नमस्कार,आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक ने अपनी कंपनी को बंद करने का फैसला लिया है. वहीं, दिल्ली-NCR में एक बार फिर हवा जहरीली हो गई है. इसके चलते प्रदूषण के लिए बनाई गई केंद्र सरकार की समिति ने GRAP की स्टेज IV लागू कर दिया है. इसके अलावा, गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध में उलझे इजरायल और हमास की बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. वहीं, भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सुदीप के निधन की खबर ने उनके चाहनेवालों और इंडस्ट्री के लोगों को शॉक कर दिया है. और बिहार में बीते तीन सप्ताह से चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों प्रदर्शन में नया मोड़ आया है. अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर इसे खत्म करने जा रहे हैं. |