नमस्कार,आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में हाल के हफ्तों में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है. कारण, कांग्रेस आगामी दिल्ली चुनावों में नए जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अकेली मैदान में उतरी है. वहीं, महाकुंभ में नागा साधुओं का भी जमावड़ा देखा गया है और पेशवाई से लेकर पवित्र स्नान में नागा साधु बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. नागा साधुओं के बारे में एक रहस्य यह भी है कि आखिर मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाता है. इसके अलावा, केजरीवाल पर हमले की आशंका के बाद खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. और गाजा पट्टी में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए तैयार समझौते की शर्तों को हमास ने स्वीकार कर लिया है. |