ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Barahat News: जिला क्रिकेट संघ बाँका के द्वारा अंडर-16 एवं अंडर-19 खिलाड़ियों का किया गया चयन
- Panjwara News: वयोवृद्ध समाजसेवी शंकर सिंह का निधन
- Bhagalpur News:केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एनटीपीसी कहलगांव का किया दौरा
- Chandan News: चार बच्चे के पिता ने दूसरी शादी कर पत्नी को घर से बेघर कर डाला, पिड़ीत महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार
- Pathargama News: पथरगामा में 10 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया
- Pathargama News: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
- Banka News: पंचायत चुनाव 2021को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई
- katoriya News: मुहर्रम पर्व एवं पंचायत चुनाव को लेकर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने अर्धसैनिक बल के साथ किया फ्लैग मार्च
- जिला कांग्रेस कमेटी ने भोजन वितरण व्यवस्था की शुरुआत की
- बिजनेस डेस्क मुंबई: चार राइटिंग मोड से लैस एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च
- Pathargama News: मोहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया
- Rewari News : अन्नपूर्णा उत्सव. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम के तहत वितरित किए राशन के बैग
- Godda News: इग्नू में नामांकन एवं रीरजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक
- Godda News: राज्य को नई दिशा देने के लिए उठाए जा रहे हैं कई कदम- हेमंत सोरेन
- Godda News: बसंतराय में यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया
Barahat News: जिला क्रिकेट संघ बाँका के द्वारा अंडर-16 एवं अंडर-19 खिलाड़ियों का किया गया चयन Posted: 19 Aug 2021 10:09 PM PDT ग्राम समाचार,बाराहाट,बांका। गुरुवार को बाँका जिला क्रिकेट संघ बाँका के द्वारा दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बाराहाट के मैदान में बिहार क्रिकेट संघ में सत्र 2021-2022 के लिए मांगे गए विभिन्न आयु वर्ग में खिलाड़ियों की सूचि के लिए अंडर-16 एवं अंडर-19 तथा लड़कियों की सभी वर्ग का चयन प्रक्रिया सुवह 9 बजे से आयोजित की गई।सर्व प्रथम सभी आये हुए प्रत्येक ग्रुप के खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया।तात्पच्यात प्रथम सत्र में अंडर-16 का एवं द्वित्य सत्र में अंडर-19 का खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया किया गया।अंडर-16 में कुल 24 खिलाड़ियों का एवं अंडर-19 में 29 का तथा लड़कियों में कुल 2 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन करता के रूप में प्रो.विश्वजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार, पुनीत कुमार सिंह, दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के सचिव सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, लोहा सिंह, समीर कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, उदय कान्त यादव सहित संघ के सचिव विष्णु कुमार चकवर्ती व संयुक्त सचिव चन्दन कुमार चौधरी, अशोक मोदी सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
Panjwara News: वयोवृद्ध समाजसेवी शंकर सिंह का निधन Posted: 19 Aug 2021 10:35 AM PDT ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। गुरुवार सवेरे कई महीनों से बीमार चल रहे पंजवारा के वयोवृद्ध समाजसेवी शंकर प्रसाद सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे।उन्होंने पंजवारा स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए। उनके निधन पर राजनीतिक महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।बांका सांसद गिरिधारी यादव ,पूर्व मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ,पूर्व विधायक संजय यादव ने इनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। स्व. शंकर सिंह लंबे समय तक राजद के बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष रहे। वे पंजवारा पैक्स लिमिटेड के भी अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि के साथ ही लंबे समय तक पंजवारा गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष भी थे।उनके निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह महागठबंधन के अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र सिंह, बाराहाट व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,जिला परिषद सदस्य विजय किशोर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, पंजवारा मुखिया भोला पासवान, भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार सिंह, धन्नो यादव,राजकिशोर सिंह, चंद्रकिशोर सिंह, राजा सिंह ,ललित किशोर, बालाकांत झा,गुड्डन मिश्रा, मुन्ना चौबे, वीनू सिंह, अनिल पासवान, अनिल भगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा। |
Bhagalpur News:केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एनटीपीसी कहलगांव का किया दौरा Posted: 19 Aug 2021 07:54 AM PDT राज्यमंत्री ने स्वचालित राख़ बेगिंग सिस्टम का किया उदघाटन
ग्राम समाचार, भागलपुर। अश्विनी कुमार चौबे केंद्रीय राज्यमंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय कहलगांव दौरा के दौरान मानसरोवर अतिथिगृह पहुंचे, जहां वी सुदर्शन बाबू कार्यकारी निदेशक (कहलगांव) द्वारा उनका स्वागत किया गया। श्री चौबे ने परियोजना द्वितीय चरण स्थित सीसीआर बिल्डिंग का निरक्षण किया एवं विद्युत उत्पादन की अद्यतन जानकारी ली। राज्यमंत्री ने चाणक्य सम्मेलन कक्ष में कहलगांव परियोजना के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनटीपीसी कहलगांव के बारें में विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में सी. शिवकुमार कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट सेफ्टी) सहित सभी महाप्रबंधक मौजूद थे। राज्यमंत्री, ने एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रसनता जाहीर की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके श्री चौबे ने स्टेज टू स्थित स्वचालित राख़ बेगिंग सिस्टम एवं संबद्ध सिस्टम प्रणाली कॉम्प्लेक्स का उदघाटन किया। इस स्वचालित राख़ बेगिंग सिस्टम एवं संबद्ध सिस्टम प्रणाली से बिजली घर से निर्गत ड्राइ एस का उपयोगिता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस कॉम्प्लेक्स की स्थापना से ड्राइ एस की उपयोगिता त्वरित करने के साथ साथ एनटीपीसी कहलगांव द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता में सहायक होगा। राज्यमंत्री ने स्वचालित राख़ बेगिंग सिस्टम को महत्वपूर्ण बताया तथा पर्यावरण के प्रति एनटीपीसी कहलगांव द्वारा किए जा रहे प्रयाशों का सराहना किया। सदभावना दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री के नेतृत्व में सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने सदभावना संकल्प लिया। प्रस्थान के पूर्व मनसरोवर अतिथिगृह में वृक्षारोपण का कार्यकर्म सम्पन्न हुआहु। इस अवसर पर अजय कुमार मंडल सांसद भागलपुर, पवन कुमार यादव विधायक (कहलगांव), ललन पासवान, विधायक (पीरपैंती), सुनील कुमार डीडीसी भागलपुर, ज़िला वन अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि और एनटीपीसी कहलगांव के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। |
Posted: 19 Aug 2021 06:36 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के असोढा पंचायत के मंझला टीला निवासी अब्दुल सत्तार ने अपनी बीबी सहीना को घर से जब बाहर निकाला तब वह दूसरी शादी हैदराबाद में कर चुके थे। यह बात प्रेस वार्ता में सहीना बीवी ने अपने दर्द भरी आंसुओं में बात करके सुनाई। सहीना बीवी ने बताया की मेरे पति अब्दुल सत्तार, पिता मुख्तार अंसारी, ग्राम मंजिला टीला आनंदपुर ओपी भैरोगंज जिला बांका का रहने वाले हैदराबाद में काम करते हैं। वहीं किसी महिला से अपने को कुंवारा कहकर प्रेम के झांसे में फसाकर दूसरी शादी रचा ली। विरोध करने पर मुझे मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया गया। इस दौरान गांव में कई बार पंचायती किया गया। लेकिन एक भी बात नहीं सुनी गई और तो और मेरे चार नन्हे मुन्ने बच्चे मुझसे छीन कर अपने पास रख लिये और धमकी दिये कि तुम मायके चली जाओ। नहीं तो जान से मार देंगे। इस संदर्भ में सहीना बीवी ने भैरोगंज ओपी प्रभारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। जिसे लेकर ओ पी अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि, पर्व मुहर्रम के बाद दिन रविवार को थाने में दोनों पक्ष कार को बुलाकर बयान लेते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इसी बीच अब्दुल सत्तार थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से मिलकर अपने घर को चले गए। अब पत्नी को शक हो रही है कि, मेरा पति पर्व मुहर्रम मना कर थाने में भी चकमा देकर कहीं हैदराबाद फिर चले जाएंगे। मैं काफी दिनों से तकरीबन चार साल से अपने मायके में रह कर मजदूरी कर बीड़ी लगाकर जीवन यापन चला रही हूं। मेरी विधवा मां द्वारा मेरा ख्याल रखा जा रहा है। परंतु कई बार पति को कहने पर भी मुझे धमकी के अलावा ,रखने को तैयार नहीं है। मैं काफी दहशत के साए में गुजर बसर कर रही हूं। मेरी गरीबी तंगदस्ती में जीवन बीत रहा है। कोई भी मेरा सुनने को तैयार नहीं है। इस तरह के वार्तालाप से दिल को झकझोर देने वाली बातें रखी। जो कहीं से न्याय मिल जाए। इसके लिए थाने से गुहार लगाई हूं। वहीं पति से पूछताछ के क्रम में बताया कि, पत्नी मेरी बातों में नहीं रहती है। जिस कारण दूसरी शादी मैंने कर लिया। साहीना बीवी की दो बच्चे और दो बच्चियां है। पति के बात नहीं मानने पर उसे यह दिन देखना पड़ा। जो घर से ही निकाल कर मायके भगा दिया गया। सहीना के पिता भी इस दुनिया से गुजर चुके हैं। अब उसकी बेवा मां हर थाने के चक्कर काट रही है। सहीना बेबी ग्राम बथनावरन, थाना सिमुलतला, जिला जमुई के रहने वाली है। जो मुस्लिम रीति रिवाज के तहत ग्राम मझीला टीला में शादी हुई थी। जो रीति रिवाज को दरकिनार करते हुए पूण: दूसरी शादी पति के द्वारा कर ली गई है। जो सहीना बीवी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Pathargama News: पथरगामा में 10 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया Posted: 19 Aug 2021 06:34 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- सहायक विद्युत अभियंता मनीष पूर्ति के निर्देशानुसार पिछले माह भर से बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन अभियान लगातार चल रहा है| मालूम हो कि विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार ₹10000 से अधिक बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है| बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन नहीं हो तथा एक मुफ्त बिजली बिल जमा करनेवाले के लिए विभाग के द्वारा ब्याज माफी कैंप लगाया जा रहा है| आज चलाए गए विद्युत विच्छेदन अभियान के दौरान रजौन खुर्द गांव में ₹10000 से अधिक बिजली बिल बकाया वाले कुल 10 विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया| विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बेटका मरांडी पर ₹17174, सझला सोरेन पर ₹17174, मौ मेरी हांसदा पर ₹17225, तालाम बाबू सोरेन पर ₹16099, सुरेंद्र टुडू पर ₹17225, मंगल किसकु पर ₹17225, मौ मरांगमय बेसरा ₹16936, बाबूराम मरांडी पर ₹17145, महादेव मुर्मू पर ₹17281 और राजेंद्र हसदा पर ₹17222 का बिजली बिल बताया था| विद्युत विच्छेदन दल में विद्युत कर्मी अखिलेश प्रसाद, अजीत कुमार, अनिल मंडल, कुबेर रजक आदि शामिल थे| अमन राज:- |
Pathargama News: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त Posted: 19 Aug 2021 06:29 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- गुरुवार संध्या 6:30 बजे के आसपास माछीटांड़ मोड़ के समीप एंबुलेंस को बैक करने के दौरान एंबुलेंस खेत में उतर गई| दुर्घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल प्रबंधन का एंबुलेंस संख्या जेएच 17 ऐफ 0689 मरीज को पथरगामा पहुंचा कर ललमटिया वापस लौट रहा था| जिस जगह दुर्घटना घटी है वहीं पर अवैध महुआ शराब का हाट लगता है जहां एंबुलेंस चालक ने जम कर शराब का सेवन कर लिया| नशे में धुत एंबुलेंस चालक जब गाड़ी को बैक करके ललमटिया की तरफ मोड़ने लगा उसी समय एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा | दुर्घटना की सूचना पाकर पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक महावीर उराँव ने दुर्घटना स्थल से एंबुलेंस के चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गया और दुर्घटना की सूचना ईसीएल प्रबंधन को दे दी| हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है| अमन राज:- |
