| नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई में हैं. यहां उनके दौरे का आज पहला दिन था. उन्होंने भारतीय समुदायों से मुलाकात करने के अलावा एक मशहूर मस्जिद का दौरा भी किया. आज पीएम ब्रुनेई से अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सिंगापुर रवाना होंगे. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है. सभी पार्टियां रणनीति बनाने और कैंडिडेट का नाम फाइनल करने में जुटी हुई हैं. लेकिन सभी की नजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संभावित गठबंधन पर है. इस गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियां लगातार बैठकें कर रही हैं. कई राउंड की मीटिंग हो चुकी है. पेरिस पैरालंपिक का छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारत के लिए पैरालंपिक खेलों के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने 20 पदक जीते हैं. दिल्ली नगर निगम में 12 समितियों का चुनाव आज ही होगा. वहीं, गाजा के रफाह में एक सुरंग से 6 इजरायली बंधकों के शव मिलने के बाद से इजरायल समेत कई देशों में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया है. |