ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: एनआर कटवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में लगी लोगों की भीड़
- Bounsi News: पंचायत चुनाव को लेकर 637 लोगों ने कटवाया एनआर
- Chandan News: पंचायती चुनाव की बिगुल बजते ही गांव- घरों में राजनितिक सरगर्मी तेज
- Chandan News: मारपीट के मामले में गांव के ही चार लोगों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
- Bhagalpur News:फरार अभियुक्त तनवीर आलम नागपुर से गिरफ्तार
- Rewari News : आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में जिला उद्योग केंद्र ने किया एक दिवसीय एक्सपोर्टर्स कान्कलेव का आयोजन
- Rewari News : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल विचार गोष्ठी का कल करेंगे शुभारंभ
- Rewari News : 26 सितंबर को 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी एचएसएससी की पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर परीक्षा
- Rewari News : यह जनता का कालेज था अगर सरकारी कालेज बन जाता तो क्षेत्र का भला हो जाता :: सतीश यादव
- Jamtara News:बालू माफिया व स्थानीय प्रशासन की साठगांठ के खिलाफ लोकल भी वोकल हो गए है।
- Jamtara News:7 सूत्री लंबित मांग के समर्थन में झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने शुक्रवार को जामताड़ा शहर में बैठक के अलावे जुलूस एवं धरना प्रदर्शन किया।
- Bhagalpur News:वाहन लूट में असफल बदमाशों ने चालक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर
- Jamtara News:21 महिलाओं ने नारी शक्ति संगठन का दामन थामा।
| Bounsi News: एनआर कटवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में लगी लोगों की भीड़ Posted: 24 Sep 2021 10:28 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के पंचायतो में चुनाव का बिगुल बज चूका है। जैसै - जैसे चुनाव की तिथि नज़दीक आ रही है। वैसे वैसे ही - राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दिन नज़दीक आता जा रहा है। वैसे ही गांव की चौपाल, दलान तथा खेत, खलियान के बहियारो मे चुनाव की चर्चा और प्रत्याशी की जीत हार का आकलन के साथ जोड़ घटाव, गुणा - भाग करने - लगे हैं कि इस जाति का इतना वोटर है तो उस जाति का उतना वोटर है । चुनावी चर्चा मे गांव के विकास के साथ एक, एक समस्या की बाते होती रहती है। चर्चा यह भी हो रही है। कि जो प्रत्याशी चुनावी मैदान मे है। वह अपनी- अपनी जीत के लिए किसी न किसी तरह मतदाताओ को लुभाने का प्रयास कर रहे है। प्रत्याशी गांवो मे अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओ से रिश्तेदारी की दुहाई, अमीरी - गरीबी, उच - नीच तथा जातीय समीकरण को साधने में लगे हुए हैं। लेकिन पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी स्थानीय होने के कारण मतदाता भी चुप्पी साधे हुए हैं। बाबजूद प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहते और अपनी अपनी जीत का डंका - बजा रहे हैं। इसी कड़ी में बौंसी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है शुक्रवार से एनआर कटने का सिलसिला शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारी को लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय में लोगों की भीड़ लगी हुई है। किन किन पदों के लिए किन-किन कागजात की आवश्यकता हो रही है। इन बातों को जानने के लिए लोग प्रखंड मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं। पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी पंचायत चुनाव को लेकर कमर कसी है। वही एनआर कटवाने को लेकर काउंटर की व्यवस्था की गई है। जहां पर सुविधा पूर्वक प्रत्याशी अपना एनआर कटवा सकते हैं। वही प्रशासनिक पदाधिकारी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Bounsi News: पंचायत चुनाव को लेकर 637 लोगों ने कटवाया एनआर Posted: 24 Sep 2021 10:26 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को 637 लोगों ने एनआर कटवाया एनआर कटवाने के लिए पुरुष एवं महिलाओं की भारी भीड़ प्रखंड मुख्यालय में देखी गई। एनआर कटवाने के लिए प्रखंड कार्यालय में काउंटर की व्यवस्था की गई थी। जहां पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंच और वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया। जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए बांका अनुमंडल कार्यालय में एनआर कटाया गया। पहले दिन मुखिया पद के लिए 50, सरपंच पद के लिए 46, पंचायत समिति सदस्य के लिए 68, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 343, एवं पंच पद के लिए 126, लोगों ने एनआर कटवाया। जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए एक प्रत्याशी ने एनआर कटवाया है। मालूम हो कि 25 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदान 20 अक्टूबर को होगा। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Chandan News: पंचायती चुनाव की बिगुल बजते ही गांव- घरों में राजनितिक सरगर्मी तेज Posted: 24 Sep 2021 10:25 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विदित हो कि बांका जिले के चांदन प्रखंड में पंचायती चुनाव 9 वां चरण का 29 नवंबर निर्धारित कर दी गई है। जिसे लेकर प्रखंड के हर क्षेत्र में चुनाव की सरगर्मी बढ़ने की आहट आने लगी है। जहां जिला प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव की नामांकन की तिथि एवं मतदान करने की घोषणा हो चुकी है। इसी क्रम में चांदन प्रखंड के उत्तरी वारने पंचायत के मुखिया पप्पू दास प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए कहा कि मुझे 2016 में उत्तरी बारने पंचायत में पहली बार निर्वाचित होकर पंचायत के विकास के लिए जनता के सहयोग प्राप्त कर वो विकास करने का काम किया जो 2016 के पूर्व नहीं हो सका था। हमने सात निश्चय नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था, पशु शेड, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री मुख्य सड़क योजना, पीसीसी सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि कल्याणकारी योजना से जुड़ कर 5 वर्षों में पंचायत के चौमुखी विकास किया। पंचायत के हर गरीब से जुड़ कर समाज सेवा का काम किया। और धरहरा पुजार टोला, बिराजपुर बाराटांड, कुम्हरातरी आदि दर्जनों गांवों में आवागमन साधन बनवाया। इसी उम्मीद पर इस बार आने वाली पंचायत चुनाव में जनता के बीच जाकर फिर मौका देने की बात करेंगे। जिससे उत्तरी बारने पंचायत अंतर्गत बाकी शेष बचे कार्य को पूरा कर सकूं। और मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता मेरे द्वारा 5 वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए गए कार्य को देखते हुए पुनः मुखिया देखना चाहेंगे। इसी क्रम में उत्तरी बारने पंचायत बिराजपुर गांव के गुल्लू यादव धरहरा गांव के परमेश्वर यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमारे गांव में आवागमन की भारी तकलीफ होती थी। मेरे वर्तमान मुखिया गांव की दुख दर्द को दूर किया है इसलिए इस बार भी हम सब उन्हीं को वोट देने जा रहे हैं। इन्होंने 5 साल के दरमियान पीसीसी सड़क बिरधा पेंशन प्रधानमंत्री आवास के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ दिया ऐसी स्थिति में हम लोगों के बीच कोई भी नेता आ जाए हम लोग पुनः पप्पू दास को ही उत्तरी बारने पंचायत के मुखिया देखना चाहते हैं। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Chandan News: मारपीट के मामले में गांव के ही चार लोगों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज Posted: 24 Sep 2021 10:24 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के धनोछी गांव में मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांव के जामुन यादव ने आनंदपुर ओपी में आवेदन देकर गांव के ही महेश यादव सहित चार लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है। आवेदक ने बताया है कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे अपने बगीचा गए थे। जहां देखा कि हमारे कटहल के पेड़ से महेश यादव ने बकरी को खिलाने के लिए डाली तोड़ कर ले जा रहा था। जिसके कारण दोनों में विवाद होने लगा। तभी महेश यादव के साथ अन्य तीन लोगों मिलकर गर्दन पकड़ कर निचे गिरा दिया और वैसाखी डंडा छिनकर मार पीट करने लगा जिससे दोनों पैरों में जख्म हो गया। हल्ला सुनकर कर बीच बचाव में आए तो उसे भी मार पीट कर जख्मी कर दिया। जिसे लेकर उपरोक्त नामित चार लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
| Bhagalpur News:फरार अभियुक्त तनवीर आलम नागपुर से गिरफ्तार Posted: 24 Sep 2021 08:48 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त आसनंदपुर निवासी मोहम्मद तनवीर आलम को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली थाना में 2017 में ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया था। यह फरार चल रहा था। यह जानकारी भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को दी। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा फेसबुक के माध्यम से गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर पुलिस को चैलेंज किया गया था। भागलपुर पुलिस ने उसके चैलेंज को स्वीकार करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम को गठित करते हुए नागपुर पुलिस से संपर्क कर अभियुक्त को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कई कांडों में संलिप्त हैं। वहीं दूसरी ओर एसएसपी निताशा गुड़िया ने आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बताया कि चुनाव को भय मुक्त और अच्छे वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमें सभी पंचायतों को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। जहां पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। एसएसपी ने बताया कि बॉर्डर इलाके को चुनाव के पहले सील कर दिया जाएगा और निगरानी रखी जाएगी। |
| Posted: 24 Sep 2021 08:11 AM PDT रेवाड़ी 24 सितंबर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला उद्योग केंद्र, रेवाड़ी द्वारा शुक्रवार को स्थानीय बाल भवन में एक दिवसीय एक्सपोर्टर्स कॉन्कलेव का आयोजन हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान ने कॉन्कलेव का शुभारंभ किया। इस एक्सपोटर्स कान्क्लेव में रेवाड़ी के जिला के 14 एक्सपोर्टर्स व उद्यमियों ने भाग लिया। एडीसी आशिमा सांगवान ने कहा कि जिला रेवाड़ी की 14 औद्योगिक ईकाइयों द्वारा विभिन्न देशों में उत्पाद निर्यात करना गर्व का विषय है। वित्त वर्ष 2020-21 में लगभग 422 करोड़ रूपए का निर्यात किया गया था। उन्होंने बताया कि 2025 तक 700 करोड़ रूपए के निर्यात का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिले की औद्योगिक ईकाइयां टू-व्हीलर, सेफ्टी रिलीफ वैल्वस, इंटर मिटेंट कैथर, टेबल लैम्प, डेकोरेटिड लाईटस एवं वायर और केबल के साथ विभिन्न मशीनरी पार्टस निर्यात कर रही है। मुख्य रूप से ये उत्पाद नेपाल, जर्मनी, यूएसए, इंडोनेशिया, जापान व आस्ट्रेलिया आदि देशों में किए जाते है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की उद्योग नीति के तहत सिंगल विंडो सिस्टम से आज प्रदेश के उद्यमियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में अनेक विदेशी कम्पनियों द्वारा उद्योग स्थापित करने के प्रति रूझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक ईकाइयों का प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने में अहम रोल होता है। आज के आयोजन में जिला की आठ निर्यातक औद्योगिक ईकाइयों द्वारा अपने-अपने उत्पदों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें हीरो मोटो कोर्प लिमिटिड, एलएस केबल इंडिया, बिलिस आनंद इंडिया, एनजीआर मेटल, स्वास्तिक इंजीनियर एंड ट्रेडर्स, हेको मशीनरी, सोमानी इम्पैक्स, स्लाग स्कायर इलैक्ट्रोमैक प्राईवेट लिमिटिड प्रमुख रही। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र दीपक वर्मा, ब्यूरो इंडिया स्टैंडर्ड की ओर से उदित अग्रवाल, उद्योग विस्तार अधिकारी महेश कुमार, रिपूदमन गुप्ता, सुखपाल यादव, राकेश यादव, एमएस अदाना, राकेश कुमार खटाना, रोहित कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। |
| Rewari News : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल विचार गोष्ठी का कल करेंगे शुभारंभ Posted: 24 Sep 2021 08:03 AM PDT
रेवाड़ी 24 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार 26 सितंबर को बावल में कृषि अवसंरचना कोष विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड (हरकोफेड) के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि अवसंरचना कोष विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी बावल के रूप पैलेस में रविवार को सुबह 10.30 बजे आरंभ होगी। सहकारिता मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे तथा अपना संबोधन देंगे। इस अवसर पर सहकारिता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा सहकारिता के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह कार्यक्रम बेहद उपयोगी होगा। |
| Posted: 24 Sep 2021 07:59 AM PDT रेवाड़ी 24 सितंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिला रेवाड़ी में 26 सितंबर को पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर पद के लिए विभिन्न केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को नकल रहित व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जिला शिक्षा अधिकारी कोर्डिनेटर रहेेगे। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में परीक्षा के लिए नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं को नकल रहित व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिले में 25 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है, जिनमें 5 डयूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए है, जो अपने निर्धारित केन्द्रों पर डयूटी पर तैनात रहेगें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केंद्रोंं के नाम, डयूटी मजिस्ट्रेट, सेंटर सुपरवाईजर के साथ सेंटर के लैंडलाइन नंबर की सूची तैयार करें। उन्होंने सभी डयूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि पेपर ले जाते समय पेपर पैकिंग सील को पहले चेक करे तथा पैकिंग सील परीक्षा केन्द्र में सुपरवाईजर व परीक्षार्थी की उपस्थिति में ही खोले। डीसी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर परीक्षा की परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान चेकिंग के लिए फ्लाइंंग स्कवायड की भी नियुक्ति की जाएगी साथ ही एसडीएम व हम स्वयं भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं से भी इस बारे में शिकायत आई तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। डीसी ने बताया कि परीक्षा प्रात: 9:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, प्रात: 8:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी प्रवेश पत्र पर लगे फोटो सहित अन्य जांच करने उपरंात प्रार्थी को आगे जाने की अनुमति देगा, बिना एडमिट कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। किसी परीक्षार्थी को अपने साथ कोई मोबाईल फोन, बैल्ट, किसी प्रकार की घड़ी, पहनने वाले आभूषण जैसे चैन, अगूठी, ईयर रिंग, कोई भी इलैक्ट्रोनिक्स और संचार यंत्र, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, फ्लयूड आदि परीक्षा केन्द्र की परिधि में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेंटर्स के बाहर गाडिय़ों को खड़ा न होने दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी परीक्षार्थी गाड़ी में आता है तो उसे परीक्षा केन्द्र से कम से कम 200 मीटर दूरी पर ही खड़ा करें, ताकि परीक्षा सेंटर के पास भीड़ न हो। बैठक में एडीसी आशिमा सांगवान, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीएसपी हंसराज, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी व नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। जिला में इन परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा : रेवाड़ी जिला में लिखित परीक्षा के लिए 27 लोकेशन पर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जोकि जैन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ब्वायज, सैनी सीनियर सकैण्डरी स्कूल, अहीर कालेज रेवाडी, सनगïलो इंटरनेशनल स्कूल सहारनवास, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना, माता राज कौर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैैक्नोलॉजी सहारनवास, सूरज सीनियर सकैण्डरी स्कूल दिल्ली रोड, केएलपी कॉलेज रेवाड़ी, आरपीएस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दिल्ली रोड, यूरो इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली रोड़, यदुवंशी शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पटौदी रोड में दो-दो परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है, इसके अलावा रा.क.व.मा.वि. रेवाडी, राजकीय ब्वायज व.मा.वि. रेवाडी, आरडीएस पब्लिक गल्र्स कॉलेज, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल गढ़ी बोलनी रोड, राज इंटरनेशनल स्कूल लियो चौक, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-18 रेवाडी, सोमाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी गढी बोलनी रोड रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल जोनावास, स्वामी उमा भारती पब्लिक स्कूल झज्जर रोड, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड, जैन गल्र्स सीनियर सकैण्डरी स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड, हिन्दू सीनियर सकैण्डरी स्कूल मॉडल टाउन व माउंट लिट्रा जी स्कूल दिल्ली रोड में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। |
| Rewari News : यह जनता का कालेज था अगर सरकारी कालेज बन जाता तो क्षेत्र का भला हो जाता :: सतीश यादव Posted: 24 Sep 2021 08:08 AM PDT पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने कहा कि शहीदी दिवस समारोह मे सांसद इंद्रजीत सिंह ने शहीदों की कसम खा कर कहा कि अहीर कॉलेज मे भ्रष्टाचार नहीं होगा लेकिन अहीरवाल की जनता सांसद के जवाब से संतुष्ट नही है। सतीश यादव ने सांसद से सवाल किया कि अहीर कॉलेज के निर्माण में रेवाड़ी दिल्ली यूपी से लेकर गुजरात तक के 36 बिरादरी के लोगों का रुपया लगाया गया। वही शादी विवाह, छूछक आदि में भी अहीर कॉलेज के नाम का दान निकाला जाता था। 1944 से 1957 तक राव मोहर सिंह फाउंडर प्रेजिडेंट रहे उनके बाद मेजर भगवान सिंह 1961 तक रहे जिनके बाद राव सुल्तान सिंह को प्रेजिडेंट बनवाकर सभी सदस्य योजनाबद्ध तरीके से हटाकर इन्द्रजीत सिंह ने कब्जा कर लिया। सतीश यादव ने कहा कि ईमानदारी कसमे खाने से काम नही चलेगा। आप कहते है कि अहीर कालेज को सरकारी कालेज बनने से उनके परिवार ने रोका तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह जनता का कालेज था अगर सरकारी कालेज बन जाता तो क्षेत्र का भला हो जाता। उन्होंने कहा कि यहा जनता का रुपए और लोगो की आस्था लगी है। इसलिए सांसद कालेज की सदस्यता लोगो को दे या सरकार को सौंप दे। सतीश यादव ने कहा इंद्रजीत सिंह जनता को क्यों नहीं बता रहे सोसायटी के सदस्यों के नाम, सदस्यों का नहीं हो रहा खुलासा तो जरूर गड़बड़ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर अहीर कॉलेज का 1952 में सरकारीकरण होता तो बदल जाती इस क्षेत्र की तस्वीर 15 सालों में अहीर कॉलेज में सांसद साइंस की क्लास तक नहीं लगा पाए । क्षेत्र के पिछड़ेपन के जिम्मेदार राव इंद्रजीत सिंह है उन्होंने कहा कि राव तुला राम के पीछे छिपने का काम करते हैं, बंसीलाल ने जब 23 सितंबर की छुट्टी रद्द की तब सांसद की बहादुरी कहां गई थी, अगर राव तुलाराम का खून होते तो उसी समय देते मंत्रिमंडल से त्यागपत्र, सांसद नहीं है राव तुला राम के वंशज, गोद पर गोद है। सतीश यादव ने कहा कि शेरो शायरी से नहीं चलेगा काम जनता के प्रति हो जवाबदेही। उन्होंने कहा कि थाली में माल समेट थाली लेकर भाग जाते हैं राव इंद्रजीत सिंह और कहते है कि जिस थाली मे खाते है छेद नही करते। राव इंद्रजीत सिंह मौसम वैज्ञानिक है, राव ने आगे की राजनीति के लिए थाली सजा ली है। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास का मुद्दा नही उठाया जिससे राव इंद्रजीत सिंह का चेहरा बेनक़ाब हुआ है समय आने पर जनता जवाब देगी। |
| Jamtara News:बालू माफिया व स्थानीय प्रशासन की साठगांठ के खिलाफ लोकल भी वोकल हो गए है। Posted: 24 Sep 2021 06:42 AM PDT
ग्राम समाचार, जामताड़ा।जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी बालू घाटों पर अवैध खनन और परिवहन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बराकर नदी से अवैध उत्खनन एवं परिवहन जोरो पर है।चितामि बुटबेरिया हरिहरपुर एवं अन्य घाटो से सैकड़ो ट्रेक्टर बालू का उठाव किया जाता है।बालू उठाव बेरोकटोक जारी है कभी कभार खनन पदाधिकारी आ कर अपना फॉर्मेलिटीज पूरा कर लेते है।वही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगाई है। एनजीटी नदी संरक्षण व मानसून को लेकर बालू उठाव पर रोक लगया गया है ।वही प्रखंड में एक भी घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है।धनबाद से सटे के बालू घाटों पर धनबाद के बालू माफियाओं का साम्राज्य कायम है। प्रखण्ड में तो बालू माफिया व स्थानीय प्रशासन की साठगांठ के खिलाफ लोकल भी वोकल हो गए है।चितामि घाट पर रात के अंधेरे में धनबाद ले जा रहे एक ट्रक को जप्त भी किया गया था। एनजीटी की गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश है कि अगर बंदोबस्त घाट भी है तो भी नदी से इस अवधि में बालू का उठाव नहीं किया जा सकता है। न ही स्थानीय प्रशासन नदी से बालू उठाव की अनुमति ही दे सकता है।जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी बालू घाट से बालू का उठाव नही कर सकता सरकारी कार्य के लिए भी पुर्व से स्टॉक बालू से ही कार्य कर सकते है।ऐसे में नारायणपुर के चितामि एवं बुटबेरिया में कई जगहों पर अवैध तरीके से बालू का स्टॉक कर रात के अंधेरे में धनबाद जिले में खपाया जा रहा है।लेकिन प्रशासन मौन धारण किये हुए है। |
| Posted: 24 Sep 2021 05:31 AM PDT
ग्राम समाचार, जामताडा। 7 सूत्री लंबित मांग के समर्थन में झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने शुक्रवार को जामताड़ा शहर में बैठक के अलावे जुलूस एवं धरना प्रदर्शन किया। झारखंड राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ संबद्ध प्राप्त जिला कमेटी जॉइंट प्लेटफार्म ऑफिस स्कीम वर्कर फेडरेशन के आह्वान पर आंगनवाड़ी सेविका सहायिका ने जामताड़ा गांधी मैदान से जुलूस के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचा जहां जुलूस धरना प्रदर्शन में परिवर्तित हो गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिल्पी गोस्वामी ने किया। संघ के राज्य कोषाध्यक्ष लखन लाल मंडल ने कहा कि आज पूरे देश में जॉइंट स्कीम वर्कर का हड़ताल का आवाहन किया गया है। उसी के तहत हमारा संगठन ने भी अपने मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किया है। कहा कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को कर्मचारी के रूप में नियमित करें और जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाए तब तक न्यूनतम 24000 रूपये मासिक एवं 10000 रूपये पेंशन के रूप में सभी सहायिका सेविकाओं को दिया जाई। सभी सेविकाओं को सेवानिवृत्ति के समय सेविका को 10 लाख रूपये एवं सहायिका को पांच लाख रूपये नगद भुगतान करें। पोषण ट्रैकर एप के लिए मोबाइल डाटा एवं इंटरनेट की कनेक्शन की व्यवस्था करें। सभी फ्रंटलाइन वर्कर को एक लाख का जीवन बीमा करें। सभी टीम वर्कर ने कोविड-19 में ड्यूटी किया है उसे 10000 रूपये प्रति माह अतिरिक्त कोविड-19 भत्ता दिया जाना चाहिए जो सरकार अभी तक इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। मजदूर विरोधी लेबर कोर्ट को वापस लेना करोना काल मैं सभी को 10 किलो प्रति माह अनाज दिया जाए। टैक्स के दायरे से बाहर परिवारों के लिए 7500 रूपये प्रतिमाह, किसान विरोधी काला कानून वापस ले, सरकार एमएसपी की गारंटी करें। जिला कोषाध्यक्ष रेनू कुमारी ने कहा कि आज प्रतिमाह पोषाहार और मानदेय का भुगतान नियमित रूप से करें नियमित रूप से नहीं करने पर सेविका सहायिका को मुश्किल का सामना करना पड़ता है सभा को संबोधित करते हुए शीला टुडू ने कहा कि प्रशासन द्वारा हम लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण एवं अन्य कामों में लगाया जाता है जिस पर हम लोगों को किसी भी तरह का कोई भत्ता नहीं दिया जाता है वही दूसरे स्कीम वर्कर को कुछ न कुछ भत्ता देता है तो आंगनवाड़ी सेविका सहायिका वह भी भत्ता देने की जरूरत है सरकार इस पर ध्यान दें इस कार्यक्रम में पंचम देवी रत्ना पाल रेनू राम रीना देवी सुनीता चौधरी हसीना खातून बीना कुंभकार सुभद्रा कर्मकार करुणा देवी रीना देवी चाइना गोराई शशि वाला यादव गायत्री देवी कलावती हंसता शबनम सरस्वती देवी नमिता सोरेन सोनीति बासकी हिमानी हसदा सकीना खातून फुल बानो खातून आमना खातून नीतू दो सिवा सिवनी हमरो धर्मी देवी कुसुम मरांडी सुंदरी मुर्मू चिंता देवी वैशाखी देवी सोना मुनि मुर्मू सपना देवी चैंपियन पार्वती हसदा सुभाषिनी सोरेन सुशीला सुरेंद्र सलीम अली समीना खातून खातून धारा मोती हसद है मेरे शुक्र मूवी हेमराज सैनी सोरेन आदि सैकड़ों आंगनवाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थे। |
| Bhagalpur News:वाहन लूट में असफल बदमाशों ने चालक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर Posted: 24 Sep 2021 04:51 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के मसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया टूटा पुल के समीप बदमाशों ने शुक्रवार को पिकअप वाहन लूटने के इरादे से चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में पिकअप चालक ने घटना की जानकारी मोबाइल फोन पर अपने परिजन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने घायल को इलाज के लिए तातारपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया। उधर घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी शुभम आर्य और मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ततारपुर वहां पहुंचे। लेकिन तब तक घायल मायागंज अस्पताल जा चुका था। उधर मधुसुदनपुर पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंची थी। लेकिन वहां पुलिस को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी। घायल की पहचान सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी अर्जुन साह के पुत्र अभिमन्यु साह के रूप में हुई है। घायल के भाई अजय साह ने घटना के संबंध में बताया कि अभिमन्यु टाटा पिक अप से भागलपुर में माल की डिलीवरी देकर लौट कर घर जा रहा था। टूटा पुल के समीप से बाइक पर सवार दो बदमाश उसे ओवर टेक करने लगे और राजेंद्र नगर कुआं के समीप पहुंचते ही दोनों बदमाश ने वाहन के आगे बाइक खड़ी कर दी और गले में गमछी लगाकर भाई से वाहन का चाभी छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दिया। गोली उसके जबड़े लगी है। उधर मायागंज अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया है। |
| Jamtara News:21 महिलाओं ने नारी शक्ति संगठन का दामन थामा। Posted: 24 Sep 2021 04:40 AM PDT
ग्राम समाचार, जामताड़ा।- नारी शक्ति संगठन का सदस्यता अभियान शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में आगामी 20 अक्टूबर तक चलेगा इस प्रस्तावित अभियान के जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5000 से अधिक महिला सदस्यों को सदस्यता दिलाई जाएगी। उक्त बातें शुक्रवार को जामताड़ा शहर समीप पाक डीह स्कूल परिसर में नारी शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आभा आर्या ने कहा। जिला अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण करने की इच्छुक महिलाओं को फूल माला पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए संगठन के कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराया।संगठन की सदस्यता ग्रहण करने वाले 21 महिलाओं ने संकल्प लिया कि सदस्यता अभियान को विस्तार रूप देते हुए पीड़ित महिलाओं को सहयोग करूंगी। जिला अध्यक्ष ने महिला सदस्यों से कहा किसी भी क्षेत्र में अगर महिला प्रताड़ना की शिकार होती है और सूचना सदस्यों तक पहुंचती है तो तत्काल इसमें भागीदारी सुनिश्चित कर महिला को न्याय दिलाने में मदद करेंगे। मौके पर तारा देवी, संपा मिश्रा, रजनी बाउरी आदि उपस्थित थी। -- इन सभी महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की : रजनी बाउरी ,पूर्णिमा बाउरी ,मेनका बाउरी, पुतुला बाउरी ,रुबिया बाउरी, आशा बाउरी, ,पंपा बाउरी, सुंदरी बाउरी ,शांति बाउरी, पुतुल बाउरी ,पनकी बाउरी, रीना बाउरी, वंदना बाउरी, टुंपा बाउरी, ज्योत्सना बाउरी ,सुमित्रा बाउरी, शिवानी बाउरी ,माधवी बाउरी, मेनका बाउरी ,देवी बाउरी, मिताली बाउरी, सुनीता मुर्मू आदि शामिल थे। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |















