न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- उन्मुक्त चंद से लेकर एंडरसन तक, कुछ ऐसी दिख सकती है अमेरिकी क्रिकेट टीम
- अश्विन का खुलासा, कोहली ने शमी-बुमराह पर ऐसा जश्न मनाया, इंग्लैंड ने फिर वहां लंच ही नहीं किया
- iPhone 14 में होगी Apple की अब तक की सबसे बड़ी और दमदार बैटरी
- JEE मेन 2021:NTA ने परीक्षा के लिए इमेज करेक्शन विंडो ओपन की, 26 अगस्त से शुरू होगा चौथे सेशन का एग्जाम
- जानिएं नीम किस प्रकार सेहत के लिए गुणकारी है
- 5 ऐसी आदतें जो आपकी हड्डियों को कर रही है कमजोर, जाने कैसे
- डिप्रेशन क्या है, इससे छुटकारा कैसे पाएं: What is depression, how to get rid of it
- रुपयों पैसों के मामले में इन राशियों का दिन बहुत अच्छा, मिलेगी सफलता
- अपने हाथ की रेखा से खुद जानिए कब मिलेगी आपको सरकारी नौकरी
- आज के दिन भूल से भी न करे ये 8 काम, वरना जिंदगी भर बने रहेंगे कंगाल
- हिमाचल के युवाओं के लिए सेना में खुली भर्ती, सिपाही फार्मा पदों के लिए भी मांगे आवेदन
- 11 ऐसे प्रसिद्ध क्रिकेटर्स जिनका हो चुका है अपनी पत्नी से तलाक
- दो बहनों ने लिवर देकर बचाई भाई की जान, राखी बांधकर दिया रक्षा का वचन
- हिमाचलः रक्षाबंधन की खुशी का माहौल बदला गम में, दो बहनों का था इकलौता भाई
- हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, फार्मासिस्ट, JOA IT सहित इन पदों पर होगी भर्ती
उन्मुक्त चंद से लेकर एंडरसन तक, कुछ ऐसी दिख सकती है अमेरिकी क्रिकेट टीम Posted: 23 Aug 2021 08:42 AM PDT पिछले कुछ समय के दौरान कई क्रिकेटर्स ऐसे रहे हैं जिन्होनें अपनी नेशनल टीम से संन्यास लेते हुए अमेरिका के लिए खेलने का रूख किया है। इसमें भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) का नाम भी शामिल है जिन्होनें हाल ही में अपने करियर से संन्यास लेत हुए अमेरिका की टीम से खेलने का फैसला लिया था। वहीं उनके न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जो अमेरिका के लिए खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अगर देखा जाए तो अमेरिका भी अब अपनी काफी तगड़ी क्रिकेट टीम तैयार कर सकता है। जिसकी एक प्लेइंग इलेवन पर हम आज इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं.. Unmukt Chand को मिल सकती है ओपनिंग अमेरिका क्रिकेट टीम में सबसे पहले सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो उनके पास ओपनिंग बल्लेबाजों की जोड़ी में सनी सोहल और उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) हैं। ये दोनों ही वैसे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं हालांकि दोनों को ही कभी भी भारतीय टीम में मौका नही मिला लेकिन हां इन्हें आईपीएल में खेलने का मौका जरूर मिला था। वहीं, अगर मिडिल ऑर्डर की तरफ रूख करें तो इसमें तीसरे नंबर के खिलाड़ी के लिए उनके पास पाकिस्तान के समी असलम तो वहीं चौथे स्थान पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज समित पटेल हैं। श्रीलंका के खिलाड़ी भी शामिल अमेरिका की इस टीम में पांचवें नंबर के खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका के शेहान जयसूर्या का नाम शामिल है। जबकि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को बतौर ऑलराउंडर छठे स्थान पर जगह दी जा सकती है। वहीं सातवें पर साउथ अफ्रीका के इयान हॉलैंड और डेन पीड्ट को आठवे स्थान पर है। इसके अलावा जुआन थेरॉन और सिद्धार्थ त्रिवेदी भी गेंदबाजी के लिए मौजूद हैं। अमेरिका की संभावित प्लेइंग इलेवन सनी सोहल, उन्मुक्त चंद, समी असलम, स्मित पटेल, शेहान जयसूर्या, कोरी एंडरसन, इयान हॉलैंड, डेन पीड्ट, कैमरून स्टीवनसन, जुआन थेरॉन और सिद्धार्थ त्रिवेदी। |
अश्विन का खुलासा, कोहली ने शमी-बुमराह पर ऐसा जश्न मनाया, इंग्लैंड ने फिर वहां लंच ही नहीं किया Posted: 22 Aug 2021 07:44 PM PDT लंदनः यह तो सभी जानते हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को जो शानदार जीत मिली उसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का बहुत अहम रोल था। भारत ने 151 रनों से जीत दर्ज करके अपने आपको पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे कर लिया है और शमी-बुमराह ने ना केवल गेंद से बल्कि बल्ले से कमाल का योगदान करके इस मैच में अपना नाम सबसे ऊपर लिखवा दिया है। दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इन दोनों पु्च्छले बल्लेबाजों के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई और इंग्लैंड के मैच जीतने के चांस भी वहीं पर खत्म हो गए। अश्विन ने कहा- यह विराट कोहली का आईडिया था शमी तो काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने 70 गेंदों पर 56 रन बनाकर एक बार फिर से साबित किया की हल्की लय पकड़ने के बाद वे गेंदबाजों के लिए खूंखार हो सकते हैं, उन्होंने 6 चौके व एक छक्का भी लगाया। बुमराह ने 64 गेंदों