सुल्तानपुर टाइम्स |
- नाबालिक बालिका ने लगाया गैंगरेप का आरोप,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- यूपी में कोविड के पहली डोज का आकड़ा 8 करोड़ के पार
- डीएम व सीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया
- खेत जा रही नाबालिग से अधेड़ व्यक्ति ने किया रेप,पुलिस ने केस दर्ज किया
- डीएम व सीडीओ ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल आकस्मिक निरीक्षण किया
- अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 04 अक्टूबर को
- सुलतानपुर में अखिलेश के करीबी पूर्व विधायक की फिसली जुबान, कहा-साइकिल से गांव-गांव जा करके समाजवादी पार्टी को हटाने का करेंगे काम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- पति की अनोखी अर्जी,पत्नी नहाती नहीं है मुझे तलाक चाहिए
- महंत नरेंद्र गिरि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी पर गिर सकती है गाज
- कोरोना से हुई मौत पर परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा
- यूपी विधानसभा चुनाव,निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी
- पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी बनकर गैंगरेप के दो आरोपियों को ढूंढ निकला
| नाबालिक बालिका ने लगाया गैंगरेप का आरोप,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा Posted: 23 Sep 2021 08:57 AM PDT
सुल्तानपुर।जिले में नाबालिक बालिका ने गैंगरेप का लगाया आरोप। गांव के ही तीन युवकों पर लगाया आरोप। बुधवार की बताई जा रही घटना। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। पीड़ित बालिका को मेडिकल के लिये भेजा गया। मामला जिले के कादीपुर कोतवाली के सूरापुर चौकी क्षेत्र की घटना। क्षेत्राधिकारी कादीपुर ने बताया कि दिनांक 22.09.2021 को समय शाम 05.00 बजे थाना कादीपुर की चौकी सूरापुर क्षेत्र के अंतर्गत सुपर मार्केट में पीड़िता समान लेने के लिए दुकान गई थी। जहां अभिषेक अग्रहरि पुत्र अमरनाथ अग्रहरि नि0- सूरापुर तवक्कलपुर द्वारा पीड़िता को बहला-फुसला कर एक कमरे में ले जाकर अपने अन्य दो साथियों शुभम अग्रहरि पुत्र भोला अग्रहरि व दीपक अग्रहरि पुत्र राम सरन अग्रहरि द्वारा दुष्कर्म किया गया । पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 494/2021 धारा- 376डी/342 भा0द0वि0 व ¾ पोक्सो एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
|
| यूपी में कोविड के पहली डोज का आकड़ा 8 करोड़ के पार Posted: 23 Sep 2021 08:39 AM PDT लखनऊ अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,20,065 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 7,71,45,197 सैम्पल की जांच की गयी है तथा 1,18,054 सैम्पल जनपदों से आरटीपीसीआर की जांच के हेतु भेजे गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20 तथा अब तक कुल 16,86,644 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 186 एक्टिव मामले हैं तथा 164 लोग होम आइसोलेशन में है।श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल एक दिन में 7,56,803 कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 7,99,70,763 तथा दूसरी डोज 1,76,34,231 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 9,76,04,994 कोविड डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि आज कोविड के पहली डोज का आकड़ा 08 करोड़ के पार हो गया है।श्री प्रसाद ने बताया कि कल पूरे प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिये बनाये गये कोविड अस्पतालों, ऑक्सीजन प्लांटों आदि का मॉकड्रिल किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों में भेजा जा रहा है। अधिकारियों द्वारा 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला तथा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की तैयारियों को भी देखा जायेगा।श्री प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों ने कोविड टीका नहीं लगवाया है वो अपना टीका अवश्य लगवा लें। जिन लोगों का दूसरी डोज लेने का समय हो गया है, वे अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे। |
| डीएम व सीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया Posted: 23 Sep 2021 05:40 AM PDT सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरी व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय वहिरंग, विकास खण्ड जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सभी चिकित्सक/कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा सभी स्वास्थ्य सुविधाएं स्वास्थ्य केन्द्र पर संचालित पायी गयी। तत्पश्चात उसी कैम्पस में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान चिकित्सक/कर्मचारी सभी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा चिकित्सकों की सराहना की। जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं की उपलब्धता, नियमित रूप से साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों/चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का उपचार ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाय तथा नियमित साफ-सफाई, कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जाय। |
| खेत जा रही नाबालिग से अधेड़ व्यक्ति ने किया रेप,पुलिस ने केस दर्ज किया Posted: 23 Sep 2021 05:30 AM PDT सुलतानपुर खेत की रखवाली कर रही माँ को खाना देने जा रही एक नाबालिग से उसी के गांव के ही रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बल्दीराय थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने आज बृहस्पतिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली (15) वर्षीय नाबालिग अपने माँ को खाना देने जा रही थी।इसी दौरान उसी के गांव का रहने वाला जगत राम उर्फ जग्तू उसे पकड़ कर खाली पड़े एक घर में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि नाबालिग जब घर वापस आई तो उसने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवती को चिकित्सीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। |
| डीएम व सीडीओ ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल आकस्मिक निरीक्षण किया Posted: 23 Sep 2021 05:20 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी, विकास खण्ड जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय कुल 43 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 19 नर एवं 24 मादा हैं। डीएम को पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यतानुरूप गोवंशों की चिकित्सा आदि की जा रही है। जिलाधिकारी ने गोवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूषा का भण्डाराण किये जाने के साथ-साथ हरा चारा, चूनी, चोकर एवं साफ-सफाई, छाॅव पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश संचालक गो-संरक्षण केन्द्र पीढ़ी को दिया तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गोवंशों का दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी संतोष सिंह उपस्थित रहे। |
| अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 04 अक्टूबर को Posted: 23 Sep 2021 05:11 AM PDT सुलतानपुर। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर अरूण कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया हैं कि सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या-2812/ 89-व्या0शि0एवं कौ0वि0वि0- 2021-01 (बी)/2020 टीसी के अनुपालन में 4 अक्टूबर, 2021 को अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जायेगा। समस्त व्यवसाय के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण आयु- 18 से 35 वर्ष के समस्त ऐसे प्रशिक्षार्थी जो अप्रेन्टिस ट्रैनिंग करने के इच्छुक हों वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर के कार्यालय मे सचिन नौटियाल अनुदेशक एवं सन्तोष कुमार गुप्ता अप्रेन्टिस लिपिक से सम्पर्क कर अपना अप्रेन्टिस रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करायें, जिससे उन्हे दिनांक- 04.10.2021 को होने वाले अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित कराया जा सके। इच्छुक अभ्यर्थी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें। |
| Posted: 22 Sep 2021 11:38 PM PDT सुलतानपुर 2014 में देश की सत्ता का परिवर्तन हुआ, मोदी की ऐसी सुनामी आई कि समूचे विपक्ष की नींव हिल गई। 2017 उत्तर प्रदेश चुनाव में ये इफेक्ट साफ दिखा। अब जब एक बार उत्तर प्रदेश में चुनावी बयार शुरु हुई है तो जनाधार खो चुकी समाजवादी पार्टी गली-गली जाकर जमीन हमवार करने में जुटी है। लेकिन उसके नेता ही उसका बंटाधार करने में लगे हैं। अब जरा 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राइट हैंड कहे जाने वाले पूर्व विधायक अरुण वर्मा के बोल सुन लीजिए। वो कह रहे हैं कि हम लोग साइकिल से गांव-गांव जा करके समाजवादी पार्टी को हटाने का काम करेंगे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो सपा खेमे में हड़कंप मच गया है।जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक अरुण वर्मा पिछले एक सालों से क्षेत्र में सक्रिय हैं। सुख-दुःख में लोगों के बीच पहुंचने से लेकर आम आदमी के मुद्दों को लेकर वो सड़कों पर निरंतर उतर रहे हैं। जितना वो सड़कों पर दिख रहे उतना ही सोशल साइटों पर भी एक्टिव हैं। लेकिन उनके एक बयान से न सिर्फ उनकी बल्कि पूरी पार्टी सवालों के घेरे में आ गई है। दरअस्ल पूर्व विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो कह रहे हैं कि प्रदेश में डीजल, पेट्रोल महंगा होने से किसान व नवजवान परेशान है। मंहगाई के चलते लोग अब साइकिल से चलने को मजबूर हैं। जो समाजवादी पार्टी का सिंबल है हम लोग साइकिल से गांव-गांव जा करके समाजवादी को हटाने का काम करेंगे।पूर्व विधायक का ये बेतुका बयान अब खुद उनके गले का फास बनता दिखाई दे रहा है। इस बयान से सपा कार्यकर्ताओ में जहां नाराजगी देखने को मिल रही है।वही क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। उक्त वायरल वीडियो ज्ञानेश्वर मिश्र की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है। |
| पति की अनोखी अर्जी,पत्नी नहाती नहीं है मुझे तलाक चाहिए Posted: 22 Sep 2021 11:17 PM PDT लखनऊ अलीगढ़ में तीन तलाक का एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी से इसलिए परेशान हो गया क्योंकि वह रोज नहाती नहीं है। उसने पत्नी के नहीं नहाने को ही तलाक मांगने का आधार बना लिया।यह मामला वुमन प्रोटेक्शन सेल के पास पहुंचा है जहां शादी को बचाने के लिए दोनों की काउंसलिंग की जा रही है। तालाक की वजह पूछे जाने पर पति ने काउंसलर से कहा मेरी पत्नी नहाती नहीं है मैं उसके नहीं नहाने की आदत से परेशान हूं और उसके साथ नहीं रह सकता इसलिए मुझे तलाक दिला दिया जाए। पति की इस बात से सभी लोग हैरान रह गए।इसके बाद भी दोनों के बीच मध्यस्थता कराकर शादी को टूटने से बचाने के लिए मौका दिया गया है।जानकारी के मुताबिक दो साल पहले चंडौस के लड़के का निकाह क्वार्सी की रहने वाली एक लड़की से हुआ था। दंपति के एक बेटा भी हुआ हालांकि बावजूद इसके दोनों के बीच रिश्तों में सुधार नहीं हुआ। प्रतिदिन झगड़ा होने लगा इसके बाद पति ने फैसला लिया कि वह अब महिला के साथ नहीं रहना चहता। मामला वूमेन प्रोटेक्शन सेल तक पहुंच गया।बताया गया है कि इस मामले में दोनों के बीच काउंसलिंग की जा रही है।दोनों के परिवार के लोगों से भी बात की गई है ताकि इस रिश्ते को टूटने से बचाया जा सके। काउंसलर तलाक की इस अर्जी को किसी हिंसक या गंभीर अपराध के तौर पर नहीं देख रही हैं इसीलिए कोशिश है कि दोनों के बीच वैचारिक मतभेदों को दूर कर एक साथ रहने के लिए राजी होने का मौका दिया जाए। |
| महंत नरेंद्र गिरि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी पर गिर सकती है गाज Posted: 22 Sep 2021 11:14 PM PDT लखनऊ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI जांच की सिफारिश उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत हत्या थी या आत्महत्या अब इसकी जांच CBI करेगी। लेकिन महंत नरेंद्र गिरि की मौत के पीछे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं उसमें से एक यह है कि उन्हें सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी और उनके लिए 11 सुरक्षाकर्मी 24 घंटों तैनात रहते थे। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अगर महंत नरेंद्र गिरि ने फांसी लगाई तो वे उस वक्त कहां थे।पुलिस ने चार सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि पुलिस अन्य सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर सकती है। महंत नरेंद्र गिरि की वाई श्रेणी की सुरक्षा में तैनात सभी 11 पुलिसकर्मियों से पूछताछ होगी उनकी भूमिका की भी जांच होगी कि मौत के वक्त सभी पुलिसकर्मी कहां थे। बता दें कुछ पुलिसकर्मी एस्कॉर्ट में तैनात होते हैं जबकि कुछ मौके पर सुरक्षा में रहते हैं। कुछ की तैनाती आश्रम के अंदर रहती है। अब यह भी जांच की जा रही है कि घटना के वक्त पुलिसकर्मी कहां थे।जानकारी के मुताबिक भूमिका संदिग्ध होने पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप पर कार्रवाई भी हो सकती है। |
| कोरोना से हुई मौत पर परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा Posted: 22 Sep 2021 10:17 PM PDT नई दिल्ली कोरोना वायरस से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को मुआवजा देने को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि कोरोना से मौत पर परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए कोरोना से मौत का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।केंद्र सरकार ने मुआवजे के अलावा कोर्ट को यह भी बताया कि कोरोना से हुई मौतों को लेकर शिकायतों के समाधान के लिए भी एक कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी जिला स्तर पर काम करेगी। इसमें उन लोगों को भी शामिल किया गया है जो कोरोना के राहत बचाव कामों में जुटे थे।सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को जून में आदेश दिया था कि वो कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे के भुगतान के लिए गाइडलाइन बनाए। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को इसके लिए 6 हफ्ते का वक्त दिया था। मुआवजे की रकम भी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को ही तय करना था।सुप्रीम कोर्ट में एक अन्य याचिक में यह मांग की गई थी कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनके परिवार के पास इसका कोई भी सबूत नहीं है। इसलिए डेथ सर्टिफिकेट में कोरोना से मौत को शामिल किया जाए। कोर्ट ने इस पर कहा था कि, कोरोना से मरने वालों के मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की तारीख और कारण शामिल होना चाहिए, साथ ही अगर परिवार संतुष्ट नहीं है तो इसके निवारण के लिए भी अलग से व्यवस्था होनी चाहिए।कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए निर्देश में यह भी कहा था कि कोरोना से हुई मौतों के मुआवजे में उन लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए, जो महामारी से पीड़ित थे और इसी दौरान उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। |
| यूपी विधानसभा चुनाव,निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी Posted: 22 Sep 2021 10:16 PM PDT
लखनऊ अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यह भी हो सकता है कि जिस मतदान केन्द्र या पोलिंग बूथ पर आप वोट डालते रहे हैं, इस बार उसके बजाए किसी अन्य पोलिंग बूथ या मतदान केन्द्र में आपको वोट डालने जाना पड़े। ऐसा पोलिंग बूथ और मतदान केन्द्र की तादाद बढ़ाए जाने की वजह से होगा।प्रदेश में इस बार करीब 10 से 11 हजार के बीच पोलिंग बूथ और दो हजार के करीब मतदान केन्द्र बढ़ेंगे। पोलिंग बूथ और मतदान केन्द्रों की संख्या में यह बढ़ोत्तरी केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत प्रति पोलिंग बूथ 1500 से घटाकर 1200 किये जाने की वजह से होगी। प्रदेश में इस वक्त करीब 1 लाख 63 हजार पोलिंग बूथ और 92 हजार मतदान केन्द्र हैं। केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश है कि मतदान केन्द्र भी बहुत पास-पास न बनाए जाएं ताकि एक ही इलाके में वोटरों का भारी जमावड़ा हो जाए।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा में सभी जिलाधिकारियों से प्रति पोलिंग बूथ 1200 वोटर के मानक के आधार पर पोलिंग बूथ और मतदान केंद्र की संख्या बढ़ाने के बारे में रिपोर्ट ली गई। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह सारा आंकड़ा केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद ही यह पोलिंग बूथ और मतदान केन्द्र बढ़ेंगे।वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई विधानसभा चुनाव की तैयारियों की इस समीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में वोटर लिस्ट में शामिल होने, नाम या पते व अन्य ब्यौरे में संशोधन किए जाने के बारे में आने वाले आनलाइन आवेदनों और मैनुअली भरे जाने वाले फार्म के निस्तारण में देरी न की जाए और जल्द से जल्द इनका निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयास इस बात के किये जाएं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल एप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट की वोटर हेल्पलाइन के जरिये ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, नाम पते में संशोध आदि के लिए आनलाइन आवेदन करें। |
| पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी बनकर गैंगरेप के दो आरोपियों को ढूंढ निकला Posted: 22 Sep 2021 10:15 PM PDT
नई दिल्ली अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस उसे पाताल से भी खोज निकालती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला है, जहां पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी बनकर गैंगरेप के दो आरोपियों को ढूंढ निकला। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिला ने 19 सितंबर को हरि नगर थाने में गौरव और राहुल के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया था। पीड़िता तलाकशुदा है और दो बच्चों के साथ उत्तम नगर इलाके में रहती है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में हरिद्वार में उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी। गौरव ने बताया कि वह तलाकशुदा है और परिवार सहित पश्चिम विहार इलाके में रहता है। इसके बाद उनकी दिल्ली में भी मुलाकातें हुईं और गौरव ने शादी करने का वादा किया, लेकिन करियर बनाने की बात कहकर टालता रहा।पीड़िता ने बताया कि गौरव ने उसे एक सितंबर को हरिनगर स्थित एक होटल में बुलाया। वहां पर गौरव और उसके दोस्त राहुल ने उसके साथ गैंगरेप किया। साथ ही, घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद दोनों आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे। इसके बाद पीड़ित महिला ने 19 सितंबर को थाने में शिकायत दी थी। पुलिस के पास होटल से मिला गौरव का पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और फोटो था, लेकिन सिम कार्ड जिन कागजों पर जारी हुआ था और पहचान पत्र वाले पते पर आरोपी नहीं रहता था। इसके बाद एसआई की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी के मोबाइल लोकेशन ढूंढी तो वह हमेशा पश्चिम विहार के जनता फ्लैट के पास आ रही थी।इसके बाद एसआई अमरजीत, हेड कॉन्स्टेबल नरेश, विक्रम एवं कॉन्स्टेबल दीपक ने स्वास्थ्य कर्मी बनकर इलाके में सर्वे करने लगे। वे हर दरवाजे पर जाते और खुद को कोविड टीके के लिए सर्वेयर बताते। 21 सितंबर को एक फ्लैट पर गौरव का पता मिल गया। पहले पुलिस ने गौरव और फिर राहुल को गिरफ्तार कर लिया। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |










