ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 27, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Godda News: अपर समाहर्ता ने राजस्व की समीक्षा बैठक की

Posted: 27 Jul 2021 10:01 AM PDT





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 27.07.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में क्रमशः राजस्व / ईसीएल / भू अर्जन/ परिवहन विभाग/ मत्स्य विभाग/ खनन विभाग/ उत्पाद विभाग/ नगर परिषद/ सहित अन्य विभाग की समीक्षा की गई। साथ ही महोदय द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। महोदय द्वारा क्रमशः राजस्व / ईसीएल / भू अर्जन/ परिवहन विभाग/ मत्स्य विभाग/ खनन विभाग/ उत्पाद विभाग/ नगर परिषद सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिन विभागों के राजस्व वसूली से संबंधित रिपोर्ट में कमी पाई गई। उस विभागों के प्रधान को लक्ष्य के अनुरूप हासिल करने के निर्देश दिए गए। बैठक मे सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता ने सभी विभागीय प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है इस संबंध में सभी विभागीय प्रधान को लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किए गए। सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा उपस्थित सभी कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने पेंडिंग पड़े कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों का संपादन ससमय पूर्ण किया जा सके। ए सी के द्वारा बताया गया कि अधिकांश जमाबंदी रैयतों की मृत्यु काफी पूर्व हो चुकी है एवं उत्तराधिकारी नामांतरण न होने के फलस्वरूप अभी भी जमाबंदी, मृत रैयतों के नाम से ही कायम है। ऐसे में उक्त जमाबंदी रैयतों के उत्तराधिकारियों को बंशावली के आधार पर अन्य सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वर्तमान उत्तराधिकारियों को सही तरीके से उन तक लाभ नही पहुंच पाता है। इसको लेकर महोदय के द्वारा विभिन्न प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधी कार्रवाई करने के कार्य को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में कैंप लगाकर उत्तराधिकारी नामांतरण  से संबंधी कार्य किए जाए। महोदय के द्वारा निबंधन एवं राजस्व वसूली के संबंध में विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वसूली में कोई किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिले में किसानों के लिए कोल्ड स्टोर के लिए भूमि की खोज कर प्रखंड मुख्यालय में जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को बनाने के निर्देश दिए गए। पीएम किसान लाभूकों के लिए वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में क्रमशः 5% एवं 10% लाभूकों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किए जाएं। महोदय के द्वारा प्रधानी नियुक्ति मामले पर विचार विमर्श करते हुए यथाशीघ्र मामलों का निष्पादन कर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित मामलों के निष्पादन करने के निर्देश दिए गए। मोटर ड्राइविंग स्कूल को लेकर बताया गया कि जिले में जल्द से जल्द भूमि की जांच कर मोटर ड्राइविंग स्कूल प्रारंभ किए जाएंगे ताकि जिले में रोजगार के अवसर में प्रदान किए जा सकेंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी गोड्डा कुमुदिनी टुडू, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार, विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Jamtara News: नाला, जे आर पी की बैठक

Posted: 27 Jul 2021 08:39 AM PDT

 जे आर पी की हुईं विशेष बैठक, दिए आवश्यक निर्देश


ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा):

मंगलवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रखंड कार्यालय में जे आर पी की



विशेष बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला समन्वयक उदय शंकर शाही ऑर वाई पी निखिल मंडल के द्वारा जे आर पी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर उदय शंकर शाही के द्वारा सभी जे आर पी को निर्देश दिया गया कि सभी युद्ध स्तर काम करें और सखी मंडल से जुड़े या अत्यंत गरीब परिवार के बच्चे को दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण  कौशल विकास योजना के माध्यम से ट्रैनिंग दिलवा कर उन्हें रोजगार मुहैया कराना है, और उनके सुंदर जीवन को सुखी बनाने में अपना अहम योगदान दे। मौके पर बी पी एम गणेश मंडल के द्वारा भी जे आर पी को मिशन उन्नति  में जोर शोर से काम करने हेतु निर्देश दिया गया।कार्यालय परिसर में सभी जे आर पी को एकदिवसिय प्रशिक्षण भी दिया गया और उन्हें फिल्ड वर्क हेतु आवश्यक कीट भी दिया गया। बैठक में उदय शंकर शाही,निखिल मंडल, बी पी एम गणेश महतो सहित जे आर पी बबली यादव, पूजा मिश्रा, शिल्पी पटनायक, सुपर्णा मौजूद रहे।

बबली यादव, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) . 

