ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 29, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: भारत में लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण :- मदन मेहरा

Posted: 29 Aug 2021 11:21 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

पंचायती राज का सही स्वरूप आजादी के बाद ही सामने आया। यूं तो पंचायती राज की परिकल्पना और ग्रामीण विकास की अवधारणा आज की बात नहीं बल्कि वैदिक काल से भी पुरानी है। पहले समाज के प्रबुद्ध और योग्य व्यक्ति को समाज का मुखिया 

माना जाता था। परंतु आज वैसा नहीं रह गया। आज योग्य व्यक्ति का कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया। कांग्रेस के जिला महासचिव सह वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा की माने तो, हमारे देश की नैतिकता अजीब मोड़ पर है। जहां ना जनतंत्र है और ना आधुनिक समाज की व्यवस्था। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: पंचायत चुनाव को लेकर लाइसेंसधारी शस्त्रों के साथ लाइसेंस का सत्यापन कार्य जोर शोर से आरंभ

Posted: 29 Aug 2021 10:57 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

पंचायत चुनाव तिथि की अधिघोषणा के साथ प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से आरंभ हो गई है। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव सन्निकट को लेकर प्रखंड के बौंसी और बंधुवाकुराबा थाना में इन दो दिनों के दौरान तकरीबन डेढ़ दर्जन लाइसेंसी बंदूकधारियों ने अपने शस्त्रों व अनुज्ञप्ति का सत्यापन कराया है। सीओ विजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बंदूक के लाइसेंस आदि का सत्यापन किया गया। स्थानीय थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा सभी बंदूक आदि के लाइसेंसधारी को 

अपने-अपने लाइसेंसी आग्नेयास्त्र का अविलंब सत्यापन करा लें इसके लिए टेलीफोनिक सूचना दी गई है। यहां प्रखंड मुख्यालय थाना में अब तक आधे दर्जन लोगों के बंदूक राइफल, कारतूस आदि का सत्यापन हुआ है। वहीं बंधुवा कुराबा थाना में 10 लोगों का लाइसेंसी बंदूक सत्यापन हुआ है। इस आशय की जानकारी बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने दी। जबकि बौंसी प्रखंड क्षेत्र के दोनो थाने में एक सौ से अधिक लाइसेंसी बंदूक धारियों की संख्या है। कई लोगों ने अपने शस्त्रों का लाइसेंस अंतर्जिला के लिए भी स्थानांतरण कराए हैं। लाइसेंसी शस्त्रों में अधिकांश डीबीएल दो नाली बंदूक, राइफल और पिस्टल के लाइसेंसधारी हैं। राइफल बंदूक और पिस्टल के कई लाइसेंस धारियों की मृत्यु हो चुकी है। जिनके शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया जारी बताया गया है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण को लेकर पिता ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

Posted: 29 Aug 2021 10:52 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण को लेकर किशोरी के पिता ने बंधुआकुरावा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में पिता ने बताया है कि, 25 अगस्त को वह ट्यूशन पढ़ने कटाईलेटा गांव गई थी। जहां से वह वापस नहीं आई। खोजबीन करने पर पता चला कि किशोरी को 

नरचातरी गांव का एक युवक नीतीश कुमार लेकर भाग गया है। उनकी लड़की को लेकर भागने में नीतीश कुमार का साथ शंकर यादव,जोगिंदर यादव एवं जोगिंदर यादव की पत्नी ने दिया है। जब नीतीश कुमार के घर पर पूछताछ के लिए गए तो उनके साथ गाली गलौज किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि, मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। किशोरी की खोजबीन की जा रही है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। 

Bounsi News: आरपीएफ ने डीएमयू पैसेंजर ट्रेन से 4 बोरा देसी शराब किया बरामद

Posted: 29 Aug 2021 10:48 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

मंदार हिल रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ की टीम ने भागलपुर जा रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन से 4 बोरा देसी शराब को बरामद कर लिया। आरपीएफ के अवर निरीक्षक अमरकांत यादव ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि, झारखंड की ओर से शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद मंदार हिल रेलवे 

स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद तलाशी ली गई। कॉन्स्टेबल मंटू कुमार के साथ तलाशी लेने पर बाथरूम में रखे 4 बोरे में देसी शराब को बरामद किया गया। जिसकी सूचना भागलपुर आरपीएफ को दी गई। उन्होंने बताया कि, जप्त शराब की गिनती भागलपुर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि, शराब तस्करी में शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी क्योंकि शराब ट्रेन के डब्बे के बाथरूम में रखा था और किसी ने उसकी जिम्मेदारी नहीं ली।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: उत्पाद विभाग ने 2041.85 लीटर शराब का किया विनष्टीकरण पदाधिकारी रहे मौजूद

Posted: 29 Aug 2021 10:45 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना परिसर में रविवार को बांका समाहर्ता के आदेश पर बौंसी थाना एवं नवादा थाना के कुल 9 कांडों में जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि, 78 लीटर देसी शराब एवं 1983.85 लीटर विदेशी शराब को 

नष्ट किया गया। एसडीएम मनोज कुमार चौधरी की मौजूदगी में शराब का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान कुल 2041.85 लीटर शराब का विनष्टीकरण  किया गया। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराया गया।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: मोबाइल चोरी के मामले में युवक को कोरोना जांच के बाद भेजा गया जेल

Posted: 29 Aug 2021 10:43 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

थाना क्षेत्र स्थित मडुआवरण गांव से मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार युवक को कोरोना जांच कराने के बाद जेल भेज दिया। कोरोना जांच के दौरान युवक अंकित यादव ने बताया कि, उसने अपना मोबाइल और सिम कार्ड बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव निवासी मोहम्मद सरफराज को 1 वर्ष पूर्व दिया 

था। इसी बीच सरफराज को एक मोबाइल मिला। जिसमें उसने अंकित का सीम डाल दिया। बाद में पता चला कि, वह मोबाइल चोरी का था। जिसके बाद बांका पुलिस ने बौंसी पुलिस के सहयोग से 26 अगस्त को मड़ुआवरण गांव से अंकित यादव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने सारी बात पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए रविवार को कोरोना जांच कराने के बाद अंकित यादव को जेल भेज दिया।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: 10 वर्षीय बच्चा हुआ लापता पीड़ित मा ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Posted: 29 Aug 2021 10:39 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

थाना क्षेत्र स्थित बेना गांव से एक 10 वर्षीय बच्चे के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को लापता बच्चे की मां फूलों देवी बौंसी थाना पहुंच कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जहां उन्होंने बताया कि, उनका 10 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार 

शनिवार को 1:00 बजे दिन में कुछ बच्चों के साथ खेलने के लिए निकला था। इसी बीच वह बौंसी बाजार की ओर चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद बच्चे का जब पता नहीं चला तो, पुलिस से मदद की गुहार लगाने बौंसी थाना पहुंची। बच्चे की मां ने बताया कि, उनके पति यूपी में मजदूरी का काम करते हैं। जिन्हें सूचना दी गई है। वह अपने घर के लिए निकल पड़े हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Chandan News: खनन विभाग बांका को मिली सफलता, लोडेड सफेद पत्थर के साथ ट्रक किया जप्त

Posted: 29 Aug 2021 10:35 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। थाना क्षेत्र कटोरिया चांदन मुख्य सड़क स्थित तुर्की मोड़ के समीप दो ओवरलोडेड ट्रक को किया जप्त करने का मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर बांका खनन निरीक्षण विभाग के संजय कुमार के द्वारा 28 अगस्त शनिवार मध्य रात्रि गस्ती के दौरान 2:30 बजे के करीब सिमुलतला तुर्की मोड़ सड़क कि ओर 

से दो ओवर लोड ट्रक JH02W.0979 एवं WB37C9956 को जप्त किया गया। जहां जांच क्रम में दोनों ट्रकों में सफेद पत्थर लोड पाया गया। जो आनन्दपुर ओपी क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों से पत्थर कारोबारी के द्वारा अवैध खनन करा कर कारोबार के लिए बाहर ले जा रहे थे। हालांकि खनन विभाग के वाहन देखते ही ट्रक चालक अंधेरे कि फायदा चकमा देकर भाग निकला। इधर खनन निरीक्षण अधिकारी संजय कुमार ने दोनों जप्त ट्रकों को चांदन थाना को सुपुर्द कर दिया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।


Chandan News: ऑल्टो कार में बैठे छह व्यक्तियों को एक बोतल शराब के साथ किया गिरफ्तार

Posted: 29 Aug 2021 10:33 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना पुलिस रोज की तरह सड़क सुरक्षा को वाहन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं वहीं आज दोपहर गस्ती के दौरान स आ नि जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ तैनात देवघर कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित बेंहगा पुल के समीप देवघर की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार JH10AW.9734 को संदेह पर रूकने का इशारा किया, तभी कार चालक रूकने के बजाय तेजी से भागने लगे जिसका पिछा करते हुए कुछ दुर पर ही धर दबोच कर चांदन थाना लाया गया।

जिसे तलाशी के दौरान कार में बैठे छह युवक को गिरफ्तार किया साथ में कार के डिक्की में छुपा कर रखे एक बोतल इंपीरियल ब्लू 750ml का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस मामले ऑल्टो में सवार हेठ चांदन के बिट्टु कुमार पिता लखन रमानी,कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार निवासी शिवम कुमार पिता बच्चु राय व मनखुश कुमार पिता राजु राय तथा बम्पास टाउन देवघर निवासी सूरज कुमार पिता श्याम यादव,सौरभ कुमार पिता अशोक राय व जितेन्द्र कुमार के रूप में शामिल थे।इस संबंध में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मद्य उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लिए गये सभी 

युवकों को कोरोना जांच कर बांका जेल भेज दिया जाएगा। वहीं उत्पाद विभाग के निरीक्षक अजय कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक मधुसूदन यादव गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर कटोरिया थाना क्षेत्र के सोहलिया के पास एक पिकअप वैन से 580 बोतल शराब जब्त करने का मामला आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वैन देवघर से किराना दुकान का सामान लोड कर आ रहा था। जो बोरा के निचे छुपा कर 49 कार्टुन विदेशी शराब जिसमें रॉयल स्टैग एवं इंपिरियल ब्लू के 750ml का 580 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। दोनों तस्कर में एक कटोरिया थाना के ओझा बथान निवासी संतोष कुमार एवं बेलहर थाना के लुलहा महकारा निवासी अरविंद कुमार यादव के रूप में पहचान की गई। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Panjwara News: दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Posted: 29 Aug 2021 10:03 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस क्रम में रविवार को पंजवारा थाना पुलिस ने क्षेत्र के लखपुरा  गांव में मोहन 

मांझी के घर छापामारी कर दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। एवं मोहन मांझी के पुत्र राजीव मांझी  को मौके से गिरफ्तार भी किया है। इसको लेकर पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव  ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार रविवार सुबह यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार युवक को सोमवार को जेल भेज दिया जाएगा। 

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

घर-घर जाकर सबरों को कोविड के बारे में जागरूक किया जा रहा है

Posted: 29 Aug 2021 10:14 AM PDT

 

ग्राम समाचार संवाददाता, पोटका/जमशेदपुर : कोविड जैसे वैश्विक महामारी के बचाव और रोकथाम को लेकर जहां पुरे देश में टीकाकरण के अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में भला कैसे सुदुरवरती इलाके पीछे रहे. पोटका प्रखंड के अन्तर्गत गवालकाटा पंचायत के सबरनगर, बुटगोड़ा, चंदनपुर इलाके में  कोविड- 19 के बचाव एवं टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गैर - सरकारी संगठन संवाद के स्वशासन साथी श्री हरिश चंद्र सरदार ने बताया कि एक्शन एड के सहयोग से संवाद द्वारा संचालित इस अभियान में  विशेषकर आदिम जनजाति सबरों के  घर -घर जा कर कोविड -19 का टीका लेने के लिए प्ररित किया जा है.उन्होंने आगे बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में कुल 75 परिवारों से संपर्क किया गया है. 

कालीदास मुर्मू, जमशेदपुर।

Rewari News : ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की गवर्निंग बॉडी के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए

Posted: 29 Aug 2021 07:56 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की गवर्निंग बॉडी व कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है।जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने बताया कि गवर्निंग बॉडी (प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों) के चुनाव के 5पद व 14 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए चुने हुए 103 कोलॉजियम ने अपने मत का प्रयोग किया। प्रत्येक मतदाता ने 19 मत का प्रयोग किया।श्री सतबीर सिंह ने बताया कि प्रधान पद के लिए उगता सूरज के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे चन्द्रशेखर गौतम को 52 ,साईकिल के निशान से निरंजन लाल शर्मा को 49 मत मिले।2 मत निरस्त हुए।चन्द्रशेखर गौतम  मत  03  से प्रधान पद पर विजयी रहे।इनके अलावा उपप्रधान पद दीपक कुमार  52-रामानन्द शर्मा 50,जबकी1वोट निरस्त हुई , महासचिव पद हेमन्त भारद्वाज 54 - सुधीर त्यागी 49 ,सहसचिव राजेश कुमार शर्मा 54-राधेश्याम भारद्वाज 49 , व कोषाध्यक्ष के पद जयकुमार कौशिक 49- खुशाल शर्मा को 54 मत मिले।



विजयी कार्यकारिणी सदस्यों के नाम :-

वार्ड 1 टेकचंद भारद्वाज 53 -महेन्द्र कुमार शर्मा 50

2 अनिल कुमार 52 -देवेन्द्र कुमार वशिष्ठ 50

3 मनीष जोशी 52-अरुणांशु भारद्वाज-51

4 सुभाष चन्द्र- 54 अरुण भारद्वाज-49

5 विनोद कुमार कौशिक-53 रामकिशन मुदगिल 49

6 रमेश कुमार वशिष्ठ-54 दलीप  कौशिक 47,2वोट निरस्त

7 जितेन्द्र तिवाड़ी- 54 त्रिलोक चन्द्र 48,1वोट निरस्त

8 हेमन्त शर्मा - 55अनिल कुमार 47,1वोट निरस्त

9 रविन्द्र कुमार- 52राकेश गौड़ 51

10 महेश कुमार शर्मा-42 कृष्णा देवी 61

11 संदीप भारद्वाज-56 सुनील कुमार शर्मा 46,1निरस्त

12 श्याम सुंदर-52धनंजय कुमार 50,1निरस्त

14 नरेश कुमार-54महेश कुमार शर्मा 49

15 महेंद्र सिंह -54 सुरेंद्र 49



वार्ड 13 से मोहित व 16 से भूपेंद्र भारद्वाज पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। उन्होंने बताया कि चुनाव को कोविड नियमों का पालन करते हुए भाईचारे को बनाएं रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने में समाज के सभी लोगों का पूर्ण सहयोग रहा।मुख्य चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने बताया कि  गवर्निंग बॉडी के चुनाव मतदान के लिए 4बूथ बनाये गए थे।चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रातः 8बजे से 2बजे तक होने वाले चुनाव के लिए  कुल 5पद व 14कार्यकारिणी वार्डो के मतदान में 103 कोलॉजियम मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया।मतदान के बाद 3बजे से मतगणना करके परिणाम घोषित किये।

Rewari News : जलवा डांस एकेडमी में निःशुल्क डांस क्लास में बच्चों ने सीखा डांस

Posted: 29 Aug 2021 06:35 AM PDT



शनिवार को नालबंदा रावली हाट स्थित जलवा डांस एकेडमी में छात्रों ने निःशुल्क डांस सीखा। उक्त जानकारी देते हुए जलवा डांस एकेडमी के संचालक व कोरियोग्राफर प्रवीण ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को उनकी एकेडमी में एक निःशुल्क डांस क्लास का आयोजन किया जाता है जिसमें कोई भी व्यक्ति या छात्र वहां आकर नृत्य सीख सकता है। इसी कड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी दिनेश कपूर, समाजसेवी प्रधान अरूण गुप्ता व बीजेपी मीडिया जिला प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने शिरकत की तथा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मुख्यातिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए संयुक्त रूव से कहा कि प्रवीण ठाकुर द्वारा बच्चों को निःशुल्क डांस सिखाना एक सराहनीय कार्य है। यहां बच्चों को न सिर्फ डांस सिखाया जाता है बल्कि अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर ज्योति, मोहित, मनीष, लक्ष्मी, संस्कृति, जुही, पीहू, देवांश, संध्या भटनागर, दयावती, प्राकक्षी व वंश सहित अनेक छात्रों ने निःशुल्क डांस क्लास में भाग लिया।

Rewari News : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बाल भवन में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Posted: 29 Aug 2021 06:31 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा कला परिषद एवं जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी के सहयोग से बाल भवन रेवाड़ी में गतदिवस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में संयुक्त सचिव कानून एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार डा. अंजू राठी राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।



संयुक्त सचिव डा. अंजू राठी राणा ने सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भारत देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं। उसी उपलक्ष्य में हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह आजादी हमें वीर सैनिकों, महान क्रांतिकारी योद्घाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली है, जिसकी बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने यह आयोजन करवाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। हरियाणा कला परिषद एवं जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी भी इसके लिए बधाई की पात्र हैं।
डा. अंजू राठी राणा ने कहा कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद सन् 1971 में अस्तित्व में आई जो लावारिस, बेसहारा बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्यरत्त है। परिषद बच्चों को गौद देने का कार्य भी कर रही है और परिषद द्वारा अब तक देश-विदेश में पांच सौ से अधिक बच्चों को गौद दिया जा चुका है। जिला इकाई रेवाड़ी उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आस्था कुंज, विशिष्ठï दत्तक एजेंसी, ग्रहण एजेंसी, खुला आश्रय गृह, बाल गृह, डिजिटल लाईब्रेरी, नशा मुक्ति केन्द्र, कौशल विकास केन्द्र व कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र चला कर सराहनीय कार्य कर रही है।
दर्शकों की तालियों व किलकारियों से गूंजता रहा बाल भवन का ओपन थियेटर
सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक भी खुद को नहीं रोक पाए और थिरकते नजर आए। कलाकारों ने एक से बढकऱ एक रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और सांस्कृकि संध्या में समा बांध दिया। बालभवन का ओपन थियेटर दर्शकों की तालियों व किलकारियों से गूंजता रहा।
सांस्कृतिक संध्या में संदीप यादव एंड गु्रप ने तू राजा की राज दुलारी समूह नृत्य पेश कर खूब तालियां व वाह-वाही लूटी। इसके उपरांत मदन कुमार ने श्री कृष्ण भजन, अमित इसराना व योगेश ने देशभक्ति रागनी, समूह नृत्य जीजा तू काला मैं गौर घनी व कांची इमली, पूनम ने लोक गीत मैं नई नवेली आई, रुहानी ने सोलो डांस, अमित व शाूल ने लोक नृत्य, योगेश ने रागनी लाख टके का बिजना, अंशिका ने लोक नृत्य, अमित मलिक ने रागनी चारो और बाग हरा-भरा, घनघौर घटा सामनण की, गिरिशा व ईशानवी ने हरियाणवी नृत्य, मान्यता दास व पूर्वा ने क्लासिकल नृत्य, खूशबू, आरोग्य नामदेव व इशाानी ने मनोहारी डांस प्रस्तुत कर सांस्कृतिक संध्या में समा बांध दिया और दर्शकों की खूब वाहवाही व तालियां बटौरीं। संयुक्त सचिव डा. अंजू राठी राणा ने प्रतिभागी कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत भी किया


इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, हरियाणा राज्य परिषद्-बाल कल्याण चंडीगढ़ पारिशा शर्मा, एसडीएम रविन्द्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव, हरियाणा कला परिषद् से धर्मपाल, हरियाणा कला परिषद् हिसार डिविजन से रविन्द्र कुमार, पीआरओ विकास शर्मा, राजेश भनौट, घनश्याम, सुरेन्द्र कुमार, अनिल मोरवाल, रमेश वशिष्ठï, सतीश मस्तान सहित बाल भवन के अन्य स्टाफ सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Rewari News : ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ योजना के तहत अब तक जिले के 42 हजार 485 किसानों ने कराया पंजीकरण : DC

Posted: 29 Aug 2021 06:26 AM PDT

रेवाड़ी, 29 अगस्त। हरियाणा सरकार द्वारा 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' योजना के तहत किसानों के लिए अपनी फसल का पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित की हुई।



उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए किसानों का आह्वïान किया कि जिन किसानों ने अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण नहीं कराया है वे 31 अगस्त तक पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें सरकार की योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक किसान की फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसका उद्देश्य किसानों को फसल बेचने में सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें सीधे विभिन्न योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि किसान अब 31 अगस्त तक खरीफ फसल का विवरण अपलोड करवा सकते हैं।
डीसी ने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर करा सकते हैं। वह ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है। एडीओ डा. सोनिया यादव ने बताया कि 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' योजना के तहत अब तक जिले के 42 हजार 485 किसान अपनी एक लाख 75 हजार 25 एकड़ भूमि का पंजीकरण करा चुके हैं।

Rewari News : कोविड-19 के साथ मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क : DC

Posted: 29 Aug 2021 06:24 AM PDT

रेवाड़ी 29 अगस्त। कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारी के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू व चिकिनगुनिया से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और पैनी नजर बनाए हुए है।



उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पानी ठहरेगा जहा मच्छर पनपेगा वहां। उन्होंने बताया कि मच्छर ठहरे (एकत्रित) हुए पानी मे अंडे देते है, जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घर के आस-पास पानी इकठ्ठा न होने दें तथा ठहरे हुए पानी मे काले तेल  का छिडक़ाव करें, जिससे मच्छर का लार्वा खत्म हो सके और जानलेवा बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की  उत्पत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लग सके।
सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार बताया कि मलेरिया के शुरूआती लक्षणों मे तेज ठंड के साथ बुखार आना, सर दर्द होना व उल्टीयो का आना है। इसलिए कोई भी बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर मलेरिया कि जांच करवाए और अगर मलेरिया जांच मे पाया जाता है तो उसका 14 दिन का इलाज स्वास्थ्यकर्मी की देख-रेख मे करें। इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी स्लाइड भी बना रहे है।
मलेरिया के मुख्य लक्षण
सर्दी व कपकपी के साथ तेज बुखार का होना, सिरदर्द होना व गंभीर मामलो मे उल्टिया होना है।                  
मलेरिया का उपचार व बचाव
कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, इसलिए बुखार होने पर अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में तुरन्त रक्त की जांच करवाएं। मलेरिया होने पर तुरन्त 14 दिन का पूर्ण आमूल उपचार स्वास्थ्यकर्मी की देख रेख मे लें, क्योकि आमूल उपचार न लेने से मलेरिया बुखार बार-बार होता है। मलेरिया बुखार बार-बार होने से खून की कमी हो जाती है जोकि बहुत घातक होती है।
डेंगू व चिकिनगुनिया के लक्षण व बचाव
अकस्मात तेज बुखार का होना, आचनक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियों तथा जोड़ो मे दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना जोकि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। बुखार के साथ जोड़ो में दर्द व सूजन होना, कपकपी व ठंड के साथ बुखार का अचानक बढऩा, सिर दर्द होना।
सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने आम आदमी  से अपील की है कि प्रत्येक रविवार को सभी लोग ड्राई डे (शुष्क दिवस) के रूप मे मनाएं, जिस दौरान घर के सभी कूलर व टंकियों को अच्छी तरह से कपड़े से रगडकऱ साफ कर ले, फ्रिज की ट्रे का पानी जो बिजली जाने के बाद फ्रिज की बर्फ के पिघलने से ट्रे मे एकत्रित होता है। उसको जरूर साफ करें अगर साफ करना संभव न हो तो उसमे 5 से 10 एमएल पेट्रोल या डीजल का तेल डाल सकते है, क्योकि फ्रिज की ट्रे के साफ पानी मे डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर की उत्पत्ति होती है। घर मे प्रयोग किए जा रहे ए.सी. के पानी को एकत्रित न होने दे, क्योकि ए.सी. के साफ एकत्रित पानी में भी डेंगू फैलाने वाले मच्छर पैदा होते है, जिस पानी को निकालना संभव न हो, उसमे काला तेल डाल सकते है, जिससे मच्छरों की उत्पत्ति न हो पाएं। उन्होंने  आमजन से अपील है कि सभी लोगो को रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए व दिन के समय पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए, जिससे मच्छर के काटने से बचा जा सके।

Rewari News : हर हित रिटेल स्टोर योजना की फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन शुरू, स्थानीय युवाओं को ही मिलेगी फ्रैंचाइज

Posted: 29 Aug 2021 06:22 AM PDT

 



रेवाड़ी, 29 अगस्त। हरियाणा सरकार की ग्रामीण अंचल में स्वरोजगार के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देने व आधुनिक बाजार खोलने के लिए हर हित रिटेल योजना आरंभ की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बीते दिनों स्वयं इस योजना का शुभारंभ किया था। हर हित रिटेल स्टोर योजना की फ्रैंचाइजी के लिए इन दिनों आवेदन भी शुरू हो चुके हैं, इच्छुक युवा हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिले इस मकसद से योजना को तैयार किया गया है। इसका मुख्य मकसद ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके गांव में ही माडर्न रिटेल बाजार के द्वारा उच्च गुणवत्ता की चीजें बेहतर दामों पर उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतगर्त सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमों (एम.एस.एम.ई) तथा स्वयं सहायता समूहों की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाया मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसके साथ साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट  www.harhith.com  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए हर हित के सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन के लिए यह होंगी पात्रता
हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2024 तक हरियाणा को बेरोजगार मुक्त-रोजगार युक्तबनाना है। इसी क्रम में युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार ने इस सराहनीय योजना को आगे बढ़ाया है। पहले चरण में जिन गांव की जनसंख्या 3000 से ज्यादा है उनका चयन किया जाएगा। साथ ही उसी गांव के युवा को हर हित फ्रैंचाइजी मिलेगी।
स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस योजना में हर हित रिटेल स्टोर खोलने से राज्य सरकार का युवाओं को नौकरी तलाशने वाले के बजाय स्वयं अन्य को रोजगार देने वाला बनाया जाएगा। साथ ही हर हित रिटेल क्षेत्र को पुनर्जीवित करेगा और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हरियाणा की अर्थव्यवस्था का उत्थान करेगा। इस योजना के तहत 5000 स्टोर खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 2000  स्टोर खोले जाएंगे, जिसमें से 1500 स्टोर ग्रामीण इलाकों में और 500 स्टोर शहरी इलाकों में खुलेंगे। सरकार ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक 100 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों  की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी।
रिटेल स्टोर के लिए मिलेगी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से भी सहायता
हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रैंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवार का आवेदन एसबीआई बैंक या आवेदक का खाता जिस भी बैंक में है को भेजा जाएगा। एसबीआई नोडल अधिकारी का नंबर आगे लोन संबंधी प्रसंस्करण के लिए उम्मीदवार के साथ साझा किया जाएगा या उम्मीदवार ऋण सहायता के लिए अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा लोन आवंटित किया जाएगा।

Rewari News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' रेडियो के जरिए सुनी

Posted: 29 Aug 2021 06:18 AM PDT

भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जयवीर योगी ने कार्यकर्ताओं के साथ कनुका स्थित अपने निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' रेडियो के जरिए सुनी । योगी ने कहा कि आज मोदी जी देश के नागरिकों के साथ 80वीं बार मन की बात कर रहे है और इन कार्यक्रमो के माध्यम से मोदी जी देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगो के साथ अपने विचार साझा करते है । आज कार्यक्रम की शुरूआत में पीएम मोदी ने ओलंपिक में हॉकी टीम को मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि चार दशक बाद, क़रीब-क़रीब 41 साल के बाद, भारत के नौजवानों ने, बेटे और बेटियों ने हॉकी के अन्दर फिर से एक बार जान भर दी। 



उन्होंने कहा कि आज, जब हमें देश के नौजवानों में हमारे बेटे-बेटियों में, खेल के प्रति जो आकर्षण नजर आ रहा है, माता-पिता को भी बच्चे अगर खेल में आगे जा रहे हैं तो खुशी हो रही है। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देशवासियों को मन की बात के जरिए मोदी जी ने दी । इस अवसर पर सचिन तररु, दीपक चौहान, चंद्रपाल चौहान, नरेश, गौरव शर्मा, दीपक खंडेलवाल, नरेंद्र चौहान, राहुल सैन, नवरत्न चौहान, मनोज पहलवान, नरेंद्र कल्लू, दीपू, हिमांशु योगी ने भी मन की बात कार्यक्रम सुना ।

Rewari News : हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की, जब-जब धर्म की हानि होती है, मैं धरती पर अवतार लेता हूं।

Posted: 29 Aug 2021 06:12 AM PDT

 


हमारा परिवार संस्था के तत्वाधान में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी हेमराज आहूजा गार्ड, कुमारी नंदनी पर्यावरण एंबेसडर जिला रेवाड़ी, प्राचार्य विजय शर्मा, प्रोफेसर अनिरुद्ध यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नितेश अग्रवाल व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि काली अंधेरी रात बिजली चमक रही है, मूसलाधार बारिश ऐसे में जेल की सलाखों में कान्हा जी अवतार लेते हैं। पैदा होते ही हथकड़ियां अपने आप खुल जाती हैं, ताले टूट जाते हैं और कान्हा जी वासुदेव के संग गोकुल पहुंच जाते हैं। पैदा होते ही पूतना, बकासुर, अघासुर जैसे अनेकों राक्षस उन्हें मारने का प्रयत्न करते हैं लेकिन वह सभी कान्हा जी के हाथों परलोक सिधार जाते हैं। संस्था के सह संयोजक प्रवीण ठाकुर, भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज, प्रधान अरुण गुप्ता, महिला प्रधान शशि जुनेजा ने कहा कि भगवत गीता का उपदेश पूरी मानव जाति के लिए है, योगेश्वर श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म योग की इतनी सरल सुंदर व्याख्या की है जिसकी उपमा अन्यत्र कहीं नहीं मिलती। कार्यक्रम में जलवा डांस अकेडमी के बच्चों द्वारा कृष्ण कन्हैया के अवतरण दिवस पर एक मनोहारी कार्यक्रम का मंचन किया गया। जिसमें उनकी लीलाओं का सजीव चित्रण रहा।  मास्टर ओजस्वी ने कान्हा जी के रूप में व पूर्वांशी ने राधा के रूप में सभी को आशीर्वाद दिया। छोटी छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल भजन का सभी ने तालियों के साथ आनंद लिया। नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की भजन पर सभी ने डांडिया नृत्य का आनंद लिया। कुमारी नंदनी ने सभी को पर्यावरण के महत्व व पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला ब्रांड एंबेसडर कुमारी नंदनी, मुख्य अतिथि हेमराज आहूजा गार्ड, शिक्षाविद् विजय शर्मा, भाजपा नेत्री नीरू भारद्वाज, शिक्षाविद् बलवीर अग्रवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नितेश अग्रवाल व मधु गुप्ता को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यतः समाजसेवी राजेंद्र गेरा, सोनिया कपूर, प्रीति, कपिल कपूर, रीटा गेरा,पुरुषोत्तम नंदवानी, प्रवीण गुप्ता, मदन लाल बत्रा, सन्नी, बॉबी चांदना, वंश सोनी, बजाजा बाजार एसोसिएशन के प्रधान श्री रितेश भार्गव, संतोष भाटिया, तिलक भाटिया व साथियों ने सहयोग किया।

Rewari News : विधायक चिरंजीव राव ने गांव आकेडा में वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

Posted: 29 Aug 2021 06:08 AM PDT

रेवाडी। खेल दिवस के मौके पर विधायक चिरंजीव राव ने गांव आकेडा में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व खिलाडियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हुए कहा कि खेलों से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। इसलिए प्रत्येक युवा को पढाई और नौकरी के साथ-साथ खेलों को भी समय देना चाहिए। इसके बाद विधायक ने आकेडा में बने स्टेडियम और हर्बल पार्क का जायजा लिया। राव ने बताया कि 6 एकड में स्टेडियम मेरे पिता जी पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने बनवाया था। लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी है यहां पर एक ईंट तक नही लगी है। स्टेडियम में बडी-बडी घास हो गई है। दौडने के लिए ट्रैक नही है और न ही कोई कोच है। वहीं कांग्रेस सरकार में जो बिल्डिंग की शुरूआत करवाई थी वह भी अधुरी ही पडी है। एक तरफ तो हमारे हरियाणा के खिलाडी विदेशों में नाम रोशन कर रहे हैं और दूसरी तरफ हरियाणा सरकार खिलाडियों को आगे बढाने की बजाय पीछे धकेल रही है। यदि स्टेडियमों की ऐसे दयनीय स्थिती रहेगी तो खिलाडियों का तो मनोबल गिरेगा ही। हरियाणा सरकार खिलाडियों का अपमान करने में लगी हुई है।



चिरंजीव राव ने कहा कि आज खेल दिवस है हमारे महान खिलाडी मेजर ध्यान चंद जी की जन्म जयंति है। भाजपा सरकार नाम बदलने में विश्वास रखती है लेकिन खिलाडियों के लिए करती कुछ नही है। यदि भाजपा भाजपा सरकार का ध्यान खिलाडियों को आगे बढाने की तरफ होता तो आज इस स्टेडियम की यह स्थिति नही होती। भाजपा सरकार तो सिर्फ फूड डालो और राज करों की नीति पर चल रही है। 
चिरंजीव राव ने कहा कि खेल स्टेडियम ही नही यहां पर 18 एकड में बने हर्बल पार्क का भी यही हाल है। हर्बल पार्क में अलोवेरा, तुलसी, आंवला, गिलोए सहित इम्युनिटी पावर बढाने वाले औषधीय पौधे होने चाहिए लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नही है। इतने पडे पार्क में मात्र एक अस्थाई माली लगा रखा है, एक आदमी क्या-क्या करेगा। इसी तरह आकेडा में बन रही पीएचसी की भी ऐसी ही हालत है। कछुआ गति से यहां की पी एच सी का निमार्ण कार्य चल रहा है। कांग्रेस सरकार में मेरे पिता जी ने 2 एकड में यह पी एच सी मंजूर कराई थी। लेकिन आज 7 साल बीत जाने के बाद भी इसका कार्य पूरा नही हुआ है। जबकि पूरा देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है। ऐसे में तो सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लेकिन सरकार का ध्यान केवल अपनी कुर्सी बचाने में है। 
शनिवार को करनाल के बसताडा टोल पर निहत्थे किसानों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि आखिर कब तक निर्दयी सरकार किसानों पर अत्याचार करती रहेगी। देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नही बची है। सीनियर अधिकारी एक वीडियों में कहते नजर आ रहे हैं कि किसानों के सिर फोड दो। जो किसान देश का पेट भरता है उस किसान का सिर फोडने का आदेश हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार दे रही है। इस मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली कमेटी व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। 

Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी

Posted: 29 Aug 2021 06:02 AM PDT


 

रेवाड़ी, 29 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व अगले दिन मनाए जाने वाले गोगा नवमी के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि यह पवित्र त्यौहार लोगों को भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं का स्मरण करने और सार्वभौमिक भाईचारे व शांति की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध में अपने स्वजनों को देखकर विमुख हुए अर्जुन को आत्मा की अमरता का संदेश दिया, जो पवित्र धार्मिक ग्रंथ 'श्रीमद्भगवद्गीता' बना। यही ग्रंथ आज दार्शनिक परम्परा की आधारशिला है और समस्त मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का चरित्र हमें लौकिक और आध्यात्मिक शिक्षा देता है । गीता में उन्होंने स्वयं कहा है कि व्यक्ति को मात्र कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इस पवित्र अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लेना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं और दर्शन आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एक सफल जीवन जीने के लिए उनका पालन करना चाहिए।

सहकारिता मंत्री ने कोरोना काल व संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से यह अपील भी की इस पावन पर्व पर सार्वजनिक धाॢमक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व मास्क का प्रयोग करते हुए स्वयं तथा आस-पास के लोगों को सुरक्षित बनाए।

Rewari News : सम्राट हॉस्पिटल में 250 मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी

Posted: 29 Aug 2021 05:57 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी (राजेश शर्मा) : सम्राट हॉस्पिटल व पंजाबी बिरादरी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे शहर के प्रथम शुगर, थाइरोइड व हार्मोन्स विशेषज्ञ डॉ रुजुल जैन जनरल फिजिशियन डॉ विक्रम यादव न्यूरो सर्जन डॉ पवन गर्ग, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अमित दहिया, जनरल व लप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ विनीत कुमार, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ रितु कादियान व डॉ संजना यादव ने शिविर में आये मरीजों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया।  



इस शिविर में लगभग 250 मरीजों को निःशुल्क परामर्श, बीपी, शुगर व ईसीजी की गयी| इस अवसर पर हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर एस पी सिंह ने बताया इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजनो से समाज के प्रत्येक  व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलता व सम्राट हॉस्पिटल का उद्देश्य व प्रयास है के क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा सुविधा किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाये जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल सके |  इस अवसर पर सम्राट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस पी सिंह, डायरेक्टर सुरेश कुमार यादव, डायरेक्टर रविन्द्र इंदौरा, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ब्रह्मप्रकाश यादव, पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेम नाथ गेरा, परखोत्तमपुर के पूर्व सरपंच, हन्नी तनेजा, हरीश अरोड़ा पूर्व चेयरमैन नगर परिषद, सुरेखा धींगडा, नन्द लाल धींगडा, नीका सरदार,  जतिन चावला व दिलीप शास्त्री आदि उपस्थित रहे |  

Rewari News : ABVP द्वारा उपायुक्त कैंप कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया

Posted: 29 Aug 2021 05:50 AM PDT

ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। कल इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कर रहे विद्यार्थियों पर एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा छात्राओं को थप्पड़ मारे जाने पर अभाविप के कार्यकर्ता उसके निलंबन की मांग करते रहे । कल रात अभाविप ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर उपायुक्त के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर महिला कांस्टेबल को सस्पेंड करने की मांग की थी । परंतु उस पर कोई भी कार्यवाही न करने के विरोध में आज अभाविप कार्यकर्ता जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने प्रदर्शन पर बैठ गए । अभाविप के कार्यकर्ता जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते रहे उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी । 



अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक महिला कॉन्स्टेबल पर कोई कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक भी यहीं बैठे इसके लिए चाहे हफ्ते भर धरने पर बैठना पड़े या भूख हड़ताल ही क्यों न करनी पड़े । लगभग 4 घंटे अभाविप द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के पश्चात डीएसपी अमित भाटिया व एसडीएम रविंद्र यादव ने इस बात पर खेद प्रकट किया व अभाविप के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी कोई गलती नहीं होगी । इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया । इस मौके पर अभाविप के जिला संयोजक विनय यादव ,प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव, जिला कार्यालय मंत्री व जिला मीडिया संयोजक योगेश भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल राव, इकाई अध्यक्ष अध्यक्ष कपिल कल्याण, केएलपी मंत्री विशाल राव, संजू यदुवंशी, आशीष शर्मा, उमेश, युग्म, अविनाश, राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष काजल राजपूत, चिंकी, हर्षा  व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post Bottom Ad

Pages