ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 22, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Chandan News: मलेरिया मुक्त बिहार को लेकर घर घर एमडीए खुराक दवाई वितरण

Posted: 22 Sep 2021 10:23 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विदित हो कि  फाइलेरिया मुक्त बिहार बनाने को लेकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर 20 सितंबर से महा अभियान चलाकर घर घर एम डी ए की खुराक लाई जा रही है जो यह कार्यक्रम 14 दिनों तक निर्धारित किया गया। फाइलेरिया अथवा हाथी (अंडकोष में सूजन)एक कष्टदायक रोग है। जो मच्छर को काटने से फैलता है। फाइलेरिया के संक्रमण से खास तौर पर बच्चों में प्रभावित 

होती है। जिसे लेकर प्रदेश के 38 जिलों में जड़ से खत्म करने के लिए एमडीए की खुराक स्वास्थ्य कर्मी आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर घर जाकर दवा खिलाई जा रही है। जो 20 सितंबर से खुराक खिलाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें मुख्य रूप से 2 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे के साथ गर्भवती महिलाओं के साथ साथ गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों दवाई खिलाना वर्जित रखा गया है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पी सी आई सुरज केशरी, आशा फैसिलिटेटर के साथ स्वास्थ्य कर्मी अपेक्षित है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Bounsi News:- 8 वर्षीय बालक गर्म तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी,किया गया रेफर

Posted: 22 Sep 2021 10:18 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड स्थित दुर्गा स्थान के समीप एक घर में 8 वर्षीय बालक गर्म तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को दुर्गा स्थान समीप दलिया निवासी छोटे शाह का 8 वर्षीय पुत्र पलटू साह अपने घर में खेल रहा था। खेलने के क्रम में गर्म तेल की कढ़ाई से टकरा गया जिसके कारण गर्म तेल 

की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया गया कि, परिजन उस वक्त खाना बना रहे थे। घटना में बालक का पीठ बुरी तरीके से जख्मी हो गया। उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी बालक को बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मिथिलेश कुमार ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार किया। बेहतर उपचार के लिए बालक को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Chandan News: फुटबॉल मैदान बना कचरा युक्त अतिक्रमण का मैदान

Posted: 22 Sep 2021 10:05 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जहां एक तरफ पूरे भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु परेशान हैं। वहीं प्रखंड कार्यालय के कुछ ही दुर स्थित आरएमके जी उच्च विद्यालय के सामने मैदान पर गंदगी का अंबार देखा गया। जिसे लेकर चांदन बाजार के खेल प्रेमी सी एस ए कैप्टन  प्रिंस कुमार ने बताया कि इस खेल मैदान के प्रति कुछ हद तक लोग सहयोग करने में तत्पर दिखते हैं। लेकिन चांदन बाजार के कुछ लोग इस अभियान की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण चांदन की हृदयस्थली और प्रखंड मुख्यालय  के सबसे बड़े खेल के मैदान में देखने को है। लाख मना करने 

के बावजूद लोग नही मानते और उन्होंने  इस मैदान को शौचालय बना कर रख दिया है।सरकार की ओर से हर घर में शौचालय के लिए धन राशि भी दी गई है,वो उसका उपयोग कहां करते हैं,ये पता नही। जबकि इस खेल के मैदान पर बच्चे और युवा,क्रिकेट ,फुटबॉल ,वॉलीबॉल आदि खेलते हैं, कुछ युवा सिपाही,आर्मी एवम दरोगा भर्ती के लिए दौड़ने का भी अभ्यास करते हैं, कोई रैली समारोह या यज्ञ आदि के लिए भी इसी मैदान का सहारा लिया जाता है। फिर भी ये खेल का मैदान धीरे धीरे शौचालय में तब्दील होता दिख रहा है। इस मैदान को गन्दगी से बचाने और वातावरण बनाने के लिए चांदन बाजार के लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों एवं सक्षम पदाधिकारी गण की सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर मुख्य रूप से सी एस ए प्रिंस कुमार, मोहम्मद शरीफ, आदित्य कुमार, गौतम कुमार अमानत, मुकेश कुमार, मंटू कुमार,छोटू,मोहीत रितेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: सड़क दुर्घटना में दो युवक हूआ घायल

Posted: 22 Sep 2021 10:03 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग स्थित चांदन पुल समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल होने की मामला देखा गया। जानकारी के अनुसार यूवक पवन कुमार साह  पिता मदन साह उम्र 30 वर्ष सुरेंद्र कुमार साह पिता  शिवो साह उम्र 34 वर्ष ग्राम सामुखिया मोड निवासी अपने ही बाइक से निजी काम के लिए एक दोस्तों के साथ 

देवघर जा रहे था। जो बाइक से जाने के क्रम में मुख्य सड़क पर ब्रेकर से बाइक चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ जाने से चांदन पुल के पास गिर पड़ा। जिसे देख राहगीरों की मदद से दोनों घायल युवक पवन कुमार साह एवं सुरेंद्र कुमार साह को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। जहां उपचार कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के चिकित्सक अभिजीत रंजन ने दोनों घायल युवक को बेहतर इलाज कर घर भेज दिया बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Rewari News : HSSC की पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर परीक्षा 26 को 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी, परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू

Posted: 22 Sep 2021 09:14 AM PDT

रेवाड़ी : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा जिला में 26 सितंबर को आयोजित की जाने वाली पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर की परीक्षाओं को नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। ये परीक्षाएं जिला में 38 केन्द्रों पर आयोजित होनी हैं।

जिलाधीश की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इन परीक्षाओं को नकल रहित, सुचारू रूप से संचालन व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि तक भीड़ एकत्रित होने व किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने व 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा इस दायरे में प्रात: 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होंगे।

Rewari News : हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत लगाए गए रोजगार मेले में 73 युवाओं का हुआ का चयन

Posted: 22 Sep 2021 09:07 AM PDT

 


रेवाड़ी 22 सितंबर। हरियाणा कौशल विकास मिशन दवारा बुधवार को महा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सुनील यादव प्रिंसिपल गवर्नमेंट आईटीआई रेवाड़ी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोहत्साहित किया। रोजगार मेले में लगभग एक दर्जन विभिन क्षेत्र की नामी कंपनियों ने शिरकत की। इस मेले में हरियाणा स्किल मिशन के तहत पंजीकृत छात्र छात्राओं सहित आस-पास के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया।


कंपनियों ने इस दौरान 300 से ज्यादा युवाओं का साक्षात्कार लिया और 73 युवाओं का चयन किया। इस मौके पर केडीएम इंफोटेक के डायरेक्टर रविंद्र महलावत, हरियाणा कौशल विकास मिशन से परियोजना प्रबंधक वैश्यंपायन जैन, जिला कौशल समन्वयक सनीपाल उपस्थित रहे।

Rewari News : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर रेवाड़ी जिला प्रशासन की वीर शहीदों को श्रद्घांजलि

Posted: 22 Sep 2021 09:00 AM PDT

रेवाड़ी 22 सितंबर। देश के वीर शहीदों को मान-सम्मान देते हुए जिला ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा जिला के 86 राजकीय विद्यालयों का नामकरण वीर शहीदों के नाम पर करनेे की मंजूरी प्रदान की गई है।



उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी इस संबंध में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शहीदों का मान-सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। उनके बलिदानों के कारण ही हम आजादी की खुली हवा में सुख व चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन राजकीय विद्यालयों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है उनमें 20 वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, 20 उच्च विद्यालय, 14 मिडल स्कूल तथा 32 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं।
इन 20 राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालयों को दी मंजूरी
गांव आसियाकी गौरावास, बालावास, बेरली खुर्द, बोडिया कमालपुर, दडौली, जाडरा, झाल, जुड्डïी, कंवाली, करावर, लूला अहीर, मंदौला, मायन, मोहनपुर, मोतला कलां, नाहड़, पीथड़ावास, सहारनवास, ततारपुर इस्तमुरार व जैनाबाद गांव के जिला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालयों को जिला प्रशासन द्वारा मंजूरी दी गई है।
इन 20 उच्च विद्यालयों को मिली मंजूरी
गांव आसलवास, बालधन कलां, बासदूधा, बिसोहा, चिमनावास, दखौरा, गोठड़ा टप्पा खोरी, गुडियानी, लिसान, मोहदीनपुर, मूंदी, मुसेपुर, नैनसुखपुरा, पातूहेड़ा, पुंसिका, सहादत्तनगर, श्याम नगर, सुरहैली, टांकड़ी व टूमना गांव के उच्च विद्यालयों को जिला प्रशासन से मंजूरी मिली है।
इन 14 मिडल स्कूलों के नाम पर लगी मोहर
गांव औलांत, भैरमपुर, भुडला, बोहका, फतेहपुरी टप्पा डहीना, ढोकिया, गिंदोखर, हरीनगर, खालेटा, मंदौला, नांधा, नया गांव, प्राणपुरा (खोरी) व सुर्खपुर गांव के मिडल स्कूलों के नाम पर जिला प्रशासन ने अपनी मोहर लगाई है।
इन 32 प्राथमिक विद्यालयों को मिली स्वीकृति
गांव बालियर कलां, बांस-बिटौड़ी, भगवानपुर, कढू, भुडला, बुडौली, गिंदोखर, हुसैनपुर, जलालपुर, झाबुआ, जुड्डïी, काहड़ी, कंवाली, कतोपुरी, खालेटा, खलीलपुरी, खडग़वास, खरखड़ी, खेड़ा आलमपुर, खोल बाल, कोसली बाल व कन्या, कोराहड़, लिसान मामडिय़ा ठेठर, मुमताजपुर, नाहड़, नांगलमूंदी, प्राणपुरा (खोरी), राजपुरा आलमगीर, रामपुरी, सहादत्तनगर गांव के 32 प्राथमिक विद्यालयों को स्वीकृति दी है।
इस बैठक में सीटीएम रोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Rewari News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को सरसों के 2 किलोग्राम बैग का किया जाएगा वितरण, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे सरसों के नि:शुल्क बैग

Posted: 22 Sep 2021 08:57 AM PDT

रेवाड़ी 22 सितंबर। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला रेवाड़ी में रबी 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) स्कीम के अन्तर्गत सरसों के उत्तम किस्मों के 2 किलोग्राम बैग प्रत्येक किसान को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरसों की आरएच 725, पीएम-31, सीएस-60, आरजीएन-298 एवं सीएस-58 किस्मों के मिनिकिट जिला रेवाड़ी के किसानों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।
मिनिकिट सभी खण्ड कृषि अधिकारियों को आवंटित कर दिए गए हैं। मिनिकिट प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसान मेरी फराल-मेरा ब्ययौरा पर पंजीकरण की रसीद व आधार की प्रति सहित संबंधित कृषि विकास अधिकारी या खंड कृषि अधिकारी के कार्यालय से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं।

Rewari News : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया शहीदों को नमन

Posted: 22 Sep 2021 08:53 AM PDT



रेवाड़ी 22 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर राव तुलाराम सहित सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। बता दें कि यह दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर मनाया जाता है। देश के वीर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। 

सहकारिता मंत्री ने कहा कि वीर शहीद किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्ररेणा स्त्रोत हैं। हमें इनकी कुर्बानियों एवं बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा करनी चाहिए और उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलते हुए देश प्रेम व भाईचारे की परम्परा को कायम रखना चाहिए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन् करता हूं, जिनके बलिदान की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर शहीद हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे।

Rewari News : मीडिया व सोशल मीडिया समाज का प्रमुख आयना :: अरविंद सैनी

Posted: 22 Sep 2021 08:50 AM PDT

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने रेवाड़ी पहुंचकर पार्टी की आईटी टीम व मीडिया टीम से मुलाकात की। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने रेवाड़ी रेस्ट हाउस पहुंचकर रेवाड़ी की मीडिया व पार्टी की मीडिया व आईटी टीम से मुलाकात की।



बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अरविंद यादव ने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया समाज का प्रमुख आयना है। समाज में क्या संदेश और कैसे देना है यह मीडिया भली भांति जानती है। आज के युग में मीडिया का सबसे योगदान है।
जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कहा कि भाजपा रेवाड़ी का प्रत्येक पदाधिकारी पार्टी के प्रति समर्पित है। उन्होने कहा कि रेवाड़ी मीडिया व आईटी का काम सराहनीय है और वे आगे भी आईटी व मीडिया टीम की मजबूती पर बल देंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता वंदना पोपली ने कहा कि आज का युग नेटवर्किंग व सोशल मीडिया का है। उन्होने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया वो सबसे बड़ी ताकत है जो किसी भी सच्चाई को मजबूती से उठाती है। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल व आई टी प्रमुख एडवोकेट नवीन शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, विस्तारक उमेद सिंह, पंचायती प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बिजेंद्र यादव, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जैनाबाद, सह आईटी प्रमुख यशवंत चौहान, श्याम यादव, योगेश राव, एडवोकेट राजेश सैनी, नीतिन गुप्ता, सावन सैनी व महेश सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Rewari News : अहीर कॉलेज की रजिस्ट्री का मामला उजागर होने पर सांसद राव इंद्रजीत की ईमानदारी का ढोल फटा :: सतीश यादव

Posted: 22 Sep 2021 08:40 AM PDT


आज अहीर कालेज को लेकर रेवाड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए संपूर्णानंद पर जिस तरह से कातिलाना हमला किया गया, उससे राव इंद्रजीत सिंह की बौखलाहट सामने आ गई है, सांसद व उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतर कर लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर रहे हैं, सांसद अपने समर्थकों से जन आवाज को दबा कर अहीर कॉलेज की सच्चाई जनता के सामने लाने से रोकना चाहते हैं। पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने  
इस तरह के हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आज जनता पहचाने कि गुंडा गर्दी किन लोगो ने किस नेता के इशारे पर की।
 अहीर कॉलेज का निर्माण क्षेत्र के लोगों के खून पसीने की कमाई से हुआ था जिसे हड़पने की नीयत से कॉलेज के सभी सदस्यों को हटाकर जमीन की रजिस्ट्री तक करवा ली गई। 
अगर राव इंद्रजीत सिंह ईमानदार हैं और उनमें हिम्मत है तो सामने आकर स्वयं जवाब दे कहा गए कालेज के संस्थापक सदस्य और आज जो 15 सदस्य है उनके नाम बताए। न कि नगर परिषद की चेयरमैन पूनम यादव और जिला प्रमुख शशि बाला महिलाओं से बयान जारी करवा करके अपना बचाव न करें। 
उन्होंने कहा कि कॉलेज की संपत्ति को बचाने के लिए जन आंदोलन जारी रहेगा और लगातार आवाज उठाई जाएगी। सतीश यादव ने सरकार से मांग कि जिस तरह संपूर्णानंद पर हमला किया गया इस मामले के आरोपियों और हमले के पीछे साजिश करने वालो पर भी सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में सच्चाई सामने लाने वाले लोगों पर कातिलाना हमला करने की हिम्मत कोई न जुटा सके ।
सतीश यादव ने कहा कि राव इंदरजीत के समर्थक जनाधार वाले नेता बता रहे हैं। अगर उन्हें अपने नेता का जनाधार दिखाई देता है तो राव का त्यागपत्र दिलवाए और इंसाफ मंच से सतीश यादव के सामने चुनाव लड़वाए जनता के सामने आ जाएगा कि जनाधार किसका ज्यादा है।

Rewari News : शहर के कंपनी बाग की गलियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से कॉलोनीवासी परेशान

Posted: 22 Sep 2021 07:57 AM PDT

रेवाडी। शहर के कंपनी बाग में पिछले 3 महीने से शिविर का पानी गलियों में भरा हुआ है। लोगों के बार-बार शिकायत व हर संभव कौशिशों के बावजूद समस्या जस की तस है। स्थानिय निवासियों का कहना है कि जिला प्रशासन और ठेकेदार द्वारा जान भूझकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रशासन की नाकामी की वजह से हमें नरकीय जीवन जीना पड रहा है। पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने आज कंपनी बाग में पंहूच कर जायजा लिया। यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पास कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि कंपनी बाग में शिविर की समस्या आ रही है और मैंने संबंधित अधिकारियों को भी इसे जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए थे लेकिन आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब समस्या का समाधान नही हुआ तो मैंने कल एसडीएम रेवाडी को कहा कि मैं कल स्वयं वहां का दौरा करूंगा और अधिकारियों को भी वहां पर भेजो। लेकिन आज भी यहां पर मात्र एक जेई के अलावा कोई नही आया और नाममात्र के लिए एक टैंकर लगाकर थोडा बहूत पानी निकाल दिया गया। 



कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि जो नेता चुनाव में बोलते थे कि हम रेवाडी को सिंगापुर बना देगें वो आजकल रेवाडी में आकर भी नही देखते कि लोगों का किस तरह जीना दुर्भर हो रहा है। वहीं नगर परिषद के चुनाव में भी भाजपा ने लोगों से लंबे चौडे वायदे करके वोट तो हांसिल कर ली, लेकिन वोट लेते ही अपने वायदे भूल गए। हालात यहां पर ऐसे हो गए हैं कि हर घर में आदमी बिमार हो गए हैं और बहूत ज्यादा दुर्गंध आती है। लोगों को अपनी नौकरी और बच्चों को स्कूल में शिविर के पानी में से निकल कर स्कूल जाना पड रहा है। उन्होंने कहा कि आज शहर की दुर्दशा हो गई है। लोगों को समय पर पानी नही मिल रहा है, बिजली के कट लग रहे हैं। जगह-जगह शिविर ओवरफ्लो हो रहे हैं, स्ट्रीट लाईट नही जलती है। जबकि बरसात के मौसम में रात के समय में तो लोगों को बहूत मुसीबत का सामना करना पडता होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि वहीं लोगों को प्रोपट्र्री आईडी को लेकर भी नगर परिषद के चक्कर काटने पड रहे हैं। मौजूद सरकार जानभूझकर लोगों को परेशान करने में लगी हुई है। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि जान भूझकर बरसात के मौसम में गली को खोद दिया ताकि जनता परेशान हो और मात्र पानी की पाईप लाईन के लिए सारे रोड को तोडने की क्या जरूरत थी। लोगों की मेहनत के पैसे को सरकार द्वारा व्यर्थ ही बहाया जा रहा है। 

Rewari News : अहीर कॉलेज रजिस्ट्री मामले की शिकायत सीएम विंडो पर करने जा रहे सम्पूर्णानन्द पर जानलेवा हमला

Posted: 22 Sep 2021 08:28 AM PDT

 


रेवाडी। अहीर कॉलेज जमीन विवाद दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्णानंद को भाजपा नेता तथा उसके साथियों ने पीटकर बूरे तरीके से लहू लुहान कर दिया। सबसे बडी बात यह रही कि पुलिस हेड क्वाटर्र से मात्र 300 मीटर की दूरी पर भी पुलिस नही पंहूची। चंद ही मिंटों में यह बात रेवाडी शहर में पंहूच गई और सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी उसके बाद पुलिस वहां पर पंहूची और कैप्टेन अजय सिंह यादव ने भी मौके पर पंहूचकर घटना का जायजा लिया। लेकिन तब तक आरोपी संपूर्णानंद को घायल अवस्था में गाड़ी में डालकर ले गए थे। 

Pages