सुल्तानपुर टाइम्स |
- जिला उद्यान अधिकारी महोबा घूस लेने के आरोप में निलंबित
- डीएम व सीडीओ ने ग्राम पंचायत कुड़वार मे निर्माणधीन हाॅट बाजार व ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड का किया निरीक्षण
- डीएम व सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण
- यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकारी भत्ता, एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन
- धार्मिक स्थल पर युवती की मिली गर्दन कटी लाश
- यूपी के 29 जिलों में टोल प्लाजा पर हुआ 287 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा
- जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी
- इश्क मिजाज दारोगा को रंगरेलियां मनाते गांववालों ने पकड़ा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- चुनौतियों के बीच अपनी साख बनाए रखें पत्रकार : डीआईओ
जिला उद्यान अधिकारी महोबा घूस लेने के आरोप में निलंबित Posted: 19 Aug 2021 08:00 AM PDT लखनऊ जिला उद्यान अधिकारी महोबा श्याम सिंह को घूस लेने के आरोप में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7 के अंतर्गत थाना कोतवाली जनपद महोबा में एफआईआर भी दर्ज करा दी गयी है।इस संबंध में अपर मुख्य सचिव उद्यान मनोज सिंह ने आज 19 अगस्त को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जे0एस0आई0 की विजिलेंस टीम द्वारा जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को दीपू सिंह, पुत्र गुलाब सिंह से रु0 50,000 की घूस प्राप्त करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। श्याम सिंह का यह कृत्य सरकार के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति एवं उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के प्रावधानों के विपरीत है।जारी आदेश के अनुसार निलंबन की अवधि में श्याम सिंह पुलिस की गिरफ्त से मुक्त होने के पश्चात उद्यान निदेशालय से सम्बद्ध रहेंगे। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान तभी देय होगा जब वह इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार अथवा व्यवसाय में नहीं लगे हैं। |
Posted: 19 Aug 2021 06:56 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत कुड़वार, विकास खण्ड कुड़वार में निर्माणाधीन बाजार हाॅट व ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कुड़वार में बन रहे हाॅट बाजार की मौके पर माप करायी गयी, जिसकी लम्बाई 54 मीटर, चैड़ाई 6 मीटर पायी गयी, जिसे 2 टीन शेड से कवर किया जाना है, जिसकी अनुमानित लागत 8.56 लाख रू0 है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करा लिया जाय, जिससे व्यापारियों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड (जगदेव के घर से वसीम के खेत तक) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लम्बाई 225 मीटर, चैड़ाई 3 मीटर पायी गयी, जिसमें चकरोड पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था, जिसकी अनुमानित लागत 60,859 रू0 है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार अंजली सरोज सहित अन्य उपस्थित रहे। |
डीएम व सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण Posted: 19 Aug 2021 06:04 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने डायट के सामने नवीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह एवं डी0एफ0ओ0 आनन्देश्वर प्रसाद द्वारा एक-एक वृक्ष लगाया गया। वृक्ष को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के कतिपय अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा अपनी स्वेच्छा से वृक्षारोपण किया गया और अपने-अपने नाम का ट्री गार्ड लगाकर वृक्ष को सुरक्षित किया।जिलाधिकारी ने शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाने से ही हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा जा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं, इन्हें सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग देने वाले समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपील की कि सभी अपने नाम एक पौधा अवश्य लगायें और ट्री गार्ड से सुरक्षित करें।बीएसए दीवान सिंह द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया और जनपद के समस्त परिषदीय एवं अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों से अपील की कि वे अपने विद्यालयों में एक वृक्ष अवश्य लगायें। इस अवसर पर डीएफओ द्वारा भी वृक्षारोपण करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आश्वसन जिलाधिकारी को दिया। इस अवसर पर जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। |
Posted: 19 Aug 2021 03:44 AM PDT लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट भाषण के दौरान 5 बड़े ऐलान किए। इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकारी भत्ता एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन माफियाओं से खाली कराई जमीन पर गरीबों के लिए आवास, सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, वकीलों की सुरक्षा निधि में इजाफा शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कुछ लोग बेशर्मी के साथ तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम माफियाओं को ढोकर नहीं चलते। ऐसे लोग पूरे प्रदेश का परसेप्शन खराब कर रहे। हमने माफियाओं पर बुलडोज़र चलवाया और अवैध कब्जा खाली करवाया। अब वहीं कोई दलित रहेगा, कोई गरीब रहेगा। ये होता है सामाजिक न्याय.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे।एक जुलाई 2021 से सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा।सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत अधिवक्ताओं की सुरक्षा निधि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया । मुख्यमंत्री योगी ने नौजवानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसी भी तीन प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले नौजवानों को सरकार की तरफ़ से भत्ता दिया जाएगा ।इसके अलावा 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा।इससे पहलेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हुई। प्रदेश की विकास यात्रा में हम प्रति व्यक्ति आय को दोगुना होने में सफल हुए। पहले प्रदेश दंगे और भ्रष्टाचार में एक नम्बर पर था। विकास में सबसे पीछे था। हमें निवेशकों को उत्तर प्रदेश बुलाया। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश 15 नम्बर पर था आज दूसरे नम्बर पर है। |
धार्मिक स्थल पर युवती की मिली गर्दन कटी लाश Posted: 18 Aug 2021 11:30 PM PDT लखनऊ मंदिर में लड़की की मौत से सनसनी फैल गई। गांव में चर्चा है कि युवती ने किसी मन्नत को लेकर मां भद्रकाली को अपनी बलि चढ़ा दी। मंदिर के घंटे से लटका गर्दन कटा शव देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। जिसके बाद आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन अब जब बलि की आशंका की खबर वायरल हुई तो पुलिस जांच में जुट गई है। मामला मेरठ जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र के कुड़ी गांव के जंगल का है।, जहां जंगल में माता भद्रकाली का एक मंदिर बना है।पिछले काफी समय से यह लड़की और उसकी मां मंदिर में सेवा करते रहे हैं।इस लड़की की मां भद्रकाली में अटूट आस्था थी। माना जा रहा है कि अपनी किसी मन्नत को लेकर लड़की ने मां भद्रकाली को अपनी बलि चढ़ा दी। ग्रामीणों ने बताया कि यह लड़की अकेले मंदिर पहुंची, जहां उसने पहले पूजा अर्चना की और उसके बाद अपनी गर्दन काट कर रक्त मां भद्रकाली को अर्पित कर दिया और फिर मंदिर के घंटे से लटककर जान दे दी। जिसके बाद शाम को जब मंदिर का पुजारी मंदिर पहुंचा तो घंटे से लटका गर्दन कटी लड़की का शव देखकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने ग्रामीणों को सूचना दी। युवती के परिजन आनन-फानन में मंदिर पहुंचे और फिर परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।बलि की सूचना पर जिले के आला अधिकारी और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद अब जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। |
यूपी के 29 जिलों में टोल प्लाजा पर हुआ 287 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा Posted: 18 Aug 2021 11:19 PM PDT
लखनऊ नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा चलाने वाली कंपनियों ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। करोड़ों रुपये का यह फर्जीवाड़ा उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में हुआ है। कंपनियों ने स्टाम्प डयूटी की चोरी कर उत्तर प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार ने यह जानकारी दी । अब सरकार ने जांच के बाद कंपनियों से फर्जीवाड़े की रकम ब्याज के साथ वसूली शुरू कर दी है। कंपनियों को नोटिस जारी किए गए हैं। राजस्व अधिनियम के तहत रकम की वसूली की जा रही है।कंपनियों के खिलाफ 29 शहरों में करीब 70 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।56 करोड़ की सबसे बड़ी चोरी अलीगढ़ में की गई है।विधानसभा में रखी गई शहरों की सूची में अलीगढ़ टॉप पर है।यहां 56 करोड़ रुपये के स्टाम्प की चोरी की गई है। रायबरेली 1.31 करोड़, भदोही 1.46 करोड़, मुरादाबाद 25.54 करोड़, लखनऊ 18.63 करोड़, अयोध्य 42 करोड़, देवरिया 7.65 करोड़, गोरखपुर 12.51 करोड़, हाथरस 4.99 करोड़, बहराइच 17 लाख, अम्बेडकर नगर 21 लाख, जालौन 9.44 करोड़, वाराणसी 6.79 करोड़, कुशीनगर 12.59 करोड़, ललितपुर 77 लाख, कानपुर देहात 3.67 करोड़, बाराबंकी 87 लाख, अमरोहा 7.69 करोड़, आगरा 2.68 करोड़, हापुड़ 2.24 करोड़, फिरोजाबाद 10.26 करोड़, झांसी 10.76 करोड़, बस्ती 23 करोड़ और मेरठ में 25 करोड़ की चोरी की गई।जानकारों की मानें तो नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया हाइवे तैयार कर उस पर टोल भी लगाती है। टोल की वसूली के लिए एनएचएआई दूसरी प्राइवेट कंपनियों को ठेका देती है। जब एनएचएआई प्राइवेट कंपनियों से करार करती है तो रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करने के लिए स्टाम्प भी लगाए जाते हैं। एग्रीमेंट के दौरान ही कंपनियों ने जितने की स्टाम्प डयूटी बनती थी उतने स्टाम्प नहीं लगाए। इसका सीधा नुकसान उत्तर प्रदेश सरकार को हुआ क्योंकि सभी टोल प्लाजा उत्तर प्रदेश के शहरों में थे। |
जनता दर्शन में जन समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी Posted: 18 Aug 2021 10:37 PM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन व जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे। |
इश्क मिजाज दारोगा को रंगरेलियां मनाते गांववालों ने पकड़ा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Posted: 18 Aug 2021 10:26 PM PDT |
चुनौतियों के बीच अपनी साख बनाए रखें पत्रकार : डीआईओ Posted: 18 Aug 2021 09:16 PM PDT सुलतानपुर। किसी भी संगठन की शुरुआत एक से होती है, धीरे-धीरे उसका स्वरूप बड़ा होता है। आप सब कार्य करें हमारा जहां सहयोग होगा हमेशा हम साथ हैं। उपरोक्त बातें जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार यादव ने कही। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा प्रेस क्लब में नई कमेटी की घोषणा एवं परिचय पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेंद्र यादव ने कहा कि पत्रकार शासन-प्रशासन के बीच की कड़ी है। जहां दोनों की नजरें नहीं पहुंचती है वहां हमारे पत्रकार साथी शासन- प्रशासन को आईना दिखाते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना गया है। पत्रकारों का योगदान हर समय,काल परिस्थिति में अतुलनीय रहा है, इसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि इधर बीच समाज में कुछ गिरावट आई तो पत्रकारिता भी इससे अछूती नहीं रही। इसकी साख को बनाए रखना आप सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में संरक्षक केके तिवारी, सतीश तिवारी, जिलाध्यक्ष दर्शन साहू, संगठन सचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने भी अपने सम्बोधन में संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस मौके पर रमाकांत बरनवाल, संतोष यादव, राजेश मिश्रा, कलीम खान, सुनील कुमार, सुरेश कुमार मौर्या, दयाशंकर गुप्ता, राम नारायण चौरसिया, संतोष कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नितेन कुमार विश्वास, अनुरुद्ध कुमार चौरसिया, कपिल कांत श्रीवास्तव सहित कई मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दर्शन साहू एवं संचालन महामंत्री संतोष यादव ने किया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में नई कमेटी की घोषणा हुई जिसमें दर्शन साहू जिलाध्यक्ष, संतोष यादव महामंत्री, आशुतोष मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, सुरेश कुमार मौर्या, रमाकांत बरनवाल को उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता कोषाध्यक्ष, जितेंद्र श्रीवास्तव संगठन सचिव, नितेन कुमार विश्वास, मोहम्मद अशरफ खान, संतोष कुमार मिश्रा सचिव व देवेश सिंह ऑडिटर चुने गए। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |