सुल्तानपुर टाइम्स |
- डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बाॅसी में हुआ चैपाल का आयोजन
- शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण
- एटीएस ने 3 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया
- जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी
- बाप ने किया रिश्ते को कलंकित नाबालिग बेटी को कमरे में खींचा,पुलिस ने गिरफ्तार किया
- यूपी के 42 जिलों में आज बारिश के आसार
- MP के बाद अब UP में भी स्कूल खोलने की कवायद शुरू
- यूपी मे 58 हजार से अधिक डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्तियां
| डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बाॅसी में हुआ चैपाल का आयोजन Posted: 27 Jul 2021 06:03 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत बाॅसी, विकास खण्ड दूबेपुर में चैपाल लगाकर ग्रामीणजनों से प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजनान्तर्गत बनाये गये शौंचालय आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चैपाल में आये हुए ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अपात्र व्यक्तियों का चयन तो नहीं हुआ है, जिसके सम्बन्ध में चैपाल में उपस्थित ग्रामीणजनों से जानकारी प्राप्त की।तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम सभा में बनाये गये प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास व शौंचालय का भौतिक सत्यापन किया । डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में बनाये गये शौंचालय का स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन कर अवगत करायें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, पी0डी0डी0आर0डी0ए0, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे। |
| शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण Posted: 27 Jul 2021 04:15 AM PDT सुलतानपुर।पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद में "ओ लेवल" कम्प्यूटर एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था DOEACC (NIELIT)(राष्ट्रीय इलेक्ट्राॅनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से रोजगार परक "ओ लेवल" कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा के लिए वित्तीय सहायत उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेगें, जिसकी बेवसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पात्रता की शर्ते निम्न प्रकार है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रू0 100000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए। (ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समान रूप से लागू)। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। ''ओ'' लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि माह होगी। कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रत्येक सत्र माह जुलाई एवं जनवरी से प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि ''ओ'' लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रषिक्षण हेतु इच्छुक युवक एवं युवतियों द्वारा उपरोक्त बेवसाइट पर दिये गये लिंक पर दिनांक 11 जुलाई, 2021 से 10 अगस्त, 2021 सायं 05 बजे तक आनलाइन आवेदन करते हुए हार्ड कापी आवश्यक संलग्नकों (जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र) एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित कर कार्यालय-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, तृतीय तल, कमरा नं0 19 विकास भवन में जमा करना अनिवार्य होगा। |
| एटीएस ने 3 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया Posted: 27 Jul 2021 03:53 AM PDT लखनऊ एटीएस ने मंगलवार को गाजियाबाद से तीन इंटरनेशनल मानव तस्कर पकड़े हैं। इनमें एक बांग्लादेश और दो म्यांमार के रहने वाले हैं। दो रोहिंग्या लड़कियां भी पकड़ी गई हैं। तस्कर ब्रह्मपुत्र मेल से लड़कियों को दिल्ली ले जा रहे थे।गाजियाबाद में एटीएस ने ट्रेन से उतारकर पकड़ा। बरामद दोनों लड़कियों और तीनों आरोपियों को लखनऊ लाया गया है। तस्कर रोहिंग्या लड़कियों और बच्चों को अवैध रुप से भारत लाकर एनसीआर में बसाते थे। तस्कर महिलाओं और बच्चों की बिक्री के साथ उनका शोषण भी कर रहे थे। इन्हें पकड़ने के लिए एटीएस के 30 अधिकारियों की टीम ने लगातार 36 घंटे तक ऑपरेशन चलाया।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एक अंतर राष्ट्रीय गिरोह जो बच्चों और महिलाओं को म्यांमार और बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से ला रहे हैं और बेचने का काम कर रहे हैं। जिसके तहत जांच के बाद मोहम्मद नूर मोहम्मद उर्फ नुरुल इस्लाम, रहमत उल्ला और शबीउर्रहमान को गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद नूर बांग्लादेश का रहने वाला है। जबकि रहमत और शबीउर्रहमान म्यांमार के रहने वाले हैं। इस गिरोह के और एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है जो इनका खास साथी है।मानव तस्करी के इस गिरोह का सरगना गिरफ्तार मो नूर उर्फ नुरुल इस्लाम है, जो रोहिंग्या, बांग्लादेशी महिलाओं की शादी और पुरुषों व बच्चों को फैक्ट्रियों में काम दिलाने का झांसा देकर फर्जी दस्तावेज से भारत में लाकर बसा रहा है। महिलाओं को ये बेच दिया करते थे। आरोपियों के पास से कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।एटीएस की अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि नुरुल इस्लाम त्रिपुरा के सेपहिजिला में रहता है। रहमतुल्लाह और शबीउर्रहमान जम्मू कश्मीर के नेरवाल स्थित रोहिंग्या कैंप में लंबे समय से रह रहे हैं। इस गिरोह के निशाने पर अलावा त्रिपुरा, मेघालय, असम, मणिपुर समेत उत्तर भारत के राज्यों की गरीब महिलाएं भी होती हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि खुली सीमाओं का फायदा उठाकर यह गिरोह आसानी से मानव तस्करी कर रहा था। गिरोह के तार कहां-कहां से जुड़े हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है |
| जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी Posted: 26 Jul 2021 10:39 PM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकांत त्रिपाठी सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे। |
| बाप ने किया रिश्ते को कलंकित नाबालिग बेटी को कमरे में खींचा,पुलिस ने गिरफ्तार किया Posted: 26 Jul 2021 10:19 PM PDT लखनऊ नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 3 दिन पहले ही आरोपी की पत्नी ने उसके खिलाफ नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था जिसकी पुलिस विवेचना कर रही है। पुलिस विवेचना में लड़की ने भी मां के आरोपों पर मुहर लगाते हुए पिता पर संगीन आरोप लगाए हैं। कौशांबी जिले के चरवा थाना अंतर्गत एक गांव का रहने वाला देवनाथ अपने परिवार के साथ प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के भोला का पुरवा मोहल्ले में रहता है। वह प्राइवेट काम करके परिवार का पालन पोषण करता था। 3 दिन पहले उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में शिकायत की थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि देवनाथ ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही थी।पुलिस ने बताया कि उसका नाम ताे देवनाथ है लेकिन उसने अपनी ही बेटी के साथ जो हरकत की है वह राक्षसों वाली है। बेटी ने जो बातें बताई हैं उससे साफ है कि पिता की नियत अपनी बेटी पर खराब हो चुकी थी।धूमनगंज पुलिस के अनुसार सोमवार को लड़की से पूछताछ की गई तो लड़की ने भी मां के आरोपों पर मोहर लगाते हुए बताया कि पिता ने उसके साथ अश्लील हरकत की और हाथ पकड़ कर कमरे में घसीट ले गया। मां-बेटी के आरोपों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया।आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया । |
| यूपी के 42 जिलों में आज बारिश के आसार Posted: 26 Jul 2021 10:17 PM PDT लखनऊ यूपी के 42 जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसका अनुमान लगाया है। सुबह से ही लखनऊ, सहारनपुर समेत कई जिलों का मौसम सुहाना हो गया है। बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए 2 दिन पहले बताया था कि सोमवार से बारिश होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बदली हवाओं की वजह से बरसात होने की संभावना है। सोमवार को पूरे प्रदेश भर में मात्र 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात न होने की वजह से गर्मी और चिपचिप मौसम ने लोगों को परेशान कर दिया था। अब बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए अलर्ट जारी किया हैं। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बारिश होंगी और बिजली भी चमकेंगी। यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर और महोबा जिले में बरसात होगी। |
| MP के बाद अब UP में भी स्कूल खोलने की कवायद शुरू Posted: 26 Jul 2021 08:44 PM PDT नई दिल्ली चार राज्यों में बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार से बहाल कर दी गईं। हालांकि किसी भी राज्य में छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया गया है। घर से पढ़ाई में ज्यादा सहज छात्र ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकेंगे। इन राज्यों में स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को सभी डीआईओएस को पत्र लिख कर अभिभावकों का मत तुरंत भेजने का आदेश जारी किया है। हर स्कूल को अपने यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या कितने अभिभावकों से बात की गई और कितनों ने स्कूल खोलने और न खोलने पर अपना मत दिया। अभिभावकों की रायशुमारी के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे।भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन के साथ सोमवार से 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए। हालांकि, छात्रों को अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा। यही नहीं, जो छात्र घर से पढ़ाई में ज्यादा सहज हैं, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत मध्य प्रदेश में 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार और गुरुवार को ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। वहीं, 11वीं के छात्रों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। राज्य में पांच अगस्त से नौवीं और दसवीं की कक्षाएं भी शुरू करने की तैयारी है।हरियाणा मे 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं, जबकि 23 जुलाई से छठवीं से आठवीं तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बहाल हुईं अभिभावकों की लिखित अनुमति दिखाने वाले छात्रों को ही मिल रहा प्रवेश छात्रों को एक-एक दिन छोड़कर बुलाया जा रहा, खाना-पानी और पाठन सामग्री साझा करने पर पाबंदी, नाम वाली सीट पर ही बैठ सकते हैं छात्र, मास्क लगाना और सामाजिक दूरी पर अमल करना जरूरी है। |
| यूपी मे 58 हजार से अधिक डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्तियां Posted: 26 Jul 2021 08:42 PM PDT लखनऊ यूपी की 58189 ग्राम पंचायतों में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है।ग्राम पंचायतों में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए कैबिनेट में हाल ही में फैसला लिया गया है। इस पद पर भर्ती के लिए गांव के स्थानीय बेरोगजार युवाओं को ही अवसर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने स्तर पर करेगी।रिपोर्ट के अनुसार कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त गांव के बेरोजगार युवाओं के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में मिले कुल अंक के प्रतिशत में दो से भाग देने पर जिसके सार्वधिक अंक आएंगे उसका इंटरव्यू किया जाएगा।इसी आधार पर फिर चयन होगा।अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर चयनित युवाओं को छह हजार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी। बता दें कि इसी ग्राम सचिवालय में बीसी सखी भी बैठेंगी।जिनका काम ग्रामीणों के बैंक खातों का आधार कार्ड के आधार पर संचालन कराना होगा। वे किसानों को मिलने वाले सरकारी अनुदान आदि की मॉनिटरिंग करेंगी। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |







