सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 29, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


खून के रिश्तों के बीच चटकी लाठियां,जमीन के लिए बना भाई ही भाई का दुश्मन

Posted: 29 Aug 2021 09:01 AM PDT


अमेठी कलयुग में जमीन जायदाद के झगड़ों में आपसी रिश्तों की भी बलि चढ़ रही है़। जिले में रविवार को एसी ही घटना सामनें आई है़। जहां खेत जा रहे एक भाई को दूसरे भाई ने जमीन के विवाद में लाठी-डंडों से जमकर पीटा। भाई ने घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया है़।घटना जिले के गौरीगंज मुख्यालय स्थित रग्घूपुर गांव की है। जमीनी विवाद में बड़े और छोटे भाई ने मिलकर बीच वाले भाई को जमकर मारा पीटा। घायल व्यक्ति की पत्नी आरती पांडे ने बताया कि उनके पति धान की फसल में दवा छिड़काव के लिए मजदूर ढूंढने के लिए आज घर से निकले थे। तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे पति के सगे भाई उमेश कुमार पांडे और रजनीश कुमार पांडे ने उन्हें रोककर लाठी-डंडों से जमकर मारा-पीट कर लहूलुहान कर दिया।  पीड़ित को गंभीर चोटें आई, तत्काल पत्नी ने इस मामले में डॉयल 112 को सूचना दिया और घायल पति को लेकर जिला अस्पताल गौरीगंज पहुंची। जहां उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है़। सोचने वाली बात यह है कि तीन सगे भाई आखिर जमीन के लिए अपने ही खून के प्यासे क्यों हैं।

पुलिस की मुठभेड़ में पकड़ा गया लुटेरा,मुठभेड़ के दौरान दरोगा और लुटेरे के पैर में लगी गोली

Posted: 29 Aug 2021 08:12 AM PDT


अमेठी जिले में बीती रात स्वॉट टीम और शिवरतनगंज पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाश के मध्य मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान इंहौना चौकी इंचार्ज के पैर में गोली लगी है़। वहीं पुलिस टीम के जवाबी हमले में बदमाश के भी पैर में गोली लगी और पुलिस टीम नें उसे घेरकर पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया बदमाश हाल ही में हुई लूट की वारदात में वांछित था। ASP विनोद कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वॉट टीम को जानकारी मिली थी कि एक लुटेरा जिले के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत इंहौना चौकी क्षेत्र में पहुंचा है़। सूचना पर तत्काल स्वॉट टीम और शिवरतनगंज थाने की पुलिस व इंहौना चौकी इंचार्ज एक्शन में आ गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके लुटेरे को शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सरैया सरायपुर के पास पकड़ने की कोशिश किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें इंहौना चौकी इंचार्ज घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग किया जिसमें लुटेरा घायल हुआ और फिर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए लुटेरे की पहचान अभिनाष गौतम के रुप में हुई है़। पांच दिन पूर्व आरोपी ने थाना क्षेत्र के खारा निवासी विवेक मिश्र पुत्र महादेव प्रसाद जो की अहोरवा भवानी कस्बे में स्पेयर पा‌र्ट्स का व्यवसाय करता है़ वो गांव स्थित केनरा बैंक की शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी की। इसके बाद उसने घर जाकर अपने भाई को आठ हजार रुपये दे दिया था। शेष 32 हजार रुपये लेकर वह अपने प्रतिष्ठान पर आ रहा था कि खारा-अहोरवा भवानी मार्ग पर पूरे लच्छन माइनर पुलिया के पास पहले से खड़े बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उसे रोककर तमंचे के बल पर 32 हजार रुपये छीन लिया। डरा सहमा व्यवसायी कुछ समझ पाता इससे पहले लुटेरे उसके दाहिने पैर में गोली मारकर भाग निकले थे।

एक लाख के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Posted: 29 Aug 2021 06:40 AM PDT


सुलतानपुर थाना दोस्तपुर पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा हत्या एवं लूट घटना में फरार चल रहा 1 लाख का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि थाना दोस्तपुर पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए जनपद जौनपुर से 50000रु0 ,जनपद सुलतानपुर से 25000 रु0 व जनपद अम्बेंडकर नगर से 25000 रु0 के  शातिर इनामिया  लूटेरा  अभियुक्त दीपक उर्फ अर्पित तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गौसेसिंहपुर बाजार तिराहे से गिरफ्तार किया  ।अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-27.08.2021 को थाना कादीपुर क्षेत्र अन्तर्गत अलीपुर से आगे ग्राम अहरी के पास में मैंने अपने साथी के साथ मिलकर गोली मारी थी तथा जनपद अम्बेडकर नगर के थाना क्षेत्र जलालपुर में दिनांक-19.08.2021 को लूट की घटना को अन्जाम दिये थे अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया । पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दूसरी पत्नी की खुशी के लिए पति ने पहली पत्नी से हुई बेटी की कर दी हत्या

Posted: 29 Aug 2021 04:53 AM PDT


लखनऊ एक युवक ने दूसरी पत्नी की खुशी के लिए अपनी सगी बेटी की पहले हत्या कर दी इसके बाद  सबूत मिटाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया मामला झांसी जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र का है। गुरसरांय थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में अमित कुमार शुक्ला अपनी 12 वर्षीय बेटी खुशी और पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था 25 अगस्त को बेटी खुशी का शव घर के अंदर मिला थासूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौत का कारण संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरु कर दीछानबीन और पूछताछ में पुलिस को जो पता चला कि वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था घटना का खुलासा करने के लिए जब पुलिस छानबीन और पूछताछ कर रही थी तभी उसे मृतका खुशी के पिता पर शक हुआ शक होने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसका पिता ही खुशी का कातिल निकला पुलिस ने खुशी के कत्ल के आरोप में उसे पिता अमित शुक्ला निवासी अरियाई कस्बा थाना मऊरानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने जानकारी दी कि अमित शुक्ला की पहली पत्नी की वर्ष 2012 में बीमारी के कारण निधन हो गया था अमित की पहली पत्नी से खुशी नाम की बेटी थीजिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष थी आरोपी अमित ने बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद उसकी बेटी अपने मामा के यहां रहने लगी थी इधर 2018 में उसने दूसरी शादी विधवा महिला आकांक्षा शुक्ला निवासी कालपी जिला जालौन से कर  दूसरी शादी करने के बाद अमित अपनी बेटी खुशी को उसके मामा के घर से अपने साथ ले आया इसके बाद अपनी बेटी और दूसरी पत्नी के साथ गुरसरांय में किराए के मकान में रहने लगा उसकी बेटी खुशी को लेकर उसका अपनी दूसरी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता थानौबत यहां तक आ गई कि उसे बेटी और पत्नी में से एक को चुनना था उसने पत्नी को चुना और 25 अगस्त को योजना बनाकर अपनी बेटी को निर्दयी तरीके से मार डाला।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा अयोध्या वहीं, जहां राम हैं

Posted: 29 Aug 2021 04:50 AM PDT

 


 लखनऊ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  अयोध्या  के दौरे पर हैं इस दौरान उन्‍होंने कहा कि राम के बिना अयोध्या, अयोध्या है ही नहीं अयोध्या तो वही है, जहां राम हैं इस नगरी में प्रभु राम  सदा के लिए विराजमान हैं, इसलिए यह स्थान सही अर्थों में अयोध्या हैइसके अलावा राष्ट्रपति ने राम कथा पार्क में रामायण कॉन्क्लेव  का उद्घाटन करते हुए कहा कि रामायण ऐसा विलक्षण ग्रंथ है जो रामकथा के माध्यम से विश्व समुदाय के समक्ष मानव जीवन के उच्च आदर्शों और मर्यादाओं को प्रस्तुत करता है मुझे विश्वास है कि रामायण के प्रचार-प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास भारतीय संस्कृति तथा पूरी मानवता के हित में महत्वपूर्ण सिद्ध होगावहीं, राष्ट्रपति ने कहा कि अयोध्या का शाब्दिक अर्थ है, 'जिसके साथ युद्ध करना असंभव हो'. रघु, दिलीप, अज, दशरथ और राम जैसे रघुवंशी राजाओं के पराक्रम व शक्ति के कारण उनकी राजधानी को अपराजेय माना जाता था, इसलिए इस नगरी का 'अयोध्या' नाम सर्वदा सार्थक रहेगा.रामायण कॉन्क्लेव के दौरान उन्‍होंने कहा कि रामायण में दर्शन के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता भी उपलब्ध है जो जीवन के प्रत्येक पक्ष में हमारा मार्गदर्शन करती हैसंतान का माता-पिता के साथ, भाई का भाई के साथ, पति का पत्नी के साथ, गुरु का शिष्य के साथ, मित्र का मित्र के साथ, शासक का जनता के साथ और मानव का प्रकृति व पशु-पक्षियों के साथ कैसा आचरण होना चाहिए, इन सभी आयामों पर, रामायण में उपलब्ध आचार संहिता, हमें सही मार्ग पर ले जाती है रामचरितमानस में एक आदर्श व्यक्ति और एक आदर्श समाज दोनों का वर्णन मिलता है।इस रामायण कॉन्क्लेव की सार्थकता सिद्ध करने हेतु यह आवश्यक है कि राम-कथा के मूल आदर्शों का सर्वत्र प्रचार-प्रसार हो तथा सभी लोग उन आदर्शों को अपने आचरण में ढालें।समस्त मानवता एक ही ईश्वर की संतान है, यह भावना जन-जन में व्याप्त हो, यही इस आयोजन की सफलता की कसौटी है। इस सन्दर्भ में, रामचरित मानस की एक अत्यंत लोकप्रिय चौपाई का, मैं उल्लेख करना चाहूंगा:

सीय राममय सब जग जानी,

करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी।

इस पंक्ति का भाव यह है कि हम पूरे संसार को ईश्वरमय जानकर सभी को सादर स्वीकार करें। हम सब, प्रत्येक व्यक्ति में सीता और राम को ही देखें। राम सबके हैं, और राम सब में हैं। आइए, हम सब इस स्नेहपूर्ण विचार के साथ अपने दायित्वों का पालन करें।

तट पर घूमते छुट्ठा पालतू जानवर बन सकते हैं हादसे का कारण,प्रशासन ले संज्ञान

Posted: 29 Aug 2021 01:50 AM PDT


सुलतानपुर गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता जागरूकता मुहिम को नगर में ही कुछ लोग पलीता लगाने में लगे हुए हैं,गोमती मित्र रोज प्रातः सीता कुंड धाम परिसर पर श्रमदान आयोजित करके पूरे तट परिसर को साफ सुथरा रखने का प्रयास करते हैं ताकि पौराणिक धाम का सम्मान बना रहे और आने वाले श्रद्धालुओं को भी कोई दिक्कत ना हो लेकिन कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को तट पर छोड़ देते हैं इससे एक तो चारों ओर गंदगी फैलती है दूसरे वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी खासा खतरा बना रहता है ऐसा कहना है रवि जायसवाल का,,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि रविवार 29 अगस्त को होने वाले साप्ताहिक श्रमदान में सभी गोमती मित्रों ने एक स्वर से प्रशासन से यह मांग करने की बात कही की इस पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जाए नहीं तो कभी भी कोई समस्या पैदा हो सकती है,,श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संतकुमार प्रधान,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, ओमप्रकाश कसौंधन, मुन्ना सोनी,विनोद सेठ,अरविंद सोनी,दाऊजी,सोनू सिंह,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,रुद्रा विश्वदीप,अनुज सिंह,मोहित,धर्मेंद्र,जयनाथ,हरजीत,योगेश,दिव्यांश,राज,लकी,बासु,अर्जुन,प्रांजल आदि।

बच्चा चोर निकला किन्नर

Posted: 28 Aug 2021 10:57 PM PDT


लखनऊ गाजियाबाद के मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 2 दिन पहले चोरी हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। शनिवार की देर रात पुलिस ने किन्नर और उसके एक साथी को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि किन्नर की एक महिला साथी को बच्चा नहीं हो रहा था। इसलिए किन्नर ने बच्चे को चुराया था।दरअसल, मुरादनगर थाना एरिया के गांव सुराना निवासी मीनू सिंह की डिलीवरी 25 अगस्त  को मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। मीनू ने एक पुत्र को जन्म दिया। शुक्रवार रात करीब तीन बजे मीनू की आंख खुली तो बच्चा गायब था। बच्चे को अस्पताल में खोजा गया। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया।  परिजनों ने फोन करके गांव से सैकड़ों लोगों को बुला लिया।इसके बाद शनिवार सुबह परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दोपहर तक परिजनों ने मेरठ-गाजियाबाद रोड जाम कर दिया था। पुलिस वालों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।इस मामले में परिजनों की ओर से लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. अनुज कुमार, वार्ड बॉय मनोज पांडेय, फार्मासिस्ट सचिन, स्टाफ नर्स सरिता, वार्ड आया संतोष शर्मा, सफाईकर्मी रोहताश पर मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उधर, सीएमओ ने वार्ड आया और सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया था।एसपी देहात  ने बताया कि पुलिस की चार टीमें बच्चे की खोजबीन में जुटी थीं। एक सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को संदिग्ध दिखा। उसी को ट्रैस करते हुए पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची। शनिवार देर रात पुलिस ने इस मामले में किन्नर विजय उर्फ राहुल निवासी ब्रजविहार मुरादनगर और प्रिंस निवासी बदनौली हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, किन्नर की महिला साथी को बच्चा चाहिए था, लेकिन उसको बच्चा नहीं हो सकता था। इसलिए महिला साथी के कहने पर किन्नर ने अस्पताल से बच्चा चुराया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बच्चा बरामद कर लिया। देर रात खुद एसपी देहात ने अस्पताल पहुंचकर मां को बच्चा सौंपा तो परिजन खुशी से फूले नहीं समाए।

युवक-युवती ने फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे पर ताना तमंचा

Posted: 28 Aug 2021 10:56 PM PDT


लखनऊ एक युवक और युवती की तमंचे के साथ फोटो वायरल  हो रही है।वायरल तस्वीरों में युवक और युवती ने फिल्मी स्टाइल  एक-दूसरे की कनपटी पर तमंचा तान रखा है। फोटो में दिख रहे युवक और युवती प्रेमी-प्रेमिका बताये जा रहे हैं। घटना बागपत जिले के बड़ौत कोतवाला क्षेत्र के बिजरौल गांव की है।मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है।वायरल तस्वीरों में युवक और युवती ने फिल्मी स्टाइल में एक-दूसरे पर तमंचा ताने हुए फोटो शूट करवाया जिसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तस्वीरों में लड़की ने लड़के पर अलग-अलग अंदाज में तमंचा तान रखा है जबकि किसी में युवक ने युवती पर पर तमंचा लगा रखा है।वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखते से पता चलता है कि यह सर्दियों के दौरान ली गई हैं। युवती व उसका प्रेमी असलहे के साथ मौज-मस्ती करते हुए एक-दूसरे की कनपटी पर तमंचा तान रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों को देखकर युवती की भाभी ने बड़ौत कोतवाली में शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर युवती और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है। कोतवाली बड़ौत के इंस्पेक्टर ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई है।. जल्द ही युवक और युवती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post Bottom Ad

Pages