ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित की गई भाजपा बौंसी मंडल की बैठक
- Amarpur News: आगामी गांधी उत्सव को लेकर आयोजित की गई बैठक
- Bounsi News: तकनीकी कौशल विकास केंद्र में मनाया गया शिक्षक दिवस
- Bounsi News: विकसित राष्ट्र की परिकल्पना बिना शिक्षा के नहीं जा सकती:- मदन मेहरा
- Rewari News : पैराओलंपिक विजेता देवेंद्र झाझडिया का जयपुर में भव्य स्वागत.... लखेरा
- Rewari News : शिक्षक दिवस पर IGU मीरपुर में 47.27 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
- Rewari News : शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
- Rewari News : तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित
- Rewari News : सतीश यादव के नेतृत्व मे उपायुक्त को सौंपे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 बाईपेप मशीन
- Jamtara News:शिक्षक दिवस समारोह में गुरु शिष्य के प्रेम की भावना स्पष्ट परिलक्षित हुई
- Godda News: संविदा आधारित कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक दक्षता परीक्षा संपन्न
- Pathargama News: मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज
- Pathargama News: यात्री बस ने एक युवक को रौंदा घटनास्थल पर हुई उसकी मौत
| Bounsi News: शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित की गई भाजपा बौंसी मंडल की बैठक Posted: 05 Sep 2021 10:40 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के अचारज में रविवार को भाजपा बौंसी के मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा उपस्थित थे। बैठक की मुख्य बिन्दु सभी पंचायत स्तर पर उपस्वास्थ्य केंद्र के दो-दो स्वयंसेवी के चयन सभी बूथ स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ना तथा सभी पंचायतों में अधिक से अधिक मोबाइल नंबर को एकत्रित करने का कार्य किया जाना हैं। साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर महामंत्री प्रकाश चौधारी,अभिषेक कुमार,मंत्री अवधेश मिश्र,संजीत गुप्ता,साकेत मिश्रा,मीडिया प्रभारी निर्मल झा,युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज मांझी,संध्या सिंह,रश्मि झा, उर्मिला सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Amarpur News: आगामी गांधी उत्सव को लेकर आयोजित की गई बैठक Posted: 05 Sep 2021 10:38 AM PDT ग्राम समाचार,अमरपुर,बांका,बिहार। आज दिनांक 05/09/2021 को गांधी आश्रम शोभनपुर में नारायण माझी, पूर्व मुखिया के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में आगामी "गांधी उत्सव" कैसे हो उसपे निर्णय किया गया । इसबार गांधी उत्सव के दौरान 02 से 05 अक्तूबर तक एक युवा शिविर का आयोजन किया जाए गा, जिसमें आश्रम के आसपास के प्रत्येक गांव से 02-02 युवक एवं बाहर से आए युवक सम्मलित होंगें । इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई मुख्य प्रशिक्षण के रूप में उपस्थित रहें गें । पिछले दो वर्ष से आम ग्रामीणों से सहयोग नही लिया जा सका है, इस वर्ष पुनः आसपास के गांवों के प्रत्येक घर से एक मुट्ठी चावल का संग्रह किया जाए गा । ये संग्रह का कार्य 19 सितंबर रविवार से शुरू किया जाएगा। मनोज मीता ने बताया कि इसबार आश्रम के एक खंड को ढलाई किया जाए गा, जिसका अनुमानित खर्च सवा लाख है । इस हेतु भगालपुर की वरिष्ठ गांधियन साहित्यकार सुजात चौधरी ने 51 हज़ार और बैजानी के अमर्त्या बंधुल ने 50 हज़ार दिया है । बैठक को संबोधित करते हुए भगालपुर विश्वविद्दालय के स्नाकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र ने कहा कि अगर समाज को देश को विकास के रास्ते पर ले जाना है तो एक मात्र रास्ता गांधी का है । गांधी का ग्राम स्वराज्य है । गांधी की रचनात्मक कार्य और नई तालीम की शिक्षा है । इन्ही उद्देश्यों के प्राप्ति के लिए ये गांधी आश्रम की स्थापना की गई है । जागे गा गांव तो समृद्ध होगा देश । बैठक में आनंदी दास, सुभीत राणा, शशिधर मंडल, बिभष, शोभन यादव, उत्तम यादव, संतोष, केदार यादव, शंकर मधुकर ने भी अपने विचार रंखें । अंत में गांधी आश्रम के संचालक मनोज मीता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुआ। ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। |
