| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. कानून मंत्रालय ने सोमवार देर रात एक गजट नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त और हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. महाकुंभ को 36 दिन पूरे हो चुके हैं. जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कुंभ में 40 करोड़ लोग आएंगे, वहां 53 करोड़ से ज्यादा लोग संगम आकर स्नान कर चुके हैं. जहां अगला लक्ष्य मुख्यमंत्री ने 60 करोड़ का रखा है. गिफ्टिंग और ट्रैवल इंडस्ट्री इस उम्मीद में हर वर्ष वेलेंटाइन वीक का ब्रेसब्री से इंतजार करती है कि उसके बिजनेस में उछाल आएगा. लेकिन हालिया रुझानों से पता चलता है कि अब सिर्फ लीगल बिजनेस ही नहीं बल्कि साइबर-फ्रॉड करने वाले ठग भी वेलेंटाइन वीक का उतनी ही बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं. वहीं, टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस के विमान की क्रैश लैंडिंग हुई, जिसमें 15 यात्री घायल हो गए. |