Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए - MP NEWS
- मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का - MP NEWS
- BHOPAL NEWS- रिटायरमेंट से पहले घर बना रहे हवलदार की निर्माणाधीन मकान में मौत
- JABALPUR NEWS- भेड़ाघाट में शहर के दो लड़के बह गए, डेड बॉडी तक नहीं मिली
- GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास - REAL INSPIRATIONAL STORY
- Cat 2021 application correction window ओपन, गाइडलाइन पढ़ें
- मध्य प्रदेश मौसम- 11 जिलों में बाढ़ के बावजूद 10 जिलों में सूखा - MP WEATHER NEWS REPORT
- AIIMS BHOPAL के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप
- कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- अजय सिंह राहुल से क्यों मिले - INDORE NEWS
- MP NEWS- पत्रकारों को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग भी मिलेगी
- BHOPAL NEWS- बीना मेमू ट्रेन जल्द शुरू होगी, MST भी बनेंगे
- MP POLICE SDOP-SI TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची
- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है- GK in Hindi
- MP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल
- MPPSC मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू स्थगित
- झोलाछाप डॉक्टर को आईपीसी की धारा 87, 88, 89 संरक्षण प्राप्त होता है या नहीं - IPC SECTION-90
- MP PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी
- GWALIOR NEWS- नाबालिग लड़की से लव मैरिज, किडनैपिंग और रेप का मामला दर्ज
- SHARDIYA NAVRATRI 2021- घर में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि
- GWALIOR NEWS- रोड रोलर ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को कुचला, मौत
- INDORE की महिला आरक्षण का नीमच में गैंगरेप, वीडियो भी बनाया - MP NEWS
| तहसीलदार संजय वाघमारे को 4 साल जेल की सजा, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए - MP NEWS Posted: 25 Sep 2021 07:50 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्व विभाग में बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील के तहसीलदार संजय वाघमारे को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विकास शर्मा द्वारा 4 साल जेल की सजा सुनाई गई है। तहसीलदार संजय वाघमारे कोर्ट में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के दोषी पाए गए हैं। कोर्ट ने उन पर ₹100000 का जुर्माना भी लगाया है। तहसीलदार संजय वाघमारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गयाइंदौर जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक इस मामले में दो अन्य सह आरोपितों चंदर सिंह सोलंकी व निहाल सिंह निवासी इंदौर को भी सजा सुनाई गई है, जबकि दो सह आरोपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के बालकृष्ण शर्मा व अर्चना जैन की मृत्यु हो चुकी है। सजा सुनाए जाने के दौरान सभी आरोपित न्यायालय में मौजूद थे। वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तहसीलदार संजय वाघमारे के जेल जाने की पुष्टि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा शासन को इस संबंध में सूचना दी जाएगी। इसके बाद शासन अन्य कार्रवाई के संबंध में निर्णय लेगा। कंसोटियम बैंक क्रेडिट योजना में घोटाला हुआ थाअभियोजन अधिकारी के मुताबिक आरोपित निहाल सिंह ने 1997 से 2004 के बीच खादी ग्रामोद्योग से कंसोटियम बैंक क्रेडिट योजना के तहत अनुपम फ्रेब्रीकेशन उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण लिया था। गुण नीति के विपरीत जाकर लोक सेवक संजय वाघमारे, जितेंद्र वर्मा, चंदर सिंह सोलंकी, अर्चना जैन और बालकृष्ण शर्मा ने षड़यंत्र रचकर ऋण की राशि 5.20 लाख और मार्जिन मनी 2.40 लाख रुपये लेकर अवैध लाभ कमाया था। जांच के बाद लोकायुक्त ने संजय वाघमारे, तत्कालीन नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, तत्कालीन उप संचालक खादी ग्रामोद्योग चंदर सिंह सोलंकी और निहाल सिंह के खिलाफ 2014 में धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया था। करीब सात साल तक चली सुनवाई के बाद शुक्रवार को न्यायालय ने फैसला सुनाया। मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण- किस अधिकारी को किस अपराध में कितनी सजाविशेष न्यायाधीश ने आरोपित संजय वाघमारे निवासी जवाहर लाल मार्ग इंदौर को धारा 120बी व 420 के तहत चार-चार साल का सश्रम कारावास और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसके अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) व सहपठित धारा 13 (2) में चार साल के सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसी तरह आरोपित चंदर सिंह सोलंकी निवासी कन्हैया नगर एक्सटेंशन इंदौर को धारा 120बी व 420 के तहत चार-चार साल का सश्रम कारावास और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड व धारा 409 में पांच साल के सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) व सहपठित धारा 13 (2) में चार साल के सश्रम कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। तीसरे आरोपित निहाल सिंह निवासी ग्राम बचौड़ा देपालपुर को धारा 120बी व 420 के तहत चार-चार साल का सश्रम कारावास व 50-50 हजार रुपये अर्थदंड, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) व सहपठित धारा 13 (2) में चार साल के सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक ज्योति गुप्ता ने पैरवी की थी। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया LEARN ENGLISH in Hindi- ढक्कन खोल दो और नल खोल दो में खोल दो के लिए कौन सा अंग्रेजी शब्द यूज होगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला- चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के आदेश MPPEB NEWS- परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| मंत्री विश्वास सारंग से अमित शाह नाराज, मामला भोपाल में चालीसा का - MP NEWS Posted: 25 Sep 2021 07:00 AM PDT भोपाल। खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी में नंबर दो एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में नंबर दो की पोजीशन के लिए रेस लगा रहे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से नाराज हो गए हैं। मामला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए हनुमान चालीसा का है। पिछले दिनों जब अमित शाह जबलपुर आए तब उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी संगठन के नेताओं द्वारा मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसी दौरान किसी ने अमित शाह को बता दिया कि भोपाल में हनुमान चालीसा आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगाई गई थी। यह सुनते ही अमित शाह नाराज हो गए। उन्होंने नेताओं की क्लास लगा डाली। यह भी कहा जा रहा है कि जब दिल्ली से सवाल किए गए तो इस गड़बड़ी के लिए सारा ठीकरा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा पर फोड़ दिया है। जो कुछ भी हो लेकिन भोपाल का कार्यक्रम चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग लीड कर रहे थे। सफलता का श्रेय मिलता है तो गड़बड़ियों के लिए नंबर भी कटेंगे। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया LEARN ENGLISH in Hindi- ढक्कन खोल दो और नल खोल दो में खोल दो के लिए कौन सा अंग्रेजी शब्द यूज होगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला- चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के आदेश MPPEB NEWS- परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| BHOPAL NEWS- रिटायरमेंट से पहले घर बना रहे हवलदार की निर्माणाधीन मकान में मौत Posted: 25 Sep 2021 06:25 AM PDT भोपाल। MT ब्रांच में तैनात मध्य प्रदेश पुलिस के हवलदार भगवान सिंह राजपूत की उन्हीं के निर्माणाधीन घर में मौत हो गई। दरअसल उनका घर हाईटेंशन लाइन के ठीक नीचे बन रहा था। छत पर पड़े हुए लोहे के सरिया व्यवस्थित करने के दौरान सरियों ने करंट पकड़ लिया और श्री राजपूत की मृत्यु हो गई। उनकी उम्र 56 वर्ष थी। रिटायरमेंट के बाद रहने के लिए घर बना रहे थे। टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि भगवान का निजी मकान सूरज नगर में बन रहा है। बुधवार को भी वह निर्माणाधीन मकान पर आए थे। शाम करीब पांच बजे वह छत पर बिखरे लोहे के सरिए व्यवस्थित कर रहे थे। तभी एक सरिए का दूसरा सिरा ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे लगे करंट के जोरदार झटके से वह छत पर ही गिर गए। मजदूरों और परिजन की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिर्फ नोटिस जारी करके चुप रह जाती है बिजली कंपनीहाईटेंशन लाइन कितनी खतरनाक होती है, बिजली कंपनी के अधिकारी अच्छी तरह से जानते हैं। वह यह भी जानते हैं कि यदि हाईटेंशन लाइन के नीचे निर्माण हो गए तो मेंटेनेंस करना मुश्किल हो जाएगा लेकिन फिर भी बिजली कंपनी के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते। बिजली कंपनी ने पिछले 7 साल में भोपाल के 300 लोगों को नोटिस भेजे हैं परंतु नियमों का पालन नहीं करने पर किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। ना ही कभी कोई निर्माण रुकवाया। बिजली कंपनी की लापरवाही से257 कॉलोनियों और बाजारों में हाईटेंशन लाइन के नीचे निर्माण हो चुके हैं। 378 भवनों के छज्जे हाई टेंशन लाइन से सटे हुए हैं। हाईटेंशन लाइन में कम से कम 11,000 और अधिकतम 33000 वोल्ट का करंट होता है। यानी बिजली के तारों में मौत दौड़ रही होती है। बावजूद इसके जनता को मौत के तारों से दूर रखने के कोई इंतजाम नहीं किए जाते। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया LEARN ENGLISH in Hindi- ढक्कन खोल दो और नल खोल दो में खोल दो के लिए कौन सा अंग्रेजी शब्द यूज होगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला- चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के आदेश MPPEB NEWS- परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| JABALPUR NEWS- भेड़ाघाट में शहर के दो लड़के बह गए, डेड बॉडी तक नहीं मिली Posted: 25 Sep 2021 06:06 AM PDT जबलपुर। संगमरमर की चट्टानों से गिरने वाले नर्मदा नदी का विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट जलप्रपात के तेज बहाव में दो लड़के पलक झपकते ही बह गए। शनिवार को दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद दोनों लड़कों की डेड बॉडी तक नहीं मिली है। भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम पांच से छह के बीच रक्षा नगर रांझी निवासी शुभम टैगोर अपने भाई शिवांश टैगोर (19), बुआ के बेटे सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी लक्ष्य सहगल (22) और मोहल्ले के साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने गया था। नर्मदा नदी धुआंधार के पास शिवांश टैगोर और लक्ष्य सहगल दोनों मोबाइल पर सेल्फी ले रहे थे। दोनों युवक धुआंधार के काफी पास चले गए। यहां पत्थर पर पैर फिसलने की वजह से नर्मदा नदी में गिर गए। जब तक दोनों की मदद के लिए आसपास के लोग पहुंच पाते तब तक दोनों लड़के नर्मदा नदी के बहाव में गायब हो गए। गोताखोर भी आए, लेकिन नर्मदा का रौद्र रूप देखकर पीछे हट गए। भेड़ाघाट टीआई शफीक खान के मुताबिक गुमशुदगी दर्ज मामला जांच में लिया गया है। शनिवार को उनका रेस्क्यू शुरू किया गया है, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से दिक्कत आ रही है। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया LEARN ENGLISH in Hindi- ढक्कन खोल दो और नल खोल दो में खोल दो के लिए कौन सा अंग्रेजी शब्द यूज होगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला- चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के आदेश MPPEB NEWS- परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| GWALIOR के इलेक्ट्रीशियन की बेटी कलेक्टर बनेगी, UPSC पास - REAL INSPIRATIONAL STORY Posted: 25 Sep 2021 05:40 AM PDT ग्वालियर। भारत में बहुत सारे बच्चे इसलिए पढ़ाई नहीं करते क्योंकि उनके पेरेंट्स उनकी मर्जी के मुताबिक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध नहीं कराते लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो बहाने नहीं बनाते। जिंदगी में कई लड़ाइयां हारते हैं लेकिन एक बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जीत का प्रतीक बन जाते हैं। ग्वालियर की उर्वशी सेंगर की कहानी कुछ ऐसी ही है। चार शहर का नाका हजीरा में रहने वाले रविंद्र सिंह सेंगर इलेक्ट्रीशियन है। बिटिया उर्वशी सेंगर के सामने कई समस्याएं थी। ग्वालियर शहर का सामाजिक ताना-बाना ऐसा है कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे परिवार के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए कई मुश्किलें आती हैं। ग्वालियर चंबल अंचल में आज भी बच्चों के सपनों को उनके पिता की हैसियत से बांधकर देखा जाता है। यानी इलेक्ट्रिशियन की बेटी यूपीएससी तो दूर की बात है यदि एमपीपीएससी के भी सपने देखे तो उसे हतोत्साहित करने वाले रिश्तेदारी में ही बहुत सारे मिल जाते हैं। आईएएस अफसर बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा को पास करना जरूरी था। जो कि भारत की सबसे कठिन परीक्षा है। कई बच्चे तैयारी के लिए दिल्ली जाकर कोचिंग लेते हैं लेकिन उर्वशी के पिता के पास ग्वालियर में कोचिंग कराने के पैसे नहीं थे। सरकारी कॉलेज में पढ़ती थी। बावजूद इसके उर्वशी ने पूरी ताकत से छलांग लगाई और आज बेटी के कारण पिता का सीना चौड़ा हो गया है। केवल समाज ही क्या, पूरा ग्वालियर और मध्य प्रदेश उर्वशी के संघर्ष की प्रशंसा कर रहा है। MORAL OF THE STORYमोरल ऑफ द स्टोरी यह है कि जिंदगी में यदि बड़ी लड़ाई जीतना चाहते हैं तो छोटी-छोटी लड़ाईयों में मिलने वाली हार से प्रभावित नहीं होना चाहिए। जरूरी नहीं है कि दुनिया को हर बात का जवाब दिया जाए। मित्र और रिश्तेदारों द्वारा दिए गए तानों का जवाब दिया जाए। क्योंकि एक बड़ी सफलता ना केवल लाखों लोगों को सबक सिखा देती है बल्कि उन्हें शर्मसार होने और माफी मांगने पर भी मजबूर कर देती है। POPULAR INSPIRATIONAL STORYयदि आप भी ऐसे कुछ लोगों को जानते हैं जिन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर अपने परिश्रम के दम पर तय किया। जिनकी लाइफ स्टोरी दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकती है तो कृपया अवश्य लिख भेजिए हमारा ईपता तो आपको पता ही होगा -editorbhopalsamachar@gmail.com |
| Cat 2021 application correction window ओपन, गाइडलाइन पढ़ें Posted: 25 Sep 2021 05:07 AM PDT MBA के लिए होने वाले कैट 2021 एंट्रेंस एग्जाम के लिए ताजा अपडेट के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन या संशोधन करने के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 25 सितंबर 2021 सुबह 10:00 बजे से लेकर 27 सितंबर 2021 शाम 5:00 बजे तक के लिए खोल दिया गया है। ऐसे व्यक्ति जो कैट एमबीए 2020 एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करना चाहते हैं। वे iimcat. ac.in ( exam portal ) पर संपर्क कर सकते हैं। CAT-2021 ओनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन कैसे करें - How To correct CAT 2021 Application Form OnlineStep 1 - सबसे पहले CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac. in ओपन करें। Step 2 - रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें। Step 3 - अब वेबसाइट की लॉगइन पेज पर Redirect करें। Step 4 - अपनी डिटेल्स जैसे -User ID, Password आदि की जानकारी दें। Step 5 - आपका पहले से भरा हुआ CAT-2021 एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। Step 6 - आप जो भी आवश्यक चेंज करना चाहते हैं, उन्हें करके सबमिट पर क्लिक करें। Step 7 - अपने संशोधित एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड और प्रिंट करके अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। |
| मध्य प्रदेश मौसम- 11 जिलों में बाढ़ के बावजूद 10 जिलों में सूखा - MP WEATHER NEWS REPORT Posted: 25 Sep 2021 06:06 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून इस साल कुछ अलग ही अंदाज में नजर आया। मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ के कारण हजारों लोगों का सब कुछ तबाह हो गया जबकि 10 जिलों में सूखे के हालात के कारण किसान बर्बाद हो गए। सीजन का लास्ट टाइम चल रहा है। किसान बर्बाद हो चुके हैं। अब यदि बारिश होती भी है तो वह केवल सरकारी रिकॉर्ड में संतोषजनक स्थिति प्रदर्शित करेगी। मध्य प्रदेश के 10 जिलों में 99% तक कम बारिशमध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद, धार और खरगोन जिले में 20 से लेकर 99% तक कम वर्षा हुई है। इसके कारण सभी 10 जिलों में हालात खराब हो गए हैं। हजारों किसान बर्बाद हो चुके हैं और बड़ी संख्या में किसान बर्बादी की कगार पर हैं। मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ के कारण बर्बादीइस साल के मानसून में मध्य प्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी और गुना में बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा बर्बादी हुई। उपरोक्त 3 जिलों के अलावा भिंड, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, नीमच और सिंगरौली में लंबे समय तक बाढ़ के हालात बने रहे। इसके कारण न केवल लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हुआ बल्कि हजारों लोग बर्बाद हो गए। उनका घर-द्वार, संपत्ति सब कुछ बाढ़ के पानी में बह गया। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया LEARN ENGLISH in Hindi- ढक्कन खोल दो और नल खोल दो में खोल दो के लिए कौन सा अंग्रेजी शब्द यूज होगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला- चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के आदेश MPPEB NEWS- परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| AIIMS BHOPAL के डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CBI की कार्रवाई, भ्रष्टाचार का आरोप Posted: 25 Sep 2021 06:25 AM PDT भोपाल। All India Institute of Medical Sciences [AIIMS],Bhopal के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह (धीरेंद्र प्रताप सिंह) को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। श्री सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप है। सीबीआई का कहना है कि उन्होंने एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डीपी सिंह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी हैंबताया गया है कि डीपी सिंह शनिवार दोपहर तक एम्स के ऑफिस में थे। शनिवार को हाफ डे होता है इसलिए दोपहर बाद वो चले गए थे। डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह रीवा के रहने वाले हैं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी हैं। पिछले साल नवंबर के महीने में प्रतिनियुक्ति पर एम्स भोपाल में पदस्थ हुए थे। डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह के घर CBI पहुंची, छानबीन शुरूसीबीआई की ओर से बताया गया है कि एक कांट्रेक्टर के बिल पास करने के बदले में डीपी सिंह ने रिश्वत की मांग की थी। कॉन्टेक्ट्स की जानकारी सीबीआई को दी। प्लानिंग के तहत डिप्टी डायरेक्टर को रिश्वत में ₹100000 देने के लिए बातचीत की गई। डीपी सिंह ने ऑफिस से निकलने के बाद भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र में रिश्वत की रकम ठेकेदार के हाथ से प्राप्त की। इसी समय सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई उनके घर गई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच की जा रही है। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल MP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MP EMPLOYEE NEWS- PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया LEARN ENGLISH in Hindi- ढक्कन खोल दो और नल खोल दो में खोल दो के लिए कौन सा अंग्रेजी शब्द यूज होगा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला- चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के आदेश MPPEB NEWS- परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है GK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- अजय सिंह राहुल से क्यों मिले - INDORE NEWS Posted: 25 Sep 2021 04:57 AM PDT इंदौर। पश्चिम बंगाल के चुनाव में हार के बाद हाशिए पर चल रहे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल से मुलाकात पर सफाई पेश की है। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय अर्जुन सिंह से उनके व्यक्तिगत संबंध थे और इस नाते अजय सिंह राहुल से भी उनके पारिवारिक संबंध है। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने यह नहीं बताया कि पिछले 10 सालों में उन्होंने यह व्यक्तिगत संबंध क्यों नहीं निभाए। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह जब जिंदा थे तब उन्होंने कांग्रेस में आने का न्योता दिया था। कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी उस समय इंदौर जिले के कलेक्टर थे। तब अर्जुन सिंह ने एक बार बड़े स्नेह से कहा था कि आप कांग्रेस ज्वाइन कर लीजिए लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भले ही उन्होंने अर्जुन सिंह से कांग्रेस में आने से मना कर दिया था लेकिन उनके संबंध हमेशा अर्जुन सिंह से अच्छे रहे। जबकि उनके बेटे और मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से भी उनके संबंध अच्छे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अजय सिंह राहुल के जन्मदिन के मौके पर कैलाश विजयवर्गीय उनसे मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर गए थे। इससे पहले अजय सिंह राहुल, भारतीय जनता पार्टी की दल बदल समिति के चेयरमैन डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले थे। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP NEWS- पत्रकारों को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग भी मिलेगी Posted: 24 Sep 2021 10:48 PM PDT BHOPAL. मध्यप्रदेश में पत्रकारों को कलम और कैमरे के साथ-साथ बंदूक चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एनसीसी को जेनेरिक इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल किया है। यानी एनसीसी की वर्दी पहन कर परेड करने के नंबर भी मिलेंगे। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि अब मीडिया एवं आईटी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी एनसीसी को एक विषय के रूप में अपने पाठ्यक्रम में अध्ययन कर सकेंगे। इससे वे क्रमशः दूसरे व तीसरे वर्ष में 'बी 'और 'सी' प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह उनके यूजी कोर्स में भी एक विषय के रूप अंक तालिका में अंकित होगा। इसके लिए शुक्रवार को एमसीयू के कुलपति प्रोफ़ेसर केजी सुरेश और भोपाल एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर्स ब्रिगेडियर संजय घोष एवं 4 एमपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल प्रशांत कुमार ने एक एमओयू पर दस्तखत किये हैं। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| BHOPAL NEWS- बीना मेमू ट्रेन जल्द शुरू होगी, MST भी बनेंगे Posted: 24 Sep 2021 10:28 PM PDT भोपाल से बीना की ओर जाने वाली मेमू (MEMU - Mainline Electric Multiple Unit) ट्रेन जो की मुख्य रूप से अपडाउनर्स के लिए जानी जाती है, एक बार फिर से शुरू हो सकती है। साथ ही इसमें MST की सुविधा भी शुरू की जा सकती है। रेलवे अपडाउनर्स एसोसिएशन द्वारा रेल यात्रियों से जुड़ी समस्याओं और और समस्याओं और और सुविधाओं को लेकर लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं। रेलवे अपडाउनर्स एसोसिएशन ने दिल्ली में रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपाइसी कड़ी में रेलवे अपडाउनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रेल राज्य मंत्री राव पाटिल दानवे को रेल भवन, नई दिल्ली पहुंचकर एक ज्ञापन दिया। उन्होंने लिखित रूप से ज्ञापन सौंपकर व मौखिक रूप से भी अपनी समस्याओं से रेल राज्य मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने सामान्य टिकट सेवा शुरू करने, पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने, वास्तविक किराया लिए जाने और एमएसटी सेवा शुरू करने की मांग भी की। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सेन व उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी भी मौजूद रहे। अध्यक्ष कमलेश सेन ने बताया ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान रेल राज्य मंत्री दानवे ने सभी ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ करने के लिए रेल बोर्ड को दिशा निर्देश निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है। साथ ही अन्य सुविधाओं को भी शीघ्रता से प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP POLICE SDOP-SI TRANSFER LIST 2021- मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची Posted: 25 Sep 2021 04:08 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश शासन की ग्रह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से राज्य पुलिस सेवा के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इसके अलावा पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल से सब इंस्पेक्टरों की तबादला सूची भी जारी की गई है। MP Police SDOP transfer listश्री मोहित कुमार यादव एसडीओपी भांडेर जिला दतिया से एसडीओपी नागौद जिला सतना श्री रवि शंकर पांडे एसडीओपी नागौद जिला सतना से एसडीओपी उमरिया श्री महेंद्र सिंह चौहान कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक एलआर इंदौर से कार्यवाहक नगर पुलिस अधीक्षक सतना श्री विजय प्रताप सिंह परिहार नगर पुलिस अधीक्षक सतना से एसडीओपी भीकनगांव जिला खरगोन श्री राजेश सूलिया एसडीओपी जिला हरदा से उप पुलिस अधीक्षक एलआर इंदौर MP Police sub Inspector transfer listअनिल राहोरिया बैतूल से राजगढ़ ओम किशोर मिश्रा खंडवा से भिंड दीपक सर्राटी इंदौर से सीहोर अक्षय कुशवाहा इंदौर से अशोकनगर महेश खरते देवास से इंदौर संजय सोनवानी डिंडोरी से छिंदवाड़ा अभिषेक सिंह सेंगर ग्वालियर से देवास विवेक प्रभात भिंड से शाजापुर रोहित सिंह भदोरिया सीहोर से ग्वालियर पंकज शाक्य राजगढ़ से देवास दीपक विश्वकर्मा इंदौर से आगर मालवा संजय यादव इंदौर से एससीआरबी पुलिस मुख्यालय नरेंद्र अम्करे इंदौर से देवास दीप्ति मरावी भोपाल से जबलपुर श्रीराम सनोडिया सतना से जबलपुर संदीप भारतीय पन्ना से सतना शिव स्वरूप सिंह परिहार उज्जैन से इंदौर सचिन आर्य शाजापुर से इंदौर विपिन कुमार तिवारी उमरिया से जबलपुर स्वाति गौतम शहडोल से एससीआरबी पुलिस मुख्यालय भोपाल चित्रा कुमरे सिवनी से बैतूल मुकेश डोंगरे सतना से छिंदवाड़ा राहुल परमार जबलपुर से देवास संजय कुमार गुनेरा सीहोर से आगर मालवा वर्षा सिंह भोपाल से छिंदवाड़ा पुनीत दीक्षित मुरैना से अशोकनगर अभिलाष सिंह भोपाल से उमरिया 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| क्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है- GK in Hindi Posted: 24 Sep 2021 09:43 PM PDT भारत के कई इलाकों में आज भी बिजली की नियमित सप्लाई नहीं होती और दिन में बार-बार इलेक्ट्रिसिटी कट हो जाने की प्रॉब्लम से परेशान होकर लोग अपने घरों में इनवर्टर लगवा लेते हैं। सभी ने अनुभव किया होगा जब बिजली जाती है और इनवर्टर ऑन होता है तो पंखे और लाइट पर उसका असर साफ दिखाई देता है। सवाल यह है कि यदि मोबाइल चार्ज पर लगा हो और बिजली चली जाए तो क्या इनवर्टर की लाइट से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है। अपन डायरेक्ट अपने जवाब पर आते हैं। टेक्नोलॉजी को थोड़ा ध्यान से देखेंगे तो समझ में आएगा कि मोबाइल की बैटरी और इनवर्टर की सप्लाई के बीच में चार्जर लगा होता है जबकि पंखे और इनवर्टर की सप्लाई के बीच में ऐसा कुछ भी नहीं होता। यदि कोई इनवर्टर पंखे को प्रभावित करता है तो निश्चित रूप से वह मोबाइल के चार्जर को भी प्रभावित करेगा परंतु मोबाइल और उसकी बैटरी हमेशा सुरक्षित रहेंगे। खराब से खराब इनवर्टर की सप्लाई से भी मोबाइल की बैटरी की अकाल मृत्यु नहीं होगी। हां इतना जरूर हो सकता है कि मोबाइल की बैटरी को बचाते हुए चार्जर शहीद हो जाए। क्या बिजली के अप एंड डाउन से मोबाइल चार्जर खराब हो जाएगाआपके मोबाइल का चार्जर कितना ताकतवर है इसका पता लगाने के लिए किसी इलेक्ट्रॉनिक्स लैब में जाने की जरूरत नहीं। भारतीय रेल इस मामले में आपकी मदद करती है। आपके घर में 220 वोल्ट इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई आती है जबकि भारतीय रेल में 110 वोल्ट सप्लाई दी जाती है। यानी आपका मोबाइल चार्जर 110 वोल्ट बिजली से लेकर कम से कम 280 वोल्ट बिजली तक बिना किसी परेशानी के काम कर सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP PEB EXAM CALENDAR 2021-22 UPDATE- दिसंबर में चार परीक्षाएं, शेष अगले साल Posted: 24 Sep 2021 09:44 PM PDT भोपाल। Professional Examination Board, Bhopal के चेयरमैन ने पिछले दिनों बयान दिया था कि व्यापम घोटाला-2 की जांच के कारण इस साल कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी। इस बयान के बाद एमपी पीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम कैलेंडर हटा दिया गया था लेकिन अब फिर से अपडेट कलैंडर लाइव कर दिया गया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नवीन परीक्षा कार्यक्रम 2021-2022मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा अपडेट किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सन 2021 में चार भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। शेष सभी परीक्षाएं 2022 में आयोजित की जाएंगी। मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 सहित 10 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से लेकर मई 2022 तक किया जाएगा। एमपीपीईबी का अपडेट एग्जाम कैलेंडर 2021- 20221. पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET)- 2021 Entrance Test 26 Nov. 2021 2. प्री० वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV & FT)– 2021 Entrance Test 27 - 28 Nov. 2021 3. प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2021 Entrance Test 05 - 07 Dec. 2021 4. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा - 2020 (पुनः परीक्षा) Recruitment Test 11 - 12 Dec. 2021 5. समूह-2 उप समूह-4 सयुक्त भर्ती परीक्षा -2020( पुनः परीक्षा) Recruitment Test 17 - 19 Dec. 2021 6. समूह-5 भर्ती परीक्षा - 2020 (K प्रश्न पत्र हेतु पुनः परीक्षा) Recruitment Test 23 - 24 Dec. 2021 7. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा - 2020 Recruitment Test Start From 08 Jan. 2022 8. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2020 Eligibility Test Start From 05 Mar. 2022 9. समूह-2 उप समूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारियों के पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment Test Apr. 2022 10. समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटापिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment Test Apr. 2022 11. समूह-3 उपयंत्री भर्ती परीक्षा Recruitment Test Apr. 2022 12. समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला प्रबंधक (कृषि) प्रबंधक (गु.नि.) व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment Test Apr. - May. 2022 13. समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment Test May. 2022 14. समूह-1 उप समूह-3 हॉउस कीपर,साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment Test May. 2022 15. कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment Test May. 2022 16. समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment Test May. 2022 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MPPSC मेडिकल ऑफिसर के इंटरव्यू स्थगित Posted: 25 Sep 2021 04:08 AM PDT इंदौर। MP Public Service Commission (MPPSC) Indore ने Medical Officer Examination 2021 (II) - Vigyapti Regarding Postponement of Interview Dated 24/09/2021 के माध्यम से सूचित किया है कि मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आयोजित किए गए इंटरव्यू अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 4787 दिनांक 24 सितंबर 2021 के अनुसार आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 4472 दिनांक 17 सितंबर 2021 द्वारा आवेदकों को चिकित्सा अधिकारी पद के इंटरव्यू के लिए दिनांक 27 सितंबर 2021 से दिनांक 11 नवंबर 2021 तक एमपीपीएससी ऑफिस में बुलाया गया था। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका (WP 20188/ 2021) रौनक शर्मा एवं अन्य विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन एवं अन्य में दिनांक 23 सितंबर 2021 को पारित अंतरिम आदेश के परिपालन में चिकित्सा अधिकारी पद के इंटरव्यू आगामी आदेश तक स्थगित कर दिए गए हैं। Click here for read and download PDF of Medical Officer Examination 2021 (II) - Vigyapti Regarding Postponement of Interview Dated 24/09/2021 |
| झोलाछाप डॉक्टर को आईपीसी की धारा 87, 88, 89 संरक्षण प्राप्त होता है या नहीं - IPC SECTION-90 Posted: 24 Sep 2021 01:23 PM PDT पहले हम आपको ये बताएंगे कि किसी भी प्रकार से कपट, भय, गुमराह करके ली गई सहमति क्या होती है - अगर कोई व्यक्ति स्वयं को डॉक्टर बताकर मरीज के इलाज करने की सहमति ले लेता है। वास्तव में वह डॉक्टर नहीं डॉक्टर का कंपाउंडर होता है या बिना डिग्री वाला फर्जी डॉक्टर होता है तब उसके द्वारा ली गई स्वीकृति अपराध होगी। अर्थात अगर कोई व्यक्ति डर दिखा कर किसी व्यक्ति से स्वीकृति लेता है या किसी व्यक्ति को जबरदस्ती शराब पिला कर सहमति ले ली जाएं तब यह भी अपराध हैं या किसी को भ्रम में डालकर कोई सहमति ले लेता है वह भी अपराध है मतलब की किसी भी तरह से गुमराह करके ली गई मरीज से सहमति भारतीय दण्ड संहिता में किसी भी प्रकार से क्षमा योग्य नहीं होगी जानिए। भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 90 की परिभाषाअगर किसी व्यक्ति से डरा-धमका कर या किसी भी प्रकार का भय दिखा कर या किसी भी प्रकार से गुमराह, भ्रमित करके या 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति से या कोई पागल व्यक्ति से या किसी को उसकी इच्छा के विरुद्ध नशीली दवा पिलाकर ली गई सहमति (स्वीकृति) डॉक्टर द्वारा ली गई है वह धारा 90 के अंतर्गत अवैध होगी एवं ऐसे किसी व्यक्ति (डॉक्टर) को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 87, 88, 89 के अंतर्गत किसी भी प्रकार बचाव नहीं होगा। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है अंग स्पर्श करने या अश्लील फोटो-वीडियो दिखाने वाले को नजरअंदाज ना करें, इस धारा के तहत सबक सिखाएं मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो इस लिंक के साथ पुलिस को बताए, FIR दर्ज कराएं इंसान को कुत्ता-कमीना कहा तो किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी कठोर कारावास में कैदी से क्या करवाया जाता है रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है रेंट एग्रीमेंट के फायदे एवं शर्तें - मकान किराये पर देने के नियम यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| MP PWD के सब-इंजीनियरों को 3600 ग्रेड पे के लिए हाई कोर्ट का नोटिस जारी Posted: 24 Sep 2021 09:44 PM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय ने लोक निर्माण विभाग में कार्यरत उपयंत्रीयों को 3600 ग्रेड पे के लिए नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन के यह सभी विभागों में वित्त विभाग के आदेश का पालन किया गया परंतु लोक निर्माण विभाग में नहीं किया गया है। वित्त विभाग मध्यप्रदेश (राज्य वेतन प्रकोष्ठ) द्वारा आदेश दिनांक 7 जून 2018 द्वारा निर्माण विभाग के उपयंत्री का ग्रेड पे 3200 के स्थान पर 3600 किया गया था किन्तु 03 वर्ष पश्चात भी लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया गया एवं उपयंत्री समूह को उक्त लाभ से वंचित रखा गया। जिसके परिणाम स्वरूप विभाग के उपयंत्री द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष रिट याचिका प्रस्तुत की गई थी। उच्च न्यायालय द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को नोटिस जारी किया गया है एवं 6 सप्ताह में नोटिस का जवाब देने के लिए आदेशित किया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, ट्राइबल आदि विभागों में कई वर्षों से लाभ दिया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक -2 , नया भोपाल संभाग में उक्त लाभ दिया जा रहा है किन्तु अन्य संभागों में उक्त लाभ नहीं दिया जा रहा है। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| GWALIOR NEWS- नाबालिग लड़की से लव मैरिज, किडनैपिंग और रेप का मामला दर्ज Posted: 24 Sep 2021 01:04 PM PDT ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले योगेश को 14 साल की नाबालिग लड़की से लव मैरिज करना भारी पड़ गया। उसके खिलाफ किडनैपिंग और रेप का मामला दर्ज किया गया है। लव मैरिज में साथ देने वाले रोहित को भी आरोपी बनाया गया है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के कबीर कॉलोनी निवासी चौदह वर्षीय छात्रा अपने माता-पिता के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। थाने में दर्ज हुई FIR के अनुसार वह बाजार से लौट रही थी तो रास्ते मेें उसे पास ही रहने वाले रोहित और योगेश मिले उन्होंने उससे बात करने की कहते हुए बाइक पर साथ चलने को कहा। जब उसने इनकार किया तो योगेश ने उसे जबरन बाइक पर बिठाया और जान से मारने की धमकी देकर जबरन बाइक से ले गया। उसे एक कमरे मेंं बंद कर दिया और यहां पर योगेश ने उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर गलत काम किया। सात दिन तक यहां पर बंधक रखने के बाद योगेश उसे धमकाकर अपने घर ले गया और शादी का दबाव बनाया। दस्तावेज पर कराए हस्ताक्षर और कहा हो गई शादीजब उसने इनकार किया तो उसके कुछ पेपरों पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। इसमें उसके माता-पिता ने भी सहयोग किया। इसके बाद आरोपी ने उसे बताया कि पेपरों पर हस्ताक्षर करने के बाद वह उसकी पत्नी बन गई है। मौका मिला और भाग निकलीमौका मिला और पीडि़ता वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन पीडि़ता के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। टीआई थाटीपुर आरवीएस विमल ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी है, आरोपी अभी हाथ नहीं आया है। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| SHARDIYA NAVRATRI 2021- घर में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि Posted: 24 Sep 2021 12:51 PM PDT भारत के सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और उपासना की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि पर मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। नवरात्रि के दिनों में माता के भक्त मां की विशेष कृपा पाने के लिए व्रत भी रखते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि का पर्व 7 अक्टूबर से आरंभ होगा, जो 15 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसे शरद या शारदीय नवरात्रि भी कहते हैं। शारदीय नवरात्री 2021- घर में कलश स्थापना एवं पूजा विधिपूजा स्थान पर कलश की स्थापना करने से पहले उस जगह को गंगा जल से शुद्ध कर कलश को पांच तरह के पत्तों से सजाएं। उसमें हल्दी की गांठ, सुपारी, दूर्वा, आदि रखें व कलश को स्थापित करने के लिए उसके नीचे मिट्टी की वेदी बनाएंं। जिसमें जौ बोये, जौ बोने की विधि धन-धान्य देने वाली देवी अन्नपूर्णा को खुश करने के लिए की जाती है। मां दुर्गा की फोटो या मूर्ति को पूजा स्थल के बीच स्थापित करें। जिसके बाद मां दुर्गा को श्रृंगार, रोली ,चावल, सिंदूर, माला, फूल, चुनरी, साड़ी, आभूषण अर्पित करें। कलश में अखंड दीप जलाया जाए, जिसे व्रत के आखिरी दिन तक जलाया जाना चाहिए। शारदीय नवरात्री 2021- घट स्थापना-कलश स्थापना का मुहूर्त7 अक्टूबर सुबह 9.33 से 11.31 बजे तक रहेगा। इसके अलावा दोपहर 3.33 से शाम 5.05 के बीच भी घट स्थापना की जा सकेगी। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| GWALIOR NEWS- रोड रोलर ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को कुचला, मौत Posted: 24 Sep 2021 12:40 PM PDT ग्वालियर। बड़ागांव इलाके में तेज रफ्तार रोड रोलर ने 13 साल के छात्र को कुचल दिया। घटना गुरुवार सुबह की है। घटना के बाद आरोपी वाहन छोडक़र भाग गया। घायल छात्र को जेएएच पहुंचाया गया। वहां से उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया। दिल्ली ले जाते समय छात्र की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रोड रोलर जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ब्रजमोहन यादव ट्रेवल्स एजेंट के बेटे की हादसे में मौतउपनगर मुरार के सिंहपुर रोड निवासी ब्रजमोहन यादव की ट्रेवल्स एजेंसी है। उनके दो बेटे हैं। छोड़ा बेटा अनुराग (13) नेशनल स्कूल में 9वीं का छात्र है। रोज की तरह सुबह 10 बजे वह घर से साइकिल लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था। अभी वह आर्मी कैंट इलाके में पहुुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार में बेकाबू हुए रोड रोलर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। छात्र जमीन पर गिरा और रोलर उसके हाथ-पैर के ऊपर से होता हुआ निकल गया। दर्द के चलते छात्र चिल्लाया अंकल रोको, लेकिन चालक ने रोलर को नहीं रोका, बल्कि आगे बढ़ा दिया। हादसे के बाद चालक रोड रोलर को वहीं छोडक़र भाग गया। घटना के पास स्थानीय लोगों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। दिल्ली लेकर जा रहे थे, आगरा में दम तोड़ाअनुराग की हालत गंभीर थी, डॉक्टर ने उसे दिल्ली रैफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से उसे दिल्ली इलाज कराने के लिए लेकर निकले थे, लेकिन आगरा निकलते ही छात्र की सांसे उखडऩे लगीं। कुछ ही पलों में छात्र ने दम तोड़ दिया। रात को परिजन वापस ग्वालियर लौटे हैं और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। छात्र के परिजन ने पुलिस को बताया है कि अस्पताल में उसे होश आया तो उसने पूरे हादसे के बारे में बताया। उसने कहा कि हाथ में रोलर का पहिया चढ़ा तो वह चिल्लाया कि अंकल रोको, लेकिन उन्होंने रोका नहीं, आगे बढ़ाते चले गए। फिर उसके पैर पर रोलर का पहिया चढ़ा दिया। अपनी पीड़ा सुनाते सुनाते वह बेहोश हो गया। पुलिस ने रोड रोलर का जब्त कर लिया है। चालक फरार है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि रोड रोलर ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को पीछे से कुचल दिया है। छात्र की हालत गंभीर थी। उसे दिल्ली ले जा रहे थे, लेकिन आगरा के आगे उसकी मौत हो गई है। रोड रोलर जब्त कर उसके चालक पर मामला दर्ज किया है। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| INDORE की महिला आरक्षण का नीमच में गैंगरेप, वीडियो भी बनाया - MP NEWS Posted: 24 Sep 2021 12:25 PM PDT राकेश मालवीय/नीमच। मध्य प्रदेश पुलिस इंदौर में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने नीमच जिले के महिला थाने में चार युवक एवं एक महिला के खिलाफ गैंगरेप एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376B एवं 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला आरक्षक ने पुलिस को बताया कि वह नीमच की रहने वाली है और नीमच जिले में भी पदस्थ रह चुकी है। मनासा में रहने वाले पवन लोहार से सोशल मीडिया के जरिए पहचान हुई थी। 9 जून 2021 को आरोपी पवन लोहार ने बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए मनासा बुलाया। यहां पर पप्पू लोहार के बेटे पवन लोहार, विजय लोहार और मंदसौर के रहने वाले गोपाल लोहार ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उनके साथी धीरेंद्र लोहार ने दुष्कर्म का वीडियो बनाया। पवन लोहार की मां निर्मला लोहार ने अपराध में सभी का साथ दिया। इस घटना के बाद से पवन लोहार एवं मंदसौर वाले गोपाल लोहार द्वारा वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा है। ₹100000 की मांग की जा रही है। अनुराधा गिरवाल, महिला थाना इंचार्ज, नीमच ने बताया कि नीमच पुलिस को 13 सितंबर 2021 को शिकायत मिली एवं प्रारंभिक जांच के बाद 20 सितंबर 2021 को सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। मुख्य आरोपी पवन पिता पप्पू लौहार व उसकी मां निर्मला लौहार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पवन लौहार 27 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर हैं, जबकि उसकी माता निर्मला को जेल भे दिया गया हैं। 25 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारMP SAS TRANSFER LIST 2021- मप्र राप्रसे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची MANIT BHOPAL की जागृति अवस्थी UPSC ओवरऑल सेकेंड रैंक MP EMPLOYEE NEWS- कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया BHOPAL BREAKING NEWS- भरे लोकायुक्त ऑफिस में अधिकारी ने फांसी लगाई मध्य प्रदेश मानसून- 8 जिलों में मूसलाधार, 21 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान MP NEWS- बुजुर्गों और दिव्यांगों के आने-जाने की व्यवस्था सरकार करेगी: मुख्यमंत्री ने कहा INDORE NEWS- डॉक्टर ने कोरोना मरीज को घर में भर्ती किया, नर्स की जगह बहू की ड्यूटी लगाई, मरीज तो बच गया बहू की मौत : आरोप GWALIOR HC NEWS- 3 प्रमुख सचिव, 7 कलेक्टर, 2 कमिश्नर समेत 30 अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी ड्राइविंग लाइसेंस- रिनुअल, डुप्लीकेट और एड्रेस चेंज सब ऑनलाइन होगा MP NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए EXAM SPECIAL TRAIN भोपाल से EMPLOYEE NEWS- ओल्ड पेंशन स्कीम की पॉलिसी में परिवर्तन, पारिवारिक पेंशन की पात्रता बदल सकती है महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियांGK in Hindi- पितृपक्ष में कौए को भोजन क्यों कराते हैं, संदेशवाहक कबूतर को क्यों नहीं GK in Hindi- ध्रुव तारा की दिशा क्यों नहीं बदलती, हमेशा उत्तर में ही क्यों दिखता है GK in Hindi- iPhone के विज्ञापन में हमेशा 9:41 टाइम क्यों दिखाते हैं GK in Hindi- दुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ GK in Hindi- शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं, कोई वैज्ञानिक कारण है या बस परंपरा :- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |




















