सुल्तानपुर टाइम्स |
- नाबालिग किशोरी का शव मिला घर के बक्से में
- डीएम व सीडीओ ने राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण
- डीएम व सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे तालाब का निरीक्षण किया
- डीएम व सीडीओ ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का किया निरीक्षण
- कवि जटायु के जन्मदिन साहित्य दिवस पर होगा भव्य आयोजन
- थाने पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान हेड कांस्टेबल पर सिपाही ने किया जानलेवा हमला
- मालगाड़ी से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत
- ऑपरेशन क्रैक के दौरान बदमाश गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान दरोगा और बदमाश को लगी गोली
- यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती,आज फाइनल हो जाएगी मेरिट लिस्ट
नाबालिग किशोरी का शव मिला घर के बक्से में Posted: 31 Aug 2021 11:10 AM PDT सुलतानपुर रिश्ते के चाचा ने मासूम भतीजी की गला दबाकर हत्या कर शव को बक्से में छुपाया और मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी चाचा मासूम भतीजी पर नीयत गलत रखता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरु किया है़। पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि समय 09.00-15.00 बजे के मध्य थाना को0नगर की चौकी रामनगर इमिलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमिलिया खुर्द में सत्यनारायण कोरी पुत्र स्व0 रामजियावन, (38) ने अपनी भतीजी शालू पुत्री महादेव कोरी, (14) वर्ष की साड़ी से गला कसकर हत्या कर दिया तथा शव को घर में एक बक्से में छिपाकर फरार हो गया । परिजनों द्वारा बताया गया कि सत्यनारायण कोरी अविवाहित है व गांव / मोहल्ले की लड़कियों से जलन रखता था । मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्र0नि0 को0नगर मय पुलिस बल मौजूद है । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । |
डीएम व सीडीओ ने राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण Posted: 31 Aug 2021 06:29 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत सलाहपुर, विकास खण्ड भदैयॉ में सामुदायिक शौंचालय व राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई व आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौंचालय की पाइप टुटी पाये जाने तथा यूरीनल का टैंक से न जुड़े होने तथा साफ-सफाई का आभाव होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को जल्द से जल्द ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। साफ-सफाई में लापरवाही पाये जाने पर सीडीओ द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा कार्यदायी संस्था/सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में मौके पर 3 कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उपस्थित कर्मचारियों में वार्ड ब्वाय भरत नारायण, शादिक अली व राज नारायण रहे। निरीक्षण के दौरान मौके पर चिकित्सक के अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा औषधि वितरण कक्ष, रिकार्ड कीपिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी आधारभूत सुविधाएं सुलभ करायी जायें, जिससे मरीजों को किसी भी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से साफ-सफाई तथा मरीजों हेतु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। |
डीएम व सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे तालाब का निरीक्षण किया Posted: 31 Aug 2021 06:21 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत अभिया कलां, विकास खण्ड भदैयाॅ में निर्माणाधीन अतिरिक्त पंचायत भवन कक्ष व मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे तालाब (महादेवन के पास) का निरीक्षण किया। निरीक्षण में निर्माणाधीन अतिरिक्त पंचायत भवन कक्ष व तालाब के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पंचायत भवन के बगल में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री का स्वयं परीक्षण कर गुणवत्ता को परखा। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य पन्द्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान के तहत कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था/सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय, जिससे इसका उपयोग जनहित में किया जा सके। उन्होंने पुराने पंचायत भवन की मरम्मत कराने के भी निर्देश सम्बन्धित को दिये। तत्पश्चात निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब से सम्बन्धित अभिलेख अपूर्ण पाये गये, जिससे डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को तालाब से सम्बन्धित अभिलेख को पूर्ण करने, साइन बोर्ड लगाने, श्रमिकों का जाब कार्ड निर्गत करने तथा मास्टर रोल अद्यतन कराने के निर्देश दिये गये। मौके पर 22 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये ।तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा अभिया कलां में लगे कैम्प आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड का निरीक्षण किया। डीएम द्वारा कैम्प के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शिता का पालन करते हुए उचित पात्रों को ही कार्ड निर्गत किये जायें। |
डीएम व सीडीओ ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का किया निरीक्षण Posted: 31 Aug 2021 06:12 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत सलाहपुर, विकास खण्ड भदैयॉ में निर्माणाधीन पंचायत भवन, इंटर लाकिंग खड्डंजा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माप कराकर भौतिक सत्यापन कराया व निर्माण सामग्री आदि का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण सामग्री ईट, सीमेन्ट आदि का स्वयं निरीक्षण किया गया। ईट मानक के अनुरूप न पाये जाने के पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पंचायत भवन का निर्माण ग्राम पंचायत व राज्य वित्त आयोग के संयुक्त अनुदान से कार्य कराया जा रहा है। मौके पर निरीक्षण के दौरान 9 श्रमिक व 4 राज मिस्त्री कार्य करते हुए पाये गये। निर्माणाधीन पंचायत भवन का शटरिंग का कार्य प्रगति पर है। तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत सलाहपुर में निर्माणाधीन इंटर लाकिंग खडडंजे का निरीक्षण किया जो वेद प्रकाश के घर से दलगंजन के खेत तक है। निरीक्षण के दौरान खड़डंजे की माप करायी गयी, जिसकी लम्बाई 50 मीटर, चौड़ाई 2.5 मीटर पायी गयी, जो मानक के अनुरूप थी। कार्य संतोष जनक पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्य कार्यदायी संस्था की सराहना की गयी। |
कवि जटायु के जन्मदिन साहित्य दिवस पर होगा भव्य आयोजन Posted: 31 Aug 2021 12:05 AM PDT बाइस विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित सुलतानपुर आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु का सत्तरवां जन्मदिन हर वर्ष की तरह 'साहित्य दिवस' के रूप में मनाया जायेगा । इस अवसर पर एक भव्य साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया है । कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति व सरप्राइज शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित यह समारोह पावरहाउस के पास शिक्षण संस्थान परिसर में गुरुवार दो सितंबर को दोपहर बारह बजे से शुरू होगा । यह जानकारी देते हुए आयोजक अंकित कृष्ण पांडेय ने बताया कि समारोह में साहित्य ,शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले बाइस विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संगोष्ठी होगी । समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित साहित्य भूषण कोमल शास्त्री तथा विशिष्ट वक्ता राजकीय महिला महाविद्यालय ढिंढुई के प्राचार्य डॉ.सिकंदर लाल व संत तुलसीदास पीजी कालेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ.इंदुशेखर उपाध्याय होंगे । समारोह की अध्यक्षता लोकभूषण डॉ.आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' व संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येंदुं करेंगे । कई विशिष्ट कृतियों के रचयिता और चर्चित साहित्यिक संस्था अवधी मंच के संस्थापक सदस्य आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु का जन्म दिन लगभग दो दशक से साहित्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । |
थाने पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान हेड कांस्टेबल पर सिपाही ने किया जानलेवा हमला Posted: 31 Aug 2021 12:18 AM PDT रायबरेली आम आदमी की सुरक्षा का दावा करने वाले खाकी वर्दीधारी आपस में ही एक दूसरे के खून के प्यासे हैं तो भला ये लोगों को सुरक्षा क्या देंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार रात रायबरेली में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है़। जहां एक सिपाही ने साथी सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में सिपाही को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के गुरबक्शगंज थाना परिसर से जुड़ा है़। सोमवार रात यहां बड़े हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा था। उसी समय अचानक देखते देखते कॉन्स्टेबल विभोर विक्रम सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल दीवान पंकज तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वहां पर अफरातफरी मच गई। पंकज तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें आई।आनन-फानन में साथी सिपाहियों ने बुरी तरह लहूलुहान पंकज तिवारी को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया उनको सिर में दो चोटे आई हैं। थानाध्यक्ष गुरूबक्शगंज सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि समझा-बुझाकर दोनो सिपाहियों को अलग करके घायल सिपाही का इलाज कराया जा रहा है़। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आचरण नियमावली के विपरीत कार्यशैली पर आरक्षी विभोर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है़। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। |
मालगाड़ी से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत Posted: 30 Aug 2021 11:09 PM PDT रायबरेली जिले में रात को जिस घर में जन्माष्टमी का जश्न मना सुबह वहीं किशोर की दर्दनाक मौत से कोहराम बरपा है़। हुआ ये कि किशोर सुबह साथियों के साथ शौच के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गया था। उसी समय अचानक मालगाड़ी आ गई जिसकी चपेट में आने से उसकी कटकर मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रायबरेली के खीरों थाना अंतर्गत केसौली गांव की है़। मंगलवार सुबह गांव निवासी 16 वर्षीय अमित कुमार कोरी अपने साथियों के साथ घर से शौच के लिए निकला था। बताया जा रहा है़ कि सभी रेलवे ट्रैक की ओर गए थे कि तभी एकाएक मालगाड़ी आ गई। अमित के साथी तो तत्काल रेलवे ट्रैक से भाग निकले और उनकी जान बच गई। लेकिन अमित का पैर रेलवे ट्रैक में फंस गया जिससे ट्रेन उसके ऊपर चलती हुई निकल गई।मालगाड़ी ने उसे जोर की टक्कर मारा जिससे वो दूर जा गिरा। मालगाड़ी के निकल जाने के बाद जब अमित के साथी उसके करीब पहुंचे तब तक वो जान से हाथ धो बैठा था। साथियों ने आकर इसकी सूचना अमित के घर पर दिया। परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो उसके लहूलुहान शव को देखकर चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने अमित के शव को ट्रैक से उठाकर घर पर पहुंचाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दिया है़। |
ऑपरेशन क्रैक के दौरान बदमाश गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान दरोगा और बदमाश को लगी गोली Posted: 30 Aug 2021 11:01 PM PDT अमेठी जिले में पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक के दौरान हरदोई जिले के 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है़। पुलिस व बदमाश के दौरान हुई मुठभेड़ में दरोगा व बदमाश के पैर में गोली लगी है़। दोनों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है़। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवरतनगंज थाने की पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली की हरदोई जिले का इनामिया बदमाश जनपद में छिपा है़। आज रात को वह जिले से फरार होने की फिराक में है़ यदि तत्काल कार्रवाई की जाए तो बदमाश को पकड़ा जा सकता है़। इस सूचना पर यकीन करते हुए शिवरतनगंज पुलिस ने क्षेत्र में कॉम्बिंग करना शुरु कर दिया। स्थानीय थाने की पुलिस जब सर्च ऑपरेशन के दौरान थाना क्षेत्र के गंदानाला राजा फत्तेपुर के पास पहुंची तो पुलिस को आता देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला झोक दिया। जिसमें बदमाश की गोली दरोगा उपेंद्र सिंह को जा लगी। जवाब में पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में गोलियां दागी गई। पुलिस की ओर से चली गोली बदमाश के पैर में लगी और वो गिर गया तब पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल अवस्था में दरोगा और बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में भर्ती कराया गया है़। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त अमेठी के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत दिलावलगढ़ निवासी इंसाद उर्फ इसात के रुप में हुई है़। पुलिस के अनुसार उस पर हरदोई के संडीला थाने में गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है़ जिसमें वो फरार चल रहा था। |
यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती,आज फाइनल हो जाएगी मेरिट लिस्ट Posted: 30 Aug 2021 09:53 PM PDT लखनऊ उत्तर प्रदेश के हर जिले में चल रही ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में आज मेरिट लिस्ट फाइनल हो जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक आज लिस्ट बन जाने के बाद इस मेरिट सूची को ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के सामने रखा जाएगा। समिति के अनुमोदन के बाद मेरिट सूची जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव (DPRO) को उपलब्ध करा दी जाएगी। एक से सात सितम्बर के बीच जिला स्तरीय समिति परीक्षण और संस्तुति करेगी। ग्राम पंचायतों द्वारा आठ सितम्बर को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।जिलों में ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक और अकाउंटेंट कंप्यूटर डाटा एंट्री आपरेटर के पदों पर भर्ती में योग्यता 10वीं व 12वीं पास थी, लेकिन MA व B.ED पास ने भी आवेदन किया। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |