ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Chandan News: मलेरिया मुक्त बिहार को लेकर घर घर एमडीए खुराक दवाई वितरण
- Bounsi News:- 8 वर्षीय बालक गर्म तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी,किया गया रेफर
- Chandan News: फुटबॉल मैदान बना कचरा युक्त अतिक्रमण का मैदान
- Chandan News: सड़क दुर्घटना में दो युवक हूआ घायल
- Rewari News : HSSC की पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर परीक्षा 26 को 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी, परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू
- Rewari News : हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत लगाए गए रोजगार मेले में 73 युवाओं का हुआ का चयन
- Rewari News : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर रेवाड़ी जिला प्रशासन की वीर शहीदों को श्रद्घांजलि
- Rewari News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को सरसों के 2 किलोग्राम बैग का किया जाएगा वितरण, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे सरसों के नि:शुल्क बैग
- Rewari News : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया शहीदों को नमन
- Rewari News : मीडिया व सोशल मीडिया समाज का प्रमुख आयना :: अरविंद सैनी
- Rewari News : अहीर कॉलेज की रजिस्ट्री का मामला उजागर होने पर सांसद राव इंद्रजीत की ईमानदारी का ढोल फटा :: सतीश यादव
- Rewari News : शहर के कंपनी बाग की गलियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से कॉलोनीवासी परेशान
- Rewari News : अहीर कॉलेज रजिस्ट्री मामले की शिकायत सीएम विंडो पर करने जा रहे सम्पूर्णानन्द पर जानलेवा हमला
- Jamtara News:साइबर अपराध पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी
- Jamtara News:लॉटरी के नाम पर साइबर आरोपितों ने तीन लोगों का व्हाट्सएप किया हैक
- Jamtara News:तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुई
- Jamtara News:छात्र छात्राओं के लिए कल्याण विभाग में निःशुल्क साइकिल देने का प्रावधान
- Rewari News : स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल पोसवाल की पुण्य तिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया
| Chandan News: मलेरिया मुक्त बिहार को लेकर घर घर एमडीए खुराक दवाई वितरण Posted: 22 Sep 2021 10:23 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विदित हो कि फाइलेरिया मुक्त बिहार बनाने को लेकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर 20 सितंबर से महा अभियान चलाकर घर घर एम डी ए की खुराक लाई जा रही है जो यह कार्यक्रम 14 दिनों तक निर्धारित किया गया। फाइलेरिया अथवा हाथी (अंडकोष में सूजन)एक कष्टदायक रोग है। जो मच्छर को काटने से फैलता है। फाइलेरिया के संक्रमण से खास तौर पर बच्चों में प्रभावित होती है। जिसे लेकर प्रदेश के 38 जिलों में जड़ से खत्म करने के लिए एमडीए की खुराक स्वास्थ्य कर्मी आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर घर जाकर दवा खिलाई जा रही है। जो 20 सितंबर से खुराक खिलाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें मुख्य रूप से 2 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे के साथ गर्भवती महिलाओं के साथ साथ गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों दवाई खिलाना वर्जित रखा गया है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पी सी आई सुरज केशरी, आशा फैसिलिटेटर के साथ स्वास्थ्य कर्मी अपेक्षित है। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Bounsi News:- 8 वर्षीय बालक गर्म तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी,किया गया रेफर Posted: 22 Sep 2021 10:18 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित दुर्गा स्थान के समीप एक घर में 8 वर्षीय बालक गर्म तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को दुर्गा स्थान समीप दलिया निवासी छोटे शाह का 8 वर्षीय पुत्र पलटू साह अपने घर में खेल रहा था। खेलने के क्रम में गर्म तेल की कढ़ाई से टकरा गया जिसके कारण गर्म तेल की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया गया कि, परिजन उस वक्त खाना बना रहे थे। घटना में बालक का पीठ बुरी तरीके से जख्मी हो गया। उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी बालक को बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मिथिलेश कुमार ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार किया। बेहतर उपचार के लिए बालक को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Chandan News: फुटबॉल मैदान बना कचरा युक्त अतिक्रमण का मैदान Posted: 22 Sep 2021 10:05 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जहां एक तरफ पूरे भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु परेशान हैं। वहीं प्रखंड कार्यालय के कुछ ही दुर स्थित आरएमके जी उच्च विद्यालय के सामने मैदान पर गंदगी का अंबार देखा गया। जिसे लेकर चांदन बाजार के खेल प्रेमी सी एस ए कैप्टन प्रिंस कुमार ने बताया कि इस खेल मैदान के प्रति कुछ हद तक लोग सहयोग करने में तत्पर दिखते हैं। लेकिन चांदन बाजार के कुछ लोग इस अभियान की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण चांदन की हृदयस्थली और प्रखंड मुख्यालय के सबसे बड़े खेल के मैदान में देखने को है। लाख मना करने के बावजूद लोग नही मानते और उन्होंने इस मैदान को शौचालय बना कर रख दिया है।सरकार की ओर से हर घर में शौचालय के लिए धन राशि भी दी गई है,वो उसका उपयोग कहां करते हैं,ये पता नही। जबकि इस खेल के मैदान पर बच्चे और युवा,क्रिकेट ,फुटबॉल ,वॉलीबॉल आदि खेलते हैं, कुछ युवा सिपाही,आर्मी एवम दरोगा भर्ती के लिए दौड़ने का भी अभ्यास करते हैं, कोई रैली समारोह या यज्ञ आदि के लिए भी इसी मैदान का सहारा लिया जाता है। फिर भी ये खेल का मैदान धीरे धीरे शौचालय में तब्दील होता दिख रहा है। इस मैदान को गन्दगी से बचाने और वातावरण बनाने के लिए चांदन बाजार के लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों एवं सक्षम पदाधिकारी गण की सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर मुख्य रूप से सी एस ए प्रिंस कुमार, मोहम्मद शरीफ, आदित्य कुमार, गौतम कुमार अमानत, मुकेश कुमार, मंटू कुमार,छोटू,मोहीत रितेश कुमार इत्यादि मौजूद थे। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Chandan News: सड़क दुर्घटना में दो युवक हूआ घायल Posted: 22 Sep 2021 10:03 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग स्थित चांदन पुल समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल होने की मामला देखा गया। जानकारी के अनुसार यूवक पवन कुमार साह पिता मदन साह उम्र 30 वर्ष सुरेंद्र कुमार साह पिता शिवो साह उम्र 34 वर्ष ग्राम सामुखिया मोड निवासी अपने ही बाइक से निजी काम के लिए एक दोस्तों के साथ देवघर जा रहे था। जो बाइक से जाने के क्रम में मुख्य सड़क पर ब्रेकर से बाइक चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ जाने से चांदन पुल के पास गिर पड़ा। जिसे देख राहगीरों की मदद से दोनों घायल युवक पवन कुमार साह एवं सुरेंद्र कुमार साह को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। जहां उपचार कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के चिकित्सक अभिजीत रंजन ने दोनों घायल युवक को बेहतर इलाज कर घर भेज दिया बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Posted: 22 Sep 2021 09:14 AM PDT रेवाड़ी : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा जिला में 26 सितंबर को आयोजित की जाने वाली पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर की परीक्षाओं को नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। ये परीक्षाएं जिला में 38 केन्द्रों पर आयोजित होनी हैं। जिलाधीश की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इन परीक्षाओं को नकल रहित, सुचारू रूप से संचालन व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि तक भीड़ एकत्रित होने व किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने व 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा इस दायरे में प्रात: 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होंगे। |
| Rewari News : हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत लगाए गए रोजगार मेले में 73 युवाओं का हुआ का चयन Posted: 22 Sep 2021 09:07 AM PDT
रेवाड़ी 22 सितंबर। हरियाणा कौशल विकास मिशन दवारा बुधवार को महा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सुनील यादव प्रिंसिपल गवर्नमेंट आईटीआई रेवाड़ी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोहत्साहित किया। रोजगार मेले में लगभग एक दर्जन विभिन क्षेत्र की नामी कंपनियों ने शिरकत की। इस मेले में हरियाणा स्किल मिशन के तहत पंजीकृत छात्र छात्राओं सहित आस-पास के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया। कंपनियों ने इस दौरान 300 से ज्यादा युवाओं का साक्षात्कार लिया और 73 युवाओं का चयन किया। इस मौके पर केडीएम इंफोटेक के डायरेक्टर रविंद्र महलावत, हरियाणा कौशल विकास मिशन से परियोजना प्रबंधक वैश्यंपायन जैन, जिला कौशल समन्वयक सनीपाल उपस्थित रहे। |
| Rewari News : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर रेवाड़ी जिला प्रशासन की वीर शहीदों को श्रद्घांजलि Posted: 22 Sep 2021 09:00 AM PDT रेवाड़ी 22 सितंबर। देश के वीर शहीदों को मान-सम्मान देते हुए जिला ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा जिला के 86 राजकीय विद्यालयों का नामकरण वीर शहीदों के नाम पर करनेे की मंजूरी प्रदान की गई है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी इस संबंध में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शहीदों का मान-सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। उनके बलिदानों के कारण ही हम आजादी की खुली हवा में सुख व चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन राजकीय विद्यालयों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है उनमें 20 वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, 20 उच्च विद्यालय, 14 मिडल स्कूल तथा 32 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। इन 20 राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालयों को दी मंजूरी गांव आसियाकी गौरावास, बालावास, बेरली खुर्द, बोडिया कमालपुर, दडौली, जाडरा, झाल, जुड्डïी, कंवाली, करावर, लूला अहीर, मंदौला, मायन, मोहनपुर, मोतला कलां, नाहड़, पीथड़ावास, सहारनवास, ततारपुर इस्तमुरार व जैनाबाद गांव के जिला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालयों को जिला प्रशासन द्वारा मंजूरी दी गई है। इन 20 उच्च विद्यालयों को मिली मंजूरी गांव आसलवास, बालधन कलां, बासदूधा, बिसोहा, चिमनावास, दखौरा, गोठड़ा टप्पा खोरी, गुडियानी, लिसान, मोहदीनपुर, मूंदी, मुसेपुर, नैनसुखपुरा, पातूहेड़ा, पुंसिका, सहादत्तनगर, श्याम नगर, सुरहैली, टांकड़ी व टूमना गांव के उच्च विद्यालयों को जिला प्रशासन से मंजूरी मिली है। इन 14 मिडल स्कूलों के नाम पर लगी मोहर गांव औलांत, भैरमपुर, भुडला, बोहका, फतेहपुरी टप्पा डहीना, ढोकिया, गिंदोखर, हरीनगर, खालेटा, मंदौला, नांधा, नया गांव, प्राणपुरा (खोरी) व सुर्खपुर गांव के मिडल स्कूलों के नाम पर जिला प्रशासन ने अपनी मोहर लगाई है। इन 32 प्राथमिक विद्यालयों को मिली स्वीकृति गांव बालियर कलां, बांस-बिटौड़ी, भगवानपुर, कढू, भुडला, बुडौली, गिंदोखर, हुसैनपुर, जलालपुर, झाबुआ, जुड्डïी, काहड़ी, कंवाली, कतोपुरी, खालेटा, खलीलपुरी, खडग़वास, खरखड़ी, खेड़ा आलमपुर, खोल बाल, कोसली बाल व कन्या, कोराहड़, लिसान मामडिय़ा ठेठर, मुमताजपुर, नाहड़, नांगलमूंदी, प्राणपुरा (खोरी), राजपुरा आलमगीर, रामपुरी, सहादत्तनगर गांव के 32 प्राथमिक विद्यालयों को स्वीकृति दी है। इस बैठक में सीटीएम रोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। |
| Posted: 22 Sep 2021 08:57 AM PDT रेवाड़ी 22 सितंबर। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला रेवाड़ी में रबी 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) स्कीम के अन्तर्गत सरसों के उत्तम किस्मों के 2 किलोग्राम बैग प्रत्येक किसान को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरसों की आरएच 725, पीएम-31, सीएस-60, आरजीएन-298 एवं सीएस-58 किस्मों के मिनिकिट जिला रेवाड़ी के किसानों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। मिनिकिट सभी खण्ड कृषि अधिकारियों को आवंटित कर दिए गए हैं। मिनिकिट प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसान मेरी फराल-मेरा ब्ययौरा पर पंजीकरण की रसीद व आधार की प्रति सहित संबंधित कृषि विकास अधिकारी या खंड कृषि अधिकारी के कार्यालय से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। |
| Rewari News : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया शहीदों को नमन Posted: 22 Sep 2021 08:53 AM PDT रेवाड़ी 22 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर राव तुलाराम सहित सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। बता दें कि यह दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर मनाया जाता है। देश के वीर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वीर शहीद किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्ररेणा स्त्रोत हैं। हमें इनकी कुर्बानियों एवं बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा करनी चाहिए और उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलते हुए देश प्रेम व भाईचारे की परम्परा को कायम रखना चाहिए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन् करता हूं, जिनके बलिदान की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर शहीद हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। |
| Rewari News : मीडिया व सोशल मीडिया समाज का प्रमुख आयना :: अरविंद सैनी Posted: 22 Sep 2021 08:50 AM PDT भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने रेवाड़ी पहुंचकर पार्टी की आईटी टीम व मीडिया टीम से मुलाकात की। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने रेवाड़ी रेस्ट हाउस पहुंचकर रेवाड़ी की मीडिया व पार्टी की मीडिया व आईटी टीम से मुलाकात की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अरविंद यादव ने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया समाज का प्रमुख आयना है। समाज में क्या संदेश और कैसे देना है यह मीडिया भली भांति जानती है। आज के युग में मीडिया का सबसे योगदान है। जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कहा कि भाजपा रेवाड़ी का प्रत्येक पदाधिकारी पार्टी के प्रति समर्पित है। उन्होने कहा कि रेवाड़ी मीडिया व आईटी का काम सराहनीय है और वे आगे भी आईटी व मीडिया टीम की मजबूती पर बल देंगे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता वंदना पोपली ने कहा कि आज का युग नेटवर्किंग व सोशल मीडिया का है। उन्होने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया वो सबसे बड़ी ताकत है जो किसी भी सच्चाई को मजबूती से उठाती है। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल व आई टी प्रमुख एडवोकेट नवीन शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, विस्तारक उमेद सिंह, पंचायती प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बिजेंद्र यादव, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जैनाबाद, सह आईटी प्रमुख यशवंत चौहान, श्याम यादव, योगेश राव, एडवोकेट राजेश सैनी, नीतिन गुप्ता, सावन सैनी व महेश सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। |
| Posted: 22 Sep 2021 08:40 AM PDT आज अहीर कालेज को लेकर रेवाड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए संपूर्णानंद पर जिस तरह से कातिलाना हमला किया गया, उससे राव इंद्रजीत सिंह की बौखलाहट सामने आ गई है, सांसद व उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतर कर लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर रहे हैं, सांसद अपने समर्थकों से जन आवाज को दबा कर अहीर कॉलेज की सच्चाई जनता के सामने लाने से रोकना चाहते हैं। पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने इस तरह के हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आज जनता पहचाने कि गुंडा गर्दी किन लोगो ने किस नेता के इशारे पर की। अहीर कॉलेज का निर्माण क्षेत्र के लोगों के खून पसीने की कमाई से हुआ था जिसे हड़पने की नीयत से कॉलेज के सभी सदस्यों को हटाकर जमीन की रजिस्ट्री तक करवा ली गई। अगर राव इंद्रजीत सिंह ईमानदार हैं और उनमें हिम्मत है तो सामने आकर स्वयं जवाब दे कहा गए कालेज के संस्थापक सदस्य और आज जो 15 सदस्य है उनके नाम बताए। न कि नगर परिषद की चेयरमैन पूनम यादव और जिला प्रमुख शशि बाला महिलाओं से बयान जारी करवा करके अपना बचाव न करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज की संपत्ति को बचाने के लिए जन आंदोलन जारी रहेगा और लगातार आवाज उठाई जाएगी। सतीश यादव ने सरकार से मांग कि जिस तरह संपूर्णानंद पर हमला किया गया इस मामले के आरोपियों और हमले के पीछे साजिश करने वालो पर भी सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में सच्चाई सामने लाने वाले लोगों पर कातिलाना हमला करने की हिम्मत कोई न जुटा सके । सतीश यादव ने कहा कि राव इंदरजीत के समर्थक जनाधार वाले नेता बता रहे हैं। अगर उन्हें अपने नेता का जनाधार दिखाई देता है तो राव का त्यागपत्र दिलवाए और इंसाफ मंच से सतीश यादव के सामने चुनाव लड़वाए जनता के सामने आ जाएगा कि जनाधार किसका ज्यादा है। |
| Rewari News : शहर के कंपनी बाग की गलियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से कॉलोनीवासी परेशान Posted: 22 Sep 2021 07:57 AM PDT रेवाडी। शहर के कंपनी बाग में पिछले 3 महीने से शिविर का पानी गलियों में भरा हुआ है। लोगों के बार-बार शिकायत व हर संभव कौशिशों के बावजूद समस्या जस की तस है। स्थानिय निवासियों का कहना है कि जिला प्रशासन और ठेकेदार द्वारा जान भूझकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रशासन की नाकामी की वजह से हमें नरकीय जीवन जीना पड रहा है। पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने आज कंपनी बाग में पंहूच कर जायजा लिया। यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पास कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि कंपनी बाग में शिविर की समस्या आ रही है और मैंने संबंधित अधिकारियों को भी इसे जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए थे लेकिन आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब समस्या का समाधान नही हुआ तो मैंने कल एसडीएम रेवाडी को कहा कि मैं कल स्वयं वहां का दौरा करूंगा और अधिकारियों को भी वहां पर भेजो। लेकिन आज भी यहां पर मात्र एक जेई के अलावा कोई नही आया और नाममात्र के लिए एक टैंकर लगाकर थोडा बहूत पानी निकाल दिया गया। कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि जो नेता चुनाव में बोलते थे कि हम रेवाडी को सिंगापुर बना देगें वो आजकल रेवाडी में आकर भी नही देखते कि लोगों का किस तरह जीना दुर्भर हो रहा है। वहीं नगर परिषद के चुनाव में भी भाजपा ने लोगों से लंबे चौडे वायदे करके वोट तो हांसिल कर ली, लेकिन वोट लेते ही अपने वायदे भूल गए। हालात यहां पर ऐसे हो गए हैं कि हर घर में आदमी बिमार हो गए हैं और बहूत ज्यादा दुर्गंध आती है। लोगों को अपनी नौकरी और बच्चों को स्कूल में शिविर के पानी में से निकल कर स्कूल जाना पड रहा है। उन्होंने कहा कि आज शहर की दुर्दशा हो गई है। लोगों को समय पर पानी नही मिल रहा है, बिजली के कट लग रहे हैं। जगह-जगह शिविर ओवरफ्लो हो रहे हैं, स्ट्रीट लाईट नही जलती है। जबकि बरसात के मौसम में रात के समय में तो लोगों को बहूत मुसीबत का सामना करना पडता होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि वहीं लोगों को प्रोपट्र्री आईडी को लेकर भी नगर परिषद के चक्कर काटने पड रहे हैं। मौजूद सरकार जानभूझकर लोगों को परेशान करने में लगी हुई है। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि जान भूझकर बरसात के मौसम में गली को खोद दिया ताकि जनता परेशान हो और मात्र पानी की पाईप लाईन के लिए सारे रोड को तोडने की क्या जरूरत थी। लोगों की मेहनत के पैसे को सरकार द्वारा व्यर्थ ही बहाया जा रहा है। |
| Posted: 22 Sep 2021 08:28 AM PDT
रेवाडी। अहीर कॉलेज जमीन विवाद दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्णानंद को भाजपा नेता तथा उसके साथियों ने पीटकर बूरे तरीके से लहू लुहान कर दिया। सबसे बडी बात यह रही कि पुलिस हेड क्वाटर्र से मात्र 300 मीटर की दूरी पर भी पुलिस नही पंहूची। चंद ही मिंटों में यह बात रेवाडी शहर में पंहूच गई और सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी उसके बाद पुलिस वहां पर पंहूची और कैप्टेन अजय सिंह यादव ने भी मौके पर पंहूचकर घटना का जायजा लिया। लेकिन तब तक आरोपी संपूर्णानंद को घायल अवस्था में गाड़ी में डालकर ले गए थे। कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि मीडिया सेंटर जोकि लोकतंत्र का मंदिर होता है वहां पर लोगों के साथ जानलेवा हम्ला हो रहा है बडा ही दुखद है। इस प्रकार तो आम आदमी अपनी बात को रख ही नही पाएगा। मीडियां सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सामने वाले मकान में भी कैमरे लगे हुए हैं। इसलिए पुलिस को इस मामले में बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और कसूरवार पर मामला दर्ज करना चाहिए। कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि अहीर कॉलेज के जमीन घोटाले को हम ऐसे नही दबने देंगें और ऊपर तक इसकी लडाई लडेगें। उन्होंने बताया कि जमीन घोटाले में रोजाना नई-नई बातें सामने आ रही हैं। इन्होंने इसमें प्रोपट्र्री टैक्स नही भरा, डेवलपमेंट चार्ज नही भरा हुआ है और सबसे बडी बात यह है कि प्रोपट्री आईडी को लीज या किराए पर लेने वाला ले ही नही सकता, प्रोपट्री आईडी को तो केवल मालिक ही ले सकता है तो फिर इन्होंने कैसे ले ली। यादव ने मांग करी है कि इसमें शामिल सभी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि पुलिस ने संपूर्णानंद को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है। कैप्टेन अजय सिंह यादव ट्रामा सेंटर में जाकर संपूर्णानंद से मिले तो उस समय संपूर्णानंद दर्द में चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहा था कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुझ पर जान लेवा हम्ला करवाया है उनके खिलाफ 302 व 307 का मामला दर्ज होना चाहिए। घायल सम्पूर्णानन्द का कहना था कि वे अहीर कॉलेज रजिस्ट्री मांमले की शिकायत सीएम विंडो पर करने आये थे और उन पर यह हमला करवा दिया गया गौरतलब है कि भाजपा नेता सुनील मूसेपुर के भाई संपूर्णानंद को अहीर कालेज मामले में पत्रकार वार्ता करनी थी। यह भी तय था कि संपूर्णानंद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकालेंगे। मीडिया सेंटर में पत्रकारवार्ता होनी थी लेकिन इससे पहले ही जिला प्रशासन की ओर से मीडिया सेंटर में फागिंग कराकर उसे बंद कर दिया गया था। निर्धारित समय 11 बजे संपूर्णानंद अपनी सफेद रंग की कार में मीडिया सेंटर पहुंचे थे। उनके मीडिया सेंटर पहुंचते ही संपूर्णानंद पर हमला हो गया। वहीँ मॉडल टाउन थाना पुलिस के मुताबिक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्योंदय केंद्र सैक्टर 01 रेवाड़ी मे आज 22 सितम्बर को दिन के समय झगड़ा होने पर प्रथम सूचना के आधार पर जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा कार्यवाही करते हुए मुक़द्दमा नंबर 516 दिनांक 22.09.2021 धारा 147,149,323,427, 325 आईपीसी थाना मॉडल टाऊन मे दर्ज किया गया है। थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस द्वारा मुक़द्दमा मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे संलिप्त 4 आरोपियों सत्यपाल उर्फ सुखबीर पुत्र भीमसिंह गाँव बिदावास थाना बावल, महेंद्र शर्मा पुत्र सत्यनारायण निवासी गाँव हरजीपुर थाना खोल हाल निवासी भाड़ावास रोड आदर्श नगर रेवाड़ी, दीपक पुत्र श्रीप्रकाश निवासी गाँव बालावास अहीर थाना रामपुरा तथा सुनील कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी मकान नंबर-15 सैक्टर 01, रेवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। मॉडल टाऊन थाना प्रभारी द्वारा मामले की तफतीश गहनता से की जा रही है। |
| Jamtara News:साइबर अपराध पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी Posted: 22 Sep 2021 07:43 AM PDT ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा : साइबर अपराध पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को हिमाचल की पुलिस टीम एवं जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस टीम ने कर्माटांड़ तथा नारायणपुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में छापेमारी कर एक दर्जन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों टीम ने अलग-अलग करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया, काशी टांडा, धारावाडीह जबकि नारायणपुर थाना क्षेत्र के पाबिया, मंझलाडीह समेत कई अन्य गांव में छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपितों से साइबर थाना में गहन पूछताछ की जा रही है इसी प्रकार जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कई गांव में छापेमारी कर नो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों से जप्त किए गए मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड आदि बैंक से संबंधित कागजातों को खंगाला जा रहा है जबकि गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर देर रात कई जगहों में पुलिस टीम छापेमारी कर सकती है। इस संबंध में साइबर डीएसपी नजरुल हुदा ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की जाएगी गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से सभी जानकारी दी जाएगी। |
| Jamtara News:लॉटरी के नाम पर साइबर आरोपितों ने तीन लोगों का व्हाट्सएप किया हैक Posted: 22 Sep 2021 06:42 AM PDT
ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा : साइबर आरोपितों ने लॉटरी का पैसा दिलाने के नाम पर तीन लोगों का व्हाट्सएप किया हैक, तीनों पीड़ित क्रमशः मोहम्मद निजामुद्दीन मोहम्मद महफूज सद्दाम हुसैन बुधवार को पहुंचा जामताड़ा साइबर थाना। साइबर थाना परिसर में नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलटा निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि पिछले 20 सितंबर को मेरे मोबाइल में फोन आया की मैं मुंबई से बोल रहा हूं आपके नाम 25 लाख रुपये की लॉटरी मिली है। लॉटरी में मिलने वाले मोटे रकम का सरकारी टैक्स राशि 9322 रुपये मेरे बताए जा रहे बैंक खाते में जमा कर दें। इतना ही नहीं हमसे मेरा तस्वीर मांग कर मुझे चेक एवं लॉटरी के विजेता कूपन व्हाट्सएप के जरिए पहुंचाया जब हम सरकारी टैक्स की निर्धारित राशि देने में इनकार किए तो दो दिन बाद पुनः मोबाइल में फोन कर बताया कि आपका सरकारी टैक्स तत्काल कंपनी भुगतान कर देगी आपको लॉटरी की मोटी रकम मिलने के उपरांत टैक्स की राशि भुगतान कर दें इस बात पर कई प्रकार के मैसेज मेरे मोबाइल में भेजा गया और मुझे उस मैसेज को ओके करने के लिए बोला गया। स्कैन करते ही मेरा मोबाइल का व्हाट्सएप बंद हो गया अब दूसरे मोबाइल से करने को कहा गया इसी प्रकार परिवार के तीनों मोबाइल का व्हाट्सएप हैक कर लिया। जब दूसरे दूसरे प्रदेश से लोगों ने मुझे फोन कर पूछने का प्रयास किया कि आप व्हाट्सएप में लॉटरी से संबंधित मैसेज क्यों कर रहे हैं तब मुझे मालूम हुआ कि मेरा व्हाट्सएप साइबर आरोपित के द्वारा हैक कर लिया गया है सबसे पहले नारायणपुर थाना पहुंचा जहां थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे मामले के लिए जामताड़ा साइबर थाना जाना जरूरी है जामताड़ा साइबर थाना में लिखित आवेदन दे दिया हूं। |
| Jamtara News:तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुई Posted: 22 Sep 2021 06:36 AM PDT ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा : झारखंड राज्य मलखंभ संघ के निर्देश पर जिला मलखंभ संघ के सौजन्य से सरखेलडी में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुई। मौके पर मुख्य अतिथि बतौर समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सह जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डीडी भंडारी समेत अन्य अतिथियों ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किंग ऑफ जामताड़ा पांच वर्षीय समृद्ध आर्य , क्वीन ऑफ जामताड़ा छह वर्षीय प्रतीक्षा कुमारी, बेस्ट प्लेयर बालिका वर्ग में दिया दत्ता, बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर्स शिवराम मुर्मू , बालिका वर्ग में अनुशासित खिलाड़ी सेन्हा दास , बालाक वर्ग में अनुशासित खिलाड़ी विकास दास को प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इनके अलावे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तरुण गुप्ता ने खिलाड़ियों के मलखंभ खेल प्रदर्शन को देखकर अचंभित हो गए और उन्होंने बताया कि इतनी छोटे-छोटे बच्चे के ने जो हैरतअंगेज खेल कलाओं की प्रस्तुति किया इससे प्रतीत हो रहा है कि जामताड़ा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन प्रतिभाओं को पंख लगाने का कार्य करना है और उन्होंने मलखंभ एसोसिएशन को अपने स्तर से आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया और इस खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्हें यथासंभव मदद करने की घोषणा की। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने खेल के क्षेत्र में अग्रसर रहने के साथ कड़ी अभ्यास लगंन और मेहनत करने की सलाह दी है। जिससे जामताड़ा जिला का नाम मलखंभ खेल के क्षेत्र में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में जामताड़ा जिला जान जाए इसके लिए सभी खिलाड़ियों को और बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ खेल को सीखें इसके लिए सभी को शुभकामना दी। डीडी भंडारी ने कहा कि मलखंभ खेल कोई नया खेल नहीं है यह एक प्रकार के मल्लयुद्ध है जो हमारे गीता और रामायण एवं देश के बहुत सारे राजा - महाराजा एवं महापुरुषों ने अपने युद्ध को जीतने के लिए मलखंभ खेल को अपनाया था ।इसका उल्लेख है ।इस खेल से खिलाड़ियों को शारीरिक , बौद्धिक के साथ-साथ मानसिक विकास होगा और वह बिना किसी संसाधन के भी शारीरिक परिश्रम से इस खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। खिलाड़ी मलखंभ खेल को अपनाकर शारीरिक सौष्ठव को प्राप्त कर सकते हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक आयोजन मे रांची से आए हुए तीन राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ी अनुशिखा कुमारी , दिव्या कुमारी, राकेश कुमार के अलावे जामताड़ा जिला मलखंभ संघ के सचिव परिणीता सिंह, सूरज कु. पासवान, भास्कर चांद,रविंद्र सुमन, बापी दत्ता, सोरभ झा, राहुल सिंह, संजीव सेन, सोनू मल्लीक ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके परआजसू के जिला अध्यक्ष राजेश महतो, जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे, नितेश सेन, इम्तियाज अंसारी आदि अतिथि समारोह में शामिल थे। |
| Jamtara News:छात्र छात्राओं के लिए कल्याण विभाग में निःशुल्क साइकिल देने का प्रावधान Posted: 22 Sep 2021 06:30 AM PDT ग्राम समाचार, जामताड़ा। जिले के सरकारी विद्यालयों के अष्टम एवम नवम वर्ग में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए कल्याण विभाग में निःशुल्क साइकिल देने का प्रावधान है, जिसके लिए छात्र - छात्राओं से जाति और आवासीय प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को साइकिल के लिए जाति प्रमाण पत्र नहीं लिया जाता था। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई ने छात्र छात्राओं को साइकिल देने के लिए जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने की माँग कीया है। संघ का कहना है कि ऐसे बहुत अभिभावक हैं, जिनके पास जमीन का पर्चा और खजाना रसीद अपडेट नहीं है। ऑनलाइन रसीद के लिए झारभूमि का साइट भी बहुत दिनों से खराब चल रहा है, जिसके कारण ऑनलाइन रसीद भी नहीं कट रहा है। ऑनलाइन जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जमीन के अद्यतन रसीद की जरूरत है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के संथाल परगना प्रमंडल के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी पवन कुमार, जिला अध्यक्ष शेखर सिंह जिला महासचिव महेश्वर घोष, संगठन मंत्री विद्यासागर, प्रवक्ता एस एम इमाम, वरीय उपाध्यक्ष हरि प्रसाद राम ने मांग की है कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त की जाए। साथ ही प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में बच्चों को वितरित किए जाने वाले चावल को गोदाम से विद्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाय। |
| Rewari News : स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल पोसवाल की पुण्य तिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया Posted: 22 Sep 2021 12:34 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : पोसवाल चौक पर हरियाणा के पूर्व ग्रह मंत्री व पूर्व राज्य सभा सांसद स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल पोसवाल की पुण्य तिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन श्री नत्थू सरपंच मोहम्मदपुर के नैत्रत्व में किया गया। सरपंच साहब ने पूर्व मंत्री के कार्य व जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक सस्मरण बताए व स्वर्गीय श्री पोसवाल के बताए मार्ग पर चलने का आहान किया। स्वर्गीय श्री पोसवाल 1952 से 1962 तक रेवाडी नगर पालिका के चेयरमैन रहे। 1962 में गुड़गाँव ,1968 व 1972 में सोहना तथा 1977 में छछरौली से विधायक रहे। 1996 में राज्य सभा सांसद रहे। इस शर्धांजलि सभा में शामिल होने और मल्यार्पण करने पहुँचे गणमान्य लोगों का सिमिति के संयोजक श्री कृष्ण कुमार तोंगड ने सभी का आभार जताया व मास्क वितरित किये। इस अवसर पर राजेश सरपंच, चरण परधान, कैलाश चंद, तेज राम, निहाल नंबरदार, कप्तान दयाराम, अशोक पहलवान, लिलाराम, प्रकाश रावत, राम सिंह सरपंच, राजपाल सरपंच, त्रिलोक ऐड्वकट,महेंद्र सरपंच, हनुमान, धनीराम, बलबीर, राम अवतार चेयरमैन, पदम चेयरमैन, आसाराम, अजीत, मोनु, ईशु, जयकरण आदि मौजूद रहे. |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |













