सुल्तानपुर टाइम्स |
- सांसद का तीन दिवसीय दौरा 2 सितम्बर से,एक दर्जन गांवो में करेंगी जनसंवाद
- एयर मार्शल ने एक्सप्रेस-वे के निर्माणाधीन रनवे का निरीक्षण किया
- रेलवे की साइट हैक कर टिकट निकालकर महंगे दामों में बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
- प्रेमी के नाम का सिंदूर लगाती थी बेटी,मां ने उतारा मौत के घाट
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार और ट्रेलर में टक्कर,एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
- किशोरी की हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार
- झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
- 10और 12 में अंक सुधार के लिए आए 79000 ये अधिक आवेदन
- सात महीने बाद खुले प्राइमरी स्कूल,सीएम योगी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
- हम जीतने के लिए लड़ते है -राजा भैया
सांसद का तीन दिवसीय दौरा 2 सितम्बर से,एक दर्जन गांवो में करेंगी जनसंवाद Posted: 01 Sep 2021 06:36 AM PDT सुलतानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे 2 सितम्बर गुरूवार को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी का 2 सितम्बर को 4:00 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा।तत्पश्चात शहर के वार्ड नरायनपुर में बलराम दूबे के यहाँ आयोजित रामचरित मानस पाठ एवं बरही भोज में 4:30 बजे शामिल होगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर स्थित संदीप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम करेगी।सांसद श्रीमती गांधी 3 एवं 4 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनेगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी 3 सितम्बर को ग्राम गोड़वा में प्रातः10:00 बजे, ग्राम कुम्हाई, कुड़वार में 10:30 बजे पार्टी द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनता से सीधे रूबरू होंगी।श्रीमती गांधी 11:00 बजे कुड़वार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रदेश सहसंयोजक रामचन्द्र मिश्रा के साथ नवनिर्मित रैन बसेरा एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी धनपतगंज ब्लाक के ग्राम नौगवांतीर में 12:00 बजे,ग्राम एकलखी में 12:45 बजे, ग्राम सेवकरी में 1:15 बजे, ग्राम भरथी सरैया में नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण 1:45 बजे, ग्राम मझौवा में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व जनसंवाद 2:15 बजे,ग्राम टीकर में 2:45 बजे जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होगी।श्रीमती गांधी अपराह्न 3:30 बजे शिव प्रसाद पाठक के आवास पूरे पाठक का पुरवा,सरैया मझौवा में शोकसंवेदना प्रकट करेंगी।4:00 बजे ग्राम लोकेपुर में जनसंवाद , 4:30 बजे ग्राम मनीपुर पटना में रमा शंकर तिवारी के आवास पर तथा 5:00 बजे शहर के सिविल लाइंस स्थिति वेद प्रकाश उपाध्याय चैम्पियन के आवास पर जाकर शोकसंवेदना प्रकट करेंगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर में रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी शनिवार 4 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे कार्यालय बेसिक शिक्षा विभाग, सुलतानपुर के नवनिर्मित भवन, निकट डायट विवेकनगर का लोकार्पण करेंगी।पूर्वाह्न 11:30 बजे लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के पूज्य पिता के स्वर्गवास होने पर उनके पैतृक आवास सूर्यभान पट्टी में शोकसंवेदना व्यक्त करने जायेंगी। तत्पश्चात श्रीमती गांधी अपराह्न 12:30 बजे सकरसी एवं 1:00 बजे ग्राम सकवा में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। तत्पश्चात 2:30 बजे आगरा एक्सप्रेस - वे होते हुए 14 अशोक रोड, नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, प्रदेश सहसंयोजक रामचन्द्र मिश्रा,पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे, श्याम बहादुर पांडे, राजेश पांडे, उत्तम सिंह आदि ने सांसद श्रीमती गांधी के संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रुप दिया। |
एयर मार्शल ने एक्सप्रेस-वे के निर्माणाधीन रनवे का निरीक्षण किया Posted: 01 Sep 2021 06:28 AM PDT सुलतानपुर एयर मार्शल डी0के0 पटनायक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे किमी0 124+750 से किमी0 129+450 के मध्य ग्राम गौरा, विकास खण्ड कूरेभार के पास निर्माणाधीन हवाई पट्टी(रनवे) का स्थलीय निरीक्षण किया । एयर मार्शल डी0के0 पटनायक, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र तथा वायुसेना और यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य व प्रगति की समीक्षा की। हवाई पट्टी (रनवे) की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं की जॉच-पड़ताल कर साफ-सफाई व पेन्टिंग आदि के दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश यूपीडा के अधिकारियों को दिये। उक्त बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अधिशाषी अभियन्ता यूपीडा सुमन्त कुमार सुमन, टीम लीडर डी0के0 श्रीवास्तव, आर0सी0 जैन(राईट्स) एवं एस0जी0एम0 आर0एस0 योगी सहित प्रोजेक्ट मैनेजर अरूण कुमार उपस्थित रहे। |
रेलवे की साइट हैक कर टिकट निकालकर महंगे दामों में बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार Posted: 01 Sep 2021 05:27 AM PDT अमेठी जिले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के एक बाजार में रेलवे पुलिस की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर दिया। रेलवे की विजिलेंस टीम ने रेलवे साइट को हैक कर टिकट बनाने वाले आरोपी दुकान संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिया है़। इस तरह जिले में अवैध रुप से टिकट बनाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई से प्राइवेट टिकट बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र की ग्राम सभा किशनी से जुड़ा है़। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे की विजिलेंस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की स्थानीय बाजार में आसिफ नाम का युवक अपनी दुकान से रेलवे की साइट हैक कर ट्रेनों का टिकट बुक कर अवैध कमाई कर रहा है़। रेलवे विजिलेंस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि किशनी में रेल टिकट का कारोबार कर रहे आसिफ के पास कोई लाइसेंस तक नही है़। वो अवैध ढंग से टिकट का गोरख धंधा कर रहा है़। इस पर बुधवार दोपहर को लग्जरी गाड़ी से विजिलेंस की एक टीम बाजार शुकुल थाने पहुंची। वहां से स्थानीय थाने की पुलिस को लेकर विजिलेंस की टीम किशनी गांव पहुंची और आरोपी आसिफ की दुकान पर छापा मारा। सिविल ड्रेस में पहुंचे विजिलेंस अधिकारियों को देखकर जब तक आसिफ कुछ समझ पाता तब टीम ने उसे दबोच लिया। अब टीम के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के पीआरओ ने छापेमारी की पुष्टि किया है़। |
प्रेमी के नाम का सिंदूर लगाती थी बेटी,मां ने उतारा मौत के घाट Posted: 01 Sep 2021 04:22 AM PDT लखनऊ यूपी के इटावा में रिश्तों का खून करने वाली सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने जवान बेटी की हत्या के आरोप में उसकी मां को आज गिरफ्तार कर लिया। उमराई गांव से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसे अपनी ही बेटी का कातिल बताया है। लड़की के माथे पर लगे सिंदूर को देखने के बाद पुलिस ने बारीक पड़ताल शुरू की थी जिसके बाद पर्तें जब खुलीं तो हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि लड़की की मां ही निकली पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि असल मे बेटी की हत्या की यह घटना इटावा के वैदपुरा इलाके के उमराई गांव में 28 अगस्त की शाम को घटी। इसमें परिजनों की ओर से पहले बताया गया कि लड़की को परेशान करने वाला शख्स अपने दो साथियों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने लड़की के पिता के प्रार्थना पत्र पर लड़की के प्रेमी और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ।लड़की की मौत के बाद परिजनों ने राजकुमार और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए CO सैफई के नेतृत्व में SOG इटावा, थाना वैदपुरा, थाना सैफई से 3 पुलिस की टीमें गठित कीं.जांच में साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य मिले कि मृतका प्रियंका की गला दबाकर हत्या उसकी मा निर्मला देवी ने की है। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने महोला जेल रोड रेलवे पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी मां निर्मला ने बताया कि उसकी पुत्री का गांव के राजकुमार से प्रेम प्रंसग चल रहा था।जिसका सभी परिवारीजनों ने विरोध किया।निर्मला देवी ने बताया कि वह और उसकी छोटी बेटी इटावा से दवा लेकर घर लौटे तो मृतका प्रियंका अपनी मांग में सिन्दूर भर रही थी। इसके विरोध के दौरान उसने गुस्से में आकर बेटी प्रियंका को धक्का देकर बेड पर गिरा कर उसका गला दबा दिया था। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस के अनुसार मां ने ही अपने इस कृत्य को छुपाने एवं पुलिस से बचने के लिए प्रेमी राजकुमार पर अपनी पुत्री की हत्या कर फांसी पर लटकाने षडयंत्र रचकर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। |
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार और ट्रेलर में टक्कर,एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल Posted: 01 Sep 2021 02:00 AM PDT सुलतानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़न्त हो गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ जिले के लालगंज बाजार निवासी अनूप कुमार गुप्ता अपनी पत्नी स्मिता और बच्चे अपूर्व के साथ कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली जा रहे थे। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के परसड़ा गांव के पास उनकी कार तेज रफ्तार ट्रेलर से भिड़ गई। जिससे अनूप गुप्ता (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी स्मिता (34), बेटे अपूर्व (6 ) गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण में लगे कर्मियों ने वाहनों में फंसे लोगों को कटर से काटकर बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल स्मिता और अपूर्व को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिवारीजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। |
किशोरी की हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार Posted: 01 Sep 2021 12:42 AM PDT सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर स्थित अमिलिया खुर्द गांव में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक किशोरी का शव बक्से में बंद मिला। शव की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में दलित किशोरी घर में अकेली थी। पिता खेत पर गए थे और बहन बाजार गई थी। मौका देख कर गांव का ही सत्यानारण (38) किशोरी के घर में घुस गया। जहां उसने पहले किशोरी से छेड़खानी की फिर उसके साथ रेप का प्रयास किया। जब किशोरी ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा और साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके घर में ही एक बक्से में लाश छुपा कर भाग गया। आरोपी सत्यनारायण रिश्ते में किशोरी का चाचा लगता है।ग्रामीणों ने बताया कि सत्यनारायण अविवाहित हैं। गांव की लड़कियों पर उसकी बुरी नजर रहती है। वह हर लड़की को अपना शिकार बनाना चाहता है। कई बार वह छेड़खानी भी करता हुआ पकड़ा गया है। मृतक किशोरी पर भी वह गलत निगाह रखता था और दो तीन बार उससे छेड़खानी कर चुका था। मंगलवार को उसे मौका मिला और वह घर में घुस गया। रेप में असफल होने पर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना को0नगर की चौकी रामनगर इमिलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमिलिया खुर्द में सत्यनारायण कोरी पुत्र स्व0 रामजियावन(38) द्वारा अपनी भतीजी को साड़ी से गला कसकर हत्या कर दिया तथा शव को घर में एक बक्से में छिपाकर फरार हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 838/2021 धारा- 302/201/376 भा0द0वि0 व ¾ पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । थाना को0नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर सेमर घाट के पास से आज दिनांक 01.09.2021 को अभियुक्त सत्यनारायण कोरी पुत्र स्व0 रामजियावन निवासी- इमिलिया खुर्द, थाना- को0नगर को गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्रवाई किया जा रहा है। |
Posted: 31 Aug 2021 10:57 PM PDT सुलतानपुर जिले में शारदा सहायक नहर के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली है। उसके शरीर को चीटियां काट रही थी जिसकी वजह से रो रही थी। रोने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। प्राइमरी स्कूल की रसोईया ने उसे उठाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया ।बुधवार सुबह मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव अंर्तगत तिकोनिया शारदा सहायक नहर के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली। नवजात को जब चीटियों के झुंड ने काटना शुरू किया तो वह रोने लगी। आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तभी वहां उच्च प्रथामिक विद्यालय ढेमा में रसोइया शोभावती भी पहुंच गईं। उन्होंने बच्ची को उठाया।वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया और बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर भिजवाया। जहां उसका इलाज जारी है। |
10और 12 में अंक सुधार के लिए आए 79000 ये अधिक आवेदन Posted: 31 Aug 2021 10:26 PM PDT प्रयागराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में अंक सुधार के लिए कुल 79,286 आवेदन मिले हैं। जिसमें से 37931 आवेदन हाई स्कूल और 41355 इंटर मीडिएट के लिए हैं।यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया था।जिसके बाद रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों से अंक सुधार के लिए 27 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। वहीं, 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इन आवेदनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना था। बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी दी है। अंक सुधार के लिए विद हेल्ड श्रेणी, सामान्य, बिना अंक के प्रोन्नत, अनुपस्थित श्रेणी व कम अंक प्राप्त करने वाले आदि सभी श्रेणी के छात्र आवेदन कर सकते थे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी। यूपी बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के मूल्यांकन से प्राप्त अंकों को ही अंतिम माना जाएगा। 31 जुलाई को घोषित परिणाम अमान्य हो जाएंगे।अंक सुधार परीक्षा दो घंटे की होगी। ऐसा छात्रों की सुविधा के लिए किया गया है। |
सात महीने बाद खुले प्राइमरी स्कूल,सीएम योगी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं Posted: 31 Aug 2021 10:21 PM PDT लखनऊ कोरोना के चलते यूपी में पिछले सात महीने से बंद प्राइमरी स्कूल आज बुधवार को खुल गए। सूबे के स्कूलों में सुबह-सुबह बच्चे हंसते-खिलखिलाते पहुंचे हैं। ग्रामीण इलाकों में पिछले काफी समय से लोग चाहते थे कि स्कूल खुलें लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार यह फैसला नहीं ले पा रही थी। बहरहाल कई एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद सरकार ने एक सितम्बर से स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया। आज इसी फैसले के तहत बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को शुभकामनाएं देने के साथ ही सचेत रहने की नसीहत भी दी है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए शिक्षकों से भी सभी बच्चों का ख्याल रखने का आग्रह किया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना महामारी के कारण पिछले 7 माह से बंद विद्यालय आज 1 सितंबर से पुनः प्रारम्भ हो रहे हैं। सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं। सभी गुरुजनों से विनम्र आग्रह है कि सभी बच्चों का ध्यान रखें। हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें। |
हम जीतने के लिए लड़ते है -राजा भैया Posted: 31 Aug 2021 09:36 PM PDT सुलतानपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां सभी दल अपनी गोटी बिछाने पर लगे हैं वही जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश में अपने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और सत्ता में आने के लिए पूरे प्रदेश में दौरे पर लगे ! उसी कड़ी में प्रथम चरण के दौरान 31 अगस्त मंगलवार को 10.30 बजे अपने पूरे लाव लश्कर के साथ सुलतानपुर के कटका बाजार पहुंचे जहाँ पार्टी के पदाधिकारियों राजपति सिंह,मुन्ना सिंह,योगेश सिंह,अभिनव सिंह,हनी सिंह,भोला सिंह,राधिका राय, बब्बन पाण्डे,सतेन्द्र पाण्डे, तैय्यब BDC प्यारे लाल निसाद आदि द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया! आयोजन में मीडिया से मुखातिब होते हुए राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी किसी जाति वर्ग संप्रदाय की पार्टी ना हो करके पूरा संपूर्ण जनमानस की पार्टी है और हम जीतने के लिए लड़ेंगे जनता के ज्वलंत मुद्दे हमारी पार्टी के मुद्दे बनेंगे उन्हीं के आधार पर हम जनता के सामने अपना पक्ष रखेंगे हमारी पार्टी लगभग सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |