ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 1, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Chandan News: पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने की खुदकुशी

Posted: 01 Sep 2021 08:14 PM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कोरिया पंचायत धबोनी गॉव  निवासी धनराज यादव का पुत्र अरूण यादव के पत्नी सखी देवी पति-पत्नी के आपसी विवाद में सखी देवी ने अपने आप को जिवन लिला समाप्त कर लेने की मामला देखा गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार धवोनी गांव निवासी अरुण यादव की शादी 2 वर्ष पूर्व कटोरिया थाना के (कोल्हासार) मालबथान निवासी भूदेव यादव के लड़की सखी देवी हुई थी, जो आज दिनांक 1 सितंबर को  समय करीब 11:00 बजे  दिन में पति पत्नी के बीच नोकझोंक हो गई। इसके पूर्व अपनी बैटी को ले जाने पिता भूदेव यादव आए थे। जो रास्ते से ही लड़की के पति अरूण यादव ने 

लौटा लिया था। इसी बीच सखी देवी ने अपने पति से लड़ झगड़ कर घर में रखें रस्सी में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने की सुचना मिली। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद पति अरुण यादव के हाथों में चोट का निशान भी देखा गया। इधर इस घटना को देख घर के सभी परिजन फरार हो गया है। जबकि मृतिका सखी देवी के मां बाप को इस घटना के बारे में देर शाम तक कोई खबर नहीं दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मृत शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। चंदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि अभी किसी के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद  दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News:19 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

Posted: 01 Sep 2021 08:08 PM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र  के गोवरदाहा मोड़ के समीप दो शराब कारोबारी को शराब के साथ धर दबोचा। वहीं दुसरी ओर नरायणडीह गांव के शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी तेजो दास पिता नंदू दास ग्राम कडवामारन एवं विष्णु देव महाराणा पिता सिकंदर महाराणा साकिन गोरियाडीह एवं राजकुमार दास कैलाश दास साकीन नारायणडीह 

खुलेआम दारू का कारोबारी किया जा रहा है। जिसे लेकर आनंदपुर पुलिस स अ नि श्याम रजक पुलिस बल के सहयोग से तीनों शराब कारोबारी के पास कुल 19 लीटर महुआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जो गांव से दारु खरीद कर अन्य ठिकानों पर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कारोबारी को शराब मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को बाँका जेल भेज दिया जाएगा । इस पुलिसिया  कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: पुरानी रंजिश से दो गुटों में खूनी झड़प एक घायल

Posted: 01 Sep 2021 09:17 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी अंतर्गत उत्तरी बारने पंचायत के नावाडीह निवासी कांग्रेस यादव पिता कैलू यादव ने अपने ही गांव के तीन गोतिया एवं इनके ही दो रिश्तेदार के विरुद्ध आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाने का मामला प्रकाश में आया है। लिखित आवेदन में के अनुसार पिडित कांग्रेस यादव ने बताया कि गत रात्रि समय करीब 10:00 बजे मंगलवार 31 अगस्त को खाना खाकर बरामदे पर बैठे थे इसी बीच गांव के ही 

गोतिया राजो यादव व बासुदेव यादव पिता युगल यादव एवं भावेश यादव पिता बासुदेव यादव साथ में इनके ही दो रिश्तेदार उमेश यादव पिता सोहन यादव थाना सूईया एवं मिट्ठू यादव पिता ना मालूम सकीन नावाडीह वगैरह लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए मेरे पास आकर कहने लगा कि तुम्हारा भाई राजेश यादव कहां है उसे जान से मार देंगे और सभी परिवार को बर्बाद कर देंगे इसी बीच कहा सुनी में राजो यादव ने मेरे सर पर डंडे से मार जख्मी कर दिया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मामला पुरानी रंजिश प्रतीक होती है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी घायल कांग्रेसी यादव को इलाज हेतु कटोरिया रेफरल अस्पताल भेज दिया गया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Godda News: सही पोषण देश रोशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

