सुल्तानपुर टाइम्स |
- डीएम व सीडीओ ने निर्माणाधीन पंचायत भवन व सामुदायिक शौंचालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
- सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की मौत
- डीएम व सीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया
- डेढ़ साल की बेटी और मां का फांसी से झूलता मिला शव
- ईनामी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी
- वाट्सऐप से भी बुक कर सकेंगे वैक्सीन का स्लॉट
- जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा पुलिस फोर्स में रहते हुए दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं
- यूपी के नोएडा में वैक्सीनेशन सबसे ज्यादा
- यूपी में पोस्ट ऑफिस में 4200 पदों पर भर्ती
- आज से खुलेंगे 6 से 8 तक स्कूल
डीएम व सीडीओ ने निर्माणाधीन पंचायत भवन व सामुदायिक शौंचालय का किया आकस्मिक निरीक्षण Posted: 24 Aug 2021 07:13 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत कुबेर शाह पट्टी, विकास लम्भुआ में निर्माणाधीन पंचायत भवन व सामुदायिक शौंचालय, लम्भुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भवन निर्माण कार्य व निर्माण कार्य सामग्री ईट, सीमेन्ट, मोरंग आदि की गुणत्ता को परखा, जो मानक के अनुरूप पाया ।जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थित पंजिका का अवलोकन कर मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे पंचायत भवन व सामुदायिक शौंचालय के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें, जिससे पंचायत भवन व सामुदायिक शौंचालय का जनहित में उपयोग किया जा सके। |
सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की मौत Posted: 24 Aug 2021 06:26 AM PDT लखनऊ उत्तर प्रदेश में मऊ सीट से बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। युवती और उसके साथी सत्यम प्रकाश राय ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा ली थी। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्यम की तीन दिन पहले मौत हो गई थी और अब युवती ने भी दम तोड़ दिया।युवती के साथ आग लगाने वाला सत्यम ही इस मामले में मुख्य गवाह था। पीड़ित और उसके साथी ने आग लगाने से पहले वीडियो वायरल किया था। इसमें दोनों ने कहा था कि वे सरकारी तंत्र से प्रताड़ित होने के बाद बुरी तरह से निराश हो चुके हैं। सांसद अतुल राय ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उन्हें खूब प्रताड़ित किया। पुलिस और जजों की मिलीभगत से उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से वह और उसके साथ हुई घटना का गवाह आत्मदाह के लिए मजबूर हुए हैं।रेप पीड़िता और उसके गवाह के आत्मदाह प्रकरण की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में पुलिस महानिदेशक डॉ. आरके विश्वकर्मा और नीरा रावत शामिल हैं। जांच के क्रम में समिति ने सबसे पहले 23 अगस्त को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। इसके बाद बारी-बारी से सभी पुलिस अफसर जांच समिति के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे। बयान दर्ज करने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी।रेप पीड़िता बलिया जिले की रहने वाली और वाराणसी में एक कॉलेज की पूर्व छात्रा थी। उसने 1 मई 2019 को लंका थाने में बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप समेत अन्य आरोपों का मामला दर्ज कराया था। अतुल राय बीते सवा 2 साल से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। |
डीएम व सीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया Posted: 24 Aug 2021 06:03 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाॅव, विकास खण्ड लम्भुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया।जिसमें सभी चिकित्सक/कर्मचारी उपस्थित पाये गये। फार्मासिस्ट विनोद कुमार द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि एक महिला चिकित्सक की ड्यूटी कोविड-19 वैक्सीनेशन में लगायी गयी है।जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं की उपलब्धता, नियमित रूप से साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों/चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का उपचार ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाय तथा नियमित साफ-सफाई, कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जाय। |
डेढ़ साल की बेटी और मां का फांसी से झूलता मिला शव Posted: 24 Aug 2021 04:20 AM PDT लखनऊ घर में मां और बेटी के शव फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच करते हुए मां और इसकी डेढ़ साल की बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज। मां-बेटी की मौत को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हैं। जबकि पुलिस इसे घरेलू कलह के चलते आत्महत्या बता रही है।मामला हमीरपुर जिले के कुरारा थानाक्षेत्र के जल्ला गांव का है। गांव में सुबह एक नवविवाहिता शानू और उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी के शव उसी के घर में फांसी के फंदे से लटके होने की जानकारी फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया।पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई वैसे ही कुरारा थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पडताल करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का आरोप है कि पति अंकित तिवारी ने ही अपनी पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारा है जबकि पुलिस का कहना है कि महिला का पति शराब पीकर घर में कलह करता था जिसके चलते महिला ने पहले अपनी बेटी को फांसी लगाई। और फिर खुद फांसी के फंदे से झूल गई। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मृतक महिला के मायके वालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। |
ईनामी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी Posted: 24 Aug 2021 01:25 AM PDT लखनऊ साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है। यह लोग अब मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति और ऑनलाइन शॉपिंग के ईनामी कूपन के नाम पर लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं। जिन्हें ईनाम का झांसा देकर फोन करने को कहते हैं। ताकि लोग इनाम के झांसे में आसानी से उनके जाल में फंस जाए। उसके बाद इनाम का पैसा ट्रांसफर करने लिए एकाउंट नंबर की डिटेल मांगतें है और फिर पूरा पैसा निकाल लेते हैं। लखनऊ में कुछ लोगों को ठगों ने घर के पते पर भी इनामी योजना का पत्र भेजा है।ASP साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि साइबर ठग ने अब मोबाइल कॉल, मैसेज के साथ ही डाक से नामचीन कंपनी के नाम पर इनामी योजना चलाकर लोगों को फंसा रहे हैं। इसके लिए लोगों को मोबाइल पर आडियो मैसेज और घरों में डाक के माध्यम से चिट्ठी भेज रहे हैं। पिछले दिनों ऐसे पांच-छह मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर लोगों को सजग रहने को कहा गया है। |
वाट्सऐप से भी बुक कर सकेंगे वैक्सीन का स्लॉट Posted: 24 Aug 2021 01:24 AM PDT
नई दिल्ली इस समय कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। अभी तक कोविन पोर्टल से वैक्सीन लगवाने का स्लॉट या अपॉइंटमेंट बुक किया जाता था जिसमें कई बार स्लॉट खाली मिलने का इंतजार करना पड़ता था। इसे लेकर अब सरकार ने इस स्लॉट बुकिंग को और आसान बना दिया है। अब लोग वॉट्सऐप से भी टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे।वॉट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर लोगों को वैक्सीनेशन स्लॉट की बुकिंग के लिए यह सुविधा शुरू की है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंंडाविया ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने कहा, 'नागरिक सुविधा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करते हुए अब मिनटों में अपने फोन पर आसानी से कोविड 19 वैक्सीन का स्लॉट बुक करें। 1-सबसे पहले अपने मोबाइल पर माईजीओवी कोरोना हेल्पडेस्क का नंबर 9013151515 सेव कर लें 2- इसके बाद सेव किए गए इस नंबर पर वॉट्सऐप से अंग्रेजी में Book Slot लिखकर भेजें 3-इसके बाद एसएमएस के जरिये प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी इसमें डालें 4- वॉट्सऐप चैट के दौरान ही अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की डेट, लोकेशन, पिन कोड और वैक्सीन का प्रकार चुन लें 5- इसके बाद अपने स्लॉट को इसी चैट के दौरान कंफर्म कर लें और तय तारीख को टीकाकरण केंद्र जाकर वैक्सीन लगवा लें। |
जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी Posted: 23 Aug 2021 10:53 PM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे। |
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा पुलिस फोर्स में रहते हुए दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं Posted: 23 Aug 2021 10:49 PM PDT लखनऊ इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को अहम फैसला सुनाते हुए एक सिपाही की याचिका को खारिज कर दिया।जानकारी के अनुसार पुलिस फोर्स में दाढ़ी न रखने को लेकर DGP की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया था। इस आदेश की पालना नहीं करने पर अयोध्या के खंडासा में तैनात सिपाही मोहम्मद फरमान को निलंबित कर चार्जशीट जारी कर दी गई थी।फरमान ने निलंबन और चार्जशीट को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की थीं।कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि पुलिस फोर्स में रहते हुए दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं है। इसी के साथ कोर्ट ने फरमान के निलंबन और चार्जशीट में दखल देने से इनकार कर दिया।याची ने दलील दी थी कि संविधान की ओर से मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के तहत इस्लाम के सिद्धांतों के अनुसार उसने दाढ़ी रखी हुई है।इस पर सरकार वकील ने याचिका का विरोध करते हुए इसे पोषणीय नहीं बताया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि 26 अक्टूबर 2020 को DGP की ओर से जारी सर्कुलर एक कार्यकारी आदेश है जो पुलिस में अनुशासन बनाए रखने के लिए जारी किया गया है। पुलिस फोर्स को अनुशासित होना ही चाहिए और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी होने के चलते इसकी छवि सेक्यूलर होनी चाहिए। |
यूपी के नोएडा में वैक्सीनेशन सबसे ज्यादा Posted: 23 Aug 2021 10:27 PM PDT |
यूपी में पोस्ट ऑफिस में 4200 पदों पर भर्ती Posted: 23 Aug 2021 09:10 PM PDT
लखनऊ भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए 4,264 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन भर्तियों की खास बात यह है कि दसवीं पास ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इन पदों पर आवेदन 23 अगस्त से शुरू हो गए हैं।इच्छुकउम्मीदवार appost.in/gdsonline/home.aspx ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों में ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है। योग्यता: इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए। दसवीं में उनके पास इंगलिश, मैथ्स और लोकल भाषा होना जरूरी है। स्थानीय भाषा की जानकारी होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन के लिए 23 अगस्त 2021 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए । कुछ वर्गों के लिए आयु में छूट भी है। |
Posted: 23 Aug 2021 09:09 PM PDT लखनऊ कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए शासन के आदेश पर जिले में 6 से 8 क्लास तक के स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई आज से शुरू होगी। जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ख़ास इंतजाम किए गए है,साथ ही कक्षाओं को पूरी तरह से सैनिटाइजर किया जा चुका हैं। मंगलवार यानी आज से 50 फीसदी अनुमति के साथ बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी। जबकि शहर के कुछ निजी स्कूलों को छोड़कर अधिकतर स्कूल अभी बंद रहेंगे।कोरोना के प्रकोप की वजह से शहर के निजी स्कूलों में अभिभावक बच्चों को ऑफलाइन क्लास में भेजने के लिए सहमति नहीं जता रहे है। अधिकतर स्कूलों में काफी समय बच्चों के अभिभावकों ने सहमति दी है, जबकि कुछ स्कूलों में एक भी अभिभावक ने अपनी सहमति नहीं दी हैं। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |