सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 3, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


स्वास्थ्य केंद्रों को गोंद लेने की पार्टी की नीति बेहतरीन,जिससे स्वास्थ्य केंद्रों का हो रहा कायाकल्प: सांसद

Posted: 03 Sep 2021 09:31 AM PDT


सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने  कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने के बाद वहां पर क्षेत्र वासियों के सहयोग से रैन बसेरा एवं अपने प्रयास से सामुदायिक शौचालय बनवाने का कार्य कराते हुए साथी साथ वहां की सड़क को सुसज्जित कराने एवं सीएचसी पर बाल रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति के अलावा जनपद के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय मिश्रा व डॉक्टर ए एंन सिंह सप्ताह में 1 दिन वहां के मरीजों को अपना अमूल्य समय देते हैं इन सब व्यवस्थाओं का लोकार्पण सांसद  एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अपने  संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व जििले की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी,भाजपा जिला अध्यक्ष डा.आरए. वर्मा,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह व मनफूल सिंह के साथ भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा द्वारा गोद लिए गये कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित रेन बसेरा व सार्वजनिक इज्जत घर आदि का लोकार्पण किया।यहाँ पर उन्होंने भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहाँ कि उन्होंने गोद लिए गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की नीति   पर  सांसद ने  पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों को गोंद लेने की पार्टी की बेहतरीन नीति है जिससे स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प हो रहा है।श्रीमती गांधी ने सुल्तानपुर जनपद को कोरोना मुक्त किए जाने पर सीएमओ समेत उनकी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।पश्चिमी जिलों में जानलेवा बुखार के प्रकोप से हुई त्रासदी के मद्देनजर श्रीमती गांधी ने कहा कि यह कोरोना के तीसरे लहर की संकेत है।श्रीमती गांधी ने जनपद के सभी नागरिकों से कोरोना वैक्सीनेशन कराने व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को सहयोग करने का आवाहन किया है।उन्होंने बताया तीसरे लहर की सामना के लिए जिला अस्पताल सहित जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पीकू वार्ड का दर्जा दिया गया है।जहां पर बच्चों के उपचार के लिए उच्च स्तर पर व्यवस्था की गई है।श्रीमती गांधी ने बताया कि कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य केन्द्रों में  डिजिटल एक्स-रे प्लांट के लिए 40 रुपए की स्वीकृति कर दी गई है।क्षेत्रीय जनों की मांग पर शीघ्र ही कुड़वार सीएससी पर अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित कर दी जाएगी।सांसद श्रीमती गांधी ने ग्राम भरथी सरैया में नवनिर्मित विद्यालय भवन तथा ग्राम मझौवा में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया।   रामचन्द्र मिश्रा ने सांसद के कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वह यूपी की पहली सांसद है जो हर 15 दिन में जनता के बीच जाती है।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, बबिता तिवारी, शशिकान्त पांडे,श्याम बहादुर पांडे,राजेश पांडे , प्रदीप शुक्ला,कालीसहाय पाठक, मनोज श्रीवास्तव, महावीर श्रीवास्तव,रमेश तिवारी, संतोष सिंह, उत्तम सिंह, बलवंत सिंह,संतोष दूबे, बृजेश वर्मा  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुड़वार डॉक्टर अनवर खां एवं अस्पताल में तैनात चिकित्सक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही अस्पताल में सारे कार्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की देखरेख में किया गया।

जमीन का पट्टा करने के नाम पर लेखपाल ने घूस लिया

Posted: 03 Sep 2021 10:28 AM PDT


रायबरेली जिले में राजस्व कर्मी का सरकारी कार्य करने के लिए खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है़। जिसमें लेखपाल 500-500 की नोटे धड़ल्ले से गिन रहा है़। लेखपाल ने लाखों रुपए घूस में लिए हैं, हालांकि वीडियो सामनें आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है़। पूरे मामले में उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जिले के महराजगंज तहसील का बताया जा रहा है़। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा लेखपाल अजय पटेल तहसील में तैनात है़। वो भारी संख्या में नोट गिनते हुए देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लेखपाल अजय पटेल ने जमीन का पट्टा करने के एवज दो लाख रुपये की घूस लिया है़ और उन्हीं उन्ही रुपयों को वो खुलेआम बैठकर गिन रहा था। तभी पीड़ित ने उसका वीडियो बना लिया और फिर उसे सबक सिखाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि रायबरेली जिला योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का प्रभार वाला जिला है़। ऐसे में यहां बड़े पैमाने पर लेखपाल द्वारा की गई रिश्वत खोरी के मामले से जिला प्रशासन पर भी उंगली उठ गई है। फिलहाल जहां घूसखोरी के वीडियो के वायरल होने से राजस्व विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है़ वहीं महाराजगंज तहसील की उपजिलाधिकारी सविता यादव ने कहा कि तहसीलदार महाराजगंज को जांच करके तत्काल आख्या मांगी गई है़। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा

Posted: 03 Sep 2021 04:34 AM PDT


लखनऊ बुलंदशहर स्पेशल पोस्को कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 8 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा मुकर्रर की है। कोर्ट के इस फैसले को पीड़ित परिवार ने त्वरित इंसाफ के लिए नजीर बताया बुलंदशहर की विशेष न्यायाधीश  डॉ. पल्लवी अग्रवाल ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है। जज ने अपने फैसले में कहा, पीड़िता और उसकी बहन दोष सिद्ध अभियुक्त को 'भईया' कहकर पुकारती थी। आरोपी, मृतका को खाने की चीज का लालच देकर अपने साथ ले गया और वह भी बड़ा भाई समझकर विश्वास के साथ चली गई। दोषसिद्ध अभियुक्त कृत्य अत्यंत दुस्साहसी व वहशियाना है, जिसे बालिका को मारते व उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर फेंकते हुए तनिक भी डर या संकोच नहीं था।कोर्ट ने कहा, वह बच्ची आरोपी के सामने स्वयं को बचाने का पूर्ण प्रयत्न करती रही। अपने शरीर पर चोटें सहती रही और खुद को बचा नहीं पाई। कोर्ट ने कहा कि यह मानवीय रिश्तों के उल्लंघन और सामाजिक ढांचे को नष्ट कर देने वाला अपराध है। अभियुक्त में सुधार की गुंजाइश नहीं है। वह समाज पर ताउम्र बोझ रहेगा और जब भी समाज में आएगा, वह डर का माहौल पैदा करेगा। अभियुक्त के प्रति किसी नरमी का कोई औचित्य नहीं है।जज डॉ. पल्लवी अग्रवाल ने अपने फैसले में विलियम शेक्सपियर को कोट करते हुए लिखा- "Women may fall when there no strength in men' अर्थात कोई स्त्री तब तक असहाय नहीं हो सकती, जब तक की पुरुषों में शक्ति ही शेष न रहे। कोर्ट ने इसका अभिप्राय बताते हुए कहा कि प्रारंभ से ही पुरुष को स्त्री के सहारक नहीं, अपितु संरक्षक के तौर पर जाना जाता है जो उसके नारीत्व की सदैव रक्षा करे। इस केस में 21 वर्षीय आरोपी ने 8 वर्षीय बालिका के नारीत्व का जघन्य बलात्कार कर मर्दन किया, बल्कि उसकी हत्या करके शव को फेंक दिया ताकि इस बारे में किसी को कोई खबर ही न हो सके। यह दोषसिद्ध अभियुक्त के दुस्साहस और घृणित मानसिकता को उजागर करता है।4 अगस्त 2020 को खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति की आठ साल की बेटी अपनी छोटी बहन के साथ खेत पर जामुन बीनने के लिए गई थी। इसी बीच गांव का अशोक उनकी बड़ी बेटी को भुट्टा खिलाने के बहाने जंगल में ले गया और रेप के बाद हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। इस मामले में खुर्जा कोतवाली नगर में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ हत्या और रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। स्पेशल पोस्को कोर्ट ने संवेदनशील मामले को एक साल एक माह तक सुना और आज आरोपी को फांसी की सजा सुना दी। फांसी के साथ कोर्ट ने एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

बुखार के मरीज़ अचानक बढ़ने से दहशत, फिरोज़ाबाद में 50 की मौत

Posted: 03 Sep 2021 04:32 AM PDT


लखनऊ यूपी की राजधानी समेत आगरा के नजदीकी इलाकों में बुखार का कहर टूटता दिख रहा है स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि आंकड़े काफी डरावने दिख रहे हैं फिरोज़ाबाद में बुखार से मौतों की संख्या एक सप्ताह में करीब 50 हो गई हैपिछले 24 घंटों के दौरान 6 लोगों के जान गंवाने की खबरें आ रही हैं लखनऊ में बुखार से पीड़ित 400 से ज़्यादा मरीज़ कई सरकारी अस्पतालों में भर्ती हुए हैं चिंता की बात यह भी है कि पीड़ितों में बच्चों की संख्या अच्छी खासी है फिरोज़ाबाद में हाल में CMO का ट्रांसफर किए जाने और एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम तैनात किए जाने के बाद अब 3 डॉक्टरों को सस्पेंड करने का कदम उठाया गया हैडेंगू और वायरल बुखार से शहर में दहशत का माहौल बन गया हैफिरोज़ाबाद में जिस बुखार से पिछले एक हफ्ते में कम से कम 32 बच्चों की मौत हो जाने की खबर है उसे डेंगू बताया जा रहा है इस बुखार से कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है ओपीडी में 20 फीसदी केस बुखार सर्दी और कंजेस्शन संबंधी आ रहे हैंबलरामपुर अस्पताल, लोहिया अस्पताल और सिविल अस्पताल में खासी संख्या में ऐसे मरीज़ पहुंच रहे हैं यह भी बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते की तुलना में इन केसों में 15 प्रतिशत का इज़ाफा हो गया हैबुखार से अनजाना डर फैल रहा है क्योंकि इस बुखार को पुख्ता ढंग से समझा नहीं जा सका है फिरोज़ाबाद में जहां स्वास्थ्य विभाग इसे डेंगू मान रहा है तो लखनऊ में डॉक्टर इसे मौसमी फ्लू बता रहे हैं।

जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी

Posted: 02 Sep 2021 10:41 PM PDT


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।      जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।  


सड़क पर थूकते पकड़े जाने पर देना होगा जुर्माना

Posted: 02 Sep 2021 10:12 PM PDT


 लखनऊ उत्तर प्रदेश में गदंगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। चलती गाड़ी से सामान फेंकते, पालतू जानवर को बाहर शौच कराते और घरों के बाहर कचरा डालते पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में उत्तर प्रदेश प्रबंधन, संचालन एवं स्वच्छता नियमावली 2021 को मंजूरी दे दी है।उत्तर प्रदेश में हर दिन करीब 14468 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। लेकिन उसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसका असर प्रदेश के स्वास्थ्य, साफ-सफाई व पर्यावरण पर पड़ रहा है। ऐसे में यह सख्ती की जा रही है। नई नियमावली में अपशिष्ट को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें जैविक , अजैविक  और घरेलू कूड़े को अलग-अलग करके कूड़ेदान में रखना होगा। संस्थानों व प्रतिष्ठानों में गीला कचरा  को यथासंभव कंपोस्टिंग या बायो मिथेनाइजेशन तकनीक के जरिए वहीं पर निस्तारित करना होगा।नए नियमों के अगर कोई कार्यक्रम हो रहा है। जहां संख्या 100 से ज्यादा है तो आयोजक को कार्यक्रम समाप्त होने पर सफाई करानी होगी। अन्यथा क्षेत्रफल व कचरे के हिसाब से जुर्माना देना होगा। फेरी व पटरी दुकानदारों को बंद डिब्बा रखना होगा, जिससे उसी में कूड़ा एकत्र हो सके।सड़क से लेकर रेलवे तक के लिए नियम सख्त कर दिए गए हैं। इसमें सार्वजनिक स्थानों, सड़कों या अन्य किसी स्थान पर कूड़ा फेंकना प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

सरकार ने दी नसीहत वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके लोग ही सामूहिक कार्यक्रमों में लें हिस्‍सा

Posted: 02 Sep 2021 09:11 PM PDT


नई दिल्ली सरकार ने एक बार फिर आम लोगों को नसीहत देते हुए कहा है कि कोरोना  की बढ़ते मामलों को देखते हुए सामूहिक समारोह  में जाने से बचना चाहिए और अगर बहुत जरूरी है तो इस तरह के समारोह में उन्‍हीं को भाग लेना चाहिए जो वैक्‍सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं।सरकार ने कहा कि त्‍योहारों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।एक पत्रकार सम्मेलन में सरकार की ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि देश में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम दिखाई दे रहे हों लेकिन भारत में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।सरकार की ओर से बताया गया है कि साप्‍ताहिक पाजिटिविटी रेट में समग्र रूप से गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन हालात बहुत बेहतर दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 39 जिलों में 31 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में साप्ताहिक कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही जबकि 38 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच रही।

थाने में आरोपी को पीट रहे थे दो दारोगा, कानून समझाया तो मुंशी पर ही तान दी पिस्तौल, एसपी ने किया सस्पेंड

Posted: 02 Sep 2021 09:14 PM PDT


लखनऊ कानपुर देहात में दो दारोगाओं का कारनामा पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है। यही नहीं खुद को कानून से ज़्यादा समझने वाले दोनों दारोगाओं को ज़िले के पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। थाने में अपने अफसरों यानी दारोगाओं को कानून के मुताबिक बर्ताव करने की सलाह देना एक मुंशी को महंगा पड़ा क्योंकि तैश में आकर इन दारोगाओं ने थाने के मुंशी को ही बंदूक की नोक पर ले लिया यह भूलकर कि मुंशी पुलिस विभाग का ही कर्मचारी था।मुंशी की शिकायत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला  कानपुर देहात के देवराहट थाने का है।जहां मारपीट के आरोप में एक युवक को दो दारोगाओं द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा था। थाना प्रभारी देवराहट ने बताया कि सुजौर गांव से मारपीट के आरोप में प्रमोद कुमार नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा गया था जिसे दारोगा अनिल सिंह व दारोगा दिवाकर पांडे थाने में बेरहमी से पीट रहे थे। यह पिटाई देखकर नियमों का हवाला देते हुए थाने के मुंशी राम किशन ने जब दारोगाओ को रोकना चाहा तो पहले दारोगाओं और मुंशी के बीच तीखी नोकझोक हुई और फिर अनिल कुमार ने मुंशी पर ही पिस्तौल तान दी।इसके बाद तत्काल मुंशी ने वायरलेस सेट पर आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों दारोगाओ को सस्पेंड करने के साथ थाने में पीटे जा रहे युवक की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज करवाया।

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने के अदालती निर्णय का सांसद मेनका संजय गांधी ने किया स्वागत*श

Posted: 02 Sep 2021 06:54 PM PDT


सुलतानपुर। तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी का असरोगा टोल प्लाजा पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया,श्रीमती गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे में आज शुक्रवार  को कुड़वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रैन बसेरा व अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगी।सांसद मेनका संजय गांधी ने शहर के नरायनपुर वार्ड में बलराम दूबे के आवास पर जाकर नवजात शिशु की बरही में शामिल होकर बच्चें को आशीर्वाद दिया।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्रीमती गांधी ने आवास पर पहुंचकर दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिएप्रशासनिक अधिकारियों को फोन पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद मेनका संजय गांधी ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है।श्रीमती गांधी ने कहा कि पशुओं के प्रति उच्च अदालत की संवेदनशीलता प्रशंसनीय है।इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकारें जिस दिन पशु वध रोकने में कामयाब हों जाएंगी, उसी दिन इस निर्णय की सार्थकता होगी।श्रीमती गांधी ने कहा कि इसके साथ-साथ सरकारों को ऊंट शेर चीता भालू हिरण के बध पर भी प्रतिबंध लगाना होगा। राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा सुल्तानपुर जनपद का नाम कुशभवनपुर किए जाने की संस्तुति पर सांसद मेनका ने आभार जताया है,उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों का संयुक्त प्रयास चल रहा था।जिसमें सफलता मिली है।सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि जिले के धार्मिक स्थल सीताकुंड,धोपाप व बिजेथुआ महावीरन को राम वन गमन पथ में जोड़े जाने के बाद शीघ्र ही इसे रामायण सर्किट में भी शामिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की संस्तुति का पत्र केंद्र सरकार को भेजा गया है जहां पर वह प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि रामायण सर्किट में जुड़ने के बाद इन धार्मिक स्थलों का तीव्र गति से विस्तार कर उनका सौन्दर्यकरण किया जाएगा।सांसद श्रीमती गांधी शुक्रवार को भाजपा द्वारा आयोजित आधे दर्जन से अधिक जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होगी।आज सांसद का स्वागत करने वालों में पूर्व काशी क्षेत्र अध्यक्ष डा.एमपी सिंह,डा. सीताशरण त्रिपाठी,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे व करूणा शंकर द्विवेदी,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,महामंत्री विजय त्रिपाठी, शशिकान्त पांडे, कृपा शंकर मिश्रा, श्याम बहादुर पांडे,भाजपा नेता शशिभद्र सिंह,संदीप सिंह,राजेश पांडे ,राम अवध सिंह,अविनाश पटेल,मोहित सिंह, प्रदीप यादव, विवेक सिंह, शिवनारायण वर्मा , जय बाबू उपाध्याय,बृजेश वर्मा,सभाजीत पांडे,अरूण द्विवेदी, नन्दन चतुर्वेदी, दिलीप मिश्रा, फतेह बहादुर सिंह,उत्तम सिंह,महावीर श्रीवास्तव, बब्बू फाइटर, संतबख्श सिंह,सुमन कोरी, प्रशांत द्विवेदी, साकेत श्रीवास्तव, राधा मोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Pages