| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बीजेपी ने कई दांव चले हैं. वहीं, महाराष्ट्र के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के मामले में प्रतिमा को बनाने वाले मूर्तिकार जयदीप आप्टे को कल्याण पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा, दिल्ली MCD में जोन कमेटियों का चुनाव खत्म हो चुका है, अब स्टैंडिंग कमेटी में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुना जाना बाकी रह गया है. वहीं, कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और रात 9-10 बजे के बीच प्रदर्शनकारियों ने घरों की बत्तियां बंद करने की अपील की. और अमेरिका के जॉर्जिया में एक हाई स्कूल में बुधवार को ताबड़तोड़ फायरिंग में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई. |