| आज़मगढ़: सौतन बनी सगी बहनों में पति के लिए चले लात घूंसे Posted: 26 Jul 2021 10:08 PM PDT चार बच्चे होने के बाद पत्नी की बहन से गुपचुप शादी कर लिया था
पति के दुर्घटना में घायल होने पर दोनो पत्नियां पहुंची तो खुला राज आजमगढ़ : सोमवार को मंडलीय अस्पताल में सगी बहन से सौतन बनी दो बहनों की जंग से खूब तमाशा हुआ। दोनों पति पर हक के लिए भिड़ी हुईं थी। उनमें जमकर लात-घूंस चले, जब कि उनका पति वहीं मूकदर्शक बना सबकुछ देखता रहा। हालांकि, उसने शुरुआत में विवाद सुलझाने की कोशिश की लेकिन उसके हाथ से बात निकल चुकी थी। पुलिस पहुंची तो पसीना बहाने के बाद दोनों महिलाओं की जंग खत्म हो सकी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सीताराम मुहल्ला निवासी एक युवक ने राजेसुल्तानपुर की एक युवती से शादी की थी, जिससे उसे चार बच्चे है। दो वर्ष पूर्व उसने अपनी बीवी की छोटी बहन से बहन से कोर्ट मेंं शादी कर ली। उसे शहर में ही किराए का मकान मेें रख लिया, इस बात किसी को कानोकान भनक तक नहीं लगने दी। एक सप्ताह पूर्व ही दुकान से लौटते समय समय दोनों सौतन का पति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मंडलीय जिला अस्तपताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को चिकित्सकों ने छुट्टी दी तो उसे अपने साथ ले जाने पहली पत्नी और कुछ जी देर बाद दूसरी भी पंहुचीं तो असलियत सामने आ गई। फिर क्या दोनों में जंग छिड़ी तो पुलिस के हस्तक्षेप से ही मामला ठंडा पड़ पाया। दोनों की जंग देखने के लिए लाेगों की भीड़ जमा हो गई। यही नहीं अस्पताल में बहन से सौतन बनी दोनों महिलाओं की जंग पूरे दिन सुर्खियां बनी रहीं। |
| आजमगढ़: विकास को सभी विधायकों की विधायक निधि जारी हुई है -विजय बहादुर पाठक Posted: 26 Jul 2021 08:23 AM PDT जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को अधिकारी गंभीरता से लें- सभापति, विधान परिषद विशेषाधिकार समिति
आजमगढ़: विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के सभापति विजय बहादुर पाठक ने आज कलेक्टर सभागार मेंआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़:दुस्साहस! बैंक में चोरों ने उड़ाए व्यापारी के 85 हजार Posted: 26 Jul 2021 08:11 AM PDT बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला
आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटना से लोग सहमे ही थे कि सोमवार को चोरोंआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: पूर्व सैनिकों ने डीएम संग कारगिल योद्धाओं को अर्पित की श्रद्धांजलि Posted: 26 Jul 2021 07:43 AM PDT 22वें कारगिल विजय दिवस पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा हुई
आजमगढ़: 22वें कारगिल विजय दिवस पर सोमवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में आगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: साढ़े 4 साल की सरकार में भाजपा ने प्रदेश को नर्क बना दिया है- संजय सिंह Posted: 26 Jul 2021 07:35 AM PDT जनता इस बार स्वास्थ्य,शिक्षा, फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने वाली पार्टी को चुनेगी- आप सांसद
आजमगढ़: आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह सदस्यता अभियान की समीक्षा करने आज जिलेआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: चक्का जाम कर बैठे एम्बुलेंस कर्मियों से मिले अतरौलिया व गोपालपुर विधायक Posted: 26 Jul 2021 07:22 AM PDT आंदोलनकारियों का ज्ञापन ले कर सदन में मुद्दा उठाने का दिया आश्वासन
आजमगढ़ : हुआ वहीं जिसकी आशंका थी। कई दिनों के आंदोलन के बाद एंबुलेेंस कर्मचारियों ने रविवार की आधीआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: ट्रक की चपेट में आई बाइक,एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल Posted: 26 Jul 2021 06:33 AM PDT तरवां थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुआ हादसा
आजमगढ़: तरवां क्षेत्र के रासेपुर बाजार के पास सोमवार सुबह लगभग 10:30 के करीब ट्रक और बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं परिजनों द्वारा तहरीर दी गई जिसपर ट्रक और ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया। तरवां थाना क्षेत्र के कूढापार निवासी गणेश यादव 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुकूर यादव और ओमकार यादव पुत्र श्यामा यादव अपने बाइक से रासेपुर बाजार से बाहर निकल रहे थे कि एक ट्रक के अचानक मुड़ जाने से बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और बाइक सवार गणेश यादव 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुकरू यादव की गंभीर चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गई। वही ओमकार यादव 45 वर्ष पुत्र श्यामा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और पब्लिक के सहयोग से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं चौकी प्रभारी रासेपुर पुलिस और सिंहपुर पुलिस चौकी प्रभारी पंकज यादव द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के इनके दो पुत्र योगेंद्र और रामअवतार, पत्नी बसंती देवी, माता गोमती देवी, भाई लालू यादव बहन गीता ,सरिता, विनीता ,सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं परिजनों द्वारा मेहनगर थाने में ट्रक के नंबर पर एफआईआर दर्ज कराया गया। |
| आज़मगढ़: अपहृत युवती बरामद, अपहरण का आरोपी गिरफ्तार Posted: 26 Jul 2021 06:13 AM PDT तहबरपुर पुलिस ने सोफीपुर चौराहा के पास से पकड़ा
आजमगढ़ : तहबरपुर पुलिस ने सोफीपुर चौराहा के समीप से सोमवार की सुबह अपहर्ता को दबोच अपहृत युवती को बरामद कर लिया। पकड़े गए युवक का पुलिस ने पूछताछ के बाद चालान कर दिया । युवती की बरामदगी से उसके स्वजन ने राहत की सांस ली है। तहबरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती 17 जुलाई को तड़के लगभग चार बजे घर से किसी कार्यवश खेती की ओर गई तो लौट नहीं पाई। खोजबीन के बाद भी जब युवती का पता नहीं चला तो पीड़ित पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था । उसके बाद से ही पुलिस अपहृत युवती की तलाश में लगी हुई थी । तहबरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर निरंकार गिरी को मुखबिर ने सटीक सूचना दी तो पुलिस को सफलता मिल गई। अपहृता को लेकर युवक कहीं भागने के फिराक में चौराहे पर पहुंचा था। पकड़ा गया आरोपित बृजेश गौड़ ग्राम महुवार थाना तहबरपुर का निवासी है । |
| आज़मगढ़: चोरी की पिकअप व तमंचा बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार Posted: 26 Jul 2021 06:04 AM PDT गंभीरपुर पुलिस ने फरिहां मोड़ के समीप से दबोचा
आजमगढ़ : गंभीरपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह फरिहां मोड़ के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की पिकअप व तमंचा-कारतूस बरामद किया । उसके साथ रहा दूसरा व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। गंभीरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की पिकअप लेकर आ रहे हैं । उसके बाद अलर्ट मोड में आई पुलिस ने फरिहां मोड़ के समीप सोमवार की सुबह घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद फरिहां की ओर से आ रही पिकअप को देख सिपाहियों ने चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी रोक दी। पुलिस भागकर पिकअप के पास पहुंच पाती तब तक एक बदमाश भाग निकला। मौके से गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पिकअप व तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया व्यक्ति अखिलेश यादव उर्फ राजेश उर्फ चफनू यादव ग्राम सेमरा थाना निजामाबाद का निवासी है । गंभीरपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद पिकअप को रायबरेली जिले के बछरावा रेलवे स्टेशन के समीप से आठ जुलाई की रात को चोरी की गई थी। उसे यहां भाड़ा में चलाने का काम किया जाता था। |
| आज़मगढ़: मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार Posted: 26 Jul 2021 05:58 AM PDT सिधारी पुलिस ने भदुली पुल के समीप किया आपरेशन
गिरफ्तार बदमाश के पास से मिला तमंचा व कारतूस आजमगढ़ : सिधारी थाने की पुलिस ने रविवार की रात भदुली पुल के समीप से मुठभेड़ में एक बदमाश को घेराबंदीआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: वीडियो कांफ्रेंसिग में मुख्तार समेत गिरोह के सभी छह सदस्यों की हुई सुनवाई Posted: 26 Jul 2021 05:44 AM PDT पंद्रह मिनट में बाहुबली मुख्तार ने गिनाई कई मुश्किलें
न्यायाधीश ने दिया आदेश, आनलाइन प्रार्थना पत्र दे करें अपनी शिकायत आजमगढ़ : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की रिमांड पेशी सोमवार को गैंगस्टर कोर्ट में हुई। न्यायाधीश केआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: महिला ने जताई पति की हत्या की आशंका, जांच की मांग की Posted: 26 Jul 2021 04:39 AM PDT थाना कोतवाली के अईनिया गांव में एक युवक का फंदे पर लटका मिला था शव
आज़मगढ़: बीते 22 जुलाई को थाना कोतवाली के अईनिया गांव में एक युवक द्वारा फांसी लगाने की घटना प्रकाश में आई थी। युवक अपने घर में अकेला था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी । पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था लेकिन 23 जुलाई को मृत युवक की पत्नी मनीषा ने चौकी बलरामपुर में और फिर 25 जुलाई को थाना कोतवाली में जाकर अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दिया । जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला आज दिनांक 26 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंची जहां पर महिला ने फिर से आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को भूमाफिया बताया। कहा कि वह मेरे पति के हिस्से की 22 कड़ी जमीन हड़पना चाहता था तथा वह बार-बार मेरे घर आकर मुझे धमकी दिया करता था और मेरे पति को कहता था कि अपनी सारी जमीन मुझे लिख दो वरना जान से मार दूंगा। एसपी कार्यालय में दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने मांग की कि मेरी अनुपस्थिति में मेरे पति मृत पाए गए इसलिए मैं चाहती हूं कि मुकदमा दर्ज कर जांच होनी चाहिए। |
| आज़मगढ़: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने निरीक्षण कर लिए नमूने Posted: 26 Jul 2021 04:01 AM PDT
ठेले, खोमचों वालो को बंद डस्टबिन रखने के दिये निर्देश
आजमगढ़ 26 जुलाई-- जिलाधिकारी ने आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को शासन के मंशानुरूप प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु अग्रिम आदेशों तक निर्देशित किया है। उक्त के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूरे जनपद में निरीक्षण एवं नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ ठेले, खोमचों वालो को बंद डस्टबिन अनिवार्य दशा में रखने के लिए निर्देश दिए जा रहें हैं। इसी क्रम में आज हीरापट्टी, हाफिजपुर एवं जीयनपुर से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दूध के 3 नमूने, तहबरपुर रामनयन किराना स्टोर से चने एवं सरसो के तेल, शिवम इंटरप्राइजेज खरिहानी से सरसो के तेल एवं मटर के दाल के नमूने सहित कुल 7 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी। |