| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाली CAG रिपोर्ट में '6 फ्लैग स्टाफ रोड' पर मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है. बता दें कि यह वही बंगला है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. वहीं, पंजाब पुलिस ने डंकी रूट से लोगों को अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. इसके अलावा, झारखंड के खूंटी जिले में सामूहिक बलात्कार की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. वहीं, यूक्रेन में तत्काल युद्ध रोकने की मांग करने वाले प्रस्ताव को यूनाइटेन नेशन सिक्योरिटी काउंसिल की मंजूरी मिल गई है. और बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव में मिली नाकामी, महागठबंधन की हार का विलेन बन जाने से सीख लेकर कांग्रेस इस बार चुनावी साल की शुरुआत के साथ ही एक्टिव मोड में आ गई है. |