Jamtara News: जन समस्याओं को लेकर भाजपा ने दिया मांग पत्र

Posted: 27 Jul 2021 08:24 AM PDT

जनता के समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन :- भाजपा।

ग्राम समाचार फतेहपुर:

भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न जन समस्याओं का समाधान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र दिया गया।


जिसमें लंबित मनरेगा मजदूरी का भुगतान, बृद्धा एवं विधवा पेंशन का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की जल्द स्वीकृति, अवैध बालू खनन पर रोक, एन पी ए किसान खाता धारकों किसानों को ऋण माफ़ी योजना का लाभ,प्रत्येक गांव में दस-दस सरकारी योजना का संचालन आदि।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्द -से-जल्द सभी समस्याएं का समाधान का अस्वासन दिया।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल में विष्णु मंडल, पंकज मंडल, मनोज मंडल तीर्थनाथ मंडल, निरेन पाल, शिबू पंडित, सोना सिंह,  संजय मंडल अमित मंडल, तरूण महतो, उज्जवल मंडल, अनिल माहता, सपन ठाकुर, सुबोध पंडित आदि सदस्य उपस्थित थे।

जुली कुमारी, ग्राम समाचार फतेहपुर (जामताड़ा) . 


Chandigarh News : राज्य की सहकारी चीनी मिलों की क्षमता बढाने का कार्य जारी : सहकारिता मंत्री

Posted: 27 Jul 2021 07:31 AM PDT

चंडीगढ़, 27 जुलाई - हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि राज्य की सहकारी चीनी मिलों की क्षमता को बढाने का कार्य जारी है और कुछ सहकारी चीनी मिलों की क्षमता आने वाले पिराई सीजन तक बढा दी जाएगी तथा कुछ चीनी मिलों की क्षमता इससे अगले पिराई सीजन तक बढाई जाएगी ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों।



सहकारिता मंत्री आज यहां राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशकों सहित आए हुए किसानों से वीडियों कान्ॅफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे थे। बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  संजीव कौशल भी उपस्थित थे।

उन्होंने आज राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले गन्ना पिराई सीजन में चीनी मिलों की पहले से ही रखरखाव व मरम्मत का कार्य करवा लें ताकि आने वाले सीजन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों और किसानों को भी किसी भी समस्या का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा कि पलवल की सहकारी चीनी मिल में वर्ष 2020 में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई है और इसकी क्षमता को बढाने का प्रयास किया जा रहा है और वे चाहते हैं कि पलवल की सहकारी चीनी मिल की क्षमता निर्धारित समय अवधि में बढ जाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। इसके अलावा, यदि किसानों की गन्ने की फसल को अन्य सहकारी चीनी मिल में शिफट करने की बात आती है तो इसके लिए एक योजना को भी तैयार किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में विभिन्न सुझाव आए हैं और इन सुझावोंं पर कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पिराई सीजन में नवंबर के पहले सप्ताह में सहकारी चीनी मिलों को शुरू कर दिया गया था जिससे गन्ना की पिराई समय पर हो गई और किसानों को समय पर उनकी फसल का भुगतान भी कर दिया गया।

सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सहकारी चीनी मिलोंमें चल रहे क्षमता विस्तार कार्यक्रम की टाईमलाईन फिक्स करें और हर कार्य का लक्ष्य रखें ताकि समय पर कार्य पूरा हो सकें क्योंकि इससे खर्च भी अधिक नहीं होता है और समय की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि गन्ना पिराई के लिए चीनी मिलों में क्षमता को बढाने का काम करें और यदि ऐसे क्षेत्रों में गन्ने की पैदावार अधिक होती है तो उस गन्ने की फसल की पिराई हेतू अन्य मिल में ले जाने के लिए डायवर्जन प्लान पर काम करें।

इस मौके पर हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला सहित कृषि विशेषज्ञ एनएस बांगड़ ने भी अपने-अपने सुझाव बैठक में दिए।

बैठक में जींद, पलवल, महम, गोहाना, करनाल, पानीपत, सोनीपत और कैथल सहित अन्य मिलों के अधिकारियों व वहां पर उपस्थित किसानों से सहकारिता मंत्री व सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बातचीत की और उनकी समस्या व सुझावों को सुना तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।

इस मौके पर हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राम स्वरूप वर्मा, वीडियों लिंक से जुडे हैफेड के प्रबंध निदेशक डी के बेहरा सहित सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशक, अधिकारी, किसानों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Rewari News : जेजेपी की ओर से आर्य समाज मंदिर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Posted: 27 Jul 2021 07:26 AM PDT



जेजेपी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए यूएलबी सेल यानि लोकल अर्बन बॉडी में 14 पदाधिकारी नियुक्त किए है। इस ख़ुशी में शहर के आर्य समाज मंदिर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेजेपी जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर सभरवाल ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन नायक जनता पार्टी की ओर से संगठन का विस्तार किया गया है। संगठन विस्तार निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जिसके तहत साकेत धींगड़ा को जिला प्रधान की जिम्मेदारी और जितेंद्र अग्रवाल को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है। उसी को लेकर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे उनकी और से दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाये दी गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर के रेवाड़ी आगमन के सवाल पर सभरवाल ने कहा कि सीएम खट्टर कल केएलपी कॉलेज में बीजेपी कार्यकर्त्ता सम्मलेन को सम्बोधित करने आ रहे है। बीजेपी और जेजेपी के तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है दोनों पार्टिया एक है दोनों में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। इस मौके पर उनके साथ बाजार की यूनियन से प्रधान और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।     

Pages