पर 34 रन बनाकर अच्छे सहयोगी की भूमिका निभाई और कप्तान विराट कोहली ने इन दोनों खिलाड़ियों को सलाम ठोककर पूरा सम्मान भी दिया। बुमराह और शम्मी जब ड्रेसिंग रूम जा रहे थे तो इनको बहुत सम्मान दिया गया जिसके बारे में बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि यह विराट कोहली का आईडिया था। विराट कोहली ने टीम से क्या कहा- कोहली ने कहा था कि जब दोनों खिलाड़ी वापस आएंगे तो उनके साथ सेलिब्रेट करने में कोई कसर ना छोड़ी जाए। अश्विन ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है जिस पर वे तमिल में काफी बातें करते हैं और वहीं पर उन्होंने बताया, "जब हमें लगा कि शमी-बुमराह लंच की ओर आने वाले होंगे तो विराट आए और सबसे कहा 'हम लोग नीचे जाएंगे और लड़कों के लिए चीयर्स करेंगे। और इस दौरान इतना शोर मचाएंगे कि लॉर्ड्स में आने वाले कई सालों तक इसको याद रखा जाए।' और वैसा ही हुआ इन दोनों खिलाड़ियों का बखूबी सम्मान किया गया, तालियां खड़ी होकर बहुत देर तक बचती रही। ड्रेसिंग रूम तक कैमरामैन इन लोगों को छोड़ने के लिए गया। उस सेलिब्रेशन के बाद इंग्लैंड ने वहां लंच ही नहीं किया- यह अपने आप में एक काफी ऐतिहासिक पल था। रविचंद्रन अश्विन भी एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन परिस्थितियां कुछ इस तरह की है कि विराट कोहली उनको प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते भारत का सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला मौजूदा टेस्ट गेंदबाज बेंच पर बाहर बैठा है। अपने चैनल पर रविचंद्रन अश्विन फील्डिंग कोच आर श्रीधर से बड़ी करीबी बातें कर लेते हैं और इन दोनों ने बताया कि वह सेलिब्रेशन इतना तगड़ा था की इंग्लैंड की टीम उस एरिया में लंच करने के लिए बाहर ही नहीं आई। अब देखना यह है कि जो रूट की टीम वापसी कर पाती है या नहीं क्योंकि 25 अगस्त को हेडिंगले के लीड्स में तीसरा मैच शुरू होने जा रहा है और अगर भारत यहां पर जीत जाता है तो शायद अंग्रेजों के पास अब श्रंखला में वापसी का कोई मौका नहीं होगा। |
iPhone 14 में होगी Apple की अब तक की सबसे बड़ी और दमदार बैटरी Posted: 22 Aug 2021 07:37 PM PDT एप्पल के प्रोडक्ट्स का कौन नहीं इंतजार कर रहा है. एक महीने के अंदर रिलीज होने वाले iPhone 13 को कब और कैसे खरीदना है, इस बात के सपने लोगों ने काफी पहले से ही सजा लिए हैं. iPhone 13 तो आ ही रहा है, लेकिन उड़ती खबरों और लीक्स ने iPhone 14 के भी फीचर्स को ढूंढ निकाला है. आइए देखें यह खबरें क्या कहती हैं.. iPhone 14 की डिजाइन जहां एप्पल ने iPhone 13 में ही फोन के ढांचे को छोटा करने की कोशिश की है वहीं यह कहा जा रहा है कि iPhone 14 में यह ढांचा बिल्कुल गायब कर दिया जा सकता है. यदि यह बदलाव हुआ, तो इससे फोन का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा. बैटरी और बाकी फीचर्स डिजाइन के साथ-साथ इस नए फोन की बैटरी में भी काफी अंतर आ सकता है. यह बहुत चौकने वाली बात है कि अब तक एप्पल ने अपने किसी भी iPhone में 30W की फास्ट-चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 14 में सुपर-फास्ट चार्जिंग की सुविधा तो होगी ही, उसके अलावा इस फोन में अब तक की एप्पल की सबसे बड़ी बैटरी फिट हो सकती है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर तकनीक, क्वाड-कैमरा सेटअप और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, यह सब iPhone 14 का हिस्सा हो सकते हैं. |
Posted: 22 Aug 2021 07:34 PM PDT नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2021 के फाइनल सेशन की परीक्षा के लिए इमेज करेक्शन विंडो खोल दी गई है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए सुधार कर सकेंगे। करेक्शन विंडो के जरिए कैंडिडेट्स यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके द्धारा उपलब्ध कराई गईं सभी फोटो सही और एनटीए NTA निर्धारित गाइडलाइंस के मुताबिक हैं या नहीं। अगर कैंडिडेट को इसमें कहीं कोई कमी लगती है तो वे ऑफिशियल पोर्टल के जरिए इसमें बदलाव कर सकते हैं। 26 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा कोरोना के कारण स्थगित हुए मई सेशन की परीक्षा अब 26,27,31 अगस्त और 1-2 सितंबर को चौथे फेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस साल एजेंसी तार फेज में परीक्षा आयोजित कर रही है। इसके तहत पहले,दूसरे और तीसरे सेशन की परीक्षा पूरी हो चुकी है। वहीं, आखिरी फेज की परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। इन स्टेप्स से करें इमेज करेक्शन
|
जानिएं नीम किस प्रकार सेहत के लिए गुणकारी है Posted: 22 Aug 2021 07:31 PM PDT नीम एक ऐसा पेड़ जिसके बारे में हर एक व्यक्ति जनता है कि कैसे इसका हर एक भाग हमारे लिए कितना लाभदायक है चाहे वो नीम की जड़ें, तना ,पत्तियां, या फिर इसका फल हर एक चीज़ किसी न किसी रूप में हमारे उपयोग में आती है और हम सब ये बातें अपने बचपन से सुनते और देखते आ रहे है. तो आइये दोस्तों जानते है, कि नीम हमारे लिए किस प्रकार से लाभकारी है. नीम का पेड़ जो की आसानी से कही भी मिल जाता है जैसे घर ,पार्क कही भी. ये आसानी से मिल जाने वाला पेड़ हमारे शरीर में होने वाले कई तरह की बीमारियों को को ख़त्म करने में हमारी मददगार सिद्ध होता है. एक मात्र यही कारण है कि नीम का प्रयोग पिछले करीब पांच हज़ार सालों से दवाइयों के रूप में किया जा रहा है. नीम का नाम सुनने में जितना कड़वा होता है उसके गुणों की उतनी ही महत्व है . सामान्य रूप में पाएं जाने वाले नीम के पेड़ जिसको ढूँढना कोई भी मुश्किल काम नहीं है उस बहुगुणी और सर्वाधित महत्व वाले पेड़ के बारे में हम आपको बतातें है की ये किस -किस तरह से हम सब के लिए फायदेमंद सिद्ध होता है . नीम के उपयोग (Neem Uses) जीवाणुरोधी घटक ( Antibacterial Compounds ) : नीम में ऐसे जीवाणुरोधी घटक भी पाएं जाते जो हमारे दाँतो के लिए अत्यंत फायदेमंद होते है जैसा हम सब अपने दातों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नीम युक्त टूथपेस्ट का यूज़ करना ज्यादा पसंद करते है जो हमारे मसूड़ों को मजबूत और केविटी जैसी कई समस्याओं को दूर कर हमे सुंदर मुस्कान देता है . फंगीरोधी गुण ( Anti-fungal property ) : नीम में फंगल रोधी होने का गुण भी होता है जो हमे फंगस की वजह से होने वाली संक्रमणजनित रोगों से बचाता है. नीम रिंगवर्म (Ringworm ) जैसी संक्रमण से होने वाले बीमारियों को पनपने से भी रोकने का काम करता है .नीम कई प्रकार के इन्फेक्शन से भी बचाने में हमारी सहायता करता है एक बात हम कभी नहीं भूल सकते है कि कभी कभी प्राकृतिक उपचार हमारे लिए ज्यादा असरदार होता है जबकी आर्टिफिशल दवाईयां इन जगहों पर काम असरदार होती है . भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स (Rich in Antioxidants ) : एंटीऑक्सीडेंट की जगह पर हम नीम भी यूज़ कर सकते है क्योंकि नीम बॉडी में पहुंच कर फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है जो हमे बहुत से रोगों से बचाने में हमारी मदद करता है. नीम में एंटीवायरस ( Antivirus Compounds ) : नीम में डेंगू से फैलने वाले वायरस को बॉडी में फैलने से रोकने में मदद करता है नीम इबोला नामक वाइरस से लड़ कर बुखार को काम करता है ऐसे बहुत से वायरस से होने वाले बुखार या बिमारियों से बचाता है . कैंसर में नीम ( Neem uses in Cancer ) : कैंसर जैसे भयानक रोग में नीम का योगदान अविश्वसनीय है. जैसा की हम जानते है कि कैंसर जैसे रोग में हमारी शरीर कोशिकाओं को बहुत क्षति पहुंचाती है पर इस क्षतिग्रस्त कोशिकाओं सुधारने में बहुत मदद करता है और कैंसर से उबरने में भी बहुत तेजी से मदद करता है लिवर की सुरक्षा के लिए नीम (Liver protection with Neem) : हम सब जानते है कि हमारे लिवर में अगर किसी भी प्रकार की कोई भी परबोलेम होती है तो नीम इसमें बहुत सहायक सिद्ध होता है. नीम को रक्तशोधक भी कह सकते है क्योंकि इसमें रक्त में होने वाली किसी भी अशुद्धि को नीम के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है. आप नीम का जूस या पतियों का सेवन करके या किसी अन्य तरीके से नीम का प्रयोग कर इन रक्त सम्बधी बीमारियों से बच सकते है. |
5 ऐसी आदतें जो आपकी हड्डियों को कर रही है कमजोर, जाने कैसे Posted: 22 Aug 2021 07:29 PM PDT हम रोज़ाना ऐसे काम करते है, जिसके बारे में हमे मालूम नहीं होता है की इसका असर हमारे शरीर पर भी पड़ता है. कई बार तो लोगों को पता तक नहीं चलता है की कब उनके शरीर की हड्डियाँ कमजोर हो गयी है. धीरे धीरे घुटने में दर्द होना, जॉइंट पैन की शिकायत, ऑफिस से आने के बाद पीठ में दर्द होने और गर्द में दर्द होना इस सभी दर्द हो हटाने के लिए हम ज्यादातर दवाई लेकर कुछ समय के इस दर्द को शांत को कर देते है. लेकिन आपको पता है इसका सीधा असर उम्र बढ़ने के साथ साथ ज्यादा होने लगता है. इसलिए उन आदतों को आज ही छोड़े जिनसे आपके शरीर की हड्डियाँ धीरे धीरे कमजोर होती जा रही है. तो आइये जानते है ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में. ज्यादा नमक का सेवा: हम मानते है की शरीर को नमक की जरुरत होती है, लेकिन नमक का ज्यादा सेवन करना हमारे शरीर के नुकसानदायक होता है. अक्सर हम भूक लगने पर स्नैक्स के तौर पर ब्रेड, चिप्स, चीज़ इन चीजों में ज्यादा मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. जो हमारी हड्डियों के लिए ठीक नहीं है. इसलिए आज से इन चीजों की मात्रा कम करें और अपनी हड्डियों को बनाये स्वस्थ. ज्यादा टीवी देखना: अक्सर लोग अपने पसंदीदा सीरियल और मूवी को देखने के लिए घंटों घंटों टीवी के सामने बेठे रहते है. जबकि यह आदत बिलकुल गलत है. ऐसे में लगातार एक जगह बैठ कर टीवी देखना या लैपटॉप और फ़ोन पर लगे रहना ठीक नहीं इसका असर आपकी हड्डियों पर पड़ता है. ऐसे में बीच बीच आपको उठ कर थोडा टहल लेना चाहिए. ज्यादा साइकिलिंग करना: साइकिलिंग करना बेशक स्वस्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन कहते है न हर चीज की आती ख़राब होती है. तो ऐसे में अक्सर लोग हफ्ते भर की कसर एक ही दिन में निकलने की कोशिश करते है. जी हाँ घंटों घंटों साइकिलिंग करना बेशक आपके हार्ट के फायदेमंद हो सकता है लेकिन आपकी हड्डियों के लिए यह बिलकुल ठीक नहीं है. ऐसे में शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है जिससे शरीर में नमक की कमी होने लगती है और इसका असर हमारी हड्डियों पर पड़ता है. तो इसलिए आप साइकिलिंग को लिमिटेड टीम के अनुसार ही करें, बल्कि आप दूसरी एक्सरसाइज भी कर सकतें है जैसे हईकिंग, टेनिस, डांसिंग और स्विमिंग आदि. इन एक्सरसाइज को करने से आपकी हड्डियाँ मजबूत होती है. ज्यादा ऐल्कहॉल का सेवन: ऐल्कहॉल का सेवन करना हर तरह से सेहत के नुकसानदायक होता है. एक लिमिट से ज्यादा ऐल्कहॉल का सेवन करने से आपकी हड्डियों में भी दर्द होना शुरू हो जाता है. बल्कि इसका अधिक सेवन करने से हमारे लीवर पर भी असर पड़ता है. ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन: मार्किट में कई तरह की सॉफ्ट ड्रिंक्स उपलब्ध है. बता दें सॉफ्ट ड्रिंक हड्डियों से कैल्शियम को सोखने का काम करती है. जिसके कारण हड्डियाँ कमजोर होने लगती है. सॉफ्ट ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड मिला होता है जोकि अम्लीय होता है ये हड्डिरयों से कैल्शियम सोख कर उसे खत्म करता है. कैफीन भी कैल्शियम सोखने का काम करती है जिससे हड्डिलयों पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए आज से ही सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन कम कर दें. |
डिप्रेशन क्या है, इससे छुटकारा कैसे पाएं: What is depression, how to get rid of it Posted: 22 Aug 2021 07:26 PM PDT कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर डिप्रेशन से छुटकारा पाया जा सकता है- 1- व्यायाम व ध्यान–: रोजाना सुबह व्यायाम करने से न केवल शरीर सुडौल बनता है बल्कि मानसिक शांति प्राप्त होती है ध्यान व्यक्ति के मस्तिष्क को एकाग्र करता है नकारात्मक विचारों को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है, नियमित व्यायाम से शरीर में स्फूर्ति आती है। 2- इच्छाओं को कम कर दें-: कई बार व्यक्ति की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा बढ़ जाती है परंतु जब इच्छाऐ पूरी नहीं होती तो वह धीरे-धीरे अवसाद का शिकार होने लगता है उसके मन में यह बात बैठ जाती है कि उसे कोई प्यार नहीं करता या हमेशा उसके साथ ही गलत होता है इसीलिए किसी भी वस्तु या व्यक्ति से असीमित इच्छाओं की पूर्ति की उम्मीद ना करें। 3- संगीत- संगीत हर मर्ज की दवा होता है, अवसाद से ग्रसित व्यक्ति को मन को शांति प्रदान करने वाला संगीत सुनना चाहिए, कोशिश करें कि हेडफोन लगाकर संगीत सुना जाए उससे किसी और को परेशानी भी नहीं होगी और आपका ध्यान पूरा ध्यान संगीत पर होगा। 4- व्यस्त रहें-: खालीपन अवसाद का प्रमुख कारण होता है जब व्यक्ति ज्यादा समय तक अकेला होता है या उसके पास कोई काम नहीं होता तो उसके मन में तरह-तरह के विचार आने लगते हैं जिसमें 70 फ़ीसदी विचार नकारात्मक होते हैं। एक कहावत है खाली दिमाग शैतान का घर होता है इसीलिए कहीं ना कहीं खुद को व्यस्त रखें। 5- संगति-: किसी भी व्यक्ति के जीवन में संगति का बहुत बड़ा हाथ होता है व्यक्ति जैसे समूह में रहता है वह वैसा ही बन जाता है इसीलिए अच्छे लोगों के साथ रहे, सकारात्मक विचारधारा के लोगों के साथ रहने से मस्तिष्क में पॉजिटिव एनर्जी जाती है तथा किसी भी व्यक्ति या वस्तु के बारे में सकारात्मक राय बनने लगती है। |
रुपयों पैसों के मामले में इन राशियों का दिन बहुत अच्छा, मिलेगी सफलता Posted: 22 Aug 2021 07:23 PM PDT मेष: मेष राशि के जो जातक साझेदारी में व्यवसाय करते हैं। उनके अपने पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों के भी उच्च प्रबंधन के साथ रिश्तो में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। बेबाक होकर अपने विचार रख पाएंगे। रूपए-पैसों के मामले में दिन अच्छा है। उम्मीद से ज्यादा कमाई होने के आसार बनते हैं। खर्चा नियंत्रण में रहेगा। वृषभ: वृष राशि के जातक आज व्यावसायिक क्षेत्र में उत्साह से भरे हुए रहेंगे। लंबे समय से अटके काम भी आज पूरे होने के योग बन रहे हैं। नौकरी में नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। जिससे आपके अनुभव और योग्यता में निखार आएगा। रूपयों पैसों के मामले में भी दिन बहुत अच्छा है। वित्तीय प्रबंधन शानदार रहेगा। मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र में प्रयास करने के बावजूद मनचाही सफलता नहीं मिलेगी। यात्रा को टालना आज बेहतर होगा। विचारों में सकारात्मकता बनाए रखें। कामकाज को लेकर भाई बहनों के साथ मतभेद की संभावना बन रही है। वित्तीय मामलों में दिन सामान्य है। खर्च को नियंत्रित करने के प्रयास कारगर रहेंगे। कर्क: कर्क राशि के जातक अपने कार्यक्षेत्र में संसाधनों का प्रयोग सही ढंग से करने में असमर्थ रहेंगे, जिससे आपकी कार्यक्षमता भी प्रभावित होगी। आत्मविश्वास की कमी रहेगी। जरूरत से ज्यादा तनाव लेने की वजह से सेहत से जुड़ी समस्याएं तंग कर सकती हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा। बहुत प्रयासों के बाद कुछ लाभ मिलेगा। सिंह: सिंह राशि के जातक आज अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरी करने के लिए कुछ जोखिम भरे कदम उठ सकते हैं। रचनात्मक प्रवृत्तियां कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाने में सहायक बनेगी। अहंकार को कार्यक्षेत्र में ना आने दे, इसकी वजह से कुछ अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं। आर्थिक मामले में प्रयास करने से सफलता जरूर मिलेगी। कन्या: कन्या राशि के जातकों को सौदेबाजी में कुछ अवांछित परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यंगात्मक वाणी दूसरों को चुभ सकती है, इसलिए शब्दों के चयन में सावधानी बरतें। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ प्रबंधन के साथ टकराव से बचना आपके हित में रहेगा। रुपयों-पैसों के मामले में दिन आपके पक्ष में है। पारिवारिक सहयोग से मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। तुला: तुला राशि के जातकों में आत्मविश्वास की कमी रहेगी। दूसरों को प्रसन्न करने की कोशिश नाकाम रहेगी। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित रहे और अपनी क्षमता पर विश्वास करते हुए काम पर फोकस करें सफलता जरूर मिलेगी। वित्तीय लिहाज से समय बहुत अनुकूल नहीं है। कमाई के मुकाबले खर्चों की अधिकता रहेगी। वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का माहौल रहेगा। मनोवांछित सफलता न मिलने की वजह से कार्य को बीच में छोड़ देना मुश्किलें बढ़ा सकता है। स्वयं की प्रतिभाओं को जानते समझते हुए प्रयास करते रहे सफलता जरूर मिलेगी। कमाई के लिहाज से दिन सामान्य है। भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए किया गया निवेश पर खर्चा समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। धनु: धनु राशि के जातक आज सामाजिक रूप से सक्रिय रहेंगे। आपके नेटवर्क कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति सुदृढ़ बनाने में सहयोगी बनेंगे वरिष्ठ अधिकारियों की प्रशंसा और सराहना भी आपको मिलने की संभावना बन रही है। काम से जुड़ी हुई यात्रा की योजना शुभ फलदायक सिद्ध होगी। वित्तीय मामले में दिन अच्छा है। कमाई की अच्छी संभावना बन रही है। मकर: मकर राशि के जातक पेशेवर रूप से सक्रिय रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों की जड़ को समझने का प्रयास करेंगे, उसके अनुरूप निराकरण करने में सफल रहेंगे। नया अनुबंध भी होने की संभावना है। अपनी प्रतिभाओं को जानते हुए सही दिशा में प्रयास करने से सफलता मिलेगी। रुपए-पैसों के मामले में बेहतरीन दिन है। कुंभ: कुंभ राशि के जातकों का वरिष्ठ प्रबंधन के साथ टकराव हो सकता है। आपके विचारों को गलत ठहराया जा सकता है, धैर्य बनाए रखें। कोई भी महत्वपूर्ण फैसला आज लेने से बचना चाहिए। व्यवसाय में भी घाटे की संभावना बन रही है। वित्तीय लेनदेन में बहुत सावधानी बरतना चाहिए। मीन: मीन राशि के जातकों का चुनौतीपूर्ण दिन है। आपके दुश्मन आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं। आज दूसरों से वाद विवाद में उलझने के बजाय शांति से अपना कार्य करते रहें तभी सफलता आपको मिलेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से भी अच्छा दिन है। आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल रहेंगे। रिश्तेदारों से धन प्राप्ति की संभावना भी बनती है। |
अपने हाथ की रेखा से खुद जानिए कब मिलेगी आपको सरकारी नौकरी Posted: 22 Aug 2021 07:19 PM PDT इस धरती पर मौजूद हर एक व्यक्ति जन्म के साथ ही अपनी हथेली में जीवन, भाग्य हृदय स्वास्थ्य के साथ साथ धन संबंधी रेखाएं भी अपने साथ लेकर आता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप अपनी हथेली को कभी गौर से देखेंगे तो आपको अपने पूरे जीवन का हाल अपनी हथेलियों में नजर आ जाएगा। अपने हथेलियों को देखकर इस बात को आप पहले ही जान सकते हैं कि आपका किस्मत आपका कितना ज्यादा साथ निभाएगी, इसके साथ ही साथ आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। आप अपने जीवन में कभी धनवान बनेंगे भी या नहीं। इसके अलावा कई अन्य जानकारियां भी हाथों की हथेलियों को देख कर प्राप्त की जा सकती है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने जीवन में सरकारी नौकरी है या नहीं. क्या आपको पता है? हथेली पर बनने वाली सरकारी नौकरी और धनवान होने के संकेतों की बातें आपकी हथेली पर ही लिखी हुई हैं | हम सभी की हथेली पर मुख्य रूप से 3 जगहों पर व्यक्ति के भाग्य, धन और नौकरी के बारे में जानकारी मिलती है | इन्हीं रेखाओं को देखकर ज्योतिष इस बारे में हमें बताते हैं कि क्या हमारे भाग्य में नौकरी है कि नहीं | शास्त्रों के अनुसार पहला स्थान गुरु का होता है, और यह स्थान व्यक्ति के बुद्धि और विवेक का माना जाता है | इसके बाद दूसरा स्थान न्याय और कर्तव्य के देवता शनि को दर्शाता है | ये रेखा हमें उन्हीं कर्मों के फल देती है जो अच्छे होते हैं | हथेली पर तीसरा स्थान सूर्य देवता का रहता है | अब आपको बता दें कि, जिस किसी के हाथ में भाग्य रेखा से निकलती हुई कोई रेखा शनि और गुरु पर्वत जा कर मिलती हो उस व्यक्ति के जीवन में सरकारी नौकरी के योग होते है | ये रेखा कटी पिटी नहीं होनी चाहिए ऐसा होने पर नौकरी पाने में अर्चन आते हैं | हस्तरेखा पर विश्वास करना गलत नहीं है लेकिन किस्मत पर एकदम निर्भर होना भी ठीक बात नहीं है | हमें हमेशा ही अपना लक्ष्य पाने के लिए मेहनत करनी चाहिए, और ये बात कभी नहीं भूलनी चाहिए कि भगवान भी उसी की मदद करते हैं जो खुद की मदद करता है | ऐसे में हमें अपना कर्म करते जाना चाहिए और फल समय पर छोड़ देना चाहिए | |
आज के दिन भूल से भी न करे ये 8 काम, वरना जिंदगी भर बने रहेंगे कंगाल Posted: 22 Aug 2021 07:17 PM PDT सप्ताह में सात दिन होते है, ये सातों दिन अपने आप मे एक विशेष महत्व रखते हैं। जिसका असर हमारे जन्मकुडली में पाए जाने वाले ग्रह नक्षत्रों पर भी होता है। शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन गणेश जी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। यह दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा तीक्ष्ण बुद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार के कष्ट निवारण के लिए बेहद खास है।बुधवार का दिन गणेशजी की पूजा के साथ साथ बुध देव की भी पूजा की जाती है। जैसे गणेशजी की पूजा करने का अपना ही विधान है वैसे बुध देव की पूजा का भी अपना ही विधान है। बुधवार के दिन बुध देव की पूजा अर्चना से प्रसन्न कर उनसे बुद्धि, बल,और वेतन मे वृद्धि की जा सकती है। जीवन में सफलता पाने के लिए बुद्धि और चतुराई का समावेश होना अत्यंत अवश्यक है। कारोबार एवं अच्छा पद ही जीवन में सफलता की राहें बनाते हैं। इसके लिए धन प्रबंध बहुत आवश्यक है। कोई भी शुभ कार्य करते है तो सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करते है। तो आज हम आपको बताएंगे बुधवार के दिन कौनसे कार्य नहीं करने चाहिए, जो आपके कार्य में बाधा बन सकते है – बुधवार के दिन ना करें ये काम आपको बता दें की बुधवार के दिन कभी भी पान आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप नए जूते या नए कपड़े खरीदने जा अरहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें की वो दिन बुधवार का दिन ना हो। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की बुधवार के दिन कभी भूल से भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। यदि आपको कहीं पर भी छोटी कन्या दिखे तो उसे उपहार स्वरूप कुछ भेंट करें या फिर कुछ पैसे अवश्य दे दे। आपने अक्सर ही देखा होगा की लोग रास्ते में कभी किन्नर दिख जाते है तो उसका मज़ाक उड़ते हैं मगर बता दें की बुधवार के दिन आपको भूल से भी ऐसा नही करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपकी बुद्धि और यश का नाश होता है। संभव हो तो उन्हे कुछ रुपए उफर के रूप मे दे दीजिये। बुधवार के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की इस दिन दूध जलाने का काम ना करें जैसे खीर बनाना, दूध उबलना, पनीर निकालना। यह भी बताया जाता है की बुधवार के दिन टूथपेस्ट, ब्रश और इस तरह की अन्य कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है, उसे नहीं खरीदना चाहिए। बुधवार के दिन बेटी को विदा करना आपके लिए और आपकी बेटी के लिए अत्यंत दुखदायी हो सकता है। अगर आपकी बेटी की बुध ग्रह की दशा खराब हो तो आपको ऐसी भूल बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन अपनी बेटियों को ससुराल के लिए विदा नहीं करना चाहिए।इस दिन बेटी को विदा करने से रास्ते में किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है। इतना ही नहीं, आपकी बेटी का अपने ससुराल से संबंध भी बिगड़ सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात की बुधवार के दिन कभी भी पुरूषों को अपने ससुराल नहीं जाना चाहिए, इससे उनके यश में कमी आती है। |
हिमाचल के युवाओं के लिए सेना में खुली भर्ती, सिपाही फार्मा पदों के लिए भी मांगे आवेदन Posted: 22 Aug 2021 07:13 PM PDT हिमाचल प्रदेश के ऐसे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जो कि अच्छा करियर बनाने के के साथ ही साथ देश की सेवा करने का भी मद्दा रखते हैं। दरअसल, मंडी भर्ती कार्यालय की ओर से जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए सिपाही फार्मा पदों के लिए भर्ती की जा रही है। यह भर्ती मंडी, कुल्लू या लाहौल-स्पीति में 6 से 16 नवंबर तक होगी। सैनिक भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि सेना की खुली भर्ती में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन सेना की वेबसाइट में 28 अगस्त तक कर सकते है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल ऑनलाइन रजिस्टर्ड उम्मीदवार को ही सेना भर्ती में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। सैनिक लिपिक, सैनिक ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए मांगे आवेदन वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के चार जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए सेना में खुली भर्ती का आयोजन 2 से 14 मार्च 2022 तक पृथी मिलिट्री स्टेशन रामपुर बुशहर में प्रस्तावित है। इसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी और सैनिक ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन किया जाएगा। |
11 ऐसे प्रसिद्ध क्रिकेटर्स जिनका हो चुका है अपनी पत्नी से तलाक Posted: 22 Aug 2021 07:06 PM PDT हम जब भी क्रिकेटर्स के बारे में बात करते हैं तो ज्यादातर बार उनके खेल से ही जुड़ी बातें करते है। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में शायद हम कभी बात करते हैं। हमें इसलिए यह मालूम भी नहीं होता कि उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। कई लोग अपनी क्रिकेट स्टार की पर्सनल जिंदगी के बारे में भी जानना चाहते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे 11 क्रिकेटरों के बारे में जिनका अपनी पत्नी के साथ तलाक हो चुका है। मोहम्मद शमी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का उनके पत्नी के साथ विवाद का मामला पिछ्ले सालो काफी सुर्खियों में था । इस विवाद के चलते मोहम्मद शमी को राष्ट्रीय टीम से भी हटा दिया गया था । इस विवाद के बाद मोहम्मद शमी को उनके पत्नी ने तलाक दे दिया था । माइकल क्लार्क 2015 की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क का अपनी पत्नी केली क्लार्क के साथ कुछ महीनों पहले ही तलाक हुआ। साल 2012 में हुई है शादी 7 वर्षों तक चली जिससे दोनों को एक 4 साल का बेटा भी हुआ। तलाक के बाद दोनों ने अपने बेटे का साझा तरीके से ख्याल रखने का फैसला किया। साइमन डॉल न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डॉल का भी अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। दोनो के दो बेटे भी है जिनका ख्याल दोनों ही रख रहें है। साइमन ने पिछले वर्ष ही लियाना हरबर्ट नामक एक महिला से दूसरी शादी की। वे इस महिला से एक अस्पताल में सर्जरी के दौरान मिले थे। शोएब मलिक पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक इस वक्त भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ ही खुशहाल जिंदगी बिता रहे। लेकिन उन्होंने भी साल 2002 में अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्धकी को सानिया से शादी करने के लिए तलाक दे दिया था। सनत जयसूर्या श्रीलंकाई महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने साल 1998 में अपनी पहली पत्नी सुमुदु करुणानायके से शादी की थी लेकिन सिर्फ एक साल बाद उनका तलाक हो गया। साल 2000 में उन्होंने दोबारा सैंड्रा नामक लड़की से शादी की लेकिन साल 2012 में इन दोनों का भी तलाक हो गया। विनोद कांबली पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने अपनी बचपन की दोस्त नोवेल्ला लुईस से साल 1998 में शादी की थी लेकिन निजी कारणों से इनका तलाक हो गया। जवागल श्रीनाथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ में ज्योत्सना नामक लड़की से शादी की थी। लेकिन निजी कारणों से इन दोनों का तलाक हो गया। साल 2008 में श्रीनाथ ने एक महिला पत्रकार माधवी पत्रावली से दूसरी शादी की। जॉन्टी रोड्स प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने साल 2013 में अपनी पहली पत्नी से 19 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया। इसकी अगले साल उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली। दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक ने साल 2012 में अपनी पहली पत्नी नीतिका वंजरा से तलाक ले लिया क्यूंकि निकिता का कार्तिक के ही साथी खिलाड़ी मुरली विजय के साथ अफेयर चल रहा था। साल 2015 में कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली। मोहम्मद अजहरुद्दीन पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए साल 1996 में अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया था। ब्रेट ली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2006 में एलिसाबेथ कैंप नाम की एक लड़की से शादी किया था लेकिन उसके महज 2 सालों के अंदर उन दोनों का तलाक हो गया। ली ने साल 2014 में लाना एंडरसन नामक एक लड़की से दूसरी शादी कर ली। |
दो बहनों ने लिवर देकर बचाई भाई की जान, राखी बांधकर दिया रक्षा का वचन Posted: 22 Aug 2021 06:58 PM PDT रक्षा बंधन के दिन भाई-बहन की कहानी ने मिसाल पेश की है। दो बहनों ने लिवर देकर अपने 14 साल के भाई की जान बचाई है। भाई के लिए इससे बड़ा उपहार क्या हो सकता है। बदायूं के जवाहरपुरी निवासी व बिल्सी के नन्नूमल जैन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता के परिवार में इस बार रक्षाबंधन बेहद खास है। राजेश गुप्ता के बेटे अक्षत उर्फ कृष्णा का लिवर डैमेज हो गया था। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अक्षत की दोनों बहनें नेहा और प्रेरणा ने अपने लिवर का हिस्सा ट्रांसप्लांट कराकर अक्षत को नया जीवन दिया है। दिल्ली से कुछ दिन पहले ही घर आए अक्षत अब स्वस्थ हैं। बहनों ने राखी बांधकर अक्षत को ही रक्षा का वचन दिया है |
हिमाचलः रक्षाबंधन की खुशी का माहौल बदला गम में, दो बहनों का था इकलौता भाई Posted: 22 Aug 2021 06:55 PM PDT हिमाचलः रक्षाबंधन की खुशी का माहौल बदला गम में, दो बहनों का था इकलौता भाई: पूरे प्रदेश में जहां बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है। तो वही जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल में खुशी का माहौल मातम में पसर गया जब दो बहनों को अपने इकलौते भाई की मौत का समाचार मिला। Also Read: हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, फार्मासिस्ट, JOA IT सहित इन पदों पर होगी भर्ती जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय जियालाल जो पशु चिकित्सक थे, उनका बीती रात ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। वह दो बहनों के इकलौते भाई थे। वह बीते कल रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर आए हुए थे। अचानक देर रात उनके सीने में दर्द हुई और उनका निधन हो गया। जियालाल मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। |
हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, फार्मासिस्ट, JOA IT सहित इन पदों पर होगी भर्ती Posted: 22 Aug 2021 06:48 PM PDT हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, एक तरफ जहां हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 20 फीसदी कोटे के तहत सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से क्लर्क के 15 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं। वहीं, दूसरी तरफ फार्मासिस्ट एलोपैथी के 21, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 59, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल वेलफेयर ऑफिसर कम असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल के एक और क्लर्क के एक और पद पर भर्ती होगी। इस तरह से कुल मिलाकर 96 पदों पर भर्ती की जा रही है। तो आइये एक एक कर जानते हैं दोनों भर्तियों के बारे में:- इससे पहले फार्मासिस्ट ऐलोपैथी पोस्ट कोड 894 के 100, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 903 के 23, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल वेलफेयर ऑफिसर कम असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल पोस्ट कोड 915 के चार और क्लर्क पोस्ट कोड 918 के 10 पदों पर हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इन 137 पदों पर भर्ती होनी थी। अब उक्त पद भी आ गए हैं। उक्त 82 पद भी इन पोस्ट कोड में समायोजित किए जाएंगे। ऐसे में अब कुल पद 219 हो गए हैं। क्लर्क के इन 15 पदों के लिए मांगे आवेदन हिमाचल प्रदेश के सरकारी विभागों (हिप्र विधानसभा, उच्च न्यायालय और उसके अधीनस्थ कार्यालयों, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक न्यायाधिकरण, एचपीपीएससी, बोर्ड, निगम, स्वायत्त निकाय के कर्मचारियों को छोड़कर) के पात्र नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से सीमित आवेदन मांगें गए हैं। आवेदन प्रारूप पर शुल्क के साथ 26 अगस्त, 2021 से 25 सितंबर, 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं। साथ ही लाहौल स्पीति, किन्नौर, पांगी और भरमौर में कार्यरत कर्मचारी 10 अक्टूबर, 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन तिथियों के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाएगा और प्राप्त होने में किसी भी देरी के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा। इसमें हॉर्टिकल्चर में एक, अभियोजन में दो, डीसी ऑफिस मंडी और पंचायती राज विभाग के लिए तीन-तीन, तकनीकी शिक्षा के लिए दो और पशुपालन विभाग के लिए 4 पद हैं। 15 पदों में 10 जनरल, 4 अनुसूचित जाति और एक अनुसचित जनजाति के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |