सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद को कांग्रेस-कार्यकर्ताओं ने पीटा

Posted: 25 Sep 2021 07:22 AM PDT


लखनऊ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा सांसद काे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लात-घूंसों से पीट दिया। रविवार दोपहर को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेला आए थे। इसी मेले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची थीं।

दरअसल, सांसद जब समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ किसी बात पर झड़प हो गई। मामला अचानक से बढ़ गया। देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी के सामने ही हॉल के अंदर भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। वह जान बचाने के लिए दौड़ने लगे। सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से उन्हें बचाया और बाहर लेकर आए। वह लंगड़ाते हुए कार तक गए। तभी उनके साथी को कांग्रेस ने पकड़ लिया। फिर बीच सड़क उसकी भी पिटाई की। बाद में पुलिस फोर्स ने सभी को खदेड़ा।भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि सांगीपुर ब्लॉक में कार्यक्रम था। मैं मंच पर जा रहा था। पहले से प्लानिंग कर 50 से 60 लोग बैठे थे। वहां पर इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। मैंने रोका तो मेरे ऊपर अटैक कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने मुझे खींचकर बचाया। जिसमें मेरे भी चोट लग गई। मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। 

पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर सभी विकास खण्डों में किसान कल्याण मेले का हुआ आयोजन

Posted: 25 Sep 2021 06:06 AM PDT


सुलतानपुर अपर मुख्य सचिव, कृषि  उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज (शनिवार) को पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु आज जनपद के समस्त विकास खण्डों में एक दिवसीय किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के मंशानुरूप किसानों की वर्तमान आय दोगुना करने तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के 'एकात्म मानवाद' की स्थापना हेतु जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा वृहद प्रदर्शनी लगायी गयी, जन आरोग्य मेला, केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी, दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराये गये। इसी प्रकार सभी विभागों द्वारा मेले में प्रदर्शनियों/स्टाॅलों को लगाया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा थाना समाधान दिवस के पश्चात विकास खण्ड दूबेपुर में आयोजित किसान कल्याण मेले का अवलोकन किया ।जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के स्टाॅलों, कृषि विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगाये गये स्टाॅल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जन आरोग्य मेले का अवलोकन किया तथा उत्पादकों की प्रशंसा की।  जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा कूरेभार में आयोजित किसान कल्याण मेले का पर्यवेक्षकीय दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों व स्टाॅलों का अवलोन किया गया। तत्पश्चात जिला विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरित की । जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल द्वारा विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा में आयोजित किसान कल्याण मेले का पर्यवेक्षकीय दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों व स्टाॅलों का अवलोकन किया गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा कृषि संयंत्र ट्रैक्टर का वितरण किया ।  इसी प्रकार जनपद के समस्त विकास खण्डों में  विधायकों/जनप्रतिनिधियों/खण्ड विकास अधिकारियों/पर्यवेक्षकीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे अन्य अधिकारियों द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जयन्ती के अवसर पर आयोजित किसान कल्याण मेले का सफल आयोजन किया गया। 

डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर थाना बंधुआ कला व थाना धम्मौर में पहुंचकर सुनी जन समस्याएं तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश

Posted: 25 Sep 2021 03:53 AM PDT


सुलतानपुर। उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में आज माह सितम्बर के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र ने थाना बंधुआकलां व थाना धम्मौर में थाना दिवस पर आये जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिया। उन्होंने थाना कार्यालय में आवेदित आँनलाइन शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त कर ससमय निस्तारण के दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में भूमिधरी विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों का राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दियेे। पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष्य को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर थाना सामाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर यथासम्भव निस्तारण किया गया। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष बंधुआकला तथा थानाध्यक्ष धम्मौर, पुलिस कर्मी, राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।

एसपी ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया

Posted: 25 Sep 2021 03:49 AM PDT


रायबरेली जिले मे कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आज जिले के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। एसपी ने इंद्रपाल सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक लालगंज बनाया है। वहीं जितेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक लालगंज को प्रभारी निरीक्षक जगतपुर बनाया है। जगतपुर थाने के इंचार्ज भारत उपाध्याय को अब अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। उधर संजय कुमार त्यागी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सलोन बनाया गया है।वहीं एसपी ने जितेंद्र मोहन सरोज को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ बनाया जबकि बृजमोहन को डलमऊ से कार्यमुक्त करते हुए लाइन में भेजा है। विनय कुमार सिंह को लाइन से प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर बनाया है। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर बृजेश कुमार राय को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। रविंद्र सोनकर थानाध्यक्ष शिवगढ़ से थानाध्यक्ष डीह बनाकर भेजा गया है। पवन प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष डीह से पुलिस लाइन में भेजा गया है।एसपी द्वारा पंकज त्रिपाठी थानाध्यक्ष सलोन को थानाध्यक्ष डलमऊ, दयानंद तिवारी को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष नसीराबाद बनाया गया। अजय कुमार यादव को ऊंचाहार कोतवाली से प्रभारी चौकी एनटीपीसी ऊंचाहार भेजा गया और संजय कुमार पाठक को थाना खीरों से थाना जगतपुर भेजा गया। हरिश्चंद्र यादव को थाना हरचंदपुर से थाना मिल एरिया भेजा गया है। प्रभारी चौकी भोजपुर लक्ष्मी नारायण द्विवेदी को थाना सलोन तो वीरेंद्र सिंह यादव को लाइन से प्रभारी चौकी नरपतगंज थाना लालगंज भेजा गया है। उधर सीताराम मिश्रा को लाइन से थाना लालगंज, सरोज सिंह को महाराजगंज से थाना बछरावां,जागेश्वर नाथ त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना महाराजगंज, रामअचल मिश्रा को लाइन से थाना खीरों, नंदलाल यादव को यूपी-112 से थाना शिवगढ़, राजकुमार को थाना महाराजगंज से प्रभारी चौकी थुलवासा महाराजगंज स्थानांतरित किया गया है। श्री राम तिवारी को पुलिस लाइन से थाना डीह से स्थानांतरण निरस्त करते हुए थाना भदोखर किया गया। आशीष तिवारी प्रभारी चौकी थाना महाराजगंज से कोतवाली नगर से स्थानतरण निरस्त करते हुए प्रभारी चौकी भोजपुर थाना सरेनी किया गया।

बारिश बनी आफत; तराई क्षेत्र के सरकारी स्कूल चौतरफा पानी से घिरे, डूबकर पढ़ने के लिए स्कूल आ रहे बच्चे

Posted: 25 Sep 2021 03:46 AM PDT


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में भी बारिश आफत बन चुकी है। यहां तराई क्षेत्र के कई गांव जहां जलमग्न हैं वहीं कई प्राइमरी स्कूल भी चारों ओर से पानी से घिरे हैं। ऐसे में कहीं बच्चे पानी में डूबकर स्कूल आ रहे कहीं बच्चों ने स्कूल आना ही बंद कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गोमती नदी के कछार वाले इलाकों में परिषदीय विद्यालय बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। करीब 20 स्कूलों में जलभराव की वजह से पढ़ाई बंद है। लगभग दो हजार बच्चे पढ़ाई से वंचित हुए हैं। स्कूलों में घुसे पानी का स्तर कम नही हो रहा है, शिक्षक भी आस-पड़ोस के विद्यालयों में जाकर अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। बीएसए दीवान सिंह यादव के मुताबिक जिन विद्यालयों में बरसात का पानी जमा है वहां के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव से मिलकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

बाढ़ग्रस्त इलाकों के बच्चों को पास के स्कूल में में अध्ययन की सुविधा दी जाएगी। यहां कुड़वार ब्लॉक के प्राइमरी विद्यालय मझारी में बच्चे पानी में डूबकर स्कूल आने को मजबूर हैं।प्रधानाध्यापक मोहम्मद मोईन ने बताया कि यहां पानी एकाएक बढ़ा है जिससे स्कूल जलमग्न हो गया है। करीब 62 बच्चे स्कूल में बच्चे पानी के बीच से ही होकर स्कूल आ रहे हैं। नदी का जल स्तर बढ़ने से स्कूल पानी से घिरा है। इसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगवांतीर में 72 विद्यार्थी नामांकित हैं। बाढ़ के पानी से विद्यालय में पूरी तरह जलभराव है। इसकी वजह से पठन-पाठन बंद है। प्रधानाध्यापक राम गोविंद तिवारी ने बताया कि जलभराव की वजह से परिसर एवं कमरे पूरी तरह से जलमग्न हैं। कादीपुर ब्लॉक के हुसुनपुर प्राथमिक विद्यालय में जलभराव से पठन-पाठन की व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो गई है। परिसर पूरी तरह से जलमग्न है। इसकी वजह से बच्चों को अभिभावक स्कूल नहीं भेज रहे हैं। शिक्षक किसी तरह विद्यालय परिसर में पहुंच पा रहे हैं।कुड़वार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नौगवांतीर माधवपुर में गोमती नदी के बाढ़ का पानी जमा हुआ है। कमर तक जमा पानी से होकर शिक्षक विद्यालय पहुंच रहे हैं। विद्यालय में 35 छात्र पंजीकृत हैं। हेडमास्टर प्रखर श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक अरुण बरनवाल व अरुणा आंबेडकर किसी तरह स्कूल परिसर में दाखिल हो पा रहे हैं। कुड़वार के हकुहा प्राथमिक विद्यालय में भी बारिश का पानी भरा हुआ है। प्रधानाध्यापक सुमिरन विश्वकर्मा बताते हैं कि बारिश के पानी से विद्यालय में आवाजाही बाधित हो गई है। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

Post Bottom Ad

Pages