Posted: 01 Sep 2021 09:01 AM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 01.09.2021 को डीआरडीए स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त चंदन कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन गोड्डा राम प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा कलानाथ एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सही पोषण देश रोशन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई । यह कार्यक्रम जिले में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता रथ के माध्यम से चलाई जाएगी ।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में पोषण अभियान के तहत मनुष्य के शरीर के लिए आवश्यक है कि उनके शरीर में पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में मिल सके तभी वे सही तरीके से अपने शरीर में वृद्धि कर सकते हैं।तथा पौष्टिक आहार के लिए विभिन्न प्रकार की खाद्य पदार्थ खाएं जैसे अनाज, दाल, हरी पत्तेदार सब्जियों पालक, मेथी, चोलाई और सरसों, पीले फल और जैसे आम, पका पपीता खाएं, अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक खाद्य पदार्थों में शामिल करें। उन्होंने बताया कि सही समय पर इम्यूनाइजेशन टीकाकरण समय पर पूरा होना चाहिए चाहे वो कोविड का टीकाकरण ही क्यों ना हो। एनीमिया की रोकथाम के लिए जिले में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत हम लोगों ने आईएफए टेबलेट, आईएफए सिरप की विभिन्न कैटेगरी की दवाई उपलब्ध कराई गई है जिनके लिए आपके माध्यम से विभिन्न गांव में प्रचार कराए जाएं साथ ही साथ संबंधित विभाग के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएं। गोड्डा जिले में कालाजार के प्रचार प्रसार के दौरान यदि किसी गांव में कालाजार संदिग्ध रोगियों की पहचान होती है तो अवश्य सूचित करें जिनके मुख्य लक्षण यदि रोगी को 15 दिनों तक लगातार बुखार हो तो संदिग्ध कालाजार रोगियों की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य कराएं। इसी प्रकार से अन्य बीमारियों टीवी /कैंसर के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि बचाव ही एकमात्र उपाय है सही समय पर रोगियों की पहचान कर लोगों को सही जानकारी प्रदान करना आप लोगों का कर्तव्य है, जो भी जागरुक नहीं है उन्हें जागरूक आपके माध्यम से किए जाएं। उपायुक्त के द्वारा पोषण अभियान के तहत शपथ पत्र के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि आज मैं भारत की बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूं ।सही पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाऊंगा, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं। मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जनांदोलन बनाऊंगा। हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। इस जन आंदोलन में मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे यह मेरी प्रतिज्ञा है "सही पोषण देश रोशन" इस दौरान उपायुक्त के द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित की गई।जिले में आयोजित ''सही पोषण देश रोशन" गर्भवती महिला पर स्लोगन हेतु प्रथम पुरस्कार गोड्डा ग्रामीण पोषण सखी, भावी कुमारी एवं द्वितीय पुरस्कार पश्चिमी कठौन की पोषण सखी सुषमा कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार पथरगामा प्रखंड अंतर्गत खैरा गांव की पोषण सखी उर्मिला देवी को उप विकास आयुक्त गोड्डा चंदन कुमार के द्वारा प्रदान प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा उपस्थित तेजस्विनी ग्रुप की महिलाएं ,पोषण सखी, महिला पर्यवेक्षक को संबोधित करते हुए बताया गया कि सही पोषण देश रोशन अभियान के तहत जिले में विशेष प्रचार प्रसार अभियान चलाए जाएं। साथ ही साथ स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएं।कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ एवं कार्यक्रम का समापन महिला सुपरवाइजर कनकलत्ता सिंह के द्वारा की गई। कार्यक्रम में पोषण सलाहकार रूपक रक्षित, प्रखंड परियोजना सहायक शुभांगी ,महिला पर्यवेक्षक, तेजस्विनी ग्रुप की महिलाएं एवं पोषण सखी उपस्थित थे।

Panjwara News: श्राद्ध कर्म में पहुंच पूर्व मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Posted: 01 Sep 2021 07:50 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। दिवंगत समाजसेवी शंकर प्रसाद सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल होने बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वरीय राजद नेता जावेद इकबाल अंसारी पंजवारा पहुंचे। उन्होंने स्वजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की।उन्होंने

स्वर्गीय शंकर सिंह को अपना राजनीतिक अभिवावक बताते हुए उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया एवं स्वर्गीय शंकर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजद में वरीय नेता  मोहम्मद जमीरउद्दीन, ओम प्रकाश यादव, राजा सिंह,सुभाष सिंह,छोटू सिंह  सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Panjwara News: पंजवारा पुलिस ने वाहन चालकों से वसूला छह हजार रुपए का जुर्माना

Posted: 01 Sep 2021 07:47 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पुलिस ने बुधवार  को क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।अभियान का नेतृत्व थाना के एएसआई आशुतोष कुमार ने किया। इस दौरान  पंजवारा 

संकटमोचन चौक,  विक्रमपुर मोड़, लीला बाबा स्थान के समीप पुलिस ने दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों के हेलमेट ,सीट बेल्ट ,वाहन के कागजात आदि की सघन जांच की। इस दौरान इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने कुल छह हजार रुपए जुर्माना वसूला।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Jamtara News:पति-पत्नी विवाद में दोनों पक्ष भिड़े एक महिला समेत चार जख्मी।

Posted: 01 Sep 2021 07:24 AM PDT

 ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा थाना क्षेत्र के धोबना  गांव में बुधवार को पति-पत्नी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने भिड़े एक महिला समेत चार जख्मी हुवे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धोबाना गांव में पिछले तीन दिन पूर्व पति पत्नी में विवाद हुआ था। तभी पत्नी ने भाई को बुलाकर उसके साथ मायके चली गई थी। बुधवार को मायके वाले धोबना गांव पहुंचा जहां ससुराल एवं मायके पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट में धोबाना गांव के पति राजीव बावरी, मां एवं भाई समेत एक मायके पक्ष के लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। ग्रामीणों ने जामताड़ा टाउन थाना को घटना की जानकारी दी मौके पर जामताड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी लोगों को उपचार के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा। एवं दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में भी लिया।देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है लेकिन दोनों पक्षों की ओर से आवेदन थाने में दी गई है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है जबकि मारपीट में जख्मी चारों व्यक्ति सदर अस्पताल में इलाज रत है। जख्मी पति राजीव बावरी ने बताया कि 3 दिन पहले मजदूरी का काम कर घर वापस लौटा तो पत्नी ने खाना पानी नहीं दिया इसी बात को लेकर झड़प हुई तभी पत्नी अपने भाई के साथ मायके चली गई बुधवार सुबह पत्नी ने फोन कर बताया कि आप गाड़ी लेकर आइए मैं ससुराल जाऊंगा मैं अपने मां के साथ चार पहिया वाहन लेकर घर से निकल ही रहा था ससुराल के लिए तभी ससुराल के 8-10 लोगों ने घर पर हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दिया।

Jamtara News:नशेड़ी भाई ने बहन को ब्लेड से जख्मी किया।

Posted: 01 Sep 2021 07:22 AM PDT

 ग्राम समाचार जामताड़ा।बुधवार को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मसालिया थाना क्षेत्र के सिंह फूटा गांव में नशेड़ी भाई ने बहन को ब्लेड से जख्मी किया। माता पिता ने जख्मी पुत्री को सदर अस्पताल जामताड़ा में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने स्थिति गंभीर बताया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मसालिया थाना क्षेत्र के सिंह फूटा गांव निवासी मन मोद की 14 वर्षीय पुत्री को नशेड़ी 18 वर्षीय भाई गुड्डू कुमार ने ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवती के पिता ने जामताड़ा सदर अस्पताल में पुत्री के इलाज के क्रम में बताया कि मेरा पुत्र गुड्डू दिन-रात भांग के नशे में चूर रहता है गांव में पड़ोसियों के साथ प्रतिदिन मारपीट करते रहते हैं इसकी सूचना भी कई बार मछलियां थाना को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को भांग के नशे में धुत पुत्र घर में दाढ़ी बना रहा था इस क्रम में बेटी के दुपट्टा में दाढ़ी बनाने वाले उपकरण पोंछा। इस पर युवती ने भाई से कहा अब मुझे नहाना पड़ेगा आप क्यों चुप दुपट्टा में गंदगी पोंछ दिए, इसी बात को लेकर भाई ने ब्लेड से बहन के बाएं हाथ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया इतना ही नहीं बहन के चेहरे पर भी बुलेट से प्रहार किया गया है। समाचार लिखे जाने तक जख्मी युवती सदर अस्पताल में इलाज रत है। चिकित्सक ने बेहतर उपचार की जरूरत बताई है।

Bhagalpur News:हथियार तस्कर गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद

Posted: 01 Sep 2021 07:12 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने बुधवार को बताया कि हबीबपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बायपास स्थित कुंदन होटल से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि हबीबपुर थानाध्यक्ष को आज सूचना मिली कि बायपास स्थित कुन्दन होटल में हथियार का खरीद बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना को सत्यापित कर उक्त होटल में पुलिस पदाधिकारी एवं बलों के सहयोग से छापामारी किया गया। जहाँ से कुंदन यादव, पिता-कामेश्वर यादव, ग्राम सरदारपुर थाना मुधूसदनपुर जिला भागलपुर को एक देशी पिस्टल एवं 04 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Bhagalpur News:बेलगाम ट्रक ने ऑटो सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Posted: 01 Sep 2021 07:09 AM PDT




ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर टुट्टा पुल जख बाबा स्थान के निकट बुधवार शाम एक गैस लदे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही ओटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ओटो के अगले सीट पर बैठा युवक सड़क पर गिर पड़ा और वह ट्रक के पहिए से कुचले जाने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान कजरेली थाना क्षेत्र के केलापुर गांव निवासी सियाराम पासवान का 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह जगदीशपुर थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सरकार के तरफ से मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाने का आश्वासन दिया। करीब 1 घंटे बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने बताया कि मृतक युवक अपना ससुराल राजौन गया हुआ था। वहीं से अपनी पत्नी मीना देवी के साथ अपना गांव केलापुर वापस लौट रहा था। इसी दौरान या दुर्घटना हो गई। उल्लेखनीय है कि करीब 4 माह पूर्व युवक की शादी मीना देवी के साथ हुई थी। युवक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। युवक की मौत के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।



Jamtara News:निर्धारित वर्षा पात से 336.3 मिली मीटर अधिक, धान की उपज अधिक।

Posted: 01 Sep 2021 07:07 AM PDT

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा।पिछले वर्ष की तुलना में अब तक इस वर्ष 236.3 मिलीमीटर बारिश अधिक हुई है। पिछले वर्ष जनवरी से दिसंबर माह तक 1343.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में एक जनवरी से 31 अगस्त तक 1231.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। 236.3 मिलीमीटर बारिश अधिक होने के कारण खेतों में धान की हरियाली आसमान पर है, किसानों में  उम्मीद है पिछले वर्ष की तुलना में अधिक धान की उपज होगी। नियमित हो रहे झमाझम बारिश प्रतिदिन किसानों को अधिक उपज को प्रेरित कर रहा है। किसान परिवार अधिक धान उपज को उत्साहित है। जिले में 52000 हेक्टेयर खेतों में धान रोपने का लक्ष्य निर्धारित था। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान रोपनी संपन्न हुई है। खेतों में धर्मों की हरियाली देखने लायक है। जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बारिश हुई अधिक बारिश के कारण किसानों का बिचड़ा भी नष्ट हुआ लेकिन अधिक बारिश का लाभ किसानों को मिला है ऊपरी भूमि वाले खेतों में धान रोपनी कार्य संपन्न हुई है नियमित बारिश होने का परिणाम दिख रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में धान का उत्पादन अधिक होगा।

Jamtara News: धर्म के नाम पर अब युवा गुमराह नहीं हो सकते।विधायक

Posted: 01 Sep 2021 06:34 AM PDT

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा।प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी संगठन को सशक्त एवं सूजन बनाने के उद्देश्य को नीमच क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को लेकर लगातार पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर समाधान कर रहे हैं। यही कारण है कि डॉ इरफान अंसारी पर लगातार लोगों का झुकाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को मिहिजाम के कुशबेड़िया गांव में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

डॉ इरफान की मौजूदगी में लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा और कांग्रेस जिंदाबाद का नारा लगाया। मिहिजाम कुशबेड़िया हनुमान मंदिर प्रांगण में बबलू धीबर, अमीर यादव, निरंजन यादव, दीपक शर्मा, सूरज रजक, चुनीलाल रजक, प्रदीप रजक, उत्तम धीबर, श्यामलाल धीबर, सुबल ठाकुर, राजेश रजक, विजय पंडित, दिलीप धीबर सहित अन्य ने डॉक्टर इरफान अंसारी के समक्ष कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

विधायक ने कहा कि जिस प्रकार आपलोगों ने कांग्रेस पर भरोसा किया है, निश्चित तौर पर आपको उचित सम्मान मिलेगा। कांग्रेस की विचारधारा आम जनों की विचारधारा के समान और समकक्ष है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी के नेतृत्व को आपने भरोसा किया है। इसलिए वह आपलोगों को झारखंड कांग्रेस टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कहा कि भाजपा ने युवाओं को गुमराह किया है। भाजपा की सरकार ने रोजगार छीन लिया गया। व्यवसायियों को जीएसटी की बुरी मार पड़ी है। किसानों को एमएसपी से वंचित किया जा रहा है। किसान अपनी मांग को लेकर लगातार आंदोलित है, लेकिन उन पर लाठियां बरसाई जा रही है। माताओं-बहनों को उज्जवला गैस योजना के नाम पर धोखा दिया गया है। आगे विधायक जी ने कहा कि अब समय आ गया है देश को चलाना है। देश को विकास की पटरी पर लाना है। रोजगार युवाओं की ज़रूरत है। तो आइए हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें। धर्म के नाम पर अब युवा गुमराह नहीं हो सकते। विधायक जी की बातों से सहमत होकर ज़ोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से विधायक जी का स्वागत किया।कहा कि हम सब में पंच परमेश्वर का वास होता है। आज जनप्रतिनिधियों पर जनता की आस है। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि इंसानियत की बात करे। तभी भारत का विकास होगा। वैसे भी विश्व में भारत की पहचान धर्मनिपेक्ष देश के रूप में है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उत्तम रिजेक्ट, परिमल मंडल, अभय पांडे, दानिश रहमान, मास्टर दाऊद, प्रवीण, रहमान सहित अनेको कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Jamtara News:बढ़ती महंगाई और सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Posted: 01 Sep 2021 06:30 AM PDT

 


ग्राम समाचार जामताड़ा।देश में बढ़ रही महंगाई और केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के विरोध में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से रैली निकाल बाजार का भ्रमण किया और अनुमंडल कार्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गया। जहां वामपंथी नेताओं ने सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया की अगुवाई में आयोजित रैली एवं धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने शहर का भ्रमण किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने बढ़ती महंगाई किसान विरोधी तीनों काला कानून एवं मजदूर विरोधी चार कोड को निरस्त करने पर विशेष जोर दिया। वहीं  17 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा। साथ ही किसान दिवस के दिन देशव्यापी आंदोलन किए जाने की बात जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों को परेशान कर रही है महीनों से पूरे देश में लाखों किसान मजदूर आंदोलन पर है लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए लगातार निर्णय ले रही है केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है कोरोना महामारी को रोकने में सरकार असफल रही लाखों लोग मौत के मुंह में समा गए कोरोना काल में सरकार की गलती के कारण केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं जिसके चलते हर आवश्यक वस्तुओं के दाम लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है जन विरोधी कानून केंद्र की सरकार अविलंब वापस ले कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर जन विरोधी कानून को निरस्त करने की मांग की गई।


क्या है इनकी मांग


डीजल पेट्रोल एवं गैस की मूल्यवृद्धि को वापस लो एवं बढ़ती महंगाई पर रोक लगाएं।

किसान विरोधी तीनों काला कानून एवं मजदूर विरोधी चार कोड को निरस्त करें।

सभी किसानों को ₹10000 महीना किसान पेंशन देने की गारंटी करें।

किए गए वादा के अनुसार राज्य सरकार शिक्षित युवाओं को महीना में 5000 से ₹7000 बेरोजगारी भत्ता भुगतान करने की गारंटी करें।

किए गए वादे के अनुसार पारा शिक्षक आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयोजिका रसोईया जल सहिया स्वास्थ्य सहिया सहित तमाम अनुबंध कर्मियों की मांग को अविलंब सरकार पूरा करें।

रिक्त शिक्षक पदों पर टेट पास युवाओं को नियुक्त किया जाए साथ ही सालाना दो लाख नौकरी देने का वादा को सरकार पूरा करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे हुए सभी योग्य व्यक्ति का नाम को जियो टैग सूची में दर्ज किया जाए साथ ही किए गए अयोग्य व्यक्ति का जांच करते हुए योग्य सूची में नाम दर्ज किया जाए एवं सभी को आवास स्वीकृति किया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 350000 प्राकलित राशि भुगतान किया जाए।

सरकार द्वारा वादे किए गए बिजली बिल को कम करते हुए प्रत्येक फीडर में सरकारी मिस्त्री का नियुक्त किया जाए साथ ही 24 घंटा बिजली देने की गारंटी करें।

सरकार द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोहरा नीति बनाकर किसानों का लोन माफी के नाम पर बैंक में हो रही धांधली पर कार्यवाही किया जाए साथ ही सभी किसानों का लोन सीधी माफ किया जाए।

मनरेगा योजना में हो रहे अनियमितता पर रोक लगाया जाए तथा उपयोगिता को देखते हुए योजना को स्वीकृति दिया जाए साथ ही मजदूरों को 200 दिनों की रोजगार एवं ₹350 प्रतिदिन मजदूरी देने की गारंटी करें।

प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने एवं सुधारने में हो रही धांधली पर रोक लगाया जाए एवं साथ ही सुचारु रुप से कार्ड बनाने की व्यवस्था किया जाए।

सभी गांव में नया चापानल लगवाया जाए साथ ही पानी टैंक एवं पुराने चापानल को मरम्मत कराते हुए शुद्ध पानी व्यवस्था किया जाए।

60 वर्ष के ऊपर सभी वृद्धा वृद्धाओं एवं विधवा को नया पेंशन दिया जाए एवं बकाया पेंशन भुगतान किया जाए साथ ही प्रतिमाह ₹3000 पेंशन नियमित भुगतान किया जाए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उपस्थिति की गारंटी किया जाए एवं स्वास्थ्य उप केंद्र में इलाज की व्यवस्था किया जाए।

खाद सुरक्षा से छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम को सूची में नाम दर्ज कराते हुए अविलंब अनाज दिया जाए तथा धांधली पर रोक लगाया जाए।

सभी स्कूलों में मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा देने की गारंटी करें।


यह थे उपस्थित

मौके पर सेनापति मुर्मू परितोष घोष बादल मंडल रत्नाकर माजी जमशेद अंसारी गौर रवानी गौतम राणा कालीपद रॉय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Rewari News : नगर पालिका धारूहेड़ा उपचुनाव : बुधवार को छ: उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

Posted: 01 Sep 2021 05:28 AM PDT

रेवाडी, 1 सितंबर। नगर पालिका धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के उप-चुनाव के लिए बुधवार को छ: उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार प्रदीप देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 अगस्त को आरंभ हुई थी जोकि दो सितंबर गुरूवार तक जारी रहेगी। उपचुनाव के लिए बुधवार को छ: उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार क्रमश: खेम चंद पुत्र गौरीशंकर, सन्नू देवी धर्मपत्नी खेम चंद, प्रदीप कुमार पुत्र मंगत राम, महेंद्र सिंह पुत्र मंगतराम, सुदेश धर्मपत्नी जितेंद्र व जितेंद्र पुत्र कंवर सिंह है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका, धारूहेड़ा के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए गुरूवार 2 सितंबर को 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते है। वहीं 3 सितंबर 2021 (शुक्रवार) दोपहर 11.30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों व मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी।

Rewari News : देश के गौरव पैराओलंपिक विजेता को सचिन पायलट सम्मानित करेंगे.... लखेरा

Posted: 01 Sep 2021 05:23 AM PDT



किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी किसान कांग्रेस के कृष्ण कुमार लखेरा कहा है जल्दी ही खिलाड़ियों के सम्मान में जयपुर में कार्यकम होगा कि देश का गौरव बढाने पर जयपुर की अवनी लखेरा, गोल्ड मेडल जीतने वाली, हरियाणा के योगश कथूनीया लखेरा,राजस्थान के सुदर गुजर देवेंद्र कुमार , हरियाणा के अतुल अतील गोल्ड मेडल लाने वाले, एवं निषाद कुमार और अन्य सभी खिलाड़ियों को सम्मान किया जाऐगा लखेरा कहा है कि हमारे देश के युवाओं ने पूरे विश्व में भारत का तिरंगा झंडा फहराने पर देश के 130 करोड़ लोगों का मान बढाया है सभी खिलाड़ियों के लिए राजस्थान सरकार एवं हरियाणा सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है  

Rewari News : कोरोना नियमो के पालन साथ कक्षा 4-5 वी के स्कूल खुले, बारिस के कारण आज पहले दिन स्ट्रेंथ रही काफी कम

Posted: 01 Sep 2021 06:25 AM PDT



देश में कोरोना महामारी के कारण शिक्षण संस्थान को धीरे धीरे खोला जा रहा है. हरियाणा में भी कोरोना काल के कारण लंबे समय से बंद पड़े स्कूल को दोबारा खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले 9 से 12, फिर 6 से 8 और अब 4 से 5 की कक्षाये भी शुरू कर दी गई है. सरकार की ओर से आज 01 सितंबर से प्रायमरी स्कूल की कक्षाये 4 से 5 को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. 



इसी कड़ी में रेवाड़ी में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्ष्मता के साथ आज से 4th और 5th की क्लास लगनी शुरू हो गई. सरकारी और निजी स्कूल में प्राईमरी विंग को खोलने के लिए कक्षाये लगाई गई. हालांकि आज पहले दिन स्कूलो में संख्या काफी कम रही. 



रेवाड़ी के GPS नंबर 1 राजकीय प्राथमिक पाठशाला समेत सभी विद्यालयों में माता पिता की अनुमती पत्र के साथ बच्चों को आने की अनुमति दी गई. बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कर एंट्री दी गई. स्कूल में सेनेटाईजर और मास्क अनिवार्य किया गया.

Rewari News : कैप्टन अजय यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, प्रथम विधायक की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Posted: 01 Sep 2021 05:17 AM PDT



रेवाडी में कांग्रेस पार्टी की ओर से पिछले दिनों करनाल में किसानो पर हुए लाठीचार्ज  विरोध  में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं कैप्टन अजय यदव ने अपने पिता और क्षेत्र के प्रथम विधायक स्र्व. राव अभय सिंह की जन्म जयंति पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव ने कार्यकर्ताओं के साथ राव अभय सिंह चौक पर बनी उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रृद्वांजलि दी।पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में रेवाडी विधायक चिरंजीव राव, पूर्व मंत्री एम एल रंगा व कांग्रेसी पदाधिकारियों और समर्थकों ने भाजपा सरकार द्वारा गत 28 अगस्त को करनाल में किसानों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन और परिवार पहचान पत्र विधेयक के विरोध में रोष प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम रेवाडी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भढास निकाली। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार अपने तानाशाही रवैये के चलते लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है। यह सरकार विपक्षी दलों, किसानों, मजदूरों और आम जनता की आवाज दबाने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रही है। भाजपा सरकार ने गत 28 अगस्त को किसानों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवाया, हरियाणा सरकार का अन्नदाताओं के साथ यह व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। शांतिप्रिय तरीके से विरोध कर रहे किसानों को जानवरों की तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। दर्जनों लहूलुहान हो गए और सैकड़ों को चोटें आईं। 



प्रथम विधायक स्र्व. राव अभय सिंह की जन्म जयंति पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव ने कार्यकर्ताओं के साथ राव अभय सिंह चौक पर बनी उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रृद्वांजलि दी। यादव ने कहा कि मेरे पिता जी स्र्व राव अभय सिंह जी कि इच्छा थी कि समाज के उपेेक्षित और जरूरतमंद लोगों की पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा की जाए। उनकी धर्मनिरपेक्षता, समाजिक सदभाव व शांति की विचारधारा में गहरी आस्था थी। हम सभी उनके दिखाए रास्ते पर ही चल रहे हैं। वे मिलनसार व्यक्ति थे और उनकी साफ सुथरी छवि के कारण ही आज हमारी तीसरी पीढी जनता की सेवा कर रही है। 

Rewari News : डहीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द मिलेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा -डॉ अरविंद

Posted: 01 Sep 2021 05:10 AM PDT

 


डहीना गांव में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने व विधायक लक्ष्मण यादव ने पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर अमन यादव को पगड़ी पहना कर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दादा जयपाल में गांव की तरफ से मांग पत्र दिया गया वह विजेंद्र डहीना ने सभी अतिथियों का गांव में पहुंचने पर गांव की तरफ से स्वागत किया। ग्रामीणों की सारी मांग मानते हुए डॉ अरविंद शर्मा ने 

 ₹500000 विकलांग गौशाला के लिए दिए।  जल्दी पीएचसी को सीएचसी का दर्जा व अस्पताल में एक बड़ा कमरा सांसद कोटे से बनाएंगे।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव का अहीर रेजिमेंट की मांग उठाने पर जोरदार स्वागत किया। और कहा कि यह मांग जायज है। लक्ष्मण यादव ने बताया कि सांसद अरविंद शर्मा भी इस मांग को उठाते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्दी इस मांग को पूरा करने की कोशिश करेंगे । इस अवसर पर सूबेदार रोहताश सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश यादव, मामन पंच,महिपाल पंच, डॉ सुरेश नरेंद्र युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Jamtara News:लापरवाही से बढ़ रहे बाइक चोरी की घटना

Posted: 01 Sep 2021 04:48 AM PDT

 


जामताड़ा शहर में बुधवार को सड़क किनारे खड़ा बाइक का हैंडल लॉक जांच करते पुलिस पदाधिकारी।

ग्राम समाचार जामताड़ा। बाइक चालक की लापरवाही से बढ़ रहे बाइक चोरी की घटना में अंकुश लगाने को लेकर जामताड़ा पुलिस ने अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत जामताड़ा शहर के विभिन्न मार्ग किनारे बगैर लोक के खड़े बाइक एवं कोई भी चाबी से हैंडल लॉक खुलने वाले बाइक को जप्त कर थाना लाने का काम किया गया। बुधवार सुबह से जामताड़ा टाउन थाना में अभियान शुरू की तैयारी हुई।जामताड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी नागेश्वर साव, गणेश कुमार, दीपक कुमार साव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष सुरक्षाकर्मी का समूह अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बाजार में कुच किया। बगैर हैंडल लॉक बाइक जांच अभियान की शुरुआत पुराना कोर्ट समीप गांधी प्रतिमा स्थल से शुरू हुई, सड़क के दोनों किनारे खड़े बाइक का लॉक जांच करते हुए पुलिस टीम सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड, बस स्टैंड तक जांच अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बुधवार को जामताड़ा थाना पुलिस ने दूसरी बार वैसे लापरवाह बाइक चालक को यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर आप अपने बाइक को बगैर हैंडल लॉक या जर्जर लॉक के साथ शहर के किसी स्थान में खड़ा करेंगे तो उक्त सभी बाइक जांच अभियान के तहत पुलिस थाना ले जाएगी इससे बेहतर होगा बाइक चालक अपने बाइक की सुरक्षा के प्रति गंभीरता बरतें और पुलिसिया कार्रवाई से बचें। हैंडल लॉक नहीं करने वाले के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक ऐसे बाइक मिले,जिसमें हैंडल लॉक नहीं था और लॉक था भी तो कोई भी चाबी से खुल जा रहा था। ऐसे मिले सभी बाइक को पुलिस ने जप्त कर जामताड़ा थाना ले आई है। पुलिस ने बैंक मोड़ सुभाष चौक इलाहाबाद बैंक टावर चौक आईसीआईसीआई बैंक रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया।  पुलिस पदाधिकारी नागेश्वर साव ने बताया कि लोग अपनी बाइक की सुरक्षा स्वयं करें कहीं भी बाजार मैं अपनी बाइक लगाए तो हैंडल लॉक जरूर करें क्योंकि बाइक चालक की लापरवाही से लगातार बाइक की चोरी हो रही है अपनी बाइक की सुरक्षा खुद करें और हैंडल लॉक करके ही इधर-उधर जाएं उन्होंने बताया कि यह अभियान थाना क्षेत्र के सभी जगहों में चलाया जा रहा है अभियान के दौरान अगर कोई भी बाइक बिना लॉक किए खड़ी पाई गई तो पुलिस उठाकर उसे चालान कर दिया जाएगा।

Pathargama News: कालाजार का एक मरीज मिला

Posted: 01 Sep 2021 04:41 AM PDT





ग्राम समाचार, पथरगामा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में जांच के उपरांत कोहवारा निवासी 23 वर्षीय शंकर कुमार महतो को कालाजार से पीड़ित पाया गया| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ रोहित कुमार रंजन के निगरानी में शंकर कुमार महतो का इलाज किया जा रहा है| इलाज के दौरान केटीएस रामविलास पंडित, केबीसी अमरेंद्र कुमार झा, एसआई संजय कुमार, एएनएम मधु कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे|

अमन राज:-

Pathargama News: एबीवीपी का राष्ट्रीय पर्व सदस्यता महा अभियान शुरू

Posted: 01 Sep 2021 04:36 AM PDT





ग्राम समाचार, पथरगामा:-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय पर्व सदस्यता महाअभियान आज  पथरगामा नगर इकाई तथा कॉलेज इकाई द्वारा प्रारंभ कर दिया गया। स्थानीय शशि भूषण सिंह सत्येंद्र प्रसाद सिंह जनजातीय महाविद्यालय अध्यक्ष अंकित मिश्राने बताया कि हमारा यह अभियान 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाला है। जिसमें हम  सभी स्कूल, कॉलेज तक कोचिंग संस्थान में जाकर वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को परिषद के बारे में बताकर उनको अपनी तरफ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। हमने अपने अभियान की शुरुआत अपने पथरगामा कॉलेज से  की हैं। यहां के छात्र - छात्राओं में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  को जानने के प्रति काफी उत्सुकता दिखाई दी।  वही नगर सह मंत्री गितिष आनंद ने बताया कि हमसे जुड़कर आप राष्ट्र पुनर्निर्माण के पुनीत यज्ञ में अपनी समिधा डालें। अभाविप के सदस्यता अभियान के जरिये विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का सदस्य बनें व राष्ट्र हित, लोक हित, छात्र हित में अपना योगदान दें।

अमन राज:- 

Pathargama News: प्रखंड कार्यकारी समिति प्रधान प्रतिनिधि घायल

Posted: 01 Sep 2021 04:31 AM PDT




ग्राम समाचार, पथरगामा:- 1 सितंबर बुधवार को मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर से प्रखंड मुख्यालय जा रहे प्रखंड कार्यकारी समिति प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल भगत पथरगामा सापीन नदी पुल पर उभर आए आनेको गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर गिर जाने से घायल हो गएl आनन-फानन में उन्हें ग्रामीणों की मदद से उन्हें पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया l जहां  डॉक्टर रोहित रंजन के देखरेख में  उनका प्राथमिक उपचार किया गया l नंदलाल भगत के सर में एवं पैर में चोट लगी है, फिलहाल खतरे से पूरी तरह से बाहर है l

अमन राज:- 

Post Bottom Ad

Pages