तहकीकात न्यूज़ |
- स्काउट/गाइड में कोविड 19 वैक्सीन न लगवाने एवं मास्क न लगाने वाले लोगों को किया जागरूक
- दबंगों के डर से कई ग्रामीणों ने छोड़ा घर खेत में बनाया आशियाना
- आप कार्यकर्ताओ ने किया मटका फोड़ो प्रदर्शन
- युवा जागरुकता एवं अधिकार चेतना संगोष्ठी से डॉ.अरविंद राजभर ने बढ़ाया बांसडीह का राजनीतिक पारा
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मिलेगा टेबलेट
- भाजपा चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है - अखिलेश यादव
- काबुल एयरपोर्ट पर धमाका
- मदरसा स्कूल से अवैध शराब के साथ रामकोला पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया दो अभियुक्त को गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश की सरकार के निर्णय पक्षपातपूर्ण थे - कृष्णकांत पाण्डेय
स्काउट/गाइड में कोविड 19 वैक्सीन न लगवाने एवं मास्क न लगाने वाले लोगों को किया जागरूक Posted: 26 Aug 2021 09:00 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी स्काउट/गाइड में कोविड 19 वैक्सीन न लगवाने एवं मास्क न लगाने वाले लोगों को किया जागरूक उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में डॉ० विनोद कुमार राय जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के निर्देशन व डॉ०उमेश कुमार सिंह जिला सचिव वाराणसी के नेतृत्व में बी०टी०एस०स्कूल कमच्छा वाराणसी स्थित रथ यात्रा चौराहा पर आने जाने वाले लोगों को कोविंड-19 वैक्सीन एवं मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों व आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया। इस महा अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम संयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ०अंजू राय सहायक जिला आयुक्त गाइड वाराणसी स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने आस-पास व आने जाने वाले लोगों को कोविड-19 वैक्सीन न लगवाने वाले लोगो को प्रेरित करें जिससे वे कोविड-19 से बचें और लोगों के साथ-साथ अपने परिवार को भी बचा सके इस कार्यक्रम में मुख्य रूप डॉ०मीना कुमारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, रमेश सिंह स्काउट प्रभारी एवं जनपद के पदाधिकारी एवं स्काउट/गाइड राजा चौहान, प्रिंस यादव ,विशाल पटेल ,ऋषि गुप्ता, राज विंद ,सुजीत पासवान, शाश्वत यादव ,राहुल मौर्या, धीरज कुमार,विवेक चौरसिया,आकाश राजभर,अजीत गुप्ता, रितेश बिंद इत्यादि स्काउट/गाइड के छात्र उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड वाराणसी ने किया। |
दबंगों के डर से कई ग्रामीणों ने छोड़ा घर खेत में बनाया आशियाना Posted: 26 Aug 2021 08:56 PM PDT अरविन्द शर्मा कानपुर देहात दबंगों के डर से कई ग्रामीणों ने छोड़ा घर खेत में बनाया आशियाना कानपुर देहात। जहां एक तरफ सूबे की सरकार लगातार उत्तर प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने का भरोसा दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ दबंगों के हौसले इस तरह बुलंद है कि ग्रामीण घर छोड़कर खेतों में अपना आशियाना बनाए हुए हैं ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों के भय से जान ना चली जाए इसलिए हम लोग घर छोड़कर खेतों में रह रहे हैं दरअसल पूरा मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के भंदेमऊ ग्राम पंचायत के टिसौली गांव का है जहां दबंगों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया हुआ है दबंगों के भय से गांव से करीब 10 से 15 परिवार ने पलायन कर खेतों में रहने को मजबूर हैं पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने धमकी देकर गांव से बाहर निकाल दिया है दबंगों का कहना है कि यदि गांव में दिखाई दिए तो जान से हाथ धोने पड़ेंगे दबंगों के भय से पीड़ित परिवारों ने खेतों में अपना आशियाना बनाया है वही जब पीड़ित परिवार से पत्रकारों ने बात की गई तो पीड़ित परिवार घबराए हुए नजर आए आपको बता दें कि करीब 10 से 15 परिवार के लोग गांव से पलायन कर खेतों में रह रहे हैं पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने धमकी देते हुए कहा है कि यदि गांव में दिखाई दिए तो जान से मार देंगे जिसके चलते पीड़ित परिवार गांव छोड़कर खेतों में बच्चों सहित पन्नी व त्रिपाल तानकर रह रहे हैं वही ग्रामीणों की हालत देख ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की और न्याय का भरोसा दिलाया हालांकि पीड़ित परिवार ने मंगलपुर थाने में न्याय की गुहार लगाई है लेकिन दबंगों के कहर से डरे ग्रामीण गांव में जाने से कतरा रहे हैं वही पीड़ित परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चे लेकर खेतों में आशियाना बनाए हुए हैं पीड़ित परिवार का साफ तौर पर कहना है कि अगर गांव में पहुंचे तो हमारे साथ अनहोनी हो सकती है दबंगों के भय से डरे सहमे ग्रामीण खेतों में रहने को मजबूर है ग्रामीणों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हल्की-फुल्की कहासुनी हुई थी जिससे दबंगों ने जान से मार देने की धमकी दे दी और गांव से पलायन करने को कहा परिवार में कोई घटना घटित ना हो इसलिए हम लोग गांव छोड़कर खेतों में रह रहे हैं वही गांव की महिलाए बच्चे सहित खेतों में रह रहे हैं हालांकि जिले के आला अधिकारी अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे ऐसे में सबसे बड़ी बात तो यह है कि आखिर कब यूपी से गुंडाराज खत्म होगा जहां एक तरफ सूबे की सरकार लगातार महिला सुरक्षा का भरोसा दिलाती है तो दूसरी तरफ दबंगों का कहर देखने को मिल रहा है वहीं आपको बता दे की पीड़ित 10 से 15 परिवार लगातार खेतों में अपना आशियाना बनाए हुए हैं उन्होंने बताया कि गांव के दबंग लोगों का कहना है कि अगर गांव में दिखाई दिए तो उनके परिवार वालों को जान से मार देंगे व उनके परिवार वालों को घर से गायब करवा देंगे पीड़ित 10 से 15 परिवार लगातार डरा सहमा हुआ है आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है वही जो परिवार घर में दूर रहकर खेतों में आशियाना बनाए हुए हैं उनका कहना है कि उनके घर में खड़ी गाड़ियां ध्वस्त करने की दबंग लोग धमकी दे रहे हैं और सूत्रों की मानें तो उनके घर में खड़ी गाड़ियां ध्वस्त कर दी गई हैं बात की जाए अगर प्रदेश में भाजपा सरकार की तो लगातार भाजपा सरकार दबंगों के खिलाफ या तो प्रदेश छोड़ देने की बात कर रही है या फिर जेल में रहकर सजा भुगतना की बात लगातार दबंगों के हौसले बुलंद देखने को मिल रहे हैं अब देखने वाली बात यह होती है कि पीड़ित 10 से 15 परिवार जो हैं वह कब अपने आशियाने में पहुंचेंगे या फिर इसी तरीके से खेतो में अपना गुजारा करेंगे वही बारिश के मौसम में जिस तरीके से पीड़ित परिवार अपना आशियाना बनाए हुए हैं और दबंग लगातार जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं तो कब प्रशासन ध्यान देता है या फिर पीड़ित परिवार इसी तरीके से खेतों में अपना गुजारा करेंगे वही पीड़ितों की बात की जाए तो लगातार तीन से चार दिन से उनके बच्चे भूखे हैं जो दबंगों के डर से अपने घर से दूर रहने को मजबूर है। |
आप कार्यकर्ताओ ने किया मटका फोड़ो प्रदर्शन Posted: 26 Aug 2021 08:47 PM PDT अरविन्द शर्मा / कानपुर देहात / आप कार्यकर्ताओ ने किया मटका फोड़ो प्रदर्शन जनपद कानपुर देहात में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मटका फोड़ो कार्यक्रम कर प्रदर्शन किया और डीएम के हाथों राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा जिला मुख्यालय पर आप जिलाध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ताओ ने पहुंच कर प्रदर्शन किया और मटका फोटो कार्य कर डीएम के हाथों राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। वही जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश में चलाए जा रहे जल शक्ति मिशन का प्रोग्राम चल रहा है जिसके माध्यम से टंकिया बनाकर घर-घर पानी की सप्लाई की योजना बनाई गई है लेकिन योजना के शुरुआत में ही कई कमियों के खुलासा आप संसद संजय सिंह ने किया है जिसमे सबसे बड़ा खुलासा ये किया है की 'रश्मि मटेलिक्स' जो सबसे थर्ड ग्रेड पाइप बनाती है उसको ठेका देना साथ ही यूपी जल निगम की स्वीकृत दरें है उससे कही ज्यादा उन्ही कामो के लिए धन आवंटन करना बाहरी कम्पनियों को कम का ठेका देना जब शुरुआत में ही 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा दाम में ये योजना लागू की जाएगी तो ऐसे में भ्रष्टाचार बढ़ेगा और इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पर आंदोलन भी करेगी |
युवा जागरुकता एवं अधिकार चेतना संगोष्ठी से डॉ.अरविंद राजभर ने बढ़ाया बांसडीह का राजनीतिक पारा Posted: 26 Aug 2021 08:37 PM PDT रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज ब्यूरो चीफ बलिया युवा जागरुकता एवं अधिकार चेतना संगोष्ठी से डॉ.अरविंद राजभर ने बढ़ाया बांसडीह का राजनीतिक पारा बांसडीह/बलिया- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने चहेते विधानसभा बासंडीह के आर्यन स्कूल के हाल में युवाओं से संवाद के लिए *युवा जागरूकता एवं अधिकार चेतना संगोष्ठी* का आयोजन जनपद बलिया के युवा मंच के जिला अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर-17 कुंजन राजभर के अगुवाई में बुधवार को रखा गया था। चुकी संवाद युवाओं से था। अतः बड़ी संख्या में युवा इकट्ठा हुए थे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री डॉ अरविंद राजभर थे। डॉ अरविंद राजभर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर लिया और संवाद की शुरुआत करते हुए श्री राजभर ने कहा कि जो धरती अंबर जोड़े उसका नाम जवानी है जो शीशे से पत्थर तोड़े उसका नाम जवानी है। कतरा-कतरा सागर जाती है उम्र ,मगर बहता दरिया वापस मोडे़ उसका नाम जवानी है। डॉ अरविंद राजभर ने युवाओं से कहा कि बांसडीह विधानसभा इतना पीछे क्यों है? यहां बार-बार चुनाव होता है ।विधायक मंत्री तक बनते हैं ।उसके बाद भी बांसडीह विधानसभा यूपी में सबसे पीछे है। उत्तर प्रदेश में बिंद, प्रजापति ,केवट ,निषाद, गोड़, चौहान, ठाकुर ,ब्राह्मण ,राजभर हर लोग है परेशान। साथ ही कहा कि जब तक बांसडीह विधानसभा में सुभाससपा का पीला झंडा नहीं लहरेगा तब तक बांसडीह का विकास संभव नहीं है। जब हमारी सरकार बनेगी तब यहां मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, खेल का मैदान, जरूरी सुविधाएं जरूर होगा, तब बांसडीह विधानसभा की हालात सुधरेगी। हमारे समाज के बल पर कई सरकारें बनी लेकिन किसी ने आपकी हक की लड़ाई नहीं लड़ा क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति सेकनी है। प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए श्री राजभर ने कहा कि यह सरकार साढे चार साल धीरे-धीरे सिर्फ बातों बातों में निकाल दी कहीं कुछ नहीं हुआ। 2022 में चुनाव होना है और 2022 का जो भार है वह हमारे प्रदेश के युवाओं के कंधों पर है और अगर हमारे युवा इस बार हार जाते हैं तो परिवर्तन नहीं आएगा और जैसा 1952 से 2017 तक हम और आप सिर्फ कहते रहें कि हम को आवास नहीं मिला ,हमारा शौचालय नहीं बना, हमें पेशन नहीं मिला कहते रहना पडे़। जिस देश की आबादी 64 फ़ीसदी सिर्फ युवाओं की है उसके बाद भी तरक्की नहीं हो रहा है मतलब सरकार निकम्मी है। आखिरी में युवाओं को संदेश देते हुए श्री राजभर ने कहा कि *जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है* किसी की भी सरकार को बनाने में सबसे अहम भूमिका युवाओं की होती है। 2022 का चुनाव इस बार बड़े बुजुर्ग नहीं लड़ेंगे ।इस बार 2022 का चुनाव देश का युवा स्वत: लड़ेगा। हर मतदाता प्रत्याशी बनकर लड़ेंगे। सुभासपा की सरकार बनने के बाद इलाज के लिए आपको बनारस ,गोरखपुर, लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। रोजगार के लिए गुजरात, सूरत, राजस्थान ,चेन्नई मुंबई ,महाराष्ट्र नहीं जाना पड़ेगा। अपनी सुरक्षा के लिए महिलाओं को गुहार नहीं लगाना पड़ेगा, न्याय मांगने के लिए बलिया नहीं जाना होगा ,हमारे देश और प्रदेश में अंधकार छा गया है। जिसको सिर्फ ओमप्रकाश राजभर जी दूर कर सकते हैं इसलिए उत्तर प्रदेश नहीं देश स्तर पर नेता चाहिए तो ओमप्रकाश। इस अवसर पर शक्ति सिंह, संतोष पांडे, रूद्र प्रताप सिंह ,प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, शिवेंद्र सिंह पुनीत पाठक,दिनेश पासवान, जिला अध्यक्ष सुग्रीव राजभर, कुंजन राजभर ,अवधेश यादव, शिवानंद मिश्रा ,नीलम राजभर ,सीमा राजभर, उमापति राजभर सुनील राजभर मिथिलेश राजभर पवन सिंह, पंकज सिंह ,दिनेश पांडेय, मानती राजभर आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। |
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मिलेगा टेबलेट Posted: 26 Aug 2021 08:33 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मिलेगा टेबलेट वाराणसी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई/नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों हेतु निशुल्क प्रशिक्षण संत रविदास आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर, बड़ालालपुर एवं संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकाडमी, होलापुर में संचालित है। जिसके अभ्यर्थियों को टेबलेट का वितरण किया जाना है। उप निदेशक समाज कल्याण के0एल0गुप्ता ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें उक्त संस्थान से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फोन किया गया हो अथवा जो उक्त कोर्स की माह फरवरी, 2021 एवं मार्च, 2021 में हुई ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसलिंग करा चुके हैं एवं ऑनलाइन/ऑफलाइन निरंतर कक्षाएं कर रहे हो, वे प्रत्येक दशा में अंतिम तिथि 31 अगस्त तक अपना दो फोटो, अंतिम शैक्षिक अहर्ता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा तहसीलदार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां लेकर बड़ा लालपुर स्थित संस्थान में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर उक्त तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें। उक्त तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। |
भाजपा चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है - अखिलेश यादव Posted: 26 Aug 2021 07:53 AM PDT लखनऊ ब्यूरो भाजपा चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है - अखिलेश यादव लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है। झूठ और छलकपट के साथ वह प्रदेश में विकास की घड़ी की सुई पीछे करना चाहती है। भाजपा को यह पता चल गया है कि जनता उसे हटाने जा रही है। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध है। जनता को लोकतंत्र बचाने के लिए पूरी सतर्कता और समझदारी से काम लेना होगा। यही आज का सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है। अखिलेश यादव ने कहा भाजपा की नीति और नीयत को देखते हुए तो ऐसा लगता है कि भाजपा कम्पनी की सरकार बनाने पर तुली है। भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने सरकार बनवाई थी। भाजपा सरकार को कम्पनी बनाने के कार्य में लगी है। भाजपा का एजेंडा समाज से विषमता मिटाना नहीं, अमीरी और गरीबी के फासले को विस्तार देना है। किसान की खेती को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में बंधक बनाना और नौजवान के भविष्य को अनिश्चितता के अंधेरे गर्त में ढकेलना है। ग्रामीण उद्योगों को मिटाकर बड़े औद्योगिक घरानों को बढ़ावा देना है। भाजपा समाजवादी व्यवस्था लागू नहीं करना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को परेशानी में फंसाया है और उनके विरूद्ध अब निंदा अभियान भी चला रखा है। तथाकथित तीन कृषि सुधार कानूनों से कृषि व्यवस्था बदहाल होगी। चुनाव की बेला में भाजपा मतदाताओं को भ्रमित करने की रणनीति के तहत घोषणाओं का ढोंग और नौजवानों को राहत के ढोंगी रास्ते बताने में लग गई है। मनमानी लूट, अपराध, हत्या का रिकार्ड बनाने में भाजपा अव्वल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। महिलाएं एवं बच्चियां सर्वाधिक अपमान जनक जीवन जीने को मजबूर है। यादव ने कहा कि देश की राजनीति संक्रमण के दौर से गुजर रही है। स्वतंत्रता आंदोलन की सभी मान्यताएं ध्वस्त की जा रही है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। अकेले समाजवादी ही भाजपा की कुनीतियों का मुकाबला कर सकते हैं। सन् 2022 में होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ लोकतांत्रिक शक्तियां भाजपा को सŸाा से बेदखल करके ही दम लेंगी। |
Posted: 26 Aug 2021 07:38 AM PDT |
Posted: 26 Aug 2021 06:25 AM PDT इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर मदरसा स्कूल से अवैध शराब के साथ रामकोला पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया दो अभियुक्त को गिरफ्तार कुशीनगर। जनपद में अवैध शराब ब्रिकी/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में और थाना प्रभारी रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह व थाना रामकोला पुलिस टीम, स्वाट एंव आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सपहा खास मदरसा स्कूल से अवैध 120 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 116 नकली क्यू.आर.कोड, 419 नकली ढक्कन, 83 रैपर युक्त खाली शीशी, व एक अदद बोलेरो वाहन UP 53 AA 0823 बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 262/21 धारा 60,72,62 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468,471,272 भा0द0सं0, 103/104 ट्रेडमार्क एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद करने वाली टीम-SHO दुर्गेश कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर,आबकारी निरीक्षक सरिता सिंह – क्षेत्र 6, आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह – क्षेत्र 5,आबकारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रताप – क्षेत्र 2 कुशीनगर, आबकारी निरीक्षक निर्झरिणी पाण्डेय– क्षेत्र 1 कुशीनगर, प्र0आ0सि0 शैलेश कुमार उपाध्याय- आबकारी विभाग,आ0सि0 बृजेश सिंह- आबकारी विभाग,हे0का0 अजय कुमार सिंह,का0 ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी,का0 धर्मेन्द्र यादव,का0 संतोष यादव,का0 रणजीत यादव स्वाट,का0 अभिषेक यादव स्वाट,का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम। |
उत्तर प्रदेश की सरकार के निर्णय पक्षपातपूर्ण थे - कृष्णकांत पाण्डेय Posted: 26 Aug 2021 05:41 AM PDT लखनऊ ब्यूरो उत्तर प्रदेश की सरकार के निर्णय पक्षपातपूर्ण थे - कृष्णकांत पाण्डेय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह न्याय स्थापना की दिशा में एक सार्थक कदम है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार के विभिन्न अपराधिक मामलों में अपराधियों के ऊपर से 77 मुकदमें वापस लिए थे जिसे गंभीर बताते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है कि बगैर उच्च न्याय के समीक्षा किये बिना मुकदमें वापस लेना न्यायोचित नहीं था। श्री पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आई है 77 ऐसे मुकदमें वापस ले चुकी है जो प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने, दंगा, फसाद, डकैती और माबलिंचिंग से जुड़े थे। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा और इसी का परिणाम रहा कि जहां बुलंदशहर में इस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या हुई, तो वहीं कानपुर के बिकरू में कई पुलिस अधिकारियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। कानून के राज की स्थापना के लिए यह आवश्यक है कि राज्य के मुख्यमंत्री को संविधान की ली गई शपथ, जिसमें भय, पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना समाज में न्याय व समता की स्थापना के लिए काम करना होता है उसका पालन किया जाना आवश्यक है पर यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने चुन-चुन करके उन व्यक्तियों से मुकदमें वापस लिए है जिनके कृत्यों से उत्तर प्रदेश में दंगे हुए, जानमाल का नुकसान हुआ, समाजिक सदभाव तार-तार हुआ। सरकार ने जानबूझ कर एक पक्ष को बचाने का फैसला किया जिससे दूसरे पक्ष में भय और दहशत का महौल व्याप्त हो। यह कानून व्यवस्था की स्थापना के लिए बहुत घातक है इसी का परिणाम रहा कि इस सरकार में लगातार सामाजिक वैमन्स्य बढ़ा और बड़ी-बड़ी घटनाएं, जैसे सोनभद्र के उम्भा का नरसंहार रहा हो या रायबरेली के ऊचांहार में पांच लोगों को गाड़ी सहित जिंदा फूंक दिये जाने की घटना रही हो, हाथरस, उन्नाव, शाहजहांपुर, लखीमपुर, बलरामपुर, प्रयागराज के घुरपुर में निषादों के साथ बर्बरता, आजमगढ़ में दलित परिवार का घर ढहाये जाने की घटना रही हो या बिकरू जैसी घटनाएं यह सब सरकार के पक्षपात पूर्वक शासन करने का पीड़ादायक नतीजा ही हमारे सभ्य समाज को भुगतना पड़ा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला समाज में समता, न्याय और संविधान की मर्यादा स्थापित करने की दिशा में एक प्रकाश पुंज की भांति है जिसका सभी को स्वागत करना चाहिए और सरकार को प्रदेश की जनता से भय और पक्षपात पूर्वक व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी लगातार विधानसभा और विधानपरिषद में तथा सड़कों पर इस मुद्दे को उठाती रही है। न्याय और संविधान की गरिमा के लिए लड़ती रही है माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस फेसले को अपनी पार्टी और प्रदेश की जनता की नैतिक जीत के रूप में भी देखती है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार जनता के धन का करोड़ो रूपया खर्च कर अपने झूठे प्रचार के लिए विज्ञापन पर खर्च कर रही है पर यह नहीं बता रही है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में 353131 आपराधिक घटनाएं, 4002 हत्या की घटनाएं, 28417 वाहन चोरी की घटनाएं, 4971 मामलो के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर यही नहीं 114 भाजपा विधायको पर आपराधिक मुकदमें, जघन्य अपराधों में लिप्त भाजपा के 85 विधायको पर दर्ज मुकदमें, 291 नाबालिक बच्चों की हत्या, सत्तादल से जुड़े 670 लोगों पर चल रहे आपराधिक मुकदमें हटाने में यह देश में प्रथम स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ 164 अपराध प्रतिदिन कारित होते है जिसमें 7594 अपराध नाबालिक बच्चियों के साथ, 10345 महिलाओं का अपहरण, लाकडाउन के दौरान 11872 महिलाओं पर हिंसा के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, पुलिस कस्टडी में महिलाओं के साथ दुराचार, महिलाओं बच्चियों पर तेजाब से हमले के मामले मे उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर, प्रतिदिन 33 दलित उत्पीड़न की घटनाओं के साथ एक साल में औसत 11829 दलित उत्पीड़न की घटनाएं, 449 दलित बच्चियों का प्रतिवर्ष अपहरण के साथ दलित उत्पीडन की घटनाओं में 25 प्रतिशत की वृ़द्ध लगातार दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को उपरोक्त घटनाओं में देश में प्रथम स्थान पर आने का प्रचार भी करना चाहिए लेकिन वह झूठ के प्रचार व अपने अहंकार में डूबकर प्रदेश की जनता का लगातार अहित करती जा रही है। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |