नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. ममता बनर्जी सरकार ने हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से बातचीत के बाद उनकी मांगों को मानते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को हटा दिया गया है. वहीं, 'किस्सा कुर्सी का' भारतीय सिने इतिहास की सबसे विवादास्पद फिल्म मानी जाती है. एक ऐसी फिल्म, जिसके गुड़गांव में प्रिंट जलाए गए लेकिन ये बात पुरानी है. अब दिल्ली में कुर्सी का किस्सा सुर्खियों में है. इसके अलावा, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने भारत की आलोचना की है और मुस्लिम उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अब इस पर विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देखना चाहिए. और तालिबान ने अफगानिस्तान में एक और बेतुका फरमान जारी करते हुए पोलियो टीकाकरण अभियान पर रोक लगा दी है. |