Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- MP IAS-IPS ऑफिसर्स की ट्रांसफर लिस्ट तैयार
- BHOPAL NEWS- 300 नई सीएनजी बसें आएंगी, कम किराए में यात्रा करवाएंगी
- MP COLLEGE ADMISSION- 55% सीटें खाली, काउंसलिंग का सेकंड राउंड शुरू
- MP NEWS- ₹10 लाख की सरकारी सैलरी से दो करोड़ की संपत्ति बनाई, सहायक समिति प्रबंधक के यहां लोकायुक्त का छापा
- RAIL SAMACHAR- ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग के नियम बदले
- GWALIOR NEWS- बाढ़ पीड़ितों को सांसद ने फटे पुराने कपड़े और जूते दिए
- JABALPUR NEWS- जनपद पंचायत का सीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस का दावा
- IAS लोकेश जांगिड़- शराब भी नहीं मिली, चूना भी लग गया, 33 मिनट में 34,000 की ठगी - MP NEWS
- MP EMPLOYEE NEWS- हाईकोर्ट ने पटवारियों की हड़ताल अवैध घोषित की
- MP मेडिकल यूनिवर्सिटी घोटाला- 1 छात्र की 2 मार्कशीट, पहली में फेल दूसरी में पास
- GWALIOR NEWS- रेल सुविधाओं के 9 बिंदुओं पर निर्देश जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया रेल मंत्री से मिले
- चयनित शिक्षक दहशत में: फोन टेप किए जा रहे हैं, पुलिस धमका रही है, सच या अफवाह- MP NEWS
- MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं
- MP NEWS- वकील ने कोर्ट के बाहर खुद को गोली मार ली
- BHOPAL NEWS- फ्री में होगा एलर्जी का पता लगाने के लिए स्किन प्रिक टेस्ट
- HAL SHASHTHI HARCHAT DATE, MUHURAT and KATHA- हलषष्ठी व्रत की तारीख एवं मुहूर्त समय, माताएं संतान की रक्षा के लिए करतीं हैं
- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह - GK in Hindi
- क्या थाना प्रभारी, दुकानदार के तराजू और बाँटो का निरीक्षण कर सकता है, पढ़िए - CrPC SECTION-153
- हाईकोर्ट ने कहा: सहायक प्राध्यापक के ट्रांसफर केस का निराकरण प्रमुख सचिव करें, तब तक कोई कार्रवाई ना हो, - EMPLOYEE NEWS
- Know the Details of Pre-existing Disease Cover in Health Insurance
- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई- MP NEWS
- मिस्टेक मैनेजमेंट- 3 गलतियां जिनसे इतिहास बदल गया- MOTIVATIONAL ARTICLE IN HINDI
MP IAS-IPS ऑफिसर्स की ट्रांसफर लिस्ट तैयार Posted: 27 Aug 2021 07:49 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्रालय के अंदर से खबर आ रही है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारियों की तबादला सूची तैयार हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस के बीच इस लिस्ट को लेकर डिस्कशन हो चुका है। कुल मिलाकर सब कुछ फाइनल है। उचित समय का इंतजार है। माना जा रहा है कि नेक्स्ट वीक आईएएस आईपीएस ऑफिसर की ट्रांसफर लिस्ट जारी हो जाएगी। राजनीति के पंडितों का कहना है कि मध्यप्रदेश में यश एवं आईपीएस ऑफिसर के स्थानांतरण की कवायद काफी समय से चल रही है लेकिन किसी न किसी कारण से इसे स्थगित करना पड़ा। ग्वालियर चंबल संभाग में अचानक बाढ़ आ जाने के कारण यह लिस्ट काफी समय तक रुकी रही। अब जबकि सब कुछ सामान्य होता दिखाई दे रहा है और वैक्सीनेशन के कारण तीसरी लहर का खतरा भी कम होता जा रहा है तब ट्रांसफर लिस्ट जारी होने की उम्मीद बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण से लेकर अन्य स्थितियां अब सामान्य होती जा रही है। आगामी माह में आगामी खंडवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव प्रस्तावित हैं। इसके बाद स्थानीय निकायों के चुनाव भी होंगे। इसके मद्देनजर रखते हुए मैदानी स्तर पर प्रशासनिक जमावट की जाएगी। वहीं, मंत्रालय स्तर पर भी परिवर्तन प्रस्तावित है। इसमें अपर मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया जाएगा। 31 अगस्त को कृषि उत्पादन आयुक्त केके सिंह सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर पदस्थापना होगी। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL NEWS- 300 नई सीएनजी बसें आएंगी, कम किराए में यात्रा करवाएंगी Posted: 27 Aug 2021 07:22 AM PDT भोपाल। BCLL द्वारा 300 नहीं सीएनजी बसें खरीदने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। हैदराबाद की एक कंपनी को इसका टेंडर मिल गया है। जल्द ही बसों की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। यह बसें भोपाल शहर से 25 किलोमीटर के दायरे में चलाई जाएंगी। सीएनजी के कारण इन बसों का किराया थोड़ा कम होगा। शहर के 25 किमी के दायरे में इन बसों का भी संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही 15 नए रूट तय किए जा रहे है। जिनमें बसे संचालित की जाएगी। इसके अलावा 300 डीजल और 100 इलेक्ट्रिक बसें अगले दो सालों के अंदर शहर में संचालित होंगी। इसके लिए 18 नए रूट तय किए है। वहीं पांच बस स्टैंड और डिपो भी बनाए जाएंगे। वर्तमान में बीसीएलएल 14 रूट पर 195 बसें चला रहा है। 50 नई बसों को मिलाकर इनकी संख्या 245 के आसपास है। सीएनजी बसों के लिए आदपुर छावनी में प्लांट लगाया जा रहा है जो कि आगामी एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे है। शहर में करीब 1000 लोकेशनों में यह चार्जिंग प्लग उपलब्ध करवाए जाएंगे। भोपाल सिटीलिंक लिमिटेड कंपनी हैदराबाद की इनक्यूबेट सॉफ्टेक कंपनी से अनुबंध किया है। कंपनी को 280 दिन यानी 9 माह दस दिन के भीतर यह बसें ला रही है। अभी यहां 6 एकड़ जमीन पर यूनिडो की सब्सिडी से प्लांट लगाने के लिए बाउंड्री वॉल आदि का काम शुरू हो गया है। यानी शहर के कचरे से 400 मीट्रिक टन बायो सीएनजी बनेगी। इन पांच जगहों पर लगेंगे सीएनजी पंपनगर निगम ने इंडियन ऑइल की सिस्टर कंपनी थिंक गैस सीएनजी पंप लगाने के लिए अनुबंध किया है। कंपनी नगर निगम को सीएनजी पर 7 प्रतिशत की छूट देगी और निजी वाहनों को सीएनजी बेचने पर निगम को 3 प्रतिशत कमीशन भी मिलेगा। फिलहाल निगम के पास सीएनजी से चलने वाली 25 कचरा गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों को नेहरू नगर स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप से सीएनजी मिल रही है। - माता मंदिर स्थित डीजल टैंक, - बैरागढ़ बस डिपो - सावरकर सेतु - गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र - आरिफ नगर 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP COLLEGE ADMISSION- 55% सीटें खाली, काउंसलिंग का सेकंड राउंड शुरू Posted: 27 Aug 2021 06:55 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का फर्स्ट राउंड पूरा हो चुका है। पहले चरण में मात्र 45% सीटें ही भर पाई हैं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर और बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल जैसे संस्थानों में आधे से ज्यादा सीटें खाली हैं। दिनांक 28 अगस्त 2021 से काउंसलिंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी। दिनांक 3 सितंबर तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बीए, बीकाम और बीएससी जैसे डिग्री कोर्स में भी सीटें खाली हैं। मध्य प्रदेश में प्राइवेट कॉलेजों की स्थिति सरकारी से भी खराबउच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सरकारी कालेजों में पहले चरण के बाद 45 प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है जबकि प्राइवेट कॉलेजों में इससे भी कम एडमिशन हुए हैं। अब शेष सीटों के लिए शनिवार से काउंसिलिंग का दूसरा चरण रखा है। 28 अगस्त से तीन सितंबर तक आवेदन मांगे हैं। 10 सितंबर को आवंटन सूची जारी होगी। फिर विद्यार्थियों को 14 सितंबर तक फीस जमा करना है। एमए, एमकाम और एमएससी एडमिशन के लिए आवेदन का आखिरी दिनशनिवार को एमए, एमकाम और एमएससी में काउंसिलिंग के दूसरेे चरण का आखिरी दिन है। सात दिन में एक लाख 17 हजार विद्यार्थियों ने पूरे प्रदेश से आवेदन किया है। पीजी कोर्स की दूसरी आवंटन सूची छह सितंबर को जारी होगी। फिर विद्यार्थियों को पांच दिन का समय फीस भरने के लिए दिया जाएगा। 11 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक विद्यार्थी आनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Posted: 27 Aug 2021 06:34 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस की सागर टीम ने टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ में सहायक समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी के यहां छापामार कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि 10 साल की सरकारी सेवा में इन्हें लगभग ₹10 लाख वेतन मिला जबकि इनके पास से 2 करोड रुपए के आसपास की संपत्ति पाई गई है। लोकायुक्त पुलिस ने प्रमोद तिवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। लोकायुक्त टीआइ मंजू सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को तालमऊ बनेरा में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी पुत्र बाल किशन तिवारी हाल निवासी वार्ड क्रमांक 4 सुभाष वार्ड बल्देवगढ़ के संबंध में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान शासकीय सेवा काल वर्ष 1995 से सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहकर करीब वेतन के रूप में 10 लाख रुपए की आय अर्जित की गई है, लेकिन छानबीन के दौरान उनके पास 2 करोड रुपए की संपत्ति पाई गई है। लोकायुक्त पुलिस ने प्रमोद तिवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सहायक समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी के यहां लोकायुक्त को क्या-क्या मिलासहायक समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी ने घरेलू सामान पर व्यय 4,15,550, सोने चांदी के जेवरात पर व्यय 5,03400 रूपये, वाहन क्रय पर 24 लाख रुपये, प्लाट एवं कृषि भूमि क्रय पर 40 लाख रुपये व्यय, 5 मकान निर्माण पर व्यय 75 लाख रुपये एवं नगदी 65800 रुपये पाए गए। इस प्रकार कुल 1करोड़ 48 लाख रुपए का व्यय करना पाया गया। लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि बैंक में जमा राशि एवं बीमा पालिसी पर व्यय राशि की जानकारी प्राप्त की जा रही है। कार्रवाई के दौरान टीआइ मंजू सिंह, अभिषेक वर्मा, बीएम द्विवेदी के अलावा लोकायुक्त टीम में 20 सदस्य और 30 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
RAIL SAMACHAR- ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग के नियम बदले Posted: 27 Aug 2021 05:56 AM PDT भारत में रेल यात्राओं के लिए टिकट उपलब्ध कराने का काम करने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने रेल टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। अब केवल वेरीफाइड अकाउंट से ही ऑनलाइन रेल टिकट की बुकिंग की जा सकती है। मोबाइल एप्लीकेशन के मामले में भी सभी लेवल का वेरीफिकेशन अनिवार्य हो गया है। IRCTC अकाउंट वेरीफाई करने के लिए क्या करेंवेरिफिकेशन की प्रक्रिया बेहद आसान है और इसमें लगभग एक मिनट का समय लगता है। आप बड़े आराम से घर बैठे अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं। यदि आप नियमित रूप से टिकट बुक करते रहते हैं तो आपको अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन भी देना पड़ता है। अगर आपने आधार के जरिए अपना अकाउंट वेरिफाई कर लिया है तो आपको इस प्रकिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। यदि आधार कार्ड लिंक नहीं है तब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना होगा। इसके बिना आप का टिकट बुक नहीं होगा। IRCTC पोर्टल में लॉग-इन करने के बाद अपने आप वेरिफिकेशन के लिए एक नया पेज या विंडो खुलेगी। यहां अपना रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर सबमिट करें। इस पेज में दाईं तरफ वेरिफिकेशन और बाईं तरफ एडिट करने का विकल्प मिलता है। अगर आप ई-मेल और फोन नंबर बदलना चाहते हैं तो एडिट का ऑप्शन चुनें। सारी जानकारियां सही तरीके से भरने के बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा। OTP को पोर्टल पर डालते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। इसी तरह OTP के जरिए ही आपको ई-मेल भी वेरिफाई करना होगा। मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरीफाई करने के बाद आप आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते हैं। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
GWALIOR NEWS- बाढ़ पीड़ितों को सांसद ने फटे पुराने कपड़े और जूते दिए Posted: 27 Aug 2021 05:24 AM PDT भोपाल। ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भितरवार विधानसभा में बाढ़ पीड़ितों को फटे पुराने कपड़े और जूते-चप्पल बांट आए। आज ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और सांसद शेजवलकर की दया को लौटा दिया। अब मामला संभालने के लिए कहा जा रहा है कि प्रशासन ने सांसद के हादसे यह गड़बड़ी करवा दी है। मामला नजरपुर गांव का है। हम भिखारी नहीं, बाढ़ पीड़ित हैं: ग्रामीणों ने कहालोगों ने दफ्तर का घेराव करके कहा- हम भिखारी नहीं है। बाढ़ में हमारी गृहस्थी और मेहनत की पूरी कमाई बह गई है। सरकार या अफसर मदद नहीं कर सकते तो न करें, लेकिन झूठी उम्मीद बंधाकर इस तरह मजाक तो न उड़ाए। इस तरह की हरकत से लोगों में आक्रोश है। ग्वालियर-चंबल अंचल में 1 व 2 अगस्त को भीषण बाढ़ आई थी। इसमें ग्वालियर जिले के डबरा-भितरवार के इलाकों के करीब 46 गांव के हजारों लोग बेघर हो गए थे। 2500 से ज्यादा मकान टूट गए या बह गए थे। यह मकान अब किसी लायक नहीं बचे हैं। लोगों का पैसा, गहने, गृहस्थी का सामान व मवेशी तक बह गए थे। हालत यह है कि कई गांव में लोगों के पास पहनने के लिए दूसरी जोड़ी कपड़े तक नहीं हैं। नए कपड़े दिखा कर फोटो खिंचवाए, गठरियों में उतरन निकली24 अगस्त को ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भितरवार के बाढ़ प्रभावित गांव नजरपुर में पहुंचे थे। यहां उन्होंने गांव की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को कपड़े और जूते चप्पल भेंट किए थे। जो सामान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से दिए और फोटो खिंचवाए, वह तो अच्छे थे, लेकिन गांव के लोगों ने जब उनके जाने के बाद गठरी खोली तो वह फटे-पुराने कपड़े, जूते, चप्पल देखकर हैरान रह गए। ग्रामीणों ने SDM के ऑफिस में कपड़े और जूते फेंक दिएनजरपुर गांव के लोगों ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे इस मामले में हंगामा शुरू कर दिया है। पीड़ितों ने भितरवार SDM अश्वनी कुमार के दफ्तर पहुंचकर कपड़े और जूते फेंक दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि यह NGO के द्वारा भेजे गए कपड़े और जूते हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि आपको तो देखकर वितरित करना चाहिए। दोपहर 3 बजे तक हंगामा जारी था। लोगों ने कहा: झूठी उम्मीद न बंधाओ, तकलीफ होती हैनजरपुर गांव की ममता देवी ने कहा कि बाढ़ में सब कुछ बह गया। अब कुछ नहीं बचा है। तीन दिन पहले यह राहत सामग्री बांटी गई थी, जिसमें फटे कपड़े व जूते हैं। सामान भले ही मत बांटो, लेकिन गरीब को झूठी उम्मीद तो मत बंधाओ। हमारा मजाक मत उड़ाओ। मुन्नीबाई ने कहा कि फटे, कपड़ा, जूता बांट गए हैं। प्रशासन और सरकार हमसे ऐसा व्यवहार करेगा पता नहीं था। प्रकृति ने हमे सताया है और नेता और अफसर मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसा न करो गरीब का मजाब मत बनाओ। प्राकृतिक आपदा में राहत नागरिकों का अधिकार और सरकार की जिम्मेदारी हैज्यादातर लोगों को नहीं पता और इसी बात का प्रशासनिक अधिकारी एवं नेता फायदा उठाते हैं। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत एवं मुआवजा प्राप्त करना पीड़ित नागरिकों का संवैधानिक अधिकार एवं सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। ऐसे ही हालातों के लिए लोकतंत्र की परिकल्पना की गई। जब विषम परिस्थितियों में नागरिकों को भगवान भरोसे ना छोड़ा जाए। यदि कोई मुआवजा देने से मना करता है तो वह संविधान का अपमान करता है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
JABALPUR NEWS- जनपद पंचायत का सीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस का दावा Posted: 27 Aug 2021 04:55 AM PDT जबलपुर। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने प्रेस को बताया कि जबलपुर जिले की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिजु बाफना ने 4 महीने पहले कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव सोनेलाल पटेल को सस्पेंड कर दिया था एवं उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी शुरू कर दी गई थी। लोकायुक्त को शिकायत मिली कि डिपार्टमेंटल इंक्वायरी को खत्म करने एवं सोनेलाल पटेल की सेवाएं पंचायत सचिव के पद पर बहाल करने के बदले जबलपुर जिले की पनागर जनपद पंचायत के CEO उदयराज सिंह ने ₹20000 रिश्वत की मांग की है। लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता सचिव सोनेलाल पटेल की शिकायत की प्राथमिक जांच कराई जिसमें शिकायत सही पाई गई। पूरी प्लानिंग के तहत शिकायतकर्ता सोनेलाल पटेल को ₹10000 रिश्वत देने के लिए भेजा गया। जैसे ही उसने उदयराज सिंह को रिश्वत की रकम सौंपी, लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसपी के निर्देश पर निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान, कमल सिंह उईके आरक्षक दिनेश दुबे अमित मंडल शरद पांडे और ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
IAS लोकेश जांगिड़- शराब भी नहीं मिली, चूना भी लग गया, 33 मिनट में 34,000 की ठगी - MP NEWS Posted: 27 Aug 2021 04:39 AM PDT भोपाल। जब कोई आम नागरिक ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो सरकारी अधिकारी उसे जलील करते हैं और बताते हैं कि इस ठगी के लिए वह खुद जिम्मेदार है लेकिन ताजा मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, तेजतर्रार युवा तुर्क लोकेश जांगिड़ ठगी का शिकार हो गए। वह रात के समय घर बैठे शराब मंगाना चाहते थे। 8000 रुपए की शराब के लिए ₹34000 का चूना लग गया। दैनिक भास्कर की रेजिडेंट एडिटर उपमिता वाजपेई ने सवाल किया है कि 'आमतौर पर हर मुद्दे पर बोलनेवाले हमारे मप्र के आईएएस लोकेश जांगिड़ कल से इस मसले पर चुप हैं। आखिर क्यों? ABP News के बृजेश राजपूत का कहना है कि 'हैरानी तो हो रही है कि #Phising में कैसे उलझ गए लोकेश कुमार जांगिड़। जब क़ाबिल अफ़सर ऐसे जाल में फँस जाते है तो आम आदमी की सोचिये जो इन दिनों #Bank_Fraud #Phising से जूझ रहा है। घटना दिनांक 11 जुलाई रात की बताई जाती है। इस मामले की जांच साइबर क्राइम पुलिस ने की थी और भरतपुर राजस्थान से वह व्यक्ति पकड़ लिया गया है जिसने लोकेश कुमार जांगिड़ को चूना लगाया था। दरअसल लोकेश कुमार जांगिड़ (आईएएस) महंगी ब्रांडेड शराब का सेवन करना चाहते थे। उन्होंने 10 नंबर स्थित एक वाइन शॉप के व्हाट्सएप नंबर पर अपने पसंदीदा ब्रांड की उपलब्धता के बारे में पूछा। कुछ देर बाद में एक अनजान नंबर से कॉल आया। लोकेश कुमार ने संबंधित व्यक्ति का वेरिफिकेशन किए बिना उसके साथ शराब की डील कर ली। 33 मिनट में 34,000 की ठगी, आईएएस अफसर भी समझ नहीं पाएउसने UPI के जरिए 8500 रुपए पेमेंट करने को कहा। लोकेश कुमार ने पेमेंट कर दिया। उसने बताया कि पेमेंट नहीं मिला है, रिवर्सल हो जाएगा। आप फिर से पेमेंट कर दें। लोकेश कुमार ने फिर से 8500 रुपए का पेमेंट कर दिया। उसने बताया इस बार भी पेमेंट नहीं मिला है। उसने एक क्यूआर कोड भेजा। कोड स्कैन करते ही लोकेश कुमार के बैंक अकाउंट से ₹17000 कट गए। शराब भी नहीं मिली, ठगी का शिकार भी हो गए। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP EMPLOYEE NEWS- हाईकोर्ट ने पटवारियों की हड़ताल अवैध घोषित की Posted: 27 Aug 2021 04:13 AM PDT भोपाल। पिछले 18 दिन से चल रही पटवारियों की हड़ताल बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। हाईकोर्ट ने हड़ताल को अवैध घोषित करते हुए पटवारियों से काम पर लौटने के लिए कहा था। इसी के साथ पटवारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। पटवारी काम पर लौट आए हैं। हड़ताल कर रहे पटवारियों को एक दिन पहले ही तहसीलदारों ने भी समर्थन दिया था। यह भी कहा था कि पटवारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो हड़ताल में शामिल होना पड़ेगा। इतना ही नहीं, सरपंच संघ, राजस्व निरीक्षक संघ और भारतीय किसान संघ ने भी समर्थन दे दिया था। प्रदेश भर के पटवारी गृह जिलों में तबादला करने, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में तेजी लाने, ग्रेड पे बढ़ाने, वरिष्ठता प्राप्त पटवारियों को पदोन्नति देने, खाली पदों को भरने जैसी मांगें कर रहे हैं। कोरोना टीकाकरण महाअभियान का किया था बहिष्कारपटवारियों ने दो दिन तक चले कोरोना टीकाकरण महाभियान का बहिष्कार कर दिया था। यह अभियान 25 व 26 जुलाई को बड़े पैमाने पर किया गया था। इसमें लाखों लोगों को कोरोना से बचाव टीके लगाए गए हैं। प्रदेश भर में पटवारियों के 19 हजार से अधिक पद हैं। इनमें से 17 हजार पदों पर पटवारी काम कर रहे हैं। बाकी के पद खाली हैं, जिन्हें भरने की मांग पटवारी लगातार कर रहे हैं। इनका कहना है कि पद खाली होने के कारण उन्हें अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है। शासन ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। बाढ़ प्रभावित जिलों में हड़ताल से ज्यादा परेशानी हुईपटवारियों की हड़ताल के कारण ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों में लोगों को ज्यादा परेशान होना पड़ा है। यहां बाढ़ से हुए नुकसान के सर्वे में पटवारियों की सबसे ज्यादा जरूरत थी। उसी समय पटवारियों की हड़ताल हुई और अनेक प्रभावित लोगों का नाम सर्वे सूची में नहीं जुड़ पाया। हालांकि प्रशासन ने सर्वे के लिए दूसरी टीमें लगाई थीं, लेकिन पटवारी द्वारा किए जाने वाला सर्वे ही मान्य होता है। सर्वे के तकनीकी बिंदुओं को वे ही अधिक समझते हैं और ठीक से नुकसान का आकलन कर पाते हैं। पटवारियों पर हो सकती थी कार्रवाईहड़ताल को लेकर हाईकोर्ट का आदेश नहीं आता तो पटवारियों को कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता था। अब ऐसी स्थिति नहीं बनेगी। सरकार को भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद पटवारियों की मांगों पर उचित कार्रवाई कर सूचित करना होगा। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा MP SCHOOL OPEN NEWS- मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल खोलने की तैयारी MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू GK IN HINDI- दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं BU BHOPAL NEWS- स्टूडेंट्स एडमिशन को तैयार नहीं, 4098 में से सिर्फ 405 ने फीस जमा की MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया MP NEWS- मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह GK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP मेडिकल यूनिवर्सिटी घोटाला- 1 छात्र की 2 मार्कशीट, पहली में फेल दूसरी में पास Posted: 26 Aug 2021 11:35 PM PDT जबलपुर। Madhya Pradesh Medical Science University, Jabalpur में ऐसे ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं, जो शायद किसी प्राइवेट और फर्जी यूनिवर्सिटी में भी नहीं होते होंगे। एक नहीं बल्कि 3 छात्रों की मार्कशीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सभी छात्रों की 2-2 मार्कशीट जारी हुई। पहली मार्कशीट में वह सभी फेल हो गए थे, दूसरी मार्कशीट में सभी पास हो गए। मजेदार बात यह है कि हर विषय पर अपने बयान जारी करने वाले चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, इस मामले में कोई बयान जारी नहीं करते। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में गड़बड़ी और घोटालों को रोकने के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली लागू की गई थी। इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन नतीजा सबके सामने है। पूरी यूनिवर्सिटी किसी फोटोकॉपी वाली दुकान जैसी नजर आती है जिसमें एक कंप्यूटर ऑपरेटर डॉक्यूमेंट बनाता है और आदेशानुसार डॉक्यूमेंट में करेक्शन कर देता है। दोनों के बीच सिर्फ फीस का अंतर है। फोटोकॉपी वाली दुकान में ₹50 में एक डॉक्यूमेंट बन जाता है, यहां पैसे कुछ ज्यादा लगे हैं। इस तरह हुआ रिजल्ट बदलने का खेल-फेल ग्रेस से किया पास: 2016 की एमएससी की परीक्षा में अनुक्रमांक 1625876 के परीक्षार्थी की 1 नवंबर, 2019 को दो अंकसूची प्रकाशित हुई है। एक अंकसूची में उसका प्राप्तांक 435/700 है। उसे फेल बताया गया है। उसी दिन बनी दूसरी अंकसूची में प्राप्तांक 514/700 है। उसे ग्रेस के साथ उत्तीर्ण प्रदर्शित किया है। योग वही, थ्योरी में बदल गए नंबर: 2018 में पोस्ट बेसिक बीएससी की परीक्षा में अनुक्रमांक 1852996 के परीक्षार्थी की 16 अक्टूबर, 2019 को दो अंकसूची प्रकाशित हुई। एक अंकसूची में इंग्लिश क्वालीफाइंग की थ्योरी के एक्सटर्नल अससमेंट में 43 नंबर है। इसी विषय में दूसरी अंकसूची में प्राप्तांक 49 है। लेकिन, दोनों ही अंकसूची में प्राप्तांक का कुल योग 760/1100 है। पास होने के 13 दिन बाद फेल: 2018 की MBBS की परीक्षा में अनुक्रमांक 1742777 के परीक्षार्थी की 30 अगस्त, 2019 को पहली अंकसूची बनी। इसमें वह 312/600 अंक के साथ उत्तीर्ण है। इसी परीक्षार्थी की 13 सितंबर, 2019 को दूसरी अंकसूची बनी। इसमें कुल प्राप्तांक 293/600 थे। इस अंकसूची में उसे एनोटॉमी और फिजियोलॉजी में कम्पार्टमेंट है। गड़बड़ी सामने आने के बाद मामला दबायाविवि में अंकसूचियों के प्रकाशन में नंबरों की हेराफेरी का मामला तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक डॉ. विशाल भार्गव ने पकड़ा था। सूत्रों के अनुसार तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक ने गड़बड़ी पर निजी कंपनी और रिजल्ट भेजने वाले गोपनीय विभाग के एक बाबू (अभी निलंबित) से जवाब-तलब किया था। आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी थी। तब अधिकारियों ने अंकसूची को जारी करने से रोककर धांधली को रफा-दफा कर दिया। रिजल्ट बनाने वाली और अंकसूची प्रकाशित करने वाली ठेका कंपनियों के डेटा का बारीकी से मिलान किया गया होता तो फेल छात्रों को उत्तीर्ण होने की जारी की गई। अंकसूची का बड़ा खेल उजागर हो सकता है। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- कलेक्टर ने पटवारी का दुर्भावना पूर्वक ट्रांसफर किया था, हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा BANK खाते से चेक पेमेंट के लिए RBI का नया नियम, कई खाताधारकों को परेशानी होगी EMPLOYEE NEWS- HSS स्कूल लेखापाल के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का स्टे EMPLOYEE NEWS- पेंशन योग्य वेतन का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी general knowledge- पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए MP NEWS- निमिषा अहिरवार ने मध्य प्रदेश, 2 जिले और पुलिस डिपार्टमेंट को प्राउड फील कराया महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
GWALIOR NEWS- रेल सुविधाओं के 9 बिंदुओं पर निर्देश जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया रेल मंत्री से मिले Posted: 27 Aug 2021 06:56 AM PDT ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर संभाग में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। इस मुलाकात का फायदा यह हुआ कि 9 बिंदुओं पर निर्देश जारी कर दिए गए। ग्वालियर के रेलवे स्टेशन से लेकर बदरवास और गुना तक रेल सुविधाओं के विस्तार के आदेश जारी हुए हैं। बदरवास वालों के लिए तो गुड न्यूज़ है। इंटरसिटी का हाल्ट मिल गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ग्वालियर-चंबल अंचल के रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान ही श्री वैष्णव जी ने इन सभी बिंदुओं में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। समूचे मध्य प्रदेश की ओर से मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। उनके द्वारा इन कार्यों की स्वीकृति से ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास एवं प्रगति को गति मिल सकेगी। 1- लगभग 250 करोड़ की लागत से इंडियन रेलवे स्टेशन डब्लपमेंट कारपोरेशन द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आधुनिक विकास व विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए, अक्टूबर माह तक इसके टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। 2- दिल्ली एवं ग्वालियर के मध्य नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन की रेलमंत्री जी ने सहमति प्रदान कर दी है। यह ट्रेन अन्य वन्दे भारत ट्रेनों के साथ Oct-Dec 2022 के मध्य शुरू हो जायेगी। 3- ग्वालियर चंबल अंचल के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण ग्वालियर- श्योपुर रेलखंड जिसका गेज परिवर्तन किया जा रहा है, इसके लिए रेलमंत्री जी ने बजट में बढ़ोतरी के साथ-साथ इसको शीघ्र कराने के निर्देश दे दिए हैं। 4- ग्वालियर-गुना मक्सी रेलखंड जिसकी लंबाई400 किमी है, उसके वर्तमान सिंगल ट्रैक पर सिग्नलिंग कार्य करना प्रस्तावित किया है, जिससे अभी चल रही ट्रेनों की ३०-४० प्रतिशत तक गति बढ़ाई जा सके। इस ट्रैक के दोहरीकरण के प्रस्ताव का परीक्षण करने के निर्देश दिए गए। 5- गुना- विजयपुर रेलखंड पर गुना- बमौरी मार्ग पर महूगढ़ा रेलवे फाटक के स्थान पर सितम्बर / अक्टूबर माह तक रेल्वे अंडरब्रिज का कार्य शुरू कराने के निर्देश रेलमंत्री जी ने दिए। 6- रेलमंत्री जी ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हजरत निजामुददीन — तिरुपति एक्सप्रेस ( 02782-02781 ) रोकने के निर्देश दिए, जिससे ग्वालियर के लोगों को तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाने के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिल सके। 7- गुना जिले के म्याना रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर/भिंड - इंदौर/रतलाम इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव को मंज़ूरी प्रदान कर दी गयी। 8- अशोकनगर जिले के पिपरई रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के ठहराव को मंज़ूरी प्रदान कर दी गयी। 9- शिवपुरी के बदरवास रेलवे स्टेशन से संबंधित उक्त मांगे मंज़ूर की गईं। अ-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव बदरवास स्टेशन पर शुरू ब- इंदौर- चंडीगढ़ का ठहराव बदरवास स्टेशन पर होगा स- बदरवास स्टेशन पर प्लैट्फ़ॉर्म की लम्बाई व ऊँचाई बढ़ाने का कार्य शीघ्र होगा। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- कलेक्टर ने पटवारी का दुर्भावना पूर्वक ट्रांसफर किया था, हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा BANK खाते से चेक पेमेंट के लिए RBI का नया नियम, कई खाताधारकों को परेशानी होगी EMPLOYEE NEWS- HSS स्कूल लेखापाल के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का स्टे EMPLOYEE NEWS- पेंशन योग्य वेतन का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी general knowledge- पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए MP NEWS- निमिषा अहिरवार ने मध्य प्रदेश, 2 जिले और पुलिस डिपार्टमेंट को प्राउड फील कराया महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
चयनित शिक्षक दहशत में: फोन टेप किए जा रहे हैं, पुलिस धमका रही है, सच या अफवाह- MP NEWS Posted: 26 Aug 2021 11:11 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रक्षाबंधन से पहले राखी लेकर आईं महिला चयनित शिक्षक, उनके साथ है प्रदर्शनकारी और प्रदर्शनकारियों के परिवार के लोग दहशत में हैं। वह लोग सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। भोपाल पुलिस की तरफ से उन्हें धमकी मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में ना तो कोई शिकायत हुई है और ना ही जांच के आदेश। पति कोरोना से मर गए, पुलिस कहती है प्रदर्शन करने आए थेएक महिला का कहना है कि उसके पास भोपाल पुलिस की तरफ से एक फोन आया था। उसमें कहा गया था कि तुम्हारे पति 18 अगस्त को भोपाल में विरोध प्रदर्शन करने के लिए आए थे। वह चयनित शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु कोरोनावायरस संक्रमण काल में हो गई है परंतु पुलिस का कहना है कि हमारे पास रिकॉर्ड है। तुम्हारे पति प्रदर्शन में शामिल थे। महिला दहशत में है कि कहीं उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई ना हो जाए। DIG की सलाह, दहशत बन गईउल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारी महिलाएं जब सड़क पर बैठ गई थी और आम रास्ता जाम हो गया था तब भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने उन्हें समझाते हुए कहा था कि यदि आप लोग तत्काल रास्ता नहीं छोड़ेंगे तो आप के खिलाफ FIR दर्ज की जा सकती है, और ऐसा हुआ तो आपकी नौकरी में परेशानी आ सकती है। उनकी यही सलाह, दहशत बन गई है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की काल्पनिक बातें की जा रही हैं, क्योंकि ज्यादातर लोगों को आईपीसी, आपदा प्रबंधन अधिनियम और सीआरपीसी के बारे में जानकारी नहीं है। शिवराज सिंह सरकार को चाहिए कि इस मामले में स्थिति स्पष्ट करें। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- कलेक्टर ने पटवारी का दुर्भावना पूर्वक ट्रांसफर किया था, हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा BANK खाते से चेक पेमेंट के लिए RBI का नया नियम, कई खाताधारकों को परेशानी होगी EMPLOYEE NEWS- HSS स्कूल लेखापाल के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का स्टे EMPLOYEE NEWS- पेंशन योग्य वेतन का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी general knowledge- पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए MP NEWS- निमिषा अहिरवार ने मध्य प्रदेश, 2 जिले और पुलिस डिपार्टमेंट को प्राउड फील कराया महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP OBC आरक्षण- 6 विभागों को छोड़ सबमें 27% लागू कर सकते हैं Posted: 27 Aug 2021 03:27 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव को अभिमत दिया है कि 6 विभागों को छोड़कर शेष सभी विभागों एवं परीक्षाओं में पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार एवं नागरिकों को 27% आरक्षण दिया जा सकता है। उस पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है। उल्लेखनीय है कि एमपीपीएससी मामले में याचिका दाखिल हो जाने के बाद मध्य प्रदेश की पूरी व्यवस्था में 27% ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोशिश कर रहे हैं कि चुनाव से पहले 27% आरक्षण लागू हो जाए। इस बार चुनाव में सभी पार्टियों का फोकस 52% पिछड़ा वर्ग वोट बैंक है। सामान्य प्रशासन विभाग के पूछे जाने पर महाधिवक्ता ने बताया कि हाईकोर्ट ने सिर्फ 6 प्रकरणों में ही स्थगन आदेश जारी किया है। अन्य मामलों के लिए सरकार स्वतंत्र है। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर रोक कहां-कहांमध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पीजी NEET 2019-20, MPPSC, मेडिकल अधिकारी भर्ती और शिक्षक भर्ती में 27% आरक्षण दिए जाने पर रोक लगाई है एवं अंतरिम आदेश जारी किया है कि 14% आरक्षण के साथ अपनी प्रक्रिया को कंटिन्यू रख सकते हैं। हाईकोर्ट ने प्रक्रिया को स्थगित नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने इस अभिमत के आधार पर पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देते हुए भर्ती एवं एडमिशन देने की मांग की है। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- कलेक्टर ने पटवारी का दुर्भावना पूर्वक ट्रांसफर किया था, हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा BANK खाते से चेक पेमेंट के लिए RBI का नया नियम, कई खाताधारकों को परेशानी होगी EMPLOYEE NEWS- HSS स्कूल लेखापाल के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का स्टे EMPLOYEE NEWS- पेंशन योग्य वेतन का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी general knowledge- पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए MP NEWS- निमिषा अहिरवार ने मध्य प्रदेश, 2 जिले और पुलिस डिपार्टमेंट को प्राउड फील कराया महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
MP NEWS- वकील ने कोर्ट के बाहर खुद को गोली मार ली Posted: 26 Aug 2021 10:31 PM PDT भोपाल। राजधानी से 77 किलोमीटर दूर होशंगाबाद शहर में एडवोकेट आनंद दुबे ने कोर्ट के बाहर अपनी टेबल पर खुद को गोली मार ली। उनकी डेड बॉडी टेबल के नीचे पड़ी मिली। पैरों में चप्पल पहने हुए हैं। हाथ में रिवाल्वर दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि एडवोकेट आनंद दुबे नोटरी हैं और जिला न्यायालय के बाहर उनकी टेबल लगती थी। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। प्रारंभिक कागजी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही वकील एवं परिचित भी आ गए हैं परंतु समाचार लिखे जाने तक एडवोकेट आनंद दुबे की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। घटना सुबह साढ़े नौ बजे जिला कोर्ट परिसर के पास हुई। कोर्ट परिसर से लगे दीवार के पास आनंद दुबे बैठते थे। वह सुबह नौ बजे ही आ गए थे। कुछ देर अपनी कुर्सी पर बैठे रहे और पिस्टल निकालकर खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- कलेक्टर ने पटवारी का दुर्भावना पूर्वक ट्रांसफर किया था, हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा BANK खाते से चेक पेमेंट के लिए RBI का नया नियम, कई खाताधारकों को परेशानी होगी EMPLOYEE NEWS- HSS स्कूल लेखापाल के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का स्टे EMPLOYEE NEWS- पेंशन योग्य वेतन का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी general knowledge- पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए MP NEWS- निमिषा अहिरवार ने मध्य प्रदेश, 2 जिले और पुलिस डिपार्टमेंट को प्राउड फील कराया महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
BHOPAL NEWS- फ्री में होगा एलर्जी का पता लगाने के लिए स्किन प्रिक टेस्ट Posted: 26 Aug 2021 10:10 PM PDT मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह स्थित टीबी अस्पताल में एलर्जी का पता लगाने के लिए स्किन प्रिक टेस्ट की शुरुआत अगले हफ्ते से होगी। इसके लिए जरूरी सभी 40 तरह के एलेर्जेंस, विशेष प्रकार की नीडिल, रीडिंग मीटर और लैंप समेत अन्य जरूरी उपकरणों को मंगवा लिया गया है। इसके लिए यहां पर रेस्पिरेट्री इंस्टिट्यूट कायम किया गया है। जहां अगले हफ्ते से स्क्रीन प्रिक् टेस्ट किया जाएगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हमीदिया अस्पताल से संबंधित इंस्टिट्यूट में यह सुविधा शुरू करने के लिए 40 तरह के एलेर्जेंस, विशेष प्रकार की निडिल, रीडिंग मीटर और लैंप समेत अन्य सभी जरूरी उपकरणों को मंगवा लिया गया है। अब इन्हें व्यवस्थित किया जा रहा है। करीब 8 साल पहले भी हमीदिया यह जांच शुरू की गई थी। तब बड़ी संख्या में मरीज यह जांच कराने पहुंचते थे लेकिन कुछ ही समय बाद की जांच बंद कर दी गई थी यूं तो आदत सी हो जाती है लेकिन करता है इसकी वजह यही है कि यह जांच के माध्यम से ज्यादा अच्छे परिणाम देती है। डॉ निशांत श्रीवास्तव (HOD, पल्मोनरी मेडिसिन डिपार्टमेंट हमीदिया अस्पताल) का कहना है कि एलर्जी के मरीजों के लिए इसकी शुरुआत से बहुत सटीक रिजल्ट मिलेंगे इससे इलाज भी बेहतर होगा और साथ ही यह भी पता चल पाएगा कि मरीजों को किन चीजों से एलर्जी है और उन्हें क्या सावधानी बरतनी चाहिए। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- कलेक्टर ने पटवारी का दुर्भावना पूर्वक ट्रांसफर किया था, हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा BANK खाते से चेक पेमेंट के लिए RBI का नया नियम, कई खाताधारकों को परेशानी होगी EMPLOYEE NEWS- HSS स्कूल लेखापाल के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का स्टे EMPLOYEE NEWS- पेंशन योग्य वेतन का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी general knowledge- पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए MP NEWS- निमिषा अहिरवार ने मध्य प्रदेश, 2 जिले और पुलिस डिपार्टमेंट को प्राउड फील कराया महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Posted: 26 Aug 2021 10:23 PM PDT भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 27 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को शाम 6.50 बजे से शुरू हो रही है। जो अगले दिन यानी 28 अगस्त को रात 8.55 बजे तक रहेगी। अतः हलषष्ठी व्रत एवं पूजन विधान दिनांक 28 अगस्त को होगा। इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए एवं अपनी संतान की रक्षा के लिए व्रत और उपवास करती हैं। भगवान विष्णु के प्रिय शेषनाग का अवतार हैं बलरामहलषष्ठी अथवा हरछठ भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान बलराम का जन्म दिवस है। सारे भारत में इसे श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान बलराम, शेषनाग का अवतार हैं जिन्होंने भगवान विष्णु के श्री कृष्ण अवतार में आने से पहले ही जन्म ले लिया था। भगवान बलराम मल्लयुद्ध में पारंगत थे और गदा शस्त्र के विशेषज्ञ थे परंतु उन्होंने हमेशा हल धारण किया। यानी द्वापर युग में भगवान बलराम सृजन के देवता थे। इसे चंद्रषष्ठी, बलदेव छठ, रंधन षष्ठी भी कहते हैंहल धारण करने के कारण भी बलरामजी को हलधर नाम से भी जाना जाता है। भगवान बलराम माता देवकी और वासुदेव की सातवीं संतान हैं। यह पर्व श्रावण पूर्णिमा के 6 दिन बाद विभिन्न नामों के साथ इसे चंद्रषष्ठी, बलदेव छठ, रंधन षष्ठी कहते हैं। हल के सहयोग से उपजा अन्न नहीं खातेजैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है हल। यानि जिस अन्न को हल से नहीं जोता गया हो। इस दिन व्रत के दौरान कोई अनाज नहीं खाया जाता। महुआ की दातुन की जाती है। तालाब में उगने वाली चीजें ही खाई जाती हैं। जैसे तिन्नी का चावल, केर्मुआ का साग, पसाही के चावल। हलषष्ठी व्रत में भैंस का दूध, दही और घी का इस्तेमाल प्रयोग किया जाता है। गाय के किसी भी प्रकार के उत्पाद जैसे दूध, दही, गोबर आदि का उपयोग नहीं किया जाता। छठ माता का चित्र बनाते हैं हलषष्ठी पर घर या बाहर दीवाल पर भैंस के गोबर से छठ माता का चित्र बनाते हैं। जिसके बाद भगवान गणेश और मां गौरा का पूजन किया जाता है। घर में ही तालाब बनाकर महिलाएं उसमें झरबेरी, पलाश और कांसी के पेड़ लगाती हैं। इसी स्थान पर बैठकर पूजन होता है। जिसमें हल षष्ठी की कथा सुनी जाती हैं। हलषष्ठी की व्रतकथाप्राचीन काल में एक ग्वालिन थी। उसका प्रसवकाल अत्यंत निकट था। एक ओर वह प्रसव से व्याकुल थी तो दूसरी ओर उसका मन गौ-रस (दूध-दही) बेचने में लगा हुआ था। उसने सोचा कि यदि प्रसव हो गया तो गौ-रस यूं ही पड़ा रह जाएगा। यह सोचकर उसने दूध-दही के घड़े सिर पर रखे और बेचने के लिए चल दी किन्तु कुछ दूर पहुंचने पर उसे असहनीय प्रसव पीड़ा हुई। वह एक झरबेरी की ओट में चली गई और वहां एक बच्चे को जन्म दिया। वह बच्चे को वहीं छोड़कर पास के गांवों में दूध-दही बेचने चली गई। संयोग से उस दिन हलषष्ठी थी। गाय-भैंस के मिश्रित दूध को केवल भैंस का दूध बताकर उसने सीधे-सादे गांव वालों में बेच दिया। उधर जिस झरबेरी के नीचे उसने बच्चे को छोड़ा था, उसके समीप ही खेत में एक किसान हल जोत रहा था। अचानक उसके बैल भड़क उठे और हल का फल शरीर में घुसने से वह बालक मर गया। इस घटना से किसान बहुत दुखी हुआ, फिर भी उसने हिम्मत और धैर्य से काम लिया। उसने झरबेरी के कांटों से ही बच्चे के चिरे हुए पेट में टांके लगाए और उसे वहीं छोड़कर चला गया। कुछ देर बाद ग्वालिन दूध बेचकर वहां आ पहुंची। बच्चे की ऐसी दशा देखकर उसे समझते देर नहीं लगी कि यह सब उसके पाप की सजा है। वह सोचने लगी कि यदि मैंने झूठ बोलकर गाय का दूध न बेचा होता और गांव की स्त्रियों का धर्म भ्रष्ट न किया होता तो मेरे बच्चे की यह दशा न होती। अतः मुझे लौटकर सब बातें गांव वालों को बताकर प्रायश्चित करना चाहिए। ऐसा निश्चय कर वह उस गांव में पहुंची, जहां उसने दूध-दही बेचा था। वह गली-गली घूमकर अपनी करतूत और उसके फलस्वरूप मिले दंड का बखान करने लगी। तब स्त्रियों ने स्वधर्म रक्षार्थ और उस पर रहम खाकर उसे क्षमा कर दिया और आशीर्वाद दिया। बहुत-सी स्त्रियों द्वारा आशीर्वाद लेकर जब वह पुनः झरबेरी के नीचे पहुंची तो यह देखकर आश्चर्यचकित रह गई कि वहां उसका पुत्र जीवित अवस्था में पड़ा है। तभी उसने स्वार्थ के लिए झूठ बोलने को ब्रह्म हत्या के समान समझा और कभी झूठ न बोलने का प्रण कर लिया। |
एक गांव जहां कोबरा सांप और इंसान साथ-साथ रहते हैं, अच्छे पडोसियों की तरह - GK in Hindi Posted: 26 Aug 2021 09:37 PM PDT इंसान कई प्रकार के पशु पक्षियों का पालन पोषण करता है। ऐसे पशु-पक्षी जो स्वाभाविक तौर पर इंसानों के साथ रहना पसंद करते हैं, उन्हें पालतू पशु-पक्षी कहा जाता है। सांप एकमात्र ऐसा जीव है, जिसके साथ इंसान रहना पसंद नहीं करते। यदि सांप कोबरा प्रजाति का हो तो किसी का भी बीपी हाई हो सकता है। परंतु भारत में एक ऐसा गांव भी है जहां इंसान और कोबरा प्रजाति के सांप साथ-साथ रहते हैं। कोबरा सांपों का गांव, इंसानों को रहने की जगह दीकहा जाता है कि यह गांव कोबरा प्रजाति के सांपों का गढ़ है। उन्होंने इंसानों को रहने के लिए जगह दी है। यहां लोग अपना काम करते रहते हैं और कोबरा सांप अपने रास्ते आते-जाते रहते हैं। वह बच्चों के साथ खेलते हैं। स्कूल जाते हैं। दीपावली आदि त्योहारों में शामिल होते हैं। सब कुछ इस तरह से चलता रहता है मानो मनुष्य और सांपों को कोई फर्क नहीं पड़ता। बताते हैं कि इस गांव के इतिहास में आज तक किसी भी इंसान को सांप ने नहीं डसा है। यानी दोनों (मनुष्य और सांप) के बीच आज तक कोई विवाद नहीं हुआ है। शेतफल गांव का इतिहासशेत्फाल, शेतफळ या फिर शेतफल, इस गांव को कई नामों से जाना जाता है। हिंदी भाषी राज्यो में इस गांव का नाम सेतपाल बताया जाता है। यह भारत के महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले के मोहोल तालुका का एक गाँव है। यह गांव कब अस्तित्व में आया और कोबरा प्रजाति के सांप के साथ इस गांव का क्या रिश्ता है, इन सवालों के जवाब में कोई प्रमाणित कहानी नहीं मिलती। 2011 की जनगणना के समय इस गांव का क्षेत्रफल 4200 एकड़ था। गांव में कुल 500 सत्रह घर थे। गांव की आबादी 2374 (1262 पुरुष, 1112 महिलाएं, 259 बच्चे 6 वर्ष से कम उम्र के) थी। How to Reach Shetphal By Railमोडनिम्ब और अष्टि रेलवे स्टेशन शेतफल गांव से सबसे करीब है। इसके अलावा सोलापुर जंक्शन से करीब है। स्टेशन से आप कैब या बस से सांपों के गांव तक पहुंच सकते हैं। How to Reach Shetphal By Roadसोलापुर, पंढरपुर, मंगलवेधे, कुरूदवाडी, बर्शी से आपको शेतफल के लिए आसानी से महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें मिल जाएंगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
क्या थाना प्रभारी, दुकानदार के तराजू और बाँटो का निरीक्षण कर सकता है, पढ़िए - CrPC SECTION-153 Posted: 26 Aug 2021 01:44 PM PDT अगर कोई व्यक्ति या दुकानदार खोटे मापतोल कांटे, माप यंत्र या कम वजन वाले बाँटो का प्रयोग करता है तब ऐसे व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 264 से लेकर 267 तक दण्ड का प्रावधान दिया गया है, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 267 को छोड़कर सभी धारा के अपराध असंज्ञेय होते हैं अर्थात पुलिस अधिकारी असंज्ञेय मामले में बिना वारण्ट के व्यक्ति की तलाशी नहीं ले सकते हैं लेकिन दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 153 थाने के प्रभारी को यह अधिकार देती है कि वह बिना वारण्ट के खोटे माप या तोल काँटे, बाँटो का निरीक्षण कर सकते हैं जानिए। दण्ड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा 153 की परिभाषा(सरल शब्दों में):-किसी भी थाने का थाना प्रभारी (TI) यह सूचना मिलती है कि उसकी अधिकारिता क्षेत्र में कोई व्यक्ति खोटे मापों, कम वजन वाले तौल-कांटे का, खोटे बाँटो का उपयोग दुकानों पर करता है या उनको बेचता है तब उपर्युक्त पुलिस अधिकारी बिना वारण्ट के ऐसे स्थान का निरीक्षण कर सकता है। अगर पुलिस अधिकारी के निरीक्षण में बात सही पाई जाती है तब वह इसकी रिपोर्ट तुरंत मजिस्ट्रेट को देगा एवं मजिस्ट्रेट ऐसे मामले का तुरंत संज्ञान ले सकता है। उसके बाद आरोपी पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 264 से 266 के बीच में एफआईआर दर्ज हो सकती है। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है अंग स्पर्श करने या अश्लील फोटो-वीडियो दिखाने वाले को नजरअंदाज ना करें, इस धारा के तहत सबक सिखाएं मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो इस लिंक के साथ पुलिस को बताए, FIR दर्ज कराएं इंसान को कुत्ता-कमीना कहा तो किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी कठोर कारावास में कैदी से क्या करवाया जाता है रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है रेंट एग्रीमेंट के फायदे एवं शर्तें - मकान किराये पर देने के नियम यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Posted: 27 Aug 2021 03:27 AM PDT श्री सुशील सोमवंशी सहायक प्राध्यापक के पद शासकीय महाविद्यालय बुराहनपुर मध्यप्रदेश में कार्यरत थे। प्रशासनिक आधार पर उनका ट्रांसफर शासकीय महाविद्यालय, बड़ामलहरा जिला छतरपुर (मध्यप्रदेश) कर दिया गया अपितु उनके विरुद्ध कोई जाँच या शिकायत लंबित नही थी। श्री सोमवंशी के द्वारा हाई कोर्ट जबलपुर ने ट्रांसफर को चुनौती दी गई थी। प्रकरण की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। श्री सोमवंशी की ओर से हाई कोर्ट के वकील अमित चतुर्वेदी ने भोपाल समाचार को बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रांसफर अनुचित था। बिना किसी कारण 800 किलोमीटर दूर ट्रांसफर किया गया है। श्री सोमवंशी पंजीकृत कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं। उनकी पुत्री 10वीं कक्षा मे है एवं पत्नी ग्वालियर में पदस्थ हैं। उपरोक्त तथ्यों की ओर न्यायालय का ध्यान एवम तर्कों के बाद कोर्ट ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को निर्देश जारी कर कहा गया है कि श्री सोमवंशी के ट्रांसफर केस का निराकरण वे (प्रमुख सचिव) करेंगे। जब तक निराकरण नही होता, याचिकाकर्ता के विरुद्ध ट्रांसफर के पालन नही करने पर कोई विपरीत कार्यवाही नही की जावे। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- कलेक्टर ने पटवारी का दुर्भावना पूर्वक ट्रांसफर किया था, हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा BANK खाते से चेक पेमेंट के लिए RBI का नया नियम, कई खाताधारकों को परेशानी होगी EMPLOYEE NEWS- HSS स्कूल लेखापाल के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का स्टे EMPLOYEE NEWS- पेंशन योग्य वेतन का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी general knowledge- पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए MP NEWS- निमिषा अहिरवार ने मध्य प्रदेश, 2 जिले और पुलिस डिपार्टमेंट को प्राउड फील कराया महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
Know the Details of Pre-existing Disease Cover in Health Insurance Posted: 26 Aug 2021 12:46 PM PDT To maintain good health throughout your life, it is important to look after it and nurture it well by giving it the best treatments and attention possible. There are various factors like hereditary diseases and lifestyle problems that can lead to the deterioration of our health at any point of time in our lives. Problems like sudden diseases that can occur at any time take us by surprise and there can be no telling what the future brings. But for those with pre-existing medical conditions, it is important to plan ahead to avoid any problems that you may face medically and financially in the later years. To avoid living life in uncertainty, the best idea is to buy a pre existing disease cover health insurance plan to protect you from any future mishaps. In order to understand more about the pre existing disease cover health insurance, it is essential to know the details of these health insurance plans. If you are looking for the best pre existing disease coverage health insurance, read on. Things To Remember Before Buying Pre Existing Disease Cover Health Insurance1. Identify YourPre Existing Medical ConditionsBefore buying a pre existing disease cover health insurance policy, it is important to know and understand which ailments and illnesses can be a potential pre existing disease. To know this, it is essential to know more about your existing medical conditions. 2. Disclose All Necessary Information When buying a pre existing disease coverage health insurance, it is necessary to disclose all prior information in regard with your health to the insurance provider. This can help you avoid the possibility of your claim getting rejected in the time of a medical emergency if any information is uncovered which was not mentioned beforehand. 3. Medical Check Up In some cases, when you buy a pre existing disease coverage health insurance, you may have to undergo a pre policy medical check up for the underwriter to know and understand more about your specific ailment more accurately. 4. Waiting Period All policies for pre existing disease coverage health insurance come with a waiting period of mostly two years/48 months. It is important for you to find a plan with the least waiting period so that you can claim the sum for your pre existing ailments at the earliest. 5. Premium Amount The premium amount for pre existing disease coverage health insurance is mostly likely on the higher side. It is designed in this way as the insurer is also taking upon the risk of treating a pre existingmedical condition. 6. All Illnesses Are Not Pre Existing Diseases When opting for a pre existing disease coverage health insurance, it is essential to know that all hospital visits and small cough or cold in your lifespan cannot be justified as a pre existing disease. There is a certified list of pre existing diseases that qualify in the bracket as only those illnesses are covered which have hampered the health of the policy holder for a long duration.IRDAI also has a specific definition for pre-existing diseases to standardize the insurance coverage. 7. All Policies Differ From One Another When you are buying a pre existing disease coverage health insurance, remember that all health insurance policies and the terms and conditions attached to them with reference to pre existing diseases are completely different. It is essential to be aware of the different waiting periods and list of diseases that are covered in various policies to make the best possible decision for yourself. There are many things to keep in mind when you are planning to opt for an extensive pre existing disease coverage health insurance. It is best to explore all insurance companies and select the best insurers to find the perfect health insurance plan for you. Trusted insurers like Care Insurance offer great health insurance packages with the least waiting period for pre existing diseases to match your needs perfectly. |
मध्यप्रदेश में कब तक 100% वैक्सीनेशन हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने फाइनल डेट बताई- MP NEWS Posted: 27 Aug 2021 03:27 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के बड़बड़ स्थित विधायक सभागृह में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने वालों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिनांक 30 सितंबर 2021 तक मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन हो जाएगा। यानी मध्य प्रदेश 100% वैक्सीनेटेड हो जाएगा। बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएंगे: मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य प्रतिदिन किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के घर जाकर वैक्सीनेशन किया जायेगा। रतलामवासी 30 सितम्बर तक सभी को पहला डोज लगवाएँ। यह संकल्प लें कि कोई भी वैक्सीन लगवाने से शेष न रहे। रतलाम जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड जिला बनाने के महत्वपूर्ण कार्य में जुट जाएँ। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज लग जाए, जिससे सभी को कोरोना का पूरा सुरक्षा कवच मिल सके। दोनों डोज लगने के बाद तीसरी लहर का खतरा कम हो जाएगा: सीएम शिवराज सिंह चौहानमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रतलाम में अभी 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है, 30 प्रतिशत अभी शेष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, परन्तु दोनों डोज वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण की संभावना कम हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड वैक्सीनेशन के महाभियान में सक्रिय सहयोग करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं आदि सभी को धन्यवाद देते हुए कि वे लोगों के जीवन की सुरक्षा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं। आगे भी इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। 27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP EMPLOYEE NEWS- कलेक्टर ने पटवारी का दुर्भावना पूर्वक ट्रांसफर किया था, हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया MP EDUCATION DEPT- जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी MP NEWS- कमलनाथ ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फिर धमकाया INDORE NEWS- कुल 4 SMS से हुआ खुलासा, कल्याणी की शादी क्यों टूटी, फांसी पर क्यों झूली मध्य प्रदेश मानसून- बंगाली बदलियों और भादों के बादलों का मिलन होगा, पानी बरसेगा BANK खाते से चेक पेमेंट के लिए RBI का नया नियम, कई खाताधारकों को परेशानी होगी EMPLOYEE NEWS- HSS स्कूल लेखापाल के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट का स्टे EMPLOYEE NEWS- पेंशन योग्य वेतन का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी general knowledge- पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए MP NEWS- निमिषा अहिरवार ने मध्य प्रदेश, 2 जिले और पुलिस डिपार्टमेंट को प्राउड फील कराया महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
मिस्टेक मैनेजमेंट- 3 गलतियां जिनसे इतिहास बदल गया- MOTIVATIONAL ARTICLE IN HINDI Posted: 26 Aug 2021 11:52 AM PDT शक्ति रावत। किसी ने क्या खूब कहा है कि अगर आप गलती नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब आप जिंदगी में आगे नहीं बढ़ रहे हैं। क्या सचमुच गलतियां इतनी बुरी हैं, जो हम इनसे इतना डरते हैं, लेकिन सवाल यह है अगर गलती नहीं होगी तो सीखेंगे कैसे? शायद आपको यकीन ना हो लेकिन भरोसा कीजिये। कई बार गलतियां अच्छी भी होतीं हैं क्योंकि ये जीवन में नये रास्ते खोल देतीं हैं और कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जिनसे इतिहास बदल जाता है। ऐसी ही विश्व प्रसिद्व गलतियों की तीन चुनिंदा कहानियां आज। 1-जब कोलंबस एशिया की जगह अमेरिका पहुंचेकहा जाता है कि यूरोप से पश्चिम की ओर जाकर कोलंबस एशिया की खोज करना चाहते थे। हालांकि उनके सफर पर तब भी कई सवाल उठे थे, फिर भी कोलंबस एशिया खोजने निकले और जा पहुंचे हैती और हिस्पोनोलिया यानि सेंट्रल और साउथ अमेरिका। कोलंबस एशिया का रास्ता तो कभी नहीं खोज पाए। लेकिन उनके अमेरिका की खोज कर लेने से यूरोपीय खोजों का नया रस्ता जरूर खुल गया। जिसके बाद अमेरिका और यूरोप के बीच सपंर्क बना और दुनिया का इतिहास बदलना शुरू हुआ। 2- जब एलेक्जेंडर लैब साफ करना भूलेएलेक्जेंडर फ्लेमिंग साल 1928 में पेनिसिलिन की खोज के लिए जाने जाते हैं। पर कम लोग जानते हैं, कि इसकी खोज हुई कैसे। दरअसल एलेक्जेंडर को परिवार के साथ छुट्टीयों पर जाना था। वो अगस्त का महीना था। जब पूरे एक महीने की छुट्टी के बाद एलेक्जेंडर वापस अपनी लैब लौटे तो देखा कि लैब में रखी एक गंदी प्लेट के चारों ओर एक बैक्टीरिया रिंग बन गई है। लेकिन जांच की तो पाया कि इन रिंग्स के आसपास का पूरा एरिया बैक्टीरिया फ्री हो गया है। इसी गलती से पेनिसिलिन बनी जिसने द्वितीय विश्व युद्व में हजारों लोगों की जान बचाई। 3- कैबिन की चाबियां नहीं थी, डूब गया टाइटैनिकटाइटैनिक जब अपनी महान यात्रा पर निकला तब उस पर सवार फ्रीड फ्लीट नाम के कर्मचारी पर आइसवर्ग की निगरानी की जिम्मेदारी थी, लेकिन उसके पास दूरबीन नहीं थी। ऐसा नहीं कि जहाज पर दूरबीन नहीं थीं, लेकिन वे जिस कमरे में रखीं थीं, उसकी चाबी जहाज पर नहीं थीं। जहाज रवाना होने से ऐन पहले शिप के सेंकेंड कमांड ऑफीसर को बदल दिया गया, और उसी की जेब में चाबियां भी चलीं गईं। नतीजा आइसवर्ग से टकराकर उस समय का सबसे कीमती जहाज समुद्र में समा गया। -लेखक मोटीवेशनल एंव लाइफ मैनेजमेंट स्पीकर हैं। महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- दवाई वाली गोली- गोल क्यों होती है, मेडिसिन टेबलेट का आकार चौकोर क्यों नहीं होता GK in Hindi- क्या भगवान को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ा सकते हैं, पहली चॉकलेट कहां बनी थी GK in Hindi- बिस्किट्स में छोटे-छोटे छेद क्यों होते हैं, सिर्फ डिजाइन है या कोई टेक्नोलॉजी GK in Hindi- ताश की गड्डी का चौथा राजा सुसाइड क्यों कर रहा है GK in Hindi- एक पौधा जिसे खाने से महीने भर भूख-प्यास नहीं लगती GK in Hindi- भारत का सबसे पहला गांव कौन सा है, जहां मनुष्य, बंदर से इंसान बना :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |