नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 10 जनवरी की सुबह-सुबह कोहरे की घनी चादर नजर आई. वहीं, दिल्ली में धर्म के बाद जाति की सियासत तेज हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है. इसके अलावा, अलीगढ़ मुस्लिम यूविवर्सिटी को मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मेल भेजने वाले ने UPI आईडी भेज कर कहा है कि अगर दो लाख रुपए नहीं भेजे गए तो वह यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा देगा. इसके अलावा, मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. और कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक दी है. |