Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- मजिस्ट्रेट कब परिवाद को खारिज कर आरोपी को दोष मुक्त कर सकता है- CrPC 1978 section 245
- UGC NEWS- भारत में रहकर विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं
- मध्य प्रदेश मौसम- 7 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी- MP weather forecast
- JU GWALIOR NEWS - शिक्षकाें ने संस्थान में ताला लगाया, समिति ने छात्रों को सस्पेंड कर FIR का निर्णय लिया
- MPPSC पास कर अफसर बनना चाहती थी, पिता ने पढ़ाई के लिए प्रॉपर्टी बेच दी थी
- SBI का एम्प्लॉयी शादी के मंडप से गिरफ्तार, महिला सहकर्मी रेप का आरोप लगाया - INDORE NEWS
- पेड़ के नीचे खाना खा रहे परिवार को डंपर ने कुचला, 3 की मौत, 3 घायल- INDORE NEWS
- MP NEWS- कमलनाथ के घर कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग, अरुण और अजय भी शामिल
- JABALPUR NEWS - 30 बच्चों की जान पर बन आई, एल्गिन हॉस्पिटल SNCU में ऑक्सीजन लीक करने की साजिश
- जो लड़की माता-पिता को धोखा दे सकती है..:प्रॉपर्टी डीलर का सुसाइड नोट- BHOPAL NEWS
- JU की असिस्टेंट प्रोफेसर से 3 लोगों ने रेप किया, और 2 लाख रूपये भी ले लिए - GWALIOR NEWS
- मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती- मुख्यमंत्री का आश्वासन, EWS उम्मीदवारों को प्राप्तांक में छूट मिलेगी- MP Rojgar Samachar
- MP ROJGAR SAMACHAR- इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलिए, कनेक्शन मिलेगा
- MP NEWS- बिजली चोर पकड़वाओ, इनाम पाओ योजना घोषित
- मध्यप्रदेश के 3 जिलों में चूहों से फैलने वाला स्क्रब टाइफस, अलर्ट जारी - MP NEWS
- अतिथि शिक्षकों के मानदेय हेतु बजट आवंटित- MP karmchari news
| मजिस्ट्रेट कब परिवाद को खारिज कर आरोपी को दोष मुक्त कर सकता है- CrPC 1978 section 245 Posted: 20 Apr 2022 01:21 PM PDT जब किसी मजिस्ट्रेट के समक्ष कोई व्यक्ति डायरेक्ट शिकायत करता है तब अधिकृत न्यायिक मजिस्ट्रेट दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 244 के अंतर्गत अभियोजन साक्षियों की परीक्षा करेगा एवं आरोपी पर लगाए गए सभी आरोप के साक्ष्य को भी मंगवाएगा। अगर मजिस्ट्रेट को लगता है कि शिकायतकर्ता (परिवादी) के पास कोई ठोस सबूत नहीं है जिससे वह आरोपी के अपराध को साबित कर सके तब मजिस्ट्रेट अरोपी को किस कानून के अंतर्गत उन्मोचित करेगा जानिए। दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 245 की परिभाषा:-जब कोई मजिस्ट्रेट अभियोजन (फरियादी) पक्ष के सभी सबूतों को देख लेगा एवं साक्षियो की गवाही करवा लेता है, तब आरोपी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिलता है, जिससे कि आरोपी का अपराध साबित किया जा सके तब मजिस्ट्रेट परिवाद को खारिज कर देगा एवं आरोपी को उन्मोचित (मुक्त) कर देगा। विशेष नोट:- इस धारा में आरोपी को उन आरोपों से मुक्त किया जाता है जो किसी व्यक्ति द्वारा स्वयं शिकायत की गई है। अगर कोई FIR अर्थात पुलिस रिपोर्ट के अंतर्गत कोई मामला मजिस्ट्रेट के पास आता है तब यह धारा वहां लागू नहीं होगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) :- लेखक बी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 इसी प्रकार की कानूनी जानकारियां पढ़िए, यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com |
| UGC NEWS- भारत में रहकर विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं Posted: 20 Apr 2022 01:11 PM PDT नई दिल्ली। भारतीय छात्रों को विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई और डिग्री प्राप्त करने के लिए अब विदेश जाने की जरूरत नहीं रहेगी। UGC ने ऐलान किया है कि वह ऐसे नियम बनाने जा रहा है, जिसकी मदद से भारतीय छात्र, भारत में रहकर विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी ने प्रशिक्षण, संयुक्त और दोहरी डिग्री के शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच अकादमिक सहयोग के नियम बनाने का निर्णय लिया है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह विनियमन (Regulation) तीन अलग-अलग कार्यक्रमों प्रशिक्षण, संयुक्त और दोहरी डिग्री से संबंधित है। भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच इस तरह की प्रशिक्षण व्यवस्था भारतीय छात्रों को एक बड़ा अवसर प्रदान करेंगी। संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों में भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान डिग्री प्रदान करेंगे। दोहरी डिग्री कार्यक्रम के लिए भारतीय और विदेशी शैक्षणिक संस्थान दोनों डिग्री प्रदान कर सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें. |
| मध्य प्रदेश मौसम- 7 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी- MP weather forecast Posted: 20 Apr 2022 01:03 PM PDT भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 7 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। किसानों, यात्रियों एवं आम नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सावधान रहें। मौसम का यह परिवर्तन आम जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। Barwani, alirajpur, jhabua, ratlam, neemuch, mandsaur, gwaliorभारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर एवं ग्वालियर जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली के चमकने और वज्रपात होने की संभावना है। इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चल सकती है। हल्की वर्षा हो सकती है आंधी के कारण कच्चे मकानों एवं अस्थाई व्यवस्थाओं को नुकसान हो सकता है। Madhya Pradesh weather forecast todayमौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण इस सप्ताह के अंत तक पूरे मध्य प्रदेश का मौसम बदल जाएगा। आसमान में बादल छाएंगे। तापमान कम होगा। तेज हवाएं चलेंगी। कुछ इलाकों में आंधी आएगी। आंधी के साथ बारिश भी होगी। गर्मी के मौसम में आंधी के कारण नुकसान हो सकता है। वज्रपात की भी संभावना है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें. |
| Posted: 20 Apr 2022 09:16 AM PDT ग्वालियर। ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय के में हुई मारपीट व तोड़फोड़ की घटना के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकाें ने बुधवार को संस्थान में ताला लगा दिया और विद्यार्थियों की कक्षाएं भी नहीं ली। यह है पूरा मामलाजीवाजी विश्वविद्यालय के विधि संस्थान में बीते राेज क्लास चल रही थी। विशाल भदौरिया व विशाल तिवारी शराब के नशे में शिक्षक जावेद कुरैशी को पढ़ाने से रोकने लगे। यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि कक्षा में नहीं पढाएंगे। इसके बाद जावेद कुरैश के साथ हथापाई करने लगे। उन्होंने बचाने के लिए शिक्षक अमित गोपीनाथन पहुंचे, उनके साथ भी मारपीट कर दी। संस्थान में रखा गमला गोपीनाथन के ऊपर फेंक दिया। इसके अलावा ईंट व पत्थर भी फेंके, जिससे संस्थान में विद्यार्थी दहशत में आ गए। संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो गणेश दुबे पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता की। दोनों विद्यार्थी धमकी देकर भाग गए। पहले दिन इन विद्यार्थियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरे दिन शिक्षक मैदान में उतर आए। उन्होंने शिक्षक कार्य का बहिष्कार कर दिया और संस्थान के बाहर खड़े हो गए। शिक्षकों का आरोप था कि यहां पढ़ाने आते हैं, विद्यार्थियों से पिटने के लिए नहीं। उन्हें सुरक्षा दी जाए। इस घटनाक्रम के लिए जो दो दाेषी छात्र हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस विरोध के बाद कुलपति ने शिक्षकों की बैठक ली। इस संस्थान में दूसरी बार इस तरह का विवाद हुआ है, जिससे संस्थान की साख पर असर पड़ रहा है। विधि संस्थान में हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में अनुशासन समिति ने देर शाम को रिपोर्ट सौंप दी। इस रिपोर्ट को प्रोक्टोरियल बोर्ड के पास भेज दिया गया है। अब इनके खिलाफ एफआइआर के लिए विश्वविद्यालय थाने में आवेदन भेजा जा रहा है। दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। विशाल भदौरिया B Com. LLB सांतवा सेमेस्टर व विशाल तिवारी BALLB छठवे सेमेस्टर का विद्यार्थी है। दोनों विद्यार्थियों को पूरे घटना क्रम के लिए दोषी मानते हुए शैक्षणिक कार्य से निलंबित कर दिया है। विधि संस्थान के शिक्षकों ने जीवाजी यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (जूटा) को भी पूरी घटना के संबंध में अवगत कराया। संस्थान में गाड़ियों में भरकर लड़के आए, उन्होंने शिक्षकों के साथ मारपीट की। जूटा ने भी घटना का विरोध किया है। संंबंधित छात्रों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कर्मचारी संगठन ने भी पूरी घटना की निंदा की है। वर्जन- अनुशासन समिति की रिपोर्ट तैयार हो गई है। प्रोक्टोरियल बोर्ड के पास रिपोर्ट पहुंचने के बाद दोनों छात्रों पर एफआइआर कराई जाएगी। शैक्षणिक कार्य से दोनों को निलंबित कर दिया है। प्रो अविनाश तिवारी, कुलपति जीवाजी यूनिवर्सिटी |
| MPPSC पास कर अफसर बनना चाहती थी, पिता ने पढ़ाई के लिए प्रॉपर्टी बेच दी थी Posted: 20 Apr 2022 08:36 AM PDT जबलपुर। किसान की बेटी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा पास करके अफसर बनना चाहती थी। पिता ने प्रॉपर्टी बेचकर कोचिंग के लिए आठ लाख रुपए इकट्ठे किए थे लेकिन चचेरे भाई और भाभी ने धोखा दे दिया। यह सदमा इतना बड़ा था कि हंसती खेलती मेधावी छात्रा का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। MP NEWS- किसान ने संपत्ति बेचकर बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे जुटाए थेखितौला पुलिस के मुताबिक वार्ड क्रमांक 17 सफरी मोहल्ला खितौला निवासी प्रेमचंद गुप्ता किसान हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बेटे में पलक गुप्ता (22 वर्ष) मझली संतान थी। प्रेमचंद की बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है। बीए की पढ़ाई करने के बाद पलक ने माता-पिता से अफसर बनने की इच्छा जाहिर की थी। पिता ने पैतृक संपत्ति बेचकर आठ लाख रुपये जुटाए। INDORE TODAY- रेल कर्मचारी ने अपनी ही भतीजी को धोखा दियाप्रेमचंद्र का भतीजा राजेश गुप्ता रेलवे में नौकरी करता है। राजेश व उसकी पत्नी स्तुति ने प्रेमचंद को भरोसा दिया कि वे इंदौर में पलक को MPPSC की कोचिंग कराएंगे। बेटी का भविष्य संवारने प्रेमचंद ने भतीजा व बहू को आठ लाख रुपये देते हुए उनके साथ पलक को इंदौर भेज दिया। वहां राजेश व स्तुति गुप्ता ने प्रेमचंद से मिले 8 लाख रुपए अपनी सुख सुविधा पर खर्च कर दिए। JABALPUR NEWS- छात्रा के सुसाइड नोट में लिखी है पूरी कहानीपलक का किसी कोचिंग में प्रवेश नहीं कराया न ही तैयारी कराने में कोई मदद की। उलटे पलक को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान करने लगे। भाई व भाभी की हरकतों से परेशान पलक खितौला घर लौट आई। 15 अप्रैल की रात में पलक ने घर में फंदे से झूल गई। पुलिस को उसके पास से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में पलक ने आपबीती लिखते हुए चचेरे भाई राजेश व भाभी स्तुति को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। MPPSC छात्रा तड़प रही थी, भाई ने बचाने की हर संभव कोशिश कीपलक जब कमरे में थी, तो छोटा भाई पीयूष गुप्ता कमरे के बाहर घूम रहा था। तभी उसकी नजर पलक के कमरे में लगे विंडो कूलर पर पड़ी जो बंद था। कूलर बंद होने का पता लगाने पीयूष महक के कमरे में खिड़की से झांका तो वह फंदे से लटक कर तड़प रही थी। शोर मचाने पर परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए। फंदा काटकर उसे सिहोरा अस्पताल ले गए। पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें. |
| SBI का एम्प्लॉयी शादी के मंडप से गिरफ्तार, महिला सहकर्मी रेप का आरोप लगाया - INDORE NEWS Posted: 20 Apr 2022 08:22 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में SBI लाइफ इंश्योरेंस का एम्प्लॉयी अनुराग महिला मित्र को शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो बोला 2 दिन में शादी करेंगे। फिर राजगढ़ में दूसरी लड़की से शादी रचाने लगा। युवती ने जब इसकी शिकायत विजय नगर थाने में की तो पुलिस टीम ने देर रात शादी समारोह के दौरान ही आरोपी को राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया कि वो और आरोपी युवक इंदौर में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एक साथ जॉब करते थे। आरोपी उसे लगभग 2 वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बना रहा था। मंगलवार देर रात पीड़िता को जैसे ही यह जानकारी लगी कि आरोपी अन्य जगह शादी कर रहा है। उसने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने देर रात ही आरोपी को मंडप से उठा कर सीधे हवालात में पहुंचा दिया। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार जंजीर वाला चौराहा पर रहने वाले अनुराग वात्रे उम्र 30 वर्ष और पीड़िता दोनों एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में नौकरी करते थे। लगभग 2 सालों तक दोनों का अफेयर चला। वही अनुराग पीड़िता को लंबे समय से शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था। उसने कहा था कि वह उसी से शादी करेगा और उसने अपने माता-पिता से भी बात कर ली है। परिवार तैयार है, लेकिन थोड़ा रुकना होगा। जिस पर पीड़िता इंतजार करती रही। पीड़िता ने देर रात विजयनगर थाना जाकर जब मामला दर्ज कराया, तो पुलिस ने पहले पूरे मामले को समझा और उसके बाद टीम को आरोपी अनुराग के घर राजगढ़ भेजा गया। यहां पर शादी की रस्में चल रही थी। पुलिस ने देर रात परिवार को घटना की जानकारी देते हुए फेरों से पहले ही गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें. |
| पेड़ के नीचे खाना खा रहे परिवार को डंपर ने कुचला, 3 की मौत, 3 घायल- INDORE NEWS Posted: 20 Apr 2022 08:17 AM PDT इंदौर। मृत्यु सभी की सुनिश्चित है। हादसे भी होते हैं लेकिन इंदौर में पेड़ के नीचे खाना खा रहे एक परिवार के 6 लोगों को डंपर ने कुचल दिया। तीन लोग की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बताया कि यह घटना इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर घटित हुई है। इंदौर का रहने वाला परिवार सनावद अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। CAR में सवार परिवार लौटते समय प्रकृति और संस्कृति का आनंद लेने के लिए खंडवा रोड पर एक पेड़ के नीचे बैठकर भोजन कर रहा था। तभी तेज गति से आ रहे डंपर ने सभी को कुचल डाला। हादसे में महिला अनीता, गबरू, 10 वर्षीय बेटी सारिका की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। परिवार के शेष तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। किसी जगह ने हत्याकांड से ज्यादा गंभीर इस मामले में पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें. |
| MP NEWS- कमलनाथ के घर कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग, अरुण और अजय भी शामिल Posted: 20 Apr 2022 07:49 AM PDT भोपाल। उधर दिल्ली में सोनिया गांधी के घर मध्य प्रदेश के चुनाव और प्रशांत किशोर को लेकर रणनीति बनाई जा रही है और इधर भोपाल में कमलनाथ के घर कांग्रेस पार्टी की हाई लेवल मीटिंग हो रही है। खास बात यह है कि इस मीटिंग में कमलनाथ के विरोधी अरुण यादव और अजय सिंह राहुल भी उपस्थित हैं। MP CONGRESS NEWS- विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति पर विचार मंथनमीटिंग में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा घोषित किए गए सीएम कैंडिडेट कमलनाथ के साथ श्री माता वैष्णो देवी से लौट कर आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ के पुराने दोस्त कांतिलाल भूरिया और सुरेश पचौरी शामिल हैं। खास बात यह है कि 2018 से लेकर 2021 तक कमलनाथ द्वारा प्रताड़ित किए गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी मीटिंग में मौजूद हैं। MP TODAY- कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग का एजेंडामध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इस मीटिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन मीटिंग का एजेंडा सभी जानते हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से जो फोटो जारी किया गया है उसमें सभी नेताओं के हाथ में कुछ कागज दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह, वही सर्वे रिपोर्ट है जिसमें बताया गया है कि यदि सभी विधायकों को टिकट दे दिया गया तो 35 सीट हार जाएंगे। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें. |
| JABALPUR NEWS - 30 बच्चों की जान पर बन आई, एल्गिन हॉस्पिटल SNCU में ऑक्सीजन लीक करने की साजिश Posted: 20 Apr 2022 07:22 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के सबसे बड़े महिला जिला चिकित्सालय (एल्गिन) अस्पताल के SNCU में भर्ती मासूमों की जान से खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां जानबूझकर ऑक्सीजन सप्लाई के नट को ढीला कर दिया गया था। इसकी वजह से मासूमों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा था। वो तो समय रहते वार्ड में देखभाल करने वाली पैरामेडिकल स्टॉफ ने ये गड़बड़ी पकड़ ली। अब साजिश रचने वाले चेहरे की तलाश चल रही है। एल्गिन अस्पताल के एसएनसीयू में 30 बेड की क्षमता है। सभी पर ऑक्सीजन की सप्लाई सीधे पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन यूनिट से होती है। औसतन 10-12 बच्चों को ऑक्सीजन पर रखना पड़ता है। सोमवार की रात यहां भर्ती बच्चों को सांस लेने में कठिनाई हुई। कई बच्चों को एक साथ बेचैन देख वहां मौजूद नर्सों ने देखा तो ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा बच्चों को नहीं मिल रही थी। वे इसका पता लगाने ऑक्सीजन यूनिट पहुंची। वहां देखा कि ऑक्सीजन पाइप का नट ढीला है और उससे ऑक्सीजन लीक हो रहा था। तकनीकी एक्सपर्ट को बुलाकर इसे ठीक कराया गया। ऑक्सीजन यूनिट में इस तरह की चूक का सवाल ही नहीं उठता। ये कृत्य जानबूझ कर किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्षेत्रीय उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजय मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। एल्गिन अस्पताल प्रबंधन प्रकरण में पुलिस शिकायत भी करने की कवायद में जुटा है। ऑक्सीजन यूनिट की देखरेख की जिम्मेदारी आउटसोर्सेज कर दिया गया है। यहां ठेके पर कर्मी रखे गए हैं। मौजूदा समय में ठेकेदार और आउसोर्स कर्मियों के बीच विवाद चल रहा है। दो दिन पहले आउटसोर्स कर्मियाें ने हंगामा किया था। इसके बाद ये प्रकरण सामने आया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ठेकेदार से खुन्नस में किसी आउटसोर्स कर्मियों ने इस तरह की हरकत की होगी। हालांकि अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके खरे ने ऑक्सीजन स्टोर और सप्लाई का जायजा लिया। टेक्नीशियन से चर्चा के बाद यहां की मॉनीटरिंग विशेषतौर पर करने को निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक में कहा कि हर वार्ड की कड़ी मॉनीटरिंग की जाए। संदिग्ध व्यक्ति दिखते ही प्रबंधन के साथ पुलिस को इसकी सूचना दी जाए। इस मामले की जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन एफआईआर दर्ज कराएगी। वहीं ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। प्री-मैच्योर बच्चों को यहां रखते हैं। इसके अलावा कम वजन वाले बच्चे, पीलिया से पीड़ित बच्चे, दूध न पीने वाले या अन्य किसी जन्मजात बीमारी से संक्रमित, कूपोषित या एनीमिया से पीड़ित बच्चे को यहां रखा जाता है। इनकी देखभाल के लिए कुशल नर्सों की ड्यूटी लगाई जाती है। इन नर्सों को बच्चों की देखभाल के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट की भी ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे आपात स्थित में ये बच्चों की जान बचा पाएं। क्षेत्रीय उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक ये प्रकरण काफी गंभीर है। हम इसकी तह तक जाएंगी। दोषी को बेनकाब कर सख्त कार्रवाई करेंगे। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें. |
| जो लड़की माता-पिता को धोखा दे सकती है..:प्रॉपर्टी डीलर का सुसाइड नोट- BHOPAL NEWS Posted: 20 Apr 2022 06:51 AM PDT मैं जीना चाहता था। मेरी पत्नी, सास-ससुर और साले ने जीने नहीं दिया। मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया। मुझे हर तरीके से प्रताड़ित किया। आरोप भी लगाए कि तुम छोटी जाति के हो। मेरी धर्मपत्नी आरती जिसको मैंने दिलो-जान से चाहा, जिससे लव मैरिज की थी। आज वह मुझे धोखा देकर मेरे घर से बहुत सारा सामान और जेवरात ले जा चुकी है। इससे पहले 2013 में भी वह जेवरात लेकर चली गई थी। मुझसे झूठ बोला उसने। ससुर गणेश सिंह कुशवाह यह बोलता है कि तुम (जाति) ने हमारे 30 साल तक जूते नहीं उठाए। मुझे जाति के नाम पर कलंकित किया। मैंने 14 साल पहले लव मैरिज की थी। शायद उसका बदला मुझसे अब लिया जा रहा है। सास-ससुर ने बोला- तुझे अब कहीं का नहीं छोड़ेंगे। तूने हमारी जाति पर कलंक लगाया है। मेरी पत्नी उनकी बातों में आकर मुझे लगातार 2 साल से प्रताड़ित कर रही थी। मुझे मारा गया, पीटा गया, काटा गया, नोंचा गया। लेकिन मैंने कभी डर से किसी को बताया नहीं। मेरे ससुर ने भी मुझ पर कई बार हाथ उठाए। सास-ससुर,साला और मेरी पत्नी इन लोगों ने मिलकर मुझे कई बार प्रताड़ित किया। मेरी दोनों फूल सी बच्चियों से दूर कर दिया। मैंने हमेशा इनकी सुख-दुख में मदद की। पर मेरी पत्नी अपने माता-पिता के कहने पर बोलती है कि तू आत्महत्या कर ले, तू मर जा। मैंने हमेशा अपनी पत्नी को अच्छा रखना चाहा, पर मैं शायद गलत था। मुझे नहीं मालूम था कि जो लड़की अपने माता-पिता को धोखा दे सकती है। वह मुझे भी एक दिन धोखा दे देगी। मैंने आरती को बहुत आगे बढ़ाने की कोशिश की। गाड़ी सिखाई, ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाया। शायद यही गलतियां मेरे लिए भारी पड़ रही हैं। इनका पूरा खानदान ही खराब है। मेरी 35 साल उम्र हो चुकी है। 14 साल शादी के हो चुके हैं। अब मैं क्या करूं, मेरी दूसरी शादी करने की हिम्मत नहीं है। मैंने कभी जीवन में ऐसा नहीं सोचा कि मैं दूसरी शादी कर लूंगा। इन लोगों की वजह से मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है। यह शायद मेरा आखिरी मैसेज है। मुझे इंसाफ चाहिए। मुझे इंसाफ जरूर दिलवाना, क्या गरीबों की सुनवाई नहीं है? यह लोग पैसे वाले हैं। पैसे के दम पर कुछ भी कर सकते हैं। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी आत्मा भटकती रहेगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर विनय रजक उम्र 36 साल की डेड बॉडी उनके घर में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। यह सुसाइड नोट उन्होंने व्हाट्सएप पर अपनी फैमिली के ग्रुप में डाला था। पुलिस ने मामले की इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें। |
| JU की असिस्टेंट प्रोफेसर से 3 लोगों ने रेप किया, और 2 लाख रूपये भी ले लिए - GWALIOR NEWS Posted: 20 Apr 2022 06:36 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर से रेप का मामला सामने आया है। महिला ने 9 साल पहले मेट्रिमोनियल साइट पर शादी के लिए ID बनाई थी। इसके बाद तीन अलग-अलग लोगों ने उसे कॉल किया। तीनों आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। महिला को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। मामले में मंगलवार रात केस दर्ज किया गया। 42 वर्षीय महिला जीवाजी यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पदस्थ है। 9 साल पहले 2013 में मैंने मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए आईडी बनवाई थी। उसके जरिए सत्यप्रकाश तिवारी ने मुझसे संपर्क किया। वह खुद को गोंडा, लखनऊ और बहरीन में रहने वाला बताता था। उसने शादी का झांसा देकर दो साल तक मेरा शारीरिक शोषण किया। इस बीच, जरूरत बताकर 50 हजार रुपए भी ले लिए। 2015 में जेयू स्थित क्वार्टर में आकर रेप किया। जब मैंने सत्यप्रकाश के बारे में पता लगाया, तो उसके तेवर बदल गए। उसने बदनाम करवाने की धमकी देकर फिर रेप किया। इसके बाद उसने मेरा मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। मैं सत्यप्रकाश से धोखा खाकर टूट गई थी। 2019 में सनोज नाम के युवक ने इसी वेबसाइट का हवाला देकर मुझसे संपर्क किया। उसने खुद को कॉन्स्टेबल बताया। कहा- वह उज्जैन में पदस्थ है। सनोज ने कहा- वह शादी के लिए राजी है। विवाह से पहले उज्जैन बुलाया। वहां होटल में ले जाकर सनोज ने मेरे साथ रेप किया। घर पर पैसों की जरूरत बताकर मुझसे 51 हजार रुपए लिए। जब मैंने शादी का दबाव डाला, तो सनोज ने खुद काे शादीशुदा बता दिया। धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की, तो मुझे मरवा देगा, क्योंकि उसका परिवार जेल में है। ठगी का सिलसिला यहीं थमा। इसी वेबसाइट का हवाला देकर बजरंग लाल नाम के युवक ने मुझसे संपर्क किया। उसने खुद को RPF (रेलवे पुलिस फोर्स) में सिपाही बताया। बोला- उसकी दिल्ली में गहरी पैठ है। मेरी बहन की नौकरी रेलवे पुलिस में लगवा देगा। उसके बाद शादी करेगा। इसके बाद बताया कि शादी से पहले उसने नोएडा में एक फ्लैट लिया है। उसमें 2 लाख रुपए कम पड़ रहे हैं। इस पर एक लाख रुपए मैंने उसे नेट बैंकिंग के जरिए दे दिए। इसके बाद वह मुकर गया और धमकाने लगा। इसके बाद किसी शिवकुमार शर्मा का फोन मेरे पास आया। उसने भी इसी वेबसाइट के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन तीन बार ठगने के बाद मैं अलर्ट थी। मामले में सीएसपी रत्नेश तोमर का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर रेप और ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपी एक ही गिरोह के हो सकते हैं, उनकी तलाश की जा रही है। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें. |
