नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के पास भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच है. इसके अलावा, रूस-यूक्रेन की जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंचती जा रही है. यूक्रेन के जापोरिज्जिया में रूस मिसाइल अटैक के कारण 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाई-प्रोफाइल हत्या के संबंध में विशेष मकोका कोर्ट में दायर चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. और अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग लगी है, जो अब तेजी से शहर की तरफ फैल रही है. |