न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 28, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


Big Breaking: इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज को हुआ कोरोना

Posted: 28 Aug 2021 02:37 AM PDT

भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच लीड्स में तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी की बदौलत मुकाबले में वापसी कर ली है.
तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 251 रन बना लिए है और वह अभी भी मेजबान इंग्‍लैंड से 139 रन पीछे है. हालांकि, 2 दिन का खेल बचा हुआ है. इसी बीच खबर आ रही है कि इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को कोरोना हो गया है. उनकी टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दरअसल, द हंड्रेड लीग के दौरान ब्रायडन इस महामारी की चपेट में आ गए थे. वह लीड्स टेस्‍ट में डेब्‍यू के सपने देख रहे थे, मगर इस महामारी ने उनकी उम्‍मीदों को तोड़ दिया. वह तीसरे टेस्‍ट में भारत के खिलाफ संभावित टेस्‍ट डेब्‍यू से चूक गए. कार्स स्‍टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्‍टोक्‍स, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के टेस्‍ट सीरीज से बाहर होने के बाद आए. डेली मेल की खबर के अनुसार इस गेंदबाज को उसी के लिए स्‍टैंडबॉय के रूप में शामिल किया गया.
ब्रायडन मूल रूप से साउथ अफ्रीका के हैं, मगर इंग्‍लैंड के लिए क्रिकेट खेलने के लिए उन्‍होंने साउथ अफ्रीका छोड़ दिया था. भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में अभी भी 2 टेस्‍ट मैच बाकी है और अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि उन्‍हें टेस्‍ट डेब्‍यू के अपने सपने को भारत के खिलाफ सीरीज में पूरा करने का मौका मिलता हैं या फिर उन्‍‍हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

हमीरपुर: पहाड़ी से जा टकराई तेज रफ़्तार कार बेटे की मौत, बुजुर्ग पिता सलामत

Posted: 27 Aug 2021 08:42 PM PDT

हमीरपुर: पहाड़ी से जा टकराई तेज रफ़्तार कार बेटे की मौत, बुजुर्ग पिता सलामत

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर कहीं से भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसके बावजूद भी सूबे में लोग अपने वाहनों की रफ़्तार पर लगाम नहीं लगाते हैं। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के हमीरपुर जिले से सामने आई है। जहां स्थित ऊना भोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलोनी कस्बे के नजदीक हार गांव के पास एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि कार की रफ़्तार तेज होने के कारण वो एक पहाड़ी से जा टकराई।

बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ कार में एक पिता और पुत्र सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में चालक पवन कुमार की छाती में चोट लगने से मौके पर ही जान चली गई, जबकि बुजुर्ग पिता हरिदास का बाल भी बांका नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक पवन कुमार (57) गांव अवाह पंचायत मक्कड़ अपने बुजुर्ग पिता हरिदास के साथ मैहरे से अपने घर लौट रहा था।

अचानक हार के पास लगभग दोपहर 3 बजे व्यक्ति ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई। व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए बड़सर अस्पताल ले गया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।

रोहित हुए आउट तो मैदान पर बल्ला लेकर हेल्मेट पहन पहुंचा ये शख्स

Posted: 27 Aug 2021 08:34 PM PDT

रोहित हुए आउट तो मैदान पर बल्ला लेकर हेल्मेट पहन पहुंचा ये शख्स

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने मैच में पकड़ मजबूत कर रखी है। तीसरे दिन पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 432 रन बनाकर भारत पर पहली पारी के आधार पर 354 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो इससे पहले भी इस सीरीज में दिखा था। टीम इंडिया की जर्सी में जारवो एक बार फिर से मैदान के अंदर पहुंचने में कामयाब रहे।

लीड्स टेस्ट में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक शख्स टीम इंडिया की जर्सी पहने हाथ में बल्ला लिए पैड और हेल्मेट लगाकर बल्लेबाजी करने पहुंचा। भारत की तीसरा विकेट गिरने के बाद उसने मैदान पर एंट्री मारी और किसी को इस बात का पता नहीं चला। क्रीज पर जाकर बल्लेबाजी के लिए तैयार हो रहे इस शख्स को अंपायर ने देखा और तब गार्ड उसे जबरदस्ती पकड़कर मैदान से बाहर ले गए।

वह फील्डिंग के दौरान मोहम्मद सिराज और जडेजा के पास जा पहुंचा था। गार्ड जब उसे मैदान से बाहर ले जाने लगे तो वह टी शर्ट पर बना बीसीसीआइ का लोगो दिखा कर खुद को टीम का सदस्य बता रहा था।

ENG vs IND: 3rd टेस्ट के चौथे दिन क्या होगा बल्लेबाजों का प्लान, रोहित ने किया खुलासा

Posted: 27 Aug 2021 08:27 PM PDT

ENG vs IND: 3rd टेस्ट के चौथे दिन क्या होगा बल्लेबाजों का प्लान, रोहित ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत ने लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गया था। टीम इंडिया के लिए मैच का चौथा दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। चौथे दिन भारतीय टीम किस प्लानिंग के तहत खेलेगी, इसे लेकर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा किया है। रोहित ने कहा है कि भारत फिलहाल बहुत आगे की नहीं सोच रहा है, क्योंकि उसका पहला लक्ष्य 139 रन के फासले को कम करना है। 

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया कि टीम की आगे की बल्लेबाजी प्लानिंग कई कारणों निर्भर करेगी, जिसमें बाकी बचे हुए ओवरों की संख्या भी शामिल है।

रोहित ने कहा, ' हम अभी भी 139 रन पीछे हैं, इसलिए पहले हमें इस फासले को कम करने की जरूरत है, और फिर लीड की बात आती है। हमें पहले इसे कवर करने की योजना बनानी होगी। फिर हमें खेल की स्थिति का आंकलन करना होगा जैसे कि कितने ओवर बचे हैं। फिर हम आगे की प्लानिंग बनाएंगे।'

सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि पहली इनिंग भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से गैर जिम्मेदराना शॉट खेला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने गलती सुधार ली। उन्होंने कहा, ' हमने पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की। उन्होंने (इंग्लैंड) कुछ बहुत अच्छी गेंदें की, लेकिन यह निश्चित रूप से 78 पर ढेर होने वाली पिच नहीं थी। हम स्वीकार करते हैं कि हमने खराब बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में अपनी गलतियों को सुधारा। यही वजह है कि अब हम इस स्थिति में हैं।'

स्टंप्स के समय पुजारा 181 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे हैं जो उनका पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है। कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए हैं। इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े हैं। पुजारा ने इससे पहले रोहित शर्मा (156 गेंदों पर 59 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटके से उबारा था।

रोहित ने चौथे दिन की प्लानिंग को लेकर कहा,
' हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ गलतियां कीं, लेकिन यह सब उन्हें सुधारने के बारे में है। हमने आज तीन सेशन में अच्छी बल्लेबाजी की और कल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। उम्मीद है, बीच में दो (विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा) और अन्य बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।'

अगर नहीं हो रहा है आपका विवाह तो जन्माष्टमी पर इस मंत्र के साथ करें कृष्ण का ध्यान, जल्द हाथ होंगे पीले

Posted: 27 Aug 2021 08:24 PM PDT

अगर नहीं हो रहा है आपका विवाह तो जन्माष्टमी पर इस मंत्र के साथ करें कृष्ण का ध्यान, जल्द हाथ होंगे पीले

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी तेज है और कान्हा के भक्त कृष्णमय होने लगे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल 30 अगस्त सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के मुताबिक इसबार 29 अगस्त को रात के 11.25 बजे से अष्टमी तिथि शुरू हो रही है, जो 30 अगस्त को रात 1.59 तक रहेगी।

ऐसे में जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त यानी सोमवार को मनाई जाएगी। वहीं इस बार कई दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं। ज्योतिष पंचांग के जानकारों के मुताबिक इस साल ऐसे संयोग बन रहे हैं जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय बने थे, लिहाजा कृष्ण भक्तों के लिए इस बार की जन्माष्टमी बेहद खास हो गई है।

कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व पर पूजन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 11 बजकर 59 से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में में भगवान श्री कृष्ण के बालरूप गोपाल जी का पूजन करना बेहद फलदाई रहेगा है। 30 अगस्त की सुबह 6 बजकर 39 से रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा और 31 अगस्त की सुबह 9 बजकर 44 तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि में हुआ था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा- अर्चना रात्रि में ही की जाती है।

विवाह आ रही दिक्कतों के दूर करने लिए मंत्र अगर विवाह में देरी हो रही है या फिर कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो इस जन्माष्ट्रमी भागवान कृष्ण का नीचे लिखे मंत्रों से साथ ध्यान कर से ये परेशानी जल्द दूर हो जाएगी और आपके हाथ जल्द पीले होंगे। मान्यता के मुताबिक जन्माष्टमी पर इस मंत्र के साथ कृष्ण कन्हैया का ध्यान करने से आपको मनमाफिक जीवन साथी भी जरूर मिलेगा।

ओम् क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्ल्भाय स्वाहा। इन मंत्रों की एक माला अर्थात 108 मंत्र कर सकते हैं।

व्रत कब और कैसे रखा जाए? सुबह स्नान के बाद, व्रतानुष्ठान करके ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र जाप करें। पूरे दिन व्रत रखें। फलाहार कर सकते हैं। रात्रि के समय ठीक बारह बजे, लगभग अभिजित मुहूर्त में भगवान की आरती करें। प्रतीक स्वरुप खीरा फोड़ कर , शंख ध्वनि से जन्मोत्सव मनाएं। चंद्रमा को अर्घ्य देकर नमस्कार करें। तत्पश्चात मक्खन, मिश्री, धनिया, केले, मिष्ठान आदि का प्रसाद ग्रहण करें और बांटें। अगले दिन नवमी पर नन्दोत्सव मनाएं। भगवान कृष्ण की आराधना के लिए आप

यह मंत्र पढ़ सकते हैं

ज्योत्स्नापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिशां पते!
नमस्ते रोहिणी कान्त अर्घ्य मे प्रतिगृह्यताम्!!


संतान प्राप्ति के मंत्र संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्ति, संतान गोपाल मंत्र का जाप पति-पत्नी दोनों मिल कर करें, अवश्य लाभ होगा।

मंत्र है- देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते!
देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः!!


दूसरा मंत्र ! क्लीं ग्लौं श्यामल अंगाय नमः !!


कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त अष्टमी तिथि प्रारंभ- 29 अगस्त दिन रविवार को रात 11 बजकर 25 मिनट से

अष्टमी तिथि समाप्त- 30 अगस्त दिन सोमवार को देर रात 01 बजकर 59 मिनट पर होगा।

पूजा का शुभ मुहूर्त- 30 अगस्त को रात 11 बजकर 59 मिनट से देर रात 12 बजकर 44 मिनट तक।

कुल अवधि- 45 मिनट

व्रत पारण मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 9 बजकर 44 मिनट बाद व्रत का पारण कर सकते हैं।

रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ- 30 अगस्त को सुबह 06 बजकर 39 मिनट से।

रोहिणी नक्षत्र समापन- 31 अगस्त को सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर।

कोरोना महामारी के दौरान बुज़ुर्गों में बढी मसल्स फटिग की समस्या, जानें इसके कारण

Posted: 27 Aug 2021 08:13 PM PDT

Muscles Fatigue

Muscles Fatigue: मसल्स फटीग एक ऐसी समस्या है जो जिम जाकर वर्कआउट करने वालों में काफी अधिक पायी जाती है। इस स्थिति में एक्सरसाइज की शुरूआत में तो मसल्स काफी मज़बूत और शक्तिशाली महसूस होते हैं लेकिन, कुछ समय बाद मांसपेशियों में दर्द, कमज़ोरी और तकलीफ महसूस होने लगती है। वहीं, कोरोना महामारी के दौरान बुज़ुर्गों में मसल्स फटीग की समस्या दूसरों की तुलना में बहुत अधिक देखी जा रही है। इस तरह की समस्याओं के कारण उनके लिए रोज़मर्रा के काम जैसे चलना-फिरना और हल्की-फुल्की एक्सरसाइजेस करना भी मुश्किल हो जाता है।

क्या मसल्स फटीग है गम्भीर समस्या ? यूनिवर्सिटी ऑफ मैसेच्यूसेट्स (A University of Massachusetts) के शोधकर्ताओं ने स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (School of Public Health and Health Sciences) की टीम के साथ लम्बे समय से एक अध्ययन कर रहा है और यह समझने के प्रयास किए गए कि मसल्स फटीग या मांसपेशियों में कमज़ोरी की समस्या किस तरह 70 साल से अधिक उम्र के लोगों की शारीरिक गतिविधियों को किस तरह प्रभावित करता है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, मसल्स फटीग इस बात का संकेत (What do muscles fatigue indicate) है कि पीड़ित व्यक्ति की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमज़ोर हो रही हैं और उनकी कार्यक्षमता घट रही है। 

मसल्स फटीग के कई कारण हो सकते हैं जैसे-

  • कठोर और मुश्किल वर्कआउट
  • बहुत अधिक शारीरिक परिश्रम
  • बढ़ती उम्र
  • एनेमिया (anemia)
  • एंग्जायटी (anxiety)
  • सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy)
  • कीमोथेरेपी (chemotherapy)
  • क्रोनिक फटिग सिंड्रोंम (chronic fatigue syndrome)
  • डिहाइड्रेशन (dehydration(
  • डिप्रेशन (depression)
  • हेपेटाइटिस सी (hepatitis C)
  • मसल्स फटीग के संकेत क्या है ?

मसल्स फटीग (Muscle fatigue) शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। इस समस्या के प्रारंभिक लक्षणों के तौर पर मांसपेशियों मे दर्द और थकान महसूस होती है, वहीं मसल्स फटीग के कुछ महत्वपूर्ण लक्षण ये समस्याएं भी हैं.

  • मांसपेशियों में तकलीफ (soreness)
  • किसी विशेष स्थान पर बार-बार दर्द उठना
  • सांस लेने में तकलीफ (shortness of breath)
  • मांसपेशियों में चुभन (muscle twitching)
  • किसी वस्तु को पकड़ने में ग्रिप कमज़ोर महसूस होना
  • मांसपेशियों की अकड़न या मरोड़े महसूस होना या मसल्स क्रैम्स (muscle cramps)
  • सिहरन महसूस होना (trembling)

पुलिसकर्मी बंधवा रहा था राखी, लेकिन लोगों की नजरें लॉकअप पर अटक गईं

Posted: 27 Aug 2021 08:08 PM PDT

पुलिसकर्मी बंधवा रहा था राखी, लेकिन लोगों की नजरें लॉकअप पर अटक गईं

सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर 'नया मीम मटेरियल' बन चुकी है! दरअसल, यह तस्वीर सोमवार को एक न्यूजपेपर में प्रकाशित हुई थी, जिसमें महिला एक पुलिसकर्मी को राखी बांधती नजर आ रही है। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही पब्लिक की नजर लॉकअप में बंद युवक पर पड़ी तो उनकी हंसी छूट गई। क्योंकि उस बंदे का रिएक्शन ही कुछ ऐसा है। बस इसी को लेकर मीम्ससेना ने इस फोटो को मीम टेम्पलेट बना लिया है।

पुलिसकर्मी बंधवा रहा था राखी, लेकिन लोगों की नजरें लॉकअप पर अटक गईं

इस न्यूजपेपर क्लिप को ट्विटर यूजर @vikramhegde ने 23 अगस्त को शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'युवा सेना मेंबर द्वारा पुलिसकर्मी को राखी बांधने की ये तस्वीर आज के अखबार में प्रकाशित हुई, जो ठीक है… लेकिन इसे मीम के स्तर तक लेकर जाता है वो युवक, जो लॉकअप से देख रहा है। इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक करीब तीन हजार लाइक्स और साढ़े तीन सौ रीट्वीट मिल चुके हैं।


कहीं आपके आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड तो नहीं खरीदा गया है, अगर ऐसा है तो जाना पड़ सकता है जेल!

Posted: 27 Aug 2021 07:56 PM PDT

कहीं आपके आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड तो नहीं खरीदा गया है, अगर ऐसा है तो जाना पड़ सकता है जेल!

कहीं आपके आधार कार्ड (Aadhaar) से फर्जी मोबाइल सिम कार्ड तो नहीं खरीदा गया है। अगर ऐसा है, तो आपको भारी नुकसान पड़ सकता है, क्योंकि आपके नाम पर रजिस्टर्ड फर्जी सिम से कोई भी गलत काम होने पर आपको दोषी माना जाएगा। ऐसे में आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। बता दें कि आपका आधार कार्ड (Aadhaar) मौजूदा वक्त का सबसे जरूरी दस्तावेज है। लेकिन इसे लेकर काफी लापरवाही देखी जा रही है। जिसके चलते आधार से फ्रॉड की घटनाएं सामने आ रही है। 

इन फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने कि लिए डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) की तरफ से एक नई वेबसाइट लॉन्च की गई है। साथ ही टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉम मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नाम से एक पोर्टल शुरू किया गया है। जहां से यूजर्स पता लगा सकते हैं कि आखिर उनके आधार कार्ड पर कितने रजिस्टर्ड सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं। इसके बाद यूजर्स ऑनलाइन मोड से ही रजिस्टर्ड फर्जी सिम को ब्लॉक कर सकते हैं।

Paytm के फाउंडर ने की तारीफ Paytm के फाउंडर विजय शेयर शर्मा ने ट्वीट करके इस सर्विस का काफी तारीफ की है। इस सर्विस को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था। जिससे यूजर्स अपने आधार कार्ड से हो रहे फ्रॉड को रोक सकते हैं। साथ ही ऐसी किसी भी गतिविधि की ऑनलाइन रिपोर्ट करके सिम ब्लॉक कर सकते हैं।


कैसे फर्जी सिम कार्ड करे पहचान सबसे पहले टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन पोर्ट्ल (TAFCOP) पर क्लिक करना होगा।

  • फिर आपना कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद ओटीपी रिक्वेस्ट के लिए टैप करना होगा।
  • फिर ओटीपी का वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपके आधार से लिंग सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी।
  • फिर फर्जी मोबाइल को रिपोर्ट किया जा सकेगा। साथ ही ब्लॉक करने की सुविधा होगी।


क्या है DoT की गाइडलाइन DoT की गाइडलाइन के मुताबिक एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं। अगर आपके नाम पर 9 से ज्यादा सिम रजिस्टर्ड हैं, तो आपक आपको एसएमएस से सूचित किया जाएगा। इसे लेकर यूजर्स पोर्टल की लिंक पर क्लिक करने रिपोर्ट कर सकता है।

लड़की ने ठुकराया प्रपोजल तो युवक ने बालों से खींच कर पीटा, कपड़ फाड़े

Posted: 27 Aug 2021 07:51 PM PDT

लड़की ने ठुकराया प्रपोजल तो युवक ने बालों से खींच कर पीटा, कपड़ फाड़े

चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली में एक युवक ने युवती को सरे बाजार में पीटने (Beaten) और उसके कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल युवक ने सरे बाजार (Marker) युवती का रास्ता रोक उसके सामने अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन जब युवती ने उसके प्यार को ठुकरा दिया तो युवक अपना आपा खो बैठा. युवक ने गुस्से में लड़की को बालों से पकड़ कर सड़क पर घसीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए. युवक यहां भी नहीं रुका और युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चंडीगढ़ के युवक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपित की पहचान सन्नी निवासी डड्डूमाजरा के तौर पर हुई है. पुलिस ने आऱोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक का कहना है कि उसे लड़की ने फंसाया है.

ये था मामला बीच सड़क में आरोपित सन्नी ने युवती का रास्ता रोक कर उसे अपने दिल की बात कह डाली, लेकिन युवती ने उसके प्यार के इजहार को ठुकरा दिया. इसी बात को लेकर सन्नी भड़क गया और वहीं बीच सड़क पर उसने लड़की को बालों से पकड़ कर गुस्से में घसीटना शुरू कर दिया. आरोपित ने युवती को दनादन थप्पड़ मारे. इस खींचातान में लड़की चिल्लाने लगी, लेकिन आरोपित ने उसे नहीं छोड़ा, जिस कारण उसके कपड़े तक फट गए. युवती चिल्लाने लगी तो मौके से गुजर रहे लोगों ने आरोपित को पकड़ना चाह लेकिन वह बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया.

साथ करते थे काम पीड़ित युवती मूलरूप से जालंधर की रहने वाली है और यहां फेज-5 में पीजी में रहती है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2020 में वह फेज-3बी2 में एक ज्वैलरी शोरूम में काम करती थी. उसी शोरूम में सन्नी व मनीष नाम के युवक भी काम करते थे. पीड़िता ने बताया कि सन्नी उसे काफी परेशान करता था, जिससे तंग आकर उसने जुलाई 2021 में वहां से नौकरी छोड़ दी थी.

हिमाचल के स्कूलों में कला और शारीरिक शिक्षक की निकली भर्ती!

Posted: 27 Aug 2021 07:43 PM PDT

हिमाचल के स्कूलों में कला और शारीरिक शिक्षक की निकली भर्ती!

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चार साल बाद कला और शारीरिक शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है अब कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती होगी। 2017 में आखिरी बार दोनों श्रेणियों के शिक्षकों के 500 पद भरे गए थे। वर्ष 2018 के बाद भी कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। काफी लंबे समय से इन शिक्षकों के पदों को भरने की मांग जारी थी। स्कूलों में अभी शारीरिक शिक्षकों के 1744 और कला शिक्षकों के 1588 पद रिक्त चल रहे हैं। सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कला शिक्षकों के 820 और शारीरिक शिक्षकों के 870 पद भरने को मंजूरी देने के लिए सरकार का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि सीएंडवी अध्यापक संघ 2018 से लगातार इन पदों को भरने की मांग सरकार तथा विभाग से उठाता रहा है। तीन बार इन पदों को भरने के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी गई लेकिन वित्त विभाग से पदों को भरने की स्वीकृति नहीं मिल पाई।दोबारा जब सीएंडवी अध्यापक संघ इन पदों को भरने बारे मुख्यमंत्री से मिला तो उसके बाद मुख्यमंत्री ने चार हजार पद बजट सत्र में शिक्षा विभाग में भरने की मंजूरी दी। वहीं, विभिन्न श्रेणियों के चार हजार शिक्षकों के पद भरने का मामला भी बीते कई माह से अटका हुआ था।

वित्त विभाग की ओर से मुख्यमंत्री की इस बजट घोषणा को मंजूरी नहीं दी जा रही थी। वित्त विभाग की ओर से आपत्तियां लगाकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग को वापस भेजा जा रहा था। पिछले दिनों हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वित्त विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। शिक्षा मंत्री के मामला उठाने पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को हुई बैठक में चार हजार शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को लाने के निर्देश दिए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, हिमाचल की इन दो खिलाड़ियों को भी मिला स्थान

Posted: 27 Aug 2021 07:39 PM PDT

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, हिमाचल की इन दो खिलाड़ियों को भी मिला स्थान

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में एक डे-नाइट टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए टीम 29 अगस्त को रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 3 टी-20 मैचों के लिए हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाडियों हरलीन दियोल और रेणुका सिंह को भी शामिल किया गया है।

बता दें कि हरलीन दियोल 2019 से इंडियन महिला टीम में खेल रही हैं, जबकि रेणुका सिंह का पहली बार इंडिया महिला टीम में चयन हुआ है। रेणुका सिंह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से संबंध रखती हैं और उन्होंने अपनी प्रारंभिक ट्रेनिंग धर्मशाला आवासीय महिला क्रिकेट अकादमी से की है। दो जनवरी 1996 को जन्मी रेणुका सिंह ने 2011 में अंडर-19 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम से अपने करियर की शुरुआत की थी और सत्र 2018-19 में महिला अंडर-23 टी-20 चैलेंजर ट्राफी व महिला सीनियर चैलेंजर ट्राफी में भाग लिया था।

साल 2019 में रेणुका सिंह ने इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन व इंग्लैंड महिला टीम के बीच हुए मैच में भाग लिया था। इसके अतिरिक्त 2019-20 में इंडिया ए टीम के लिए भी रेणुका का चयन हुआ था। जिसने ऑस्ट्रेलिया ए टीम के विरुद्ध मैच खेला था तथा उन्होंने महिला टी-20 चैलेंजर 2019-20 और महिला टी-20 कुआदीरंगुलर सर्विस 2019-20 में भी भाग लिया।

ये होगी टी-20 मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दिप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋच्चा घोष (विकेट कीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

रहाणे पर गिरने वाली है गाज ? रहाणे की जगह ये दोनों खिलाड़ी बन सकते है उपकप्तान

Posted: 27 Aug 2021 07:35 PM PDT

रहाणे पर गिरने वाली है गाज ? रहाणे की जगह ये दोनों खिलाड़ी बन सकते है उपकप्तान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर कल से शुरू हो चुका है । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय भारतीय टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ । पहले पारी में महज 78 रन बनाकर ही टीम ऑल आउट हो गई ।

पहली पारी में अजिंक्य रहाणे की नाकामी के बाद अब टीम से उन्हें ड्रॉप करने की मांग बढ़ गई है । आपको बता दे पिछले कुछ समय से अजिंक्य रहाणे फॉर्म से बाहर है । इस सीरीज में भी अभी तक उन्होने 4 पारियों में केवल 1 अर्द्धशतक लगाया है ।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अगले मैच अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखाई जा सकता है । जिसके बाद सभी दर्शकों के मन में ये प्रश्न है कि टीम का उपकप्तान कौन होगा ।

सूत्रों के अनुसार टीम का नया उपकप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत में से किसी एक को बनाया जा सकता है । आपको बता दें दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में काफ़ी शानदार फार्म में है और दोनों के पास कप्तानी का थोड़ा बहुत अनुभव भी इसके चलते उन्हें टीम का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है ।

चौथे टेस्ट में ड्रॉप होंगे ये दो अनुभवी खिलाड़ी इस सीरीज में भारतीय मध्यक्रम अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है । बताया जा रहा है कि अगले टेस्ट में टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप करके मयंक अग्रवाल और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दिया जा सकता है ।

Post Bottom Ad

Pages