| Posted: 20 Apr 2022 08:37 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश EWS आरक्षण संघ का प्रतिनिधिमंडल द्वारा वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कार्यालय में शिक्षक भर्ती से संबंधित EWS आरक्षण में हुई त्रुटि को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखा गया। मध्यप्रदेश में EWS आरक्षण अधूरा लागू हुआ है, मुख्यमंत्री को बतायाप्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि EWS आरक्षण को लेकर शिक्षक भर्ती में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आरक्षण अपूर्ण तरीके से लागू किया गया था जिसके कारण वर्तमान शिक्षक भर्ती में उच्च माध्यमिक शिक्षक के ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित 1500 पद रिक्त जा रहे हैं। इसका कारण है कि शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 10% आरक्षण को दिया गया परंतु किसी प्रकार की रियायत नहीं दी गई जो कि अन्य आरक्षित श्रेणियों को दी जा रही है। EWS आरक्षण- मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया, प्राप्तांक में छूट दी जाएगीमतलब अन्य आरक्षित श्रेणियों जैसे अन्य पिछड़ा वर्ग को 50% यानी 75 नंबर में क्वालीफाई माना गया है एवं EWS श्रेणी के लिए किसी भी प्रकार का स्पष्ट आदेश नहीं दिया गया। इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी के बराबर 90 अंक यानी 60% पर क्वालीफाई माना गया। शिक्षक भर्ती में EWS श्रेणी के 1500 पद रिक्त जाने का मुख्य कारण यही है। जिसे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाया गया एवं मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्दी ही शिक्षा विभाग की बैठक बुलाने का आदेश दिया एवं इस मुद्दे का जल्दी ही सामान्य वर्ग के गरीब ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेकर इसे लागू करने का आश्वासन दिया। ईडब्ल्यूएस आरक्षण संघ मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल में जिला छिंदवाड़ा से संजय रघुवंशी प्रदेश सचिव, विजय सिंह राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष, अभिनव शर्मा प्रदेश महासचिव, मनीष गडकरी मीडिया प्रभारी एवं महिला वर्ग अध्यक्ष श्रीमती प्रशंसा फौजदार उपस्थित थी ईडब्ल्यूएस आरक्षण संघ ने मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं आदरणीय यशपाल सिंह सिसोदिया वरिष्ठ विधायक मंदसौर जी का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री की यह पहल सामान्य वर्ग के गरीब अभ्यर्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। सामान्य वर्ग में भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश सरकार के प्रति सकारात्मक माहौल और अधिक स्पष्टता के साथ नजर आएगा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में सभी वर्गों के लिए सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है और यह सरकार का सामाजिक समरसता का संदेश की ओर एक नया कदम है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें. |
| MP ROJGAR SAMACHAR- इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलिए, कनेक्शन मिलेगा Posted: 20 Apr 2022 06:17 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में रोजगार का एक नया रास्ता साफ हो गया है। बिजली कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली कनेक्शन देने की घोषणा कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू कर सकता है। चार्जिंग स्टेशन शहर में वाहन पार्किंग वाले इलाकों में और हाईवे पर होटल एवं ढाबा इत्यादि में सबसे ज्यादा मुनाफा देते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के समस्त 16 जिलों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अलग से नया बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है। इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा। मध्यप्रदेश में अब तक यही एक सबसे बड़ी समस्या थी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वाहनों के चार्जिंग के लिए बिजली की अलग से दरें निर्धारित की गई हैं। राज्य शासन की समस्त औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद स्थापित किए जाने वाले विद्युत वाहन चार्जिंग स्टेशनों को अलग से विद्युत कनेक्शन लेना अब अनिवार्य कर दिया गया है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें. |
| MP NEWS- बिजली चोर पकड़वाओ, इनाम पाओ योजना घोषित Posted: 20 Apr 2022 06:03 AM PDT भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए पुरस्कार योजना घोषित की गयी है। योजना में अवैध विद्युत उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान पुरस्कार स्वरूप किया जाएगा। इस राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। बिजली के अवैध उपयोग/चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। पुरस्कार राशि कंपनी मुख्यालय द्वारा सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है। विजिलेंस सेल को भी सूचना भेजी जा सकती है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें. |
| मध्यप्रदेश के 3 जिलों में चूहों से फैलने वाला स्क्रब टाइफस, अलर्ट जारी - MP NEWS Posted: 20 Apr 2022 05:17 AM PDT भोपाल। Scrub Typhus को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल ये अलर्ट प्रदेश के 3 जिलों जबलपुर, सतना और खरगोन के लिए जारी किया गया है। जिसके कारण स्वास्थ्य महकमा विशेष एहतियात बरत रहा है. प्रदेश के सतना, जबलपुर और मंदसौर में स्क्रब टाइफस का खतरा बरकरार है और ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ष 2021-22 में भी स्क्रब टाइफस के अधिक मरीज़ इन जिलों से ही सामने आए थे। मध्यप्रदेश के इन जिलों में स्क्रब टाइफस का संक्रमणस्क्रब टाइफस को बढ़ने से रोकने के लिए संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा इन 3 जिलों में एम्स भोपाल की सहायता से रिसर्च प्रोजेक्ट चलाने का भी निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल इस बीमारी के 17 केस सामने आए थे, जबकि 52 मरीज संदिग्ध पाए गए थे। फिलहाल आम लोगों से यही अपील की गई है कि अगर उन्हें तेज बुखार, सर्दी, खांसी, हाथ-पैर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और शरीर पर लाल निशान संबंधित समस्या होती है तो वो तत्काल अपनी जांच कराएं। स्क्रब टाइफस का संक्रमण चूहों के माध्यम से फैलता हैडॉक्टरों के मुताबिक चूहों में पाए जाने वाले पिस्सुओं से यह बीमारी इंसानों तक पहुंचती है। जबलपुर संभाग के रीजनल डायरेक्टर डॉ. संजय मिश्रा ने स्क्रब टाइफस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और तमाम स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि इस बीमारी से संबंधित जन जागरूकता फैलाएं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस बीमारी का इलाज संभव है और दवाइयां भी उपलब्ध हैं। बस शर्त यह है कि लक्षण देखते ही मरीज तत्काल डॉक्टर की देखरेख में इलाज शुरू कराएं। स्क्रब टाइफस के लक्षणटिक बाइट कीड़ा जब किसी इंसान को काटता है तो उसके 6 से 21 दिन बाद अचानक से कुछ लक्षण विकसित होने लगते हैं। रोगी को तेज बुखार, ठंड लगना और सिर दर्द स्क्रब टाइफस के आम लक्षण है। बुखार के साथ ही जहां पर कीड़े ने काटा है वहां की स्किन काली पड़ने लगती है और उस जगह घाव बनने लगते हैं। शुरुआत में यह घाव लाल रंग का होता है और इसकी गोलाई 1 सेंटीमीटर के आकार की होती है। संक्रमित व्यक्ति के गर्दन के आसपास चकत्ते बनना भी इसी रोग की पहचान है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें. |
| अतिथि शिक्षकों के मानदेय हेतु बजट आवंटित- MP karmchari news Posted: 20 Apr 2022 04:29 AM PDT Madhya Pradesh Atithi Shikshak Samacharभोपाल। मध्यप्रदेश शासन, लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी अतिथि शिक्षकों को मानदेय वितरित करने के लिए राशि का आवंटन कर दिया है। कुल 225 ब्लॉक के लिए ₹620000000 से ज्यादा का आवंटन किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के आवंटन आदेश क्रमांक 259 दिनांक 20 अप्रैल 2022 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना क्रमांक 0701 अतिथि शिक्षकों का मानदेय अंतर्गत प्रदेश के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों के विषय मान से स्वीकृत पदों में से वर्णित कारणों से रिक्त पदों पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आमंत्रित अतिथि शिक्षकों के माह अप्रैल 2022 तक के मानदेय भुगतान हेतु राशि आवंटित की गई है। इस आदेश में मध्य प्रदेश के कुल 225 ब्लॉक एवं 18 DEO ऑफिस इन ट्राइबल ब्लॉक के लिए 62.47 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। ताकि सभी अतिथि शिक्षकों का अप्रैल महीने तक का मानदेय भुगतान किया जा सके। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
