| नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली में बुधवार 19 फरवरी को BJP विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुना जाएगा और गुरुवार को मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में शपथ लेगा. वहीं, महाकुंभ में छोटा कारोबार करने वाले भी बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. मेला क्षेत्र में सिर्फ पांच दिन तक नीम की दातून बेचकर 40 हजार रुपये कमा लिए थे. इसके अलावा, दुबई में एक बिजनेसमैन मुफ्त में अपने स्टाफ को चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट बांट रहा है. इसके साथ ही मुफ्त खाने-पीने के कूपन भी दिये जा रहे हैं. वहीं, यूपी की एक लड़की पिछले कई महीनों से अबू धाबी की जेल में बंद है, जिसके बारे में खबर आ रही है कि उसको फांसी होने वाली है. वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. और रूस और अमेरिका के बीच सऊदी अरब में हुई चर्चा के के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने सऊदी दौरा रद्द कर दिया है. |