ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Godda News: अपर समाहर्ता ने राजस्व की समीक्षा बैठक की
- Jamtara News: नाला, जे आर पी की बैठक
- Jamtara News: जन समस्याओं को लेकर भाजपा ने दिया मांग पत्र
- Chandigarh News : राज्य की सहकारी चीनी मिलों की क्षमता बढाने का कार्य जारी : सहकारिता मंत्री
- Rewari News : जेजेपी की ओर से आर्य समाज मंदिर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- Godda News: एनएसएस गर्ल्स ने कहा "आई चीयर फॉर इंडिया"
- Godda News: रेडक्रॉस ने जरूरतमंद बच्चों के लिए दिया चार हैंडसेट
- Rewari News : राजीव नगर स्तिथ पी.एच.सी सेंटर पर कोरोना टेस्ट व वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो की भीड़
- Jamtara News: मनिहारी गाँव में सड़क दुर्घटना एक की मौत
- Rewari News : पुलिस कान्स्टेबल की परीक्षा की तैयारियों के लिए बैठक हुई, परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्लान बनाकर करें तैयारी
- Rewari News : हरियाली महोत्सव सघन पौधारोपण करवा कर लोक निर्माण विश्रामगृह बावल में मनाया गया
- Rewari News : DC ने सीएम घोषणाओं के कार्यो की की समीक्षा, सीएम घोषणाओं से जुड़े प्रोजेक्ट में लाएं तेजी
- Rewari News : डॉक्टर व उनकी पूरी टीम ने करोना काल में अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाया : विजेंद्र यादव
- Rewari News : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने जिला कोर कमेटी की बैठक ली
- Jamtara News: प्रखंड सभागार में कार्यशाला
- Jamtara News: नाला, 7 बाइक जब्त
- Jamtara News: पारा शिक्षकों ने सरकार से वादा पूरा करने का किया मांग
- Pathargama News: चल रहे विकास योजनाओं को ले साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया
- Pathargama News: 60 लाभुकों के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया
- Jamtara News: फतेहपुर, बैंक आफ इंडिया
- Pathargama News: बगैर कागजात की एक ट्रैक्टर जप्त
- Godda News: जनता दरबार में 28 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी
| Godda News: अपर समाहर्ता ने राजस्व की समीक्षा बैठक की Posted: 27 Jul 2021 10:01 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 27.07.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में क्रमशः राजस्व / ईसीएल / भू अर्जन/ परिवहन विभाग/ मत्स्य विभाग/ खनन विभाग/ उत्पाद विभाग/ नगर परिषद/ सहित अन्य विभाग की समीक्षा की गई। साथ ही महोदय द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। महोदय द्वारा क्रमशः राजस्व / ईसीएल / भू अर्जन/ परिवहन विभाग/ मत्स्य विभाग/ खनन विभाग/ उत्पाद विभाग/ नगर परिषद सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिन विभागों के राजस्व वसूली से संबंधित रिपोर्ट में कमी पाई गई। उस विभागों के प्रधान को लक्ष्य के अनुरूप हासिल करने के निर्देश दिए गए। बैठक मे सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता ने सभी विभागीय प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है इस संबंध में सभी विभागीय प्रधान को लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किए गए। सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा उपस्थित सभी कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने पेंडिंग पड़े कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों का संपादन ससमय पूर्ण किया जा सके। ए सी के द्वारा बताया गया कि अधिकांश जमाबंदी रैयतों की मृत्यु काफी पूर्व हो चुकी है एवं उत्तराधिकारी नामांतरण न होने के फलस्वरूप अभी भी जमाबंदी, मृत रैयतों के नाम से ही कायम है। ऐसे में उक्त जमाबंदी रैयतों के उत्तराधिकारियों को बंशावली के आधार पर अन्य सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वर्तमान उत्तराधिकारियों को सही तरीके से उन तक लाभ नही पहुंच पाता है। इसको लेकर महोदय के द्वारा विभिन्न प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधी कार्रवाई करने के कार्य को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में कैंप लगाकर उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधी कार्य किए जाए। महोदय के द्वारा निबंधन एवं राजस्व वसूली के संबंध में विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वसूली में कोई किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिले में किसानों के लिए कोल्ड स्टोर के लिए भूमि की खोज कर प्रखंड मुख्यालय में जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को बनाने के निर्देश दिए गए। पीएम किसान लाभूकों के लिए वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में क्रमशः 5% एवं 10% लाभूकों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किए जाएं। महोदय के द्वारा प्रधानी नियुक्ति मामले पर विचार विमर्श करते हुए यथाशीघ्र मामलों का निष्पादन कर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित मामलों के निष्पादन करने के निर्देश दिए गए। मोटर ड्राइविंग स्कूल को लेकर बताया गया कि जिले में जल्द से जल्द भूमि की जांच कर मोटर ड्राइविंग स्कूल प्रारंभ किए जाएंगे ताकि जिले में रोजगार के अवसर में प्रदान किए जा सकेंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी गोड्डा कुमुदिनी टुडू, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार, विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे। |
| Jamtara News: नाला, जे आर पी की बैठक Posted: 27 Jul 2021 08:39 AM PDT जे आर पी की हुईं विशेष बैठक, दिए आवश्यक निर्देश ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा): मंगलवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रखंड कार्यालय में जे आर पी की विशेष बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला समन्वयक उदय शंकर शाही ऑर वाई पी निखिल मंडल के द्वारा जे आर पी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर उदय शंकर शाही के द्वारा सभी जे आर पी को निर्देश दिया गया कि सभी युद्ध स्तर काम करें और सखी मंडल से जुड़े या अत्यंत गरीब परिवार के बच्चे को दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के माध्यम से ट्रैनिंग दिलवा कर उन्हें रोजगार मुहैया कराना है, और उनके सुंदर जीवन को सुखी बनाने में अपना अहम योगदान दे। मौके पर बी पी एम गणेश मंडल के द्वारा भी जे आर पी को मिशन उन्नति में जोर शोर से काम करने हेतु निर्देश दिया गया।कार्यालय परिसर में सभी जे आर पी को एकदिवसिय प्रशिक्षण भी दिया गया और उन्हें फिल्ड वर्क हेतु आवश्यक कीट भी दिया गया। बैठक में उदय शंकर शाही,निखिल मंडल, बी पी एम गणेश महतो सहित जे आर पी बबली यादव, पूजा मिश्रा, शिल्पी पटनायक, सुपर्णा मौजूद रहे। बबली यादव, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) . |
| Jamtara News: जन समस्याओं को लेकर भाजपा ने दिया मांग पत्र Posted: 27 Jul 2021 08:24 AM PDT जनता के समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन :- भाजपा। ग्राम समाचार फतेहपुर: भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न जन समस्याओं का समाधान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र दिया गया। जिसमें लंबित मनरेगा मजदूरी का भुगतान, बृद्धा एवं विधवा पेंशन का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की जल्द स्वीकृति, अवैध बालू खनन पर रोक, एन पी ए किसान खाता धारकों किसानों को ऋण माफ़ी योजना का लाभ,प्रत्येक गांव में दस-दस सरकारी योजना का संचालन आदि। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्द -से-जल्द सभी समस्याएं का समाधान का अस्वासन दिया। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में विष्णु मंडल, पंकज मंडल, मनोज मंडल तीर्थनाथ मंडल, निरेन पाल, शिबू पंडित, सोना सिंह, संजय मंडल अमित मंडल, तरूण महतो, उज्जवल मंडल, अनिल माहता, सपन ठाकुर, सुबोध पंडित आदि सदस्य उपस्थित थे। जुली कुमारी, ग्राम समाचार फतेहपुर (जामताड़ा) . |
| Chandigarh News : राज्य की सहकारी चीनी मिलों की क्षमता बढाने का कार्य जारी : सहकारिता मंत्री Posted: 27 Jul 2021 07:31 AM PDT चंडीगढ़, 27 जुलाई - हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि राज्य की सहकारी चीनी मिलों की क्षमता को बढाने का कार्य जारी है और कुछ सहकारी चीनी मिलों की क्षमता आने वाले पिराई सीजन तक बढा दी जाएगी तथा कुछ चीनी मिलों की क्षमता इससे अगले पिराई सीजन तक बढाई जाएगी ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। सहकारिता मंत्री आज यहां राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशकों सहित आए हुए किसानों से वीडियों कान्ॅफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे थे। बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल भी उपस्थित थे। उन्होंने आज राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले गन्ना पिराई सीजन में चीनी मिलों की पहले से ही रखरखाव व मरम्मत का कार्य करवा लें ताकि आने वाले सीजन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों और किसानों को भी किसी भी समस्या का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा कि पलवल की सहकारी चीनी मिल में वर्ष 2020 में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई है और इसकी क्षमता को बढाने का प्रयास किया जा रहा है और वे चाहते हैं कि पलवल की सहकारी चीनी मिल की क्षमता निर्धारित समय अवधि में बढ जाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। इसके अलावा, यदि किसानों की गन्ने की फसल को अन्य सहकारी चीनी मिल में शिफट करने की बात आती है तो इसके लिए एक योजना को भी तैयार किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में विभिन्न सुझाव आए हैं और इन सुझावोंं पर कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पिराई सीजन में नवंबर के पहले सप्ताह में सहकारी चीनी मिलों को शुरू कर दिया गया था जिससे गन्ना की पिराई समय पर हो गई और किसानों को समय पर उनकी फसल का भुगतान भी कर दिया गया। सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सहकारी चीनी मिलोंमें चल रहे क्षमता विस्तार कार्यक्रम की टाईमलाईन फिक्स करें और हर कार्य का लक्ष्य रखें ताकि समय पर कार्य पूरा हो सकें क्योंकि इससे खर्च भी अधिक नहीं होता है और समय की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि गन्ना पिराई के लिए चीनी मिलों में क्षमता को बढाने का काम करें और यदि ऐसे क्षेत्रों में गन्ने की पैदावार अधिक होती है तो उस गन्ने की फसल की पिराई हेतू अन्य मिल में ले जाने के लिए डायवर्जन प्लान पर काम करें। इस मौके पर हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला सहित कृषि विशेषज्ञ एनएस बांगड़ ने भी अपने-अपने सुझाव बैठक में दिए। बैठक में जींद, पलवल, महम, गोहाना, करनाल, पानीपत, सोनीपत और कैथल सहित अन्य मिलों के अधिकारियों व वहां पर उपस्थित किसानों से सहकारिता मंत्री व सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बातचीत की और उनकी समस्या व सुझावों को सुना तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस मौके पर हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राम स्वरूप वर्मा, वीडियों लिंक से जुडे हैफेड के प्रबंध निदेशक डी के बेहरा सहित सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशक, अधिकारी, किसानों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। |