Banka News: पंचायत चुनाव 2021को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई Posted: 19 Aug 2021 06:23 AM PDT ग्राम समाचार, बांका। आज सामाहरणालय सभागार बांका में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी के साथ पंचायत चुनाव 2021 को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जहाँ मतदान कर्मियों को सामग्री दी जानी है, उस स्थल हेतु अपने प्रखंड अंतर्गत काॅलेज या उच्च विद्यालय को चयन कर लिया जाय, ताकि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सुचारू रूप से पालन किया जा सके। इसके साथ-साथ बी0यू0,सी0यू0 एवं मतपेटियों की आवश्यकता का आकलन कर संख्या उपलब्ध करायी जाय। इसके आलावे पंचायतवार ई0वी0एम0 हेतु कलस्टर का स्थान चिहिन्त कर लिया जाय, ताकि मतदान तिथि को ई0वी0एम0 के खराब होने पर सुचारू रूप से ई0वी0एम0 पहुचाने में कठिनाई नहीं हो। बैठक में अपर समाहर्ता बांका द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने प्रखंड में पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित हेल्प डेस्क लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी आदि का बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करेंगे उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सामग्री कोषांग द्वारा उपलब्ध कराया गया मतपेटी का रंगाई पोताई कर लिया जाय तथा जहाँ संख्या कम प्रतीत हो वहां आवश्यकता अनुसार उसकी मांग कर ली जाय। बैठक में श्री रवि प्रकाश, उप विकास आयुक्त, बांका, श्री माधव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, बांका, श्री अमिताभ सिन्हा, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बांका, श्री मनोज कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका, श्री रंजन कुमार चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बांका, श्री अमलेन्दु कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बांका, श्री शालीग्राम साह, आपदा प्रभारी, बांका के साथ-साथ सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी तथा जिला स्तर के सभी कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।
|
Posted: 19 Aug 2021 06:19 AM PDT ग्राम समाचार,कटोरिया (बांका)। ज्ञात हो कि मुस्लिम समुदाय के महापर्व मुहर्रम एवं पंचायत चुनाव में अशांति उपद्रव फैलाने कि आशंका को लेकर बुधवार 18 अगस्त को बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, अर्धसैनिक पुलिस बल के सहयोग से कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन, राधा नगर, दुलिसार, सतलेटवा अबरखा,महेसमारा, बलसारा, सूइया, तेतरिया, जिलेबिया मोड़, इत्यादि जगहों तक अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए मुहर्रम एवं पंचायत चुनाव में अशांति व उपद्रव फैलाने की आशंका गतिविधियों का अवलोकन किया। इस संबंध में एस डी पी ओ प्रेम सिंह ने बताया कि पर्व त्योहार और पंचायत चुनाव में उपद्रव करने वाले या अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया जा रहा है। साथ में अशांति फैलाने वाले लोगों को सचेत रहने का संदेश भी दिया जा रहा है। जिससे शांतिपूर्ण पर्व एवं पंचायत चुनाव का निपटारा हो सके। यह भी बताया की हमारे बांका पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मूड में है। इससे पहले मोहर्रम पर्व को सौहार्द पूर्वक वातावरण में शांतिपूर्ण और सादगी के साथ मनाने की अपील की गई। बताया कि इस कोरोना महामारी को देखते हुए पर्व के दौरान जुलूस इत्यादि के साथ डीजे लाउडस्पीकर के उपयोग पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगी। जिला प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन का शत प्रतिशत लोगों को पालन करना है। उपद्रव या अशांति फेलाने वाले लोगों की आशंका होने पर चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस फ्लैग मार्च में बेलहर एस डी पी ओ प्रेमचन्द सिंह, व प्रशिक्षु डीएसपी, के साथ कटोरिया थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी, सूइया थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय,अवर निरीक्षक महेश कुमार झा, स अ नि विपिन प्रसाद यादव, एवं एसटी एफ, एसएसबी के दर्जनों जवान शामिल थे।
|
जिला कांग्रेस कमेटी ने भोजन वितरण व्यवस्था की शुरुआत की Posted: 19 Aug 2021 05:41 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला काँग्रेस कमिटी साहेबगंज के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार कार्यक्रम चलाकर उनकी सहायता की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 अगस्त 2021 जिला काँग्रेस कमिटी ने शहर के बाइसी स्थान के समीप राहत शिविर लगा कर पका हुआ भोजन वितरण करने की शुरुआत किया। भोजन वितरण की शुरुआत काँग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने अपने हाँथो से किया।बाइसी स्थान में लोगों के भोजन वितरण करने के पश्चात सारे कांग्रेसजन शिविर के संचालक आदित्य यादव के साथ नाव के माध्यम से पानी मे डूबे घरों पर जा जाकर लोगों से संपर्क किया एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया।जिला अध्यक्ष द्वारा लोगों से इस आपदा की घड़ी में सरकार से मिल रही मदद के बारे में जानकारी लेने पर लोगों ने सरकार के कामों से संतुष्टि जाहिर की।मौके पर जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली,जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, संगठन सचिव रंजीत सिंह, आदित्य यादव, प्रखण्ड उपाध्यक्ष जियाउल हक, सेवादल प्रमुख अल्ताफ हुसैन, मो रियाज सहित अन्य लोग शामिल थे। इरशाद अली के सौजन्य से:- |
बिजनेस डेस्क मुंबई: चार राइटिंग मोड से लैस एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च Posted: 19 Aug 2021 05:32 AM PDT ग्राम समाचार, बिजनेस डेस्क मुंबई:- पेट्रोल डीजल तथा सीएनजी से चलने वाले वाहनों का जमाना पीछे छूटते चला जा रहा है| थोड़ी विलंब से ही सही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में धमाकेदार एंट्री कर दी है| कई कंपनियों में अपने नए ब्रांड का इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है इसी क्रम में बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी सिंपल एनर्जी ने ईस्कूटर सिंपल वन पेस किया है| कंपनी ने कहा कि इस स्कूटर की अधिकतम गति सीमा 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह चार राइडिंग मोड इको, राइड, डैश और सोनिक में चल सकता है। बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना प्रमुख ई-स्कूटर सिंपल वन पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपये है। सिंपल एनर्जी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यह स्कूटर 15 अगस्त को उतारा गया। बयान में कहा गया है कि सिंपल वन में 4.8 केडब्ल्यूएच की लिथियम आयन बैटरी लगी है। कंपनी ने कहा कि इस स्कूटर की अधिकतम गति सीमा 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह चार राइडिंग मोड इको, राइड, डैश और सोनिक में चल सकता है। राइडिंग मोड तक 7 इंच के टचस्क्रीन पैनल के जरिये पहुंचा जा सकता है। सिंपल एनर्जी के संस्थापक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा, ''हम पिछले साढ़े तीन साल से इन दिन का इंतजार कर रहे थे। हम ईवी उद्योग में उचित बदलाव लाना चाहते हैं।'' यह स्कूटर 13 राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब में पेश किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर फेम दो के तहत 60,000 रुपये तक की सब्सिडी के लिए पात्र है। कंपनी ने कहा कि राज्यवार सब्सिडी के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न हो सकता है। सिंपल वन की बुकिंग खुल गई है। इसकी बुकिंग 1,947 रुपये से शुरू होगी। |
Pathargama News: मोहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया Posted: 19 Aug 2021 05:16 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा गांव में अंचलाधिकारी संतोष बैठा एवं थाना प्रभारी बलिराम रावत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के साथ मोहर्रम के त्योहार को लेकर फ्लैग मार्च किया गया। अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने सभी लोगों से अपील की है कि मुहर्रम का त्यौहार शांति और सादगी पूर्वक अपने घरों में ही मनाएं, किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा l सभी लोग कोविड-19 के प्रोटोकॉल जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और सैनिटाइजर का प्रयोग करना आदि का पालन अवश्य करें l अमन राज:- |
Posted: 19 Aug 2021 04:53 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम के तहत शुरू की गई योजना ''अन्नपूर्णा उत्सव'' कार्यक्रम के दूसरे दिन राशन डिपो पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कार्ड धारकों को पांच पांच किलोग्राम के राशन के बैग वितरित किए गए. इसी कड़ी में रेवाड़ी में आज 19 अगस्त को भी अन्नपूर्णा उत्सव मनाया गया जिसके तहत गरीब लोगों को सरकारी राशन डिपो पर फ्री राशन उपलब्ध करवाया गया. रेवाड़ी में वार्ड नंबर 15 स्थित राशन डिपो पर जी जेजेपी प्रदेश सचिव जितेंद्र अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ओर गरीब लोगों को योजना के तहत राशन के बैग वितरित किए इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीम है कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा 18 और 19 अगस्त को 2 दिन अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत सभी सरकारी राशन डिपो पर गरीब लोगों को फ्री में पांच पांच किलोग्राम गेहूं के बैग दिए जा रहे हैं कल पहले दिन भाजपा के मंत्री विधायकों नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा इसका वितरण किया गया जबकि आज दूसरे दिन नोडल अधिकारियों द्वारा डिपो पर राशन वितरण किया गया. फ्री में राशन पाकर गरीब लोग भी काफी खुश नजर आ रहे है. |
Godda News: इग्नू में नामांकन एवं रीरजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक Posted: 19 Aug 2021 01:34 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा कॉलेज गोड्डा स्थित इग्नू केंद्र समन्वयक विवेकानंद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इग्नू में जुलाई - 2021 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों (बी ए समान्य, बी ए प्रतिष्ठा, एम ए, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स) में आनलाईन नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 कर दी गयी है। तथा जुलाई - 2021 सत्र के लिए री - रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 कर दी गयी है। |
Godda News: राज्य को नई दिशा देने के लिए उठाए जा रहे हैं कई कदम- हेमंत सोरेन Posted: 19 Aug 2021 01:28 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 18.08.2021 को सुंदर पहाड़ी प्रखंड अंतर्गत टेशोबथान मैदान में नियुक्ति पत्र का वितरण, योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम शुरुआत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र विजय हांसदा, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह ,पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त गोड्डा चंदन कुमार, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया गया कि मुझे राज्य का नेतृत्व करने का मौका दिया है। हमारी सरकार इस राज्य को नई दिशा देने का काम कर रही है। हम एक ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं, जिसका फायदा कम से कम 40 सालों तक लोगों को मिलता रहे। इसी सोच के साथ नियोजन समेत कई नीतियों में बदलाव किया जा रहा है, ताकि झारखंड के नौजवानों के भविष्य को संवारा जा सके|मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड के विकास की जड़ को इतना मजबूत बना देगी कि उसका एक पत्ता भी नहीं हिलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की 60 योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास किया, वही विभिन्न विभागों द्वारा चयनित लाभुकों में कुछ को सांकेतिक रूप से प्रधानी पट्टा, नियुक्ति पत्र और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। झारखंड समेत पूरे देश ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर को झेल तो लिया है, लेकिन इस दौरान का मंजर काफी भयावह और पीड़ादायक था। कोरोना ने हजारों की संख्या में लोगों की जान ले ली। यह ठीक है कि अभी संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है। ऐसे में हम सतर्क और सुरक्षित के लिए सभी ऐहतियात बरतें| मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच जीवन को सामान्य बनाने के साथ विकास को गति देने का काम चल रहा है। क्योंकि, जीवन के साथ जीविका भी काफी अहम हैं। लोगों के जीवन को भी सुरक्षित रखना है और उनकी जीविका के लिए संसाधन भी उपलब्ध कराना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ,लेकिन अब इसमें और गति लाने की जरूरत है। ताकि राज्य के हर वर्ग और इलाके के लोगों को इसका पूरा फायदा मिल सके। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में 7050.83 लाख रुपए की 37 योजनाओं का उद्घाटन और 2230.42 लाख रुपए की 23 योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं आवास योजना के तहत 6 लाभुकों के गृह प्रवेश को लेकर घर की चाबी सौंपी, जबकि 4 को प्रधानी पट्टा प्रदान किया। इसके अलावा जिला स्थापना शाखा, मनरेगा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग आदि के द्वारा चयनित लाभुकों में से कुछ को सांस्कृतिक रूप से नियुक्ति पत्र, सामुदायिक वनाधिकार पट्टा, राशन कार्ड, और पेंशन स्वीकृति पत्र आदि प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने वज्रपात से मृत लोगों के आश्रितों को चार- चार लाख का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई चलाए जा रहे हैं जिनका लाभ योग्य लाभुकों को मिलें इसके लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव गोड्डा के द्वारा जिले में चलाए जा रहे हैं योजनाओं एवं विभिन्न विभागों की जानकारियां प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि लगाए गए स्टाल के माध्यम से ग्रामीण जनता को उचित जानकारियां प्रदान की जाएंगी। जिनका की लाभ आप सभी ले सकते हैं। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति, सुंदरपहाड़ी अंचल कार्यालय, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, वित्तीय साक्षरता परामर्शी केंद्र, पेयजल एवं स्वछता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के द्वारा यहां लगाए गए स्टॉल में उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगो को दी गई। मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेन्द्र कुमार देव, जिला नजारत उपसमाहर्ता मनोज कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार सहित, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सुंदर पहाड़ी एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। |
Godda News: बसंतराय में यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया Posted: 19 Aug 2021 01:11 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 18.08.2021 को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बसंतराय प्रखंड के सभागार में भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अवसर पर पंचायत स्तरीय यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन विधायक गोड्डा अमित मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस शिविर में स्थानीय स्तर पर कुल 101 युवक एवं युवतियों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 2 पीआईए सेफ एजुकेट एजुकेशन सोसाइटी एवं महानदी एजुकेशन सोसाइटी ने भाग लिया, जिन्हें आगामी समय में उनके पसंद के आधार पर विभिन्न तरह के ट्रेड जैसे जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, हेल्थ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, वेयरहाउस आदि विषयों के साथ रोजगार/ स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं रहना खाना पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय मुंशी राम, बसंतराय विधायक प्रतिनिधि प्रमोद झा, पथरगामा विधायक प्रतिनिधि मुन्ना झा, बसंतराय प्रमुख स्वीटी मुर्मू, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सारिक खान, जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक-स्किल्स एवं जॉब्स सोनाराम टूडू, जिला समन्वयक दिगेन प्रसाद साह, बीपीएम जेएसएलपीएस बसंतराय योगेन्द्र कुमार, जेआरपी एवं अन्य कैडर उपस्थित थे। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |