न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- Jasprit Bumrah ने T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दी बड़ी चोट
- अभी बंद ही रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन चलती रहेंगी परीक्षाएं
- हिमाचल: निजी बस और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत
- एक विकेट के लिए पूरी टीम ने मिलकर बल्लेबाज को घेर लिया, देखिए क्रिकेट की सबसे रोमांचक पिक्चर
- दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर होगी पैसे की बरसात, पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा
- Tips & Tricks: गलती से भेजे गए Email को कर सकते हैं Delete, जानें क्या है तरीका
- कांगड़ा: कैंसर की बीमारी ने बढ़ाई इस गरीब परिवार की मुश्किल, सरकार से लगाई मदद की गुहार, प्लीज शेयर
- 12वीं के बाद करें ये 5 कोर्स, कभी नही महसूस होगी पैसों की कमी
- सोने की तरह चमका देगा आपका जीवन कपूर के ये उपाय
- घर में धन और खुशियों की होगी बरसात, बस करें चुटकी भर नमक का ऐसे इस्तेमाल
- भूलकर भी न करें इन वस्तुओं का दान, नहीं तो हो जायेगें बर्बाद
- तेजी से फैल रहा है ये रोग, कहीं आप भी इसकी गिरफ्त में तो नहीं आ गए
- मुँह में कैंसर होने के से पहले ये संकेत दिखाई देते है
- गले के कैंसर के लक्षण और भूलकर भी न करें इसे नज़रअंदाज़
- हिमाचल में रहती थी दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली प्रथम महिला, आज भी खुदाई में सोना चांदी की चीजें मिलती हैं
- IND VS ENG: रोहित का एक और बड़ा कारनामा, सचिन-द्रविड़ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल
| Jasprit Bumrah ने T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दी बड़ी चोट Posted: 04 Sep 2021 08:37 AM PDT IND vs ENG 4th Test: Jasprit Bumrah ने T20 World Cup से पहले बढ़ाई Virat Kohli और टीम इंडिया की मुश्किलें: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने T20 World Cup से पहले कप्तान Virat Kohli और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे ओवल टेस्ट में चोटिल हो गए। बुमराह की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी काफी चिंतित है। IND vs ENG 4th Test, Jasprit Bumrah injury, Team India, T20 World Cup 2021, Virat Kohli, IPL 2021 दरअसल, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 82वां ओवर बुमराह ने ही किया। इसकी पहली ही बॉल पर बुमराह चोटिल हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुमराह को पैर में घुटने के नीचे मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई। हालांकि, फिजियो ने ग्राउंड पर आकर बुमराह का इलाज किया और थोड़ी ही देर में बुमराह बॉलिंग के लिए तैयार भी हो गए। बुमराह ने अपना ओवर पूरा किया और अगला ओवर भी करने के लिए आए। ऐसे में यह माना जा सकता है कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको लेकर पूरी तरह सतर्क है टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर में UAE और ओमान में खेला जाएगा। इससे ठीक पहले UAE में ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज का भी आयोजन होना है। IPL में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। ऐसे में बुमराह की चोट मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया दोनों के लिए टेंशन बढ़ाने वाली है। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में 21 ओवर गेंदबाजी की और 3.19 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए 2 विकेट भी चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को शिकार बनाया। | ||
| अभी बंद ही रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन चलती रहेंगी परीक्षाएं Posted: 04 Sep 2021 08:18 AM PDT हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में फिलहाल स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला किया गया है। प्रदेश में अभी 14 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। डिजास्टर मैनेजमेंट द्वारा स्कूलों को बंद रखने की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। शनिवार से ही प्रदेश में नौवीं से 12वीं क्लास की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं शुरू हो गए हैं। परीक्षाएं ऑनलाइन ही ली जा रही है। ऐसे में फिलहाल इस व्यवस्था को नहीं बदला गया है। 14 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। परीक्षाएं ऑनलाइन चलती रहेंगी। | ||
| हिमाचल: निजी बस और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत Posted: 04 Sep 2021 08:13 AM PDT हाईवे पर शोघी के नजदीक निजी बस व बाइक की भीषण टक्कर का समाचार मिला है। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा शोधी के आशियाना रेस्तरां के नजदीक हुआ। निजी बस (HP62-7484) की बाइक (HP63B-5673) के बीच टक्कर हुई। बस व बाइक की भीषण टक्कर हादसे में शिलाई के नाया पंजोड़ गांव के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र कुंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को सीएचसी शोघी से आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी है। जानकारों के मुताबिक हादसा बेहद ही भीषण था। बाइक चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। यहां तक की बाइक के भी टक्कर के बाद दो टुकड़े हो गए। | ||
| एक विकेट के लिए पूरी टीम ने मिलकर बल्लेबाज को घेर लिया, देखिए क्रिकेट की सबसे रोमांचक पिक्चर Posted: 03 Sep 2021 08:37 PM PDT Cricket News Hindi: क्रिकेट में रोमांच की बात होती है तो लोगों के जहन में इसके फटाफट फॉर्मेट यानी ट्वन्टी-20 का ख्याल आता है. लेकिन, असली रोमांच छिपा होता है इसके सबसे लंबे फॉर्मेट में. इसी से जुड़ी एक रोमांचक पिक्चर इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप से सामने आई है. ये फर्स्ट क्लास मुकाबला था, जो खेला गया था यॉर्कशर ( Yorkshire) और हैम्पशर (Hampshire) के बीच. इस मैच में जो तस्वीर दिखी है वो क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट के असली रोमांच की कहानी कहती है. दरअसल, अब लंबे फॉर्मेट में इस तरह के नजारे कम ही देखने को मिलते हैं जैसी यहां देखने को मिली है. इंग्लैंड के काउंडी क्रिकेट से सामने आई रोमांचक तस्वीर में क्या है खास अब जरा वो समझिए. यॉर्कशर और हैम्पशर के बीच खेला ये मैच वैसे तो ड्रॉ रहा था. लेकिन, ड्रॉ हुए इस मैच को जीतने के लिए यॉर्कशर ने हैम्पशर के खिलाफ भरपूर कोशिश की. हुआ ये कि यॉर्कशर ने अपनी पहली पारी में 243 रन बनाए. जवाब में हैम्पशर की पहली पारी 163 रन पर सिमट गई और यॉर्कशर को 80 रन की लीड मिल गई. यॉर्कशर ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन बनाकर घोषित की और हैम्पशर के सामने जीत के लिए 393 रन का लक्ष्य रखा. एक विकेट के लिए फील्डिंग का ऐसा नजारा इस लक्ष्य का पीछा कर रही हैम्पशर की दूसरी पारी में 9 विकेट यॉर्कशर ने 177 रन पर ही गिरा दिए थे. अब दिन के अंतिम बचे कुछ ओवरों में उसे हैम्पशर का आखिरी विकेट गिराना था. लेकिन 9 विकेट लेने वाली यॉर्कशर की टीम ऐसा नहीं कर सकी. एक विकेट के लिए 114वें ओवर में यॉर्कशर की पूरी टीम बल्लेबाज व्हील को घेरकर खड़ी हो गई. पर वो फिर भी उनका विकेट लेने में नाकाम रहे. नतीजा ये हुआ कि मैच को ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा. ![]() साउथैंप्टन में यॉर्कशर के खिलाफ मुकाबले को ड्रॉ कराने के पीछे हैम्पशर के कप्तान जेम्स विंस की भूमिका अहम रही, जिन्होंने पहली पारी में 90 गेंदों का सामना किया और 49 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 151 गेंदें खेली और सिर्फ 42 रन बनाए. यॉर्कशर की ओर से दूसरी पारी में गैरी बैलेंस ने तेज तर्रार नाबाद शतक सिर्फ 86 गेंदों पर जड़ा. वो 101 रन बनाकर नाबाद रहे. बैलेंस की इस पारी के बूते ही यॉर्कशर की टीम हैम्पशर को 393 रन का लक्ष्य देने में कामयाब हो सकी. | ||
| दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर होगी पैसे की बरसात, पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा Posted: 03 Sep 2021 08:32 PM PDT केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और 60 लाख पेंशनर्स को जल्द ही महंगाई भत्ते (DA) पर फिर से सौगात मिलने वाली है। इससे पहले जुलाई महीने ही सरकार ने डीए को 11 फीसदी बढ़ाया था। इसके बाद यह 17 फीसदी से 28 फीसदी हो गया। हालांकि कोरोना महामारी के चलते महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में यह बढ़ोत्तरी डेढ़ साल बाद हुई है। गौरतलब है कि महामारी के वजह से केंद्र सरकार ने इसे मार्च 2020 से ही फ्रीज कर दिया था यानी कि कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से ही महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा था। कोरोना महामारी के कारण केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तकरीबन 18 महीनों के लिए रुकी हुई थी। मौजूदा बदलाव के बाद अब कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए मिल रहा है। इस बीच खबरे आ रही है कि दशहारे के बाद और दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी और बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एकबार फिर बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल, AICPI का जून 2021 में आंकड़ा 121.7 पर पहुंच गया है। इसमें 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है। इस लिहाज से कुल डीए 31.18 फीसदी बैठता है। लेकिन, डीए का भुगतान राउंड फिगर में होता है। ऐसे में DA 31 फीसदी ही मिलेगा। अब फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर अच्छी बढ़ोतरी होगी। CM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि जल्द ही सरकार इसका ऐलान करती है तो निश्चित तौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी।
आपको केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 17 से 28 फीसदी कर दिया। 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। डीए और डीआर में 11 फीसदी की बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने (DA) बढ़ाने के बाद केंद्रीय कमर्चारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है। सरकार ने HRA को बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है। महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा। फिलहाल तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है। तीनों कैटेगरी के लिए न्यूनतम हाउस रेंट अलाउंस 5400, 3600 और 1800 रुपए होगा। कुल मिलाकर आपको बता दें कि न्यूनतम DA बढ़ोतरी 5040 रुपये होगी और न्यूनतम HRA बढ़ोतरी हर महीने 1800 रुपये होगी। यानी सितंबर में आने वाली सैलरी में 6840 रुपये (5040+1800) का इजाफा होगा। | ||
| Tips & Tricks: गलती से भेजे गए Email को कर सकते हैं Delete, जानें क्या है तरीका Posted: 03 Sep 2021 08:28 PM PDT ईमेल (Email) भेजते वक्त अक्सर कुछ लोग गलती कर बैठते हैं, जिस कारण उनका मेल किसी ओर को डिलीवर हो जाता है. ये एक ऐसी गलती होती है जिसे सुधारा नहीं जा सकता. इसी कारण लोगों को कई बार अपमानित भी होना पड़ जाता है. लेकिन अब ऐसा आगे नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप गलती से भेजे अपने मेल को डिलीट Undo कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कैसे.. शेड्यूल हो जाएंगे मैसेज अगर आप हमारी बताई गई ट्रिक को फॉलो करते हैं तो आपके फोन से भेजे गए मेल एक निर्धारित समय तक रुकने के बाद ही डिलीवर होंगे. उदाहरण के तौर पर, अगर आप अपने मेल को शेड्यूल कर देंगे तो आपको अपनी गलती सुधारने के कुछ समय मिल जाएगा. इससे आपकी इमेज भी खराब नहीं होगी, और आप बिना गलती के मेल को सही शख्स को भेज पाएंगे. खास बात है कि इस ट्रिक के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है. आपको बस Gmail की सेटिंग में जाना है और कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है. इन स्टेप्स को करें फॉलो सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट (Gmail Account) को ओपन करें. यहां राइट हैंड साइड पर आपको सेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें. यहां आप ध्यान से देखेंगे तो चौथा ऑप्शन Undo Send का होगा. यहां पर सेकंड में आपको कैंसिलेशन टाइम बताना होगा. इसे सेट करते ही आपका ये फीचर एक्टिवेट हो जाएगा. ध्यान रहे कि ये तरीका सिर्फ डेस्टॉप यूजर्स के लिए ही उपयोगी है. मोबाइल ऐप के लिए अभी ऐसा इस फीचर को रिलीज नहीं किया गया है. | ||
| कांगड़ा: कैंसर की बीमारी ने बढ़ाई इस गरीब परिवार की मुश्किल, सरकार से लगाई मदद की गुहार, प्लीज शेयर Posted: 03 Sep 2021 08:21 PM PDT 21वीं सदी में कैंसर एक घातक बीमारी बन गया है। कैंसर ने कई लोगों की जान ले ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक साल में लगभग 7 से 8 लाख लोगों की मौत कैंसर से होती है। यह आंकड़ा कोविड-19 के कारण हुई मौतों से अधिक है। कैंसर तेजी से फैल रहा है। ज्वालामुखी विधानसभा के अंतर्गत आती पंचायत फकेड के भरनाला गांव के रहने वाले गरीबू राम कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हैं। यह परिवार सड़क की समस्या के साथ-साथ इस जानलेवा बीमारी से भी जूझ रहा है। गरीबू राम के परिवार में कुल 6 सदस्य हैं। गरीबू राम के पिता 70 साल के हैं और उनकी एक आंख खराब हो गई है और अब वह इस उम्र में पाइन ऑयल के ठेकेदारों के लिए काम कर रहे हैं। शुगर के कारण उसकी मां की दोनों बाजू लकवाग्रस्त हो गई हैं। पति की हो चुकी है बड़ी सर्जरी, बस में कैसे जाएं टांडा : किरन बाला गरीबू राम का 11 साल का एक लड़का और 7 साल की एक लड़की की है। गरीबू राम की पत्नी किरन बाला परिवार में एकमात्र व्यक्ति है जो परिवार के लिए सबकुछ कर रही है। वह मैट्रिक पास है और उसने सीएम जयराम से उसकी और उसके परिवार की मदद करने का अनुरोध किया है। उसने परिवार को बीमा कार्ड के माध्यम से चिकित्सा राहत देने के लिए सरकार का और सस्ता राशन में जोड़ने के लिए पंचायत का धन्यवाद किया है लेकिन उसने कहा कि ये चीजें उनके लिए पर्याप्त नहीं हैं क्योंकि उसे नियमित रूप से टांडा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है और इसके कारण टैक्सी का शुल्क भी बहुत लगता है। परिवार नियमित रूप से टैक्सी का किराया देने की स्थिति में नहीं है और रोगी के लिए बस में टांडा जाना संभव नहीं है क्योंकि उसकी एक बड़ी सर्जरी हो चुकी है। मैं भीख नहीं मांगूगी, मैं काम करूंगी पति का कैंसर और बच्चों की शिक्षा उसके सामने 2 सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। किरण बाला ने कहा वह किसी के आगे भीख नहीं मांगना चाहती है, वहीं कहा कि यह एक महामारी का दौर है और नौकरी पाना संभव नहीं है। यह निम्न आय स्तर के लोगों वाला एक छोटा-सा गांव है इसलिए दैनिक मजदूरी प्राप्त करना संभव नहीं है। किरण ने सीएम जयराम ठाकुर और ज्वालामुखी विधायक रमेश धवाला व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से उनकी मदद करने का अनुरोध किया। किरण बाला का कहना है कि उसे उसकी शिक्षा स्तर के अनुसार नौकरी की जरूरत है। वह काम करने के लिए तैयार है ताकि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके। पीड़िता का हाल देखने के लिए विकास धीमान अध्यक्ष आम आदमी पार्टी यूथ विंग ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र भी मौजूद थे। पंचायत ने सस्ते राशन में डाला : प्रधान वहीं इस संदर्भ में पंचायत प्रधान शशि कुमारी ने बताया कि पंचायत ने गरीबू राम के परिवार को बीपीएल में डालने का प्रस्ताव डाल दिया है कमेटी बनते ही परिवार को उक्त श्रेणी में डाल दिया जाएगा। फिलहाल पंचायत ने परिवार को सस्ते राशन में डाला है। | ||
| 12वीं के बाद करें ये 5 कोर्स, कभी नही महसूस होगी पैसों की कमी Posted: 03 Sep 2021 07:50 PM PDT
Professional Course After 12th: सभी राज्य बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं, वहीं यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने वाले लेने छात्रों की भी होड़ है. वहीं कई स्टूडेंट्स 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करने की जगह जल्द से जल्द नौकरी करना चाहते हैं. आज के समय में ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कई विकल्प भी मौजूद हैं. अब वो जमाना गया जब नौकरी के लिए पहले किसी विषय से ग्रेजुएशन करने को ही बेस्ट माना जाता था. आज 12वीं के बाद भी स्टूडेंट्स प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं. 12वीं के बाद क्या करें
आइए डिजाइन सर्कल के डायरेक्ट सुमन सौरभ से जानते हैं वो 5 बेस्ट प्रोफेशनस कोर्स जो आप 12वीं के बाद आसानी से कर सकते हैं. 12वीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए? फोटोग्राफी: फोटोग्राफी आज के समय में काफी प्रसिद्ध करियर ऑप्शन बन चुका है. इस कोर्स को 12वीं पास कोई भी कर सकता है. आज फोटोग्राफी न सिर्फ एक ग्लैमर वाला करियर ऑप्शन है बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा है. फोटोग्राफी में कई तरह के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते है. देश भर में कई प्राइवेट और सरकारी संस्थान फोटोग्राफी का कोर्स करवाते हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप वेडिंग फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, फैशन फोटोग्राफर आदि बन सकते हैं. इतना ही नहीं इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं. ग्राफिक डिजाइनिंग: ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स आज कल काफी प्रचलित है. इस फील्ड में अच्छा स्कोप भी है. कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करवाते हैं, जो कि 1 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि के होते हैं. मीडिया हाउस, पब्लिकेशन हाउस, न्यूज़ चैनल, पत्र पत्रिकाओ, फिल्म या टेलीविज़न इंडस्ट्री में ग्राफिक डिजाइनर के लिए नौकरी के अवसर होते हैं. साथ ही आप इस फील्ड में फ्री लांस कर पैसे कमा सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग: आज के दौर में फैशन हर किसी की लाइफ में महत्व रखता है. ग्राहक हर समय कुछ अलग डिमांड करता रहता है. अगर आप क्रिएटिव हैं और कपड़ों में कुछ अलग डिजाइन कर सकते हैं तो फैशन डिजाइनिंग आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो सकता है. फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स होते हैं. होटल मैनेजमेंट: होटल मैनेजमेंट का क्षेत्र काफी बड़ा है. इस कोर्स को करने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में नौकरी की जा सकती है. आज के समय में इस कोर्स को काफी पसंद किया जा रहा है. 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. कई सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों से ये कोर्स किया जा सकता है. ट्रैवल्स एंड टूरिज़्म: ट्रैवल्स एंड टूरिज़्म एक बड़ी इंडस्ट्री है. टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए इसमें काफी इंवेस्ट किया जा रहा है. इस कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरी के बढ़िया सैलरी पैकेज से छात्र आकर्षित हो रहे हैं. अगर आपको ट्रैवल करने का शौक है तो ये कोर्स आपके लिए बेस्ट है. कई यूनवर्सिटी इस विषय पर कोर्स ऑफर करती है. आप बीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन टूर एंड टैवल मैनेजमेंट, बीए ऑनर्स इन टूर एंड ट्रैवल, बीए इन टूरिज्म स्टडीज जैसे कोर्सेस कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं, फ्रीलांस कर सकते हैं, या फिर खुद की एजेंसी शुरू कर सकते हैं. साथ ही आप ट्रैवल गाइड या ब्लॉगर बन सकते हैं. Tags:
| ||
| सोने की तरह चमका देगा आपका जीवन कपूर के ये उपाय Posted: 03 Sep 2021 07:20 PM PDT जिस तरह से कपूर का उपयोग घर में पूजा पाठ के लिए होता है ठीक उसी तरह से कपूर का इस्तेमाल प्राचीन टोटकों के लिए भी किया जाता रहा है। कपूर का इस्तेमाल घरों में पूजा के लिए होता है और ज्यादातर कपूर का इस्तेमाल आरती के समय किया जाता है। इससे भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। कपूर से तन मन को शांति भी मिलती है। कपूर आपकी सेहत के लिए भी लाभदयक है साथ ही साथ कपूर आपके बिगड़े हुए कामों, पैसों की कमी और वास्तुदोष को भी ठीक करता है। आइये जानते हैं कैसे करें कपूर का प्रयोग घर की समस्या को दूर करने के लिए। कपूर के ये उपाय बनाएंगे मालामालधनवान बनने के लिए यदि आपके पास धन की कमी हो या धन की समस्या से झूझ रहे हों तो आप कपूर का इस्तेमाल करें। रात के समय में चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग को जलाएं। इस टोटके को कुछ दिनों तक रोज करें। यह उपाय आपको धन से मालामाल कर देगा। पैसों की कमी भी नहीं रहेगी। किस्मत चमकाने के लिए जब हजार कोशिशों के बाद भी काम नहीं बनते हैं तो एैसे में कपूर आपकी किस्मत के ताले को खोल सकता है। शनिवार के दिन कपूर के तेल की बूंदों को पानी में डालें और फिर इस पानी से रोज स्नान करें। यह टोटका आपकी बंद किस्मत को खोलता है। और आपको बीमारियों से भी बचाता है दुर्घटना से बचाव के लिए टोटका दुर्घटना कभी भी हो सकती है। एैसे में बचाव बहुत ही जरूरी है। आप रात के समय में कपूर को जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस अचूक टोटके से इंसान किसी भी तरह की प्राकृतिक व अप्राकृतिक दुर्घटना से बचता रहता है। वास्तुदोष दूर करने का टोटका आपके कई काम इसलिए नहीं बनते हैं क्योंकि इसके पीछे वास्तुदोष होता है। वास्तुदोष को खत्म करने के लिए घर में कपूर की दो गोली रखें। और जब यह गल जाएं फिर दो गोलियां रख दें। एैसा आप समय समय पर करते रहें या बदलते रहें। इससे वास्तुदोष खत्म हो जाएगा। सुख शांति के लिए कपूर का वैदिक टोटका यदि आपके घर में परेशानी रहती हो तो कपूर को घी में भिगाएं और सुबह और शाम के समय में इसे जलाएं। इससे निकलने वाली उर्जा से घर के अंदर सकारात्मक उर्जा आती है जिससे घर में शांति बनी रहती है। विवाह ना हो रहा हो तो समय पर यदि विवाह ना हो तो फिर विवाह रूकने की समस्या भी हो सकती है। यदि विवाह में किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो आप 6 कपूर के टुकड़े और 36 लौंग के टुकड़े लें। अब इसमें चावल और हल्दी को मिला लें। इसके पश्चात आप देवी दुर्गा को इससे आहुति दें। इस टोटके से शादी जल्दी होती है। यदि इंसान विश्वास से इन उपायों को करता है तो उसे इनका फायदा जरूर होता है। दुनिया समस्याओं से पहले से ही घिरी हुई थी और आज भी एैसा ही है। इसलिए प्राचीन ग्रंथों में इंसान की समस्याओं का निवारण करने के लिए मुनियों ने अनके उपाय बताए जिससे मानव का भला हो सके। वैदिक वाटिका आप तक हर एैसी जानकारी पहुंचाती रहेगी जिससे आपको फायदा मिलेगा। | ||
| घर में धन और खुशियों की होगी बरसात, बस करें चुटकी भर नमक का ऐसे इस्तेमाल Posted: 03 Sep 2021 07:16 PM PDT चुटकी भर नमक के ये फायदे भी हो सकते हैं, आप जानकर वाकई में हैरान रह जाएंगे और इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत भी नहीं है। नमक ऐसी चीज है जो हर किसी के किचन में होती है, मगर यह सिर्फ खाने में डालने के ही काम नहीं आती। इसके कई और फायदे भी हैं, जो हमारे पूरे घर की सुख-समृद्धि से जुड़े हैं और हां इसके लिए आपको नमक खाने की नहीं बल्कि उसका कुछ इस तरह इस्तेमाल करने की जरूरत है। चुटकी भर नमक के ये फायदे भी हो सकते हैं, आप जानकर हैरान रह जाएंगे। अब हो सकता है आपको ये अंधविश्वास की चीजें लगें, मगर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में घर की सुख-समद्धि व अन्य कई समस्याओं के लिए नमक से जुड़े ये उपाय बताए गए हैं। सावधानी और सलाह : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना जाता है। नमक को यदि आप किसी स्टील या लोहे के बर्तन में रखते हैं तो यह चंद्र और शनि का मिलन होगा जो कि बहुत ही घातक सिद्ध होता है। यह रोग और शोक का कारण बन जाता है। नमक को किसी प्लास्टिक के पात्र में भी नहीं रखना चाहिए। नमक को सिर्फ कांच के पात्र में रखने से ही यह बुरा असर नहीं देता है। नमक का गिरना अच्छा नहीं माना जाता। बुल्गारिया, यूक्रेन और रोमानिया जैसे देशों में इसे दुर्भाग्य और विवाद का सूचक समझा जाता है। भारत में इसका गिरना अशुभ माना गया है। नमक को गिराने से चंद्रमा और शुक्र दोनों कमजोर हो जाते हैं। * भोजन पकाते समय भोजन को चखे नहीं। उससे भोजन की पवित्रता नष्ट होती है और दरिद्रता आती है। नमक कम हो जाएगा तो बाद में डाल दिया जाएगा। भगवान को भोजन नैवेद्य लगाने के बाद ही भोजन को चखे।> > * नमक को सीधे सीधे किसी व्यक्ति के हाथ में मत दीजिए। नमक का पैकेट भी देने से बचना चाहिए। ऐसा मानते हैं कि इससे व्यक्ति के संबंध खराब होते हैं। ध्यान रखें भोजन पकाते समय भोजन को चखे नहीं। उससे भोजन की पवित्रता नष्ट होती है और दरिद्रता आती है। नमक कम हो जाएगा तो बाद में डाल दिया जाएगा। भगवान को भोजन नैवेद्य लगाने के बाद ही भोजन को चखे। चुटकी भर नमक का बस ऐसे करें इस्तेमाल : दरिद्रता दूर करने हेतु : सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। धन का प्रवाह बनाए रखने हेतु : घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दें, जब भी पानी सूखे तो उस गिलास को साफ करके दोबारा नमक मिलाकर पानी भर दें। धन प्राप्ति और बरकत हेतु : नमक को कांच के पात्र में रखें और उसमें चार-पांच लोंग डाल दें। इससे धन की आवक शुरू होने लगेगी और घर में बरकत भी बनी रहती है। इससे एक ओर जहां नमक में सुगंध बनी रहेगी वहीं इस उपाय से कभी धन की कमी नहीं होगी। बाथरूम और टॉयलेट दोष से मुक्ति : नमक हर तरह की गंदगी को हटाने वाला रसायन है। एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक (समुद्री नमक) भरें और इस कटोरी को बाथरूम में रखें। इस उपाय से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती… टॉयलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रखें, 15 दिन बाद बदल दें, पहला टाॅॅयलेट के सिंक में डाल दें। अगर किसी कारण टॉयलेट उत्तर-पूर्व मेंहो तो इसके दरवाजे पर रोअरिंग लायन का फोटो पेस्ट कर दें। वास्तुदोष मिटाएं नमक से : मिला जुला वास्तुदोष हो तो जिसे आप बदल नहीं सकते। मन में खिन्नता, भय, चिंता होने से, दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डालकर पानी से बहा दें। नमक इधर उधर न फेंके। नजर उतारने के लिए : यदि आपको या किसी बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो सात बार एक चुटकी नमक उस पर से उतारकर उसे बहते पानी में बहा दें। नल खोलें और उसे नल के बहते पानी में डाल दें। इससे नजर दोष दूर हो जाएगा। व्यक्तिगत बाधा के लिए एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फेंकें। ऐसा तीन दिन लगातार करें। यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। शनि के दुष्प्रभाव से बचें : करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक कम लगे तो उपर से नमक न डालें। ऐसे में काला नमक तथा मिर्च कम होने पर काली मिर्च का प्रयोग करें। यदि आप ऐसे नहीं करेंगे तो इससे शनि का दुष्प्रभाव शुरू हो जाएगा। कुंडली में चंद्र और मंगल कमजोर है तो : अगर कुंडली में चंद्र कमजोर है तो समुद्री या सामान्य नमक का भोजन में इस्तेमाल न करें बल्कि सेंधा नमक का इस्तेमाल करें। इससे आप रक्तचाप की समस्या से बचे रहेंगे। मन की बैचेनी मिटाएं : यदि आपका मन बहुत अशांत रहता है। विचार चलते रहते हैं किसी प्रकार की चिंता से ग्रस्त रह रहे हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य गिरता जाएगा। नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही साथ ही मन की बैचेनी भी शांत हो जाएगी। गृह क्लेश से बचने हेतु : यदि पति और पत्नी में किसी भी बात को लेकर अनबन है या गृहक्लेश है या किसी भी प्रकार की मानसिक अशांति है तो सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा शयनकक्ष के एक कोने में रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी। इस टुकड़े को महीने भर के बाद बदल दें और दूसरा नया टुुकड़ा रख दें। रोग से मुक्ति हेतु : सोते समय अपना सिरहाना पूर्व की ओर रखें। अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रखें। इससे आपकी सेहत ठीक रहेगी। रोग से बचने के लिए साधारण नमक का कम ही उपयोग करना चाहिए। उसकी जगह सेंधा नमक या काले नमक का उपयोग भोजन के दौरान करना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें। धीरे धीरे उस व्यक्ति की सेहत में सुधार होने लगेगा। | ||
| भूलकर भी न करें इन वस्तुओं का दान, नहीं तो हो जायेगें बर्बाद Posted: 03 Sep 2021 07:11 PM PDT हिन्दु धर्म में दान की महत्वत्ता बतायी गयी है। दान को ही कलियुग में धर्म का आधार माना गया है। इसलिये समय समय पर लोग दान पुण्य करते रहते है। कहा जाता है जो व्यक्ति जितना दान करता है उसे उतना ही पुण्य प्राप्त होता है। लेकिन कई बार जाने अनजाने में हम उन वस्तुओं का दान कर देतें है जिससे पुण्य के बजाय पाप के भागी बनते है और इन वस्तुओं को दान करना अशुभ माना जाता है। इन वस्तुओं को दान करने से आपके घर में दरिद्रता आती है। इसलिये हम आज आपको बता रहें है कि किन वस्तुओं को दान करने से बचना चाहिये। 1. झाडु हिन्दु धर्म में मान्यता है कि झाडु में लक्ष्मी का वास होता है अगर आप किसी को भी अपनी झाडु देते है तो आप उन्हें अपने घर की लक्ष्मी देते है। इससे लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आपके घर में दरिद्रता आ जाती है। इसलिये भूलकर भी कभी झाडु का दान नहीं करना चाहिये। 2. तेल वैसे तो शनिवार के दिन तेल दान करने का बडा महत्व है इससे शनिदेव प्रसन्न होते है लेकिन अगर आप उपयोग किया हुआ तेल दान करते है तो इससे शनिदेव नाराज हो जाते है इसलिये उपयोग में लाये गये तेल का कभी दान न करें। 3. कपडे कपडों का दान करने का बडा महत्व है। लेकिन अगर आप पहने हुये कपडे किसी को दान करते है तो यह अशुभ फलदायक है इससे घर में धन हानि होती है। इसलिये जब भी कभी किसी को नये कपडे ही दान करें। पुराने कपडे दान करना आपके लिये नुकसानदायक होता है। 4. प्लास्टिक की वस्तुएॅ अगर किसी को आप प्लास्टिक की वस्तुएॅ दान करते है तो ये मान लीजिये आप अपने घर में दरिद्रता को आमंत्रण दे रहे है। इसलिये भूलकर भी कभी प्लास्टिक की वस्तुओं को दान देने से बचें। यह अमंगलकारी होता है। 5. हथियार या धारदार वस्तुएॅ कभी भी किसी को हथियार या धारदार वस्तुएॅ जैसे चाकू, तलवार आदि का दान नहीं करें। इससे घर में कलह का माहौल बनता है और घर की शांति नष्ट होती है। साथ ही इन धारदार वस्तुएॅ के दान करने से घर में आपसी संबध भी टूट सकते है। 6. स्टील के बर्तन कभी भी किसी भी व्यक्ति को आप भूलकर भी स्टील के बर्तनां का दान न करें। स्टील के बर्तन दान करने से घर में कलह का माहौल बनता है। और घर में तनाव की स्थिती हमेशा बनी रहती है। इसलिये स्टील के बर्तनों को कभी दान नहीं करना चाहिये। 7. टूटी हुयी वस्तुएॅ दान करते वक्त एक बात का ध्यान रखना चाहिये कि जिस वस्तु का आप दान कर रहे है वह टूटी फूटी ना हो। टूटी हुयी वस्तुओं के दान करने से सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है और बने हुये काम भी बिगडने लगते है। साथ ही समाज में अपमानित भी होना पडता है। | ||
| तेजी से फैल रहा है ये रोग, कहीं आप भी इसकी गिरफ्त में तो नहीं आ गए Posted: 03 Sep 2021 07:06 PM PDT त्वचा सम्बंधित सभी रोगों में दाद, खाज, खुजली सबसे जिद्दी बीमारी होती हैं. चर्म रोग की श्रेणी में आने वाली इन बीमारियों को लेकर यदि थोड़ी भी लापरवाही बरती जाए तो ये त्वचा में अपनी जड़े जमा कर परमानेंट हो जाती हैं. इसके बाद आप कितना भी इलाज करवा ले ये पुनः लौट आती हैं. दाद से बने काले निशानों को एक्जिमा कहा जाता हैं. ये ज्यादातर गुप्तांगो के आस पास की जगह पर होता हैं. लक्षण: त्वचा पर लाल दाने, खुजली, जलन, या दाग के रूप में फैलाव और पुरे शरीर पर एक्जिमा की स्थिति में बुखार इसके कुछ लक्षण हैं. वजह: ये समस्यां आमतौर पर केमिकल युक्त चीजों जैसे के साबुन, चूना, सोडा, डिटर्जेंट के अधिक इस्तेमाल, मासिक धर्म में परेशानी, कब्ज, रक्त विकार और किसी अन्य दाद, खाज, खुजली वाले व्यक्ति के कपड़े पहनने की वजह से होती हैं. कैसे बचा जाए?
सामान्य दाद का घरेलु नुस्खा
पकने वाले दाद का नुस्खात्रिफला को कडाही या तवे पर ढक के तब तक गरम करे जब तक की वो राख में तब्दील ना हो जाए. अब इसमें घी, फिटकरी, सरसों का तेल और पानी मिला के मलहम तैयार कर ले. इसे दाद वाली जगह पर लगाने से पकने या पसीजने वाले दाद ख़त्म हो जाते हैं. रूखे एवं जिद्दी दाद का नुस्खापलाश के बीज, मुर्दाशंख, सफ़ेदा, कबीला, मैनशिल और माजु फ़ल को सामान मात्रा में लेकर उसमे करंज के पत्तों का रस तथा नींबू का रस मिला ले. अब इसे पुरे दिन ऐसा ही रहने दे और अगले दिन इसकी गोली बना के गुलाबजल के साथ घिसते हुए दाद वाली जगह पर लगाए. | ||
| मुँह में कैंसर होने के से पहले ये संकेत दिखाई देते है Posted: 03 Sep 2021 07:01 PM PDT कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी है जो भारत में बड़ी ही तेजी से बढ़ती जा रही है आए दिन किसी न किसी को कैंसर की शिकायत होती है जिसके चलते वह धीरे-धीरे मौत के मुंह में जाने लगता है कैंसर का अभी कोई परमानेंट इलाज नहीं आया है। और यदि इसका इलाज है तो यह बहुत ही महंगा होता है इसमें लोगों के लाखों से करोड़ों रुपए तक खर्च हो जाते हैं कैंसर होने के पीछे बहुत से कारण होते हैं जिसमें ज्यादातर शराब पीना तंबाकू खाना गलत खानपान घाव होना इत्यादि लेकिन मुंह में यदि कैंसर होता है तो यह हमें कुछ संकेत पहले से ही देने लगता है। आप भी मुंह के कैंसर होने के संकेत जान लें जिससे आप जल्द से जल्द इसका इलाज करा सके क्योंकि यदि इसको शुरू में ही पता कर लिया जाए तो यह ठीक किया जा सकता है आइए जानते हैं मुंह के कैंसर होने के संकेत। 1. मुह में सफेद या लाल चकता होना या घाव होना यदि मुहं में कहीं सफेद या लाल चकता होता है या फिर कहीं मुंह में आपको घाव हो गए हैं तो आप इस को जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाकर इसका इलाज करा लें क्योंकि यदि घाव ज्यादा दिन तक ठीक नहीं होता तो यह कैंसर होने का लक्षण होता है। 2. किसी जगह त्वचा का कड़ा होना या गांठ होना यदि आपकी त्वचा पर कहीं पर गांठ सफल रही हो तो फिर इस गांठ का इलाज जल्द से जल्द करा लें क्योंकि कैंसर होने से पहले शरीर में गांठ से उभरने लगती है जो जल्दी ठीक नहीं होती यह भी कैंसर का कारण हो सकता है। 3. इस घाव जो एक महीने या इससे ज्यादा दिनों तक न भरे यदि शरीर में कहीं घाव हो गया है और दवाई लगाने पर भी ठीक नहीं हो रहा और यह एक महीने से ज्यादा यदि हो जाता है तो यह कैंसर का कारण हो सकता है। 4. मसालेदार भोजन का मोह के अंदर सहन न होना यदि किसी व्यक्ति को खाना खाते वक्त हल्का सा मसाला भी बहुत तेज लगता है यह यानी वह उस मसालेदार भोजन को सहन नहीं कर पाता तो समझ ले के मुंह में कैंसर के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। 5. मुह खोलने या जीभ बाहर निकालने में परेशानी होना यदि किसी व्यक्ति को मुंह खोलने में परेशानी होती है या फिर बाहर निकालने में भी परेशानी और तकलीफ का सामना करना पड़ता है तुझे भी मुंह के कैंसर होने का संकेत और लक्षण होता है। 7. आपकी आवाज में परिवर्तन होना अत्यधिक लार का बहना या स्राव होनाच बाने निगलने या बोलने में कठिनाई होना कोई भी कैंसर के संकेत होते हैं ।अगर इनमे से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाए। मुंह के कैंसर के लक्षण आप किसी भी लक्षण को नोटिस नहीं कर सकते। लेकिन सबसे आम लक्षण है आपके गाल या होंठ के अंदर किसी प्रकार का घाव है, जो ठीक न हो रहा हो। आप अपने मुंह में एक गांठ महसूस कर सकते हैं या फिर लाल या सफेद रंग का पैच देख सकते हैं। मुंह में सुन्नपन जैसा महसूस होना, दर्द, रक्तस्राव, या कमजोरी, साथ ही आवाज में बदलाव, कान बजना और गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। बिना किसी स्पष्ट कारण के दांत गिर भी सकते हैं। लेकिन ये कम गंभीर समस्याओं के संकेत भी हो सकते हैं। अगर आपको कोई लक्षण दिखाई देता है तो आप अपने डॉक्टर को बताएं और इसका कारण जानने की कोशिश करें। किन्हें होता है मुंह का कैंसर वे महिलाएं और पुरुष, जो 45 साल की उम्र से ज्यादा है उन्हें मुंह का कैंसर होने की संभावना अधिक होती है हालांकि ये किसी भी उम्र में हो सकता है। जिन लोगों की त्वचा गोरी होती है उन्हें होंठ का कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। और कुछ अध्ययनों में कहा गया है कि वे लोग, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है या फिर एचआईवी जैसी लंबी बीमारी से पीड़ित हैं उनमें उम्र के साथ-साथ मुंह का कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। कैसे करें मुंह के कैंसर का उपचार डॉक्टर और डेंटिस्ट आमतौर पर नियमित चेक-अप के दौरान मुंह के कैंसर का पता लगा सकते हैं। अगर उन्हें किसी भी समस्या का कोई संकेत मिलता है तो वह आपके मुंह और गले के भीतर बड़ी सावधानी से देखते हैं। कभी-कभार वह किसी विशेष उपकरण का प्रयोग करते हैं और आपको अपने जबड़े, गर्दन में गांठ जैसा महसूस हो सकता है।अगर उन्हें कुछ मिलता है तो बायोप्सी नाम के टेस्ट के जरिए कैंसर की पुष्टि में मदद मिल सकती है। | ||
| गले के कैंसर के लक्षण और भूलकर भी न करें इसे नज़रअंदाज़ Posted: 03 Sep 2021 06:56 PM PDT ये तो सब जानते है कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका आसानी से पता नहीं चलता. जिसके चलते इंसान को अपनी जिंदगी खोनी पड़ती है. इसलिए आज हम आपको गले के कैंसर के बारे में कुछ जरुरी बातें बताना चाहते है. जी हां कई बार इंसान को गले में दर्द होता है और वो इसे सामान्य दर्द समझ कर नजरअंदाज कर देता है. हालांकि ये कैंसर का लक्षण भी हो सकता है. मगर जब तक उसे ये बात पता चलती है, तब तक बहुत देर हो जाती है. ऐसे में ये जरुरी है कि वक्त पर इस बीमारी को पहचान कर इसका सही इलाज करवाया जाए, ताकि इंसान का जीवन बच सके. बरहलाल आज हम आपको गले के कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है. जिसके तहत आप शुरुआत में ही इस रोग से आसानी से छुटकारा पा सकेंगे. 1. निगलने में तकलीफ होना.. बता दे कि ये गले में कैंसर होने का पहला संकेत है. हालांकि आम तौर पर लोग खाना निगलने में तकलीफ होने पर नरम खाना खाने की कोशिश करते है. मगर ये गलत है, क्यूकि ऐसी समस्या होने पर आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. 2. आवाज में भारीपन आना.. गौरतलब है कि जिनके गले में कैंसर होता है उनकी आवाज में बदलाव आना और गले का बैठ जाना आदि लक्षण दिखाई देते है. 3. कान, गले और सर में दर्द होना.. गौरतलब है कि अगर लम्बे समय तक आपके कान, गले और सर में दर्द बना रहे, तो इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करे. वो इसलिए क्यूकि ये गले के कैंसर का सबसे शुरुआती लक्षण है. जी हां दरअसल कैंसर होने के बाद गले की ग्रंथिया सूज जाती है और दर्द करने लगती है. 4. कफ और गले में खिचखिच का होना.. बता दे कि अगर गले में काफी लम्बे समय से खराश की समस्या हो रही है और खांसने के बाद खून भी निकलता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. ऐसे में जरुरी नहीं कि ये कैंसर ही हो, लेकिन आपको डॉक्टर को जरूर दिखा देना चाहिए. 5. लगातार खांसी का आना.. अब यूँ तो आम तौर पर लोग खांसी को हल्के में ले लेते है और इसे नजरअंदाज कर देते है. मगर यदि आपको काफी लम्बे समय से लगातार खांसी आ रही हो तो, इसे नजरअंदाज न करे, क्यूकि ये कैंसर का संकेत हो सकता है. इसलिए एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं. 6. तेजी से वजन का कम होना.. अब यूँ तो बिना कोशिश किये किसी इंसान का वजन आसानी से कम नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद भी अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है , क्यूकि ये अच्छी बात नहीं है. बता दे कि ये थायराइड होने का संकेत भी हो सकता है और अगर इसका सही इलाज न किया जाये, तो इससे गले का कैंसर भी हो सकता है. | ||
| Posted: 03 Sep 2021 06:51 PM PDT ढाई साल तक रही थी रजिया सुल्तान: इल्तुतमिश की बेटी और गुलाम वंश की शासक रजिया सुल्तान कुनिहार क्षेत्र के ऊंचा गांव में अपने दल बल के साथ ढाई वर्ष तक रही थी। ऊंची जगह होने के कारण उन्होंने कुनिहार रियासत की के गांव को अपने रहने के लिए चुना था। इतिहासकारों का मानना है कि रजिया सुल्तान के लाव लश्कर के लिए प्राचीन शिव मंदिर तालाब के पास एक पोखर थी। तालाब में रजिया ने बोया था नीलकमल का बीज: जिसकी खुदाई तत्कालीन कुनिहार रियासत के राजा अच्छर देव सिंह की इजाजत से की गई और इस पोखर को एक बड़े तालाब में तबदील किया गया था। उस समय इस तालाब में नील कमल का बीज रजिया सुल्तान ने डाला था। इसके प्रमाण आज भी तालाब में खिले कमलों से मिलता है। मिलते रहते हैं राजसी ठाठ बाठ के प्रतीक: जनश्रुति के अनुसार कुनिहार क्षेत्र के चारों ओर कुनी खड्ड बहती है और कुनी खड्ड कुनिहार रियासत को हार पहनाती नजर आती है, जिसके कारण आज यह क्षेत्र कुनिहार के नाम से प्रख्यात है। कभी सवें मुल्ख के नाम से मशहूर था कुनिहार: हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने से पूर्व कुनिहार एक छोटी सी रियासत थी। सवें मुल्ख के नाम से मशहूर कुनिहार को प्राकृतिक सौंदर्य के कारण छोटी विलायत के नाम से भी जाना जाता है। आठवीं शताब्दी के आस पास अखनूर जम्मू से आये सूर्यवंशी राजपूत अभोज देव द्वारा कुनिहार रियासत की नींव रखी गई थी, जो उस समय कुनुर रियासत के नाम से भी जाती थी। रजिया सुल्तान यहां रही थी और लंबे समय तक रही इस कारण राजसी ठाठ बाठ के प्रतीक सोने, चांदी, अशरफी, सेना के हथियार और पुरातात्विक महत्व की चीजें खुदाई के दौरान मिलते रहते हैं। | ||
| IND VS ENG: रोहित का एक और बड़ा कारनामा, सचिन-द्रविड़ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल Posted: 03 Sep 2021 06:16 PM PDT रोहित शर्मा जब से टेस्ट ओपनर बने हैं उन्होंने अपने बल्ले की धमक पूरी दुनिया में दिखाई है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा का बल्ला रन उगल रहा है. रोहित शर्मा अब भारत के टॉप टेस्ट रैंकिंग वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. वैसे ओवल टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया.. रोहित शर्मा ने शुक्रवार को अपने 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिये. रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन, द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन 15 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने 397वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये. वो इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने महज 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किये थे. वहीं सचिन को कुल 356 पारियां लगी थी. रोहित शर्मा का टेस्ट करियर भी उनके वनडे करियर की तरह बदल चुका है. साल 2013 में जब रोहित शर्मा ओपनर बने थे तो उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर 3 दोहरे शतक ठोके. वर्ल्ड कप 2019 में भी रोहित शर्मा का बल्ला शतक पर शतक लगाता चला गया. अब रोहित शर्मा जब से टेस्ट ओपनर बने हैं उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब विराट कोहली को भी पछाड़ चुके हैं. रोहित शर्मा फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं. जबकि साल 1 सितंबर, 2019 को उनकी टेस्ट रैंकिंग 53 थी. मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी रोहित शर्मा ने अबतक 8 पारियों में 43.60 की औसत से 261 रन बना लिये हैं. रोहित शर्मा से ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बड़े स्कोर की दरकार है. तभी ओवल में भारतीय टीम जीत के बारे में सोच पाएगी. |
| You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
