| Rewari News : जेजेपी की ओर से आर्य समाज मंदिर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया Posted: 27 Jul 2021 07:26 AM PDT जेजेपी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए यूएलबी सेल यानि लोकल अर्बन बॉडी में 14 पदाधिकारी नियुक्त किए है। इस ख़ुशी में शहर के आर्य समाज मंदिर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेजेपी जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर सभरवाल ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन नायक जनता पार्टी की ओर से संगठन का विस्तार किया गया है। संगठन विस्तार निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जिसके तहत साकेत धींगड़ा को जिला प्रधान की जिम्मेदारी और जितेंद्र अग्रवाल को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है। उसी को लेकर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे उनकी और से दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाये दी गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर के रेवाड़ी आगमन के सवाल पर सभरवाल ने कहा कि सीएम खट्टर कल केएलपी कॉलेज में बीजेपी कार्यकर्त्ता सम्मलेन को सम्बोधित करने आ रहे है। बीजेपी और जेजेपी के तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है दोनों पार्टिया एक है दोनों में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। इस मौके पर उनके साथ बाजार की यूनियन से प्रधान और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जेजेपी यानी जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, यूएलबी सेल के प्रभारी ईश्वर सिंह मान व प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 14 वरिष्ठ पदाधिकारीयों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा यूएलबी सेल में सिरसा निवासी पूर्व नगरपालिका प्रधान सुरेश कुमार उर्फ कुकु को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, पंचकुला निवासी पूर्वाचंल सभा अध्यक्ष विशंभर पाठक, भिवानी निवासी पूर्व एमसी निरंजन वाल्मिकी और पानीपत निवासी पूर्व एमसी महेंद्र जागलान को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रदेश महासचिव के पद पर भिवानी निवासी एमसी सचिन यादव, एमसी पंकज मेहता और पूर्व एमसी मांगे राम चरण को नियुक्त किया है। इनके अलावा यूएलबी सेल में फरीदाबाद निवासी दालचंद सहारण, दवेंद्र बैरागी, अंबाला निवासी पूर्व पार्षद प्रत्याशी सुखजीत सिंह, गुरुग्राम निवासी एमसी कुलदीप तंवर, झज्जर निवासी सुभाष शर्मा, रेवाड़ी निवासी पूर्व एमसी राजबीर सिंह और साकेत ढींगरा को जिले की जिम्मेदारी जबकि जितेंद्र अग्रवाल को प्रदेश सचिव बनाया गया है। |
| Godda News: एनएसएस गर्ल्स ने कहा "आई चीयर फॉर इंडिया" Posted: 27 Jul 2021 07:21 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- टोक्यो ओलम्पिक में मीरा बाई चानू सहित महिला खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन से उत्साहित होकर स्थानीय महिला महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी छात्राओं ने भी टीम इंडिया का उत्साहवर्धन किया। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित "सिग्नेचर एंड सेल्फी टीम इंडिया चीयर कंपैन" में एनएसएस डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर प्रो. सुमनलता, प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. रेखा कुमारी, डॉ. शाबरा तबस्सुम, प्रो. नूतन झा के अलावा बतौर अतिथि शामिल लोकमंच सचिव सर्वजीत झा, हॉकी गोड्डा व जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा एवं अभिवावक विनीता झा की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम शामिल स्वयंसेवी छात्राओं के जत्थे में शामिल खुशी कुमारी, मनीषा कुमारी, अंकिता कुमारी, फूलो कुमारी, खुशबू कुमारी, रेशमी कुमारी व अंजली कुमारी ने विशिंग सिग्नेचर के बाद सेल्फी स्टैंड पर विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा "आई चीयर फ़ॉर इंडिया"। |
| Godda News: रेडक्रॉस ने जरूरतमंद बच्चों के लिए दिया चार हैंडसेट Posted: 27 Jul 2021 07:14 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार 27 जुलाई को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की गोड्डा जिला प्रबन्ध समिति द्वारा चाचा नेहरू के बाद बच्चों से सर्वाधिक प्यार करने वाले दिवंगत राष्ट्रपति भारत रत्न अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर मंगलवार को गरीब एवं मेधावी बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस के लिए पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश को चार सेट नया मोबाइल समर्पित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रेडक्रॉस को प्रेषित पत्रांक - 3 दिनांक 17/07/2021 द्वारा गरीब एवं मेधावी बच्चों के पढ़ाई के लिए पुराने परन्तु उपयोग के लायक एंड्रॉइड मोबाइल दान किये जाने की अपील की गयी थी। उक्त पत्र के आलोक में रेड क्रॉस सोसाइटी गोड्डा के जिला।प्रबन्ध समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक को उक्त चार नया स्मार्टफोन समर्पित किया गया। रेडक्रॉस के पहल की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सोसाइटी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित रेडक्रॉस के सभापति समीर कुमार दुबे, उपसभापति नीरभ किशोर लाल, सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष शेषमणि पांडे, एग्जेक्यूटिव मेम्बर सर्वजीत झा, अमित राय, सुनील कुमार साहा, मनोज कुमार पप्पु, आशुतोष कुमार झा एवं तनवीर अहमद इरफानी ने पुलिस अधीक्षक श्री रमेश का अभिनंदन पुष्पगुच्छ से किया और झारखण्ड पुलिस के इस सराहनीय अभियान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। |
| Rewari News : राजीव नगर स्तिथ पी.एच.सी सेंटर पर कोरोना टेस्ट व वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो की भीड़ Posted: 27 Jul 2021 06:56 AM PDT राजीव नगर पी.एच.सी सेंटर घनी आबादी छेत्र के बीचों बीच बना हुआ है जहाँ पर्याप्त जगह भी मुहैया नही है पर फिर भी यहां सेंटर चालू है। रोजाना कोरोना चेक करवाने वाले व वैक्सीन लगवाने के लिए हज़ारो लोग यहां आते है जिसके चलते स्थानीय लोगो को कोरोना के खतरे के साए में जीना पड़ रहा है जिसके चलते पड़ोस में रहे रहे काफी लोग कोरोना से संक्रांमित भी हुए जिसके चलते स्थानीय लोगो ने आवाज उठाई व पी.एच.सी सेंटर के स्थानांतरित करने को लेकर ज्ञापन सी.एम.ओ रेवाड़ी व जिला उपायुक्त को भी दिया परंतु अभी तक इसको लेकर प्रशासन द्वारा कोई करवाई नही की गई। वही दूसरी ओर मकान मालिक जिसके मकान में पी.एच.सी सेंटर खोला हुवा वो स्थानीय विधायक का अपने आपको खास आदमी बताते हुए पड़ोस के लोगो को अपनी धौंस भी दिखता है जिसके चलते सभी स्थानीय लोग इस अव्यवस्था व कोरोना के डर से परेशान है काफी बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी लोग अभी तक प्रशासन द्वारा करवाई किए जाने की उम्मीद के सहारे जी रहे है। |
| Jamtara News: मनिहारी गाँव में सड़क दुर्घटना एक की मौत Posted: 27 Jul 2021 06:52 AM PDT पिक आप वैन और बाइक में भीषण टक्कर 30 वर्षीय युवक की मौत! ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा): नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुण्डहित - राजनगर मुख्य मार्ग पर मनिहारी डाक घर के सामने सुबह 11.30 बजे एक भीषण दुर्घटना घट गई।बताते चले दुर्घटना स्थल पर ही बाइक सवार पिंटू बाउरी की दर्दनाक मौत हो गई वही पवित्र धीबर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन फानन में कल्याण अस्पताल कुंजबना में भर्ती कराया गया। जिसके बाद हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कल्याण अस्पताल से उचित चिकित्सा हेतु तुरंत रेफर कर दिया गया।बताते चले कि युवक अपने दो साथी के साथ जलाई से कही जा रहे थे इसी क्रम में बाइक सवार अपने नियंत्रण खो बैठे और डाक पार्सल गाड़ी को टक्कर दे बैठे।मौके ए एस आई श्री कांत यादव अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश किया गया परंतु मृतक की परिवार मुआवजा की मांग पर डटे रहे। जिसके बाद थाना प्रभारी भास्कर झा पहुंच कर मामला को शांत कराया। बबली यादव, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) . |
| Posted: 27 Jul 2021 06:51 AM PDT रेवाड़ी, 27 जुलाई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 व 8 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली पुलिस कान्स्टेबल की लिखित परीक्षा हेतु आज जिला सचिवालय सभागार में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त यशेन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में भी जिला में परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। जिस प्रकार से पूर्व में परीक्षाओं का सफल संचालन हुआ है उसी प्रकार इस बार भी इस परीक्षा का सफल संचालन हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी प्लान बनाकर तैयारी करें। डीसी ने कहा कि जिन-जिन स्कूल व कॉलेजों में परीक्षा केन्द्र बनाएं जाने है, उन सभी स्कूल व कॉलेजों की सूची फाईनल की जाएं। उपायुक्त ने कहा कि जिला के परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक पुलिस कान्स्टेबल की परीक्षा आयोजित करने के लिए आयोग द्वारा स्पष्टï रूप से नियमावली तैयार की गई है, परीक्षा डयूटी में तैनात सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एचएसएससी द्वारा जारी नियमावली का सही ढंग से अनुपालन हो।डीसी ने बताया कि पुरूष कान्स्टेबल की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करवाने और परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम कोसली होशियार सिंह को ओवर आल इंजार्ज नियुक्त किया गया है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने उक्त परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से आह्वïान किया है कि वे कोविड-19 के मद्देनजर मास्क अवश्य पहनकर आएं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के विकास दहिया ने बताया कि 7 व 8 अगस्त को आयोजित होने वाली पुलिस कान्स्टेबल की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रात:कालीन सत्र में प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन सत्र में दोपहर बाद 03:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में परिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, वहीं सायंकालीन सत्र में परिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दोपहर बाद 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रतिनिधि सहित बनाएं गए परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षक भी उपस्थित रहें। |
| Rewari News : हरियाली महोत्सव सघन पौधारोपण करवा कर लोक निर्माण विश्रामगृह बावल में मनाया गया Posted: 27 Jul 2021 06:39 AM PDT आज का हरियाली महोत्सव सघन पौधारोपण करवा कर लोक निर्माण विभाग, विश्रामगृह बावल में मनाया गया इस दौरान काफी संस्थाओं तथा सरकारी विभाग व शहर के आम जनमानस तथा स्वयं सहायता समूह ने भाग लियाl मियावाकी पौधा रोपण तकनीक के तहत विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1400 पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। इन पौधों की इन प्रजातियों में फूलदार, फलदार पौधों का भी पूरा ध्यान रखा गया है । यह पौधे काफी पक्षियों का तथा तितली आदि के लिए भोजन का स्रोत बनेंगे l मियावाकि पौधारोपण की यह मुहिम जिले में गत वर्ष से चालू की गई है, यह एक सहभागिता मॉडल के तहत पौधारोपण की एक ऐसी पहल है जिसमें लगातार लोग जुड़ रहे हैं l आज के पौधारोपण में नगर पालिका, बावल, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य इंजिनीरिंग विभाग, अपना मन फाउंडेशन रेवाड़ी, ब्लू एंड ग्रीन होप टीम, माइल टू एजुकेट जिले में चल रहे स्वयं सहायता समूह ने अपना सहयोग किया बावल के एस.डी.एम. संजीव कुमार ने इस पौधारोपण में आए सभी सहयोगी संस्थाओं का स्वागत तथा धन्यवाद कियाl इसी प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए सुंदरलाल वन मंडल अधिकारी रेवाड़ी ने पौधारोपण के महत्व तथा मियावाकी पौधारोपण तकनीक की जानकारी सभी उपस्थित जनमानस को दी l आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम में सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने भी अपना सहयोग दिया, आज के दिन सी.आर.पी.एफ. का रेजिंग डे है, उपस्थित सभी जवानों ने पौधे लगाकर अपने रेजिंग डे कार्यक्रम को यादगार बनाया इस मौके पर सी.आर.पी.एफ. के डिप्टी कमांडेंट श्री श्रीराम शर्मा ने संक्षिप्त में सी.आर.पी.एफ. के रेजिंग डे के बारे में भी जानकारी दी l यह पौधारोपण शहर के बीचो-बीच है जब यह पेड़ का रूप लेगा तो निश्चित तौर पर वातावरण को स्वच्छ बनाएगा। आज के हरियाली महोत्सव पर सभी लोगों ने क्षेत्र को हरा-भरा रखने के लिए एक शपथ भी ली। |
| Posted: 27 Jul 2021 06:36 AM PDT रेवाड़ी, 27 जुलाई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि जिले में फेस-3 और फेस-4 के तहत कुल 188 घोषणाएं हुई है जिनमें से 131 पर कार्य पूरा हो चुका है, 41 कार्य प्रगति पर है, 6 कार्य नॉन फिजीबल है तथा 10 पर कार्य लम्बित है। डीसी ने विभागवाईज मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी घोषणा का कार्य प्रगति पर है , उसे शीघ्र पुरा करवाया जाएं तथा जो कार्य लम्बित है उनके बारे में तुरंत कार्यवाही कर शुरू करवाया जाएं। डीसी ने समीक्षा बैठक में कोसली के बाईपास, बावल राजकीय महिला कॉलेज, बावल में ईएसआई अस्पताल, रेवाड़ी शहर के चौकों सौन्दर्यकरण, नगरपरिषद रेवाड़ी द्वारा 10 करोड़ के विकास कार्य, सोलहराही का जीर्णोउद्घार, मसानी व आकेडा की पीएचसी, नर्सिंग कॉलेज सहादतनगर, हैफेड द्वारा स्थापित होने वाली फ्लोर मिल, रेवाड़ी बस स्टैण्ड की बारीकी से संबंधित अधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट ली तथा इन लम्बित कार्यो को शीघ्र अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जिला के विकास को गति देने और आमजन को प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विकास कार्यो की घोषणाएं की हुई है। जो कार्य लम्बित है उन पर शीघ्र कार्य किया जाए। प्रशासन और विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि सीएम घोषणाओं से जुड़े प्रोजेक्ट व कार्यक्रमों को तय समय सीमा में पूरा करें। डीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सीएम घोषणा से जुड़े प्रोजेक्ट जिला स्तर पर लम्बित न हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने जिन विकास परियोजनाओं पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, या अभी तक अधूरा हैं, उनके बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, नगर परिषद व नगर पालिका सचिव, बिजली विभाग, लोकनिर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, पशुपालन, हैफेड, एचएसआईआईडीसी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। |
| Posted: 27 Jul 2021 06:26 AM PDT भाजपा मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव ने पीएचसी संगवाडी पहुंचकर डॉक्टर अंजू यादव व उनकी को टीम को फ्रूट्स, सैनिटाइजर, मास्क, प्रशंसा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए कहा करोना ने बता दिया की डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व मेडिकल स्टाफ़ ही धरती के भगवान है । कोरोना से जंग में सभी लोग घरों में रहने तक सीमित है। लेकिन उनके बारे में सोचिए, जो बिना थके वायरस के हर शिकार व्यक्ति को ढूंढ़ने और ठीक करने का जिम्मा लिए डटे हुए हैं। ये डॉक्टर हैं, नर्स हैं, पैरामेडिकल स्टाफ व आशा वर्कर व आँगनवाड़ी कार्यकर्ता है। घर-परिवार, खुद की फिक्र और तकलीफें भूलकर मरीजों की सेवा में लगे हैं। डॉ अंजू यादव व उनकी पूरी टीम दिन रात काम कर रहे हैं। अपनी हर तकलीफ भूलकर करोना किस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह जानते हुए भी कि उनका सीधा मुकाबला जानलेवा कोरोनावायरस से है। उनका अपनी टीम के साथ संघर्ष जारी है। इन योद्धाओ को सम्मानित करते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अंजू यादव ने बताया कि पीएचसी संगवाडी में वैक्सीनेशन व कोविड-19 के टेस्ट कराए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा ज्यादा टेस्ट कराएं ज्यादा ज्यादा कोविड-19 वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लगवाए और 2 गज की दूरी बनाएं। वैक्सीनेशन और सैंपलिंग के दौरान कोविड-19 का पालन करें व संयम बनाकर रखें। स्वास्थ्य कर्मी की बात मानने और उनका सहयोग करें। नहीं तो वहां पर आपके पॉजिटिव बनने का खतरा बना रहता है।मास्क का प्रयोग करें। बिना वजह घरों से ना निकले ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर नवीन शर्मा आईटी प्रमुख भाजपा,मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी, राम सिंह छाबड़ी डॉक्टर सुनीता यादव , डॉ विजय डबास वह उनका पूरा स्टाफ उपस्थित रहे। |
| Rewari News : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने जिला कोर कमेटी की बैठक ली Posted: 27 Jul 2021 06:23 AM PDT संगठन मंत्री ने बैठक आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बीजेपी रेवाड़ी कोर कमेटी की एक अहम बैठक हुई जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश संगठन मंत्री रविंदर राजू व जिला के प्रभारी संदीप जोशी उपस्थित रहे। संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने जिले के संगठनात्मक चर्चा करते हुए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सौंप दी। बैठक जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव की अध्यक्षता में रखी गई। इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे। बैठक में कोसली विधायक लक्ष्मण यादव, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह ठेकेदार,चेयरमैन पूनम यादव, सुनील मूसेपुर, वीर कुमार यादव, अरविंद यादव, रामपाल यादव, वंदना पोपली, सतीश खोला,रत्नेश्वर बंसल, सिंह राम महलावत, यशवंत भारद्वाज ईश्वर चनेजा उपस्थित रहे। |
| Jamtara News: प्रखंड सभागार में कार्यशाला Posted: 27 Jul 2021 06:06 AM PDT किशोरी सश्कातिकरण में युवा, पुरुष एवं नेहरु युवा केंद्र की भूमिका को लेकर उमंग परियोजना के द्वारा प्रखंड सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई ! ग्राम समाचार जामताड़ा: मंगलवार को प्रखंड के सभागार में बदलाव फाउंडेशन ,आइ सी आर डब्लू एवं नेहरु युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक द्विसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला उमंग परियोजना के तहत आयोजित की गई थी । कार्यशाला का शुभारंभ संस्था के सचिव अरविन्द के संबोधन से हुआ । उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों से कहा कि बदलाव फाउंडेशन पिछले 39 वर्षों से संथाल परगना में महिला सशक्तिकरण, आदिवासी एवं पिछड़े समुदाय के विकास एवं कृषि को लेकर काम कर रही है । बता दें कि परियोजना के तहत जामताड़ा एवं नाला प्रखंड के कुल 90 गाँव में युवा एवं पुरुषों के साथ किशोरी सशक्तिकरण को लेकर समूह का गठन किया गया है । इन गाँव में युवा एवं पुरुषों के साथ 15 दिनों के अन्तराल में जेंडर एवं किशोरी मुद्दों के ऊपर चर्चा का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में परियोजना के 90 गाँव में पंचायत स्तर पर पंचायती राज सदस्यों के साथ त्रैमासिक बैठक आयोजित की जाती है साथ ही प्रखंड स्तर पर नेहरु युवा केंद्र के वालंटियर्स एवं क्लब मेम्बेर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन छमाही आयोजित की जाती है । आज के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जाहिर आलम एवं अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित थे । अंचल अधिकारी मनोज कुमार का कहना था कि किशोरी सशक्तिकरण का मुद्दा अतिमहत्वपूर्ण है इसको लेकर सरकारी एवं गैर -सरकारी संगठन को एक प्लेटफार्म में आकर काम करने की जरुरत है । इस प्रकार की परियोजना पंचायत स्तर पर चलाये जाने से किशोरियों की मुद्दे आसानी से हल किया जा सकता है । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बदलाव एवं नेहरु युवा केंद्र को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव में किशोरी सशक्तिकरण के साथ ग्रामीणों को फ़िलहाल कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अवस्य जागरूक किया जाये । टीकाकरण को लेकर नेहरु युवा केंद्र अहम् भूमिका निभा रही है तथा उमंग के वालंटियर्स भी ग्रामीणों को जागरूक करे . वहीँ आई सी आर डब्ल्यू के प्रोग्राम मेनेजर ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से नेहरु युवा केंद्र एवम उमंग परियोजना को एक प्लेटफार्म में लाकर किशोरी सशक्तिकरण के उदेश्य को पूरा करना है । कार्यशाला में बदलाव फाउंडेशन के सचिव अरविन्द परियोजना समन्वयक दिनेश यादव देबासिश दास बिनीत झा सबिता राय प्रिया महजबीन पाकीजा खातून चिरंजीत बबलू राजू सुखदेव प्रेमलता एवं संगीता आदि उपस्थित थे । वहीँ नेहरु युवा केंद्र से सरोज यादव एवं अन्य वालंटियर उपस्थित थे ! |
| Jamtara News: नाला, 7 बाइक जब्त Posted: 27 Jul 2021 05:54 AM PDT जुए अड्डे पर पुलिस ने की छापामारी ,पांच व्यक्ति को पकड़ा एवं 7 बाइक जब्त। ग्राम समाचार, नाला (जामताड़ा): नाला पुलिस ने सोमवार को पैकबड़ जंगल झाड़ी स्थित जुए के अड्डे से जुआ खेलने के दौरान पांच व्यक्ति को पकड़ा तथा 7 मोटरसाइकिल भी किया जप्त। मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर नाला पुलिस ने सोमवार को नाला थाना क्षेत्र के पैकबड़ स्थित जंगल झाड़ी जुए के अड्डे से पांच व्यक्ति को पकड़ा तथा 7 मोटरसाइकिल भी जप्त की । इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई। कहा की छापामारी के दौरान पांच व्यक्ति को पकड़ा गया साथ ही 7 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई वहीं पुलिस की भनक मिलते ही अन्य लोग जंगल झाड़ी का सहारा लेकर भागने में सफल रहे । मालूम हो कि इस छापामारी के दौरान घटना स्थल से ताश की 2 गड्डी तथा बिखरा हुआ ताश का 39 पीस पत्ता तथा ₹700 नगद बरामद की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 38/ 2021 धारा 188 /269 /270 /271 /(34 )आईपीसी एवं 51 (b )( i)एनडीएम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया। इस अवसर पर छापामारी दल में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक शंभू नाथ दत्ता ,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रमेंद्र कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे। मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) |
| Jamtara News: पारा शिक्षकों ने सरकार से वादा पूरा करने का किया मांग Posted: 27 Jul 2021 05:49 AM PDT विधानसभा चुनाव से पूर्व किये गए वादे को पूरा करें- नैनी प्रसाद गोराई ग्राम समाचार नाला: विधानसभा चुनाव पूर्व पारा शिक्षकों के साथ किए गए वादों को पूरा करें, अन्यथा उग्र आंदोलन होगी, उक्त बातें जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड अंतर्गत गेड़िया शैक्षणिक अंचल के एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बारहघरिया सीआरसी अध्यक्ष नैनी प्रसाद गोरांई ने कही। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि हेमंत सरकार ने विधानसभा चुनाव पूर्व वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो तीन महीने के अंदर पारा शिक्षकों को स्थाईकरण एवं वेतनमान दी जाएगी।लेकिन हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव जीतकर सत्तासीन होने को करीब दो वर्ष बीत गए, लेकिन सरकार द्वारा अब तक पारा शिक्षकों को बदहाल अवस्था में छोड़ देना दुखद है। हालांकि सरकार बनने के समय तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने पारा शिक्षकों का मामला विधानसभा में उठाया था लेकिन मंत्री महोदय का अचानक कोरोना के चपेट में आने से वह इलाज के लिए चेन्नई चले गए तथा पारा शिक्षको का मामला अधर में लटक गया। वर्तमान में शिक्षा मंत्री का पद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है , फिर भी पारा शिक्षक मुस्फिलि मे अपनी जिंदगी जीने को विवश है ।मालूम हो कि अन्य राज्यो छत्तीसगढ़, बिहार, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली आदि पड़ोसी राज्य में पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करते हुए वेतनमान दिया जा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि झारखंड मे अकूत खनिज संपदा होने के बावजूद झारखंड के पारा शिक्षक अल्प मानदेय मे रेंग-रेंगकर जिंदगी जीने को मजबूर है । सनद रहे कि पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक की तरह चुनाव कार्य, पशुगणना, बीपीएल सर्वे, कोविड-19 में ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में समान भागीदारी निभाते हैं , फिर भी उनके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। श्री गोरांई ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पंद्रह अगस्त को पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग की है, अन्यथा की स्थिति मे सोलह अगस्त से पारा शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी । फाइल फोटो--एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा बारघरिया सीआरसी अध्यक्ष-- नैनी प्रसाद गोराई मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला( जामताड़ा) |
| Pathargama News: चल रहे विकास योजनाओं को ले साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया Posted: 27 Jul 2021 05:04 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- मंगलवार को प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा ने चल रहे विकास योजनाओं को लेकर पंचायत सचिव रोजगार सेवक सहायक अभियंता कनीय अभियंता आवास मित्र आदि के साथ बैठक की| बैठक में सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि उपायुक्त के आदेशानुसार सभी पंचायत सचिव को अपने पंचायत में ही रहना है| सभी को निर्देश दिया गया कि 10 अगस्त तक सभी प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कर लिया जाए| बैठक में सभी को सख्त हिदायत दी गई कि कम मानव दिवस श्रृजित करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी इसलिए मानव दिवस अधिक से अधिक श्रृजित कर लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करें| बैठक में बीपीओ नीषि कुमार, प्रधानमंत्री आवास के महेश कुमार, सहायक अभियंता पीयूष भारती, कनीय अभियंता निरंजन कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय जयसवाल, पंचायत सचिव विजय कांत झा, मुकेश कुमार, अनुज कुमार झा सहित रोजगार सेवक और आवास मित्र शामिल थे| अमन राज:- |
| Pathargama News: 60 लाभुकों के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया Posted: 27 Jul 2021 03:50 AM PDT
ग्राम समाचार, पथरगामा:- आज मंगलवार को लखन पहाड़ी पंचायत के पंचायत सचिवालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा के द्वारा पंचायत के 60 लाभुकों के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण कर राशन कार्ड वितरण का शुभारंभ किया गया| ग्रीन कार्ड पाने वालों में सीतादेवी, विजया देवी, जितनी देवी, बुलबुल देवी, सरिता देवी, नीलम देवी, मुनरी देवी, रिंकू देवी, प्रभाष चंद्र मिश्र, मोहन झा आदि शामिल थे| मौके पर पंचायत कार्य समिति प्रधान प्रदीप सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय जयसवाल, पंचायत सचिव मुकेश कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना झा, पीडीएस डीलर अनिल कुमार रजक, ममता देवी आदि मौजूद थे| अमन राज:- |
| Jamtara News: फतेहपुर, बैंक आफ इंडिया Posted: 27 Jul 2021 03:50 AM PDT बैंक ऑफ इंडिया फतेहपुर के शाखा प्रबंधक किसानो से करते है अभद्र व्यवहार, किसानों मे रोष ग्राम समाचार फतेहपुर: फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक इन दिनों काफी चर्चा मे है, और चर्चा मे हो भी क्यो न, गरीब किसानो को बार-बार बैंक का चक्कर लगवाना इनकी आदतो मे शुमार है । मालूम हो कि एक तरफ जहां राज्य सरकार द्वारा ऋण माफ कर खेती करने के लिए किसानों को दोबारा युद्ध स्तर पर ऋण देने का कार्य कर रही है तो वहीं जामताड़ा जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त,एलडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रथ रवाना कर किसानों को कृषि ऋण के बारे में जागरूक करने का कार्य किए जा रहे हैं ।सरकार की सोच है कि महाजनो एवं सुदखोरो के चुंगल मे किसान न फंसे । बैंक किसानों को हर तरह की सहायता कर रही है , लेकिन बैंक ऑफ इंडिया फतेहपुर के शाखा प्रबंधक सुधाकर भगत के अड़ियल रवैये से राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पर इन जैसे पदाधिकारियो के कारण ग्रहण लगता नजर आ रहा है । मालूम हो कि बिचोलिया एवं दलाल हावी होने के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । दलाल एवं बिजोलिया के माध्यम से ही कृषि ऋण मिलता है। वहीं फतेहपुर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने आज खिजुरिया गांव निवासी किसान सद्दाम हुसैन को कहा तुम्हारे गांव खिजुरिया के 100 में 90% लोग बेईमान है इसलिए तुमको कृषि ऋण का लाभ नहीं मिलेगा । वहीं सद्दाम हुसैन ने शाखा प्रबंधक से कहा कि जो बात आप कह रहे हैं यह बिल्कुल गलत है, आप इस तरह भाषा का इस्तेमाल नही कर सकते हैं तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि खिजुरिया के बेईमान लोगों के कारण तुमको कृषि ऋण का लाभ नहीं मिलेगा । मना करने के बावजूद भी अभद्र व्यवहार जारी रखा । वहीं शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया अभद्र दुर्व्यवहार को प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर एवं उप विकास आयुक्त जामताड़ा के समक्ष फोन के जरिए जानकारी दिया दे दिया गया उन्होंने कहा कि इस तरह भाषा का प्रयोग शाखा प्रबंधक नहीं कर सकते हैं । बता दें सद्दाम हुसैन एक शिक्षित बेरोजगार किसान है जो कृषि ऋण लेकर खेती कर आत्मनिर्भर बनने का ख्वाब देखता है, ( जो भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया एक मंत्र है आत्मनिर्भर भारत ) लेकिन इस तरह बैंक कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाएगा तो कैसे सरकारी सुविधा का लाभ किसान ले सकेंगे। बता दें फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी स्थित खिजुरिया गांव है गांव प्रवेश करने के कई रास्ते हैं जिस रास्ते से खिजुरिया प्रवेश करेंगे किसानों के खेतों में हरियाली सब्जी लहलहाता हुआ नजर आएगा । वर्तमान समय में मुख्य फसल धान के अलावा मकई करेली भिंडी मुली बैगन आदि तमाम तरह की सब्जियां गांव के किसानों द्वारा उगाई जा रही है । कहते हैं गांव के किसान 95% खेती पर निर्भर है जामताडा़ जिले में खिजुरिया सब्जियों का केंद्र है, गांव के किसान बहुत ही ज्यादा मेहनती है खून पसीना एक कर खेती करने में ध्यान देते हैं ! फतेहपुर से शान्ति गोपाल महतो की रिपोर्ट |
| Pathargama News: बगैर कागजात की एक ट्रैक्टर जप्त Posted: 27 Jul 2021 03:46 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- मिली गुप्त सूचना के आधार पर पथरगामा महागामा मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के कसीयातरी के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र रजक ने बिना कागजात के महागामा की तरफ से आ रहे सेंटरिंग का सामान लोड किए हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया| ट्रैक्टर ड्राइवर से कागजात की मांग किए जाने पर उसने कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थता व्यक्त की फलतः उनके साथ चल रहे पथरगामा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुरेश पाहन द्वारा जप्त किए गए ट्रैक्टर को पथरगामा थाना लाया गया| ट्रैक्टर बालेश्वर भगत की बताई जाती है| थाना से मिली सूचना के अनुसार कागजात नहीं रहने के कारण बिना टेलर के एक और ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| समाचार भेजे जाने तक जप्त ट्रैक्टर पर न्याय संगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की कवायद चल रही थी| अमन राज:- |
| Godda News: जनता दरबार में 28 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी Posted: 27 Jul 2021 03:42 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार के द्वारा आज दिनांक 27.07.2021 दिन मंगलवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 28 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से एनडीसी के समक्ष प्रस्तुत किया एनडीसी ने सभी समस्याओं को सुनने के उपरांत निपटारे हेतु संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया। ज्ञात हो कि उपायुक्त अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है। जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं| |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
























