नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपने इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा कर दी. करीब एक दशक तक कनाडा की राजनीति के शीर्ष पर रहने के बाद यह ट्रूडो के युग का अंत है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने HMPV वायरस को लेकर कहा है कि घबराने की बात नहीं है और हम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा, गाजियाबाद में मंदिर के सामने मुस्लिम युवक के दुकान लगाने पर हंगामा हो गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया युवक अपनी पहचान उजागर किए बिना मंदिर के बाहर फल और प्रसाद बेच रहा था. वहीं, असम की एक कोयला खदान में पानी भर जाने से 9 मजदूर फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि खदान में करीब 100 फीट तक पानी भर गया है. और अब देश से फरार अपराधी और भगोड़ों की वापसी के लिए केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. गृह मंत्रालय इंटरपोल की तर्ज पर देश में 'भारतपोल' की शुरुआत करने जा रहा है. |