नमस्कार,आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें गुरुवार शाम बेहोश होने के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9.51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, तमिलनाडु के बीजेपी चीफ अन्नामलाई ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जब तक वो सत्ता से DMK को हटा नहीं देंगे, तब तक चप्पल नहीं पहनेंगे. इस बीच दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोटर ID बनवाने वालों पर एक्शन लेते हुए 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. |