नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. एक तरफ बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद नेताओं की बगावत देखने को मिली है, दूसरी ओर कांग्रेस में लिस्ट जारी होने से पहले खींचतान शुरू हो गई है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब राज्य कर्मचारी सुबह-शाम की RSS की शाखा की गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, बिहार में गमछा सियासत जोरों पर है, तेजस्वी यादव 10 सितंबर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं और आरजेडी ने यात्रा के दौरान अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के हरा गमछा पहनने पर बैन लगा दिया है. और बांग्लादेश में तख्तापलट को पूरे एक महीने हो गए हैं. 5 सितंबर को BSF और BGB के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर अहम बैठक हुई. |