नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज यानी शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि सुबह 11:45 बजे नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, दिल्ली-NCR में बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी हो गई है, ठिठुरन बढ़ गई है. इसके अलावा, भाजपा नेता और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बदल सकते हैं. वहीं, पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए. सनी उर्फ जसपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिसने आतंकियों को फर्जी आधार कार्ड के जरिए होटल में कमरा दिलाने में मदद की थी. और चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया के सबसे बड़े डैम प्रोजेक्ट की योजना को सुरक्षित बताते हुए इसका बचाव किया है. |