सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 4, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


मरीजों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 11 मरीज घायल

Posted: 04 Sep 2021 08:40 AM PDT


रायबरेली जिले में शनिवार को सड़क हादसे में आंख का ऑपरेशन कराकर लौट रहे मरीजों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में ग्यारह मरीजों को चोटे आई हैं जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां तीन मरीजों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है़।घटना जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव के पास की है़। पश्चिम गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मरीजो से भरी तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 11 मरीज घायल हो गए। स्थानीय लोगो के माध्यम से एम्बुलेश से सीएचसी लाया गया जहां तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकरी के अनुसार चित्रकूट जनपद के सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में रायबरेली जिले के हरचंदपुर व बछरांवा के रहने वाले 25 लोगो ने आंख का ऑपरेशन करवाया था। वहां से सभी बस से वापस घर आ रहे थे कि तभी बछरांवा थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।घायल में से एक के परिजन बाबू ने बताया कि सतगुरु नेत्र चिकित्सालय से मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर ये सभी लोग बस से आ रहे थे। पश्चिम पूरे खलार के पास बस का गुल्ला टूट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी घायलों को सीएचसी बछरावां लाया गया यहां से तीन लोग जिला अस्पताल के लिए रेफर हुए हैं।

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Posted: 04 Sep 2021 07:23 AM PDT


अमेठी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही रहे। जगदीशपुर सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के मौके पर स्मृति ने मंच से अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी को निशाने पर रखते हुए कहा कोविड की वैश्विक महामारी ने जब अमेठी के दरवाजे पर दस्तक दी तो यहां के वरिष्ठ नागरिक हैं जानते हैं अमेठी में ढंग का जिला का अस्पताल भी नही था। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि अमेठी के प्रशासन ने ये संकल्प लिया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के साथ समन्वय कर जो 70 साल में अमेठी में नही हो पाया वो व्यवस्था हम करके दिखाएंगे। मात्र एक महीने के अवधि में कोरोना की महामारी से लड़ने के लिए 650 बेड की व्यवस्था पूरे अमेठी में हमारे जिला प्रशासन ने करवाई। आज अगर किसी को अभिनंदन देना है़ तो मैं यहां के नागरिकों से निवेदन है़ कि यहां पर डीएम-सीएमओ और एसपी उपस्थित हैं, अमेठी के एक-एक कोरोना वारियर, एक-एक डॉक्टर और एक-एक अस्पताल में काम करने वाला व्यक्ति ने इस महामारी में अमेठी का संरक्षण किया। जब कोविड  की महामारी आई तो ये सत्य है़ अमेठी में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नही था। ऑक्सीजन का प्लांट नही होने पर भी जिला प्रशासन ने जिले को ऑक्सीजन की कमी नही होने दी। जगदीशपुर में ऑक्सीजन प्लांट प्लांट समर्पित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा बोइंग जानते हैं कौन सी कंपनी है़। जो विश्व भर में विमान बनाती है़। जिस जहाज में उड़कर जाते हैं वो जहाज बनाने वाली कंपनी है़ वो जहाज बनाने वाली कंपनी आसमान से उतर कर जगदीशपुर आई और उन्होंने प्लांट के लिए 80 लाख रुपए दान किए हैं। उनकी जो महिला अफसर हैं वो यहां एक कोने में खड़ी हैं। स्मृति ने कहा मैडम आप मंच पर आ जाओ। मैंने कहा हम दिखाए अमेठी की मेजबानी कैसे होती है़। हम एहसान फ़रामोश नही हैं।


सीएम योगी ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

Posted: 04 Sep 2021 06:40 AM PDT


लखनऊ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों में राहत किट वितरण किया। राहत वितरण कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि हरेक नागरिक का जीवन अमूल्य, सरकार सबके साथ पूरी तत्परता से खड़ी है। तीन दिन के भीतर सभी पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचा दी जाएगी।ऐसे समय में जब नदियों के जलस्तर का 50 साल का रिकार्ड टूटा है, समय पूर्व प्रभावी इंतजामों से बाढ़ बचाव में कामयाबी मिली है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झगहा, उनवल, सहजनवा एवं लालडिग्री के राहत वितरण के साथ लाभार्थियों को भी संबोधित कर आश्वस्त किया।उन्होंने कहा कि राप्ती नदी खतरे के निशान से ढाई से तीन मीटर ऊपर बह रही। पिछले 50 सालों में नदियों का जल स्तर बढ़ने की इतनी खतरनाक स्थिति कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि स्वयं 1991 एवं 1998 की स्थिति को भी देखा है। बचाव के लिए समय पूर्व किए गए प्रभावी इंतजामों से जन व धन हानि को रोकने का पूरा प्रयास जारी है। इससे कामयाबी भी मिली। बाढ़ की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की फ्लड यूनिट को पहले से ही सक्रिय किया था। पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था के साथ राहत सामग्री का पर्याप्त इंतज़ाम है। नाव और स्टीमर की संख्या और बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में भारी बारिश से पूर्वांचल के करीब 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। गोरखपुर में करीब 304 गांवों की 2.26 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न वितरण जारी है। हर राशन सामग्री किट में 10-10 किलो चावल और आलू के अलॉस 2 किलो अरहर दाल, रिफाइंड तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, मसाले के पैकेट, लाई, चना, गुड़, मोमबत्ती, दिया सलाई आदि के साथ ही छाता व बरसाती और 5-5 लीटर के 2 कैन भी दिए जा रहे हैं। 

अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा ने भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल के साथ किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

Posted: 04 Sep 2021 06:15 AM PDT

        

सुलतानपुर। अपर मुख्य सचिव गृह, उ0प्र0 शासन/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी ने आज शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण एवं समीक्षा करने जनपद  पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करने तथा कार्य प्रगति में लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किमी0 124़+750 से किमी0 129़+450 के मध्य ग्राम गौरा के पास निर्माणाधीन रनवे का स्थलीय निरीक्षण भारतीय वायु सेना के मुख्य एयर मार्शल आर0जे0 डकवर्थ, एस0ओ0ए0 आलोक कुमार शर्मा, ए0सी0ओ0 पवन कुमार व अन्य वायु सेना अधिकारी के साथ अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्य पालक अधिकारी ने निरीक्षण किया तथा हवाई पट्टी पर वायुसेना के युद्धक विमान के लैडिंग एवं टेक आँफ की तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य महाप्रबन्धक यूपीडा ए0के0 पाण्डेय व अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। 


अपर मुख्य सचिव गृह ने की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा

Posted: 04 Sep 2021 05:22 AM PDT


लखनऊ  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने शनिवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जायजा लेते हुए कहा कि काम पूरा हो चुका है।

सर्विस लेन पर पानी भरे होने के कारण अभी इस पर 3 प्रतिशत काम बाकी है। इसे भी जल्द पूरा करा लिया जाएगा। जिससे सितंबर माह में एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित किया जा सके।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का कहना है कि इसी माह से एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाएगा और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। 340 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग प्रदेश के 10 जनपदों को जोड़ेगा।एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 170 किलोमीटर की स्पीड में ट्रायल किया। इसके साथ ही बताया कि इस एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित स्पीड 120 किलोमीटर रहेगी।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सुलतानपुर जिले के कूड़ेभार में एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया गया। इस पर जरूरत पड़ने पर वायु सेना के विमान उतारे जाएंगे।

वायरल बुखार डेंगू व कोविड-19 से बचाव हेतु हेल्पलाइन नम्बर 05362-220189 जारी

Posted: 04 Sep 2021 05:00 AM PDT


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जनपद में बुखार के केस सामान्य दिनों की तरह ही आ रहे हैं, परन्तु डेंगू, मलेरिया के फैलने का अंदेशा है, जिसके क्रम में बुखार वाले प्रकरणों की गहन जांच की जा रही है। जनपद में डेंगू के संभावित 4 केस प्राप्त हुए हैं, जिसकी पुष्टि के लिये ब्लड सैम्पल एलाइजा टेस्ट के लिये जनपद रायबरेली भेजा गया है। संभावित बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का उचित उपचार चल रहा है। जनपद के प्रत्येक संभावित ग्रामों में सर्वे टीम द्वारा बुखार एवं अन्य औषधियां मरीजों को उपलब्ध करा दी गयी हैं एवं प्रत्येक ग्राम में बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का भी ब्लड सैम्पल जांच हेतु एकत्रित किया गया है। जनपद के नगरीय क्षेत्रों में 59 एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 979 आर0आर0टी0 टीम का गठन पूर्व में ही किया जा चुका है। आकस्मिकता की स्थिति में उक्त टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन दौरा किया जा रहा है। समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अर्बन हेल्थ सेन्टर्स व बाजारों में प्रचुर मात्रा में जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध हैं। आवश्यक औषधियों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी न हो, इसके लिये औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कराया जा रहा है। जनपद के नगरीय क्षेत्रों नगर पालिका परिषद  के अंतर्गत कुल 25 वार्डों में 365 सफाई कर्मचारियों द्वारा दो पालियों में साफ-सफाई, नाली की सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व सैनिटाइजेशन इत्यादि का कार्य सफाई नायक के पर्यवेक्षण में कराया जा रहा है।  डीएम ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में लगभग 11-14 सफाई कर्मचारी की टीम बनाकर लगायी गयी है तथा नगर पंचायत कादीपुर, कोइरीपुर, दोस्तपुर व नवसृजित नगर पंचायत लम्भुआ के सभी वार्डों में साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सैनिटाइजेशन व फागिंग का कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार 238 टीमों की ड्यूटी लगाते हुए साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त वायरल बुखार व डेंगू के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जनपद में 24×7 अवधि के लिये कि कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड सेण्टर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 05362-220189 है। वायरल बुखार, डेंगू व कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त जनपद वासियों से अपील है कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, हमेशा मास्क का प्रयोग करें, भीड़-भाड़ सेे बचें एवं 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुलतानपुर व कन्ट्रोल रूम को सूचित करें। 

सांसद ने कहा शिक्षक व चिकित्सक के बिना कोई भी देश नहीं चल सकता

Posted: 04 Sep 2021 04:38 AM PDT


सुलतानपुर।सांसद मेनका संजय गांधी ने बेसिक शिक्षा विभाग के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण बाद कहा कि मैं अपने को सांसद नही बोलती हूँ। मैं एक मां हूँ और मां को घर का तिनका तिनका मालूम है कब क्या होता है ! मां कभी बोलती है कभी नहीं बोलती है।मुझे भ्रष्टाचार व बेईमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।....कुछ चीजें बताती हूँ। मुझे मालूम है कुछ टीचर काम नहीं करते उसके बदले में कर्मचारियों को पैसा देते है और जो कर्मचारी व अधिकारी काम न करने व ट्रांसफर कराने व न कराने  के लिए पैसे लेते है वह मुझे कदापि बर्दाश्त नहीं है।उन्होंने  कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में अपनी सुचिता बनाए रखें।सांसद श्रीमती गांधी ने कहां मुझे मालूम है कोविड टीचरों पर बहुत भारी पड़ा है।प्राइवेट टीचर व कोचिंग चलाने वालों को कुछ ज्यादा तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा है।आप लोगों को घर बैठना पड़ा है।कोविड कम होने के बाद स्कूल खुल गये हैं। अब आपकी जिम्मेदारी है , हमारे बच्चों को पढा लिखाकर बड़ा करने की।उन्होंने कहां मैं अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में एक - एक चीज आहिस्ते- आहिस्ते बढ़िया व सुन्दर बनाने के लिए काम कर रहीं हूँ।मैं चाहती हूँ आपके लिए अच्छा करती रहूँ। पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि पिछले दो दशकों से निर्मित हो रहे भवन में बेसिक शिक्षा कार्यालय का स्थापित होना भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है।  बेसिक शिक्षा के प्रति प्रदेश सरकार के गंभीर होने के बावजूद सुल्तानपुर नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की दयनीय स्थित होना चिंता का विषय है,उन्होंने कहा कि उन्हें आज जानकारी मिली है कि नगर के आधे से अधिक विद्यालय किराए के भवन में चल रहे हैं।इसके लिए वह अधिकारियों से बात करेंगी।उन्होंने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा - शिक्षक व चिकित्सक के बिना कोई भी देश नहीं चल सकता। मेरा सौभाग्य है कि मेरे जिले के अपने कार्यों के प्रति शिक्षक व चिकित्सक दोनों प्रतिबद्ध है।मुझे अपने शिक्षकों पर गर्व है इसके पूर्व सांसद श्रीमती गांधी ने विवेकनगर स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के नवनिर्मित भवन का शहर विधायक सूर्यभान सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष डा. आरए.वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह व डा. सीताशरण त्रिपाठी तथा महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह व बीएसए दीवान सिंह के साथ लोकार्पण किया।कार्यक्रम अध्यक्ष  विधायक सूर्यभान सिंह ने संबोधित करते हुए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की और सभी का आभार प्रकट किया। बीएसए दीवान सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष मालती सिंह व जिला स्काउट गाइड कैप्टन ज्योति सिंह,श्रद्धा सिंह, कांति सिंह आदि ने सांसद, विधायक व मंचासीन नेताओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।प्रातः श्रीमती गांधी ने स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद सबेरे 7 बजे से शास्त्रीनगर स्थित आवास पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और दूरभाष पर तत्काल समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया।

IPS अधिकारी बन जेवर हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार

Posted: 04 Sep 2021 12:29 AM PDT

 


लखनऊ में महानगर स्थित मोहनश्याम कल्याणदास ज्वैलर्स के मालिक से खुद को महाराष्ट्र कैडर का IPS अधिकारी बताकर करीब तीन करोड़ रुपये के जेवर हड़पने वाले जालसाज को UPSTF ने शुक्रवार को अलीगंज में गिरफ्तार कर लिया।  पीड़ित सराफ नितेश रस्तोगी ने महानगर कोतवाली में FIR दर्ज करा दी थी। UPSTF ने आरोपी के पास से हड़पे गये सारे जेवर भी बरामद कर लिये हैं। UPSTF के ASP विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि सराफ नितेश रस्तोगी के विश्वास को ठेस पहुंचाकर ठगी करने वाला यह आरोपी सेक्टर पी अलीगंज निवासी राजीव सिंह है। राजीव के पिता वितेन्द्र पाल सिंह सीतापुर से इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए हैं। राजीव के पास डीसीपी क्राइम मुम्बई का फर्जी परिचय पत्र भी मिला है। वह मुम्बई भागने की फिराक में था पर उससे पहले ही पकड़ लिया गया। नितेश ने बताया कि वर्ष 2003 में राजीव की मां उनकी अमीनाबाद स्थित दुकान पर जेवर खरीदने आती रहती थीं। तभी उनके परिवार से घनिष्ठता बढ़ती चली गई थी। वर्ष 2005 से राजीव भी उनकी दुकान पर आने-जाने लगा। इस बीच ही आरोपी के पिता बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि बेटा राजीव IPS बन गया है और उसकी तैनाती महाराष्ट्र कैडर में हुई है। यह परिवार बीच-बीच में चार-पांच लाख रुपये के जेवर उधार लेता था, फिर चेक के माध्यम से भुगतान कर देता था। इससे कभी उसके धोखाधड़ी करने का शक ही नहीं हुआ। इसका फायदा उठाते हुए राजीव ने पिछले साल जुलाई में 67 लाख व दिसम्बर में एक करोड़ 95 लाख रुपये के जेवर खरीदे। भुगतान के लिये उसने उनकी फर्म के नाम सेन्ट्रल बैंक के सात चेक अलग-अलग धनराशि के दिये। इनके जरिये तीन करोड़ 17 लाख रुपये का भुगतान होना था। पिता ने कहा-अब आईएएस हो गया। सराफ नितेश रस्तोगी ने बताया कि उसके पिता ने कुछ समय बेटे राजीव के IPSहो जाने की बात कही। पर, बाद में सब फर्जी निकला। 

बच्चों के लिए कैसे करें सही मास्क का चयन

Posted: 03 Sep 2021 10:38 PM PDT

 


नई दिल्ली भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है पर अब धीरे-धीरे इसका असर कमजोर पड़ गया है और लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी सभी व्यवस्थाएं फिर से खुलने लगी हैऐसे में छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सभी राज्य क्रमानुसार स्कूल खोलने का भी फैसला लेने लगे हैं।ऐसे वक्त पर स्कूल खुलने के बाद बच्चों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत भी है हर अभिभावक की अपने बच्चे को सुरक्षित तरीके से स्कूल भेजना सबसे बड़ी जिम्मेवारी है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पहले सैनिटाइजर का प्रयोग करना और सोशल डिस्टेसिंग के बारे में बता रहे हैं।पर स्कूल खुलने के बाद सभी पैरेंट्स की सबसे बड़ी समस्या है अपने बच्चों के लिए मास्क। उन्हें यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि उनके बच्चों के लिए कौन सा मास्क सही और सुरक्षित रहेगा जो उनके बच्चे को इस खतरनाक बीमारी से बचाकर रखेगा।आज हम आपको उस मास्क के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कर सकते हैं।बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क का योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आप N95 /FFP2 मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने भी सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ इन मास्क को प्रभावी माना है। यह मास्क फिल्टेरेशन और रिसाव दोनों का काम करती है। यूरोप में इस मास्क के वजह से कोरोना की दूसरी लहर के स्पीड को कम करने में काफी बड़ा योगदान रहा।यह मास्क 95 से 99 प्रतिशत तक प्रॉपर फिल्टरिंग करता है।यह कोरोना के इस प्रलंयकारी दौर में लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है जो लोगों को कोरोना से एक हद तक सुरक्षा प्रदान करता है। यह कपड़े के बने आम मास्क की तुलना में काफी बेहतर माना जाता है। आपको बता दें यह मास्क सेल्फ सैनिटाइजिंग  रेस्पिरेटर एक कार्बनिक एंटी-माइक्रोबियल कोटिंग वाले मास्क होते हैं जो अपनी सतह पर SARS-CoV-2 वायरस को मारने में सक्षम होते हैं। इसलिए आप अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पहले यह मास्क पहना सकते हैं।



झारखंड से हवाईजहाज में बैठकर चोरी करने आता था चोर, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Posted: 03 Sep 2021 10:35 PM PDT


लखनऊ गाजियाबाद की सिहानी गेट थाना पुलिस से बदमाशों की शुक्रवार देर रात करीब दो बजे पुराना बस अड्डा के नजदीक मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भाग निकला। इंस्पेक्टर  ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान 37 वर्षीय एनामुल शेख के रूप में हुई है। वह झारखंड में पियरपुर साहेबगंज का रहने वाला है। जबकि उसके फरार साथी कमरुद्दीन शेख, शबीउल, मोतीउल हैं। यह पूरा गैंग झारखंड का रहने वाला है जो चोरी करने के लिए भी हवाईजहाज से यहां आता था। इंस्पेक्टर के अनुसार, कमरुद्दीन गैंग लीडर है। उसे जहां चोरी करनी होती है वहां कई दिन पहले पहुंच जाता है। उसके नजदीक ही किराए पर कमरा लेकर रहने लगता है। सटीक रैकी करने के बाद चोरी करने से दो दिन पहले अपने पूरे गैंग को हवाईजहाज के जरिये झारखंड से बुला लेता है। इसके बाद चोरी करके हवाईजहाज से ही वापस चले जाते हैं। इस बार यह गिरोह एक बैंक में चोरी की प्लानिंग बना रहा था उससे पहले ही पुलिस ने गैंग लीडर को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी एनामुल शेख के खिलाफ आंध्र प्रदेश में फर्जी करेंसी के भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। वह करीब चार साल तक सेंट्रल जेल चेरलापल्ली हैदराबाद में बंद रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के पास एक देसी तमंचा बरामद हुआ है और विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

Post Bottom Ad

Pages