सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 26, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


योगी कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, कुछ ही देर में होगा शपथ ग्रहण,जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे

Posted: 26 Sep 2021 05:41 AM PDT


 लखनऊ  उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज योगी सरकार अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है। योगी मंत्रिमंडल विस्तार कुछ ही देर में किया जाएगा और शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन के गांधी सभागार में होगा। हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे।

इसके अलावा पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे।योगी सरकार का ये तीसरा कैबिनेट विस्तार : 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 325 सीटें जीती थीं। उसके बाद 19 मार्च 2017 को सरकार गठन हुआ और उस वक्त पहला शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। उसके बाद 21 अगस्त 2019 को दूसरा कैबिनेट विस्तार हुआ, जिसमें 23 मंत्रियों ने शपथ ली। अब तीसरा विस्तार आज होने जा रहा है, जिसमें 7 से 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा की समीक्षा बैठक में नेताओं की बढ़ी धुकधुकी

Posted: 26 Sep 2021 04:20 AM PDT


सुलतानपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा व समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव  रूप से समीक्षा बैठक की। पार्टी के  जिलाध्यक्ष, महासचिव, पूर्व सांसद ,विधायक,पूर्व विधायक,  उपाध्यक्ष व समस्त प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व महासचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा की।साथ ही जीत सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गूढ़ मन्त्र दिए।  कहा कि सत्ताधारी पार्टी को पटखनी देना बहुत आसान है बस इन लोगों के झूठ को जनता तक हमें पहुंचाना है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को जन-जन  को याद दिलाना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने  संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठ की नींव पर टिकी है जो बस कुछ ही दिन की मेहमान है। लोगों में इनके झूठ से आक्रोश है। जिसका जवाब  सत्ता परिवर्तन कर देने का मन जनता ने बना लिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकताओं को निर्देश दिए कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं जिससे हमारी पहुँच पूरे परिवार तक हो। हमें झूठासुर से लड़ना है तो मजबूती से अनेकता में एकता बनाकर लड़ना होगा। हमें तोड़ की नही जोड़ के लिए संघर्ष करना है। पूर्व राष्ट्रीय युवजन सभा के अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चार साल में 42 साधु-महात्माओं की हत्या हो चुकी है,क्या यही रामराज है। साधु सन्यासी की सरकार में जब साधु सन्यासी सुरक्षित नही हैं, तो आम जनता की बात ही दूर। उन्होंने पार्टी में मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर लड़ने पर बल दिया। जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव , महासचिव सलाहुद्दीन अहमद सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकता उपस्थित रहे।

राकेश यादव बने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष

Posted: 26 Sep 2021 04:17 AM PDT


सुलतानपुर।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  की अनुमति पर राकेश कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव ग्राम कटका खानपुर (द्वारिकागंज) को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का विधानसभा अध्यक्ष नामित किया है ।इस मौके पर पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे ।वहीं  छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष राम भवन यादव ने राकेश कुमार यादव के जिम्मेदार जिम्मेदारी भरा पद मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने एक जुझारू कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण पद देकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। वही विंग के जिलाध्यक्ष देवतादीन निषाद, वरिष्ठ नेता विनोद जायसवाल( प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग)पार्टी के नगर अध्यक्ष राजीव चौधरी ने माला पहनाकर नवनियुक्त विस प्रभारी राकेश यादव का स्वागत किया।

रायबरेली में ओवैसी के स्वागत में पहुंचे समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया

Posted: 26 Sep 2021 12:24 AM PDT


लखनऊ।एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को सपा समेत प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की बी टीम बताते हैं। अब जब उत्तर प्रदेश में चुनाव सिर पर है तो कभी ओवैसी स्वयं तो कभी उनके समर्थक ऐसा कर गुजर जा रहे हैं जिससे विपक्ष की बात को बल मिल रहा है। शनिवार रात रायबरेली में ऐसा ही कुछ जब प्रयागराज से लौटते समय उनका काफिला ऊंचाहार में रुका तो उनके स्वागत में पहुंचे समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा डाले।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी शनिवार की रात प्रयागराज से कार्यक्रम समाप्त करके लखनऊ वापस लौट रहे थे। प्रयागराज से लखनऊ वापसी पर रास्ते में कई जगह उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस बीच जब उनका काफिला रायबरेली जिले के ऊंचाहार कस्बे में पहुंचा तो वहां उनकी एक झलक पाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा था। इस बीच ओवैसी समर्थकों उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मौजूद थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रुकी वैसे ही शरारती तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा डाले। करीब एक पखवारे पूर्व बाराबंकी जिले में ओवैसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ भाषण दिया था। ट्रिपल तलाक और बाराबंकी में मस्जिद गिराए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयानबाजी की थी। इस पर दरियाबाद सीट से भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने भावनाएं आहत करने की शिकायत की थी। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी और कार्यक्रम आयोजक मंडल के खिलाफ नगर कोतवाली में धारा 153A, 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 3 के तहत केस दर्ज किया गया था।वहीं ओवैसी पर नगर कोतवाली में सिटी पुलिस चौकी प्रभारी हरिशंकर साहू की तहरीर पर बिना अनुमति जनसभा करने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धारा 144 और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। सभा में 50 लोगों की परमिशन के बावजूद भारी जनसमूह को इकट्ठा किया गया। हालांकि, अनुमति केवल चाय-पार्टी और मुलाकात के लिए मांगी गई थी। इसके बावजूद बड़े मैदान में बाकायदा मंच बनाकर जनसभा करा दी गई।

अमेठी में दो सगे भाइयों तालाब में डूबने से मौत

Posted: 26 Sep 2021 12:11 AM PDT


अमेठी जिले के कोतवाली स्थित कस्बे में आज कोहराम मचा हुआ है। यहां दो सगे जवान भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की रात मृतकों की मौसी का बेटा तालाब में छलांग लगा बैठा था और इसे बचाने के लिए दोनो भाई 5 फिट की रस्सी हाथ में बांधकर उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना अमेठी कोतवाली अंतर्गत पावर हाउस के पास स्थित मजार के पास की है। मजार के पीछे की ओर एक तालाब खुदा हुआ है। स्थानीय निवासी नफीस ने बताया कि मृतक अब्बास (25) व इमरान (22) पुत्र इदरीस की मौसी का 18 वर्षीय युवक का दिमाग ठीक नही था। शनिवार रात करीब 10:15 पर वो तालाब में छलांग लगा बैठा। जब वो डूबने लगा तो उसने बचाने के लिए गुहार लगाई। इस पर अब्बास और इमरान मौके पर पहुंचे। दोनो भाइयों ने पांच फिट की रस्सी हाथ में बांधा और एक साथ डूब रहे युवक को बचाने के लिए तालाब में कूद गए। दोनो मिलकर मौसी के लड़के को तो बचा लिया लेकिन तालाब की गहरान को भांप न पाना उन्हें महंगा पड़ा। दोनो ही भाई तालाब में डूब गए। देर रात काफी मशक्कत के बाद दोनो भाइयों के शव को बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्रधानमंत्री ने मन की बात में नदियों के महत्व, स्वच्छता और वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया

Posted: 25 Sep 2021 11:44 PM PDT


नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में नदियों के महत्व, स्वच्छता और वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी की जंग में खादी का जो गौरव था, वही गौरव आज युवा पीढ़ी खादी को दे रही है। साथ ही कहा कि मेरे उपहारों की नीलामी से मिलने वाला पैसा नमामि गंगे मिशन को दिया जाएगा।आज आजादी के 75वें साल में हम संतों से कह सकते हैं कि आजादी की जंग में जो गौरव खादी का था, वही गौरव आज की युवा पीढ़ी खादी को दे रही है। दिल्ली के खादी शो रूम में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ, ऐसे कई दिन हुए। 2 अक्टूबर बापू की जयंती पर एक नया रिकॉर्ड बनाएं। जहां भी खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट बिकता हो, दिवाली सामने है, अपनी हर खरीदारी वोकल फॉर लोकल को मजबूत करने और पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली हो।छोटी बातों से बड़े परिवर्तन आते हैं। महात्मा गांधी के जीवन को देखेंगे तो महसूस करेंगे कि छोटी बातों को लेकर उनके जीवन में कितनी अहमियत थी और छोटी-छोटी बातों से उन्होंने बड़े संकल्पों को कैसे साकार किया। साफ-सफाई के आंदोलन ने आजादी के आंदोलन को ऊर्जा दी थी। गांधी ने ही स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने का काम किया था। स्वच्छता को स्वाधीनता के सपने के साथ जोड़ दिया था। इतने दशकों बाद स्वच्छता आंदोलन ने देश को नए सपने देखने का मौका दिया है।स्वच्छता कार्यक्रम बस नहीं, पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कार की जिम्मेदारी है। पीढ़ियों से जब ये आंदोलन चलता है तो समाज में स्वच्छता का स्वभाव बनता है। ये एक सरकार और दूसरी सरकार का विषय नहीं है। इसे अविरत, बिना रुके-थके और श्रद्धा के साथ जुड़कर चलाना है। स्वच्छता पूज्य बापू को इस देश की बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है। ये श्रद्धांजलि हर बार लगातार देते रहना है।स्वच्छता के संबंध में बोलने का कोई मौका मैं छोड़ता नहीं। रमेश पटेल ने हमें लिखा कि हमें आर्थिक स्वच्छता का भी फैसला करना चाहिए। इससे गरीबों का अधिकार सुरक्षित होता है और उनका जीवन आसान होता है। जनधन खातों को लेकर जो अभियान शुरू किया उसकी वजह से गरीबों के हक का पैसा उनके खातों में जा रहा है। भ्रष्टाचार में कमी आई है। इसमें टेक्नोलॉजी मदद कर सकती है।आज गांव देहात में भी यूपीआई से लेनदेन की दिशा में सामान्य आदमी जुड़ रहा है। पिछले अगस्त में यूपीआई से 355 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं यानी हम कह सकते हैं कि अगस्त के महीने में साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा बार यूपीआई का इस्तेमाल डिजिटल लेन-देन के लिए किया गया। आज एवरेज 6 करोड़ रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहा है।

स्कूल में डांस के मामले में 5 टीचर सस्पेंड

Posted: 25 Sep 2021 11:30 PM PDT


लखनऊ आगरा के प्राइमरी स्कूल में बच्चों की गैरमौजूदगी में फिल्मी गानों पर डांस करने पर 5 टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया से वीडियो संज्ञान में आने के बाद प्रभारी बीएसए ने शनिवार को यह कार्रवाई की। उन्होंने पूरे प्रकरण की सघन जांच के निर्देश दिए हैं।उधर इस वीडियो को पुराना बताते हुए राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।गुरुवार को आगरा के अछनेरा ब्लॉक के साधन गांव के प्राइमरी स्कूल में टीचरों का फिल्मी गानों पर डांस करने का वीडियो सामने आया था। इसके कुछ घंटे के अंदर इसी स्कूल के डांस के तीन और वीडियो सामने आये थे। मामले में प्रभारी बीएसए के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने दो टीचरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने का निर्देश दिया था।प्रभारी बीएसए के समक्ष नोटिस का जवाब दाखिल न करने पर शनिवार को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए टीचर रश्मि सिसौदिया, जीविका कुमारी, अंजली, सुमन और सुधा को सस्पेंड कर प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं।

तीन बच्चों की मां के प्यार में प्रेमी ने लगाई फांसी

Posted: 25 Sep 2021 11:30 PM PDT


लखनऊ अलीगढ़ जिले  के कोतवाली बन्नादेवी इलाके में तीन बच्चों की शादीशुदा प्रेमिकाके प्यार में पागल नई बस्ती निवासी 21 वर्षीय युवक ने बंद कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या  कर लीघटना के बाद सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा तीन बच्चों की मां से प्यार करता और उसी के साथ शादी करने की जिद्द करता था उसी से फोन पर बात करने को लेकर परिवार के लोगों से कोई बात हो गई जिस बात से नाराज होकर युवक ने छत पर बने कमरे पर पहुंच कर कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  मृतक युवक ने आत्महत्या करने से पहले शादीशुदा प्रेमिका को कई बार फोन किया  था।.फोन करने के दौरान दोनों के बीच फोन पर ही लड़ाई झगड़ा हुआ। उसके चंद मिनटों के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया था।युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे की कुंडी खोलते हुए फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक के शव को जमीन पर उतारा गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय युवक जितेश ने बताया कि फांसी लगाने से पहले युवक सौरभ गली के अंदर बाइक पर बैठा हुआ था। मोबाइल पर  किसी लड़की से फोन पर बात कर रहा था। उसके एक घंटे बाद युवक की चाची घर से बाहर निकल दौड़कर गली में पहुंची और आसपास के लोगों को युवक सौरभ के द्वारा बंद कमरे में फांसी लगाई जाने की बात बताई ।. जिसके बाद मोहल्ले के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

घर की कच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत, अभी तक नहीं मिला सरकारी आवास

Posted: 25 Sep 2021 10:26 PM PDT


सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में आज सुबह घर में सो रहे 8 वर्षीय मासूम बच्चे के ऊपर कच्ची दीवार गिरने से मौके पर ही तत्काल मासूम बच्चे की मौत हो गई। जिससे गांव में कोहराम  मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के राम करन प्रजापति का कच्चा घर का दीवार अचानक आज सुबह करीब 5:30 बजे भर-भरा कर जमींदोज हो गया। मृतक के पिता रामकरन प्रजापति का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम होने के बावजूद सरकारी आवास नहीं मिला हुआ है जिसके चलते आज हमारे इकलौता बेटे अहम की मौत हो गई।  कुड़वार थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि आज रविवार सुबह करीब 5:30 घर के अंदर मृतक की मां नीशा (28),अहम प्रजापति (8),बहन जानकी सो रहे थे। जिसमें मां नीशा तथा बहन जानकी उठ कर घर के बाहर निकाल गई थी।अहम अकेला घर में प्रतिदिन की भांति आज भी सो रहा था कि अचानक मासूम के ऊपर अचानक कच्ची दीवार भर-भरा कर गिर गई। ग्रामीणों की मदद से मलवे में दबे अहम को बाहर निकाला गया परन्तु अधिक चोट लगने की वजह से  मौके पर ही मौत हो गई ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा जा रहा है। मासूम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post Bottom Ad

Pages