न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


यूं हुई थी भाई दूज के टीके की शुरुआत, बहन यमुना से भाई ने ये मांगा था वरदान

Posted: 24 Sep 2021 07:41 PM PDT

Bhai Dooj 2021

Bhai Dooj 2021 Muhurat: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार इस बार 6 नवंबर, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. भाईदूज का पर्व कार्तिक मास (Bhai Dooj In Kartik Month) की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं. रक्षाबंधन पर्व की तरह ही भाई दूज का भी विशेष महत्व है. इस दिन तिलक करने से पहले बहनें व्रत रखती हैं और व्रत कथा सुनती हैं. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज (Yamraj Pujan) का पूजन किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि अगर ये टीका शुभ समय में किया जाए, तो अधिक शुभ फल देता है. आइए जानते हैं भाई दूज के टीके का शुभ मुहूर्त कब है और साथ ही जानते हैं कि टीका क्यों किया जाता है.

भाई दूज टीका शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj Tika Shubh Muhurat) पंचाग के अनुसार इस साल भाईदूज के दिन भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 से 3:21 बजे तक है. शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे और 11 मिनट है. यदि इस शुभ मुहूर्त के बीच में ही बहनें भाई को टीका करेंगी तो शुभ फल की प्राप्ति होगी. ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के दिन अगर भाई बहनों के घर भोजन करते हैं तो इससे उनकी उम्र बढ़ती है. वहीं, भाईदूज के दिन यमुना में डुबकी लगाने का भी काफी महत्व बताया गया है.

क्यों शुरु हुई भाई दूज के दिन टीका करने की परंपरा (Story Related To Bhai Dooj Tika)

पौराणिक कथा के अनुसार यम और यमुना के बीच भाई-बहन का रिश्ता था. बहन यमुना ने अपने भाई यम को कई बार अपने घर बुलाकर भोजन का आग्रह किया, लेकिन कई सालों तक यम यमुना के घर नहीं गए. लेकिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने पहुंचे. अपने भाई यम को देखकर यमुना बहुत प्रसन्न हुई और खुश होकर अपने भाई का खूब आवभगत किया. यम को खाना खिलाया और खूब सेवा की. बहन यमुना के द्वारा ऐसा स्वागत देखकर भाई यम बहुत प्रसन्न हुए और बहन को वरदान मांगने को कहा.

तब बहन यमुना ने भाई से वरदान मांगा कि इस बार की तरह हर वर्ष इसी तिथि पर घर आना और इस दिन जो बहनें यमुना की तरह अपने भाई का आदर-सत्कार करेंगी, टीका करेंगी उन्हें यम का भय कभी नहीं रहेगा. बहन का वरदान सुनकर भाई यम ने तथास्तु कहा और इसे सार्थक कर दिया. उसके बाद से आज तक ये परंपरा कायम है. आज भी बहनें इस दिन अपने भाईयों को टीका करती हैं और सूखा गोला, वस्त्र आदि देती हैं. वहीं, भाई भी बहन का गिफ्ट देकर अपना प्यार और स्नेह प्रकट करते हैं. इस दिन खासतौर से यम और यमुना की पूजन किया जाता है.

कफ के 28 रोग आपसे दूर रहेंगे, अपनी रसोई में ये बदलाव करें !

Posted: 24 Sep 2021 07:33 PM PDT

कफ के 28 रोग आपसे दूर रहेंगे, अपनी रसोई में ये बदलाव करें !

राजीव दीक्षित एक भारतीय वक्ता थे। उन्होंने स्वदेशी आं दोलन, आजादी बचाओ आं दोलन और विभिन्न अन्य कार्यों के माध्यम से राष्ट्रीय हित के विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए सामाजिक आं दोलनों शुरू किये थे। वो भारत स्वाभिमान आ न्दोलन के संस्थापक और राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। राजीव दीक्षित भारतीयता के उपदेशक थे।

उन्होंने भारतीय इतिहास, संविधान में मुद्दों और आर्थिक नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए काम किया था। राजीव दीक्षित एक भारतीय वैज्ञानिक थे और बहुत कम लोगों को पता है कि वह एपीजे अब्दुल कलाम के साथ भी काम कर चुके है। एक वैज्ञानिक होने के नाते अगर वह चाहते तो अमेरिका या ब्रिटेन में बहुत अच्छी तरह से अपने जीवन का आनंद ले सकते थे.

लेकिन उन्होने अपने जीवन का बलिदान काले धन, बहुराष्ट्रीय कंपनियों की लू ट, भ्र ष्टाचार, भारतीय वस्तुओं का लाभ और आयुर्वेद के लिए जागरूकता लाने के लिए दिया। उन्होने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ संघर्ष और भारतीय स्वतंत्रता की रक्षा करने में अपनी ज़िन्दगी के 20 साल लगा दिए।

यहाँ देखें विडियो में कफ को संतुलित कैसे रखे ?



ऑस्ट्रेलियाई अम्पायरों के गलत फैसले ने भारत को अंतिम गेंद पर हराया, ट्विटर पर फैन्स भड़के

Posted: 24 Sep 2021 07:29 PM PDT

ऑस्ट्रेलियाई अम्पायरों के गलत फैसले ने भारत को अंतिम गेंद पर हराया, ट्विटर पर फैन्स भड़के

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीमों के बीच हुए दूसरे मैच के बाद अंतिम गेंद पर अम्पायर का निर्णय विवादों में घिर गया है। अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को तीन रन जीतने के लिए चाहिए थे और निकोला क्रीज पर थीं। इधर झूलन गोस्वामी भारत के लिए गेंदबाजी कर रही थीं। गोस्वामी की फुल टॉस गेंद पर निकोला का कैच शॉर्ट स्क्वेयर लेग पर पकड़ लिया गया और भारतीय टीम 2 रन से जीत का जश्न मनाने लगी। इस बीच अम्पायर ने इसे नो बॉल के लिए चेक किया।

यहाँ से मैच का पासा पलट गया। अम्पायर ने काफी समय लिया और बाद में गेंद को कमर की उंचाई से ज्यादा ऊपर मानते हुए नो बॉल दे दी। इसके बाद अगली गेंद फिर से डालनी पड़ी और इस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने दो रन लेकर मैच अपने नाम कर लिया। इस नो बॉल के निर्णय को लेकर ट्विटर पर भारतीय फैन्स का गुस्सा फूट गया है। लोगों के अनुसार बल्लेबाज झुकी हुई थीं, ऐसे में कोई भी गेंद आएगी, तो कोई भी बॉल नो बॉल ही लगेगी। सही तरह बल्लेबाज की लम्बाई के अनुसार देखा जाए तो गेंद सही थी और कमर की उंचाई तक थी। ट्विटर पर इस निर्णय को लेकर काफी विवाद हुआ है।

(क्या यह नो बॉल याद है? मुझे लगता है कि आज की नो बॉल अम्पायर्स कॉल थी)

Rajat Bajpai@Rajatbajpai6

@ChloeAmandaB No ball save Australia ❤️ it is fair delivery9:28 AM · Sep 24, 2021

(नो बॉल ने ऑस्ट्रेलिया को बचा लिया, यह सही गेंद थी)

Nikhil Shivhare 🇮🇳🇮🇳@DrNikhilShivha3

@sthalekar93 It was not a no ball for waist height Lisa, anyways it's over now9:18 AM · Sep 24, 2021


(यह नो बॉल नहीं थी)

Arun Sreenivasan@arunayyar28

That's not a no ball... she's bending down... twitter.com/scroll_in/stat…

scroll.in
@scroll_in

#AUSvIND

Nicola Carey hit a full toss straight to the fielder on what was to be the final ball. India celebrated, but it was deemed to be a no ball from Jhulan Goswami.

(Via @thefield_in)

scroll.in/field/1006160/…9:12 AM · Sep 24, 2021
2
2
1:49 AM · Oct 11, 2018


(वह झुकी हुई हैं, यह नो बॉल नहीं है)

Rakshith@_Rakshith99

What the hell happened!!!!
That wasn't a no ball...

#INDvsAUS9:10 AM · Sep 24, 2021


(क्या हो रहा है, यह नो बॉल नहीं थी)

vineet sachdeva@vineetdj

Iam so srry to say , legends are there to judge ,,, but from my opinion that was not a NO BALL , even third umpire took so so much time to take decision ..9:01 AM · Sep 24, 2021

(कहते हुए माफ़ी चाहता हूँ, जज करने के लिए लीजेंड हैं लेकिन यह नो बॉल नहीं थी, तीसरे अम्पायर ने निर्णय देने के लिए काफी लम्बा समय लिया)

Hemen Bordoloi@HBORDOLOI

That wasn't a no ball.. well played team India @BCCIWomen8:54 AM · Sep 24, 2021

(यह नो बॉल नहीं थी, भारतीय टीम ने अच्छा खेला)

CSK vs RCB: चेन्नई के इन 5 खिलाड़ियों ने विराट की RCB को किया चारों खाने चित, बने मैच के हीरो

Posted: 24 Sep 2021 07:23 PM PDT

CSK vs RCB: चेन्नई के इन 5 खिलाड़ियों ने विराट की RCB को किया चारों खाने चित, बने मैच के हीरो

चेन्नई ने आईपीएल 2021 के 35वें मैच में बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही धोनी की टीम अंकतालिका में 14 अंकों के साथ नंबर-1 पर पहुंच गई है। वहीं, दूसरे सीजन में विराट की आरसीबी की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले आरसीबी को कोलकाता के खिलाफ नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 11 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। चेन्नई की इस जीत में इन पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।

ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलाई। गायकवाड़ 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की शानदार साझेदारी हुई। चेन्नई की पारी के दौरान नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने गायकवाड़ को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।

फाफ डुप्लेसिस पिछले मैच में फेल रहे फाफ डुप्लेसिस ने आज के मुकाबले में 26 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए। पहले विकेट के लिए उन्होंने गायकवाड़ के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की।अंबाती रायुडू पिछले मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए अंबाती रायुडू ने आज 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। 

रायुडू और मोईन अली के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। न ब्रावो ड्वेन ब्रावो ने 24 रन देकर झटके तीन विकेट झटके। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने विराट कोहली (53), ग्लेन मैक्सवेल (11) और हर्षल पटेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

शार्दुल ठाकुर शार्दुल ठाकुर ने 29 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (70) और एबी डीविलियर्स (12) को आउट किया।

आपके मोबाइल की टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है तो एक बार जरूर आजमाएं ये टिप्स

Posted: 24 Sep 2021 07:19 PM PDT

आपके मोबाइल की टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है तो एक बार जरूर आजमाएं ये टिप्स

आजकल हर कोई स्मार्टफोन यूज़ करता है। कभी-कभी मोबाइल की टच स्क्रीन ठीक दिखाई तो देती हैं लेकिन, सही से काम नहीं करती हैं। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से टच स्क्रीन को आसानी से ठीक भी किया जा सकता है। लेख में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर मोबाइल की टच स्क्रीन को कुछ हद तक सही कर सकती हैं।

आजमाएं ये टिप्स कभी-कभी चार्जिंग पोर्ट में गंदगी या डस्ट जमा हो जाने के कारण टच में प्रॉब्लम होने लगती है। इसलिए समय-समय पर और सावधानी के साथ मोबाइल के चार्जिंग जैक को साफ करती रहे हैं।

मोबाइल की टच स्क्रीन न काम करने की एक मुख्य वजह स्क्रीन प्रोटेक्टर भी हो सकती हैं। कई बार क्या होता है की स्क्रीन गार्ड और फ़ोन स्क्रीन के बीच एयर गैप बन जाते हैं, जिसके चलते हैं स्क्रीन ठीक से काम नहीं करती है।

कभी-कभी मोबाइल स्क्रीन न ही टूटी हुई होती है और न ही उसपर कोई स्क्रैच होती है लेकिन, फिर भी स्क्रीन काम नहीं करती है।

कभी-कभी मोबाइल में अधिक वायरस होने के चलते भी स्क्रीन काम नहीं करती है। इसलिए अपने स्मार्टफ़ोन में एंटी-वायरस ज़रूर रखें।

अकेले में लड़कियां करती हैं ऐसी बातें, जानकर हो जाएंगे हैरान

Posted: 24 Sep 2021 07:11 PM PDT

अकेले में लड़कियां करती हैं ऐसी बातें, जानकर हो जाएंगे हैरान

लड़कियों में भला कौन रूचि नहीं रखता। मर्द फिर चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने का हो वह लड़कियों में खासी रूचि रखते हैं। उनके बारे में हर बात जानान्ना चाहते हैं। और सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट होता हैं उनकी बातों में। हर एक पुरुष के मन में कभी ना कभी यह सवाल ज़रूर होता हैं की लडकिया आपस में क्या बात करती हैं। फिर चाहे वह आमने सामने हो या फोन पर घंटो की गुफ्तगू हो। आइये आज हम आपकी यह दुविधा कम कर देते हैं। आज हम आपको बताते हैं की लडकिया फ्री समय में आपस में क्या बातें करती हैं....
 
लडको के बारे में:- अमूमन देखा गया हैं की ज़्यादातर लडकिया एक दुसरे से लड़कों के बारे में ही बतियाती हैं। फिर चाहे वह कॉलेज का स्टड हो या ऑफिस का नया सह-कर्मी। लडकियां अपनी सहेली उन लडको के बारे में भी बात करती हैं जो उनपर डोरे डाल रहे हैं। वह लडकों के चैट पर भी घंटो डिस्कस करती हैं।

गॉसिप:- यह तो लडकियों का सबसे पसंदीदा टाइम-पास हैं। वह किसी और लड़की के बारे में बुरी बात हो सकती हैं, तो कभी किसी के अफेयर के बारे में भी हो सकती हैं। मगर ज़्यादातर लडकिया फ्री समय में गॉसिप ज़रूर करती है, इससे मानो उन्हों शांती मिलती हैं।

पूर्व बॉयफ्रेंड की बुराई:- यह ज़्यादातर बरेअक के बाद होता है। दिलजली लड़की अपनी सहेली से घंटो अपने पूर्व प्रेमी की बुराई करती हैं। वह अपने एक्स की नयी गर्लफ्रेंड पर चर्चा करने पर भी काफी समय बिताती हैं और अंत में अपने को सही और अपने पूर्व प्रेमी को गलत ठहरा कर ही बातचीत ख़त्म करती हैं।

शौपिंग:- इस बारे में तो सभी वाकिफ हैं की लड़कियों को शोपिंग करना कितना पसंद हैं। लडकिया हमेशा से ही शोपिंग की दीवानी होती हैं और वह अपनी सहेलियों से भी इसी के बारे में बातें करती हैं।

खाना:- खाना ज़्यादातर लड़कियों की कमजोरी होती, और लडको की तरह वह भी खाने पिने के बारे में काफी चर्चा करती हैं, वह नयी होटल में जाने के मनसूबे भी बनाती हैं और कई बार अपने हाथ से बनाई हुई डिश की तारीफ भी करती हैं। इसके फोटो भी खूब भेजे जाते हैं।

सेक्स:- जी हां लडकिया नॉटी बातें भी खूब करती हैं, और वह अपनी सहेलियों से अपने सेक्स के किस्से भी शेयर करती हैं। और यह सब बातों में उन्हें दिलचस्पी भी बहुत रहती हैं। वह दूसरी लड़कियों से उनकी sex स्टोरीज भी पूछती हैं।

करियर:- जी हाँ, सभी लडकिया सिर्फ फ़ालतू की गॉसिप में ही रूचि नहीं रखती, कई लडकिया अपने करियर सम्बन्धी बाते भी अपनी सहेलियों से करटी हैं और उनसे सलाह भी लेती हैं।

Health Tips: सांस फूलने का होम्योपैथिक इलाज और दवा

Posted: 24 Sep 2021 07:07 PM PDT

Health Tips: सांस फूलने का होम्योपैथिक इलाज और दवा

सांस फूलने का होम्योपैथिक इलाज – आज के समय में सांस फूलना आम समस्या हो गयी है. धुल भरी हवा और प्रदुषण के कारण प्रयाप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. सांस फूलने को डिस्पेनिया भी कहा जाता है. इस स्थिति में सांस लेने में दिक्कत और घुटन महसूस होती है. व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक स्थिति के अनुसार सांस फूलने की दिक्क्त कई कारणों जैसे सीढ़ियां चढ़ना, भागना, चलना इत्यादि.

आपको बता दें कि मुख्य तौर पर, हृदय या फेफड़ों की समस्याओं के कारण सांस फूलने की समस्या होती है. इसके अलावा कई अन्य समस्याओं से भी सांस फूलने की समस्या हो सकती है, जैसे अस्थमा, सीओपीडी, एलर्जी, लो ब्लड प्रेशर, एनीमिया, दिल बढ़ना, कोरोनरी धमनी रोग और गले में कुछ फंसना आदि.

आज के इस पोस्ट में सांस लेने में कठिनाई को ठीक करने की मुख्य होम्योपैथिक दवा की चर्चा करेंगे. होम्योपैथी में ऐसे उपचार मौजूद हैं, जिससे सांस फूलने की स्थिति का इलाज किया जा सकता है. तो चलिए दवा के माध्यम से सांस फूलने का होम्योपैथिक इलाज जानते हैं…

सांस फूलने का होम्योपैथिक इलाज
आर्सेनिकम एल्बम दमा और सांस फूलने की समस्या में आर्सेनिक एल्बम एक असरदार दवा है. अगर आपको सांस लेने में दिक्कत के साथ बेचैनी और suffocation महसूस हो रहा है. रात में 12 से 2 के बीच दौरे पड़ते हों. लेटने से सांस लेने में कठिनाई होती हो. आप उठ कर बैठ जाते हैं. प्यास लगे. थोड़ा-थोड़ा पानी की प्यास लगती रहे और सबसे खास बात रोगी सर्द-प्रकृति का हो तो arsenic album 30 से तुरंत लाभ मिल जायेगा. तो ऐसी स्थिति में आर्सेनिक एल्बम फायदेमंद होता है.

एन्टिम टर्ट अगर आपको सीने में जकड़न, दम घुटना, फेफड़ों में पर्याप्त हवा नहीं पहुँच पाना, लेटे रहने से खांसी बढ़ना, सीने में घड़घड़ाहट हो, कफ न निकलता हो, उठ कर बैठने से चैन.पड़ता है, तो इस स्थिति में ये दवा कारगर साबित होती है.

Natrum Sulph 200 अस्थमा से पीड़ित बच्चों के लिए ये एक उत्तम दवा है. इसमें खांसी ऐसी होती है कि बच्चा बिस्तर से उठ कर सीने को हाथो से पकड़ लेता है. घड़घड़ाहट के साथ खांसी होना, सुबह 3 से 5 बजे खांसी का बढ़ जाना, ठंडी हवा से रोग बढ़ जाना आदि लक्षणों में ये दवा दी जाती है.

Senega Q यह दमा से पीड़ित वृद्ध व्यक्ति के लिए उपयोगी है. सांस लेने में कठिनाई, सीने में बलगम के कारण घड़घड़ाहट होना, बोलने में तकलीफ होती है, खांसी का अंत प्रायः छींक के रूप में होता है. जब छाती में बलगम भरा हो, घड़घड़ाहट या सांय-सांय की आवाज आ रही हो, सांस लेने में भी तकलीफ होता हो, तो इन लक्षणों में ये दवा दी जाती है.

Bryonia 30 अस्थमा के मरीज थोड़ा सा चलने से साँसे फूलना, सीढ़ी चढ़ने से साँसे फूलना, ऐसे रोगी को Bryonia 30 की 2 बून्द दिन में 3 बार दें, चलने से सांस फूलने की समस्या में बहुत आराम मिल जायेगा.

नोट – यह पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए लिखा गया है. इस पोस्ट में किसी भी बीमारी के लिए बताये गये दवा और उपाय के सटीकता की गारंटी नही है. अपने बीमारी के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा का सेवन करें.

IPL 2021: 'मेरा सपना है कि मैं 6 गेंदों में 6 छक्के जमाने का कारनामा करूं'

Posted: 24 Sep 2021 07:02 PM PDT

'मेरा सपना है कि मैं 6 गेंदों में 6 छक्के जमाने का कारनामा करूं'

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के शुरुआत हो चुकी हैं और सभी टीमों को देखकर यही लग रहा है कि वो अपना बेस्ट देना चाहते हैं और यूएई की सरजमी पर ट्रॉफी को अपने नाम कर अपने फैंस को खुशी के लम्हें देना चाहते हैं।

इसी बीच मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कृणाल पांड्या ने कहा है कि है कि वह क्रिकेट में 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का अनोखा कारनामा करने वाले हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और हाल ही में अमेरिका के जसकरन सिंह ने भी पापुआ न्यू गुनिया के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था।

ईएसपीएन की एक इंटरव्यू के दौरान जब कृणाल से यह पूछा गया कि वो एक रिकॉर्ड के बारे में बताएं जो वो बनाना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक ओवर में 6 छक्के लगाना उनका लक्ष्य है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 20 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। आज(23 सितंबर) को होने वाले केकेआर के खिलाफ मुकाबले से मुंबई की वापसी करना चाहेगी और साथ ही इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की भी संभावना है।

हिमाचल: घर पर सो रहे 5 वर्षीय मासूम को सांप ने डंसा, अस्पताल में तोड़ा दम

Posted: 24 Sep 2021 06:57 PM PDT

हिमाचल: घर पर सो रहे 5 वर्षीय मासूम को सांप ने डंसा, अस्पताल में तोड़ा दम

बिलासपुर के भराड़ी उपतहसील के तहत मरहाणा पंचायत के मलोट गांव में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को सांप ने काट लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। वही मासूम की मृत्यु के बाद से क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

बताया जा रहा है कि 5 वर्षीय मासूम बच्चा रितिक पुत्र हरमीत सिंह रात को खाना खाने के बाद परिवार सहित सो गया। इसी दौरान सुबह के समय रितिक की अचानक तबीयत बिगड़ गई तथा उसके मुंह से झाग निकलने लगी। परिजनों ने जब रितिक को चेक किया तो उसके गले में किसी चीज के काटने का निशान था।

लिहाजा बच्चे की तबीयत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में भराड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पता चला कि मासूम को किसी जहरीले सांप ने डस लिया है। लिहाजा गंभीर अवस्था में उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हमीरपुर रैफर कर दिया परंतु परिजन उसे भोटा अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।

Post Bottom Ad

Pages