नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो और बदमाशों के साथ सोमवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई. वहीं, फिल्मी डायलॉग में बदलाव करके नेता अब कहने लगे हैं कि 'ओ स्त्री चुनाव में रक्षा करना'. ये बात इसलिए क्योंकि महिलाओं के खाते में सीधा पैसा देकर चुनाव जीतने का जो सिलसिला मध्य प्रदेश से शुरू हुआ अब वो वादों की डोर पकड़कर दिल्ली तक आ पहुंचा है. इसके अलाावा, निर्देशक श्याम बेनेगल ने 90 की उम्र में आखिरी सांस ली, वो लंबे समय से बीमार थे. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को सोमवार को बड़ा झटका लगा है. और बांग्लादेश की अंतरिम युनूस सरकार ने भारत राजयनिक संदेश भेजकर शेख हसीना की वापसी की मांग की है. |