सुल्तानपुर टाइम्स |
- चोरों पर सवार हुआ नशा: अंग्रेजी शराब की दुकान से उठा ले गए 32 हजार रुपए की शराब
- यूपी मे 7 करोड़ 1 लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन
- तालिबानी सजा देने के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
- गरीब महिला को नही मिल सका पीएम आवास योजना का लाभ; सिक्रेटरी मांग रहा 20 हजार रुपए
- योगी मंत्रिमंडल का अगले हफ्ते होगा विस्तार
- राष्ट्रपति ने कहा खुद को स्वस्थ्य रखना ही इंसान का पहला कर्तव्य
- डीएम व एसपी ने थाना कुड़वार व धनपतगंज में थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचकर सुनी गई जन शिकायतें
- अमिताभ ठाकुर 9 सितंबर तक भेजे गए जेल
- लड़कियों की न्यूड फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
- खूबसूरत दुल्हन दिखाकर शादी मंडप में भेज दी 50 साल की महिला
चोरों पर सवार हुआ नशा: अंग्रेजी शराब की दुकान से उठा ले गए 32 हजार रुपए की शराब Posted: 28 Aug 2021 08:40 AM PDT रायबरेली जिले में चोरों को शराब का नशा ऐसा चढ़ा कि उन्होंने शराब की दुकान को ही निशाना बना डाला। बीती रात लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर धावा बोलकर वहां रखी 32 हजार रुपये कीमत की शराब की पेटियां वो उठा ले गए। पुलिस अब मामले में पड़ताल चल रही है़। पीड़ित के अनुसार दो माह पूर्व जून महीने में भी चोरी की घटना अंजाम पा चुकी है़।जानकारी के अनुसार मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बिल्डिंग तिराहे के पास का है़। कोतवाली क्षेत्र के धन्नीपुर निवासी वीरपाल सिंह की लालगंज कोतवाली अंतर्गत अस्पताल तिराहे के पास बड़ी बिल्डिंग के निकट अंग्रेजी शराब की दुकान है़। पीड़ित वीरपाल की मानें तो रोज की तरह शुक्रवार रात सेल्समैन दुकान बंद करके चला गया था। बीती रात अज्ञात चोरों ने तभी दुकान पर धावा बोल दिया। चोरों ने यहां रखी 32 हजार रुपए कीमत की शराब की पेटियां पार कर दिया। सुबह ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो उन्होंने वीरपाल को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे वीरपाल ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर आकर पड़ताल किया है़। पुलिस CCTV के आधार पर अब जांच कर रही है़। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरु कर दिया है़। |
यूपी मे 7 करोड़ 1 लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन Posted: 28 Aug 2021 08:18 AM PDT लखनऊ अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। एक दिन में कुल 2,17,109 सैम्पल की जांच की गयी है। विभिन्न जनपदो से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,19,919 सैम्पल भेजे गये। प्रदेश में अब तक कुल 7,17,38,692 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 45 लोग तथा अब तक 16,86,128 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 299 एक्टिव मामले हैं तथा 215 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,74,754 घरों के 17,24,50,302 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल कोविड वैक्सीनेशन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कल 30,00,680 वैक्सीन की डोज लगायी गई है जो देश में सर्वाधिक है। पहली डोज 5,89,18,523 तथा दूसरी डोज 1,09,19,684 लगायी गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 करोड़ 1 लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन कर एक नया बैंचमार्क स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन, पीकू/नीकू बेड, स्वास्थ्य से संबंधित नये उपकरण तथा ऑक्सीजन प्लांट आदि को देखा जा रहा है तथा मॉक ड्रिल भी की गयी है। उन्होंने कहा है कि अन्य प्रदेशों में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनें तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। |
तालिबानी सजा देने के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार Posted: 28 Aug 2021 06:11 AM PDT सुलतानपुर जिले में चोरी के शक में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़े गए एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा है। काफी देर तक पिटाई के बाद युवक को उल्टा लटका दिया। मामला कोतवाली देहात थाना अंतर्गत अहिमाने के ब्रह्मजीतपुर गांव का है। जहां पर ग्रामीणों ने रामकुमार विश्वकर्मा (28) नामक युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई की है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह युवक बकरी चुराने के लिए आया थ। पिटाई से जब गांववालों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक को पेड़ से उल्टा टांग दिया। रामकुमार ने लोगों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी उसकी एक ना सुनी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत ब्रम्हजीतपुर में बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए राजकुमार पुत्र रामअभिलाख निवासी अहिमाने को श्रीनाथ, आदि निवासी अहिमाने थाना कोतवाली देहात द्वारा अपत्तिजनक रुप से प्रताडित किया गया । प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 1-श्रीनाथ 2-विरेन्द्र कुमार हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है । |
गरीब महिला को नही मिल सका पीएम आवास योजना का लाभ; सिक्रेटरी मांग रहा 20 हजार रुपए Posted: 28 Aug 2021 05:48 AM PDT अमेठी केंद्र की मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबों को सिर छुपाने के लिए छत दे रही है़। कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को सरकारी लाभ देते हुए पक्के मकान दिए जा रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के अमेठी में पात्र सूची में नाम होने के बावजूद गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है़। वजह है़ जिम्मेदार घूस में रुपए की मांग कर रहे, गरीब देने में असमर्थ हैं तो उन्हें योजना से वंचित रखा जा रहा है़।मामला अमेठी तहसील के पूरे मतलू सिंह मजरे नरैनी निवासी सीमा अपने परिवार के साथ छप्पर युक्त मकान में रहती है़। बरसात के कारण घर में पानी भर जा रहा। पूर्व में 28 नवंबर 2018 पीएम आवास योजना के तहत स्थलीय निरीक्षण हुआ था। 21 जून 2021 को आवास पास भी हो गया। इसके बाद ब्लॉक सिक्रेटरी राजेश यादव से मिली और आवास नही मिलने की बात कही तो उन्होंने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग किया। मैंने पैसे देने से इंकार किया तो आज तक मुझे आवास योजना का नही मिल सका। सीमा ने बताया कि आवास के लिए हमें दौड़ाया जा रहा है। मैंने उच्च अधिकारियों के साथ-साथ 1076 पर भी शिकायत किया लेकिन पूरी सुनवाई आज तक नही हुई। पीड़ित महिला ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उसे न्याय दिलाते हुए रिश्वत मांगने वाले पंचायत सेक्रेटरी राजेश यादव के खिलाफ जांच करा कर कार्यवाही की जाए।इस मामले में जिलााधिकारी अरुण कुमार ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है़। |
योगी मंत्रिमंडल का अगले हफ्ते होगा विस्तार Posted: 28 Aug 2021 05:25 AM PDT लखनऊ योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संभावित मंत्रियों के नाम शनिवार को सामने आए हैं।जिनको मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद का मंत्री बनाया जा सकता है। इनके अलावा मेरठ से सोमेंद्र तोमर, फतेहपुर से कृष्णा पासवान, गाजियाबाद के दादरी से तेजपाल गुर्जर, निषाद पार्टी से संजय निषाद, रामचंद्र विश्वकर्मा, मंजू सिवाच मोदीनगर और अपना दल से आशीष पटेल को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैं।प्रदेश सरकार 19 मार्च 2017 को गठन के बाद योगी सरकार ने 22 अगस्त 2019 को मंत्रिमंडल विस्तार किया था। उस दौरान उनके मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे। कोरोना के चलते तीन मंत्रियों का निधन हो चुका है। हाल ही में राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप की मौत हो गई थी।जबकि कोरोना की पहली लहर में मंत्री चेतन चौहान और मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया था। पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 6 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को कैबिनेट की शपथ दिलाई गई थी, इसमें तीन नए चेहरे भी थे।फिलहाल योगी मंत्रिमंडल में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 22 राज्यमंत्री हैं, यानी मंत्रियों की संख्या कुल 54 है. नियमों के मुताबिक, अभी 6 मंत्री पद खाली हैं। ऐसे में योगी सरकार अगर कैबिनेट से किसी भी मंत्री को नहीं हटाती है तो भी 6 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। |
राष्ट्रपति ने कहा खुद को स्वस्थ्य रखना ही इंसान का पहला कर्तव्य Posted: 28 Aug 2021 05:22 AM PDT लखनऊ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिनों के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। शनिवार को उनका तीसरा दिन है। दो विश्वविद्यालयों के शिलान्यास के लिए राष्ट्रपति गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।आयुष विश्वविद्यालय का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रपति ने गुरु गोरखनाथ को याद किया। बोले गुरु गोरखनाथ जी ने कहा था जो सुख है, वही स्वर्ग है और जो दुख है वही नरक। भारत में आरोग्य पर प्राचीनकाल से ही बल दिया जाता रहा है। कहा जाता है कि शरीर के सारी कर्तव्यों को पूरा करने का साधन होता है। इसलिए शरीर को स्वस्थ्य रखना ही पहला दायित्व है।कार्यक्रम की शुरूआत में ही बारिश होने पर राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर की। बोले, 'गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यस कार्यक्रम के दौरान भगवान इंद्रदेव भी अपना आशीर्वाद देने के लिए हम सभी के बीच आ गए हैं। भारतीय शास्त्रों में एक मान्यता है कि कोई शुभ कार्य संपन्न हो रहा है और उस दौरान आकाश से पानी की बूंदे गिरने लगे तो ये कहा जाता है कि ये शुभ कार्य अत्यतम शुभ हो गया। ये संयोग है।राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'जब हम लोग सुबह लखनऊ से चले तो हमें लग रहा था कि गोरखपुर में आज बारिश हो सकती है। मन में लग रहा था कि अगर ये बारिश शाम को हुई तब तक तो कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। लेकिन आप लोगों का इस विश्वविद्यालय के प्रति जो समर्पण है, उसको देखते हुए भगवान इंद्रदेव कार्यक्रम के बीच ही आशीर्वाद देने आ गए। |
डीएम व एसपी ने थाना कुड़वार व धनपतगंज में थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचकर सुनी गई जन शिकायतें Posted: 28 Aug 2021 04:48 AM PDT सुलतानपुर।उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार को जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना कुड़वार व धनपतगंज में पहुंचकर समाधान दिवस पर आये हुए जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिये।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक थाना कुड़वार व धनपतगंज में आनलाइन शिकायतों के निस्तारण हेतु जायजा लिया एवं त्वरित निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। डीएम व एसपी द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गांवो में गरीबों एवं असहाय लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध एंटी भूमाफिया एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही करे, भूमिधरी जमीन, ग्राम समाज की जमीन से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाये। डीएम व एसपी द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में लेखपाल व हल्का सिपाही को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर संबंधित अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिये। डीएम व एसपी द्वारा अवैध रूप से सरकारी भू संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष्य को निर्देशित किया। डीएम व एसपी ने कहा की पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें। तत्पश्चात थाना धनपतगंज में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष धनपतगंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्राधिकारीगण द्वारा उपस्थित रहकर जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कुड़वार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली धनपतगंज तथा पुलिस व राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण आदि उपस्थित रहे। |
अमिताभ ठाकुर 9 सितंबर तक भेजे गए जेल Posted: 27 Aug 2021 10:13 PM PDT
लखनऊ की प्रभारी सीजेएम कोर्ट ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में 9 सितंबर तक जेल भेजा।इससे पहले लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को प्रभारी सीजेएम की कोर्ट में पेश किया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने साथी समेत आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने समेत कई अन्य धाराओं में अमिताभ ठाकुर और बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में एफ आई आर दर्ज हुई। उसी मामले में हजरतगंज पुलिस ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया था। बसपा सांसद अतुल राय पहले से ही रेप के मामले में जेल में बंद है।उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली पीड़िता और उसके साथी के मौत से पहले दिए गए बयान पर पूरे मामले की जांच के लिए सरकार ने डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा और एडीजी महिला अपराध एवं बाल कल्याण नीरा रावत की एक संयुक्त जांच समिति बनाई थी। संयुक्त जांच समिति ने प्रथम दृष्टया बसपा सांसद अतुल राय और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया था। |
लड़कियों की न्यूड फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार Posted: 27 Aug 2021 09:47 PM PDT
लखनऊ एयरलाइंस में एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों से आपत्तिजनक फोटो हासिल कर ब्लैकमेल करने वाले को गोरखपुर बड़हलगंज पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले तो युवती को झांसे में लेकर उसकी आपत्तिजनक फोटो हासिल कर लेता था और फिर उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करने का दबाव देता था। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी की पहचान अजहरुद्दीन पुत्र गुलजार निवासी 302 चक्सा हुसैन थाना गोरखनाथ के रुप में हुई। एसपी क्राइम डॉ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बड़हलगंज इलाके की रहने वाली एक युवती ने पुलिस से शिकायत की थी कि Priya_Pilot नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे पहले किसी ने मैसेज किया और फिर इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने की बात की। युवती भी उसके झांसे में आ गई और उसकी हर बात मानती चली गई। इस बीच उसने युवती को अपने झांसे में लेकर पहले तो उसकी कुछ न्यूड फोटो हासिल कर ली। युवक ने उससे कहा कि एयर होस्टेज की जॉब में ऐसी फोटो देनी पड़ती है।इसके बाद युवक उसे फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी युवती पर दबाव बनाने लगा कि वे वीडियो कॉल पर उसके सामने अश्लील हरकत करे। पहले तो युवती ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर थक हारकर उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने इस मामले की जांच जिले के साइबर सेल को सौंपी। साइबर सेल की मदद से शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल व सिम भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया । |
खूबसूरत दुल्हन दिखाकर शादी मंडप में भेज दी 50 साल की महिला Posted: 27 Aug 2021 09:07 PM PDT
लखनऊ एक दूल्हे को शादी के बहाने ठगने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शादी कराने के नाम पर कुछ लोगों ने युवक को पहले एक खूबसूरत लड़की दिखाई।लेकिन जब शादी होने को हुई तो कोई दूसरी 50 साल की महिला सामने कर दी जिसको देखने के बाद विरोध करने पर दूल्हे से ना केवल मारपीट की गई।बल्कि उसके पास रखे 35000 रुपये भी छीन लिए गए।इस मामले के सामने आने के बाद इटावा के एसपी सिटी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच के आदेश के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने भरोसा दिया। मामला इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजयपुरा वासी शत्रुघ्न पुत्र थम्मन सिंह के मुताबिक काश का नगला निवासी परिवार ने उनके घर पर दस दिन पहले आकर शादी पक्की की थी।19 अगस्त को उनको नीलकंठ मंदिर लालपुरा पर करीब 20 वर्षीय लड़की की गोद भराई रस्म कराई गई। जिसमें 1000 रुपये दिए थे।शादी के लिए 27 अगस्त तय थी। वह शादी के लिए अपने रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ विजयपुरा के काली माता के मंदिर पर पहुंचे तो सामने जिसको दुल्हन के रूप में लाया गया उसकी उम्र करीब 50 वर्ष थी। इस पर उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया। आरोप है कि काश का नगला निवासी परिवार ने उनसे शादी का झांसा देकर 35 हजार रुपये ठग लिए। जब रकम मांगी गई तो धोखाधड़ी करने वाले परिवार ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पता चला है कि यह परिवार इसी प्रकार शादी के नाम कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। उन्होंने सिविल लाइन थाना में नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |