ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 24, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bhagalpur News:एम्स देवघर का सारा श्रेय गोड्डा लोकसभा की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को जाता है – संतोष दुबे

Posted: 24 Aug 2021 08:08 PM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। समाजसेवी संतोष दुबे ने कहा कि एम्स देवघर का सारा श्रेय गोड्डा लोकसभा की जनता को और भाजपा के हरेक कार्यकर्ता को जाता है। जिसने हर परिस्थिति में  गोड्डा के सांसद का साथ दिया। मैंने पहले भी कहा था आज फिर कह रहा हूँ। एम्स लाने के लिये देश के सारे सांसद लालायित रहते हैं। उसमे कुछ सांसदों को ही सफलता मिल पायी है। जिनमें सोनिया गांधी, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे शामिल हैं। राज्य सरकार के लिये राजधानी में एम्स हो ऐसा प्रस्ताव भेजना आसान होता है, क्योंकि अधिकांश राजधानी एम्स के नॉर्म्स में फिट बैठता है। झारखंड का पहला ही एम्स राजधानी छोड़कर देवघर में आया। जनता को श्रेय इसलिए जाता है क्योंकि इसने डबल इंजन की सरकार चुना था। जहां विकास के नाम पर कोई मतभेद नहीं था। जनता को श्रेय इसलिए जाना चाहिए क्योंकि शिलान्यास से उद्घाटन तक उसने सांसद को नहीं बदला। आज क्रेडिट देने या नहीं देने का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। होना भी चाहिए। लोकतंत्र में ये जायज भी है। जनता और भाजपा कार्यकर्ता अच्छे से जानते हैं कि क्रेडिट किसको दिया जाय, किसको नहीं। ये 2009 से लेकर 2019 तक के चुनाव में हमने देखा है। संतोष दुबे ने बताया कि आज खुशी का दिन है पूरे अंग क्षेत्र और संथाल परगना के लिये। इस खुशी में पूरा पक्ष और विपक्ष को शामिल होना चाहिए। संतोष दुबे ने बताया कि एक सज्जन बार बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, डीआरडीओ  की वजह से एम्स। उनके लिये भी डीआरडीओ किसकी संस्था है और किसके नियंत्रण में संचालित होता है। थोड़ी जानकारी जुटा लेनी चाहिए। गोड्डा के सांसद में इतनी क्षमता जरूर है कि उन्होंने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को देवघर लाये थे। इतना ही नहीं तीनों सेना के प्रमुख राष्ट्रपति तक को गोड्डा लोकसभा की धरती पर लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। राष्ट्रपति ने खुले मंच से इस बात को स्वीकार किया था कि निशिकांत हमारे परम मित्र है। कर्म का फल सबको मिलता है। जो सपना देखेगा बाबा बैद्यनाथ उस सपने को साकार भी करेंगे। देश के प्रधानमंत्री को अनुपम उपहार देने के लिये बधाई। 

Ranchi News: मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए 24 महत्वपूर्ण निर्णय/ महंगाई भत्ता 25% से अधिक होंगे/ सड़कों की होगी कायापलट

Posted: 24 Aug 2021 07:11 PM PDT


ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  मंगलवार 24 अगस्त को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए 24 महत्वपूर्ण निर्णय निम्न प्रकार है

1- सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में सरकारी सेवकों को विभिन्न भत्तों की अनुमान्यता से संबंधित वित्त विभागीय संकल्प संख्या 737/विo दिनांक 27 मार्च 2018 में संशोधन की स्वीकृति दी गई। राज्य सरकार के कर्मियों को महंगाई भत्ता 25% से अधिक होने पर दिनांक 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से X,Y एवं Z श्रेणी के शहरों के लिए मकान किराया भत्ता की दरें पुनरीक्षित कर क्रमश: मूल वेतन के 27%, 18% एवं 9% के आधार पर अनुमान्य किया गया है। इस प्रस्ताव के फलस्वरूप राजकोष पर रुपए 116 करोड़ का अनुमानित अतिरिक्त वार्षिक व्यय भार पड़ेगा।

2- पथ प्रमण्डल, दुमका अंतर्गत "गोड्डा-रामगढ़- गुहियाजोड़ी के कि.मी. 35.324 से कि.मी. 66.000 (कुल लंबाई-30.676 कि.मी.) तक का मजबूतीकरण कार्य " हेतु रुपये 39,34,79,200/- (उनतालीस करोड़ चैतीस लाख उनासी हजार दो सौ रुपए) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

3- पथ प्रमण्डल, रांची (ग्रामीण) अन्तर्गत, "अनगढ़ा- हुण्डरू फाॅल पथ के (कुल लंबाई-21.10 कि.मी.) के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य" हेतु रुपये 29,31,33,600/- (उनतीस करोड़ एकतीस लाख तैंतीस हजार छः सौ रुपए) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

4- दुमका जिलान्तर्गत "नौनीहाट-बासुकीनाथ-कैराबनी पथ के कि.मी. 0.00 से 29.590 कि.मी.(12वें कि.मी. को छोड़कर) (कुल लं.-28.590 कि.मी.) तक पथ के मजबूतीकरण कार्य" हेतु रुपये 27,46,71,000/- (सत्ताईस करोड़ छियालीस लाख एकहत्तर हजार रुपए) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

5- पथ प्रमण्डल, डालटनगंज अंतर्गत "डालटनगंज- लेस्लीगंज- पांकी (कुल लं.-45.175 कि.मी.) का मजबूतीकरण/राईडिंग क्वालिटी में सुधार (Improvment of Riding Quality) कार्य" हेतु रुपये 31,35,39,000/- (एकतीस करोड़ पैंतीस लाख उनतालीस हजार रुपए) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

6- मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

7- कोरोना काल में बढ़ी ऑनलाइन गतिविधियों के मद्देनजर मोबाईल फोन की सुविधा के संबंध में प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।

8- 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए वर्ष के लिये झारखण्ड सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित सामान्य, सामाजिक, आर्थिक एवं राजस्व प्रक्षेत्रों पर भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के लेखापरीक्षा प्रतिवेदन को झारखण्ड विधानसभा के पटल पर उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।

9- वित्तीय वर्ष 2021-22 में मांग संख्या-10, ऊर्जा विभाग, मुख्यशीर्ष- 2801-बिजली, उप मुख्य शीर्ष-80- सामान्य, लघुशीर्ष-796- जनजातीय क्षेत्र उपयोजना, उपशीर्ष,07- परामर्शी एवं अन्य कार्य (नई तकनीक सहित) सपोर्ट टू सक्सेसर कंपनी ऑफ जेएसईबी के लिए अनुदान, विस्तृत शीर्ष-06-अनुदान-79- सहायता अनुदान सामान्य (गैर वेतन) मद में बजट प्रावधान की राशि रुपए 3 अरब 60 करोड़ मात्र विमुक्त करने की स्वीकृति दी गई।

10- झारखंड राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति नियमावली, 2021 की स्वीकृति दी गई।

11- झारखंड राज्य में दूरस्थ माध्यम से शिक्षा प्रदान करने हेतु 'झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय' की स्थापना की स्वीकृति दी गई।

12- झारखंड वित्त विधेयक, 2018 को भारत सरकार से वापस मांगने की स्वीकृति दी गई।

13- गृह, कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत प्रोबेशन सेवा के प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी के पद हेतु स्वीकृत वेतनमान/ग्रेड वेतन का संशोधन/उत्क्रमण दिनांक 1 जनवरी 2006 के प्रभाव से करने की स्वीकृति दी गई।

14- केंद्र प्रायोजित अंब्रेला आईसीडीएस के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेवाएं योजना के अधीन पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म ताजा पोषाहार, अंडा सहित उपलब्ध कराने के निमित्त संशोधन की स्वीकृति दी गई।

15- राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केंद्रीय वेतनमान) में दिनांक 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई।

16- राज्य सरकार के पेंशनधारियों/ पारिवारिक पेंशनभोगियों को पुनरीक्षित वेतनमान (छठा केंद्रीय वेतनमान) में दिनांक 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से महंगाई राहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई।

17- राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (पंचम वेतनमान) में दिनांक 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई।

18- माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज- क्लस्टर डेवलपमेंट (MSE-CDP) प्रोग्राम के अंतर्गत झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के द्वारा रांची जिला के बरहे, बिजुपाड़ा में फार्मा पार्क की स्थापना हेतु आधारभूत संरचना निर्माण, जिसकी कुल परियोजना लागत रुपए 3494.48 लाख है, के कार्यान्वयन एवं इसमें निहित राज्याँश की देय राशि रुपए 1347.24 लाख की स्वीकृति दी गई।

19- धनबाद जिला अंतर्गत "शंकरडीह (गोविंदपुर-जामताड़ा-साहेबगंज) पथ पर कुल लंबाई 12.625 कि.मी.को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 28 करोड़ 66 लाख 61 हजार पांच सौ रुपए मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

20-  झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के माध्यम से "कदवा मोड़-डंडई ब्लॉक-टहले-चकला-रबदा रंका पथ कुल लंबाई 38.565 कि.मी.को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य हेतु 114 करोड़ 83 लाख 73 हजार रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

21- झारखंड नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई।

22-  असंगठित क्षेत्र के खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को संगठित करने हेतु खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना "Scheme for Formalisation of Micro Food Enterprises के विभिन्न अवयवों एवं राज्याँश की स्वीकृति दी गई।

23- सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सरकारी संघ लिमिटेड एवं सिदो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड के गठन की स्वीकृति दी गई।

24- झारखंड खिलाड़ी (सीधी नियुक्ति) नियमावली, 2014 के तहत अनुशंसित खिलाड़ी के.एच. भाग्यवती चानू का समूह "ख" के पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित अहर्ताओं को शांत करने की स्वीकृति दी गई।

अमलराज के सौजन्य से:-

Rewari News : जननायक जनता पार्टी पदाधिकारियों की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित हुई

Posted: 24 Aug 2021 10:35 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : जननायक जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में 25 अगस्त से 25 सितंबर तक चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की रूपरेखा करने व कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी लगाने के लिए जजपा पदाधिकारियों की एक मीटिंग आज लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह रेवाड़ी में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल ने की। मीटिंग में सदस्यता अभियान के प्रभारी राव रमेश पालड़ी व सतवीर लाकड़ा मौजूद रहे।



जिला प्रधान व कार्यकर्ताओं ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर प्रभारी  सहप्रभारी का स्वागत किया। इस मौके पर विजय पंच, टेकचन्द सैनी, विजय भुरथला, राजबीर तिहाडा, बच्चु सिंह शाहपुर, जगदीश यादव, महेन्द्र चौहान, रणबीर चेयरमैन, डॉ भगीरथ शर्मा, कैप्टन पूर्ण सिंह, सुधीर एडवोकेट, धर्मपाल देशवाल, कमलेश डाबला, मोहम्मद जावेद, शीला यादव, अमन जून, मास्टर हजारी लाल, संदीप खोरी, राजू चौधरी, अभिषेक झाम्ब, जितेंद्र अग्रवाल, धर्मबीर महलावत, अविन यादव, महिपाल नम्बरदार, किशन सिंह, रमेश सैनी, रमेश जोतरीवाल, भूपेन्द्र शेखपुर, अरुण यादव, अजय चौकन, रवि बखापुर, साकेत धींगड़ा, रमन यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

Bounsi News: बांका सांसद ने माधोपुर गांव पहुंचकर पूर्व मुखिया के निधन पर परिजनों को दी सांत्वना

Posted: 24 Aug 2021 10:35 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

प्रखंड के असनाहा पंचायत के पूर्व मुखिया रामदेव प्रसाद यादव के निधन के बाद मंगलवार को बांका सांसद गिरधारी यादव माधोपुर गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मिलकर गहरी शोक 

व्यक्त करते हुए कहां की, रामदेव प्रसाद यादव के मुखिया रहते कई विकास के काम किए गए हैं। इस दौरान सांसद के गांव पहुंचने पर काफी संख्या में ग्रामीण सांसद से मिलने के लिए पहुंचे। सांसद के साथ में कई जदयू नेता भी मौजूद थे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: चक्कर खाकर बीमार व्यक्ति सड़क किनारे गिरकर हुआ बेहोश

Posted: 24 Aug 2021 10:31 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

स्थानीय गोकुल विहार होटल के समीप मंगलवार को एक बीमार व्यक्ति सड़क किनारे चक्कर खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद बगडुम्मा निवासी शिबू दास की पत्नी 

तारा देवी ने बताया कि, उनके पति शिबू दास की तीन-चार दिनों से ज्यादा तबीयत खराब है। जिस वजह से चिकित्सक को दिखाने भागलपुर जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में ही उन्हें चक्कर आ गई और वह गिर गए। जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। मौके पर अन्य परिजनों के द्वारा पहुंचकर बीमार शिबू दास को भागलपुर ले जाया गया।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: आग लगी मामले में एसपी ने 2 महिला सिपाही को किया निलंबित

Posted: 24 Aug 2021 10:27 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना के स्टाफ क्वार्टर में अगलगी के मामले में एसपी ने 2 महिला सिपाही को निलंबित किया है। मालूम हो कि, शनिवार 21 अगस्त को महिला स्टाफ क्वार्टर में आग लगने के बाद दो राइफल सहित 110 राउंड गोलियां जलकर राख हो गई थी। इसके बाद महिला सिपाही पुष्पा कुमारी एवं पिंकी कुमारी की लापरवाही सामने 

आई। जिसके बाद दोनों महिला सिपाही को एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने निलंबित कर दिया। बताया गया कि, इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह से इसकी जांच कराई गई थी। जिसमें दोनों महिला सिपाही की लापरवाही सामने आई। बताया गया कि, क्वार्टर में दीया जला कर दोनों महिला सिपाही पूजा करने के लिए चली गई थी। इस मामले में एसपी ने कहा है कि लापरवाही किसी भी मामले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: पुलिस ने 150 लीटर विदेशी शराब स्विफ्ट कार से की बरामद शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

Posted: 24 Aug 2021 10:23 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

मालूम हो कि, बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, मगर शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। पुलिस और शराब कारोबारियों का चूहे-बिल्ली का खेल जारी है। पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार शराब बरामदगी की जाती है। वहीं तस्कर भी किसी ना किसी तरीके से शराब बेचने की जुगत भिड़ा लेते हैं। इस कड़ी में बौसी थाना क्षेत्र के गुरुधाम समीप से मंगलवार को पुलिस ने एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी से 150 लीटर विदेशी शराब 

बरामद किया। हालांकि पुलिस को देख कर शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। शराब तस्करी की जा रही है। जिसके बाद एसआई राजेंद्र प्रसाद को छापेमारी के लिए भेजा गया। झारखंड की ओर से एक स्विफ्ट गाड़ी शराब लेकर आ रही थी। गुरुधाम समीप पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। वही बताया गया कि, 150 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, स्विफ्ट गाड़ी से एक अतिरिक्त नंबर प्लेट बरामद किया गया है। जो शराब तस्करी में उपयोग किया जा रहा था।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Panjwara News: यातायात पुलिस ने वसूला छह हजार रुपये का जुर्माना

Posted: 24 Aug 2021 10:21 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। यातायात पुलिस बांका की टीम ने मंगलवार को पंजवारा में पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर लीला बाबा  स्थान एवं विक्रमपुर मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट, वाहन के 

कागजात,चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट, आदि की सघन जांच की।इस दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने कुल  छह हजार रुपये जुर्माना वसूला।अभियान का नेतृत्व यातायात पुलिस बांका के एस आई अर्जुन कुमार अनु ने किया।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Panjwara News: मुख्यमंत्री विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल करेंगे पंजवारा घोघा स्टेट हाई वे का उद्घाटन

Posted: 24 Aug 2021 10:18 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा घोघा स्टेट हाईवे 84 का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। वही इसको लेकर इस हाइवे के शुरुआती बिंदु पंजवारा संकटमोचन चौक पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बांका  के सांसद गिरिधारी यादव ,पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल सहित पथ निर्माण विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर  मंगलवार को पंजवारा 


संकटमोचन चौक पर कार्य तेजी से चल रहा था । शिलापट्ट निर्माण  एवं मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन के कार्यक्रम के प्रसारण के लिए प्रोजेक्टर लगाया जा रहा है। साथ ही मंच का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड  पटना के महाप्रबंधक संत कुमार झा, डिजिएम राजकुमार जी , टीम लीडर कृष्ण कुमार गर्ग, प्रोजेक्ट मैनेजर रंजीत कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार, चितरंजन कुमार,सतीश कुमार,राजेश कुमार, सहित  पथ निर्माण विभाग एवं कंपनी के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा  राजु सिंह अमोल सिंह और कई स्थानीय लोग मौजुद रहे।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Rewari News : हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ रेवाङी डिपो की ओर से गेट मिटिंग का आयोजन

Posted: 24 Aug 2021 08:58 AM PDT



चण्डीगढ, 24अगस्त:-हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के जनजागरण अभियान के तहत आज रेवाङी डिपो में एक गेट मिटिंग का आयोजन किया गया। गेट मिटिंग की अध्यक्षता डिपो प्रधान प्रवीण कुमार व संचालन वीरेन्द्र सिंह ने किया। आज की गेट मिटिंग को मुख्य रूप से हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा, वरिष्ठ राज्य उप प्रधान बलवान सिंह दोदवा, महासचिव आजाद गिल, उप महासचिव जगदीप लाठर, कैशियर सुभाष विश्नोई,प्रैस सचिव कमल निम्बल व संगठन सचिव चन्द्रभान सोलंकी ने सम्बोधित किया। राज्य प्रधान दलबीर किरमारा व बलवान सिंह दोदवा ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों की लम्बित पङी तमाम समस्याओं जैसे कि वर्ष 1993 से 2002 तक भर्ती हुए सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से रैगुलर करवाने, वर्ष 2016 में लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से रैगुलर करवाने, तकनीकी स्केल से वंचित रहे सभी कर्मचारियों को तकनीकी स्केल हैल्पर पद से दिलवाने व काटी गई छुट्टियों को दोबारा लागू करवाने, बकाया पङे बोनस का भुगतान करवाने, परिचालकों का ग्रेड पे बढवाने, खाली पङे सभी पदों पर प्रमोशन करवाने, सभी पदों पर नियमित भर्ती करवाने व विभाग में सरकारी बसों का बेङा बढवाने के लिए परिवहन मन्त्री व विभाग के उच्च अधिकारियों से बैठक करके पुरा करवाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त कर्मचारी संघ अपने स्तर पर दोबारा से लम्बित पङी सभी समस्याओं का मांग पत्र तैयार करके सरकार व परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंप कर इन्हें लागू करवाने की मांग करेगा। 



उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कर्मचारियों से भी अपील की है कि वो विभाग को घाटे से उबारने के लिए पुरी मेहनत, निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करें तथा मार्ग पर कार्य निर्वाह करते समय जनता के साथ एक अच्छा व्यवहार करें ताकि रोङवेज कर्मचारियों के प्रति जनता का विश्वास कायम रहे। 

Pages