नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. इन दिनों पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है. पहाड़ पर मैगी खाकर फोटो डालना मोबाइल संस्कृति की परंपरा बन चुकी है. लेकिन हिमालय के उन्हीं शहरों में कूड़े का पहाड़ क्यों बनाया जा रहा है? वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को देश के पावर ग्रिड पर रूस के मिसाइल और ड्रोन हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा. इसके अलावा, राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची चेतना को बचाने के प्रयास अभी भी जारी हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मांग की है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. और कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 38 लोग मारे गए. |