नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर पटना में उबाल है. छात्र संगठन BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द करवाने पर अड़े हैं तो वहीं BPSC छात्रों की बात सुनने को तैयार नहीं है. रविवार रात पटना में छात्रों की पुलिस से तीखी झड़प हो गई. छात्रों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत चौथे टेस्ट का आज आखिरी दिन है. कमिंस ने एक ही ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर दिया है. इस बीच आज किसान संगठनों ने पंजाब बंद बुलाया है. |