ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 26, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: मदुरई से नौकर मालिक के घर से चोरी कर हुआ फरार, किया गया गिरफ्तार

Posted: 26 Sep 2021 11:28 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

मदुरई के घरेलू नौकर के द्वारा लाखों रुपए नगद सहित जेवरात लेकर फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मदुरई पुलिस जयपुर थाना पहुंची। जहां शनिवार देर रात स्थानीय पुलिस की मदद से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्वर्गीय मैनेजर पंडित के पुत्र बबलू पंडित के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए मदुरई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, धरवा गांव निवासी मुख्य आरोपी गौरी शंकर यादव तमिलनाडु के मदुरई में घरेलू नौकर के तौर पर काम कर रहा था। इस नौकर को धरवा गांव एक व्यक्ति ने बबलू पंडित की जमानत पर मदुरई के बिट्टू सेठ के यहां काम पर रखवाया था। बबलू पंडित उस सेठ के घर पर पहले भी काम कर चुका था। 20 सितंबर को गौरी शंकर यादव ने अपने मदुरई के मालिक के घर से 

लाखों रुपए नगद एवं सोने का हीरा जड़ित जेवर लेकर छुपा लिया और बबलू पंडित को सारा चोरी किया हुआ सामान देकर फरार करबा दिया। घटना के बाद गौरी शंकर यादव भी मालिक के घर से फरार हो गया। घर वाले को जब चोरी की घटना का पता चला तो मदुरई थाना में घटना की लिखित सूचना दी गई। मदुरई पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की। सब इंस्पेक्टर आर सुरेंद्रन, सब इंस्पेक्टर आर कुटई, मारीचंडी, हेड कांस्टेबल एन करुपऐ की टीम जयपुर थाना पहुंचकर शनिवार की रात घर से बबलू पंडित को धर दबोचा। बबलू पंडित के घर से दोस्त सोने का हीरा जरी चैन, सोना का दो पीस बिस्किट, कान का आधा दर्जन सोने की बाली, आधा दर्जन सोने की अंगूठी बरामद की गई। वहीं जयपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मदुरई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जहां कोर्ट के द्वारा ट्रांजिट आदेश पर आरोपी को मदुरई पुलिस साथ ले जाएगी।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: रिटायर्ड पुलिस अफसर से 29 लाख ₹25000 का साइबर फ्रॉड मामले में यूपी पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

Posted: 26 Sep 2021 11:26 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

साइबर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के 2 रिटायर्ड पुलिस अफसर से 2925000 रुपए का साइबर फ्रॉड किया। यूपी पुलिस ने साइबर फ्रॉड से जुड़े एक युवक को बंधुआकुरावा पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र के हर्निया बांध गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक अरविंद कुमार यादव का पुत्र नीतीश कुमार बीकॉम का स्टूडेंट है। हालांकि मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया गया कि, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अंतर्गत हाईवे थाना और 

राया थाना के दो रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से ट्रेजरी अफसर बनकर साइबर फ्रॉड किया गया था। जिसमें 2925000 रुपए फ्रॉड हुआ था। वहीं फ्रॉड करने के बाद मुख्य सरगना के साथ-साथ रुपये को 40 अलग-अलग जगह पर भेज दिया। बंधुआकुरावा थाना अध्यक्ष सतीश कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस साइबर अपराधियों के पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी। थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Panjwara News: यातायात पुलिस ने वसूला सात हजार रुपए जुर्माना

Posted: 26 Sep 2021 10:27 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। यातायात पुलिस बांका की टीम ने पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों  पर विक्रमपुर मोड़, खुशहालपुर मोड़, लीला बाबा स्थान पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया 

वाहन चलाने वाले वाहन चालक यातायात पुलिस के निशाने पर रही। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों  के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागज़ात आदि की भी सघन जाँच  की । पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले छह वाहन चालकों से कुल सात हजार रुपए जुर्माना वसूला ।अभियान का नेतृत्व यातायात पुलिस के एसआई सुदर्शन यादव  ने किया।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Barahat News: दीवार गिरने से 8 वर्षीय बच्ची की दबकर हुई मौत

Posted: 26 Sep 2021 10:25 AM PDT

ग्राम समाचार,बाराहाट,बांका। 

बाराहाट थाना क्षेत्र के खरहड़ा गांव में रविवार दोपहर बाद अचानक मिट्टी की दीवार गिरने से  8 वर्षीय बच्ची की दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खरहड़ा निवासी उपेंद्र यादव की 8 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी स्नान करने के लिए नल पर जा रही थी। उसी क्रम में वहां से एक भैंस गुजर रही थी। जिसकी वजह से उसने दीवार 

के किनारे लगकर भैंस से बचने का प्रयास किया। जबकि भैंस ने उसी दीवार में अपना शरीर रगड़ना शुरु कर दिया। जिसकी वजह से पूरी दीवार बच्ची के शरीर पर गिर गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आशीष कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bounsi News: भाजपा कार्यकर्ताओ ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

Posted: 26 Sep 2021 10:23 AM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

सेवा और समर्पण अभियान के तहत रविवार को मन की बात कार्यक्रम का बौंसी भाजपा मण्डलध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर के अध्यक्षता में बौंसी बजरंगबली चौक पर एलईडी टीवी के माध्यम से आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लालगंज विधानसभा के विधायक संजय सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह, भाजपा जिला प्रभारी लालमोहन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विक्की मिश्रा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री ने मन की बात में हर्बल खेती,नदी की सफाई,पूरे देश में ढाई करोड़ लोगों को एक दिन में कोरोना वैक्सीन देने के 

लिए,प्रधानमंत्री अवॉर्ड नीलामी करने में जो पैसा आऐगा उसे नदियों की साफ सफाई हेतु उपयोग किया जाएगा,डिजिटल इंडिया से पर डे साढ़े तीन सौ करोड़ का ट्रांजैक्शन एवं देश मे आने वाले सभी त्योहारों पर उन्होंने लोगों को बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मौके पर भाजपा महामंत्री अभिषेक कुमार भाजपा मीडिया प्रभारी निर्मल झा, भाजपा के ब्रजेश मिश्रा,झुनकी झा,युवामोर्चा अध्यक्ष पंकज मांझी, आशीष कुमार, केदार साह,साजन कुमार,अखिलेश पंजियारा, मनोज कुमार,प्रवीण कुमार,मुन्ना,निर्मल साह तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Bhagalpur news: देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन, 250 लीटर देशी शराब सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद

Posted: 26 Sep 2021 10:06 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज ने रविवार को बताया कि आज संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर टिकुल मंडल पिता पेरु मंडल ग्राम शान्ति नगर मुकेरी टोला थाना गोपालपुर के घर अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी किया गया तो टिकुल मंडल के घर से देशी शराब क़रीब 20 लीटर, एक गैस सिलेंडर, शराब बनाने में प्रयुक्त यूरिया खाद करीब 5 किलोग्राम, नौशादर टेबलेट 6 पैकेट, शराब बनाने में प्रयुक्त ईस्ट 2 पैकेट, महुआ फूल 1 किलोग्राम, बर्नर एक, एक बड़ा तसला, एक छोटा तसला, दो ड्रम और क़रीब 250 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद हुआ। जिसे लाने की असुविधा के कारण नष्ट कर दिया गया। वहीं अभियुक्त टिकुल मंडल भागने में सफल रहा।

Bhagalpur news:भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

Posted: 26 Sep 2021 07:15 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने रविवार को बताया कि बायपास चौक पर 12 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल एवं 12 बैरल एवं 01 मोबाईल के साथ शिबु कुमार, पिता- शंकर सिंह, साकिन- लक्ष्मीपुर बिन्द टोली, नौवागड़ी, थाना- मुफस्सिल, जिला- मुंगेर को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि तकनीकी आसूचना संकलन के माध्यम से शिबु कुमार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध कांण्ड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजने हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Jamtara News:27 सितंबर को किसानों के आह्वान पर भारत बंदी का जामताड़ा झामुमो

Posted: 26 Sep 2021 06:12 AM PDT

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा।27 सितंबर को किसानों के आह्वान पर भारत बंदी का जामताड़ा झामुमो ने मशाल जुलूस निकालकर समर्थन किया। रविवार देर शाम दुमका रोड जग मैदान स्थित झामुमो जिला कार्यालय जामताड़ा परिसर से इंदिरा चौक होते हुए पूरे बाजार, स्टेशन रोड आदि जगहों से गुजरते हुए नारा लगाया। कृषि बिल वापस लो - काला कानून वापस लो - महंगाई को खत्म करो - मोदी सरकार होश में आओ - गरीबों पर जुल्म करना बंद करो - आदि नारों के साथ मशाल जुलूस का समापन किया गया। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम ने कहा कि किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। केंद्र सरकार किसानों की बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तत्पर रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद का झामुमो पुरजोर समर्थन करती है। भारत बंद को लेकर झामुमो पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से तैयार है। इस अवसर पर झामुमो केंद्र कमेटी के सदस्य अशोक मंडल, आनंद टूटु, असीत मंडल, देवाशीष मिश्रा, प्रोफेसर कैलाश प्रसाद, रिजवान शेख, रहीम अंसारी, मदन मरांडी, वासुदेव मरांडी, अमित मंडल, सादिक अंसारी, सुधांशु शेखर, राजू तुरी, जसीम अंसारी, सलिल रमन, सूरज रवानी आदि झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rewari News : आईजीयू मीरपुर की कुछ विषयों की प्रथम काउंसलिंग की तिथियों में परिवर्तन

Posted: 26 Sep 2021 05:15 AM PDT

 

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में एम.एस.सी गणित, एम.ए. राजनीति विज्ञान, एमसीए, बी.टेक सीएसई (लीट)  तथा एम.एस.डब्ल्यू की प्रथम काउंसलिंग अब दिनांक 28 सितम्बर को प्रातः 10 बजकर 30 मिनट से प्रारम्भ होगी। एम.एस.सी गणित, एम.ए. राजनीति विज्ञान, तथा एम.एस.डब्ल्यू की प्रथम काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों की सूची दिनांक 28 सितम्बर को ही सांय 05 बजे के बाद दर्शाई जाएगी। एमसीए, बी.टेक सीएसई (लीट) की प्रथम काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों की सूची दिनांक 29 सितम्बर को सांयं 05 बजे के बाद दर्शाया जाएगी। इसके अतिरिक्त एम.एस.सी. गणित के साथ कम्प्यूटर विज्ञान की प्रथम काउंसलिंग सूचना विवरणिका 2021-22 के अनुसार ही अर्थात 30 सितम्बर होगी। यह जानकारी अकादमिक शाखा द्वारा प्रदान की गई है। इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अकादमिक शाखा या विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर लॉग इन करके प्राप्त कर सकते है।

Rewari News : न्यायालय और कैलाश चंद अधिवक्ता के सहयोग से मिला पीड़ित को न्याय

Posted: 26 Sep 2021 05:13 AM PDT



रेवाड़ी के गांव खोरी निवासी मनपाल पिछले लगभग सात वर्षों से हरियाणा सरकार में मिशन डायरेक्टर के माध्यम से जिला रेवाड़ी के नागरिक हस्पताल रेवाड़ी के अधीन आकेड़ा UPHC पर फार्मासिस्ट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, सरकार के नियमानुसार सेवाएं देने के 5 वर्ष पूरे होने के उपरांत कर्मचारी को NHM Service By Laws का लाभांश देना अनिवार्य होता है परन्तु हरियाणा सरकार ने ये सेवाएं पीड़ित को नही दी जिसके लिये पीड़ित ने तीन साल से बार बार सरकार को पत्राचार भी किया परन्तु सरकार के कान ओर आंखे बंद होने के कारण पीड़ित लाभांश से वंचित रहा, जिसके उपरांत पीड़ित मनपाल ने कैलाश चंद अधिवक्ता के माध्यम से अपना केस जिला रेवाड़ी की अदालत में दायर किया, केस दायर होने के बाद जैसे ही सरकार को कोर्ट रेवाड़ी के सम्म्मन प्राप्त हुए तो सरकार हरकत में आई, ओर कोर्ट के डर से आनन फानन में पीड़ित का लाभांश के अब तक राशि पीड़ित के खाते में जमा कर दी, अपना लाभांश प्राप्त करके पीड़ित ने न्यायालय ओर अपने अधिवक्ता कैलाश चंद अधिवक्ता का आभार प्रकट किया 

Rewari News : कैप्टन अजय यादव ने व्यापारियों से बाजार बंद रखने की अपील की, कहा-बाजार में निकालेगें तिरंगा यात्रा

Posted: 26 Sep 2021 05:08 AM PDT

रेवाडी। सोमवार 27 सितंबर को किसानों द्वारा किए जा रहे भारत बंद का पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने समर्थन किया है और भारत बंद को कामयाब करने के लिए रेवाडी शहर में तिरंगा यात्रा करने का फैसला किया है। इसी कडी में पूर्व मंत्री ने घंटेश्वर मंदिर पंहूचकर व्यापारियों से एक दिन के लिए बाजार बंद रखने की अपील भी की। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि सभी लोग नेहरू पार्क, नजदीक महाराणा प्रताप चौक में सुबह 10 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित हों। तिरंगा यात्रा नेहरू पार्क से शुरू होकर बाजार के बीचों-बीच मोती चौक, कटला बाजार, पंजाबी मार्केट, काठ मंडी होते हुए अग्रसेन पंहूचेगी। 



कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि आज के समय में किसान अकेला परेशान नही है। बल्कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों सहित मंहगाई सातवें आसमान पर है, बेरोजगारी की वजह से बेरोजगारों की फौज तैयार हो चुकी है और सबसे बुरी हालत तो व्यापारी भाईयों की है। व्यापारी भाईयों पर जीएसटी का बोझ डाल दिया है, ऑन लाईन मार्केट ने व्यापारियों का व्यवसाय बंद सा कर दिया है, व्यापारी भाईयों पर दिन दहाडे हम्ले और लूट पाट की जाती है। इसके अलावा रेवाडी शहर में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। युवा नशे की गिरफ्त में होते जा रहे हैं। इसके अलावा भी बहूत सी समस्याएं हैं। इन सभी बातों को लेकर मेरी आप सभी से अपील है कि एक दिन के लिए पूरा बाजार बंद रखने में सहयोग करें।

Jamtara News:पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती मनाई गई।

Posted: 26 Sep 2021 05:03 AM PDT

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के 202 वी जयंती के उपलक्ष पर रविवार को भारत ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई के सौजन्य से जामताड़ा शहर स्थित संत एंथोनी स्कूल परिसर में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विद्यासागर के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण किया गया। रविवार सुबह 6:30 बजे संत एंथोनी स्कूल परिसर से खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों की मैराथन दौड़ शुरू हुई जो पूरे बाजार भ्रमण करते हुए सुभाष चौक से पुनः वापस स्कूल परिसर पहुंचा। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को भारत ज्ञान विज्ञान समिति ने पुरस्कृत किया। मैराथन दौड़ को लेकर संत एंथोनी स्कूल कायस्थ पाड़ा प्रबंधन ने संबंधित मार्ग में बेहतर व्यवस्था स्थापित किया था ताकि कोई प्रतिभागी छात्र छात्राएं एवं खेल प्रेमी सड़क दुर्घटना के शिकार ना हो। दोपहर बाद संत एंथोनी स्कूल के सभागार में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे की उपस्थिति में पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जीवनी पर आधारित परिचर्चा को ले विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा ईश्वर चंद्र विद्यासागर के विचार किए गए कार्य एवं प्रस्तावित कार्य समाज के उन्नति की ओर अग्रसर ले जाने वाला है लोगों को चाहिए उनके विचार को आत्मसात करते हुए उनके प्रस्तावित अधूरे सपने को मंजिल तक पहुंचाना है तभी समृद्ध सशक्त परिवार समाज राज्य एवं देश का निर्माण होगा। विचार गोष्ठी में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी ने कहा संस्कृत शिक्षा की शुभारंभ करने वाले विद्वान में विद्यासागर की भूमिका अहम है इसी प्रकार देश आजादी समेत अन्य राष्ट्रहित के कामों में सुभाष चंद्र बोस का अहम योगदान रहा है लेकिन नई शिक्षा नीति में ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के जीवनी ओं को शामिल नहीं किया गया है यह देश के लिए दुर्भाग्य है। जरूरत है हम सभी एकजुट होकर ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी के अधूरे सपने को साकार करने के लिए हर गांव में जागरूकता अभियान चलावे। मौके पर हिंदी लेखक अजीत राय, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के कंचन गोपाल मंडल, चंडीदास पूरी, डॉक्टर चंचल भंडारी ने सभा में ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जीवनी पर प्रकाश डाला का हाल लंबे समय तक जामताड़ा में रहकर विद्यासागर ने बालिका शिक्षा का विस्तार, विधवा विवाह चालू करने आदि हम प्रयास किए हैं। सभा को संबोधित करते हुए दुर्गादास भंडारी ने कहा वर्तमान समय ईश्वर चंद्र विद्यासागर के अधूरे सपने को पूरा करने को प्रेरित कर रहा है लेकिन इसके लिए पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने से नहीं होगा हम तमाम लोगों को एकजुट होकर संकल्प लेना होगा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर के अधूरे सपने को शीघ्र पूरा करेंगे।

Rewari News : मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल में कृषि अवसंरना कोष विषय पर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया

Posted: 26 Sep 2021 05:02 AM PDT

बावल (रेवाड़ी), 26 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि सहकारिता की प्रमुख इकाई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) का प्रदेश भर में कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा ताकि इनके कार्यों को पारदर्शी बनाया जा सके। वहीं एक ही छत के नीचे सहकारिता उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पैक्स को मल्टी सॢवस सेंटर में भी बदला जाएगा।



उन्होंने यह जानकारी रविवार को बावल में हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड (हरकोफेड) द्वारा आयोजित कृषि अवसंरचना कोष विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए दी। सहकारिता मंत्री विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
केंद्र में पहली बार हुआ सहकारिता मंत्रालय का गठन
डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है। वह संकल्प सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने से ही पूरा  होगा। जिसके चलते केंद्र में पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन हुआ और उसकी जिम्मेवारी देश के  गृह मंत्री श्री अमित शाह को मिली है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अब सहकारिता क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलने के कार्य किए जा रहे हैं।
हरियाणा में एफपीओ के माध्यम से खर्च होंगे 3900 करोड़ रुपए
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने सहकारिता की महता को समझते हुए एक लाख करोड़ रुपए के कृषि अवसंरचना कोष की भी स्थापना की है। जिसमें हरियाणा में 3900 करोड़ रुपए एफपीओ के माध्यम से खर्च होंगे। उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक एफपीओ का गठन करने की अपील की ताकि सरकार की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अंचल को समृद्घ बनाया जा सके। उन्होंने कृषि अवसंरचना कोष के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।
मल्टी सॢवस सेंटर पर एक छत के नीचे मिलेंगे सहकारिता से जुड़े उत्पाद
उन्होंने बताया कि एक दिन पहले नई दिल्ली में आयोजित हुए देश के पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सहकारिता आंदोलन की आधार इकाई पैक्स को मजबूत बनाने पर बल दिया था। हरियाणा में इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सभी पैक्स इकाईयों को कंप्यूटराइज किया जाएगा। जिससे पैक्स के माध्यम से होने वाली गतिविधियां डीसीसी, हरकोफेड व नाबार्ड के संज्ञान में रहेंगी। इसी तरह पैक्स को मल्टी सॢवस सेंटर में बदला जाएगा ताकि खाद, बीज आदि के साथ लोगों को वीटा, शुगरफेड, हैफेड सहित सहकारिता से जुड़े अन्य उत्पाद भी एक छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंगे।
कृषि अवसंरचना कोष के विषय में दी उपयोगी जानकारी
विचार गोष्ठी में हरकोफेड की एमडी सुमन बल्हारा, डीडीएम नाबार्ड जगदीश पनिहार, एचएयू से डा. जोगेंद्र सिंह यादव, कृषि विज्ञान केंद्र से वैज्ञानिक कपूर सिंह, वीटा से राजेंद्र शर्मा, डीपीएम आफताब अहमद, डा. शेखर यादव ने कृषि अवसंरचना कोष से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सहकारिता मंत्री सहित कार्यक्रम में उपस्थित सहकारों ने योजनाओं के बारे में ध्यानपूर्वक सुना। हरकोफेड की एमडी सुमन बल्हारा ने मुख्य अतिथि एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विचार गोष्ठी में यह भी हुए सम्मानित
इस अवसर पर नपा बावल के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह छिल्लर, पूर्व चेयरमैन अमर सिंह महलावत, महामंत्री ईश्वर सिंह चनेजा, मंडल अध्यक्ष अमर जीत सिंह, राजपाल सिंह, उमेद सिंह विधानसभा विस्तारक, किसान मोर्चा से हीरा लाल पनवाड़, कुलदीप चौहान, केशव मुदगिल, जयवीर योगी, रणबीर सरपंच आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  

Rewari News : डा. बनवारी लाल ने गांव शाहपुर में ग्रामीणों के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात"

Posted: 26 Sep 2021 04:58 AM PDT

 

बावल (रेवाड़ी), 26 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का कार्य करता है। स्वच्छता, जल संरक्षण व संस्कारों के प्रति प्रधानमंत्री की सोच हमेशा समाज को आगे ले जाने वाली रही। उन्होंने यह बात रविवार को गांव शाहपुर में मतदान केंद्र संख्या 232 पर मन की बात कार्यक्रम की 81वीं कड़ी के सामूहिक श्रवण के उपरांत उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कही।


डा. बनवारी लाल ने प्रधानमंत्री के संदेश को दक्षिणी हरियाणा के लिए प्रासंगित मानते हुए कहा कि क्षेत्र में जल संरक्षण की व्यापक आवश्यकता है। विश्व नदी दिवस पर उनका संदेश साहबी नदी से सटे इलाके को अच्छी प्रकार समझना चाहिए। उन्होंने मन की बात में औषधीय पौधों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के जिक्र को समझाते हुए कहा कि कोरोना की बीती दो लहरों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में आयुर्वेद का योगदान अब छिपा नहीं रहा है। इसी तरह स्वच्छता जोकि हर जीवित इंसान से जुड़ा हुआ विषय है। उसको लेकर भी एक चेतना समाज में पैदा हो चुकी है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमरजीत, सरपंच राजपाल, चेयरमैन अमर सिंह, वीरेंद्र छिल्लर, जयवीर योगी, उदय महलावत, ललिता शर्मा, हीरा लाल पनवाड़, उमेद, ओमप्रकाश छिल्लर, राजनारायण जाटव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी मन की बात कार्यक्रम सुना।

Rewari News : HSSC पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर परीक्षा : परीक्षा के लिए प्रशासन के पुख्ता प्रबंध, सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न

Posted: 26 Sep 2021 04:54 AM PDT

रेवाड़ी, 26 सितंबर। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर के लिए रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा रेवाड़ी जिला में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के चलते जिला में बने 38 परीक्षा केंद्रों से किसी प्रकार का अप्रिय समाचार नहीं मिला। जिला में बनाए गए केंद्रों पर 7717 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि अनुपस्थित परीक्षाॢथयों की संख्या 3683 रही।



उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के साथ परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और इंतजामों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने परीक्षा सामग्री का ट्रेजरी से केंद्र तक पहुंचने व वापस लौटने की वीडियोग्राफी, सभी केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम, परीक्षा केंद्रों पर जैमर व सीसीटीवी के पुख्ता प्रबंध किए थे। साथ ही अधिकारियों की गठित फ्लाइंग स्कवाड भी निरंतर परीक्षा केंद्रों का दौरा करती रही।

जिला प्रशासन की सभी टीम सक्रिय रहीं : डीसी
उपायुक्त ने परीक्षा समाप्त होने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए जिला में परीक्षा केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा की पवित्रता व गरिमा को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम सक्रिय रही। उन्होंने विभिन्न केंद्रों पर जाकर परीक्षाॢथयों की बायो मीट्रिक एटेंडेंस, केंद्र पर परीक्षा सामग्री का वितरण, जैमर व सीसीटीवी आदि का स्वयं निरीक्षण भी किया।
  उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18, केम्ब्रिज स्कूल, सोमाणी कॉलेज, आरपीएस स्कूल, केएलपी कॉलेज व हॉली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एडीसी आशिमा सांगवान लघु सचिवालय में परीक्षा सामग्री वितरण कक्ष में मौजूद रही, वहीं एसडीएम कोसली होशियार सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Rewari News : व्यक्तिगत श्रेणी व कस्टम हायर सैंटर (सीएचसी) के कृषि उपकरणों की खरीद व पोर्टल पर बिल अपलोड करने की तिथि 28 सितंबर तक बढाई

Posted: 26 Sep 2021 04:51 AM PDT

रेवाड़ी, 26 सितंबर। फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी व कस्टम हायर सैंटर (सीएचसी) के कृषि उपकरणों की खरीद व पोर्टल पर बिल अपलोड करने की तिथि 28 सितंबर तक बढाई गई है।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एच.पी. बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी व सीएचसी कृषि उपकरणों की खरीद की तारीख सरकार द्वारा 25 सितंबर से बढाकर 28 सितंबर 2021 तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी व सीएचसी से सम्बन्धित किसान जिनको विभाग द्वारा मशीन खरीदने के लिए पात्र माना गया था, वे किसान अपनी मशीन खरीद कर विभागीय पोर्टल पर 28 सितंबर तक बिल अपलोड करवा सकते है ताकि संबंधित किसानों को अनुदान हेतू अग्रिम कार्यवाही की जा सके। सहायक कृषि अभियन्ता रेवाडी इंजि0 दिनेश शर्मा ने बताया की वंचित किसान इस अवसर का लाभ उठाकर अनुदान प्राप्त कर सकते है।

Rewari News : किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के दौरान जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Posted: 26 Sep 2021 04:48 AM PDT

 

रेवाड़ी, 26 सितम्बर। जिलाधीश एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने 27 सितंबर को विभिन्न किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के दौरान जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो व जिलावासियों की सुरक्षा के लिए जिलाधीश यशेन्द्र सिंह जिले में 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
 जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 (1) व 23 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए  तहसीलदार रेवाड़ी को थाना शहर रेवाडी क्षेत्र, नायब तहसीलदार रेवाड़ी को थाना सदर,  कार्यकारी अभियन्ता सिंचाई विभाग रेवाड़ी को थाना रामपुरा, नायब तहसीलदार नाहड़ को थाना मॉडल टाउन, नायब तहसीलदार बावल को थाना बावल, नायब तहसीलदार पाल्हावास को थाना कसौला, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा को थाना धारूहेडा, कार्यकारी अभियन्ता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को थाना सैक्टर -6 धारूहेडा, महाप्रबन्धक हैफड को थाना जाटूसाना, जिला बागवानी अधिकारी को थाना रोहड़ाई, तहसीलदार कोसली को थाना कोसली, कार्यकारी अभियन्ता एम.सी. रेवाडी को थाना खोल क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किये हैं तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाडी, एसडीओ कृषि विभाग रेवाड़ी व एसडीओ पीडब्लूडी इलेक्ट्रिक विंग को रिजर्व में रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि उपमण्डल अधिकारी (ना), रेवाडी/बावल/कोसली अपने-2 उपमंडल के इन्चार्ग होंगे तथा अतिरिक्त उपायुक्त ओवरऑल इन्चार्ज होंगी।

Rewari News : रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की तरफ से मनाया "डॉटर्स-डे"

Posted: 26 Sep 2021 04:46 AM PDT


रेवाड़ी, 26 सितम्बर : डॉटर्स डे के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की तरफ से क्लब मेंबर की सुपुत्रियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के विभिन्न मेंबर्स की सुपुत्रियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। क्लब के प्रधान जेपी चौहान ने बताया कि सुपुत्रियां हमारे घरों का गहना है। सुपुत्रियों को साक्षर बनाकर हम समाज के प्रति जिम्मेदारियों का वहन जरूर करें। क्लब की सचिव ज्योति अदलखा ने कहा कि जिस समाज की बेटियां सशक्त नहीं है, वो समाज प्रगति के पथ पर नहीं जा सकता। उन्होंने मेंबर्स को महिला सशक्तिकरण के लिए अधिक से अधिक कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर जोनल चेयरमैन डा. नवीन अदलखा, हरीश अरोड़ा, अरुण गुप्ता, रूचि चौहान, ज्योति गुप्ता, अतुल बत्रा, नेहा शर्मा, अनुराधा सैनी, नरेन्द्र गुगनानी, मनीष अरोड़ा, डा. पवन गुप्ता, डा. डिम्पल गुप्ता, महेन्द्र छाबड़ा, दृष्टि, हृदया, भूमिका, काष्वी, शिवानी, आरूषी, अनुष्का, भूमि, आहना, शालिनी तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। विदित हो कि जेनेफिर ई जोनस रोटरी इंटरनेशनल के 115 साल के इतिहास में पहली बार रोटरी इंटरनैशनल प्रेजीडेंट के रूप में कार्य भार संभालेगी तथा क्लब की सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है।

Gurugram News : राजकीय उच्च विद्यालय पहाड़ी में शिक्षा, समाज और विकास विषय पर सेमीनार आयोजित

Posted: 26 Sep 2021 04:38 AM PDT

गांव पहाड़ी के राजकीय उच्च विद्यालय में शिक्षा, समाज और विकास विषय पर अमर शहीद नायक अनिल कुमार पुस्तकालय पहाड़ी द्वारा सेमीनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर केएलपी कालेज के प्रिंसिपल डा. अभय सिंह यादव मुख्य अतिथि और आईएमटी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन मानेसर के अध्यक्ष पवन यादव बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि का पगडी बांधकर स्वागत किया। 



इस अवसर पर मुख्य अतिथि केएलपी कॉलेज रेवाड़ी के प्रिंसिपल डा. अभय सिंह यादव ने शिक्षा, समाज और विकास पर अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक-विद्यार्थी का बहुत गहरा रिश्ता रहता है। यह ऐसा रिश्ता है जिसमें दोनों में से किसी का कोई स्वार्थ नहीं होता। शिक्षक हमेशा यही सोचता और चाहता है कि उसके विद्यार्थी पढ़ाई में सदा अव्वल रहें। जीवन में कामयाबी की बुलंदियों को छुयें। यही शिक्षकों के लिए बड़ा उपहार होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके द्वारा पढाये हुए छात्र ऊंची-ऊंची बुलंदियों को छूं रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगिण विकास सम्भव है। 

आईएमटी इंडस्टीयल एसोसिएशन मानेसर के अध्यक्ष पवन यादव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही विद्यार्थी अपना और समाज का उज्जवल भविष्य बना सकता है। उन्होंने अपने जीवन से सम्बंधित संघर्ष के पहलूओं का साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए बैग एवं डैस्क उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर दीपक खण्डेवला ने कहा कि समय का सदुपयोग ही सबसे बडा निवेश है। इसलिए विद्यार्थियों को समय कस सदुपयोग करना चाहिए। 

इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली एलूमनी एसोसिएशन के पूर्व सचिव विनोद यादव ने कहा कि आईआईटी दिल्ली के एनएसएस के विद्यार्थी शीघ्र ही विद्यालय में कलां, वाणिज्य एवं विज्ञान के विषयों को लेकर बच्चों का मार्गदर्शन देंगे। जल्द ही सेमीनार हॉल में ऑनलाईन सेमीनार एवं विद्यार्थियों के लिए पढाई की व्यवस्था चालू की जाएगी।
 
अंत में अमर शहीद नायक अनिल कुमार पुस्तकालय कमेटी ने गत दिनों गुरूग्राम में आयोजित जिला स्तरीय हिंदी पखवाडा में प्रथम आये विद्यार्थियों को प्रशंसी पत्र और पुरस्कृत किया। इसके बाद कमेटी के सभी सदस्यों ने आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 


इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रदीप यादव, अमर शहीद नायक अनिल कुमार पुस्तकालय कमेटी के प्रधान रामपाल यादव, संरक्षक भरत सिंह, सुरेंद्र यादव, वेदप्रकाश थोनदार, राजेंद्र यादव, उपप्रधान अनिल कुमार, सूबे सिंह, महासचिव अशोक यादव, उदयवीर वशिष्ठ, राजेंद्र यादव, राजबीर यादव, पवन कुमार, प्रवीन शर्मा, अजय सिंह, बाबूलाल, सूबेदार लाल सिंह यादव, बाबूलाल यादव, सतीश नम्बरदार, थानेदार मुकेश कुमार अध्यापक ओपी वर्मा आदि काफी संख्या में ग्रामीण और स्कूल के बच्चें मौजूद थे।

Post Bottom Ad

Pages