| Bounsi News: तकनीकी कौशल विकास केंद्र में मनाया गया शिक्षक दिवस Posted: 05 Sep 2021 10:36 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भारतीय समाज में गुरु का स्थान प्रारंभ से ही बड़ा ऊंचा और गौरवपूर्ण रहा है। लेकिन आज गुरुओं को गुरु की संज्ञा नहीं दी जाती है। चाहे वह कोई आश्रम हो या स्कूल हो या कॉलेज। उन्हें गुरु की संज्ञा नहीं देते हैं। एक छात्र आरुणि भी थे। जो गुरु के सम्मान में कुछ भी कर गुजरते थे। एक छात्र एकलव्य थे। जिन्होंने गुरु दक्षिणा में अपना अंगूठा गुरु द्रोणाचार्य को दे दिए थे। परंतु आज ऐसा कहां होता है। यह भूल जाते हैं कि गुरु ही धर्म और समाज के नियामक रहे हैं। बरहाल, जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है, वे किसी के जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूज़िक कि तरह होते हैं, जिसकी उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती, परंतु उसके होने से नाटक में जान आजाती है। ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन मे एक शिक्षक की भी भूमिका होती है। चाहें आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर हों, शिक्षक की आवश्यकता सबको पड़ती है। भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन है। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे जो इन पदों पर आसीन होने से पहले एक शिक्षक थे। इसी कड़ी में बौंसी प्रखंड स्थित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित तकनीकी कौशल विकास केंद्र, एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर बौंसी में सेंटर के संरक्षक मदन मेहरा जी की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर संस्थान के संचालक कुमार चंदन एवं बच्चों द्वारा केक काटा गया। उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर भिन्न-भिन्न रूप से प्रकाश डाला। साथ ही सेंटर के संचालक कुमार चंदन के द्वारा भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और साथ ही तकनीकी शिक्षा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर शीला झा, प्रीति झा, प्रवेश झा, सुमित झा, गुलाम शमशीर अहमद, वंदना कुमारी, अलका कुमारी, प्रियंका कुमारी, हेमलता कुमारी, शिवानी कुमारी, गुड़िया कुमारी, शर्मिला टूडू, शांति मरांडी, शिल्पी कुमारी,सागर कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Bounsi News: विकसित राष्ट्र की परिकल्पना बिना शिक्षा के नहीं जा सकती:- मदन मेहरा Posted: 05 Sep 2021 10:33 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। विकसित राष्ट्र की परिकल्पना बिना शिक्षा के नहीं की जा सकती है। शिक्षा की सबसे बड़ी आकांक्षा देश में समाज में प्रबुद्ध नागरिकों की पीढ़ी तैयार करना है। क्योंकि आज के इस दौर में शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता हमें है। हमारे समाज को है। हर दृष्टिकोण से शिक्षा जरूरी है। शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं। यदि हम अधूरे रह जाएंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी पर इसका काफी बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए शिक्षा से ही जीवन मूल्यों का विकास संभव है। इसलिए विरासत में मिले हमें अपने इस सिद्धांतों एवं जीवन मूल्यों के प्रति समर्पण ही हमारा संभल है और इसी बूते हम जन आकांक्षा की कसौटी पर खड़े साबित हो सकते हैं। उक्त बातें कांग्रेस के जिला महासचिव सह वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा ने कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर हम बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित तकनीकी कौशल विकास केंद्र एंजल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के निदेशक कुमार चंदन का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने तकनीकी शिक्षा एवं खेलकूद तथा संस्कृति क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनका उद्देश्य भी खरा है कि, मैं अपने संस्थान के माध्यम से जिले के हर प्रखंड एवं पंचायत में तकनीकी ज्ञान एवं संस्कृति की रोशनी फैलाऊँ। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
| Rewari News : पैराओलंपिक विजेता देवेंद्र झाझडिया का जयपुर में भव्य स्वागत.... लखेरा Posted: 05 Sep 2021 09:07 AM PDT किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी राजस्थान किसान कांग्रेस कृष्ण कुमार लखेरा ने टोक्यो पैराओलंपिक सिलवर मैडल विजेता देवेंद्र झाझड़िया का उनके निवास स्थान वैशाली नगर जयपुर में गुलदस्ता देकर स्वागत किया लखेरा कहा है कि देवेन्द्र कुमार चूरू जिले के सादृलपुर के गांव के रहने वाले हैं गरीब परिवार किसान के बेटे है और मेहनती है इसे पहले भी देवेंद्र कुमार ने देश के लिए कई मैडल जीते हैं और आनेवाले 2024 मे भी देश कै लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रयास करेंगे लखेरा बताया कि राजस्थान सरकार ढाई करोड़ रुपए सरकारी नौकरी,. और जमीन भी देगी देवेंद्र कुमार को उनेक निवास पर लखेरा साथ ..राजस्थान सरकार के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया लीगल सैल कांग्रेस राकेश यादव एवं राठी मोजुद थे |
| Rewari News : शिक्षक दिवस पर IGU मीरपुर में 47.27 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास Posted: 05 Sep 2021 08:43 AM PDT रेवाड़ी 5 सितंबर। हरियाणा में शिक्षक दिवस को आगामी 17 सितंबर तक शिक्षा पर्व के रूप में मनाया जाएगा। शिक्षकों के सम्मान के लिए पर्व समॢपत होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज रेवाड़ी जिला के मीरपुर में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस आश्य की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने रविवार को इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में 47.27 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण भी किया। श्री मनोहर लाल ने राज्यवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन हम अपने शिक्षकों को याद करते हैं। एक निर्माता के रूप में शिक्षक हमारा निर्माण करता है। अच्छी शिक्षा हमें अच्छा नागरिक बनाती है और उससे एक अच्छे समाज का निर्माण होता। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा व शिक्षकों को सम्मान देने के लिए अनेक कार्य किए हैं जिनमें नई शिक्षा नीति, राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पुरस्कार आरंभ करना व कौशल विकास को बढ़ावा देने वाली नीतियां प्रमुख है। शिक्षकों के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए उनके जन्मदिन 17 सितंबर तक शिक्षा पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्याॢथयों को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन से जुड़े प्रेरणास्पद संस्मरण भी सुनाए। उन्होंने अपने प्रिय शिक्षक श्री के.एल. गेरा को भी याद किया और कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉल पर बात कर अपने शिक्षक का हाल-चाल जाना। उन्होंने बताया कि जब भी वे रेवाड़ी आते है तो अपने शिक्षक को हमेशा याद रखते हैं। उन्होंने गुरू की महिमा से जुड़ी संत कबीर की वाणी का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरुओं की महिमा अपरंपार है। गुरू में असंख्य गुण विद्यामान होते हैं, जो लिखे नहीं जा सकते, उस पर कितनी भी स्याही खर्च की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और समाज की सेवा करते हुए हमें आगे बढऩा है और कोई भी शिक्षक जीवन को नया मोड़ देने में अपना अहम योगदान रखता है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हमें कोरोना ने कैद कर रखा था, जिसके चलते ऑनलाईन पढ़ाई का कार्य चलता था। मगर अब कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है तो कोरोना से जो सिस्टम कैद था उसे आजाद कर देंगे। कोरोना अब पीछे हटता दिखाई दे रहा है, जिसके चलते प्रदेश में विद्यालय और महाविद्यालय धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं और आने वाले समय में शिक्षा विभाग सभी संस्थाओं को खोलने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सात साल पूर्व जब उन्होंने सत्ता संभाली थी तब प्रदेश के अध्यापक स्थानांतरण के चक्कर में चंडीगढ़ मंत्रियों के चक्कर लगाते रहते थे। सरकार ने शिक्षकों के लिए ऑनलाईन स्थानांतरण नीति लागू की है, जिससे अब स्कूलों के शिक्षक प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दर्जा सम्मानजनक होता है, हमें शिक्षकों को पूरा मान-सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार एक अच्छी शिक्षा नीति लेकर आई है, जिसके जरिए युवाशक्ति को कौशल विकास के जरिए प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सरकार ने कौशल विकास का आयाम ही शिक्षा के साथ जोड़ा है। हरियाणा में पहला विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय, दूधौला जिला पलवल में खोला गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसान, जवान, पहलवान का कोई मुकाबला नहीं है। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि पैरालिंपिक में इससे पहले अब तक केवल 12 मैडल ही जीते गए थे, लेकन इस बार केवल 10 दिन के खेल में 17 मैडल जीते हैं। इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीयू मीरपुर ग्रामीण अंचल में स्थापित होने के कारण यहां सभी जरूरी सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा के माध्यम से शिक्षकों के सभी पदों को भरने और राष्टï्रीय राज्यमार्ग से सीधी कनेक्टिविटी की जाए। उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं। ïइंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार गक्खड़ ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इससे पहले मुख्यमंत्री मां शारदा छात्रावास, इंडोर-आउटडोर स्टेडियम के लिए भूमि पूजन किया और परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान, कुटुंब-पूर्व छात्र संगठन अधिनियम, अपशिष्ट जल संशोधन एवं विद्युत उत्पादन मॉडल का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रितू बजाज की प्रबंधन पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया। इस अवसर पर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, हरको बैंक के चेयरमैन डा. अरविंद यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव, नगर परिषद रेवाड़ी की चेयरपर्सन पूनम यादव, मीडिया कोआॢडनेटर मुकेश वशिष्ठ, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. प्रमोद कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर डा. ममता कामरा, डा. एस.एस. यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं प्रशासन की ओर से रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास अरोड़ा, उपायुक्त यशेंन्द्र सिंह, एसपी अभिषेक जोरवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आईजीयू मीरपुर में 8 करोड़ रुपए की लागत से 3720.70 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले महिला छात्रावास के फेज-1, 6.81 करोड़ रुपए की लागत से 1569.5 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले इंडोर स्टेडियम, 6.92 करोड़ रुपए की लागत से 20274.04 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले आउटडोर स्टेडियम, 2.5894 करोड़ रुपए की लागत से पुस्तकालय विस्तार, 3.64 करोड़ रुपए की लागत से आवासीय परिसर विस्तार तथा 20.2085 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवी रमन विज्ञान भवन का शिलान्यास किया। |
| Rewari News : शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ Posted: 05 Sep 2021 08:26 AM PDT रेवाड़ी 5 सितंबर। निदेशालय विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में शिक्षक दिवस उपलक्ष्य पर जिला सचिवालय सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले में सर्वश्रेष्ठ नामांकन करने वाले विद्यालय, गत 3 वर्षों में लगातार शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने वाले विद्यालय तथा गत 5 वर्षों में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। वहीं उप जिला शिक्षा अधिकारी डॉ खुशी राम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार का स्वागत किया तथा अपने स्वागत वाचन में अध्यापकों की महता पर प्रकाश डाला और कहा कि सक्षम, सुदृढ़ और श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने में शिक्षकों के योगदान का अविस्मरणीय है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने इस अवसर पर भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया और शिक्षक के रूप में देश के प्रति उनके योगदान से प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया। साथ ही कोरोना महामारी जैसी चुनौती में अध्यापकों द्वारा शिक्षा और शिक्षण में आए बदलाव को सहजता से स्वीकार करने के लिए सराहा। जिले में सर्वोच्च नामांकन दर्ज करने वाले 9 स्कूल रहे। जिनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिरहारा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जालियावास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुबा सेडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय औलांत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिथड़ावास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय निमोठ, राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बावल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नांगल शाहबाजपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेहरूगढ़ शामिल रहे। वहीं गत 3 वर्षों में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने पर सम्मानित विद्यालयों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कारौली, राजकीय उच्च विद्यालय लाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाँसाका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनावास शामिल रहे। वही शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में जिला एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित अध्यापकों में जिला गणित विशेषज्ञ अशोक कुमार नामवाल, जोत्सना यादव पीजीटी इंग्लिश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी, सविता मदान पीजीटी म्यूजिक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, पूनम यादव पीजीटी होम साइंस राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैनाबाद, संजू पीजीटी आरपीएस स्कूल रेवाड़ी, चंद्रकांता टीजीटी जीएलएच स्कूल रेवाड़ी, राजेंद्र सिंह टीजीटी आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा, मनीष कला अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय नयागांव, प्रवीण कला अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, नीतू पीजीटी फाइन आर्ट राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, देव प्रकाश कला अध्यापक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, फूल कुमार कला अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय कमालपुर, यतेंद्र कुमार कला अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलखा, सोमदत्त कला अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बधराना, शर्मिला कला अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोकलगढ़ भूपेंद्र सिंह डीपीई राजकीय उच्च विद्यालय रामगढ़ भगवानपुर, सतीश सचदेवा पीटीआई होली चाइल्ड स्कूल रेवाड़ी, प्रदीप कुमार पीजीटी हिस्ट्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर, सरोज वर्मा डीपीई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरली खुर्द, अमित कुमार जेबीटी राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढलियावास,जगबीर सिंह टीजीटी सोशल साईंस राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुंडल, सत्यपाल प्राथमिक विद्यालय मुख्याध्यापक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डहीना शामिल रहे। इस उपरांत गत 5 वर्षों में लगातार शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने वाले 80 अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी खोल महेंद्र सिंह खनकवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों तथा अध्यापकों के कार्यों को सराहा और कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग करने के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी पृथ्वी सिंह मौजूद रहे। |
| Rewari News : तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित Posted: 05 Sep 2021 08:21 AM PDT हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में देशभक्ति और संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ''देश हमें देता है सब कुछ-हम भी तो कुछ देना सीखे'' पंजाबी धर्मशाला पर आयोजित किया गया। समाजसेवी कृष्णलाल मेहता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरको बैंक के चेयरमैन डा. अरविन्द यादव, पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा, समाजसेवी एडवोकेट सुनील भार्गव, प्रमुख शिक्षाविद डा. रेखा गर्ग व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि भारत वर्ष देव भूमि है जहां मर्यादा पुरूषोतम राम, योगेश्वर कृष्ण, महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर, नानक, कबीर जैसे अनेको अवतार इस पवित्र धरा पर आये है। जिन्होंने पूरी मानवता के लिए करूणा, दया, प्रेम व सेवा का संदेश दिया है। स्वामी विवेकानंद ने अपने उदबोधन में अमेरिका में मानव धर्म की व्याख्या की। जिसमें प्राणी मात्र की सेवा का उतम भाव निहित रहा। यही कारण है कि आज पूरा विश्व शांति के लिए भारत वर्ष की ओर देख रहा है। आज विश्व में अनेकों देश आतंक व हिंसा से जूझ रहे है। वहां हमारे देश से आज भी पूरी दुनिया में शांति व भाईचारे का संदेश प्रसारित हो रहा है। पवित्रा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रो. अनिरूद्ध यादव, हमारा परिवार के प्रधान अरूण गुप्ता, भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज, सहयोग एक प्रयास की प्रधान विजय चैहान व महिला प्रधान शशि जुनेजा ने कहा कि आज सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हम अपने बच्चों को देशभक्तों के बारे में बतायें। अपने देश को गौरवशाली अतीत की वीर गाथायें, वीरता भरे संस्मरण, सुने सुनाये, जिससे देशभक्ति के संस्कार बन कसे। हमारा भावी भारत समृद्धिशाली व उन्नतिशील बने। कार्यक्रम में सभी ने 'ये देश है वी जवानों का' गीत पर भंगडे का आनंद लिया। कार्यक्रम में 'टीचर्स डे' पर शिक्षाविद डा. रेखा गर्ग व बलबीर अग्रवाल ने सभी को गुरू के महत्व के बारे में बताया। पंजाब मलोठ से आये हुए समाजसेवी रोशन लाल गेरा को उनकी पर्यावरण संबंधी सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से आये हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक किशोरी लाल नंदवानी के जन्म दिवस पर सभी ने शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में मुख्यतः समाजसेवी राजेंद्र गेरा, रीटा गेरा, सोनिया कपूर, प्रीति, पूर्वांशी, ओजस्वी, पुरूषोतम नंदवानी, शिक्षाविद मधु गुप्ता, परवीन गुप्ता, सत्यपाल शास्त्री, सुनीता आर्या, प्रो. राजेंद्र सिंह यादव, पूनम नंदवानी, नीरू भारद्वाज, रेलवे रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र घड़ी वाले, कपिल कपूर, मदन लाल बत्रा व साथियों ने प्रमुखतः सहयोग किया। |
| Rewari News : सतीश यादव के नेतृत्व मे उपायुक्त को सौंपे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 बाईपेप मशीन Posted: 05 Sep 2021 08:15 AM PDT
रेवाडी 15 मई : कोरोना मरीजों के लिए आज रेवाड़ी के पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव के नेतृत्व और डाक्टर राजीव गुलाटी के सहयोग से बावल की निजी कम्पनी टी डी के/ ए टी एल की ओर से त्रिभुवन अग्निहोत्री, श्री निवासी कनन ने जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 बाईपेप मशीन भेंट किए। इस अवसर पर एस पी रेवाड़ी अभिषेक जोरवाल, एस डी एम रविन्द्र कुमार व सी एम ओ रेवाड़ी कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे। सतीश यादव ने टी डी के/ ए टी एल कम्पनी की ओर से की गई इस मदद के लिए कम्पनी के साथ त्रिभुवन अग्निहोत्री, श्री निवासी कनन व डाक्टर राजीव गुलाटी के इस सहयोग का धन्यवाद करते हुए कहा कम्पनी ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 बाईपेप मशीन देकर सराहनीय कार्य किया है। आज के समय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सख्त जरूरत है। निश्चित रूप से कोरोना से जूझ रहे मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और यह कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा। सतीश यादव ने कहा कोरोना महामारी मे आम आदमी की मदद करना हमारा फर्ज है इसलिए हम सभी को इस महामारी से मुकाबला करके यथाशक्ति आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतीश यादव आपके सेवक सहयोगी के रूप मे कोरोना की महामारी के दौर मे हमेशा आप लोगो की मदद के लिए खड़ा रहेगा। |
| Jamtara News:शिक्षक दिवस समारोह में गुरु शिष्य के प्रेम की भावना स्पष्ट परिलक्षित हुई Posted: 05 Sep 2021 06:59 AM PDT ग्राम समाचार, जामताड़ा।महामारी के विषम परिस्थिति ने भी गुरु शिष्य के प्रेम को कम नहीं कर पाया। रविवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संपन्न शिक्षक दिवस समारोह में गुरु शिष्य के प्रेम की भावना स्पष्ट परिलक्षित हुई। भीड़ मुक्त वातावरण में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष यह समारोह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद गुरु शिष्य के संबंध, विचार आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कर्माटांड़ रोड स्थित आर्या रेस्टोरेंट परिसर में नारी शक्ति जिला अध्यक्ष आभा आर्या के सौजन्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया मौके पर एक दर्जन से अधिक उत्कृष्ट शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। आभा आर्या ने कहा वर्तमान समय में गुरु शिष्य के भाव परिवर्तित दिशा में जा रही है। अभिभावक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को गुरु शिष्य के प्रगाढ़ संबंध स्थापित पर मंथन करना होगा। मौके पर अन्य शिक्षिकाओं ने भी शिक्षक के दायित्व पर चर्चा किया कहां शिक्षक को अपनी जिम्मेवारी समझना होगा। विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में कक्षा एलकेजी से अष्टम तक के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मनाया। तथा कक्षा नवम से द्वादश तक के विद्यार्थियों ने यह समारोह ऑफलाइन मनाया। इधर सेंट एंथोनी विद्यालय कायस्थ पाड़ा परिसर में भीड़ मुक्त वातावरण में शिक्षक दिवस समारोह मनाया। विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी समेत शिक्षक शिक्षिका शिक्षक तर कर्मी ने बारी बारी से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मुख्य संरक्षक डी.डी.भंडारी ने कहा महामारी की विषम परिस्थिति में छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित हुई है शिक्षक दिवस की सच्ची श्रद्धांजलि तभी पूरा होगा जब तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राओं के बाधित शिक्षा को पूर्ति करने का प्रयास करेंगे। डॉ चंचल भंडारी ने राधाकृष्णन के अनोखे योगदान को याद किया तथा बच्चों को उनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य डी .के. मंडल उप प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने भी शिक्षक दिवस के महत्व से छात्र-छात्राओं का अवगत कराया। मौके पर उप प्राचार्य अरूप कुमार यादव, रतन मंडल, एस.के.सिंह, निवास कुमार, मोनिका शर्मा, लारेब खान, उत्पल मंडल, संजय महतो, सुलेखा कुमारी, सोनम कुमारी, तृषा दे, वरुण कुमार, प्रिया त्रिणा तथा कक्षा नौवीं और दसवीं के सोनम कुमारी, मौसम कुमारी, सत्यम बर्मन, उदित राज तथा संजय मुर्मू उपस्थित थे। झारखंड राज्य पेंशनर समाज जामताड़ा ने क्लाव भवन में शिक्षक दिवस मनाया। समारोह की अध्यक्षता गुनधर गोराई ने की। लोगों को जिला सचिव चंडीदास पूरी ने अभिनंदन किया ।बारी बारी से सभी सदस्यों ने डक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रपट पर पुष्पार्पण की। अध्यक्ष गुनधर गोराई, जिला सचिव चंडीदास पूरी, संयुक्त सचिव मोहन लाल मिस्त्री, बंकिम प्रसाद यादव, सहदेव राय आदि ने महान दार्शनिक डक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी के साथ साथ शिक्षक पद की गरिमा पर भी सारगर्भित बातों को रखते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर भी चर्चा की। उपस्थित शिक्षक सदस्यों को यथा संभव भेंट देकर सम्मानित भी किया गया। आज की इस बैठक में मुख्य रूप से परेश नाथ घोष, अरुण मंडल,बरुन भंडारी,बोमकेश खां,फनीभूषण मंडल,प्रदीप चक्रवर्ती, देवेन्द्र नाथ ठाकुर,हिरनमय दीवाली, जयदेव खां,तारापद खां समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। |
| Godda News: संविदा आधारित कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक दक्षता परीक्षा संपन्न Posted: 05 Sep 2021 06:58 AM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 05.09.2021 को संविदा के आधार पर कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर के चयन हेतु लिखित / दक्षता परीक्षा का गोड्डा कॉलेज, गोड्डा में आयोजित की गई। कनीय अभियंता की परीक्षा पूर्वा० 10:30 बजे से 12:30 बजे अप० तक तथा लेखा लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा अप० 2:00 बजे से 4:00 बजे अप० तक सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में कनीय अभियंता के लिए सूचीबद्ध कुल विद्यार्थी 54 में से 44 विद्यार्थी उपस्थित हुए वहीं लेखा लिपिक-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए सूचीबद्ध कुल विद्यार्थी 77 में से 68 विद्यार्थी उपस्थित हुए। कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन उपायुक्त भोर सिंह सिंह यादव, उप विकास आयुक्त चंदन कुमार अपर समाहर्ता गोड्डा और केंद्राधीक्षक जुल्फिकार अली के देखरेख में संपन्न कराई गई। मौके पर जिला नजारत उपसमाहर्ता मनोज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा सहित परीक्षा में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मी सह जिला पंचायती राज के कर्मीगण मौजूद थे। |
| Pathargama News: मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज Posted: 05 Sep 2021 03:20 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरिया निवासी फुलेश्वर यादव की पत्नी किरण देवी ने थाना कांड संख्या 146/21 भादवि की धारा 341,342,325,384,501,34 के तहत गांव के ही फंटूश यादव, गीता देवी,अमृत यादव, ममता देवी, प्रीति देवी, बेचू यादव, ललन यादव और जलधर यादव पर मामला दर्ज कराया है| बताया कि गत रात्रि उसके पति शराब पीकर घर लौट रहे थे, उसी क्रम में उन लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और गले में जूते की माला पहना कर गांव में घुमाया| वहीं दूसरे पक्ष के अमृत यादव की पत्नी प्रीति देवी ने फुलेश्वर यादव पर थाना कांड संख्या 147/21 भादवि की धारा 376,511,452 के तहत मामला दर्ज कराया है, की गत रात्रि 12:00 बजे अपने घर में सोई हुई थी उसी समय फुलेश्वर यादव उसके घर घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास करने लगा| शोरगुल मचाने पर घर के लोग जुट गए और उसे सुबह पंचायती करने की बात पर बांधकर रख दिया| अमन राज:- |
| Pathargama News: यात्री बस ने एक युवक को रौंदा घटनास्थल पर हुई उसकी मौत Posted: 05 Sep 2021 03:08 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- रविवार सुबह 9:00 बजे के आसपास पथरगामा गोड्डा मुख्य पथ पर पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव के समीप बरहरवा से गोड्डा जा रही यात्री बस सोनू मोनू से कुचलकर साइकिल सवार गोरसंडा निवासी प्रकाश कोतवाल का 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कोतवाल की मौत हो गई| घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम कोतवाल साइकिल पर सवार होकर मिट्टी का तेल लेने (गोड्डा की तरफ) हरना मोड़ जा रहा था, उसी क्रम में पीछे से आ रही सोनू मोनू बस उसे कुचलते हुए निकल गई| गाड़ी को जप्त कर टाउन थाना में रखा गया है| घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर मुख्य पथ को 2 घंटे से अधिक समय तक जाम रखा| घटना की सूचना पाकर गोड्डा अंचलाधिकारी और पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत, पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह, अवर निरीक्षक संतोष यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच ₹100000 की मुआवजा देने के आश्वासन पर समझा-बुझाकर दोपहर 12:00 बजे के आसपास जाम खुलवाया गया| पंचनामा बनवा कर लाश को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया| इधर पथरगामा थाना में सोनू मोनू बस के फरार चालक पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है| अमन राज:- |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
















