दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 2, 2021

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


मुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना’ से संबंधित प्रस्तुतीकरण

Posted: 02 Sep 2021 07:38 AM PDT

मुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना' से संबंधित प्रस्तुतीकरण 

  • सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें, सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें।
  • सोलर स्ट्रीट लाईट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित न रहे।
  • हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लाईट लगाना ही नहीं है बल्कि उसका ठीक तरह से रखरखाव करना भी है।
  • 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा का कार्यान्वयन ठीक ढंग से हो, इसकी राशि का पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करें।


पटना, 02 सितम्बर 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायती राज विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना' से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया।
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के द्वारा 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना' से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इसके लक्ष्य, अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन, रखरखाव, वित्तीय प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के कार्यान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने इसकी राशि के उपयोग को लेकर प्रस्तावित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रस्तुतीकरण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाए जाने को लेकर योजना बनायी गई है। सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें। सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें। सोलर स्ट्रीट लाईट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित न रहे। पंचायत सरकार भवन के दोनों इंट्री प्वाइंट, अस्पतालों सहित अन्य जरुरी जगहों को ध्यान में रखते हुए स्थल का चयन करें। उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लाईट लगाना ही नहीं है बल्कि उसका ठीक से रखरखाव भी करना है। उन्होंने कहा कि यह हमेशा फंक्शनल रहे इसके लिए मेंटेनेंस जरुरी है। सोलर स्ट्रीट लाईट के रखरखाव का प्रावधान जरुर करें। सोलर स्ट्रीट लाईट की ज्यादा संख्या में जरूरत होगी इसको ध्यान में रखते हुये बिहार में ही इसके निर्माण इकाई लगाने की दिषा में काम करें, इससे स्थानीय लोगांें को रोजगार भी मिलेगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा का कार्यान्वयन ठीक ढंग से हो, इसकी राशि का पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करें।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चैधरी, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चैधरी, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉ0 रंजीत कुमार सिंह, ब्रेडा के निदेशक श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी जुड़े हुए थे। 
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

आज 3 सितम्बर 2021, शुक्रवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी १२ राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? क्या है आप की राशी में विशेष ? जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से |

Posted: 02 Sep 2021 07:34 AM PDT

आज 3 सितम्बर 2021, शुक्रवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी १२ राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? क्या है आप की राशी में विशेष ? जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से |   

श्री गणेशाय नम: !!

दैनिक पंचांग

 3 सितम्बर 2021, शुक्रवार

पंचांग   

🔅 तिथि  द्वादशी  समस्त दिन /रात्रि

🔅 नक्षत्र  पुनर्वसु  दिन  03:55:28

🔅 करण :

           बालव  07:46:24

           कौलव  20:11:49

🔅 पक्ष  कृष्ण 

🔅 योग  व्यतीपात  10:08:33

🔅 वार  शुक्रवार 

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

🔅 सूर्योदय  05:45:28

🔅 चन्द्रोदय  26:57:59 

🔅 चन्द्र राशि  मिथुन - 10:19:49 तक 

🔅 सूर्यास्त  18:15:23

🔅 चन्द्रास्त  16:27:59 

🔅 ऋतु  शरद 

हिन्दू मास एवं वर्ष

🔅 शक सम्वत  1943  प्लव

🔅 कलि सम्वत  5123 

🔅 दिन काल  12:41:11 

🔅 विक्रम सम्वत  2078 

🔅 मास अमांत  श्रावण 

🔅 मास पूर्णिमांत  भाद्रपद 

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय   

🔅 अभिजित  11:55:00 - 12:45:44

अशुभ समय   

🔅 दुष्टमुहूर्त :

                    08:32:01 - 09:22:45

                    12:45:44 - 13:36:29

🔅 कंटक  13:36:29 - 14:27:14

🔅 यमघण्ट  16:59:28 - 17:50:13

🔅 राहु काल  10:45:13 - 12:20:22

🔅 कुलिक  08:32:01 - 09:22:45

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  15:17:59 - 16:08:43

🔅 यमगण्ड  15:30:40 - 17:05:49

🔅 गुलिक काल  07:34:55 - 09:10:04

दिशा शूल   

🔅 दिशा शूल  पश्चिम 

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल 

🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती 

चन्द्रबल 

🔅 मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर 

🌹विशेष वैष्णोनाम एकादशी व्रतगोवत्स द्वादशी (बछबारस)अघोर द्वादशी। 🌹

पं.प्रेम सागर पाण्डेय्

राशिफल 3 सितम्बर 2021, शुक्रवार

मेष (Aries): आज के दिन ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। क्रोध की अधिकता रहेगी। काम बिगड़ने की संभावना है। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों और विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में या धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर आएगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

वृषभ (Tauras): अत्यधिक कार्यभार और खानपान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है। निर्धारित समय कार्य पूरा नहीं कर सकने से रोष पैदा हो सकता है। योग, ध्यान और अध्यात्म से राहत मिल सकती है।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

मिथुन (Gemini): मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। दोस्तों और परिजनों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाएंगे। सार्वजनिक जीवन में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। आपके हाथ से दान-धर्म और सखावत के कार्य होंगे।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

कर्क (Cancer):  आज का दिन खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों को ऑफिस में अनुकूल वातावरण मिलेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा। आवश्यक खर्च होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  8

सिंह (Leo): आज आप शारीरिक मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों और प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतान के शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकार के कार्य आपके मन को आनंदित करेंगे।

शुभ रंग  =  फीरोजा़

शुभ अंक  :  6

कन्या (Virgo): आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थायी संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं निर्मित होंगी। धन खर्च होगा।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

तुला (Libra): वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का होने से साहस और कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी निवेश आपको लाभ दे सकता है। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक यात्रा का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

वृश्चिक (Scorpio) आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की सलाह देते हैं। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

धनु (Sagittarius): आपके निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ की संभावना है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। प्रवास की, विशेष रूप से किसी तीर्थयात्रा की संभावना है। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

मकर (Capricorn): आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों के साथ संभलकर बोलें क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंच सकती है। कम सफलता मिलने से हताशा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। महादेव आपकी मुसीबत कम करेंगे।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

कुंभ (Aquarius): नए कार्य या आयोजन हाथ में ले सकेंगे। लक्ष्मीजी की कृपा आपके साथ है। नौकरी धंधे में लाभ होगा। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष का अनुभव करेंगे। प्रवास, पर्यटन और वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

मीन (Pisces):  आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों का प्रोत्साहन आपके उत्साह को दोगुणा कर देगा। व्यापारियों की आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति होगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219  /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

‘डिस्मेन्टलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ के विरोध में 13 देश, 23 राज्य, 400 गांवों के हिंदुओं का विश्‍वव्यापी आंदोलन; 250 स्थानों से सरकार को निवेदन !

Posted: 02 Sep 2021 07:27 AM PDT

'डिस्मेन्टलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व' के विरोध में 13 देश, 23 राज्य, 400 गांवों के हिंदुओं का विश्‍वव्यापी आंदोलन; 250 स्थानों से सरकार को निवेदन !
'डिसमेन्टलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व' इस हिन्दू विरोधी कार्यक्रम का आयोजन वैश्‍विक स्तर पर किया गया है । इसके विरोध में पूरे विश्‍व से प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं । हिंदुओं में व्यापक स्तर पर रोष निर्माण हुआ है । भारत की कम्युनिस्ट और साम्यवादी विचारधारा के कट्टर समर्थक कविता कृष्णन, आनंद पटवर्धन, नलिनी सुंदर, नेहा दीक्षित, मीना कंदासामी इत्यादि वक्ता इस कार्यक्रम को संबोधित करनेवाले हैं । साथ ही इसमें विश्‍व के 40 से अधिक विद्यापीठ भी सहभागी होंगे, ऐसा दावा आयोजकों ने किया है; परंतु पूर्ण विश्‍व के हिंदुओं के तीव्र विरोध के कारण इनमें से अनेक विद्यापीठों ने 'हमारा इस कार्यक्रम से कोई भी संबंध नहीं', ऐसा घोषित कर इस कार्यक्रम से पल्ला झाड लिया है । वैश्‍विक स्तर पर हिन्दूद्वेष फैलाने का ये व्यापक षड्यंत्र देखते हुए, इस कार्यक्रम का भारत सरकार विरोध करे, साथ ही कार्यक्रम में सहभागी भारतीय वस्तुओं पर कार्यवाही की जाए

इस मांग हेतु पूरे विश्‍व के हिंदुओं ने आंदोलन किया । इस विश्‍वव्यापी आंदोलन में 13 देश,  23 राज्य और 400 गांवों के हिन्दू सहभागी हुए हैं । साथ ही इस आंदोलन के अंतर्गत 44 स्थानों पर प्रत्यक्ष तथा 206 स्थानों से केंद्रीय गृहमंत्री श्रीअमित शाह और विदेश मंत्री श्रीजयशंकर को 'ऑनलाइन' निवेदन भेजे गए हैं । इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति सहित पूरे देश के 32 से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और हिन्दू धर्माभिमानी सहभागी हुए । 

'हिन्दू विरोधी प्रचार का वैश्‍विक षड्यंत्र' इस विषय पर 'ऑनलाइन' विशेष संवाद !

     इस कार्यक्रम द्वारा रचा जा रहा षड्यंत्र सामने लाने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति ने 'हिन्दूविरोधी प्रचार का वैश्‍विक षड्यंत्र' इस विषय पर 'ऑनलाइन' विशेष संवाद आयोजित किया । इसमें इंग्लैंड के हिन्दू दार्शनिक और भारतीय संस्कृति के अध्यापक पंडित सतीश शर्मा ने कहा कि पहले जिन ईसाईयों और कम्युनिस्टों ने पूरे विश्‍व में बडी मात्रा में नरसंहार कियाउन्हें अब सत्य इतिहास सामने आने का भय सताने लगा है । यूरोप और अमेरिका में लोग अब योगआयुर्वेद के अनुसार आचरण कर हिन्दू संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं । इसीलिए 'डिसमेन्टलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व' यह हिन्दू विरोधी परिषद वास्तव में हिन्दू धर्म को दुष्प्रचारित (बदनामकरने का षड्यंत्र है । इसी कारण उन्होंने 9/11 को जानबूझकर परिषद हेतु चुना हैक्योंकि यह दिन अमेरिका का दु:खद और आतंकवाद को विरोध करनेवाला दिन है । इस कालावधि में हिन्दू विरोधी परिषद आयोजित करने का उद्देश्य आतंकवाद और हिन्दू धर्म का संबंध जोडना तथा पूर्ण विश्‍व में हिन्दूद्वेष फैलाना है । यह उनका पुराना धंधा है । हिन्दुओं द्वारा संगठित विरोध करने पर ही उनका षड्यंत्र असफल होगा और उनका अनेक वर्षों पुराना धंधा समाप्त होगा ।

      प्रसिद्ध लेखिका और 'मानुषी' मासिक की संस्थापक-संपादिका प्रामधु पूर्णिमा किश्‍वर ने कहा कि भारत की उच्चतम पुरातन ज्ञानपरंपरा की तुलना में हम पिछडे हैंऐसी पाश्‍चात्त्यों को पहले से ही हीनभावना थी । इसलिए हिंदुओं के विरोध में घृणा फैलाई जाती है । एक को 'गजवा--हिंद'तो दूसरे को 'रोम राज्य' लाना हैयह अब छुपा हुआ नहीं है । हिन्दू धर्म को दुष्प्रचारित (बदनामकरने के प्रयासों का विरोध करना होगा । सिडनी (ऑस्टे्रलियाके विचारक डॉयदु सिंह ने कहा कि हिन्दूहिन्दू धर्म और हिन्दुत्व यह अलग न होकर एक ही हैपरंतु उन्हें विभाजित कर हिन्दू विरोधी हिन्दुत्व के नाम पर पूरे हिन्दू धर्म को निशाना बनाया जा रहा है । अमेरिका में परिषद के आयोजक हिन्दू धर्मद्वेषी है । अमेरिका और कैनडा के विद्यापीठ इस हेतु धन दे रहे हैं । हिन्दुओं को अब दृढतापूर्वक संगठित होकर उनका वैचारिक स्तर पर विरोध करना चाहिए ।

     हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने कहा कि वैश्‍विक स्तर पर अब हिन्दुओं को संगठित होना चाहिएसाथ ही भारत सरकार को भी अपनी राजनीतिक शक्ति का उपयोग कर हिन्दूविरोधी कार्यक्रम रद्द करने के प्रयास करने चाहिए । सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस ने कहा कि वैश्‍विक शक्तियां यह जानती हैं कि आचरण और तत्त्वज्ञान के आधार पर हम 'हिन्दुत्व' को कभी भी पराजित नहीं कर सकते । इसलिए हिन्दुत्व को आतंकवादीजातीयवादीयौन अत्याचारी इत्यादि दिखाकर कलंकित करने का षड्यंत्र अर्थात अमेरिका में होनेवाली हिन्दू विरोधी परिषद !

'ट्वीटर' पर भी 'डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व' कार्यक्रम का जोरदार विरोध !

       इस 'विशेष संवाद' के पूर्व 'डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व' इस हिन्दू विरोधी कार्यक्रम का 'ट्वीटर ट्रेंड' द्वारा भी भारी विरोध किया गया । इस समय अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, नेदरलैंड, कैनडा, ऑस्टे्रलिया, कतार, इंडोनेशिया, मलेशिया, जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल इत्यादि देशों के हिन्दु उत्सफूर्तता से सहभागी हुए थे । #DGH_Panelists_Hindu_Haters इस 'हैशटॅग' का उपयोग कर 81 हजार से अधिक ट्वीट किए गए । इसके फलस्वरूप 'ट्वीटर' पर यह हैशटॅग प्रथम क्रमांक पर था । इस हिन्दू विरोधी कार्यक्रम का विरोध करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा Hindujagruti.org जालस्थल (वेबसाईट) पर 'ऑनलाइन पिटीशन' रखी गई है, जिस पर अभी तक 2750 से अधिक लोग ई-मेल के माध्यम से सहभागी हुए हैं । यह पिटीशन http://HinduJagruti.org/protest-dgh इस लिंक पर उपलब्ध है । अधिकाधिक हिन्दू इसमें सहभाग लें, ऐसा आवाहन भी समिति ने किया है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

सपना सच भी होता है

Posted: 02 Sep 2021 01:04 AM PDT

सपना सच भी होता है

सपना  क्या है ?इस प्रश्न का उत्तर एक समान नहीं है।मनोविज्ञान कहता है  मन की  अवचेतन अवस्था मे संग्रहीत घटित घटनाएँ जाग्रत होकर अकाल्पनिक  छवियाँ  प्रस्तुत करती है ।उन दृश्यों को सुप्तावस्था में देखना सपना है। लेकिन साहित्य में  कुछ अलग  बात कहता है ।सुख्यात कवि गीतकार गोपालदास नीरज कहते हैं----सपना क्या है? नयन सेज पर सोया  हुआ आँख  का पानी। लोक मान्यता‌ है भूत अधवा संभाव्य घटनाओं का संकेत।कौन सही है कहना आसान तो नहींं ,एक झटके में सभी खारिज हो सकते हैं।इस लिए एक ऐसे सपने का उदाहरण रखते है जो भोग ग हुआ है।
,दिनांक १२जनवरी,१९७८दिन गुरूबार ।रात्रि लगभग तीन बजे होंगे। विष्णुपद मंदिर के दक्षिणी द्बार की सीढ़ियो से उतर कर  पिंडबेची मोहल्ले में पिंड का  सामान खरीद कर  लौट रहा हूँ। चारो‌ ओर अँधेरा और जंगल- जंगल जैसा दृश्य।शोर होता है --भालू उतर रहे हैं ं भागो भागो, वा भी उतर सकता है।डर से असमंजस की स्थिति। पिंड का सामान है क्या करूँ। और नींद  खुल जाती है। ब मैं जमाल पुर केन्द्रीय विद्यालय में था। स सुबह यानि शुक्रबार १३जनवरी१९७८ विद्यालय के लिए तैयार हो चल देता हूँ। अगले दिन दूसरा शनिबार होगा  पिताजी आज सुबह वानी मुगल सराय पैसेजर से गाँव ज जाने वाले है।म मैं रात तक तो गया पहुंच ही जाउ़गा।यही सोचते रेलवे बुकिंग काउंटर से गया के लिए टिकट लेकर विद्यालय पहुँच  जाता हूँ।लगभग दस बजे ग्रुप डी दास दौड़ा आता है।उस मय मै क्लीस ले रहा था।उसने कहा तुरत चलिए ,साहब बूलारहे है ं।यह स सोचते घवरराए कि क्या गलती हो गयी। प्रिसिपल  डी दिवाकर राव बोले‌, गया से आपका फ फोन है।हमने हलो किया।जो आवाज आई उसे पहचान नहीं सका ।कहा गया, आपके पिताजी का ऐक्सो डेंट हो गया है डेड बाडी‌प् लेट फार्म पर पड़ी है, आइए ज्ल्दी।मैं पूछता रहा आप कौन हैं फ फोन कट गया।मन में कई  प्रकार की शंकाएधं ठने लगीं ।मैं ने प पूरी स्थिति। आनने के लिए‌ बड़े बाबू को के वि १मे फोन लगाने केलिए कहा। सीधा‌संपर्क तो हो नही‌ सकत आ ।विद्यालय से जमालपुर र रेलवे‌एक्सचेंज। जमालपुर से साहेबगंज कंट्रोल।वहाँ से दानापुर कंट्रोल। और तब के वि१ में सों ध घनघनाया। प्रिंसिपल डा के एस बाजपेयीजी ने उठाया।उनसे अपनी बात के साथ निवेदन किया कि ककिसी स्टॉफ को स्टेशनन भेजकर जानकारी  ले  मेरे परिवार तक सूचित करें मैं पहुँच रहा हूँ।यह बात तुरत विद्यालय मे फैल गयी। श्री एस एस शर्मा मेरै अच्छे मित्र हैं प्रिंसिपल साहब ने उनके साथ क ई और भी स्टॉफ को भेजने की बात कह फोन रख दिया। यह सब सोम डेढ बज गए। मुझे गया जाने और स्टेशन छोड़ने की अनुमति‌ मिल‌ गयी। स्टेशन के पास ही डेरा  था।मकान मालिक  सीताराम वर्णवाल को समाचार दिया और आ गये रेलवे स्टेशन।उस सयम वर्धमान -गया पैसेंजर के आनेका समय तीन बजे था,आई पाँच बजे।मैं गया पहुॅंचा  बारह बजे।सीथे‌जी आर पी‌ थाना गया। अपना परिचय दिया। थाना प्रभारी नै सहानुभूति दिखाई कहा,लोग घर पर इंतजार करते होंगे। मै घर पहुँचा।शोक और चीख पुकार का झन्नाटेदार तमाचा  महसूस हुआ। पिता का  एकमात्र पुत्र पिता की चचादर में लिपटी लाश के पास आयया भी  सोलह घटे बाद। जबकि दुर्घटना सुबह आठ बजे की है। मेरी प्रतीक्षा रात दस बजे‌ तक हुई थी।लोग सुबह आने केलिए जा चुके थे।मा बेचैन थी बार बार अचेत हो रही थी ,ढाढस बंधाया, कुछ शांत हो पाई ।अब तक सबेरा हो चुका था ।संस्कार का सामान आ चुका था।प्रतीक्षा तो केवल मेरी थी। सो अभागा मैं आया भी तो सोलह घंटे बाद। धीरे धीरे उनके सरोकार के यजमान ,हितैसी ,कुटुम्ब,जिनको जैसे सूचना मिली पहुचने लगे। गुरुदव आचार्य चन्द्रशेखर मिश्रजी भी  आगये ।श्मशान घाट तो पास ही था। पार्थिव शरीर जैसे था वैसे ही ले जाया गया। नदी में  पानी था स्नानादि क्रिया आचार्य जी के अनुसार कर राई गई। मुझे  अलग रखा गया फिर भी देख लिया। शिर और एक हाथ अलग था।आद्य् संस्कार के पश्चात्  मुझे बुलाया गया ।दाह क्रिया के अनुरूप‌ अशौचानुकूल  वस्त्र  धारण कर  पंचक दोष निवारणार्थचा कुश निर्मित पुत्तलिकाएँ  पिताजी के पार्थिव शरीर के समीप उसी‌तरह रखी गयीं‌जैसे  लगे कि पाँच शव एक साथ  संस्कारित होरहे हों।श्मशान में जो महापात्र होते हैं उन्हें शबदोंका ज्ञान होता नही आचार्यजी ने ही सारे कर्म अनुकुल मंत्रों से वैदिक विधान से संपन्न कराया।जिससे मुझे बहुत संतुष्टि मिली।
मेरै प्रिय कवि मगही,हिन्दी के गजलकार, महान शिल्पी सुरेन्द्र जी भी उपस्थित थे।उन्हों ने सहज भावुकता वश पिताजी के‌ तैल चित्र बनाने की इच्छि नकेल प्रकट कि वरन‌् श्वेत -श्याम तैल चित्र बनाकर दिया जो‌ अब भी  मेरे कतरे में विराजमान है।
एक दो दिन बाद  माँ की मनोदशा का ध्यान रखते हुए पास बैठा कर कई तरह की इधर उधर की बातों से बहला कर मन की बात जानने का प्रयास किया ।थोड़ा प्रकृतिस्थ होने पर कहा--१२ की रात बहुत भयानक थी।एक सपना देखा। एक बहुत बड़ा साँप उनको(पिताजी को) काट रहा है।मैं चिल्ला रही थी।उनके शरीर से खून, की धारा बह रही थी।तब मैं अचेत हो गिर गई ।नींद खुल ग ई । सुबह उनको जाना था।पूजा से उठे। तैयार हुए। जल्दबाज़ी मे ठीक से नास्ता भी नहीं कर सके थेथथादस बजे के लगभग मंगला गौरी के जंगली भगत आए थे ,उनके पास एक सिपाही गया था उसके साथ स्टेशन जा कर पहचान किया ।उनके‌ झोले में पंचांग था जिसमे  केदार जगवानिया और जंगली माली का पता नोट था।इसलिए दोने‌ से जी आर पी थाना वाले ने पहचान कराई  फिर बात    फैली ।इतना कहनेे के बाद अचेत हो गई। पत्नीऔर  बेटियाँ उपचार मे लग ग ईं।मुझको  अपराधबोध सा लगा इसलिए फिर कभी इस विषय में चर्चा नहीं की। लेकिन सोचता रहा।आज भी सोचता हूँ,उन दो सपनों का तारतम्य,भावी संकेत, लोक मान्यता,।पंचांगों मे स्वपन विचार अंकित रहते हैं पर उनकी सत्यता पर कभी विश्वास हो आवश्यक नहीं समझा ।आज सोचता हूँ। सपना सच भी होता है।
डा रमकृष्ण
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages