सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 5, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

Posted: 05 Sep 2021 04:24 AM PDT


सुलतानपुर शिक्षक दिवस 5 सितंबर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 75 शिक्षक को रविवार को क्षत्रिय भवन हाल में अंग वस्त्र तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सत्र 2020–21 में सेवानिवृत्त 24 प्रधानाचार्य व शिक्षकों, 09 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक, 22 वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक तथा 20  सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मानित हुए। शासन के आदेशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 75 शिक्षकों को सम्मानित किया जाना था। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0 ए0 वर्मा  की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व  अपर पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती वंदना पूजन से हुआ, अतिथियों के स्वागत के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक वी0 पी0 सिंह ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों तथा शिक्षक के कर्तव्य पर अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ0 आर0 ए0 वर्मा ने शिक्षक को समाज का सर्वोच्च प्रतिनिधि बताया और अपनी उस जिम्मेदारियों व कर्तव्य निभाने के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने विद्यार्थी जीवन व शिक्षकों को याद करते हुए अपने जीवन में शिक्षक के योगदान तथा परिश्रम को बताया।कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य वेद प्रकाश आर्य ने शिक्षकों के दायित्व को समझाते हुए कोरोना काल में कार्यशैली बदलने को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बबिता जैन तथा संयोजन प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी ने किया। सम्मान प्राप्त शिक्षकों ने कार्यक्रम के उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए भविष्य में और सशक्त, जागरूक और कर्मठता से योगदान देने के लिए सम्मान को उत्साहवर्धक बताया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला मंत्री अरविंद सिंह, राजबहादुर पाठक, प्रधानाचार्य डॉ0 शिव हरख सिंह, विजय सिंह, संगीता, जया सिंह, कुमुद सिंह गायत्री  प्रसाद तिवारी, बजरंगी सिंह, डॉ0 दिनेश सिंह आदि सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। 


पैसे की लेनदेन में अधेड़ की हत्या

Posted: 05 Sep 2021 04:20 AM PDT


सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एंजेर गांव में अधेड़ की हत्या। बाग में मिला अधेड़ का भोर में शव। देर रात से घर से लापता बताया जा रहा अधेड़। घटना से गांव में मचा हड़कंप।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बिपिन मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।बल्दीराय पुलिस  ने बताया कि 04.09.2021 को रात्रि 09.00 बजे थाना बल्दीराय क्षेत्रान्तर्गत निवासी ग्राम आछरपुर मजरे ऐंजर में बद्रीप्रसाद मिश्र पुत्र रामकलप मिश्र (45) अपने 3 साथियों 1. मुन्नू पुत्र धरमू, 2. संदीप 3. सम्प्रीत पुत्रगण पप्पू, नि0गण- हजारी का पुरवा मजरे- ऐंजर, थाना- बल्दीराय के साथ शराब का सेवन कर रहा था, मृतक का अपने साथियों से पैसे के लेन-देन का विवाद था । उसी में बद्रीप्रसाद मिश्र की उसके तीनों साथियों द्वारा आला कुंद से मारपीट कर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गए। मृतक नशा करने का आदी था । मृतक के शरीर पर अन्य कोई जाहिरा चोट के निशान नही है। घटनास्थल पर पुलिस को शराब की पाउच व गिलासें बरामद हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है । । पुलिस ने बताया किि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है और परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


 

गोमती मित्रों का महत्व भी कम नहीं गुरु से,सिखाया स्वच्छता का महत्व

Posted: 05 Sep 2021 12:43 AM PDT


सुलतानपुर गोमती मित्र मंडल परिवार ने एक बार पुनः साबित किया की स्वच्छता जागरूकता के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के साथ उनका जुड़ाव बहुत मजबूत है।

सभी का आशीर्वाद उन को प्राप्त है,यही वजह है कि शिक्षक दिवस के मौके पर श्रमदान के तत्काल बाद प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं युवा मंडल प्रदेश संयोजक रामेंद्र प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में गोमती मित्रों ने बाबा बरियार शाह इंटर कॉलेज भरखरे के पूर्व प्राचार्य  सर्वादीन पांडे एवं मधुसूदन इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रवक्ता  विजय प्रकाश मिश्रा को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की गुरुजनों ने भी बड़े ही भावुक अंदाज में गोमती मित्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा की आपकी भूमिका भी किसी गुरु से कम नहीं क्योंकि पिछले दस वर्षों से आपने जनमानस को स्वच्छता के महत्व को न केवल बताया है बल्कि उसे अपनाने के लिए मजबूर भी किया है,वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने गुरुजनों से माँ गोमती की आरती में उपस्थित रहने का आग्रह किया,,श्रमदान एवं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,ओमप्रकाश कसौंधन, मुन्ना सोनी,दाऊजी,संतोष अग्रहरि,अरविंद सोनी,सोनू सिंह,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,आमोद सिंह,धर्मेंद्र वर्मा,अनुज प्रताप सिंह,अमित पांडेय,हरजीत सिंह,रवि जायसवाल,प्रांजल,वासु,श्याम मौर्या,रामकुमार,प्रभात शर्मा।

बच्चों को नौकरानी के साथ बाहर भेजा सिपाही की पत्नी ने सुसाइड किया

Posted: 04 Sep 2021 11:43 PM PDT


लखनऊ नारकोटिक्स विंग में तैनात सिपाही की पत्नी ने घर में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही घर पहुंचा तो पत्नी का शव पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर नकाशा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बिजनौर जिले के निवासी सिपाही जरीनउद्दीन संभल जिले की पुलिस की स्पेशल विंग नारकोटिक्स में तैनात है। जरीनउद्दीन शनिवार दोपहर करीब 4 बजे खाना खाकर वापस ड्यूटी पर गया था। जबकि पत्नी फरहाना व दो बच्चियों और नौकरानी घर पर ही मौजूद थे। नौकरानी ने बताया कि शाम करीब 7 बजे सिपाही जरीनउद्दीन की पत्नी फरहाना ने दोनों बच्चियों को पड़ोस की दुकान से सामान दिलाने के लिए बाहर भेजा था।जब वह लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की में से झांक कर देखा तो फरहाना का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद उसने पड़ोसियों को बुलाकर मामले की जानकारी दी।पड़ोसियों ने जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो फरहाना का शव लटक रहा था। उन्होंने मामले की सूचना सिपाही जरिनुद्दीन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही नखासा थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला पुलिस की मदद से सिपाही की पत्नी के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारवाया।घटना की जानकारी पर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही ने पत्नी के आत्महत्या करने की जानकारी ससुरालियों को दे दी सिपाही की पत्नी की आत्महत्या को लेकर पड़ोस के लोगों का कहना है कि फरहाना काफी समय से बीमार चल रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था।। बीमारी को लेकर फरहाना काफी ज्यादा मानसिक तनाव में भी रहती थी।थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि दुपट्टे से पंखे पर लटक कर आत्महत्या की है। महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला के मायके पक्ष के लोगों को भी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

महिला का यौन शोषण फिर गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश

Posted: 04 Sep 2021 10:14 PM PDT


दिल्ली बिहार के सुपौल में दो बच्चों की मां का अपहरण कर जबरन यौन शोषण  करने ओर धर्म परिवर्तन  के लिए दवाब देने का मामलें सामने आया है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है मामला भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव से जुड़ा है जहां की निवासी एक हिंदू महिला को गैर संप्रदाय के व्यक्ति द्वारा जबरन अपहृत कर उसके साथ कई दिनों तक लगातार यौन-शोषण  व धर्म परिवर्तन हेतु दवाब डाला जाने लगा इसके बाद कैद से छूटी महिला ने मामले को लेकर भीमपुर थाने में आवेदन दिया हैमहिला ने थाना क्षेत्र के ही चापीन वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद कलीम पर अपहरण कर दो महीने तक फारबिसगंज में रखने, जोर जबर्दस्ती, लगातार यौन शोषण करने, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने एवं जबरदस्ती गौ मांस खिलाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है पीड़िता द्वारा आवेदन में बताया है की इसी वर्ष 30 जून को शाम 7 बजे जब वो अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी, इसी क्रम में आरोपी कलीम ने उसका अपहरण कर लिया और आंख मुंह बंद करके गाड़ी में बिठाकर कहीं ले गयाबाद में उसे एक कमरे में बंद कर रखा गया जहां उसका लगातार यौन-शोषण होता रहा पीड़िता का आरोप है कि उसे मारपीट करके उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता रहा साथ ही जोर जबर्दस्ती गौ मांस भी खिलाया जाता रहा पीड़िता शादीशुदा और दो बच्चों की मां है पीड़िता के अनुसार महीने भर से अधिक एक ही कमरे में बंद होने के बाद उसे पता चला कि वह फारबिसगंज के किसी घर में बंद हैशनिवार सुबह उसे ट्रेन के माध्यम कहीं ले जाया जा रहा था इसी दौरान उसने चालाकी से किसी व्यक्ति का मोबाइल मांगकर अपने स्वजनों की को इसकी सूचना दे दीसूचना मिलते ही पीड़िता के परिजन विश्व हिंदू परिषद छातापुर इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ फारबिसगंज स्टेशन पहुंच गए और पीड़िता को सकुशल बरामद कर लियाउन्होंने घटना के आरोपी मोहम्मद कलीम को भी मौके से ही पकड़कर भीमपुर थाना के सुपुर्द कर दिया घटना के संबंध में भीमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


शादीशुदा महिला और युवती में प्यार,आपस में शादी करने की जिद

Posted: 04 Sep 2021 10:10 PM PDT


लखनऊ शादीशुदा महिला और गांव की एक युवती में नजदीकियां इतनी बढ़ कि दोनों ने अब हमसफर बनने का फैसला ले लिया। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर खलबली मच गई। गांव में पंचायत हुई और दोनों को समझाया पर दोनों ने एक दूसरे के बिना रहना स्वीकार नहीं किया। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बना है।एक बच्चे की मां और युवती के आपस में शादी करने की जिद का मामला बरेली जिले के पूरनपुर विकासखंड के एक गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन साल पहले गांव के एक युवक की शादी हुई। इसके दो साल बाद गांव की एक युवती का उसकी पत्नी से मिलना हुआ। दो सौ मीटर दूरी पर दोनों का घर होने पर दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। अब दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाकर हमसफर बनने का फैसला लिया है। एक दिन पहले मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई। इसमें दोनों को समझाया पर बात नहीं बनी। एक दूसरे से दोनों शादी करने की जिद पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला एक बच्चे की मां है और उसका पति खेती करता है। वह अपने पति को छोड़कर युवती के साथ विवाह करना चाहती है। दोनों को समझाने का दौर दूसरे दिन भी चलता रहा। 

किसानों की महापंचायत आज

Posted: 04 Sep 2021 10:10 PM PDT

 


लखनऊ कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा  के आह्वान पर रविवार को मुजफ्फरनगर  के जीआईसी मैदान में किसान महापंचायत  बुलाई गई है किसान नेताओं का दावा है कि मुजफ्फरनगर में होने वाली यह महापंचायत देश के इतिहास की सबसे बड़ी पंचायत होने वाली है जिसमें, पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत देश के दूसरे राज्यों के किसान भी शामिल होंगेगौरतलब है कि शनिवार से ही देशभर के किसान मुजफ्फरनगर पहुंचने लगे थेजिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने एनएच-58 के सिवाया टोल को फ्री करा दियारविवार को भी मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच टोल फ्री रहेगामहापंचायत की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी इतना ही नहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहे इसके लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई हैभारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का दावा है कि आज होने वाली किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी। उनका दावा है कि महापंचायत में लाखों की संख्या में किसान जुटेंगेमहापंचायत में देश के हर राज्य का प्रतिनिधित्व होगाउत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु, केरल से भी किसानों के जत्थे आने शुरू हो गए हैंकर्नाटक राज्य रैयत संघ की अध्यक्ष और बड़े कृषि वैज्ञानिक रहे डाॅ. नजूड़ा स्वामी की बेटी समेत काफी किसान मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं अलीगढ़, मथुरा, आगरा समेत वेस्टउत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं।

Post Bottom Ad

Pages