सुल्तानपुर टाइम्स |
- अप्रेंटसशिप मेला प्रत्येक जनपद के आईटीआई में 21 अप्रैल को होगा आयोजित
- 5 वर्षों में परिवहन सेवाओं से जुड़ेगी, प्रदेश की सभी ग्राम सभाएं
- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में प्रवेश हेतु 28 अप्रैल तक आवेदन पत्र करें जमा
| अप्रेंटसशिप मेला प्रत्येक जनपद के आईटीआई में 21 अप्रैल को होगा आयोजित Posted: 19 Apr 2022 06:53 PM PDT लखनऊ उद्योगो एवं अधिष्ठानों तथा एमएसएमई के प्रोत्साहन हेतु भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना एनएपीएस तथा प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना सीएमएपीएस को प्रारम्भ किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा अप्रेंटसशिप करिए आत्मनिर्भर बनिए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम द्वारा अप्रेटसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि यह अप्रेंटसशिप मेला प्रत्येक जनपद के नोडल आईटीआई में आयोजित किया जायेगा। अप्रेंटसशिप मेला 21 अप्रैल 2022 को प्रत्येक जनपद के नोडल आईटीआई में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगा। इस अप्रेंटसशिप मेले मे प्रतिभाग करने की न्यूनतम योग्यता 5वीं उत्तीर्ण तथा न्यूनतम आयु 14 वर्ष है। इस मेले में पूर्व प्रशिक्षण या अनुभव आवश्यक नही है। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने अप्रेंटिस करने के लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि कि अप्रेंटिस को उद्योगों मे रोजगार एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण गढ़ने, अप्रेंटिशिप के दौरान ही वातावरण अनुकूलन, रोजगारपरक स्किल को सीखने व गढ़ने का अवसर, अप्रेंटसशिप के दौरान अर्जित कौशल से ज्ञान व आत्मविश्वास में वृद्धि तथा सम्बन्धित उद्योग/अधिष्ठान मे अप्रेंटिसशिप के पश्चात रोजगार की बेहतर संभावनाये होती है। इसके साथ-साथ अप्रेंटसशिप ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह कम से कम 7000 रूपये का भुगतान किया जाता है।कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने अप्रेंटिसशिप से उद्योगों को लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रेंटिसशिप से उद्योगों को अपने उद्योग/अधिष्ठान की आवश्यकता के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित करने का अवसर, अप्रेंटिसशिप के माध्यम से उत्पादन क्षमता में वृद्धि, अत्यंत ही कम व्यय पर कुशल जनशक्ति की उपलब्धता, अप्रेटिस को देय धनराशि के सापेक्ष अधिकतम 2500 रूपये प्रतिमाह की प्रतिपूर्ति, अप्रेटिस को किया जाने वाला भुगतान ईपीएफ व ईएसआई के प्राविधानों से अच्छादित नही तथा अप्रेटिसशिप का समसत् व्यय सीएसआर के अन्तर्गत सम्मिलित किया जा सकता है।व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने इस अप्रेंटसशिप मेले के प्रमुख ट्रेड्स व सेक्टर की जानकारी देते हुए बताया कि इस अप्रेटसशिप मेले में प्रमुख ट्रेड्स व सेक्टर में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, मेसन, इलेक्ट्रानिक्स, रेफ्रिजरेशन व ए.सी. टेक्नीशियन, आटोमोबाइल टेक्नीशियन, कंप्यूटर व डाटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रैवल व टूरिज्म ऑपरेटर, हॉस्पिटेलिटी सेक्टर्स है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पंजीकरण की सुविधा उद्योगों और लाभार्थी दोनो के लिए है। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने आज मेले के सफल आयोजन और अधिक से अधिक युवाओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए पूरे प्रदेश के औद्योगिक संगठनों से संवाद किया एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं के अप्रेेंटिसशिप को प्राथमिकता दी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपने जिले में स्थापित प्रत्येक औद्योगिक इकाइयों का व्यक्तिगत सर्वें करें और अधिक से अधिक अप्रेंटिसशिप की रिक्तियों का सृजन करायें है। उन्होंने कहा कि उद्योगों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उसी कोर्स को प्राथमिकता दी जाये, जिस टेªड की ज्यादा मांग है, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को आसानी से रोजगार प्राप्त कर सके।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को उद्योगों, अधिष्ठानों एवं एमएसएमई में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आगामी 21 अप्रैल को प्रदेश के समस्त जनपदों में भव्य ''अप्रेन्टिसशिप मेले'' का आयोजन किया जा रहा है। अप्रेन्टिसशिप मेला प्रत्येक जनपद के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जायेगा। |
| 5 वर्षों में परिवहन सेवाओं से जुड़ेगी, प्रदेश की सभी ग्राम सभाएं Posted: 19 Apr 2022 06:55 PM PDT लखनऊ उ0प्र0 के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश का प्रत्येक ग्रामसभा परिवहन सुविधाओं से जुड़े। परिवहन विभाग आगामी 05 वर्षों में रोडमैप तैयार करके प्रदेश के सभी नागरिको को परिवहन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गयी है। शीघ्र ही एक उत्तम परिवहन सुविधा प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगी। विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने एवं शासन की योजनाओं/परियोजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दे दिए गये हैं।परिवहन मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को धरातल पर काम करना होगा। किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी या अफसरशाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त की जायेगी। भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी विकास देना सरकार की प्राथमिकता है। |
| Posted: 19 Apr 2022 09:20 AM PDT सुलतानपुर शासन के पत्र सं0 364/26-4-2022-1 (ए0टी0एस0)/ 2018 दिनांक 12 अप्रैल 2022 के क्रम में जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इ0का0 हसनपुर एवं मलिकपुर बखरा में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष छात्रों का प्रवेश लेने हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इन विद्यालयों में छात्रों को भोजन, आवास, यूनिफार्म एवं स्टेशनरी की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। उक्त विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक छात्र/अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि प्रवेश हेतु आवेदन सम्बन्धित विद्यालय अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी सुलतानपुर, कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यालयों में अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी सुलतानपुर, कार्यालय में दिनांक 28.04.2022 तक जमा किये जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 02.05.2022 को किया जाएगा। छात्रों का प्रवेश शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण का पालन करते हुए ही किया जाएगा। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


